Posts

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

वल्र्ड कार फ्री डे के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा किया गया साईकिल रैली का आयोजन

– साईकिल रैली टाउन पार्क से शुरू होकर उद्यम सिंह चैक, फायर स्टेशन लाईट, गीता चैक से होती हुई सवा तीन किलोमीटर का दूरी तय करती हुई टाउन पार्क में हुई संपन्न-अतिरिक्त उपायुक्त
– साईकिल रैली के माध्यम से लोगों को कम से कम वाहनो का प्रयोग करने का दिया संदेश- मोहम्मद इमरान रजा

For Detailed News-



पंचकूला, 22 सितम्बर – वल्र्ड कार फ्री डे के अवसर पर आज जिला प्रशासन पंचकूला की ओर से साईकिल रैली का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने टाउन पार्क सेक्टर-5 से हरी झंडी दिखाकर साईकिल रैली को रवाना किया।  


साईकिल रैली में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों व आरटीओ कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया व जिलावासियों को वाहनो का कम से कम प्रयोग करने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।  इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी कम आरटीओ श्री अमरेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।


यह साईकिल रैली टाउन पार्क से शुरू होकर उद्यम सिंह चैक, फायर स्टेशन लाईट, गीता चैक से होती हुई सवा तीन किलोमीटर का दूरी तय करती हुई टाउन पार्क में संपन्न हुई।


मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि साईकिल रैली के माध्यम से लोगों को कम से कम वाहनो का प्रयोग करने का संदेश दिया गया ताकि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि हम एक भी दिन वाहनो का कम प्रयोग कर साईकिल व पैदल अपने कार्यक्षेत्र तक जाये तो प्रदूषण में भारी कटौती हो सकती है। उन्होंने बताया कि जिला में सभी विभागाध्यक्षों के माध्यम से कर्मचारियों से अपील की गई थी कि वे आज वल्र्ड कार फ्री डे के अवसर पर पैदल, साईकिल, सार्वजनिक परिवहन व कार पुलिंग द्वारा ही कार्यालय में आना सुनिश्चित करें।


अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में वाहनो का प्रचलन काफी बढ़ गया है परंतु इस तरह के आयोजनों से लोगों में बदलाव देखने को मिला है जोकि एक सकारात्मक संकेत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्रतिदिन साईकिल चलाये, पैदल चले क्योंकि ऐसा करके वे अपने आप को स्वस्थ रखने के साथ साथ प्रदूषण को कम करने में भी अपना अमूल्य सहयोग दें सकेंगे।

https://propertyliquid.com


जिला परिवहन अधिकारी कम आरटीओ श्री अमरेंद्र सिंह ने बताया कि आज वल्र्ड कार फ्री डे के अवसर पर जो अधिकारी व कर्मचारी पैदल, साईकिल व सार्वजनिक परिवहन व कार पुलिंग द्वारा ही कार्यालय आये है, उन्हें फूल देकर सम्मानित किया गया हैं। उन्होनंे बताया कि इसके अलावा जिला प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर फुटपात व साईकिल लेन में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को हटाया गया है। इस अभियान में जिला प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम के अधिकारियों के साथ साथ रोड सैफ्टि वाॅलंटियर ने भी अपना सहयोग दिया।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

शहीद मेजर अनुज राजपूत का राजकीय सम्मान के साथ सेक्टर-20 स्थित श्मशानघाट में किया गया अंतिम संस्कार

-श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद मेजर अनुज राजपूत को पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
– पंचकूला के साथ साथ देश ने एक होनहार व बहादुर बेटा खो दिया -गुप्ता
– अनुज ने देश की रक्षा के लिये अपने प्राण न्यौछावर कर दिये हमें ऐेेसे वीर सपूत पर गर्व है-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 22 सितम्बर- कल जम्मू-कश्मीर के उद्यमपुर जिले में चौपर क्रैश में शहीद हुये मेजर अनुज राजपूत का आज राजकीय सम्मान के साथ सेक्टर-20 स्थित श्मशानघाट में अंतिम संस्कार किया गया।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद मेजर अनुज राजपूत को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व शहीद के पिता श्री केएस आर्य व माता श्रीमती उषा देवी का ढांढस बधाया। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किये।


इससे पूर्व 27 वर्षीय शहीद मेजर अनुज राजपूत का पार्थिव शरीर सेक्टर-20 लाया गया जहां सेकड़ों लोगों ने शहीद मेजर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


