Posts

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

यूपीएससी परीक्षा में 210वां रेंक हासिल करने वाले जयंत पुरी के घर पहुंचे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता

-जयंत पुरी के उज्जवल भविष्य की की कामना

  • जयंत पुरी ने यह उपलब्धि हासिल कर पंचकूला का ही नहीं पूरे हरियाणा का नाम किया रोषन-विधानसभा अध्यक्ष

पंचकूला, 3 अक्तूबर – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कल देर सायं यूपीएससी की परीक्षा में 210वां स्थान प्राप्त करने पर जयंत पूरी के सेक्टर 8 स्थित मकान नंबर 755 में पहुंचकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

For Detailed News-


इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम क महापोर कुलभूषण गोयल भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद तथा सोनिया सूूद भी उपस्थित थे।
इस मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि जयंत पुरी ने अपनी मेहनत व परिजनों केे आर्षिवाद से यह सफलता हासिल की है। श्री गुप्ता ने जयंत पुरी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये आषा व्यक्त की कि वह इसी तरह मेहनत व लग्न से अपने कर्त्त्वयों का निर्वहन करते हुये देष के नवनिर्माण में अपना योगदान देंगे। श्री गप्ता ने कहा कि जयंत पुरी ने यह उपलब्धि हासिल कर पंचकूला का ही नहीं पूरे हरियाणा का नाम रोषन किया है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर उनके पिता श्री अष्वनी पुरी और माता वीना पुरी और उनका पूरा परिवार मौजूद था।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने यूपीएससी की परीक्षा में 26वां रैंक हासिल करने वाले पुलकित के निवास पर पहुंच कर शुभकानाएं व आर्षीवाद दिया

-अन्य युवा भी उनकी इस उपलब्धि से प्रेरणा लेकर यूपीएससी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंगे बेहतर प्रदर्षन -विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News-

पंचकूला, 3 अक्तूबर –   हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कल देर सायं यूपीएससी की परीक्षा में 26वां रैंक हासिल करने वाले पुलकित के सेक्टर 6 निवास स्थान पहुंच कर उन्हें शुभकानाएं व आर्षीवाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


इस अवसर पर पुलकित ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का आभार व्यक्त किया।


श्री गुप्ता ने कहा कि पुलकित ने यूपीएससी में 26वां रेंक हासिल कर अपने माता-पिता के साथ-साथ प्रदेष का नाम भी रोषन किया है। उन्होंने कहा कि पुलकित की इस उपलब्धि का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत को जाता है। उन्होंने आषा व्यक्त की कि अन्य युवा भी उनकी इस उपलब्धि से प्रेरणा लेकर यूपीएससी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्षन करेंगे।  इस अवसर पर श्री गुप्ता ने पुलकित के माता-पिता को भी इस उपलब्धि पर बधाई व षुभकामनाएं दी।


पुलकित ने इससे पूर्व 2017 और 2018 में भी यूपीएससी की परीक्षा दी थी, लेकिन सफल नहीं हो पाए पर पुलकित ने हिम्मत नहीं आ रही और प्रयास जारी रखा तथा सफलता प्राप्त की। उन्होंने आईआईटी बीएचयू वाराणसी से 2015 में ग्रेजुएषन पास की। वे डीआरडीओ बेंगलूरू में भी सेवाएं दे चुके हैं।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल, जिला बीजेपी अध्यक्ष अजय शर्मा, वीरेंद्र राणा भी उपस्थित रहे।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान के तहत आज रायपुररानी, बरवाला और मोरनी खंड के गांवों में चलाया गया स्वच्छता अभियान

– गांववासियों के सहयोग से चलाया गया  स्वच्छता अभियान
– जिला में 31 अक्तूबर तक चलाया जायेगा स्वछता अभियान

For Detailed News-

पंचकूला, 2 अक्तूबर- महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान के तहत आज रायपुररानी, बरवाला और मोरनी खंड में आने वाले सभी गांवों में गांववासियों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया।  

https://propertyliquid.com


इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर ने बताया कि  कम्प्यूटर और लैबटाॅप के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छता अभियान को लेकर मन की बात, गांव की चैपाल में ग्रामीणों  को सुनवाई गयी। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य तीनों खंडो को कचरा, प्लोग रन प्लैज व प्लास्टिक फ्री बनाना हैं और  यह सब गांववासियों के सहयोग से ही संभव हो पायेगा।  उन्होनंे सभी गांववासियों से अपील की कि वे  स्वच्छता अभियान   में बढ़चढ़कर भाग लें और अपने घरों, गलियों, चैपालों व गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाये।  

