Posts

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक की, की अध्यक्षता

-मानसून के दौरान जल भराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए अधिकारियों को व्यापक योजना तैयार करने के दिये निर्देश-गुप्ता

– जल भराव व पानी की निकासी की समस्याओं लिए जिला प्रशासन व नगर निगम ने स्थापित किए कंट्रोल रूम-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 29 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता की और मानसून के दौरान पंचकूला के कुछ सेक्टरों में जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान निकालने के लिए संबंधित अधिकारियों को एक व्यापक योजना तैयार करने के निर्देश दिये।


श्री गुप्ता ने कहा कि कल हुई भारी बरसात के कारण पंचकूला के सेक्टर 19, 8, 9 व  10 में कुछ घरों में पानी भरने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।


उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वयं प्रभावित सेक्टरों का दौरा करें और जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान निकालने के लिए एक योजना तैयार करें ताकि उस पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य शुरू करके लोगों को इस समस्या से निजात दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को हल करना जन प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों का कर्तव्य है।


उन्होंने निर्देश दिये कि ऐसे सेक्टर जहां बरसात के दौरान जल भराव की समस्या रहती है वहां हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व सिंचाई विभाग अपनी-अपनी  वाटर पंपिंग मशीनों को मानसून के दौरान वहीं स्थापित करें। इसके अलावा मशीन ऑपरेटर्स की रोटेशन के हिसाब से डयूटी निर्धारित की जाये ताकि आवश्यक्तानुसार इन मशीनों को प्रयोग में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि मशीन ऑपरेटर्स का फोन नंबर संबंधित रेजिडेंट वेलफेयर ऐसोसिएशनों को मुहैया करवाया जाये ताकि आवश्यक्ता पड़ने पर लोग इनसे संपर्क कर सकें। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां-जहां रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए गए हैं उनकी जांच की जाये और अगर कोई खामी पाई जाती है तो उसे तुरंत दुरूस्त किया जाये।


बैठक में श्री गुप्ता ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बरसात के दौरान घग्गर, टांगरी व अन्य नदी-नालों में लोगों के प्रवेश करने पर रोक लगाने के लिए लागू की गई धारा 144 की दृढता से पालना सुनिश्चित करवाई जाये ताकि इस वजह से होने वाले हादसों को रोका जा सके। श्री गुप्ता को अवगत करवाया गया कि जिला में धारा 144 के अंतर्गत नदी व नालों की 20 मीटर परिधि में प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा 28 स्थानों की पहचान की गई है जहां संबंधित एसएचओज को गश्त लगाने के आदेश दिये गए हैं।


श्री गुप्ता ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि वे जिला में दुकानों, रेस्टोरेंटों व हुक्का बारस में  सरकार द्वारा महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत तय की गई समय सीमा की अनुपालना सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी दुकान, रेस्टोरेंट या हुक्का बार तय सीमा से अधिक समय तक खुला पाया जाता है तो उस क्षेत्र के संबंधित एसएचओ की जिम्मेदारी तय की जाये।  

https://propertyliquid.com


बैठक में बताया गया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में लक्षित 3.86 लाख जनसंख्या में से 74 प्रतिशत लोगों को कोविड की फस्ट डोज़ व 34 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी है। वैक्सीनेशन के मामले में पंचकूला ट्राईसिटी में अव्वल है। प्रतिदिन औसतन 5 हजार लोगों का कोविड  टीकाकरण किया जा रहा है।

उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि मानसून के दौरान जल भराव व पानी की निकासी के संबंध में समस्याओं के निवारण के लिए जिला प्रशासन द्वारा फल्ड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त समस्याओं के समाधान के लिए जिला का कोई भी नागरिक बाढ नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 0172-2562135 पर संपर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि यह फोन नंबर 24 घंटे-सातो दिन कार्य करेगा और इस नंबर पर आने वाली सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि इसके अलावा नगर निगम पंचकूला द्वारा भी एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि जल भराव व पानी की निकासी के संबंध में अपनी समस्याओं के संबंध में जिला का कोई भी नागरिक फोन नंबर 0172-2583695 या 1800-180-2013 पर संपर्क कर सकता है। यह नंबर भी 24 घंटे-सातो दिन कार्य करेगा।


इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु व अनेक विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर अधिकारियों की ली बैठक

– इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम के मैदान में होगा समारोह का आयोजन
– कोविड नियमों का पालन करते हुए किया जायेगा समारोह का आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 29 जुलाई- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने आज यहां लघु सचिवालय के सभागार में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा समारोह के सफल आयोजन को लेकर  उचित दिशा-निर्देश दिये।


बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह 2021 का आयोजन सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम के मैदान में किया जायेगा।


उपायुक्त ने निर्देश दिये कि बरसात होने की स्थिति में कार्यक्रम का आयोजन इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में किया जायेगा, जिसके लिए अधिकारी ऑडिटोरियम को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग कोविड की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिश-निर्देशों का पालन करते हुए समारोह की तैयारियां करें। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर मास्क और सैनीटाईलजर की व्यवस्था भी की जाये।


श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता समारोह के लिए परेड की रिर्हसल 10 अगस्त व 12 अगस्त को सुबह 8 बजे आरंभ होगी जबकि फाईनल रिर्हसल 13 अगस्त को प्रातः 9 बजे पूर्ण वर्दी में समारोह स्थल पर की जायेगी। उन्होंने कहा कि फाईनल रिर्हसल का निरीक्षण वह स्वयं पुलिस उपायुक्त पंचकूला के साथ करेंगे। इस अवसर पर सभी संबंधित विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि रिर्हसल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए पीने के पानी का प्रबंध किया जाये। इसके अलावा महिलाओं व पुरूषों के लिए अलग से अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था के साथ-साथ उनकी साफ-सफाई सुनिश्चित की जाये।

https://propertyliquid.com


उन्होंने पुलिस व लोक निर्भाण (भवन व सड़कें) विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे यातायात सुरक्षा को लेकर बैरीगेटिंग करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने पुलिस विभाग को समारोह वाले दिन के साथ-साथ परेड रिर्हसल वाले दिनों में भी सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण का उचित प्रबंध करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने सिविल सर्जन कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे एक एंबुलेंस, डॉक्टरों की टीम व दवाइयों को 10, 12 और 13 अगस्त को परेड रिर्हसल के दौरान व 15 अगस्त को समारोह के दौरान उपलब्ध करवाने का उचित प्रबंध करें। उन्होंने यह भी निर्दश दिये कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समारोह स्थल के समीप कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन भी किया जाये। इसके अलावा उन्होंने समारोह स्थल पर दो अग्निशमन गाड़ियों व उचित संख्या में प्रशिक्षित कर्मचारियों की डयूटी लगाने के निर्देश दिये।
उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वयं समारोह स्थल का दौरा करें और वहां समारोह के सफल आयोजन के लिए उचित प्रबंध करना सुनिश्चित करें।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम रिचा राठी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी ममता शर्मा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशु सिंघल व अनेक विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

जिला में सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने के लिये शीघ्र ही जिला सिंचाई प्लान (डिस्ट्रिक इरिगेशन प्लान) बनाकर स्वीकृति के लिये भेजा जायेगा-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

पंचकूला 28 जुलाई- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला में सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने के लिये शीघ्र ही जिला सिंचाई प्लान (डिस्ट्रिक इरिगेशन प्लान) बनाकर स्वीकृति के लिये राज्य स्तरीय कार्यान्वयन समिति के पास भेजा जायेगा। उन्होंने कृषि विभाग, बागवानी विभाग व सूक्ष्म सिंचाई और कमान क्षेत्र विकास प्राधिकरण (मिकाडा)  को जिला में सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने हेतू सुझाव प्रस्तुत करने के आदेश दिये ताकि उन्हें जिला सिंचाई प्लान में शामिल किया जा सके।


