Posts

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का आयोजन बच्चो का सर्वांगीण विकास करता है-विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता

-अपने निजी कोष से स्कूल के लिए 25 लाख रूपए की राशि देने की की घोषणा
– सरकार द्वारा 10 से 12वीं कक्षा के लगभग 9 लाख विद्यार्थियों को दिये जा रहे हैं टैबलेट-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 29 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का आयोजन बच्चो का सर्वांगीण विकास करता है तथा उनकी प्रतिभा को तराशने में भी मददगार साबित होता है।


श्री गुप्ता आज पंचकूला के सेक्टर 15 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव-2021 में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के लिए अपने निजी कोष से 25 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।


उन्होंने कहा कि बच्चों में छुपी प्रतिभा को बाहर निकालने की जरूरत है, जिस क्षेत्र में बच्चों की रूचि होती है, उसके लिए उन्हें मंच प्रदान करना चाहिए। उन्हांेंने कहा कि स्कूलों में आयोजित सांस्कृतिक गतिविधियां बच्चों को आगे बढते में सहायक होती तथा इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।


उन्होंने कहा कि बेटियां आज प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का नाम भी रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा में पानीपत की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान की शुरूआत की थी और अब बेटी बचाओ-बेटी पढाओं के साथ उन्होंने बेटी खिलाओ को भी शामिल किया है।


श्री गुप्ता ने कहा कि पूरे देश में महिलाओं के उत्थान के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और प्रधानमंत्री की सोच है कि बेटा-बेटी एक समान हैं। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं। सार्थक स्कूल सेक्टर 12ए के प्रधानाचार्य श्री पवन की सुपुत्री डाॅ. अक्षिता गुप्ता ने भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में 69वां रेंक हासिल किया है। उन्होंने कहा कि अक्षिता न सरकारी स्कूल में पढाई कर पंचकूला के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही पचंकूला के आयुष गुप्ता ने भी आईएएस की परीक्षा में 74वो रेंक हासिल कर पंचकूला और प्रदेश का मान बढाया है।
उन्हांने कहा कि उन्हें गर्व है कि पंचकूला शिक्षा के क्षेत्र में सबसे आगे बढ रहा है। उन्होंने कहा कि अकैडमिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में बेटियां मेडल लेकर आई हैं और देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। बच्चे सभी गतिविधियों में भाग लेंगे तो उनका सर्वांगीण विकास होगा।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने कहा कि बीते दिन सेक्टर 11/15  चैंक पर शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 15 की आरती ने शहीद भगत सिंह का ऐसा बढिया चित्र बनाया जो बड़े से बड़ा कलाकार भी नहीं बना सकता। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों की प्रतिभा को निखारने की आवश्यक्ता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 10वीं से 12वीं कक्षा के लगभग 9 लाख विद्यार्थियों को टैबलेट दिये जा रहे हैं ताकि आज के समय की आवश्यक्ता के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ सकें।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या कमलेश चैहान ने अपने स्वागतीय भाषण में श्री गुप्ता का कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सहायता के लिए तैयार रहते हैं तथा विद्यार्थियों को प्रोतसाहित करते रहते हैं।


इस मौके पर जिला भर से आए स्कूली बच्चों द्वारा समूह नृत्य तथा रागिनी संगीत भी प्रस्तुत किया गया।


इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी, जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी निरूपमा, डीपीसी संध्या सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी तथा शिक्षक भी उपस्थित थे।

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पर्यटन युवाओं के लिए विचार धाराओं के साथ-साथ संस्कार बदलने का भी एक बेहतर साधन होता है।

पंचकूला 29 सितम्बर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पर्यटन युवाओं के लिए विचार धाराओं  के साथ-साथ संस्कार बदलने का भी एक बेहतर साधन होता है। इसके अलावा, क्षेत्र की उपलब्धता के आधार पर आकर्षण और आय का मुख्य स्रोत भी होता है

For Detailed News-


मुख्यमंत्री आज पंचकूला में पहले टूरिस्ट्स फैसिलिटेशन सेंटर की आधारशिला रखने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने धार्मिक व दर्शनीय डे टूर बस पैकेज की भी शुरुआत की
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला में पहला टूरिस्ट्स फैसिलिटेशन सेंटर खोला गया है। ऐसे और भी केंद्र खोले जाएंगे, जो आकर्षण का केंद्र होंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में खेल एवं अन्य एडवेंचर गतिविधियों की शुरुआत करके प्रदेश में  साहसिक एक्टिविटीज को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि हरियाणा को टूरिज्म हब के रूप में विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि बहुत से देशों में टूरिज्म आय का एक मुख्य साधन है। कोरोना के समय कई देशों की आय प्रभावित हुई और लोगों की मानसिकता में बदलाव आया है। अब वे देश धीरे-धीरे आर्थिक रूप से  उभर रहे  है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के जिन स्थानों में धार्मिक व ऐतिहासिक टूरिज्म बड़ी संख्या में नहीं है ऐसे स्थानों पर मोरनी जैसी पहाड़ियों को एडवेंचर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही, टिक्कर ताल में वाटर स्पोर्ट्स, एयर स्पोर्ट्स, बोटिंग, पैराग्लाइडिंग आदि गतिविधियां विश्व टूरिस्ट डे पर शुरू की जा रही हंै। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से फरीदाबाद और गुरुग्राम के अलावा हरियाणा के पर्वतीय और वन क्षेत्रों में पर्यटकों की संख्या को  बढ़ाया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि धार्मिक व दर्शनीय डे टूर बस पैकेज कार्यक्रम के तहत यह बस सप्ताह में दो बार चलेगी और पर्यटकों को पंचकूला, कालका, मनसा देवी, नाड़ा साहिब आदि धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण करवाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां से क्षेत्र की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि टूरिज्म घरों तक आए इसलिए स्टे होम पॉलिसी लेकर आए हैं। इसके साथ ही, पिंजौर से हॉट एयर बैलून की शुरुआत की जाएगी। इस प्रकार, पंचकूला जिला पर्यटकों के आकर्षण  का केंद्र बनेगा।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर  विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता,  सांसद श्री रतन लाल कटारिया, हरियाणा पर्यटन निगम के  चेयरमैन श्री रणधीर सिंह गोलन, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव श्री एम डी सिन्हा एवं निदेशक श्री अमरजीत सिंह मान, पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री अजय शर्मा सहित उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह और पुलिस आयुक्त श्री सौरभ सिंह भी मौजूद रहे। 

