Posts

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा आगामी 5 जुलाई तक रहेगा प्रभावी : जिलाधीश विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

-शोधार्थी विश्वविद्यालय कैंपस में प्रयोगशालाओं का प्रयोग कर सकेंगे तथा इस दौरान कोरोना नियमों की अनुपालना करनी होगी – जिलाधीश*

जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन विनय प्रताप सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की अवधि को आगामी 5 जुलाई की सुबह पांच बजे तक बढ़ा दिया गया है। 

नई हिदायतों के अनुसार शोधार्थी विश्वविद्यालय कैंपस में प्रयोगशालाओं का प्रयोग कर सकेंगे तथा इस दौरान कोरोना नियमों की अनुपालना करनी होगी।

 आज जारी आदेशों के अनुसार सभी दुकानों को अब सुबह 9 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। साथ ही कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक मॉल भी खोले जा सकेंगे। रेस्टोरेंट, बार (होटल अथवा मॉल में स्थित हैं) सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खोलने की इजाजत है, लेकिन कोविड गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी। होटल, रेस्टोरेंट व फास्ट फूड प्रतिष्ठानों से होम डिलीवरी की अनुमति रात्रि 10 बजे तक रहेगी। जिला में स्थित धार्मिक स्थल एक समय में 50 लोगों की उपस्थिति के साथ खुल सकते हैं और उक्त अवधि में एक दूसरे से उचित सामाजिक दूरी की पालना, मास्क का उपयोग व अन्य स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का ध्यान रखना होगा।

जिलाधीश ने बताया कि कॉर्पोरेट ऑफिसों में सभी कर्मचारी आ सकते हैं, जिसमें कोविड गाइडलाइन की गंभीरता से पालना करनी होगी। विवाह समारोह में व अंतिम संस्कार के दौरान 50 लोग शामिल हो सकते हैं जबकि विवाह समारोह में बारात की अनुमति नहीं होगी। गोल्फ कोर्स के क्लब हाउस, रेस्टारेंट, बॉर में भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलने की अनुमति सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक की रहेगी तथा कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करनी होगी। नई गाइडलाइन के अनुसार जिम सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलने की अनुमति रहेगी तथा कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करनी होगी। सभी उत्पादन इकाइयों, प्रतिष्ठानों, उद्योगों को कार्य करने की अनुमति है, हालांकि उन्हें कोविड-19 के तहत निर्धारित मानदंडों की कड़ाई से पालन करनी होगी।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स व स्टेडियम को खेल गतिविधियों के लिए खोलने की अनुमति प्रदान की गई है लेकिन दर्शकों की अनुमति नहीं है। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी खेल परिसर में सामाजिक दूरी, नियमित सेनिटाइजेशन व कोविड नियमों की पालना सुनिश्चित करेंगे। स्वीमिंग पुल व स्पा बंद रहेंगे। जारी हिदायतों अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन चल रहे आंगनबाड़ी सेंटर व क्रेच आगामी 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। 

जिलाधीश ने कहा कि इन आदेशों को प्रभावी रूप से लागू करवाने के लिए नगर निगम आयुक्त/जिला नगर आयुक्त सुनिश्चित करेंगे कि नगरपालिकायें इन आदेशों व दिशा निर्देशों का दुकानदारों में प्रचार प्रसार करेंगी। पुलिस उपायुक्त इन आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये इंस्पैक्शन टीम का गठन करेंगे। इसके अलावा उपमंडल अधिकारी (ना0) पंचकूला व कालका प्रतिदिन गतिविधियों पर निगरानी रखने और आदेशों की सख्त पालना सुनिश्चित करने के लिये अपने अपने अधिकार क्षेत्रों में इंचार्ज होंगे। सभी इंन्सीडेंट कमांडर अपने-अपने इलाकों में इन आदेशों को लागू करने के लिये उतरदायी होंगे।

