Posts

सीईटी 2025

जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली में सत्र 2022-23 में कक्षा 6 में प्रवेष हेतू आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

  • 30 नवंबर 2021 तक किये जा सकते है आवेदन-उपायुक्त

पंचकूला, 26 सितंबर- उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति मौली के अध्यक्ष श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली में कक्षा 6 के लिये नवोदय चयन परीक्षा 2022-23 में प्रवेष हेतू 30 नवंबर 2021 तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल 2022 शनिवार को किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि जो विद्यार्थी 2021-22 में सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्ययनरत है, वे विद्यार्थी प्रवेश पाने के लिये पात्र है। उन्होंने बताया कि दाखिले के लिये विद्यार्थी की जन्म तिथि 1 मई 2009 से 30 अप्रैल 2013 के बीच होनी चाहिये। पात्र विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navodaya.gov.in  अथवा www.cbseitems.nic.in पर जाकर निषुल्क आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय के दूरभाष नंबर 01734-258450 पर संपर्क किया जा सकता है।

सीईटी 2025

श्री राजीव अरोड़ा ने सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला के ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का किया उद्घाटन

-रोगी देखभाल सेवाओं की बेहतरी के लिए नवाचारों को लागू करने के दिये निर्देश- श्री राजीव अरोड़ा- नियमित रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले संगठनों को किये प्रशंसा प्रमाण पत्र वितरित

For Detailed News-

पंचकूला, 25 सितम्बर –   स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने कल सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला के ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नेषनल हेल्थ मिषन (एनएचएम ) के मिशन निदेशक श्री प्रभजोत सिंह, हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. साकेत कुमार,  महानिदेशक स्वास्थ्य सेवा हरियाणा डॉ. वीना सिंह, अतिरिक्त महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा डॉ. वी. के बंसल,  सिविल सर्जन पंचकूला डॉ. मुक्ता कुमार, प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुवीर सक्सेना और जिला पंचकूला के स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।श्री राजीव अरोड़ा ने  सिविल अस्पताल के अपने दौरे के दौरान लैब में चल रहे COVID एंटीबॉडी परीक्षण के लिए सीरो निगरानी का निरीक्षण किया। उन्हें बताया गया कि पूरे हरियाणा राज्य से 36500 नमूनों का परीक्षण यहां किया जा रहा है और अंतिम विश्लेषणात्मक रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध होगी। इसके अलावा उन्होंने कोविड योद्धाओं के परिजनों से मुलाकात की व श्रीमती किरण बाला, आशा वर्कर एवं श्री. सुरिंदर पाल हेल्पर और परिवारों के प्रति अपना नैतिक समर्थन व्यक्त किया।श्री अरोड़ा ने कुछ विशिष्टताओं के विभागाध्यक्षों से भी बातचीत की और उन्हें रोगी देखभाल सेवाओं की बेहतरी के लिए नवाचारों को लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने नियमित रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले संगठनों को प्रशंसा प्रमाण पत्र भी वितरित किए। रजिस्ट्रेशन काउंटरों पर मरीजों के वेटिंग टाइम पर चिंता व्यक्त करते हुये श्री अरोडा ने  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की संभावना तलाशने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com


ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट (बीसीएसयू)रक्त केंद्र, सिविल अस्पताल सेक्टर -6 पंचकूला पहले से ही पूरे रक्त, एकल दाता प्लेटलेट्स (एसडीपी) और कॉन्वेलसेंट प्लाज्मा (कोविड पॉजिटिव रोगियों के लिए) के लिए इनडोर रोगियों और निजी अस्पतालों/नर्सिंग होम के लिए 24×7 सेवाएं प्रदान कर रहा है। (बीसीएसयू) ब्लड सेंटर, सिविल अस्पताल सेक्टर -6 पंचकूला के लिये एक और मील का पत्थर है। इस बीसीएसयू में रक्त घटक जैसे पैक्ड रेड ब्लड सेल (PRBC),    प्लेटलेट कॉन्सेंट्रेट (पीसी), फ्रेश फ्रोजेन प्लाज्मा (एफएफपी), क्रायोप्रेसीपिटेट उपलब्ध कराए जाएंगे। इन रक्त घटकों का उपयोग विभिन्न प्रकार के एनीमिया, नियो-नेटल एक्सचेंज ट्रांसफ्यूजन, थैलेसीमिया, हीमोफिलिया, कैंसर, थ्रोम्बोसाइटोपेनिया, सर्जरी, बर्न केस आदि के उपचार के लिए किया जाता है। पहले, जिला पंचकूला के मरीज इन घटकों को प्राप्त करने के लिए जीएमसीएच-32 चंडीगढ़ या पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ जाते थे। ये हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए निशुल्क उपलब्ध होंगे।  अन्य रोगियों के लिए राज्य सरकार द्वारा पैक्ड रेड ब्लड सेल ( PRBC)  रु. 1050, प्लेटलेट कॉन्सेंट्रेट (पीसी) रु. 300, फ्रेश फ्रोजेन प्लाज्मा (एफएफपी) रुपये। 300 व क्रायोप्रेसीपिटेट रु. 200 शुल्क निर्धारित किये गये है।