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

एडवेंचर प्रेमियों के लिए टिक्कर ताल बना नया हब

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मोरनी में एयरो और वॉटर स्पोर्ट्स का किया औपचारिक उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने होम स्टे, फार्म पर्यटन और धार्मिक बस यात्रा के लिए जारी किया ब्रॉशर
इस लॉन्च के साथ ही आज से पर्यटकों के लिए हरियाणा  के द्वार खुल गए हैं, ताकि वे सही मायने में हरियाणा का अनुभव कर सकें- मनोहर लाल
अब प्रकृति प्रेमियों के लिए सुखद होगा मोरनी का दौरा- मनोहर लाल
पर्यटक ले सकेंगे स्थानीय रीति-रिवाजों, व्यंजनों का अनुभव- मनोहर लाल

For Detailed News-

पंचकूला, 29 सितंबर- एक कृषि प्रधान राज्य से स्पोर्ट्स हब बनने के बाद अब हरियाणा पसंदीदा पर्यटन केंद्र के रूप में भी जाना जाएगा। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और पंचकूला को पर्यटन की दृष्टि से एक नया केंद्र बनाने की परिकल्पना के मद्देनजर तैयार की गई व्यापक योजना के तहत मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज मोरनी के टिक्कर ताल में विभिन्न साहसिक खेल गतिविधियों जैसे पैरासेलिंग, पैरामोटर और जेट स्कूटर का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री द्वारा आज टिक्कर ताल में किए गए इस औपचारिक उद्घाटन के साथ ही अब मोरनी हिल्स के टिक्कर ताल में ये विभिन्न ऐयरो और वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियां व्यावसायिक रूप से संचालित हो गई हैं। इन गतिविधियों के सफलतापूर्वक संचालन के लिए विभाग द्वारा स्थानीय युवाओं को इन गतिविधियों से संबंधित कौशल को विकसित करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इससे एक ओर जहां राज्य में पर्यटन के विकास के लिए हरियाणा सरकार के निरंतर प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, सांसद श्री  रतन लाल कटारिया, हरियाणा पर्यटन निगम के अध्यक्ष, श्री रणधीर सिंह गोलन, पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा इस मौके पर मौजूद रहीं।


पर्यटन की दृष्टि से अपने हरे भरे वातावरण के लिए जाना जाने वाला पंचकूला उन आगंतुकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण के रूप में उभरा है, जो पंचकूला से गुजरने वाली खूबसूरत पर्वत श्रृंखलाओं का आनंद लेना चाहते हैं। इसलिए देश और दुनिया भर में हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने होम स्टे और फार्म टूरिज्म नीतियों का भी शुभारंभ किया। इससे पर्यटकों को होम स्टे के रूप में होटलों का एक शानदार विकल्प मिल सकेगा, जिससे उन्हें स्थानीय परिवारों के साथ उनके घरों में रहने और स्थानीय संस्कृति व व्यंजनों का अनुभव मिल सकेगा।


यही नहीं, हरियाणा में फार्म टूरिज्म को भी एक नया स्वरूप दिया जा रहा है, जहां अधिक से अधिक शानदार फार्मों को सूची में जोड़ा गया है। अब पर्यटक छुट्टियों का आनंद लेने के लिए अपने पसंदीदा फार्म हाउस का चुनाव कर सकते हैं। इसके साथ ही, यह स्थानीय फार्म मालिकों और ग्रामीणों को आजीविका के अवसर प्रदान करने में मदद करेगा।


इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए श्री  मनोहर लाल ने टिक्कर ताल और मोरनी के साथ अपनी पुरानी यादों को स्मरण करते हुए कहा कि वर्ष 1990 में मैं यहां पार्टी के कामों के लिए आया करता था और एक बार मुझे मांधना गांव के स्कूल में बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाने का अवसर भी मिला। उस समय महसूस हुआ कि यह क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ा रहा है। तब हमने इस क्षेत्र को सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और पर्यटन के मामले में विकसित करने की योजना बनाई थी।


