Posts

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने परिवार सहित की श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना और लिया महामायी का आशीर्वाद

-देश व प्रदेशवासियों को दी दुर्गा अष्टमी की शुभकामनायें

For Detailed News-

पंचकूला, 13 अक्तूबर- अश्विन नवरात्री के अवसर पर आज हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने परिवार सहित श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की व यज्ञशाला में आयोजित हवन में आहुति डाल महामायी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री श्री अनूप धानक भी उपस्थित थे।


श्री दुष्यंत चैटाला के साथ उनके पिता व जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. अजय सिंह चैटाला, माता व बाढ़डा से विधायक श्रीमती नैना सिंह चैटाला, श्री दुष्यंत चैटाला की धर्मपत्नी मेघना चैटाला व भाई दिग्विजय चैटाला ने भी श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक माता का आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व माता मनसा देवी मंदिर पंहुचने पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री विनय प्रताप सिंह ने उनका स्वागत किया।


माता के चरणों में शीश नवाने के पश्चात श्री दुष्यंत चैटाला ने परिवार सहित श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में आयोजित हवन में भाग लिया व आहुति डाल महामायी का आशीर्वाद लिया।
हवन के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुये श्री दुष्यंत चैटाला ने देश व प्रदेशवासियों को आज दुर्गा अष्टमी की शुभकामनायें देते हुये कहा कि हर वर्ष माता मनसा देवी के प्रागंण में नवरात्री का पावन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। यह उनका सौभाग्य है कि आज इस पावन दिवस पर उन्हें माता के दर्शन करने का अवसर मिला। श्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि उन्होंने महामायी से प्रार्थना की है कि वे इसी तरह देशवासियों को अपना आशीष देती रहे ताकि वे अपने जीवन में प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर होते रहे।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वाईएस गुप्ता, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य नरेंद्र जैन व बलकेश वत्स, जेजेपी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, जेजेपी जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) भाग सिंह दमदमा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह ने श्री काली माता मंदिर कालका में माता के चरणों में टेका माथा

पचंकूला, 12 अक्तूबर- अश्विन नवरात्रों के अवसर पर आज हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह ने श्री काली माता मंदिर कालका में माता के चरणों में माथा टेका तथा पूजा-अर्चना कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

For Detailed News-


इस अवसर पर उनके साथ कालका की पूर्व विधायक एवं भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा ने भी माता के चरणों में शीश नवाया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर सभी को नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए सरदार संदीप सिंह ने बताया कि आज उन्होंने नवरात्रों के शुभ अवसर पर कालका स्थित काली माता मंदिर में माथा टेक कर माता का आर्शीवाद लिया है। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर के साथ लगते गुरुद्वारा पहली पातशाही में नतमस्तक हुए। उन्होंने कहा कि उन्होंने कामना की है जिसके भी जीवन में जो उद्देश्य है वो पूरा हो।
इस मौके पर काली माता मंदिर के सचिव श्री पृथ्वीराज चैहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

जिला रेड क्रास सोसायटी पंचकूला द्वारा सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में फस्ट एड पोस्ट लगाई गई

-14 अक्तूबर तक लगाई जायेगी फस्ट एड पोस्ट

For Detailed News-


पंचकूला, 12 अक्तूबर- जिला रेड क्रास सोसायटी पंचकूला द्वारा सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में फस्ट एड पोस्ट लगाई गई, जिसमें हरियाणा कांस्टेबल की भर्ती के दौरान घायल व अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित होने वाले उम्मीदवारों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।  


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रेडक्रास शाखा की सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान घायल अथवा अन्य समस्याओं से पीड़ित होने तथा उम्मीदवारों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए भर्ती शिविर के आग्रह पर यह पोस्ट यहां पर स्थापित की गई है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि फस्ट ऐड पोस्ट के दौरान उम्मीदवारों को चक्कर आने या घायल होने की हालत में जिला रेडक्रास लेक्चरर्स और वालंटियर्स द्वारा उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि जिला रेडक्रास शाखा द्वारा 14 अक्तूबर तक यह पोस्ट लगाई जायेगी।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

महालेखा नियंत्रक कार्यालय ने सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पी एफ एम एस) मेले का किया आयोजन

-क्षेत्रीय प्रचार ब्यूरो (बीओसी) ने आजादी का अमृत महोत्सव पर किया प्रचार कार्यक्रम आयोजित 

