Posts

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह कल 20 सितंबर को करेंगे जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता

  • यातायात व सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न मुद्दों पर की जायेगी चर्चा-आरटीए
  • सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत स्कूली वाहनों का किया जा रहा है निरीक्षण-आरटीए

पंचकूला, 19 सितंबर- उपायुक्त एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष श्री विनय प्रताप सिंह कल 20 सितंबर 2021 को जिला सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

For Detailed News-

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी-कम-आरटीए श्री अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि बैठक में एजेंडा के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं, स्कूल बसों की चैकिंग व चालान, दुर्घटना संभावित स्थलों आदि से संबंधित लगभग 41 बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी। श्री अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत अगस्त माह में स्कूली बसों का निरीक्षण किया गया । उन्होंने बताया कि सितंबर माह के लिए भी स्कूली बसों के निरीक्षण के लिए शेडयूल जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार परिवहन, शिक्षा, पुलिस व हरियाणा रोडवेज़ के अधिकारियों की टीमों द्वारा स्कूलों में जाकर बसों का निरीक्षण किया जा रहा है कि वे तय मानदण्डों को पूरा करती हैं या नहीं। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान स्कूली वाहनों की फिटनेस की जांच भी की जा रही है। श्री अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि बैठक में नये दुर्घटना संभावित प्वाइंटस के अलावा पिछली बैठक में चिन्हित किए गए इस तरह के प्वाइंटस को दुरूस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की जायेगी। इसके अलावा उक्त विभागों से संबंधित 5 किलोमीटर सड़क को मॉडल सड़क के रूप में विकसित करने के लिए अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि बैठक में सड़क निर्माण करने वाले विभाग जैसे लोक निर्माण, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नगर निगम द्वारा अपने इंजिनियरिंग स्टाफ की ट्रेनिंग व श्रमता निर्माण के लिए की गई विभिन्न गतिविधियों पर भी चर्चा की जायेगी।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

आयुष्मान आपके द्वार 2.0 पखवाड़ा 15 अक्तूबर 2021 तक मनाया जा रहा है-सिविल सर्जन

-पखवाड़े के दौरान गर्भवाती महिलाएं, टीबी व एचआईवी के मरीजों पर दिया जायेगा विशेष ध्यान-डॉ. मुक्ता कुमार

  • आयुष्मान योजना के तहत अब तक 6360 लाभार्थियों ने प्राईवेट व सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज का उठाया लाभ-सीएमओ

पंचकूला, 19 सितंबर- सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत स्कीम की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष में 15 अक्तूबर 2021 तक आयुष्मान आपके द्वार 2.0 पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान विशेष तौर पर गर्भवाती महिलाएं, टीबी व एचआईवी के मरीजों पर खास ध्यान दिया जायेगा।

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला में अभी तक 39 हजार लोगों ने अपने आयुष्मान कार्ड बनवाए हैं और अनुमानित 75 हजार लोगों द्वारा अपने आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने हैं जबकि 2100 के करीब ऐसे परिवार हैं जिन के घर में से अभी तक सिर्फ एक सदस्य ने ही अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया है।

सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाए हैं वे इस पखवाड़े में नजदीकी आयुष्मान काउंटर व कॉमन सर्विस सेंटर पर निशुलक आयुष्मान कार्ड बनवाएं। इस कार्य के लिए आशा वर्कर की भी मदद ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड और आधार कार्ड से नजदीकी आयुष्मान काउंटर व कॉमन सर्विस सेंटर पर अपना नाम चेक करवा के निशुल्क कार्ड बनवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला में अब तक 6360 आयुष्मान लाभार्थियों ने इस योजना के तहत प्राईवेट व सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज का लाभ उठाया है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

भारत निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए जारी किया ऐप-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-वोटर हैल्पलाईन मोबाईल एप से लिस्ट में नाम दर्ज कराना और संशोधन करवाना हुआ आसान- उपायुक्त