श्री विनय प्रताप सिंह आज यहां लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय सिंचाई प्लान की स्वीकृति के उपरांत जिला में मोरनी, बरवाला व रायपुररानी क्षेत्रों में किसानों को सूक्ष्म सिंचाई अपनाने के लिये प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जायेगा।


उन्होंने बताया कि भूमिगत जल में सुधार लाने व अधिक से अधिक कृषि क्षेत्र को सूक्ष्म सिंचाई के अंतर्गत लाने के लिये राज्य सरकार द्वारा जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया हैं। इस समिति का उद्देश्य कृषि व बागवानी विभाग द्वारा लागू की जा रही सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है ताकि किसान अधिक से अधिक इन योजनाओं का लाभ उठा सके।


बैठक में श्री विनय प्रताप सिंह ने जिला में सूक्ष्म सिंचाई के अंतर्गत 100 एकड भूमि पर लगाये गये सूक्ष्म सिंचाई संयत्रों की भौतिक जांच के लिये बागवानी विभाग, सिंचाई विभाग व मृदा संरक्षण विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित करने के निर्देश दिय। उन्होनंे निर्देश दिये कि यह टीम मोरनी, बरवाला व रायपुररानी में अब तक लगाये गये सूक्ष्म सिंचाई संयत्र जैसे स्परिंक्लर और ड्रीप इत्यादि की जांच करेंगी कि वे कार्य कर रहे है या नहीं और इसकी विस्तृत रिपोर्ट उन्हें दो सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करेंगे।


 उन्होंने निर्देश दिये कि सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत पंचकूला जिला में उपचारित अपशिष्ट जल का प्रयोग करने के लिये 5 एमएलडी क्षमता के दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट कालका व पिंजौर में स्थापित करने के लिये टेंडर आवंटित करने का कार्य दो सप्ताह में पूरा किया जाये। उन्होंने बागवानी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे एक अप्रैल से पहले के ऐसे मामले जिन्हें सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं के अंतर्गत अभी तक सबसीडी का लाभ नहीं मिली है, उन्हें मुख्यालय स्तर पर प्राथमिकता के आधार पर देखे ताकि लाभार्थी किसानो ंको शीघ्र से शीघ्र सबसीडी राशि जारी की जा सके।


श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि पंचकूला जिला में अधिक से अधिक कृषि क्षेत्र को सूक्ष्म सिंचाई के अंतर्गत लाने के लिये सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से काम करें। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों में आपसी तालमेल के मामलों के लिये जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नोडल अधिकारी होंगी। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म सिंचाई राज्य सरकार के प्राथमिकताओं में एक हैं और अधिकारी इस पर पूरी गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक दो या तीन सप्ताह में नियमित अंतराल पर आयोजित की जायेगी।

https://propertyliquid.com


  बैठक में सीईओ जिला परिषद निशु सिंगल, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कोशिक, क्षेत्रीय वन अधिकारी मनीर गुप्ता, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सार्थक स्कूल मे किये नये ब्लाॅक का उद्घाटन

For Detailed News-

– लगभग 90 लाख रुपये की लागत से निर्मित नये ब्लाॅक का किया उद्घाटन
– स्कूल में बहुउद्देशीय हाल के निर्माण व अन्य विकास कार्यों के लियेे स्वैच्छिक कोष से 50 लाख रुपये की राशि देने की, की घोषणा-गुप्ता

पंचकूला, 28 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सार्थक माॅडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12ए में लगभग 90 लाख रुपये की लागत से निर्मित नये ब्लाॅक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल में बहुउद्देशीय हाल के निर्माण व अन्य विकास कार्यों के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 50 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।


श्री गुप्ता ने इस अवसर पर मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती उर्मिला देवी भी उपस्थित थी।