For Detailed News-

पंचकूला, 11 अक्तूबर- वित्त मंत्रालय के अंतर्गत महालेखा नियंत्रक (सीजीए) कार्यालय, भारत सरकार ने आज पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पी एफ एम एस) मेला आयोजित किया जिसमें महालेखा नियंत्रक (सीजीए) श्री दीपक दास, हरियाणा वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी वी एस एन प्रसाद, अतिरिक्त महालेखा नियंत्रक श्रीमती धरित्री पांडा और अतिरिक्त महानिदेशक, चंडीगढ़ क्षेत्र, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, श्रीमती देवप्रीत सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। पी एफ एम एस प्रभाग, महालेखा नियंत्रक (सीजीए) कार्यालय के अंतर्गत राज्यों में पी एफ एम एस मेलों का आयोजन ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए कर रहा है।इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर एक प्रदर्शनी तथा कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पी एफ एम एस) भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसे वित्त मंत्रालय के लेखा महानियंत्रक द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। पी एफ एम एस ट्रेजरी और बैंक इंटरफेस के माध्यम से व्यय और प्राप्तियों की समय पर रिपोर्टिंग और ट्रैकिंग के माध्यम से निधियों के कुशल प्रबंधन के लिए मंच प्रदान करता है। मंत्रालय, विभाग, प्राधिकरण इत्यादि, इस मंच का उपयोग कार्यान्वयन एजेंसियों और राज्य सरकारों को प्रदान की गयी निधियों के उपयोग की निगरानी के लिए करते हैं।

https://p

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

जिला नगर योजनाकार द्वारा गंाव खोखरा में लगभग 1.5 एकड में पनप रही अवैध काॅलोनी में 7 डीपीसी को गिराया

– बिना सरकारी अनुमति के अवैध काॅलोनी व निर्माण पाॅप्रर्टी डीलरों के साथ मिलकर विकसित करने पर अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत की जाती है सख्त कानूनी कार्यवाही- जिला नगर योजनाकार

For Detailed News-

पंचकूला, 11 अक्तूबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला नगर योजनाकार, पंचकूला के तोडफोड दस्ते ने नियं़ित्रत क्षेत्र व अर्बन एरिया की राजस्व संपदा गंाव खोखरा में लगभग 1.5 एकड में पनप रही अवैध काॅलोनी में सख्त कार्यवाही करते हुए 7 डीपीसी को जेसीबी मशीन के माध्यम से गिराया।


इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्रीमति प्रियम भारद्वाज व रेंज आफिसर, पिंजौर, श्री अमित शर्मा, बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे। इसके अतिरक्त जिला नगर योजनाकार (ई0) की टीम के साथ-साथ पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था। इस दौरान तोड़ फोड़ का विरोध करने के लिये लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने अधिकारियों और पुलिस से बहस की और निर्माण ना तोड़ने का आग्रह भी किया लेकिन तोड़ फोड़ की कार्यवाही जारी रखी गई।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार पंचकूला, श्रीमति प्रियम भारद्वाज ने बताया कि राजस्व सम्पदा गांव खोखरा में लगभग 1.5 एकड़ भूमि में विकसित की जा रही अवैध काॅलोनी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया, जिसके अतंर्गत प्लाॅटांे की डीपीसी को गिराया गया।

https://propertyliquid.com


उन्होने बताया कि निदेशक, नगर तथा गा्रम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लिये बिना कोई भी काॅलोनी बनाने के लिए प्लाॅटिंग करता है तो विभाग द्वारा उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि यदि बिना सरकारी अनुमति के भू-मालिकों द्वारा कोई अवैध काॅलोनी व निर्माण पाॅप्रर्टी डीलरों के साथ मिलकर विकसित किया जाता है तो ऐसे भू-मालिकों, प्राॅपर्टी डीलरों तथा अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों में एफ. आई. आर. दर्ज भी करवाई जाती है, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है। 

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना समिति के 5 सदस्यों का सर्वसम्मति से किया चयन

– नगर निगम महापोर श्री कुलभूषण गोयल सहित वार्ड नंबर 2 के पार्षद श्री सुरेश वर्मा, वार्ड नंबर 4 से श्रीमती सोनिया सूद, वार्ड नंबर 17 से श्री अक्षयदीप तथा वार्ड नंबर 14 से पार्षद श्री सुशील गर्ग होंगे समिति के सदस्य

For Detailed News-

पंचकूला, 11 अक्तूबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पंचकूला नगर निगम के पार्षदों में से समिति के 5 सदस्यों का सर्वसम्मति से चयन किया गया।


इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, नगराधीश सिमरनजीत कौर, जिला विकास अधिकारी विरेन्द्र सांगवान सहित 19 वार्डों के पार्षद भी उपस्थित रहे।


बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल सहित वार्ड नंबर 2 के पार्षद श्री सुरेश वर्मा, वार्ड नंबर 4 से श्रीमती सोनिया सूद, वार्ड नंबर 17 से श्री अक्षयदीप तथा वार्ड नंबर 14 से पार्षद श्री सुशील गर्ग को सदस्य चुना गया। इस पर सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति जताते हुए अपने हस्ताक्षर किए।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर वार्ड नंबर 1 से पार्षद नरिंदर पाल सिंह लुबाणा, वार्ड नंबर 2 के पार्षद सुरेश कुमार वर्मा, वार्ड नंबर 3 से श्रीमती रितु, वार्ड नंबर 4 से श्रीमती सोनिया सूद, वार्ड नंबर 5 से श्री जय कुमा कौशिक, वार्ड नंबर 6 से श्री पंकज, वार्ड नंबर 7 से श्रीमती ऊषा रानी, वार्ड नंबर 8 से श्री हरेन्द्र मलिक, वार्ड नंबर 9 से श्री राजेश कुमार, वार्ड नंबर 10 से श्रीमती गुरमेल कौर, वार्ड नंबर 11 से श्रीमती ओमवती पुनिया, वार्ड नंबर 2 से श्री सोनू, वार्ड नंबर 13 से श्री सुनीत कुमार, वार्ड नंबर 14 से श्री सुशील गर्ग, वार्ड नंबर 16 से श्री अक्षय, वार्ड नंबर 17 से श्री अक्षयदीप, वार्ड नंबर 18 से श्रभ् संदीप सिंह, वार्ड नंबर 19 से श्रीमती परमजीत कौर तथा तथा वार्ड नंबर 20 से पार्षद श्री सलीम उपस्थित थे।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने सक्षम योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की की अध्यक्षता

-12 नवंबर को आयोजित होने वाले नैशनल अचीवमेंट सर्वे  (NAS) -2021 के लिए की जा रही हैं तैयारियां

For Detailed News-

पंचकूला, 11 अक्तूबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सक्षम योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सीएमजीजीए सृष्टि शर्मा व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।


बैठक में बताया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा आगामी 12 नवंबर को कक्षा 3, 5वीं, 8वीं तथा 10वीं कक्षाओं के लिए आयोजित होने वाले नैशनल अचीवमेंट सर्वे  (NAS) -2021 के लिए तैयारियां की जा रही हैं। इस दिशा में छात्रों के मूल्यांकन के लिए जिला के सभी स्कूलों में उक्त कक्षाओं के छात्रों के लिए इस शनीवार से प्रेक्टिस टैस्ट आयोजित किए जायेंगे। इन प्रेक्टिस टैस्ट का आयोजन लगातार 4 शनीवार किया जायेगा।  

https://propertyliquid.com


बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ ‘अवसर एप’ पर मेंटर अटैंडैंस के साथ-साथ अध्यापकों/छात्रों की उपस्थिति की अनुपालना की समीक्षा भी की गई। बैठक में बताया गया कि इस साल 15 अगस्त से 15 सितंबर तक सक्षम स्कोर में पंचकूला पूरा प्रदेश में अव्वल रहा है। बैठक में बताया गया कि लगातार चैथी बार पंचकूला सक्षम स्कोर में प्रदेश भर में पहले स्थान पर रहा है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरूपमा कृष्ण, खण्ड शिक्षा अधिकारी पिंजौर पवन गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी मोरनी पवन जैन, खण्ड शिक्षा अधिकारी बरवाला श्याम लाल व रायपुररानी की खण्ड शिक्षा अधिकारी पूनम देवी उपस्थित थे।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

पंचकूला में सभी कार्यालयों को 1 नवंबर 2021 तक पेपर लैस करने का लक्ष्य-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

31 अक्तूबर तक सभी कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालयों को पेपर लैस करने के लिये ई-आॅफिस से संबंधित सभी कार्य करें पूर्ण-उपायुक्त


– ई-आॅफिस के लागू होने से समय की बचत होने के साथ साथ कार्याें में आयेगी और अधिक पारदर्शीता-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 11 अक्तूबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने जिला में सभी कार्यालयों को पेपर लैस करने के लिये आज जिला सचिवालय के सभागार में ई-आॅफिस से संबंधित सभी कार्यालय प्रमुखों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर 2021 को हरियाणा दिवस के अवसर पर पंचकूला को पेपर लैस घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि 31 अक्तूबर तक सभी विभागाध्यक्ष अपने कार्यालयों को पेपर लैस करने के लिये ई-आॅफिस से संबंधित सभी कार्य पूर्ण कर लें।