सेक्टर-20 निवासी मेजर अनुज राजपूत आर्मी एवियेशन काॅर्पस में युवा पायलट थे और अपने माता-पिता की एकलौती संतान थे। मेजर अनुज एक होनहार व बहादुर युवा थे और हाल ही में मेजर के रैंक पर प्रमोट हुये थे।

https://propertyliquid.com


शहीद मेजर अनुज राजपूत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि आज पंचकूला के साथ साथ देश ने एक होनहार व बहादुर बेटा खो दिया है। उन्होंने कहा कि शहीद मेजर  अनुज का पालन पोषण व पढ़ाई पंचकूला मेें ही हुई। मात्र 27 वर्ष की अल्पायु में ही वह मातृभूमि की रक्षा के लिये शहीद हो गये। श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे बहादुर युवाओं पर हमें गर्व हैं। उन्होंने कहा कि धन्य है ऐसे माता-पिता जिन्होंने अनुज जैसे वीर सपूत को जन्म दिया। श्री गुप्ता ने कहा कि वे प्रभु से प्रार्थना करते है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें व परिवारजनों को इस दुख को सहने की शक्ति दें।
इस दुख की घड़ी में स्थानीय लोगों के साथ साथ सेना व पुलिस के अधिकारियों व अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद मेजर अनुज राजपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा उपभोक्ताओं के लिये लगाया जायेगा शिकायत निवारण मंच

– उपभोक्ताओं की बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा इत्यादि से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं की कि जायेगी सुनवाई।

For Detailed News-



पंचकूला, 22 सितम्बर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही  24 सितम्बर, 2021 को सुबह 10.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक अधीक्षण अभियंता के कार्यालय, एससीओ नंबर-89, दूसरी मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुये उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के  अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हुये कहा कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

4 अक्तूबर तक बढाई गई ’महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ आदेश की अवधि-जिलाधीश विनय प्रताप सिंह

– कोविड उचित व्यवहार की पालना करते हुए कॉलेजों एवं पोलिटैक्निकों को खोलने की अनुमति

पंचकूला, 21 सितंबर- जिलाधीश विनय प्रताप सिंह ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तुरंत प्रभाव से ’महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ के आदेशों की अवधि को जिला में 4 अक्तूबर, 2021 सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया है।

For Detailed News-


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार कॉलेजों एवं पोलिटैक्निकों  को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है, जबकि कोविड उचित व्यवहार, सामाजिक दूरी के नियमों व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी हिदायतों का पालन इन परिसरों में करना होगा। इस दिशा में उच्चतर शिक्षा विभाग तथा तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही दिशा-निर्देश जारी कर दिये जायेंगे।


जिलाधीश द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार मॉल सहित होटल में रेस्टोरेंट एवं बार को सामाजिक दूरी, नियमित सैनीटाईजेशन का पालन करते हुए 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति होगी। जिम और स्पा को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। इसके लिए भी महामारी से बचाव के सभी नियमो की पालना करनी होगी। सिनेमा हाॅल, माॅलस के अंदर व सटैंड अलोन 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ कोविड-19 व्यवहार नियमों की पालना करते हुए खुल सकेंगे।


गोल्फ कोर्स के क्लब हाउसिज, रेस्टोरेंट्स और बार को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। इसके लिए भी कोविड अनुकूल व्यवहार की शर्तें जारी रहेगी। गोल्फ कोर्स में खेलने के लिए खिलाड़ियों की भीड़ ना हो, इसका प्रबंधन करना होगा। इसी प्रकार से सभी दुकानों और शॉपिंग माल को आवश्यक सामाजिक दूरी, नियमित सैनिटाइजेशन और कोविड-19 व्यवहार की शर्तों के साथ खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।


जिलाधीश द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार सामाजिक दूरी के सिद्घांत, नियमित सैनिटाइजेशन और कोविड-19 अनुकूल व्यवहार के नियमों की अनुपालना के साथ स्विमिंग पूल खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन इसके लिए प्रतिभागियों, विजिटर्स व स्टाफ का टीकाकरण होना जरूरी है। इनडोर स्थानों में हॉल की क्षमता का 50 प्रतिशत लोग इकठ्ठा हो सकते हैं, जिनकी अधिकतम सीमा 100 रखी गई है। खुले स्थानों में अधिकतम 200 लोगों तक इकट्ठा हो सकते हैं। कोविड-19 का व्यवहार व सामाजिक दूरी के नियम की सख्ती से पालन सुनिश्चित करनी होगी।