पंचकूला, 19 सितंबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयेाग ने वोटर लिस्ट से संबंधित तमाम दिक्कतों को घर बैठे दूर करने के लिए एक मोबाइल ऐप जारी किया है।

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। कोई भी नागरिक अपने एंड्राइड मोबाइल फोन पर इसे बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकता है। भारत चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 1 नवंबर से शुरू होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नये वोटरों के नाम शामिल करने की सुविधा भी इस ऐप पर मिलेगी। उन्होंने बताया कि अब वोटर हैल्प लाइन के माध्यम से निर्वाचन आयोग से संबंधित सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है।

वोटर हैल्पलाइन मोबाइल ऐप (वीएचए) नाम के इस मोबाइल ऐप के माध्यम से नागरिकों को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने, उसमें संशोधन करवाने, एक ही विधानसभा के किसी अन्य भाग में स्थानांतरण या एक विधानसभा से दूसरे विधानसभा में स्थानांतरण तथा चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने वाली उम्मीदवारों को जानने और चुनाव के नतीजे जानने की सुविधा मिलेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऐप पर मतदाता सूची बारे शिकायत करना तथा मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं की जानकारी भी मतदाता ले सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से अपने पहचान पत्र का नंबर डाल कर अपने मतदान केन्द्र, चुनाव परिणाम, उम्मीदवारों, भारत निर्वाचन आयोग की प्रत्येक दिन की जानकारी व भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्तियों के बारे में संपूर्ण जानकारी ली जा सकती है।

https://propertyliquid.com

वोटर हैल्पलाइन ऐप को इंस्टाल करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि यह ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर वोटर हैल्पलाइन ऐप पर क्लिक करना होगा। ऐप डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद उसी मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आएगा। ऐप को खोलने के बाद यहां से वोटर रजिस्ट्रेशन, शिकायत ऑप्शन, वोटर इनफार्मेशन, बूथ की जानकारी व कैंडीडेट इनफार्मेशन प्राप्त की जा सकती है।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कालका स्थित बिटना में पहले चरण की दाखिला प्रक्रिया शुरू-प्रधानाचार्या

-तकनीकी व गैर तकनीकी 19 व्यवसायों हेतु  विभाग की वेबसाईट पर या संस्थान आकर किया जा सकता है आवेदन

For Detailed News-

पंचकूला, 18 सितंबर- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कालका स्थित बिटना में पहले चरण की दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका तक्षक ने बताया कि संस्थान में चल रहे तकनीकी गैर तकनीकी 19 व्यवसायों हेतु  विभाग की वेबसाईट पर आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदन करते समय प्रार्थी को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र ही अपलोड करने होंगे। इसके साथ-साथ प्रार्थी संस्थान आकर में आकर भी अपना आवेदन कर सकता है। दाखिले हेतु संस्थान में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है।


उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी डयूल सिस्टम के तहत दाखिले किए जायेंगे। इस सिस्टम में प्रशिक्षणार्थी संस्थानों के साथ-साथ औद्योगिक इकाईयों में भी प्रशिक्षण लेंगे। इसके अलावा महिलाओं के तकनीकी व्यवसायों में दाखिला लेने पर 500 रूपए मासिक मानदेय दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि संस्थान में आने-जाने के लिए कालका व पंचकूला बस स्टैंड से बसों का विशेष प्रबंध है, जिसमें महिलाओं के लिए बस पास की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

गौशालाओं में बनेगा गाय के गोबर से प्राकृतिक पेंट- श्रवण गर्ग

हरियाणा गौ सेवा आयोग के प्रयास सराहनीय- अंकुर गुप्ता अतिरिक्त मुख्य सचिव

For Detailed News-

पंचकूला, 18 सितंबर- हरियाणा पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता व हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने जिला के पिंजोर की श्री कामधेनू गौशाला सेवा सदन में स्थापित गौ अनुसंधान केंद्र का दौरा किया। यह केन्द्र आयोग के तकनीकी मार्गदर्शन में स्थापित किया गया है।


इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव की धर्मपत्नी व उनकी बेटी विशेष रूप से उनके साथ रही। इनके अलावा आयोग के सचिव डा चिरंतन कादयान, गौशाला प्रबंधक समिति के भारत भूषण बंसल, नवराज धीर, नितिन अग्रवाल, प्रदीप गोयल, नरेश अग्रवाल, पूर्व मेजर जनरल नवनीत कुमार और आयोग में पशु चिकित्सक डॉ अश्वनी कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, कुलदीप सैनी आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे।


कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में हरियाणा पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता ने हरियाणा गौ सेवा आयोग के कार्यों और आयोग के तकनीकी मार्गदर्शन में चलने वाले इस गौ अनुसंधान केंद्र की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा स्थापित यह गौ अनुसंधान केंद्र हरियाणा की गौशालाओं के लिए एक रोल मॉडल का कार्य करेगा। यहां पर गाय के गोबर/गोमूत्र से बनने वाले उत्पादों का मानक तय होकर हरियाणा की गौशालाओं को मार्गदर्शन करने का प्रयास आरंभ हो चुका है।


अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की सरकारी खरीद में हरियाणा की गौशालाओं में बनी फिनायल आवश्यक रूप से शामिल हो ऐसा प्रयास किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि इस अनुसंधान केंद्र में शीघ्र ही गाय के गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा। जिसकी तैयारियां जोर शोर से आरंभ हो चुकी है। उन्होंने गाय के गोबर की महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अनुसंधान केंद्र में फिनायल, केंचुआ खाद, जैविक खाद, गोबर से बने गमलों, गोबर से बनी ईंट आदि पर अनुसंधान चल रहा है इस तरह के उत्पादों के तकनीकी मापदंड पर खरा उतरने के पश्चात यह फार्मूले हरियाणा की इच्छुक गौशालाओं में देखकर वहां इन सब उत्पादों का निर्माण आरंभ किया जाएगा।
चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल चाहते हैं कि हरियाणा की गौशाला आत्मनिर्भर बने। इसी दिशा में उनके मार्गदर्शन में आयोग लगातार कार्य कर रहा है। जब इस तरह के गाय आधारित उत्पादों का गौशाला में निर्माण प्रारंभ होगा तो एक दिन निश्चित तौर पर गौशालाएं स्वावलंबी बनेगी।


उन्होंने श्री कामधेनू गौशाला सेवा सदन की कार्यसमिति की खूब प्रशंसा की। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर गौशाला द्वारा गोबर से निर्मित राखियां बनाकर बाजार में उपलब्ध करवाई गई और आने वाली दीपावली के शुभ अवसर पर गाय के गोबर से निर्मित दीपको पर भी गौशाला समिति ने कार्य आरंभ कर दिया है। इसके अलावा गोबर से धूप, हवन सामग्री, हवन समिधा, लकड़ी, गोमूत्र से बने विभिन्न प्रकार के अर्क, फिनायल आदि का निर्माण चल रहा है।


कार्यक्रम से पूर्व गाय माता को हरा चारा व गुड़ खिलाया गया और पौधारोपण किया गया। अंत में गाय के गोबर से बनी नाम पट्टीका और स्मृति चिन्ह और गोबर के गमलों में लगे तुलसा के पौधें भेंट किए गए। 

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही परिषद का उद्देश्य-ज्ञानचंद गुप्ता

5 महीने के बेसहारा बच्चे को मिला नया परिवार, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने दिया आशीर्वाद
अडॉप्शन सेरेमनी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञानचंद गुप्ता ने की शिरकत
बाल कल्याण के लिए 5 लाख रुपये अनुदान देने की घोषणा की

For Detailed News-

पंचकूला, 18 सितंबर –   हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह पंचकूला में अडॉप्शन सेरेमनी समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव श्री प्रवीण अत्री ने की। श्री गुप्ता ने इस अवसर पर परिषद को 5 लाख रुपये अनुदान राशि  देने की घोषणा की।