बैठक में एसडीएम व जिला परिवहन अधिकारी पंचकूला अमरेंद्र सिंह, एसडीएम कालका ममता शर्मा, नगराधीश सिमरनजीत कौर व सीएमजीजीए श्रृष्टि शर्मा सहित सभी कार्यालय प्रमुख भी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ई-गर्वनेंस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में ई-आॅफिस लागू होने से फाईलों का भौतिक संचालन समाप्त होगा, जिससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि कार्यों में और अधिक पारदर्शीता भी सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि ई-आॅफिस एक सरल प्रणाली है, जिसमें कार्यालय प्रमुख कहीं पर भी बैठकर कम्प्यूटर व लैपटाॅप के माध्यम से फाईलों की स्थिति की जांच कर सकते है। उन्होंने कहा कि इसके लिये सभी कार्यालय प्रमुखों को एमआईएस का प्रशिक्षण भी करवाया जायेगा।

https://propertyliquid.com


श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जिस जिस कर्मचारी के पास ई-आॅफिस से संबंधित फाईल लंबित है, उसे कार्यालय प्रमुख प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाये ताकि 1 नवंबर को पंचकूला को पेपर लैस घोषित किया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यालय प्रमुख अपने साथ साथ सभी संबंधित कर्मचारियों की भी आई-डी बनवाना सुनिश्चित करें ताकि फाईलों के संचालन में किसी प्रकार की समस्या ना आये। उन्होंने कहा कि वे आगामी 15 दिनों में सभी विभाग के प्रमुखों के साथ ई-आॅफिस की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डाॅ बनवारी लाल ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता के चरणों में शीश नवा पूजा अर्चना की व यज्ञशाला में आहुति डाल माता का आशीर्वाद लिया

– देश व प्रदेश के लोगों की खुशहाली की, की कामना

For Detailed News-


पंचकूला, 11 अक्तूबर- अश्विन नवरात्रों के अवसर पर आज हरियाणा के सहकारिता मंत्री डाॅ बनवारी लाल ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता के चरणों में शीश नवा पूजा अर्चना की व यज्ञशाला में आहुति डाल माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उनके सुपुत्र डाॅ पंकज भी उपस्थित थे।


डाॅ बनवारी लाल ने कहा कि उन्होंने आज माता मनसा देवी मंदिर में शीश नवाकर माता के चरणों में देश व प्रदेश के लोगों की खुशहाली व स्वस्थ जीवन की कामना की है। उन्होंने कहा कि देशभर से लोग यहां महामायी के दर्शन के लिये आते है और माता अपने भगतजनों की सभी मनोकामनायें पूर्ण करती है।

https://propertyliquid.com


इससे पूर्व हरियाणा के महाधिवक्ता श्री बलदेव राज महाजन ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता के चरणों में शीश नवा पूजा अर्चना की व यज्ञशाला में आहुति डाल माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर उपायुक्त एवं माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री विनय प्रताप सिंह, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वीजी गोयल, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य श्री नरेंद्र जैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत सितंबर माह में 14 आवेदनों के लिए 3 लाख 92 हजार रूपए की राशि की गई वितरित -उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

– अब तक 147 लाभार्थियों को 42 लाख 88 हजार रूपए की राशि की गई वितरित-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 10 अक्तूबर- मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत जिला पंचकूला में वित्त वर्ष-2021 में सितंबर माह में 14 आवेदन प्राप्त हुए, जिसके लिए 3 लाख 92 हजार रूपए की रशि वितरित की गई।  
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिला कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही इस योजना के तहत सितंबर महीने में प्राप्त हुए कुल आवेदनों में अनुसूचित जाति बीपीएल के 3 आवेदन प्राप्त हुए जिसके लिए 21 लाख 16 हजार रूपए की राशि लाभार्थियों को प्रदान की गई। इसी प्रकार सामान्य वर्ग की विधवा श्रेणी में 1 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 46 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई।


उन्होंने बताया कि मास सितंबर में अनुसूचिज जाति नोन बीपीएल परिवार के 3 आवेदन प्रापत हुए जिनके लिए पात्र व्यक्तियों को 30 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार अनुसूचित जाति की विधवा नोन बीपीएल के 3 आवेदन प्राप्त हुए जिसके लिए 30 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई जबकि नोन बीपीएल पिछड़े वर्ग के 3 आवेदनों के लिए एक  लाख 38 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। इसके अलावा नोन बीपीएल सामान्य वर्ग के एक आवेदन के लिए 10 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत चालू वित्त वर्ष-2021 में अब तक तक कुल 147 लाभार्थियों को 42 लाख 88 हजार रूपए की राशि वितरित की जा चुकी हैै।