सीईटी 2025

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शहीद मेजर अनुज राजपूत को दी श्रद्धांजलि

-शहीद मेजर अनुज राजपूत के परिजनों को दी सांत्वना–षहीद मेजर अनुज राजपूत जैसे वीर बेटे पर देष को गर्व है- राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय

For Detailed News-


पंचकूला, 25 सितम्बर –   हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज मेजर शहीद अनुज राजपूत के पंचकूला स्थित सैक्टर-20 में उनके निवास पर पहुंच कर शहीद अनुज राजपूत को श्रद्धांजलि दी और परिजनों को सांत्वना दी। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मेजर अनुज राजपूत को देश का एक होनहार अधिकारी बताते हुए कहा कि ऐसे वीर जाबांज पर देश गर्व करता है। श्री दत्तात्रेय ने परिजनों को ढांडस बढ़ाते हुए कहा कि इस घड़ी में हरियाणा सरकार उनके साथ है। परिजन किसी भी तरह से अपने आप को अकेला ना समझें। इस अवसर पर शहीद मेजर अनुज राजपूत के पिता श्री कुलबंश आर्य, उनकी माता श्रीमती ऊषा रानी, उनके दादा श्री फतेह सिंह और मेजर अनुज के ताऊ जी श्री हरबंश सिंह व चाचा श्री मोहन सिंह तथा शहीद मेजर अनुज के चचेरे भाई कर्नल महेन्द्र सिंह सहित प्रशासिनक अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारियों में राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, पंचकूला के उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।श्री दत्तात्रेय ने कहा कि मेजर अनुज राजपूत ने देश के लिए बलिदान दिया है। उनका यह बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। देश की रक्षा के लिए हरियाणा के वीर सैनिक कभी पीछे नहीं रहे हैं और मेजर अनुज ने भी वीरता का परिचय देते हुए देश के लिए शाहदत दी है। मेजर अनुज राजपूत गत 21 सितम्बर को उदमपुर के पास हैलिकाॅप्टर कै्रष में शहीद हुए थे। राज्यपाल ने परिवार के सभी बड़े व छोटे बच्चों से बात की। उन्होंने बच्चों को निरंतर कठिन परिश्रम कर आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया।

https://propertyliquid.com

सीईटी 2025

जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली में सत्र 2022-23 में कक्षा 6 में प्रवेष हेतू आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

– 30 नवंबर 2021 तक किये जा सकते है आवेदन-उपायुक्त 

For Detailed News-


पंचकूला, 25 सितंबर- उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति मौली के अध्यक्ष श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली में कक्षा 6 के लिये नवोदय चयन परीक्षा 2022-23 में प्रवेष हेतू 30 नवंबर 2021 तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।  उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल 2022 ष्षनिवार को किया जायेगा। उपायुक्त ने बताया कि जो विद्यार्थी 2021-22 में सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्ययनरत है, वे विद्यार्थी प्रवेष पाने के लिये पात्र है। उन्होंने बताया कि दाखिले के लिये विद्यार्थी की जन्म तिथि 1 मई 2009 से 30 अप्रैल 2013 के बीच होनी चाहिये। पात्र विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद  अथवा ूूूण्बइेमपजमउेण्दपबण्पद पर जाकर निषुल्क आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय के दूरभाष नंबर 01734-258450 पर संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

सीईटी 2025

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने यूपीएससी सिविल सर्विसिज में 74वां रैंक हासिल करने पर आयुष गुप्ता को दी बधाई

– आयुष गुप्ता के उज्जवल भविष्य की, की कामना-गुप्ता– आयुष गुप्ता ने पंचकूला का ही नहीं पूरे हरियाणा का किया नाम रोषन-गुप्ता