उन्होंने कहा कि इन आदेशो की उल्लघ्ंाना करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 और आई पी सी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला में आज से शुरू हुआ सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे फ़ॉर पोलियो अभियान – विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

पंचकूला जून 27: उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में आज से शरू हुए सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे फ़ॉर पोलियो अभियान के पहले दिन कुल 10, 407 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गयी।
उपायुक्त ने बताया कि जिन्हें आज पोलियो की दवा पिलाई गई उनमे 6,467 बच्चे ग्रामीण क्षेत्र व 3,940 बच्चे शहरी क्षेत्र में रहने वाले है। उन्होंने बताया 29 जून तक चलने वाले सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे फ़ॉर पोलियो अभियान के तहत अधिक रिस्क वाले क्षेत्रों में रहने वाले 0-5 वर्ष के 20,519 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जानी है। आने वाले दो दिनों में यह टारगेट पूरा कर लिया जाएगा ।


उपायुक्त ने बताया की सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे फ़ॉर पोलियो के सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।


उन्होंने बताया कि जिला में 542 हाई रिस्क वाले स्थानों की पहचान की गई है जिसमे कंस्ट्रक्शन साइट्स, ईंट के भट्ठे, पोल्ट्री फार्म, इंदिरा कॉलोनी, राजीव कॉलोनी इत्यादि शामिल है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग की 332 सदस्यों की टीम का गठन किया गया है जो ऐसे हाई रिस्क वाले स्थानो पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएगी। इसके अलावा 26 मोबाइल टीम भी बनाई गई है। साथ ही विभाग के कोल्ड चैन पॉइंट्स पर भी फिक्स्ड बूथ की व्यवस्था की गई वहां भी पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

नशा हटाओ देश बचाओ का संकल्प लेकर करें समाज को नशा मुक्त-प्रवीण अत्री

पंचकूला जून 26:

साईकिल रैली के माध्यम से दूध दही का खाणा-नशा मुक्त हरियाणा का दिया सन्देश

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में आयोजित किया साइकिल यात्रा अभियान

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने की शिरकत

बोले परिषद भविष्य में भी करवाती रहेगी इस तरह के आयोजन

For Detailed News-


हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में दूध दही का खाणा-नशा मुक्त हरियाणा साईकिल यात्रा का आयोजन किया गया। पंचकूला में शिशुगृह से साईकिल यात्रा अभियान की शुरुआत शिशु गृह के नन्हे बच्चों द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री और विशिष्ट अतिथि के रूप में मानद कोषाध्यक्ष पवन कुमार ने शिरकत की। साइकिल यात्रा अभियान में 50 से अधिक साइकिलिस्ट शामिल हुए। जिन्होंने कई स्थानीय चौकों से गुजरते हुए नशा छोड़ने का उद्घोष और नशा विरोधी नारों के साथ आमजन को समाज से नशा खत्म करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को मुख्य अतिथि मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने नशा मुक्ति पर शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने अपने संबोधन में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर परिषद द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले में नशा मुक्ति साईकिल रैली के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि परिषद का उद्देश्य पूरे समाज को नशा मुक्त करना है। इसके लिए परिषद निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश भर में परिषद द्वारा पांच नशा मुक्ति केंद्र चलाए जा रहे हैं। जिनमें अब तक 55 हजार से अधिक लोग नशा मुक्त हो मुख्यधारा में वापिस लौट चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी आयोजन तभी सही मायनों में सार्थक होता है। जब उस आयोजन के उद्देश्य को सभी पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि परिषद भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करवाती रहेगी ताकि आमजन में जागरूकता आए। विशिष्ट अतिथि मानद कोषाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि जब सभी नशा मुक्ति की शपथ को जीवन में भी अमलीजामा पहनाएंगे तभी नशामुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुँच सकता है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वह इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाएंगे ताकि सभी स्वस्थ रहें।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा महिला विकास निगम की व्यक्तिगत ऋण योजना के तहत वर्ष 2021-22 के लिए 40 केसों का लक्ष्य निर्धारित – उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