  अडॉप्शन सेरेमनी समारोह में विधानसभा  अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता  ने 5 माह के बच्चे को नए परिवार को गोद देकर बच्चे के सुखद भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। 5 महीने के बच्चे को अपनों ने बेसहारा कर दिया था लेकिन उसका सहारा बना हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह, जहां बच्चे का पालन पोषण हुआ और बच्चे को नया परिवार मिला और परिवार को बच्चे के रूप में सहारा मिला।  


मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे को नए परिवार के साथ नया जीवन मिला है और इस शुभ अवसर पर मुझे बच्चे को आशीर्वाद देने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद पिछले 50 वर्षों से बाल कल्याण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने परिषद के नेतृत्वकर्ता मानद महासचिव श्री प्रवीण अत्री को शुभकामनाएं दी। श्री गुप्ता ने कहा कि परिषद सही मायने में बाल कल्याण के कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। प्रदेश भर में अनेकों योजनाएं एवं गतिविधियां बाल कल्याण के लिए चलाए जा रहे हैं।

https://propertyliquid.com


  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मानद महासचिव श्री प्रवीण अत्री ने मुख्य अतिथि श्री ज्ञान चंद गुप्ता  का कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने व्यस्त कार्यक्रमों से समय निकालकर बच्चे को अडॉप्शन समारोह में आशीर्वाद देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रति विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता जी का विशेष प्रेम रहा है और वे इससे पूर्व भी शिशुगृह आते रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिषद अब तक 600 बच्चों को अडॉप्शन में दे चुकी है। बच्चों को परिषद के माध्यम से नया परिवार मिला है। उन्होंने कहा कि परिषद इस वर्ष को स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मना रही है और इस वर्ष बाल कल्याण के कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेशभर के बच्चों को परिषद के कार्यों, गतिविधियों व योजनाओं के माध्यम से जागरूक किया जाएगा ताकि प्रदेश के सभी बच्चों को बाल कल्याण की योजनाओं का लाभ मिल सके। मंच संचालन जनसूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी प्रदीप दलाल ने किया।


  इस अवसर पर चेयरपर्सन ममता, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, वरिष्ठ बाल कल्याण अधिकारी ओपी मेहरा, नोडल अधिकारी मिलन पंडित, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेकर समाज उत्थान का संकल्प लें युवा-ढांडा

– प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर राज्यमंत्री ने किया पौधरोपण, बच्चों के साथ बिताया समय

For Detailed News-

पंचकूला सितंबर 17- महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा की देश के युवाओं को प्रधानमंत्री श्री  नरेंद्र मोदी से समाज उत्थान में अपना योगदान देने की प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम छोर पर अंतिम पंक्ति में मौजूद जरूरतमंद तक लाभ पहुंचाने का उनका संकल्प आज समाज को मजबूत कर रहा है।


शुक्रवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने सेक्टर 2 स्थित बाल निकेतन परिसर में पौधारोपण किया तथा वहां रह रहे बच्चों के साथ समय बिताया। अपने मध्य मंत्री को देखकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बाल निकेतन परिसर के हाल में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने अपने संबोधन में कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं। अनुशासन में रहकर समाज के प्रति अपना दायित्व निभाने के लिए युवा वर्ग को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विश्व मे देश का गौरव बढाने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंदर बड़ा बदलाव लाने का काम किया है, ठीक इसी प्रकार हमारे युवा भी इस विचारधारा से प्रेरणा ले सकते हैं।


उन्होंने कहा कि हर वर्ग, हर समुदाय के उत्थान को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का दिन रात लगे रहना यह दर्शाता है कि वो इसके लिए कितना प्रतिबद्ध हैं। इसी भाव के साथ हम युवाओं को समाज को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढाने का आह्वान करें। उन्होंने बच्चों को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन की खुशी में त्रिवेणी रोपी तथा, इसके बाद बच्चों में फल, पोषण किट तथा खेलकुद सामग्री वितरित की।

https://propertyliquid.com


 इससे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग की महानिदेशक हेमा शर्मा ने राज्यमंत्री कमलेश ढांडा का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक (प्रशासन) हितेंद्र कुमार,  उपनिदेशक रचना यादव, कार्यक्रम अधिकारी कमलेश राणा, बाल निकेतन अधीक्षक मेहर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सविता, जिला बाल संरक्षण अधिकारी आरु वशिष्ठ मौजूद रहे। 