श्री गुप्ता ने कहा कि आज इस नये ब्लाॅक का उद्घाटन करते हुये उन्हें खुशी हो रही है। इस ब्लाॅक में कंप्यूटर लैब, साईस लैंब के अलावा आॅर्ट एंड क्राफ्ट के क्लास रूम स्थापित की जायेगी। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं से सार्थक स्कूल के विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने में सहायता मिलेगी और बच्चे राज्य स्तर पर स्कूल का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि सार्थक स्कूल जिला पंचकूला का गौरव है। उन्होंने कहा कि सार्थक स्कूल में विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने  पर विशेष ध्यान दिया जाता हैं ताकि वह यहां से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकेे।


श्री गुप्ता ने अपने स्कूल के दिनों की याद को सांझा करते हुये कहा कि जब वे डीएवी सेक्टर-8 चंडीगढ में पढ़ते थे तो वहां शिक्षकों द्वारा  पढाई में कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देकर उनकी शिक्षा में सुधार लाने का प्रयास किया जाता था। इसी प्रकार सार्थक स्कूल में भी शिक्षक अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देकर, अतिरिक्त क्लास व कोचिंग के माध्यम से विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाते है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में 131 संस्कृति स्कूल स्थापित किये गये है जिसमें से 6 प्राइमरी संस्कृति स्कूल पंचकूला में चल रहे है। राज्य सरकार का प्रयास है कि इन स्कूलों में अच्छे अध्यापकों की नियुक्ति कर विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जाये ताकि यहां के विद्यार्थी  निजी स्कूलों के विद्यार्थियों से आगे निकल सके।

https://propertyliquid.com


पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 3 करोड़ पेड लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। श्री गुप्ता ने कहा कि कल स्वयं उन्होंने आईटीबीपी और अन्य कई स्थानों पर पौधारोपण किया हैं। उन्होंने जिलावासियों व प्रदेशवासियों ंसे अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या मे पेड लगाये और साथ ही उनकी देखभाल करें।


उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुये सभी को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी का दृढता से पालन करना चाहिये ऐसा करके हम कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोक सकते है।


इस अवसर पर पंचकूला के डीईओ उर्मिला देवी ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया और सार्थक स्कूल के प्रिंसीपल पवन गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष को विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतीमा भेंट की। सार्थक स्कूल के प्रिंसीपल पवन गुप्ता द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को स्कूल के लिये अन्य आवश्यक मांगों पर श्री गुप्ता ने आश्वासन दिया कि उनकी ओर से हर संभव सहायता की जायेगी।


इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरूपमा कृष्णन, डीपीसी सत्यपाल कोशिक, डिप्टी डीईओ संध्या छिकारा, प्रचार्या डाईट महासिंह सिंधु, खंड शिक्षा अधिकारी बरवाला कुलभूषण शर्मा, संस्कृति स्कूल की पिं्रसीपल रेणु गुप्ता, बीजेपी के जिला प्रधान अजय शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेंद्र मलिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-1 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया पौधारोपण

– छात्र व छात्राओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने का किया आह्वान- गुप्ता
— महाविद्यालय में स्थित जिम का दौरा कर खेल उपकरणों का किया निरीक्षण
–जिम के नवीनीकरण के लिये श्री गुप्ता द्वारा काॅलेज को 5 लाख रुपये की राशि दी गई थी।

For Detailed News-

पंचकूला 27 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-1 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पौधारोपण किया तथा छात्र व छात्राओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया।


इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि वन महोत्सव के कार्यक्रम के तहत पंचकूला में गैर सरकारी संस्थाओं व अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्कूल, काॅलेज व अस्पतालों में पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।