उन्होंने कहा कि मोरनी का विकास एकीकृत पंचकूला विकास योजना की एक प्रमुख विशेषता है। इसलिए 20 जून 2021 को आज शुरू की गई सभी वॉटर और एयरो स्पोर्ट्स गतिविधियों के निरीक्षण के लिए टिक्कर ताल का दौरा किया था।


मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि इन खेलों के लिए यहां आई सभी कंपनियां अब हरियाणा पर्यटन विभाग का हिस्सा हैं और कंपनियों ने इन गतिविधियों के लिए विभिन्न समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं।  


मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इन खेल गतिविधियों का शुभारंभ करने के साथ ही हरियाणा का पहला पर्यटन सुविधा केंद्र का शिलान्यास किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, क्योंकि यह न केवल रोजगार प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण साधन बन गया है बल्कि निश्चित रूप से राज्य के राजस्व और सकल घरेलू उत्पाद के ग्राफ में भी वृद्धि करेगा।


उन्होंने कहा कि प्रकृति और एडवेंचर प्रेमियों को मोरनी की यात्रा के लिए आमंत्रित करते हुए श्री  मनोहर लाल ने कहा कि आज इस लॉन्च के साथ हमने पर्यटकों के लिए  हरियाणा को सही मायनों में जानने के लिए द्वार खोल दिए हैं।

https://propertyliquid.com

हरियाणा में पर्यटन विकास की दिशा में एक नया अध्याय

आज के समय में जब पर्यटन उद्योग लगातार विकसित हो रहा है, हरियाणा पर्यटकों और आगंतुकों के लिए साहसिक खेलों के माध्यम से मौज-मस्ती व रोमांच के लिए एक नया अध्याय लिखने के लिए तैयार है। एडवेंचर स्पार्ट्स पर्यटन उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान रखता है और इसे अक्सर पर्यटन स्थलों का एक बेंचमार्क माना जाता है। इसलिए आज मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न साहसिक गतिविधियों का शुभारंभ पर्यटन उद्योग को लगातार विकसित करने व बढ़ावा देने की दिशा में व्यापक कदम साबित होगा।

पर्यटक ले सकेंगे स्थानीय रीति-रिवाजों, व्यंजनों का अनुभव

होम स्टे पॉलिसी के शुभारंभ के साथ ही स्थानीय निवासी अब पर्यटकों और आगंतुकों को व्यावसायिक आधार पर उचित मूल्यों पर अपने घर को रहने के लिए दे सकते हैं। जिन गृह मालिकों के घरों में अतिरिक्त कमरे हैं, वे पर्यटकों को खाने-पीने की सुविधा के साथ निर्धारित दरों पर दे सकते हैं। इस प्रकार, पर्यटकों को होटलों के व्यावसायिक वातावरण के बजाय स्थानीय रीति-रिवाजों, व्यंजनों आदि के अनुभव के साथ रहने के लिए स्वच्छ और सस्ती जगह उपलब्ध होगी।

होम स्टे योजना का उद्देश्य पर्यटकों के लिए आवास के अधिक विकल्प बनाने के साथ-साथ इसके मूल्य को कम करके बाजार का विस्तार करना है। यह योजना बड़ी संख्या में ऐसे लोगों के लिए पर्यटन के लाभों के विकेंद्रीकरण को भी बढ़ावा देगी जिनके पास इस तरह के उपयोग के लिए संपत्ति उपलब्ध है। यह योजना विभिन्न स्थानों पर और प्रतिस्पर्धी मूल्य पर आवास विकल्पों की अधिकता प्रदान करेगी। जो पर्यटक लंबे समय तक यहां रुकने के इच्छुक हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

इस नीति के शुभारंभ के साथ ही पर्यटकों को निश्चित रूप से स्थानीय सामुदायिक जीवन का अनुभव मिलेगा जहां वे लोक गीतों का अनुभव व आसपास के ग्रामीण इलाकों में भ्रमण कर सकते हैं। इसके अलावा, ट्रेकिंग, मिट्टी के बर्तन बनाने, भोजन, नृत्य, कला और शिल्प आदि से परिचित हो सकते हैं। कौशल विकास मिशन के तहत पात्र चयनित होम-स्टे मालिकों को हरियाणा पर्यटन द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फार्म पर्यटन नीति में बदलाव

दैनिक जीवन की नीरसता को छोड़कर, फार्म टूरिज्म पर्यटकों व आगंतुकों को साधारण ग्रामीण जीवन से जुड़ने और उसका आनंद लेने की दिशा में पहला कदम है। संशोधित फार्म पर्यटन नीति में फार्म मालिकों और पर्यटकों दोनों के लिए अधिक विकल्पों और सुविधाओं को समाहित किया है। फार्म मालिक अब नीति के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के साथ अपने व्यवसाय को बड़े और लचीले वाणिज्यिक स्तर पर विस्तार कर सकते हैं। दूसरी ओर पर्यटक अब सुरक्षा के साथ वास्तविक ग्रामीण जीवन का आनंद ले सकते हैं। यह ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करेगा और हरियाणा को पर्यटन मानचित्र पर महत्वपूर्ण गंतव्य के रूप में अलग पहचान स्थापित करने में लाभदायक सिद्ध होगा।