For Detailed News


पंचकूला, 25 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज यूपीएससी सिविल सर्विसिज में 74वां रैंक हासिल करने पर आयुष गुप्ता के निवास स्थान सेक्टर-7 में पंहुचकर उन्हें षुभकामनायें व आर्षिवाद दिया और आयुष के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।  श्री गु प्ता ने कहा कि आयुष गुप्ता ने यह उपलब्धि हासिल कर पंचकूला का ही नहीं पूरे हरियाणा का नाम रोषन किया है। उन्होंने कहा कि आयुष ने यह मुकाम अपनी मेहनत व परिजनों केे आर्षिवाद से हासिल किया है। श्री गुप्ता ने आयुष के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये आषा व्यक्त की कि वह इसी तरह मेहनत व लग्न से अपने कत्त्र्वयों का निर्वहन करते हुये देष के नवनिर्माण में अपना योगदान देंगे।  आयुष गुप्ता के पिता हरियाणा उच्च न्यायालय के एडवोकेट श्री सरवन गुप्ता ने बताया कि पूरे परिवार को आयुष की इस उपलब्धि पर गर्व है। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान आयुष ने घर बैठकर ही यूपीएससी की तैयारी की और उनकी तैयारी रंग लाई। उन्होंने बताया कि आयुष ने सेंट जाॅन सेक्टर-26 से अपनी षिक्षा पूरी की और वह 7वीं, 8वीं व 9वीं कक्षा में स्काॅलर ब्लेज्र हाॅल्डर भी रहे। इसके पष्चात उन्होंनेे पंजाब यूनिवर्सटी चंडीगढ से लाॅ आॅनर्स उतीर्ण की।  इस अवसर पर आयुष गुप्ता ने कहा कि उनके पिता श्री सरवन गुप्ता का सपना था कि वे आईएएस बने और उनका यह सपना आज पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देष्य समाज की सेवा करना और वे  सिविल सर्विसिज के माध्यम से इसे पूरा करने का प्रयास करेंगे।  इस अवसर पर आयुष की माता श्रीमती रेणू गुप्ता, बड़े भाई षिखर गुप्ता व परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।   

https://propertyliquid.com

सीईटी 2025

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने यूपीएससी सिविल सर्विसिज में 69 वां रैंक हासिल करने पर अक्षिता गुप्ता को दी बधाई

– डॉक्टर अक्षिता गुप्ता ने पहले ही बार में यूपीएससी में 69 वा रैंक हासिल कर हरियाणा के साथ साथ अपने माता पिता का नाम किया रोशन -गुप्ता

For Detailed News-


पंचकूला, 25  सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज यूपीएससी में 69 वां रैंक हासिल करने वाली डॉक्टर अक्षिता गुप्ता के चंडीगढ़ निवास सेक्टर 32, पहुंचकर उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई व आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर अक्षिता के पिता श्री पवन गुप्ता, माता मीना गुप्ता,  परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साथ  सार्थक स्कूल के अनेक अध्यापक उपस्थित थे। डॉक्टर अक्षिता गुप्ता के पिता श्री पवन गुप्ता  सेक्टर 12ए सार्थक स्कूल में प्रिंसिपल के रूप में अपनी सेवायें दें रहे हैं और उनकी माता एक सरकारी स्कूल में मैथ टीचर के रूप में कार्यरत है।श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा की बेटी डॉक्टर अक्षिता गुप्ता ने पहले ही बार में यूपीएससी में 69 वा रैंक हासिल कर हरियाणा के साथ साथ अपने माता पिता का नाम रोशन किया हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर अक्षिता गुप्ता  सरकारी स्कूल से पढ़ कर पहले एमबीबीएस डॉक्टर बनी और  अब यूपीएससी में पहले ही अटेंप्ट में 69 वा रैंक लेकर हरियाणा प्रदेश का देश में नाम रोशन किया है, हमें अक्षिता पर गर्व है।

https://propertyliquid.com

सीईटी 2025

2014 के बाद भारत को सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में बदलने के लिए क्रांतिकारी सुधार लाए गए – केंद्रीय वित्त मंत्री

कोरोना महामारी संकट के बावजूद सरकार ने किसी को भूखा नहीं सोने दिया- निर्मला सीतारमण

माता मनसा देवी से प्रार्थना, देश में न आए कोरोना की तीसरी लहर- केंद्रीय वित्त मंत्री

For Detailed News-

पचंकूला, 24 सितंबर – केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना, जिसे सदी के सबसे बड़े संकटों में से एक कहा जा सकता है, के बावजूद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार ने किसी को भूखा नहीं सोने दिया और हर वर्ग का ख्याल रखा।