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कालका स्थित बिटना में पहले चरण की दाखिला प्रक्रिया शुरू-प्रधानाचार्या

-4 अक्तूबर तक किया जा सकता है आवेदन
-तकनीकी व गैर तकनीकी 19 व्यवसायों हेतु  विभाग की वेबसाईट पर या संस्थान आकर किया जा सकता है आवेदन

For Detailed News-



पंचकूला, 2 अक्तूबर- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कालका स्थित बिटना में पहले चरण की दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसके लिये 4 अक्तूबर तक आवेदन किये जा सकते हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका तक्षक ने बताया कि संस्थान में चल रहे तकनीकी व गैर तकनीकी 19 व्यवसायों हेतु  विभाग की वेबसाईट पर आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदन करते समय प्रार्थी को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र ही अपलोड करने होंगे। इसके साथ-साथ प्रार्थी संस्थान आकर में आकर भी अपना आवेदन कर सकता है। दाखिले हेतु संस्थान में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है, जहां पर शनिवार को भी प्रार्थी द्वारा संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी डयूल सिस्टम के तहत दाखिले किए जायेंगे। इस सिस्टम में प्रशिक्षणार्थी संस्थानों के साथ-साथ औद्योगिक इकाईयों में भी प्रशिक्षण लेंगे। इसके अलावा महिलाओं के तकनीकी व्यवसायों में दाखिला लेने पर 500 रूपए मासिक मानदेय दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि संस्थान में आने-जाने के लिए कालका व पंचकूला बस स्टैंड से बसों का विशेष प्रबंध है, जिसमें महिलाओं के लिए बस पास की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्टर-15 में चलाया स्वछता अभियान

-महात्मा गांधी  जी की  प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रधांजलि
– श्री गोयल ने स्वयं स्कूल में  सफाई कर लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश

For Detailed News-

पंचकूला, 2 अक्तूबर-   महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर आज नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक  स्कूल सेक्टर-15 में स्वच्छता अभियान के तहत स्कूल की सफाई कर स्वच्छता अभियान के कार्य को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम के पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कोशिक और भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता रंजिता मेहता भी उपस्थित थी।


इससे पूर्व श्री गोयल ने  महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने नगर निगम के सफाई कर्मियों व पार्षदों के सहयोग से पूरे स्कूल की सफाई की।
श्री गोयल ने कहा कि स्वच्छता अभियान जिले में 31 अक्तूबर तक चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र को कचरा, प्लोग रन प्लैज व प्लास्टिक फ्री किया जायेगा।


इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या श्रीमती कमलेश चैहान ने स्कूल के बच्चों, एनसीसी कैडेट और स्कूल के अध्यापकों को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाई।एनसीसी कैडेटेस ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की व स्कूल की साफ सफाई कर रैली के माध्यम से स्वच्छता अभियान का संदेश दिया व लोगों को स्वच्छता अभियान के बारे में जागरूक किया।

https://propertyliquid.com


इस  अभियान में पीजीटी हिंदी व एनसीसी इंचार्ज गुणवत्ती मोर, होम साईंस की अध्यापिका अंजना, हिंदी अध्यापिका सीमा, अंग्रेजी की अध्यापिका बिमला और वोकेशनल की अध्यापिका चंद्रमोहिनी व कम्प्यूटर अध्यापिका किर्ति ने कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लिया।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

जिले में कोविड पोजिटिव रेट जीरो – उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला,  1 अक्टूबर-       उपायुक्त  विनय प्रताप सिंह ने बताया कि  पंचकूला में कोरोना के मामलो में काफी गिरावट दर्ज हुई है। आज जिले में  कोरोना के केस का ग्राफ जीरो दर्ज हुआ। कोरोना रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत दर्ज हुआ है।


         उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से सतर्क रहते हुए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा  कोविड-19 नियमों की सख्ती से पालना करें, बचाव के उपायों को अपनाएं तथा घबराएं नहीं। स्वयं की, परिवारजनों की तथा अन्य लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत बाहर जाते समय मास्क अवश्य पहनें और दिन में कई बार साबुन व सेनेटाइजर से हाथों को अच्छी प्रकार से धोएं तथा छींकते व खांसते समय नाक व मुंह ढकें। इसके अलावा, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें तथा हाथ मिलाने की जगह नमस्कार करें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक केंद्र और हरियाणा सरकार की हिदायतों  का गंभीरता से पालना करें।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