उन्होंने कहा कि कोविड महामारी ने न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में मानव जीवन को प्रभावित किया है और ऐसे समय में पेड़ों के संरक्षण की आवश्यकता और अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि कोविड काल में आॅक्सीजन की कमी का कारण पौधों की कमी रही है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पेड पौधे लगाकर बिना किसी खर्च के पर्याप्त आॅक्सीजन प्राप्त की जा सकती हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुये हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के हर जिले में आॅक्सीवन स्थापित किये जा रहे है, जिसमें अधिक आॅक्सीजन देने वाले पौधों को लगाया जा रहा है।


उन्होंने छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधारोपण करें और पौधे लगाने के साथ साथ उनकी देखभाल भी सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय में स्थित जिम का भी दौरा किया और खेल उपकरणों का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा इस जिम के नवीनीकरण के लिये 5 लाख रुपये की राशि दी गई थी। श्री गुप्ता ने जिम में खिलाड़ियो ंको दी जा रही सुविधाओ ंकी भी जानकारी ली। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुये स्वयं ट्रेडमिल पर दौड़ लगाई।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यलय की प्रिंसीपल अर्चना शर्मा, काॅलेज के लेक्चरर सहित छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

पर्यावरण संरक्षण में सभी नागरिक दें अपना अमूल्य योगदान-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला 27 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सरकार के साथ साथ आम आदमी का भी कत्र्तव्य है कि वह पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि इस दिशा में 50वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, रामगढ़ द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है।


श्री गुप्ता आज 50वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, रामगढ़ द्वारा आयोजित पर्यावरण जागरूकता व वृक्षारोपण कार्यक्रम (माई अर्थ माई ड्यूटी) में मुख्यातिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, रामगढ़ के परिसर में पौधारोपण किया। उनके साथ नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल तथा बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने कहा कि वे जब भी भारतीय सुरक्षा बल के किसी भी कार्यक्रम में जाते है तो अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते है। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक देश की एकता अखंडता व सुरक्षा के लिये दिन रात भीषण गर्मी व कड़ाके की सर्दी में भी परेहरी के रूप में देश की सीमाओ ंकी रक्षा करते है। मैं ऐसे वीर जवानों को सलाम करता हूं।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिये पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। 50वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, रामगढ़ द्वारा आयोजित की गई पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियां निश्चित रूप से पर्यावरण को शुद्ध रखने में कारगर सिद्ध होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ साथ आम नागरिको का भी कत्र्तव्य है कि वे इस तरह की पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों में बढ़चढ़कर अपना योगदान दें।


विधानसभा अध्यक्ष ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुये कहा कि पर्यावरण का संतुलन बिगड़ने से कोविड-19 के दौरान आॅक्सीजन की कमी सामने आयी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिये पौधारोपण करने की आवश्यकता है क्योंकि पेड़ों से हमें आॅक्सीजन मिलती है। उन्होंने कहा कि पेड़ व पौधे मानव जीवन का अभिन्न अंग है और यह फल, फूल इत्यादि देने के साथ साथ दवाईयां बनाने के भी काम आते है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को ध्यान में रखते हुये हर जिला में आॅक्सीवन स्थापित करने का निर्णय लिया है जहां अधिक आॅक्सीजन देने वाले पौधे लगाये जा रहे है ताकि नागरिको ंको अधिक से अधिक आॅक्सीजन मिल सके। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने करनाल मे ं80 एकड़ भूमि पर आॅक्सीवन लगाने की शुरूआत की है। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुये उन्होंने (ज्ञानचंद गुप्ता) ने पंचकूला में घग्गर नदी के साथ साथ 100 एकड़ भूमि में आॅक्सीवन लगाने की शुरूआत की है। उन्होनंे कहा कि जब यह वन बनकर तैयार हो जायेगा तो यहां से निकलने वाली आॅक्सीजन से नागरिको ंको लाभ मिलेगा।


भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, रामगढ़ के सभी अधिकारियों व जवानों को बधाई देते हुये श्री गुप्ता ने आशा व्यक्त की कि वे लंबे समय तक इसी तरह देश की सेवा पूरे कत्र्तव्य, निष्ठा व लग्न से करते हुये देश का मान सम्मान बढ़ाते रहेंगे।