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 71वां जन्मदिवस पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने की उनकी दीर्घ आयु की कामना

 श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में आयोजित हवन में लिया भाग
– पंचकूला से रहा है श्री नरेन्द्र मोदी का विशेष लगाव-विधानसभा अध्यक्ष
– मोदी मेरे प्रेरणा स्त्रोत, उन्हीं के मार्गदर्शन में राजनीति के क्षेत्र में सीखा सेवा भाव से काम करना-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 17 सितंबर- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने माता मनसा देवी मंदिर परिसर में आयोजित हवन में भाग लिया व श्री मोदी की दीर्घ आयु की कामना की।

इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश धनखड़, अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया, नगर निगम पचंकूला के महापोर कुलभूषण गोयल, कालका की पूर्व विधायक व राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा, बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्री अजय शर्मा, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर कालका के सचिव श्री पृथवी राज, पार्षद व बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर से 71 महिलाओं द्वारा निकाली गई क्लश यात्रा को रवाना किया, जो श्री नरेन्द्र मोदी की कर्मस्थली मकान नंबर 481ध्पी, सेक्टर 7 पंचकूला में संपन्न हुई।

श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दीर्घ आयु व स्वस्थ जीवन की कामना की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आज उन्होंने माता मनसा देवी परिसर में आयोजित हवन में भाग लिया व भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घ आयु व स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर उन्हें उस समय की याद दिलाता है जब श्री नरेन्द्र मोदी व श्री लाल कृष्ण अडवानी ने यहां माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया था। उन्होंने बताया कि श्री नरेन्द्र मोदी की, माता मनसा देवी में अपार आस्था व श्रद्धा है।

https://propertyliquid.com

 आज भारत के साथ साथ संपूर्ण विश्व श्री नरेंद्र मोदी की ओर देख रहा है
श्री गुप्ता ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी विश्व में सबसे बड़े नेता के रूप में जाने जाते हैं और यही वजह है कि आज भारत के साथ-साथ संपूर्ण विश्व उनकी ओर देख रहा है। उन्होंने कहा कि पंचकूला से नरेन्द्र मोदी का विशेष लगाव रहा है और लगभग 5 साल तक पंचकूला उनकी कर्मभूमि व तपोभूमि रही है । आज इसी स्थान पर उन्होंने श्री नरेन्द्र मोदी के मंगल जीवन की कामना की है। श्री गुप्ता ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी उनके प्रेरणा स्त्रोत व मार्गदर्शक रहे हैं और उनकी देख-रेख में ही उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में सेवा भाव से काम करना सीखा है।

 प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन
इसके उपरांत श्री गुप्ता ने श्री नरेन्द्र मोदी की कर्मस्थली मकान नंबर 481/पी, सेक्टर 7 पहुंच कर श्री शिव कावड़ महासंघ चैरीटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया व रक्तदाताओं को बैज लगाकर व सर्टिफिकेट देकर प्रोतसाहित किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने पौधारोपण भी किया।
 श्री नरेन्द्र मोदी के संस्मरणों को किया याद
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संस्मरणों पर बोलते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि 5 प्रदेशों के प्रभारी रहते हुए जो मार्गदर्शन श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया वह अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी शुरू से ही सभी जाति, धर्मों, वर्गों व क्षेत्रों के लोगों को साथ लेकर चलने के पक्षधर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी 1995 से 2000 तक यहां रहे और यह उनकी दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि 1995 के बाद चण्डीगढ, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें बनी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती रेखा शर्मा, जिला महामंत्री विरेन्द्र राणा और परमजीत कौर, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेन्द्र मलिक, जय कौशिक, नरेन्द्र लुबाणा, सोनिया सूद, मंडल अध्यक्ष संदीप यादव, बीजेपी प्रवक्ता रंजीता मेहता, भाजपा मीडिया सेल के इंचार्ज संजय शर्मा, सह इंचार्ज संजय आहूजा व अनेक कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