उपायुक्त ने पंचकूला से 01 अक्तूबर से 31 अक्तुबर तक चलने वाले स्वच्छता अभियान के सभी अधिकारियों को शपथ दिला कर किया शुभारंभ

-प्रदेश के सभी जिला में किया जायेगा आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 1 अक्तूबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला के सभी विभागों के अधिकारियों को 01 अक्तूबर 2021 से 31 अक्तुबर 2021 तक चलने वाले स्वच्छता अभियान की शपथ दिला कर शुभारंभ किया।  


यह अभियान नेहरु युवा केन्द्र संगठन, युवा कार्यक्रम एंव खेल मन्त्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में देश की अजादी की  75 वीं अमृत महोत्सव की कड़ी के अन्र्तगत हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों में नेहरु युवा केन्द्रांे द्वारा ग्रामीण युवक एंव युवती मण्डलों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।


इस अभियान के लिए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह को अध्यक्ष जबकि अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा को उपाध्यक्ष और जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशु सिंघल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com


नेहरू युवा केन्द्र, पंचकूला के संचालक प्रदीप कुमार ने बताया कि 3 व 4 अक्तूबर को धार्मिक स्थल पर स्वच्छता अभियान की शुरूआत अश्विन नवरात्र मेला के मद्देनजर माता मनसा देवी मंदिर को स्वच्छ व साफ करके की जायेगी। 4 व 5 अक्तूबर को कार्पोरेट सेक्टर ब्हेल पंचकूला प्लास्टिक फ्री और साफ-सफाई ड्राईव चलाएगा। 6 व 7 अक्तूबर को स्पोर्टस पर्सनज़ ताउ देवी लाल स्टेडियम व सभी खेल परिसरों में प्लास्टिक फ्री और साफ-सफाई ड्राईव चलाएंगे। 8-9 अक्तूबर को रेलवे आॅफिसर स्टाफ रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पंचकूला में प्लास्टिक फ्री और साफ-सफाई ड्राईव चलाएगा। 10 अक्तूबर को पुलिस, मीडिया, सीआरपीएफ और आईटीबीपी, पुलिस लाईन एचओडी व पंचकूला के सभी एसएचओ पुलिस लाईन पंचकूला व सभी पुलिस स्टेशनों में  प्लोग रन व प्लास्टिक फ्री अभियान चलाएंगे। 11-12 अक्तूबर को सभी राजनैतिक पार्टियां व जिला प्रधान सभी गांवों में प्लोग रन व प्लास्टिक फ्री अभियान चलाएंगे। 13-14 अक्तूबर को एनजीओ व सिविल सोसायटी के सभी प्रधान स्टैंड विद नेचर पर प्लोग रन व प्लास्टिक फ्री अभियान चलाएंगे। 18-19 अक्तूबर को बिजनेस कम्युनिटी व व्यापार मण्डल सब्जी मंडी पंचकूला में स्वच्छता और प्लास्टिक फ्री अभियान चलाएंगे। 20-21 को सभी महिला ग्रुप सभी आंगनवाड़ी और कन्या विद्यालय व महाविद्यालयों में चित्रकला प्रतियागिता व स्वच्छता और प्लास्टिक फ्री अभियान चलाया जायेगा। 22-23 अक्तूबर को सभी सरकारी स्कूलों व काॅलेजों के ग्रामीण आंचल के अध्यापक वेस्ट कलैक्शन शपथ लेंगे तथा भाषण प्रतियोगिता के साथ-साथ प्लास्टिक फ्री अभियान चलाएंगें 23 अक्तूबर को वन विभाग के जिला के सभी अधिकारी/कर्मचारी प्लोग रन प्लैज व प्लास्टिक फ्री अभियान चलाएंगे। 24 को फिल्म एवं टीवी इंडस्ट्री  इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के लोग कचरा इकट्ठा करेंगे व प्लास्टिक फ्री अभियान चलाएंगे। 25-26 अक्तूबर को सभी प्रिंसीपल व राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व कन्या महाविद्वालय व एनएसएस अधिकारी स्वच्छता व प्लास्टिक फ्री अभियान चलाएंगे। 27-28 अक्तूबर को टैलीकाॅम व पोस्टल आफिसर बीएसएनएल आफिस कालका स्वच्छता व प्लास्टिक फ्री अभियान चलाएगा। 29-30 अक्तूबर को बस स्टैंड हरियाणा पंचकूला में कचरा इकट्ठा करेंगे व प्लास्टिक फ्री अभियान चलाया जायेगा। 31 अक्तूबर को एनवाईकेएस, एनएसएस, पीआरआई, आईसीडीएस, हैल्थ, पब्लिक हैल्थ, जिला परिषद के सभी विभाग, सभी गांवों में प्लैज, प्लोग रन व प्लास्टिक फ्री अभियान चला कर इस अभियान को सफल बनाएंगे।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज ‘वल्र्ड एल्डर्स डे’ के उपलक्ष में सेक्टर 15 के डे केयर सैंटर-कम-ओल्ड एज होम में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