श्रीमती निर्मला सीतारमण आज पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में प्रधानमंत्री के जन्मदिन समारोह के तहत देश भर में मनाए जा रहे ‘सेवा समर्पण पर्व’ की एक कड़ी में आयोजित ‘आर्थिक सुधार, समृद्धि एवं मोदी जी’ विषय पर एक संगोष्ठि को संबोधित कर रही थीं ।


उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान भी सेवाभाव भाजपा का एक मुख्य आदर्श रहा। प्रधानमंत्री द्वारा राज्य स्तर पर ही नहीं बल्कि ब्लॉक और बूथ स्तर पर सभी को समाज के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई ।


उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान भी प्रधानमंत्री ने हर क्षेत्र- गरीबों, मजदूरों और प्रवासियों को सशक्त बनाने के लिए उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें कीं। कोरोना महामारी के दौरान पांच प्रमुख आत्मानिर्भर भारत घोषणाएं प्रधानमंत्री द्वारा अधिकारियों के साथ की गई सीधी बातचीत, समर्पण और समय पर दिए गए दिशा-निर्देशों का ही परिणाम हैं।


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत पिछले 70 सालों से एक पुरानी व्यवस्था के अनुसार ही काम कर रहा है। हालांकि, 2014 के बाद से देश को इससे बाहर निकालने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अथक सुधार लाए गए हैं। विधायी सुधारों से लेकर प्रशासनिक सुधारों तक, भारत को आत्मनिर्भर भारत ट्रैक पर ले जाने और देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर से सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में बदलने के लिए हर संभव प्रयास किया गया।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में विभिन्न डिजिटल और आर्थिक सुधार लाए गए हैं। महामारी के दौरान डिजिटल सुधारों की शुरुआत करते हुए पात्र परिवारों के जन धन खातों में एक क्लिक के माध्यम से पैसे हस्तांतरित किए गए । आज भारत में सभी के पास बैंक खाते हैं ।


श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों को मुफ्त राशन और भोजन के साथ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत तीन सिलेंडर मुफ्त दिए गए। डीबीटी प्रणाली के माध्यम से नकली बैंक खातों का पता लगा। इसके अलावा, बिजली क्षेत्र में भी कई बड़े सुधार लाए गए हैं।


केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था का परिवर्तनकारी बदलाव हमारा लक्ष्य है। कौशल विकास और युवाओं को रोजगार योग्य बनाना केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।


कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था को इतनी खराब स्थिति में छोड़ था कि देश पर पड़े आर्थिक बोझ की कीमत मौजूदा सरकार चुका रही है।


उन्होंने कहा कि हम जो कुछ भी कमा रहे हैं, वह सब भारत के विकास में उपयोग किया जा रहा है। भारत की सीमाओं से लेकर महासागरों तक मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट, डिफेंस कॉरिडोर सरकार द्वारा अर्जित राजस्व से बनाया जा रहा है, पिछली सरकार की तरह यह पैसा किसी विशेष परिवार के बैंक खातों में नहीं जा रहा है।


माता मनसा देवी से प्रार्थना करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर देश में नहीं आएगी, लेकिन अगर ऐसा हुआ भी तो इससे निपटने के लिए देश में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से तैयार है। बड़े पैमाने पर टीकाकरण के तहत प्रत्येक व्यक्ति का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।


इससे पूर्व, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री ओ. पी. धनखड़ ने भी इस मौके पर सभा को संबोधित किया।


इस अवसर पर सांसद श्री रतन लाल कटारिया, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा, भाजपा के मीडियो कोओर्डिनेटर संजय शर्मा, नगर निगम पंचकूला के महापोर कुलभूषण गोयल, जिला बीजेपी अध्यक्ष श्री अजय शर्मा, पार्षद व बीजेपी के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

सीईटी 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में की अभूतपूर्व तरक्की-विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता

– केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई अनेक नई योजनाओं और नीतियों के परिणामस्वरूप देश में आया सकारात्मक परिवर्तन-ज्ञानचंद गुप्ता

– श्रीमती निर्मला सीतारमण का पंचकूला आगमन हम सबके लिए गौरव की बात-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 24 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की की है। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई अनेक नई योजनाओं और नीतियों के परिणामस्वरूप देश में सकारात्मक परिवर्तन आया है।


श्री गुप्ता आज पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में प्रधानमंत्री के जन्मदिन समारोह के तहत देश भर में मनाए जा रहे ‘सेवा समर्पण पर्व’ की एक कड़ी में ‘आर्थिक सुधार, स्मृद्धि एवं मोदी जी’ विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे थे।