इस अवसर पर 50वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, रामगढ़ के कमांडेंट विजय देसवाल ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का पर्यावरण संरक्षण व सवंद्धि के लिये आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में पंहुचने पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि श्री गुप्ता की उपस्थिति से सभी जवानों व उनके परिवारों में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक संदेश का संचार हुआ हैं।


उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी इस वाहिनी द्वारा पंचकूला के आस पास स्थित क्षेत्रों में कुल 10020 पौधे लगाये गये। इस कर्म में इस वर्ष भी पर्यावरण के प्रति अपने सामाजिक दायित्वों एवं पंचकूला को हरा भरा बनाने में सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 8 हजार पौधे रोेपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन पौधों को पंचकूला में सेक्टर-25 में हनुमान मंदिर के पास, सेक्टर-26 में मदनपुर गांव के पास, सेक्टर-27 में जयसिंहपुर गांव, सेक्टर-28 में आशियाना रामगढ़ तथा चंडीगढ़ शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर टिपरा से टोलप्लाजा तक लगाये जा रहा है। उन्होंने श्री गुप्ता को आश्वस्त किया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के नाते वे अपने मूल दायित्वों के साथ साथ सामाजिक दायित्वों के प्रति भी सजग है  और भविष्य में भी पंचकूला में इस प्रकार की गतिविधियों को जारी रखेंगे।
कार्यक्रम में 50वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, रामगढ़ के कमांडेंट विजय देसवाल ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता को मोमेंटों देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर 50वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, रामगढ़ के अधिकारी व जवान भी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता शहीद मेजर संदीप सांकला चैक सेक्टर-2 पंहुचकर शहीद मेजर संदीप सांकला को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुये।

पंचकूला, 25  जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज शहीद मेजर संदीप सांकला चैक सेक्टर-2 पंहुचकर शहीद मेजर संदीप सांकला को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

For Detailed News-


श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन इंडियन एक्स सर्विसमेंन मूवमेंट पंचकूला की ओर से किया गया।


इस अवसर पर शहीद मेजर संदीप सांकला को श्रद्धांजलि देने वालों में उनके पिता कर्नल जे.एस. कंवर, ब्रिगेडियर किरण कृष्ण, लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस कालिया, एडमिरल सुनिल लांबा, लेफ्निेंट जनरल हरचरण सिंह, लेफ्निेंट जनरल राज सुजलाना, लेफ्निेंट जनरल पी बक्शी, मेजर जनरल पुष्पेंद्र सिंह, एयरफोर्स ग्रुप केप्टन आरके सेठी, कर्नल पांडे व अन्य सेवानिवृत आर्मी आॅफिसर शामिल थे।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर बोलते हुये लेफ्निेंट कर्नल एसएस कालिया ने कहा कि इंडियन एक्स सर्विसमेंन मूवमेंट का उद्देश्य भूतपूर्व सैनिकों का कल्याण व देश की भलाई के लिये कार्य करना हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता हैं, जिसमें देश की एकता व अखंडता के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाती है।
इस अवसर पर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

राज्य में आॅक्सीवन स्थापित करने की अवधारणा के तहत पंचकूला पहला जिला, जहां सबसे बड़ा आॅक्सीवन 100 एकड़ भूमि पर स्थापित किया जा रहा है- गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 25  जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार की राज्य में आॅक्सीवन स्थापित करने की अवधारणा के तहत पंचकूला राज्य का पहला जिला है जहां सबसे बड़ा आॅक्सीवन 100 एकड़ भूमि पर स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में आॅक्सीवन स्थापित किये जाने है ताकि प्रदेश में प्राकृतिक आॅक्सीजन की कमी ना रहे।
श्री गुप्ता आज एच.एम.टी. परिसर पिंजौर में स्थित संत विवेकानंद मिलेनियम स्कूल में आयोजित 72वें जिला स्तरीय वन महोत्सव में मुख्यातिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उनके साथ उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 72वें वन महोत्सव के अवसर पर चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने वन महोत्सव पर जिलावासियों व प्रदेशवासियों को बधाई दी और अपील की कि वह अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें।