-डे केयर सैंटर-कम-ओल्ड एज होम के लिए 10 लाख रूपए देने की की घोषणा
– वरिष्ठ नागरिक हमारे शहर की शान व पहचान-विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 1 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज ‘वल्र्ड एल्डर्स डे’ के उपलक्ष में सीनियर सिटीजन काउंसिल पंचकूला द्वारा डे केयर सैंटर-कम-ओल्ड एज होम, सेक्टर 15  में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व काउंसिल को डे केयर सैंटर-कम-ओल्ड एज होम के लिए 10 लाख रूपए देने की घोषणा की।


वरिष्ठ नागरिकों को ‘वल्र्ड एल्डर्स डे’ की शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आज विश्व भर में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।


श्री गुप्ता ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे शहर की शान व पहचान हैं। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में शायद ही कोई ऐसी जगह है जहां पंचकूला से ज्याया वरिष्ठ नागरिक रहते हों। पंचकूला ने पिछले वर्षों में जिस प्रकार से विकास व तरक्की की है, यह कर्मचारियों, कारोबारियों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए रहने की पहली पसंद बन गया है।


उन्होंने कहा कि पहले लोग चण्डीगढ़ में रहना पसंद करते थे परंतु अधिक ट्रैफिक व भीड़-भाड़ के कारण लोगों का रूझान पंचकूला की ओर बढा है क्योंकि यहां चण्डीगढ़ के मुकाबले कम प्रदूषण है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में पंचकूला में प्रोपर्टी के रेटों में उछाल आया है, जो यह दर्शाता है कि लोगों का आकर्षण पंचकूला की ओर बढा है।


उन्होंने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि पंचकूला में 2 बड़े सीनियर सिटीजन होम-एक माता मनसा देवी परिसर में व एक घग्गर पार सेक्टर 27 में 14-14 करोड़ रूपए की लागत से बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब पंचकूला के सामुदायिक केन्द्र नगर निगम के अधीन आ गए हैं। वर्तमान में पंचकूला में 18 ऐसे भवन हैं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक केन्द्रों का नाम शहीदों के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है ताकि हम देश के प्रति अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकें। उन्होंने बताया कि सामुदायिक केन्द्रों की उचित देख-भाल व इनके रख-रखाव के लिए 7 से 8 सदस्यों की कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों समेत 4 लोग उसी क्षेत्र के होंगे। संबंधित क्षेत्र के पार्षद इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे। उन्होंने बताया कि हर सामुदायिक केन्द्र में वरिष्ठ नागरिकों के लिए वुडन बेडमिंटन कोर्ट समेत दूसरी खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है।

https://propertyliquid.com


सिनीयर सिटीजन काउंसिल के अध्यक्ष श्री आर पी मल्होत्रा ने कहा कि वल्र्ड ऐल्डर्स डे का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों से अवगत करवाना है ताकि उनके हितों की रक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि यह डे केयर सैंटर-कम-ओल्ड एज होम विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के अथक प्रयासों से बना है। उन्होंने कहा कि ऐसा भवन हरियाणा में शायद ही किसी सीनियर सिटीजन काउंसिल द्वारा स्थापित किया गया हो। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के और भी भवन स्थापित किए जने चाहिए ताकि वरिष्ठ नागरिक वहां बैठ कर अपना सुख-दुख बांट सकें।