हरियाणा राज्य महिला आयोग ने 3 दिन तक आयोग के पंचकूला स्थित मुख्यालय में 70 से अधिक मामलों की सुनवाई कर शिकायतों का किया निपटान-प्रीति भारद्वाज दलाल

– सुनवाई के दौरान अनेक मामलों में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से शिकायतों का निपटान करवाया गया-श्रीमती दलाल
– हर जिले में प्रीमैरिटल काउंसलिंग सेंटर का प्रावधान और सुविधा होनी चाहिए-श्रीमती दलाल

पंचकूला, 16 सितंबर- हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा इस सप्ताह 70 से भी अधिक शिकायतों प्रकरणों पर सुनवाई की गयी। कोविड-19 के कारण प्रदेश में हुए लॉकडाउन के बाद यह पहला ऐसा मौका था, जब इतने बड़े स्तर पर लगातार मुख्यालय में 3 दिन तक महिला विरुद्ध अपराध संबंधी दर्जनों मामलों का सफलतापूर्वक निपटान हुआ।

For Detailed News-


यह बात आज हरियाणा राज्य महिला आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती प्रीति भारद्वाज दलाल ने अपने कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही।


उन्होंने बताया कि इन शिकायतों में विशेष रुप से हरियाणा राज्य के 4 जिला पानीपत, सोनीपत, कैथल, कुरुक्षेत्र से आई विभिन्न शिकायतों पर विस्तारपूर्वक सुनवाई कर, विभिन्न प्रकरणों का निपटान किया गया। लॉकडाउन के बाद से अब तक पहली बार इतनी अधिक शिकायतों का कम समय में निपटान किया जाना आयोग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि आयोग के समक्ष आई शिकायतों और मामलों में ज्यादातर मामले गृह कलेश, विवाह में हिंसा, बलात्कार, प्रेम विवाह संबंधी उत्पीड़न, धर्मांतरण संबंधी, यौन उत्पीड़न, कार्यस्थल पर उत्पीड़न, लिव इन रिलेशनशिप संबंधित, नन्हे बच्चों की चाइल्ड कस्टडी से संबंधित, अप्रवासी भारतीय महिला विरुद्ध अपराध, (वायलेंस अगेंस्ट नॉनरेजिडेंट इंडियन) से संबंधित थे।


श्रीमती प्रीति भारद्वाज दलाल ने बताया कि सुनवाई के दौरान अनेक मामलों में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से शिकायतों का निपटान करवाया गया। इसके साथ-साथ आयोग के समक्ष शिकायतकर्ता और दूसरे पक्ष (वादी, प्रतिवादी, तीसरा पक्ष आदि), संबंधित थाना  प्रभारी, इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर व सम्बंधित पुलिस अधिकारिओं ने ज्यादातर मामलों में उपस्थिति दर्ज कराई और विशेष प्रकार का उत्साह, इस जनसुनवाई में दिखाई दिया। आयोग द्वारा हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ वकीलों की सेवाएं भी ली गई, जिसमें एडवोकेट प्रमिला भारद्वाज, एडवोकेट सोनिया गौर, एडवोकेट हरी क्रिशन शर्मा व् एडवोकेट अमन जैन ने अपने विधिक/कानूनी, निपुणता के साथ मामलों के निपटान में आयोग का सहयोग किया।


उन्होंने बताया कि इन प्रकरणों को सुनकर आयोग का ऐसा मानना है कि ज्यादातर मामलों में अगर महिला पुलिस थानों व अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए यदि समय लगाकर आत्मीयता/हमदर्दी के साथ काउंसलिंग, मेडिएशन, आर्बिट्रेशन करते हुए प्रार्थियों को हौसला दिया जाये, तो बहुत से मामलों में अनेक घरों को टूटने से बचाया जा सकता है।