होम स्टे और फार्म स्टे के मालिकों को किया गया सम्मानित

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न गृह स्वामियों को,  जिन्होंने होम स्टे पॉलिसी के तहत अपना नामांकन कराया है को सम्मानित किया। इसके अलावा, फार्म स्टे नीति के तहत पंजीकृत हुए 25 फार्मों में से आज कुछ फार्म मालिकों को प्रशंसा पत्र दिया गया।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग द्वारा आज औपचारिक रूप से शूरू की गई विभिन्न गतिविधियों के संबंध में आयोजित प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया।  

इस मौके पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव श्री एम डी सिन्हा, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

चरणबद्ध तरीके से हैफेड द्वारा सभी जिलों में फलैगषिप स्टोर खोले जाएंगें- डाॅ बनवारी लाल

आॅनलाईन षापिंग प्लेटफार्म के माध्यम से हैफेड के उत्पादों को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की कवायद शुरू- सहकारिता मंत्री

For Detailed News-

पंचकूला, 28 सितंबर- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डाॅ बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन प्रसंघ लिमिटेड (हैफेड) द्वारा फोर्टीफाइड राइस कर्नेल (एफआरके) के उत्पादन के लिए करनाल जिला के तरावड़ी में एक प्लांट स्थापित किया जाएगा। इसी प्रकार, चरणबद्ध तरीके से हैफेड द्वारा राज्य के सभी जिलों में फलैगषिप स्टोर खोले जाएंगें। इसके अलावा, हैफेड द्वारा आॅनलाईन मार्किटिंगध्षाॅपिंग प्लेटफार्म पर अपने उत्पादों की बिक्री के साथ-साथ अपने स्वयं के प्लेटफार्म को स्थापित करने पर भी विचार किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक विभिन्न तरीकों के माध्यम से हैफेड के उत्पादों को पहुंचाया जा सकें।


उन्होंने यह जानकारी आज पंचकूला में हैफेड के अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी और इस समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को विभिन्न दिषानिर्देष भी दिए। समीक्षा बैठक मंे हैफेड के चेयरमैन कैलाष भगत व सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौषल भी उपस्थित थे।

एफआरके प्लांट होंगे स्थापित

बैठक में बताया गया कि हैफेड द्वारा फोर्टीफाइड राइस कर्नेल (एफआरके) के उत्पादन के लिए करनाल जिला के तरावड़ी में एक प्लांट स्थापित किया जाएगा। इस प्लांट के माध्यम से उत्पादित होने वाला फोर्टीफाइड राइस कर्नेल को आईसीडीएस, एमडीएम और पीडीएस के माध्यम से आपूर्ति किया जाएगा। इस प्लांट को लगाने के लिए सरकार से मंजूरी ली जाएगी ताकि इस पर आगामी कार्य किया जा सकें। बैठक में इस प्रकार के और भी प्लांट राज्य के अन्य चिन्हित स्थानों पर भी लगाए जाने के संबंध में चर्चा की गई जिनमें तरावड़ी व रतिया इत्यादि षामिल हैं। एफआरके एक पौश्टिक आहार का रूप है जिसमें विटामिन, फोलिक एसिड तथा आयरन इत्यादि होते हैं।

https://propertyliquid.com

हल्दी प्लांट की प्रक्रिया षुरू

बैठक के दौरान सहकारिता मंत्री को बताया गया कि हल्दी उत्पादक किसानों को बढावा देने के दृश्टिगत यमुनानगर के रादौर में हल्दी पाउडर प्लांट, हल्दी आॅयल एक्सर्टेक्षन प्लांट और कोल्ड स्टोरेज की स्थापना के लिए हैफेड द्वारा प्रक्रिया षुरू कर दी गई हैं। इसके अलावा, अन्य मसालों जैसे की मिर्च, धनिया इत्यादि के प्रसंस्करण के लिए इस प्लांट में सुविधा भी होगी। ऐेसे ही, हल्दी आॅयल के लिए कोल्ड रूम की व्यवस्था भी होगी।

रेवाडी के जाटुसाना में होगी फलोर मिल की स्थापना

बैठक में बताया गया कि जिला रेवाड़ी के जाटूसाना में हैफेड के बारले माल्ट प्लांट के परिसर में ही हैफेड द्वारा प्लोर मिल की स्थापना की जा रही हैं और यह प्लांट आधुनिक तकनीक से लैस होगा जिसमें आयातित मषीनरी लाइन के साथ-साथ 5 हजार एमटी के साइलोज व कन्वेयर इत्यादि भी होंगे और अप्रैल, 2022 तक इस प्लांट के भवन व अन्य सिविल कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। ऐेसे ही, बैठक में बताया गया कि दिल्ली में हैफेड द्वारा कारपोरेट आफिस बनाया जा रहा है जिसका कार्य आगामी नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

रेवाडी के रामपुरा में लगेगी तेल मिल

बैठक में बताया गया कि जिला रेवाडी के रामपुरा में नई तेल की मिल स्थापित की जाएगी और वर्तमान रेवाड़ी व नारनौल की तेल मिलों को अपग्रेड करने का कार्य किया जाएगा। बैठक में बताया कि आगामी दिसंबर माह में नई तेल की मिल का षिलान्यास करवाया जाएगा ताकि सरसों की खेती करने वाले किसानों को अधिक से अधिक लाभ हो सकें।