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला श्रीमती ऋचा राठी, सीनिय सिटीजन काउंसिल के उपाध्यक्ष श्री केके मक्कड़, महासचिव अशोक गुप्ता, सचिव सुरेश गुप्ता, वित्त सचिव श्री एन के शर्मा व बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाएं अब फायर एनओसी की वजह से नहीं रहेंगी लंबित

-विधानसभा अध्यक्ष के निर्देशों के बाद नगर निगम ने लंबित सभी फायर एनओसीज़ की जारी
– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की की समीक्षा

पंचकूला, 1 अक्तूबर- पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाएं अब फायर एनओसी की वजह से लंबित नहीं रहेंगी। विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता निर्देशों के बाद नगर निगम ने लंबित सभी फायर एनओसीज़ जारी कर दी हैं।

For Detailed News-


इस आश्य की जानकारी आज विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में दी गई । बैठक में उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।


उल्लेखनीय है कि पिछले माह आयोजित समीक्षा बैठक में श्री गुप्ता ने विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लिये फायर एनओसी न जारी होने पर नाराज़गी जताई थी व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी लंबित फायर एनओसी के मामलों को निपटाने के निर्देश दिये थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि यह एक अहम बैठक है और अधिकारी विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लिये जो भी समयवाधि यहां बताते है, उसे तय समय में पूरा करने का प्रयत्न करें ताकि जनता को जल्द से जल्द से उनका लाभ दिया जा सके। श्री गुप्ता ने बैठक में लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, एचवीपीएनएल, सिंचाई, हाउसिंग बोर्ड, एचएसआईआईडीसी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम पंचकूला, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जिला खेल कार्यालय, हरियाणा रोडवेज, पुलिस हाउसिंग काॅर्पोरेशन, वन मंडल मोरनी, फायर स्टेशन पंचकूला तथा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम से संबंधित विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों व योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।


श्री गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये कि वे सेक्टर-19 पंचकूला में चंडीगढ-अंबाला रेलवे लाईन पर बनाये जा रहे रेलवे आॅवर ब्रिज के कार्य में तेजी लाये ताकि दीवाली से पूर्व इसे जनता को समर्पित किया जा सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को बरवाला में बनाये जा रहे राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के कार्य को शीघ्र से शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिये। श्री गुप्ता ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरवाला में आयुर्वेंदिक अस्पताल के साथ साथ यहां 30 से 50 बैड का अस्पताल खोले जाने की संभावनाओं को भी तलाशा जाये। उन्होंने कहा कि बरवाला के निवासियों ने उनसे यहां 30 से 50 बैड का अस्पताल खोलने की मांग की है। उन्होंने सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार को इस अस्पताल के लिये विस्तृत परियोजना रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सेक्टर-26 स्थित पोलीक्लिनिक के विस्तार के मद्देनजर सिविल सर्जन वहां स्थापित फूड एंड ड्रग एडमिस्ट्रेशन के कार्यालय को सेक्टर-20 स्थित एग्रो माॅल में सरकार द्वारा निर्धारित रेंट पर स्थानांतरित करने का अनुरोध करें।