जिन महिलाओं की वार्षिक आय 1.50 लाख रुपये से कम है तथा परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता न हो, वे कर सकती है इस योजना के अंतर्गत आवेदन- उपायुक्त

पंचकूला, 26 जून- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया की हरियाणा महिला विकास निगम की व्यक्तिगत ऋण योजना के तहत वर्ष 2021-22 के लिए 40 केसों ( 20 अन्य श्रेणी व 20 अनुसूचित जाति ) का लक्ष्य रखा गया है। जिन महिलाओं की वार्षिक आय 1.50 लाख रुपये से कम हो तथा उसके परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता न हो वह इस योजना के अंतर्गत 1.50 लाख रुपये तक का ऋण लेने के लिये आवेदन कर सकती है ।


उन्होंने बताया कि इस पर निगम द्वारा 25 प्रतिशत ( अधिकतम 10,000 रुपये अन्य श्रेणी व 25 हजार रुपये अनुसूचित जाति) अनुदान राशि दी जाती है जबकि 10 प्रतिशत लाभार्थी को स्वयं वहन करना पड़ता है। शेष राशि की व्यवस्था राष्टीªयकृत/ सहकारी बैकों से करवाई जाती है।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि ऋण की यह व्यवस्था शहरी और ग्रामीण पात्रों के लिए विभिन्न क्रियाकलापों जैसे की सिलाई, कढ़ाई, करियाना, मनियारी, रेडीमेट गारमैन्टस, कपड़े की दुकान, स्टेशनरी, बुटीक व जनरल स्टोर इत्यादि के लिये उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये निगम के जिला कार्यालय हरियाणा महिला विकास निगम, एस0 सी0 ओ0 30, प्रीत काॅम्पलैक्स बिल्डिंग, रैली सैक्टर 12ए, पंचकूला फोन न0 0172-2585271 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा लघु सचिवालय के सभागार में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये। साथ है पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा।

पंचकूला, 25 जून- किसान संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा कल 26 जून को हरियाणा के राज्यपाल के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने जिला में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये व्यापाक प्रबंध किये है।

For Detailed News-


आज इस संबंध मेें अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा व किसान प्रतिनिधियों के बीच लघु सचिवालय के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा भी उपस्थित थे।


बैठक के उपरांत श्री मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि कल विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधि नाडा साहिब गुरुद्वारा से पैदल मार्च करते हुये हाउसिंग बोर्ड चैक पर अपना ज्ञापन सौपेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में किसान संगठनों से अपील की गई है कि वे पैदल मार्च के दौरान कानून व्यवस्था को बनाये रखें और किसी भी हालत में जान व माल की हानि न होने दें और जिला व पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि किसान संगठनों को इस दौरान कोविड-19 दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने  के लिये कहा गया है।


श्री रजा ने बताया कि किसानों को विशेष रूप से सचेत किया गया हैं कि वे अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान असामाजिक तत्वों पर निगाह रखंे ताकि कोई पैदल मार्च की आड़ में शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास न करें। साथ ही वह यह भी सुनिश्चित करें कि जिलावासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और न ही यातायात व्यवस्था प्रभावित हो।

https://propertyliquid.com


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वे पैदल मार्च के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखेंगे व जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे।  

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा सरकार द्वारा जिला में वैलफेयर आॅफ शैड्यूल कास्ट स्कीम के अंतर्गत अनुसूचित जाति के व्यक्त्यिों को मछली पालन से संबंधित प्रशिक्षण व अनुदान प्राप्त करने के लिये चालू वित वर्ष के लक्ष्य निर्धारित किये गये है।

For Detailed News-

पंचकूला, 25 जून- हरियाणा सरकार द्वारा जिला में वैलफेयर आॅफ शैड्यूल कास्ट स्कीम के अंतर्गत अनुसूचित जाति के व्यक्त्यिों को मछली पालन से संबंधित प्रशिक्षण व अनुदान प्राप्त करने के लिये चालू वित वर्ष के लक्ष्य निर्धारित किये गये है।


उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इसके अंतर्गत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को प्रशिक्षण व जो व्यक्ति मत्स्य पालन का कार्य कर रहे है, उनको प्रथम वर्ष तालाब की पट्टा राशि एवं खाद खुराक पर अनुदान दिया जाना है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति से संबंधित व्यक्ति जो प्रथम वर्ष पट्टा राशि एवं खाद खुराक पर अनुदान लेना चाहते है और बेरोजगार व्यक्ति जो मत्स्य पालन का प्रशिक्षण लेना चाहते है वो, अपना आवेदन 2 जुलाई 2021 तक जिला मत्स्य अधिकारी के कार्यालय, न्यू मिनी सचिवालय, सेक्टर-1 में दें सकते है।

https://propertyliquid.com


 उन्होंने बताया कि आवेदन करने के साथ अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र, फोटो, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड व आधार लिंक बैंक पास बुक की प्रति भी जमा करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति सरल पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकता है।  

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

शिशु गृह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता

पंचकूला, 25 जून- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा कल अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर “दूध दही का खाणा- नशा मुक्त हरियाणा“ साइकिल रैली का आयोजन शिशु गृह पंचकूला सेक्टर-15 से प्रातः 8.30 बजे किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता शिरकत करेंगे।

For Detailed News-


कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री करेंगे। कार्यक्रम के मुख्यातिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

https://propertyliquid.com


साइकिल रैली पंचकूला के कई स्थानीय चैकों से गुजरती हुई ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला में समापन के लिए पहुंचेगी। समापन कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव श्री प्रवीण अत्री साइकिल रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाएंगे। साइकिल रैली शिशु गृह पंचकूला से ताऊ देवी लाल स्टेडियम तक लगभग 11 किलोमीटर का सफर तय करते हुए नशा मुक्ति का संदेश देगी।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद मेजर संदीप सागर की पुण्यतिथि पर देश के महान सपूत को दी श्रद्धांजलि।

For Detailed News-

पंचकूला, 25 जून- आज शहीद मेजर संदीप सागर की 22वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मेजर संदीप सागर चैक सेक्टर-8/17 पर पंहुचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व नमन किया।


शहीद मेजर संदीप सागर को श्रद्धांजलि देने के लिये उनकेे परिवारजनों व रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-8 की तरफ से मेजर संदीप सागर चैक सेक्टर-8/17, पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।


इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता के साथ-साथ शहीद मेजर संदीप सागर की माता श्रीमती रक्षा सागर, बहन व चमनलाल डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-11 की प्रिंसीपल श्रीमती अंजलि मडिया व परिवार के अन्य सदस्यों व रिश्तेदारों ने शहीद मेजर संदीप सागर को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


शहीद मेजर संदीप सागर को श्रद्धांजलि देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि शहीद संदीप सागर पंचकूला के ही नहीं बल्कि देश के महान सपूत है, जिन्होंने आज ही के दिन 1999 में आॅपरेशन विजय के दौरान जम्मू-कश्मीर राजौरी, के नौशेरा सब सेक्टर में दुश्मनों के साथ लौहा लेते हुये अपने प्राण न्यौछावर किये थे। श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे वीर लोग, जो देश के लिये मर मिटते है, वो मरते नहीं बल्कि अमर हो जाते है।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने कहा कि शहीद मेजर संदीप सागर पंचकूला का एक होनहार बच्चा था और उसकी शुरू से ही दिली इच्छा थी कि वह सेना में जाकर देश की सेवा करें। चार वर्षों तक देश की सरहदों पर गर्मी, सर्दी, बरसात की परवाह किये बिना देश की एकता व अखंडता के लिये अपनी सेवायें दी और देश के लिये शहादत दी।  आज वे उन सभी वीर सैनिकों को भी सलाम करते है, जो माईनस 40 डिग्री तापमान में सरहदों पर डटे रहकर हमारी रक्षा कर रहे है ताकि हम चैन की नींद सो सकंे।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, माता मनसा देवी मंडलाध्यक्ष युवराज कौशिक, माता मनसा देवी मंदिर के महामंत्री प्रमोद वत्स, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, पूर्व पार्षद सीबी गोयल, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-8 के प्रधान श्री आर पी मल्होत्रा, शहीद मेजर संदीप सिंह के परिवार से डीएवी काॅलेज चंडीगढ़ के पूर्व प्रिंसीपल श्री सुभाष मड़िया, होम साईस काॅलेज चंडीगढ़ की पूर्व प्रिंसीपल श्रीमती कविता मडिया, उदय मडिया, माधव अरोड़ा, गौरव, सौरभ, सोनू, अलका सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मेजर संदीप सागर को पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि दी।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