मेगा फूड पार्क में सिविल, प्लांट व मषीनरी कार्य जनवरी, 2022 तक होगा पूरा

बैठक में सहकारिता मंत्री को बताया गया कि रोहतक के आईएमटी में एक मेगा फूड पार्क स्थापित किया जा रहा हैं। इसके तहत कोर प्रोसैसिंग सेंटर और प्राईमरी प्रोससिंग सेंटर होंगे। जिसके तहत कोर प्रोससिंग सेंटर रोहतक में होगा तो वहीं प्राईमरी प्रोससिंग सेंटर रेवाडी के बावल, जींद के नरवाना और यमुनानगर के मानकपुर में होगा। इन सेंटरों में विभिन्न सुविधाएं होंगी जैसे कि राॅ मैटिरियल और फिनिंषिड गुडस वेयरहाउस, साइलोज, मल्टीपर्पज कोल्ड स्टोरेज, डीप फ्रीजर, आईक्यूएफ प्रोससिंग लाईन, स्टीम जेनरेषन बायलर, मैटिरियल हैंडलिंग उपकरण, क्वालिटी कंट्रोल एंड फूड टेस्टिंग लैब, ड्राई वेयरहाउस, कोल्ड स्टोर, सोर्टिंग एंड ग्रेडिंग यार्ड, मिल्क चिलिंग यूनिट और दूध के लिए स्टोरेज इत्यादि षामिल है। बैठक में बताया गया कि मेगा फूड पार्क रोहतक में सिविल कार्य के साथ-साथ प्लांट व मषीनरी इत्यादि का कार्य भी आगामी जनवरी, 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा।

हैफेड की चीनी मिल को घाटे से उभारा जाएगा

बैठक में असंध की हैफेड चीनी मिल को घाटे से उबारने के लिए समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मिल की क्षमता बढाने व आधुनिकीकरण करने के साथ-साथ चीनी रिफायनरी, डिस्टलरी और बायो सीएनजी इत्यादि को स्थापित करने पर विचार चल रहा है, इस पर, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौषल ने कहा कि हैफेड एक अच्छी संस्था हैं और प्रणालीबद्ध सुधार करने की आवष्यकता हैं। श्री कौषल ने अधिकारियों को निर्देष देते हुए कहा कि बायो-सीएनजी प्लांट लगाने के लिए पहले मूल्यांकन किया जाए और इसके लिए एक कमेटी का गठन करें। श्री कौषल ने अधिकारियों को समयबद्ध निर्धारित तिथि व लक्ष्य आधारित तिथि के अनुसार सभी कार्यों को निपटाने के निर्देष भी दिए।

हैफेड के गोदामों में लगेंगें सीसीटीवी कैमरे

इसी प्रकार, बैठक मेें बताया गया कि हैफेड के गोदामों में सीसीटीवी सिस्टम को लगाने की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही हैफेड अपने गोदामों में सीसीटीवी कैमरों को स्थापित कर देगा। बैठक में बिक्री के संबंध में चर्चा करते हुए सहकारिता मंत्री को बताया गया कि हैफेड की बिक्री लगातार बढ रही है जिसके तहत वर्श 2015-16 में 73.61 करोड़, वर्श 2016-17 मेें 74.49 करोड, वर्श 2017-18 में 96.15 करोड, वर्श 2018-19 में 267.03 करोड, वर्श 2019-20 में 340.98 करोड और वर्श 2020-21 में 408.02 करोड की बिक्री हैफेड की रही है।

हैफेड द्वारा षुरू की गई कई नई गतिविधियां

बैठक में बताया गया कि हैफेड द्वारा हाल ही कई गतिविधियों को षुरू किया गया है जिसके तहत किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को मार्किटिंग सहयोग हैफेड द्वारा दिया जा रहा हैं और इस सहयोग के अंतर्गत हैफेड के बिक्री आउटलेट के माध्यम से षहद, षहद आधारित उत्पाद, सिरका और हल्दी इत्यादि की बिक्री हो रही है। इसी कडी में हैफेड ने गुड, चैकर, पोहा, बाजरा जीरा बिस्कुट, ज्वार तिल बिस्कुट, चना फलैक्सड बिस्कुट, रोस्टेड ज्वार नमकीन, रोस्टेड बाजरा नमकीन इतयादि की भी षुरूआत की है।
बैठक में हैफेड के एमडी ए. श्रीनिवास और सचिव रोहित यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

खरीफ खरीद सीजन 2021-22 में धान की खरीद 1 अक्तूबर 2021 से शुरू- डीएफएससी नीरज शर्मा

– मण्डियों में अपनी धान लाने के लिए शेड्यूलिंग स्वयं करने की ई-खरीफ साॅफ्टवेयर मे की गई है वयवस्था-नीरज शर्मा

For Detailed News-

पंचकूला, 28 सितंबर- जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक नीरज शर्मा ने बताया कि खरीफ खरीद सीजन 2021-22 में धान की खरीद 1 अक्तूबर 2021 से शुरू हो रही है, जिसके लिए मण्डियों में अपनी फसल लाने के लिए हरियाणा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा आॅनलाइन शेड्यूलिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि खरीफ खरीद सीजन 2021-22 में धान की बिक्री के लिए किसानों की सुविधा के लिए मण्डियों में अपनी धान की फसल को लाने के लिए शेड्यूलिंग स्वयं करने की वयवस्था ई-खरीफ साॅफ्टवेयर मे की गई है। उन्होंने किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि वे ई-खरीफ साॅफ्टवेयर के लिंक ीजजचेरूध्ध्माींतपकण्ींतलंदंण्हवअण्पदध्ैमजैबीमकनसम पर अपनी धान की फसल को बेचने के लिए अपना शेड्यूल स्वयं निर्धारित करें तथा अपने द्वारा चुने गए शेड्यूल के अनुसार ही मण्डियों में फसल लाने का कष्ट करें।