https://propertyliquid.com
बैठक में बताया गया कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा कनौली से खंगेसरा तक 1.63 किलोमीटर लंबी रोड बनाने के लिये टेंडर अलाॅटमेंट का कार्य प्रगति पर है और 10 दिन के अंदर टेंडर अलाॅट कर कार्य शुरू कर दिया जायेगा। इसी प्रकार कृषि भवन में साॅयल टेस्टिंग लैब के दूसरी और तीसरी मंजिल का 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है और शेष 5 प्रतिशत कार्य 31 अक्तूबर तक पूरा कर लिया जायेगा। बैठक में बताया गया कि बोर्ड द्वारा सेक्टर-23 में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कर्मचारियों के लिये बनाये जा रहे आवासीय परिसर का 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है और यह भी 31 अक्तूबर तक बन कर तैयार हो जायेगा।
बैठक में बताया गया कि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा गांव टिब्बी में टांगरी नदी पर काॅज़वे बनाने के लिए डिजाइन और ड्राइंग उच्च अधिकारियों की स्वीकृति के लिए भेज दी गई है। साथ ही टैंडर आमंत्रित किए गए हैं जो कि 21 अक्तूबर को खोले जाने हैं। इसके पश्चात टिब्बी में टांगरी नदी पर काॅज़वे बनाने का कार्य 1 दिसंबर से आरंभ कर दिया जायेगा।
बैठक में बताया गया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 15 में सामुदायिक केन्द्र के निर्माण का 93 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। शेष बचे कार्य के लिए 2.50 करोड़ रूपए का प्रस्ताव नगर निगम द्वारा शहरी स्थानीय निकाय विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही शेष कार्य भी पूरा कर लिया जायेगा।
बैठक में बताया गया कि नगर निगम द्वारा अम्रुत कार्यक्रम के तहत 6 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित कर दिये गए हैं और यहां बिजली के कनैक्शन भी उपलब्ध करवा दिये गए हैं। इसके अलावा दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शुरू करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की स्वीकृति हेतु भेज दिये गए हैं, जिसकी रिपोर्ट दो दिन के अंदर प्राप्त हो जायेगी। बैठक में बताया गया कि  6 एसटीपी में से 5 का ट्रायल रन पूरा कर लिया गया है जबकि एक का ट्रायल रन भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। अम्रुत कार्यक्रम के तहत 14 गांवों के लिए कुल 9 एसटीपी लगाए जाने हैं।
बैठक में बताया गया कि खेलो इंडिया राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम सेक्टर 3 में हाॅकी मैदान, वार्म अप ट्रैक और सिंथैटिक एथलैटिक ट्रैक का 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है और शेष बचा कार्य 31 अक्तूबर तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इसी प्रकार इंडोर बास्केट बाॅल व वाॅलीबाल स्टेडियम का निर्माण कार्य 31 अक्तूबर तक पूरा हो जायेगा जबकि हाॅकी स्टेडियम का निर्माण व बेडमिंटन हाॅल, स्पोर्टस होस्टल व अन्य नवीनीकरण के कार्य 30 नवंबर तक पूर्ण कर लिया जायेगा।  
बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी राकेश संधू, सिविल सर्जन डाॅ0 मुक्ता कुमार और अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह ने की की जिला योजना स्कीम की बैठक की अध्यक्षता

– पर्यटन के महत्व को देखते हुए मोरनी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत-खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह
– पुरानी विरासत को जीवंत रखने के लिए गांवों की चैपालों पर दिया जाये विशेष ध्यान-विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता
– जिला के लिए लगभग 808 लाख रूपए का बजट विकास कार्यों के लिए पारित-अतिरिक्त उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 30 सितंबर- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह के सभागार में जिला योजना स्कीम 2021-22 को लेकर बैठक आयोजित की गई।


बैठक में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल तथा उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।


इस अवसर पर श्री संदीप सिंह ने पचकूला में पर्यटन को बढावा देने के लिए मोरनी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।  उन्होंने बताया कि सोलन, कसौली और शिमला में बढ रही पर्यटकों की संख्या के मद्देनजर लोग मोरनी की ओर अधिक आकर्शित हो रहे हैं इसलिए मोरनी पर विशेष काम करने की आवश्यकता है ताकि महानगरों से हिमाचल की ओर जाने वाले सैलानी मोरनी में आएं। उन्होंने बताया कि गत दिवस हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मोरनी के टिक्करताल में एडवेंचर स्पोर्टस का शुभारंभ किया है, जिससे पर्यटक इस क्षेत्र की ओर अधिक आकर्शित होंगे। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।


बैठक में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ग्रामीण आंचल में चैपालों के विकास पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गांवों की चैपालों में पुरानी विरासत व संस्कृति की झलक दिखाई देनी चाहिए ताकि चैपालों में आने वाले लोग अपनी विरासत को याद रखें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के भी निर्देश दिये।


बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य योजना एवं विकास अधिकारी मोहम्मद इमरान रज़ा ने खेल मंत्री को जिला में चल रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला के लिए लगभग 808 लाख रूपए का बजट विकास कार्यों के लिए पारित किया गया है, जिसमें से 452 लाख रूपए शहरी क्षेत्र के विकास के लिए तथा 356 लाख रूपए ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए आबंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए जारी की गई राशि में खण्ड मोरनी के लिए 47 लाख, बरवाला के लिए 75 लाख, पिंजौर के लिए 135 लाख और खण्ड रायपुररानी के लिए 99 लाख रूपए की राशि शामिल है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर नगर निगम पंचकूला के आयुक्त श्री धर्मवीर सिंह, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, कालका एसडीएम ममता शर्मा, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी राकेश संधु, नगराधीश सिमरनजीत कौर, एसीपी सतीश कुमार, जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सांगवान तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।