संत कबीर दास जी की जयंती के उपलक्ष पर पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम

हिंदी साहित्य में उनका अहम योगदान रहा-विनय प्रताप सिंह

संत कबीर दास जी का संदेश पहले भी उतने ही प्रासंगिक थे तथा आज भी और भविष्य में भी प्रासंगिक रहेंगे- उपायुक्त

पंचकूला ,24 जून। पंचकूला के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा है कि संत कबीर दास जी एक महान कवि तथा समाज सुधारक थे । उनकी रचनाएं जीवन व समाज को सुधारने को समर्पित थी। उन्होंने कहा कि उनकी रचनाएं युगों तक मानव कल्याण का रास्ता दिखाती रहेंगी।

For Detailed News-

यह बात आज उन्होंने संत गुरु कबीर दास की जयंती के अवसर पर लघु सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। इस मौके पर उन्होंने संत कबीर दास जी की जयंती के उपलक्ष पर पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया।

इससे पहले कबीर जयंती पर  चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को अपना संदेश दिया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि संत गुरु कबीर दास भक्तिकाल के महान संत थे और उन्हें कर्म प्रधान कवि भी कहा गया है तथा हिंदी साहित्य में उनका अहम योगदान रहा है। उन्होंने अंधविश्वास और अंधश्रद्धा के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी। उन्होंने कहा कि कबीर की रचनाएं बहुत खूबसूरत और सजीव हैं जिनमें समाज की झलकियों को दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि उनके संदेश पहले भी उतने ही प्रासंगिक थे तथा आज भी और भविष्य में भी प्रासंगिक रहेंगे।

https://propertyliquid.com

इस अवसर पर संत कबीर दास सभा पंचकूला से जुड़े लोगों सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला में कोरोना के मामलों में आई कमी, लेकिन फिर भी लापरवाही न बरतें जिलावासी- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 24 जून- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला में कोरोना के मामलों में काॅफी कमी आई है। लगभग पिछले 10 दिनों में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 10 से कम रही है और इनमें एक दिन ऐसा भी था जब कोविड का कोई भी मामला सामने नहीं आया।


उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक टीम के रूप में कोविड महामारी के खिलाफ लड़ने का कार्य करने के फलस्वरूप व जिला के लोगों की कोविड महामारी के प्रति सतर्कता व कोविड अनुरूप व्यवहार बरतने के कारण संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुये जिला प्रशासन द्वारा सभी ऐतिहातिक कदम उठाये जा रहे है। जिले में चिकित्सा सुविधाओं को और सुदृढ किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिये कोविड वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह संतोष की बात है कि जिले के लोगों ने वेक्सीनेशन के प्रति गंभीरता दिखाई है और टीकाकरण करवा रहे है।  
उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की है कि भले ही कोरोना मामलों में काफी कमी आई है परंतु यह नहीं मानना जाना चाहिये की यह महामारी बिलकुल खत्म हो गई है। इसलिये पहले की तरह सावधानी बनाये रखना अब भी उतना ही आवश्यक है।