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

पंचकूला के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा की अध्यक्षता में विशेष अभियान ’शुद्ध का युद्ध’ के तहत पंचकूला में विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानो का किया औचक निरीक्षण

– खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए करनाल स्थित खाद्य प्रयोगशाला में भेजे-खाद्य सुरक्षा अधिकारी

– निर्देशों की अवहेलना करने पर खाद्य पदार्थो को नष्ट करवाने के साथ-साथ  संबंधित के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्यवाही-गौरव शर्मा  

For Detailed News-

पंचकूला, 28 सितंबर-   पंचकूला के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा  की अध्यक्षता में ’शुद्ध का युद्ध’ विशेष अभियान के तहत दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों विशेषरूप से देसी घी मे मिलावटखोरी को रोकने एवं उनकी गुणवत्ता को बनाये रखने के लिये जिला मंे स्थित दूध की डेयरियों, खादय पदार्थ बनाने की फेक्टिरियों, डिपार्टमेंटल स्टोर, किरयाणे की दुकानों, विभिन्न मिठाई की दुकानों, ढाबो, होटलो, रेस्टोरेंट एवं फलों व सब्जियों आदि की रेहड़ियों एवं अन्य स्थानो जैसे-कोल्ड स्टोर आदि का औचक निरीक्षण किया गया और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए।


 खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा  ने बताया कि यह नमूने करनाल स्थित खाद्य प्रयोगशाला मे भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान जो पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें नष्ट करवाया गया तथा सभी दुकानदारों को निर्देश दिये गये कि दुध और दुध के उत्पादों में किसी प्रकार के हानिकारण रसायन एवं कैमिकल का प्रयोग ना करें यदि कोई भी दुकानदार मिलावटी दुध एवं दुग्ध उत्पाद बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ खादय सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाही की जायेगी।


उन्होंने बताया कि इसके अलावा दुकानदारों को यह भी निर्देश दिये गये कि सभी खाद्य पदार्थो को ढक कर रखें व कटे हुए फल न बेचे। इसके साथ-साथ यह भी निर्देश दिये हैं कि मिठाईयों को ढक कर रखें, फलों, सब्जियों एव जूस आदि की रेहड़ीयों को मिटटी, धुल व मक्खियों से बचा कर रखें। उन्होंने कहा कि यदि कोई निर्देशों की अवहेलना करता पाया गया तो उनके खाद्य पदार्थो को नष्ट करवाने के साथ-साथ संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

https://propertyliquid.com


पंचकूला की नौ दुकानों से लिए सामान के सेंपल


उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान जिला के 9 स्थानों से खाद्य पदार्थों के सेंपल लेकर विश्लेषण हेतु भेजे गए हैं। जिन दुकानों से नमूने लिए गए हैं उनमें माधव डेयरी रामगढ़ से देसी घी व दूध, कसाना डेयरी रामगढ़ से दूध, हरबंस डेयरी रामगढ़ से देसी घी, पंजाब स्टोर सेक्टर-2 से अमूल दूध, जय माता दी डिपार्टमेंटल स्टोर सेक्टर-2 से अमूल दूध, अग्रवाल डिपार्टमेंटल स्टोर सेक्टर-4 से गोवर्धन प्योर गाय घी, अग्रवाल नमकीन भंडार सेक्टर-4 से अमूल प्योर घी, आनंद स्टोर सेक्टर-4 से पतंजलि घी और चितकारा डिपार्टमेंटल स्टोर सेक्टर-15 से गोवर्धन गाय घी के नमूने शामिल हैं।  

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

अनाधिकृत कालोनियों को विकसित होने से रोकने के लिए प्राथमिकता के आधार पर करें कार्य-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

– जिला टास्क फोर्स की बैठक की करी अध्यक्षता और अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

For Detailed News-

पंचकूला, 28 सितंबर- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने आज लधु सचिवालय के सभागार में नियंत्रित क्षेत्रों में अनाधिकृत निर्माण को गिराने व शहरी क्षेत्र में अनाधिकृत कालोनियों को विकसित होने से रोकने के लिए गठित जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की व इस दिशा मे अधिकारियो को उचित दिशा-निर्देश दिये।\


बैठक में श्री विनय प्रताप सिंह ने निर्देश दिये कि अनाधिकृत कालोनियों को विकसित होने से रोकने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें। इसके साथ-साथ अनाधिकृत निर्माण को गिराने के लिए तत्परता से कार्य किया जाये। श्री विनय प्रताप सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों से निगम के अधीन क्षेत्रो में अवैध निर्माण को गिराए जाने को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।


उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को नियंत्रित क्षेत्र से बाहर किए गए अवैध निर्माण के विरूद्ध की गई कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा । इसके अलाव उन्होंने पुलिस विभाग को पिंजौर में अवैध निर्माण के विरूद्ध दर्ज की गई एफआईआर की रिपोर्ट शीघ्र से शीघ्र नगर योजनाकार विभाग को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज, तहसीलदार पुन्यदीप शर्मा, पुलिस के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बरवाला-रायपुररानी क्षेत्र में मक्खियों की समस्या से निपटने के लिए एक स्पैशल टास्क फोर्स के गठन के दिये निर्देश