इससे पूर्व श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने स्कूल परिसर में विधिवत पौधारोपण किया और स्कूल की विकासात्मक गतिविधियों के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 2.50 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।
श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में स्थापित किये जा रहे आॅक्सीवन की शुरूआत स्वयं उन्होंने अपने कर कमलों से की थी। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आॅक्सीवन के कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह अधिकारियों का दायित्व है कि वे इस कार्य को शीघ्र से शीघ्र पूरा करवायें ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होनंे कहा कि कोरोना कम हुआ है पर अभी समाप्त नहीं हुआ है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिये आॅक्सीजन की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आॅक्सीवन की कल्पना की गई है ताकि प्रदेश में आॅक्सीजन की कमी ना रहे।


वन महोत्सव के अवसर पर जिलावासियों व प्रदेशवासियों को शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि जलवायु व वातावरण को शुद्ध रखने के लिये वृक्षो का बड़ा महत्व है। हमारे वेदों व ऋषि मुनियों के अनुसार वृ़क्षों को देवता माना गया है और हम वृक्षों की पूजा सदियों से करते आ रहे है। उन्होंने कहा कि वृक्ष प्राण देवता है क्योंकि ये हमें आॅक्सीजन देते है। पौधारोपण के बाद पौधो की देखभाल पर विशेष बल देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि वृक्षारोपण के बिना जीवन को सुगम नहीं बनाया जा सकता।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय वन महोत्सव आज राज्य के हर जिले में आयोजित किये जा रहे है ताकि लोगों को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में जागरूक कर उन्हें अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से सभी जिलों में लोगों को सबोधित किया है, जिसका राज्य में पौधारोपण बढ़ाने में निश्चित तौर पर लाभ होगा।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने देश व प्रदेशवासियों से अपील करते हुये कहा कि वे कम से कम एक पेड़ जरूर लगाये और पेड़ लगाने के साथ साथ उसकी देखभाल की जिम्मेवारी भी लें। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से आने वाले समय में आॅक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी।


श्री गुप्ता ने स्कूल द्वारा वन महोत्सव पर आधारित चित्रकला व प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर बोलते हुये उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओ ंके तहत जिला में पौधारोपण को लेकर इस वर्ष के लिये लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के तहत 40 से 45 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और बाकि बचे कार्य को अगस्त माह में पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाने के बाद उसकी देखभाल भी बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे वृक्षारोपण को जन आन्दोलन के रूप में लें और जो भी पौधा लगाये, उसे संभालने की जिम्मेदारी भी लें।


इससे पूर्व जिला वन अधिकारी, पिंजौर वन मंडल श्री बीएस राघव ने बताया कि जिला में इस वर्ष 20 लाख पौधे वन क्षेत्र में लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं। इसके अलावा सरंपच व गाववासियों की सहायता से 5 लाख पौधे पंचायती जमीन पर लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के माध्यम से 55 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं। इसके साथ साथ वृक्षारोपण में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये 2.50 लाख पौधे वितरित किये जायेंगे।


इस अवसर पर एसडीएम कालका राकेश संधु, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, सीआरपीएफ के कमांडेंट जितेंद्र मोहन, संत विवेकानंद मिलेनियम स्कूल के प्रिंसीपल पियूष पूंज सहित स्कूल के अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

जिला पंचकूला के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी परीक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2021 आगामी 11 अगस्त, 2021 को प्रातः 11.30 से दोपहर 01.30 बजे तक की जाएगी आयोजित