श्रीमती प्रीति भारद्वाज दलाल ने बताया कि लिव इन रिलेशन की बढ़ती संख्या और अरेंज्ड मैरिज  में अर्ली मेरीटल डिर्सोडर की समस्याओं को देखते हुए, आयोग का मानना है कि हर जिले में प्रीमैरिटल काउंसलिंग सेंटर (यानी शादी विवाह से पूर्व काउंसलिंग) का प्रावधान और सुविधा मुहैया करवाया जाना चाहिए, जिससे भावी जीवन साथी अपने आने वाले वैवाहिक जीवन को अर्थपूर्ण ढ़ंग से सामंजस्य बैठाते हुए व्यतीत करें ताकि एक दूसरे के अंदर विश्वास पैदा हो और दोनों अपने वैवाहिक रिश्ते की डोर को कस के पकड़ कर बिना डगमगाए चला सके।


आयोग की अध्यक्षा ने बताया कि ऐसे भावी जोड़ों की सहायता करने के लिए आयोग भी प्रतिबद्ध है और आयोग जल्द ही हरियाणा सरकार को इससे संबंधित सिफारिशें भेजेगा और साथ ही साथ जो उपलब्द प्रक्रिया है – जैसे कि वन स्टॉप सेंटर, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की सहायता से तथा आयोग के अपने काउंसलिंग प्रक्रिया द्वारा इस सुविधा के लिए विशेष अभियान के रूप में चलाने की योजना जनसुनवाई से उभरी है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में आयोग के सम्मुख 16 सितंबर 2021 तक 1180 शिकायतें प्राप्त हुई है जिसमे से 70 प्रतिशत मामलों को दफ्तर दाखिल किया जा चूका है। आयोग, भारत सरकार व हरियाणा सरकार के जन आन्दोलन ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के नारे को और सशक्त करते हुए अपनी प्रक्रिया में बेटी बसाओ के नारे पर विशेष रूप से कार्यरत व प्रतिबद्ध है। 

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

जिला नगर योजनाकार (ई0) पंचकूला द्वारा मांधना मे अवैध रूप से निर्माणाधीन 1 स्ट्रक्चर व दो कमर्शियल शैड गिराए गए

– अनुसूचित रोड व राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगती 30 से 60 मीटर तक प्रतिबंधित पट्टी में कोइ भी निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता-प्रियम भारद्वाज
– विभाग से सी.एल.यू. की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें-जिला नगर योजनाकार

For Detailed News-

पंचकूला, 16 सितंबर- जिला नगर योजनाकार कार्यालय पंचकूला द्वारा डियूटी मैजिस्ट्रेट जिला नगर योजनाकार (ई0) श्रीमती प्रियम भारद्वाजबीडीपीओ पिंजौर श्रीमती मार्टिना महाजन की मौजूदगी में पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र की राजस्व संपदा मांधना मे अवैध रूप से निर्माणाधीन 1 स्ट्रक्चर व दो कमर्शियल शैड को गिराया गया। कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार (ई0) पंचकूला की टीम के अलावा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़-फोड़ दस्ते के साथ मौजूद रहा।
जिला नगर योजनाकार पंचकूला श्रीमती प्रियम भारद्वाज ने बताया कि अनुसूचित रोड व राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगती 30 से 60 मीटर तक प्रतिबंधित पट्टी में कोइ भी निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता क्योंकि यहां पर किसी भी तरह का निर्माण करने की अनुमति नहीं है।


उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित पट्टी में जो भी निर्माण विकसित होगा, उसे तोड़फोड़ की कार्यवाही मे गिरा दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा, चण्डीगढ़ द्वारा विभागीय अनुमति ली जानी आवश्यक है।


उन्होंने बताया कि यदि भू-मालिकों द्वारा प्राॅपर्टी डीलरों के साथ मिलकर बिना किसी सरकारी अनुमति के अवैध निर्माण किया जा रहा है तो ऐसे भू-मालिकों, प्राॅपर्टी डीलरों तथा अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही करता है तथा इनके खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज भी करवाई जाती है, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा है कि विभाग से सी.एल.यू. की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्मार्णों पर रोक लग सके।