– मक्ख्यिों पर नियंत्रण पाने के लिए तय नियमों को नहीं अपनाया जाता तो संबंधित पोल्ट्री फार्म मालिकों के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह
– गांव वासियों को स्वच्छ वातावरण में रहने का अधिकार, इस दिशा में अगर कोई भी समस्या आती है तो उसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा-उपायुक्त

For Detailed News-


 
पंचकूला, 28 सितंबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बरवाला-रायपुररानी क्षेत्र में मक्खियों की समस्या से निपटने के लिए एक स्पैशल टास्क फोर्स के गठन के निर्देश दिये हैं। यह टास्क फोर्स प्रभावित क्षेत्र में नियमित माॅनिटरिंग कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। इस टास्क फोर्स में पोल्ट्री फार्म ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ-साथ पशु पालन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी व बरवाला-रायपुररानी के प्रतिनिधयों को शामिल किया जायेगा।  


श्री विनय प्रताप सिंह मक्खियों की समस्या के  स्थाई समाधान के लिए आज जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में पोल्ट्री फार्म ऐसोसिएशन के पदाधिकारी व बरवाला-रायपुररानी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


बैठक में बरवाला-रायपुररानी के निवासियों ने माना कि मक्ख्यिों की समस्या पहले के मुकाबले काफी कम हुई है लेकिन इसे पूर्ण रूप से खतम करने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने पोल्ट्र फार्म ऐसोसिएशन के प्रतिनधियों को स्पष्ट किया कि यदि लोगों के हितों को देखते हुए मक्ख्यिों पर नियंत्रण पाने के लिए तय नियमों को नहीं अपनाया जाता तो संबंधित पोल्ट्री फार्म मालिकों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि गांव वासियों को स्वच्छ वातावरण में रहने का अधिकार है और इस दिशा में पोल्ट्री फार्मों की तरफ से अगर कोई भी समस्या आती है तो उसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा।


बैठक में पशु पालन विभाग के उप निदेशक डाॅ. अनिल बनवाला ने एक सुझाव दिया कि नियमित उपायों के साथ-साथ पशु पालन विभाग और ऐसोसिएशन के प्रतिनिधियों का लुधियाना स्थित डेयरी फार्म पर दौरा करवाया जाये जहां पर इलेक्ट्रीकली मक्ख्यिों की समस्या को नियंत्रित किया जाता है। उन्होंने बताया कि शुरूआत में इसे पायलेट प्रोजेक्ट के नाते बरवाला-रायपुररानी क्षेत्र में शुरू किया जायेगा और इसकी सफलता के बाद इसे पंचकूला के सभी पोल्ट्री फार्मों के लिए अनिवार्य किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


बैठक में ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा पोल्ट्री फार्मों में पानी की लीकेज की समस्या को हल करने के सुझाव दिये गए ताकि मक्ख्यिों की समस्या का बेहतर तरीके से समाधान निकाला जा सके।
बैठक में पशु पालन विभाग के उप निदेशक डाॅ. अनिल बनवाला, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री विरेन्द्र पुनिया व पोल्ट्री फार्म ऐसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

पंचकूला के सभी सामुदायिक केंद्रों का नाम शहीदों के नाम पर रखा जायेगा -विधानसभा अध्यक्ष

-भारत देश के लिए जीने का संकल्प लें-गुप्ता
-शहीदों की शहादत से युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत-ज्ञानचंद गुप्ता
– शहीद भगत सिंह का स्केच बनाने पर छात्रा आरती को 11 हजार रूपए का नकद इनाम देकर किया सम्मानित

पंचकूला, 28 सितंबर- शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की 114वीं जयंती के अवसर पर आज सेक्टर 11/15 शहीद भगत सिंह चैंक पर शहीद भगत सिंह जागृति मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शिरकत कर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पंचकूला के सभी सामुदायिक केंद्रों का नाम शहीदों के नाम पर रखा जायेगा। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल भी मौजूद थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, करतार सिंह सराभा, मदन लाल ढींगरा, खुदी राम बोस जैसे शहीदों की शहादत के कारण ही हम सभी आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हमें वर्तमान पीढी और आने वाली पीढी को इन शहीदों ने कैसे अंग्रेजों की गुलामी की ज़ंजीर तोड़ने के लिए पूरे देश के जवानों में देश भक्ति का जज्बा पैदा किया। उन्होंने कहा कि शहीदों ने भरी जवानी में शहादत देकर अंग्रेजों को देश से भगा कर आजाद भारत का निर्माण किया। उन्होनंे कहा कि हमारे शहीदों ने सर्वंस्व न्योछावर करके आजादी पाई है। मैं ऐसे शहीदों को नमन करता हूं, जिन्होंने देश के लिये शहादत दी और उनको भी सलाम करता हूं जो सीमा पर हमारी सुरक्षा में तैनात दिन रात खड़े होकर पहरा दें रहे हैं।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि आज हमें देश के लिए कुर्बानी देने के साथ-साथ देश के लिए जीने की भी जरूरत है, हम सबको अपने देश को सर्वोपरि समझने की आवश्यक्ता है।