गोष्ठी की मुख्यअतिथि केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का स्वागत करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि श्रीमती निर्मला सीतारमण का पंचकूला आगमन हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि श्रीमती निर्मला सीतारमण का मार्गदर्शन संगोष्ठी में आए ओद्यौगिक संगठनों के प्रतिनिधियों, चार्टेड अकाउंटेंट, कारोबारी व निजी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के लिए विशेष उपयोगी सिद्ध होगा।


श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 20 वर्ष के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में अब तक के 7 वर्ष के कार्यकाल में व 13 वर्षो तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए देश में अनेक सकारात्मक परिवर्तन आए हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इंस्पेक्टरी राज को समाप्त करके व्यापारियों को एक नई सौगात दी है। इसके अलावा ओद्यौगिक संगठनों, चार्टेड अकाउंटेंट, कारोबारी व निजी संस्थाओं  के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं जिसके लिए वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट करते हैं।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने आशा व्यक्त की कि आज विभिन्न ओद्यौगिक संगठनों व संस्थाओं द्वारा वित्त मंत्री के नाम दिये गए मांग पत्रों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा और इसके सार्थक परिणाम जल्द ही देखने को मिलेंगे।


इस अवसर पर हरियाणा भाजपा अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश धनखड़, सांसद श्री रतन लाल कटारिया, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा, भाजपा के मीडियो कोओर्डिनेटर संजय शर्मा, नगर निगम पंचकूला के महापोर कुलभूषण गोयल, जिला बीजेपी अध्यक्ष श्री अजय शर्मा, पार्षद व बीजेपी के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

सीईटी 2025

राष्ट्रीय पोषण माह, 2021 के तहत आयुष विभाग, जिला पंचकुला द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुररानी में निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का किया गया आयोजन

-106 रोगियों को आयुर्वेदिक व 62 रोगियों को होम्योपैथिक निःशुल्क औषधियाॅं की गई वितरित

For Detailed News-


पचंकूला, 24 सितंबर- राष्ट्रीय पोषण माह, 2021 के तहत आयुष विभाग, जिला पंचकुला द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुररानी में निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया।


           इस अवसर पर होम्योपैथिक विशेषज्ञा डा0 शिल्पा चावला, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा0 सुमन गुप्ता व आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा0 ज्योति खरब ने उपस्थित लोगो को किशेरावस्था, गर्भावस्था व धात्री महिलाओं कोपोष्टिक आहार तथा कुपोषित बच्चों के ठीक खान-पान के बारे में जागरूक किया व खून की कमी को दूर करने के लिए पोषक आहार जैसे पत्तेदार सब्जियां, पनीर, दाले, अंडा आदि को आहार में शामिल करने के बारे में विस्तृत चर्चा की।


शिविर में अंजलि कौशिक, योग प्रशिक्षक द्वारा सामान्य जीवन  में योग क्रियाओं  के महत्व तथा योग क्रियाओं से शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बताया तथा लोगांे को योग क्रियाएं करवाई ।
इस कैम्प में 106 रोगियों को आयुर्वेदिक व 62 रोगियों को होम्योपैथिक निःशुल्क औषधियाॅं वितरित की गई । कैम्प में लगभग 168 रोगियों को औषधीयों के साथ-साथ स्वस्थ्य दिनचर्या के बारे में चिकित्सकों द्वारा जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर कैम्प में उपस्थित लोगों को औषधीय पौधों के उपयोग के बारे में जागरूक किया तथा लगभग 10 लोगों को किसहिजन, गुडहल व तुलसी जैसे औषधीय पौधे वितरित किए गए।

सीईटी 2025

वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर लिया माता का आर्शीवाद

For Detailed News-

पंचकूला, 24 सितंबर- केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज श्री माता मनसा देवी मंदिर में पहुंच कर माता की पूजा-अर्चना कर महामाई का आर्शीवाद लिया। उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश धनखड़, अंबाला के सांसद व पूर्व केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता श्याम लाल बंसल तथा भाजपा के पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा भी मौजूद थे।


इससे पूर्व माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के प्रांगण में पहुंचने पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री विनय प्रताप सिंह ने बुके देकर केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का भव्य स्वागत किया।  

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर उपायुक्त ने उन्हें माता मनसा देवी की प्रतिमा भेंट की। इस मौके पर बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यतेन्द्र सेन गुप्ता और सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति और काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथवी राज भी उपस्थित थे।