पंचकूला, 24 जुलाई- जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, जिला पंचकूला की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2021 आगामी 11अगस्त, 2021 को प्रातः 11.30 से दोपहर 01.30 बजे तक जिला पंचकूला के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रवेश पत्र संबंधित आवेदक नवोदय विद्यालय समिति के पोर्टल www.cbseitems.nic.in से डाउनलोड़ कर सकते हैं अथवा जवाहर नवोदय विद्यालय , मौली, जिला पंचकूला के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं ।

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि इस हेतु यूजर आईडी में अपना पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड में विद्यार्थी की जन्म तिथि अंकित करनी होगी। समस्त आवेदक समय से परीक्षा केन्द्र पर पहुँच कर परीक्षा में शामिल हों एवं कोविड़ -19 महामारी से बचने के सुरक्षा उपार्यों का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी के मुँह पर मास्क लगा हुआ हो, सामाजिक दूरी का ध्यान रहे इत्यादि।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के दूरभाष संख्या 9816159535 एवं 8529734556 पर संपर्क कर सकते हैं ।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चल कर हम समाज के उत्थान में अपना अहम योगदान दे सकते है- सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल

हरियाणा के सहकारिता मंत्री ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु रविदास जी महाराज से लिया आशीर्वाद

For Detailed News-

पंचकूला, 24 जुलाई- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि हम सभी को गुरुओं का आशीर्वाद लेना चाहिए। गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चल कर हम समाज के उत्थान में अपना अहम योगदान दे सकते है।

सहकारिता मंत्री आज जिला पंचकूला के पिंजौर में स्थित गुरु रविदास जी महाराज के मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर माथा टेकने के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे ।

उन्होंने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा का पवित्र दिन है और वे आज यहां गुरु रविदास जी महाराज का आशीर्वाद लेने आए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा महापुरूषों और गुरुओं के नाम से समारोह व कार्यक्रम आयोजित करवाये जाते है ताकि लोग ऐसे महापुरूषों की शिक्षाओं से सीख ले सकें और आने वाली पीढ़ियों इन महापुरूषों की शिक्षाओं को अपने जीवन मे अपनाकर आगे बढ़ सके ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की नेतृत्व वाली वर्तमान हरियाणा सरकार ने हर वर्ग का विकास व उत्थान तथा कल्याण करने के लिए व्यवस्थाओं में आमूलचूल परिवर्तन करने का काम किया है जिसके तहत अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए विभिन्न नीतियों व योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा हैं।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने चार महापुरूषों संत शिरोमणि गुरू रविदास जी, संत कबीरदास जी, महर्षि बाल्मीकि जी तथा डा0 बी0आर0 अम्बेडकर जयंती पर प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया हुआ है। उन्होंने गुरु रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसा माना जाता है कि मध्ययुगीन साधकों में संत रविदास जी का विशिष्ट स्थान है जिनको बाद में संत शिरोमणि की उपाधि से नवाजा गया। वहीं, उनकी प्रतिष्ठा को देखते हुए बहुत से राजा-महाराजा उनके शिष्य बन गए। गुरू रविदास जी कबीर की तरह ही उच्च कोटि के प्रमुख संत कवियों में विशिष्ट स्थान रखते हैं और स्वयं कबीरदास जी ने संतन में रविदास कहकर इन्हें मान्यता भी दी है।

उन्होंने कहा कि हम सभी को गुरुओं का आशीर्वाद लेना चाहिए तभी हम आगे जीवन में बढ़ पाएंगे।

https://propertyliquid.com

इस मौके पर मंदिर के संत भक्त सुख दर्शन दास जी, प्रधान रणजीत सिंह, चेयरमैन ओमप्रकाश कनौजिया, वाइस चेयरमैन कश्मीर सिंह, जनरल सेक्रेटरी बलवीर गुरे, गुरु रविदास विश्व महापीठ पिंजौर के जिला अध्यक्ष परमजीत कोर पम्मी के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।