उन्होंने बताया कि लाखों ऐसे जवान है जो भारत की सरहदों पर शून्य से कम तापमान और तपती गर्मी में आजादी को बरकरार रखने के लिये सरहदों पर कुर्बानियां देकर भी देश की रक्षा कर रहे है। सबसे पहले अपने देश, प्रदेश की एकता, अखंडता के बारे में सेाचना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है। उन्होंने बताया कि पंचकूला के एक सपूत अनुज राजपूत, जिसने 27 वर्ष की आयु में शहादत दी और प्रदेश व देश को गौर्वान्वित किया, उस वीर बेटे को इस मंच से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।


इसके पश्चात श्री गुप्ता ने सार्थक स्कूल सेक्टर-12ए, राजकीय कन्या विद्यालय सेक्टर-15, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-19, संस्कृति माॅडल स्कूल सेक्टर-20 और हरियाणा माॅडल स्कूल सेक्टर-10 के ड्राईंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आये हुये छात्र व छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। श्री गुप्ता ने गवर्नमेंट गल्र्स स्कूल, सेक्टर 15 की छात्रा आरती द्वारा शहीद भगत सिंह का स्केच बनाने पर 11 हजार रूपए का नकद इनाम देकर सम्मानित किया। श्री गुप्ता ने गरीब व जरूरतमंद होने के कारण इस होनहार छात्रा के लिये भविष्य में पढ़ाई लिखाई से संबंधित खर्च वहन करने का आश्वासन भी दिया।


शहीद भगत सिंह जागृति मंच द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को मोमंटो देकर सम्मानित किया


शहीद भगत सिंह जागृति मंच के प्रधान जगदीश सिंह ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, मेयर कुलभूषण गोयल व आये हुये सभी अतिथियों का शहीद भगत सिंह की जन्म दिन पर पधारने के लिये धन्यवाद किया। शहीद भगत सिंह जागृति मंच के संगठन सचिव राजकुमार शर्मा, उपप्रधान ऋषि गुप्ता, महासचिव प्रदीप राठोर ने शहीदे आजम भगत सिंह के जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लिया।

https://propertyl


इस अवसर पर बीजेपी पंचकूला के कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, पूर्व बीजेपी प्रधान दीपक शर्मा, जेजेपी के जिला प्रधान ओपी सिहाग, प्रो. एमएम जुनेजा, पार्षद ओमवती पूनिया, जय कोशिक, नरेंद्र लुबाना, सुमित सिंगला, सुरेश वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

पंचकूला के लघु सचिवालय के परिसर में स्थापित किया जायेगा ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-जिला सचिवालय में ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए उपयुक्त स्थान की पहचान करने के लिए चार सदस्यीय कमेटी का किया गठन
– प्रथम चरण में पंचकूला सहित चार जिलों के लघु सचिवालयों के परिसर में स्थापित किए जाने हैं ई-चार्जिंग स्टेशन

For Detailed News-


पंचकूला, 28 सितंबर- पंचकूला के लघु सचिवालय के परिसर में ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जायेगा। उपायुक्त श्री विनय प्रातप सिंह की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय में आयोजित बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।


प्रथम चरण में हरियाणा नवीन एवं नवीनीकरण उर्जा निदेशालय (हरेडा) द्वारा चार जिलों-गुरूग्राम, फरीदबाद, करनाल और पंचकूला के लघु सचिवालयों के परिसर में ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाने हैं। हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढावा देने के लिए सक्रिय प्रयास शुरू किए गए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा हरेडा को राज्य में इलेक्ट्रीकल व्हीकल्स के लिए बुनियादी ढांचागत सुविधाओं के निर्माण के लिए नोडल एजंसी नियुक्त किया गया है। इस दिशा में कदम उठाते हुए हरियाणा नवीन एवं नवीनीकरण उर्जा निदेशालय द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की चार्जिंग इनफ्रास्ट्रचर के निर्माण व ई-व्हीकल्स को बढावा देने के लिए हरेडा कार्यालय पंचकूला में अपनी तरह का पहला ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया है, जहां पर हर तरह की इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने की सुविधा है।


बैठक में श्री विनय प्रताप सिंह ने अतिरिक्त उपायुक्त, नगराधीश, पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के कार्यकारी अभियंता तथा सीईएसएल कंपनी के प्रतिनिधि की एक चार सदस्यीय समिति बनाने के निर्देश दिये जो कि जिला सचिवालय में ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए उपयुक्त स्थान की पहचान करेगी। इस चार्जिंग स्टेशन को ईईएसएल की सहायक कंपनी कंर्वरजेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) द्वारा रेवेन्यू शेयरिंग बेसिज़ पर स्थापित किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला सचिवालय में स्थापित किए जाने वाले ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ पहुंचाना है। शुरूआत में इस चार्जिंग स्टेशन में एक साथ दो वाहनों को चार्ज करने की व्यवस्था होगी, जिसे भविष्य में दो से बढा कर चार कर दिया जायेगा।


बैठक में नवीन एवं नवीनीकरण उर्जा विभाग के जिला परियोजना अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार, नवीन एवं नवीनीकरण उर्जा निदेशालय के परियोजना अधिकारी रामेश्वर व सुरेश यादव तथा सीईएसएल के सहायक प्रबंधक श्री रोहित कुमार उपस्थित थे।