विभिन्न विश्वविद्यालयों, संस्थानों, सरकारी विभागों और अन्य भर्ती एजेंसी जिला में प्रवेश व भर्ती परीक्षाओं का आयोजन कोरोना की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा केंद्रीय व राज्य द्वारा जारी संशोधित एसओपीज की सख्त पालना सुनिश्चित करने के साथ कर सकेंगे।


हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत स्थापित ट्रेनिंग सेंटर को खोलने की अनुमति दी गई है। कोचिंग संस्थान, लाईबे्ररी, प्रशिक्षण संस्थान (सरकारी या निजी) शर्तों के साथ खुल सकेंगे। आईटीआई के विद्यार्थियों की शंकाए दूर करने के लिए, प्रयोगशाला में प्रैक्टिकल कक्षाओं, प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।


जारी आदेशानुसार एक समय में 50 व्यक्तियों के साथ धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति होगी। इन स्थलों पर सामाजिक दूरी नियमित सेनेटाइजेशन तथा कोविड उचित व्यवहार की शर्तों का पालन करना होगा। कोर्पोरेट ऑफिस पूर्ण उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे। इन्हें भी सामाजिक दूरी, नियमित सेनेटाइजेशन एवं कोविड उचित व्यवहार के नियम की पालना करनी होगी। सभी उत्पादन ईकाइयां, प्रतिष्ठान एवं उद्योगों को कार्य की अनुमति होगी, हालांकि उन्हें कोविड-19 के उचित व्यवहार, हिदायतों आदि का पालन करना होगा। संपर्क वाले खेलों को छोड़ कर खेल परिसर व स्टेडियम ऑउट डोर खेल प्रतियोगिताओं सहित खेल गतिविधिया के लिए खुल सकेंगे (दर्शकों को अनुमति नहीं होगी)। इन गतिविधियों के दौरान सामाजिक दूरी, खेल परिसर का नियमित सेनिटाइजेशन तथा कोविड उचित व्यवहार का पालन सुनिश्चित करना होगा।

https://propertyliquid.com


जारी आदेशों के अनुसार ’नो मास्क-नो सर्विस’ के सिद्धांत को सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्हीं लोगों को पब्लिक व प्राइवेट ट्रांसपोर्ट में सफर की अनुमति दी जाएगी जो मास्क लगाएंगे। इसी प्रकार से सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों से केवल वे ही लोग सेवाएं अथवा सामान प्राप्त कर सकेंगे, जिन्होंने मास्क लगाया होगा। सभी दुकानदारो को अपनी दुकानों के सामने सामाजिक दूरी के निशान लगाने होंगे।
इन आदेशों को प्रभावी रूप से लागू करवाने के लिए नगर निगम आयुक्त, जिला नगर आयुक्त सुनिश्चित करेंगे कि नगरपालिकायें इन आदेशों व दिशा निर्देशों का दुकानदारों में प्रचार प्रसार करेंगी। पुलिस उपायुक्त इन आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये इंस्पैक्शन टीम का गठन करेंगे।


इसके अलावा उपमंडल अधिकारी (ना0) पंचकूला व कालका प्रतिदिन गतिविधियों पर निगरानी रखने और आदेशों की सख्त पालना सुनिश्चित करने के लिये अपने अपने अधिकार क्षेत्रों में इंचार्ज होंगे।
सभी इंन्सीडेंट कमांडर अपने-अपने इलाकों में इन आदेशों को लागू करने के लिये उत्तरदायी होंगे।


इन आदेशो की उल्लघ्ंाना करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 और आई पी सी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

पोषण माह के तहत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र बरवाला में विभिन गतिविधियों का किया गया आयोजन

-9वीं से लेकर 12वीं कक्षा की छात्राओं व आंगनवाडी केंद्र में महिलाआंे को पोषण के बारे में दी पूर्ण जानकारी

For Detailed News-

पचंकूला, 21 सितंबर- पोषण माह के तहत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र बरवाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सविता नेहरा महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकुला की अध्यक्षता में तथा प्रधानाचार्या श्रीमति अर्चना बेदी व इंडियन डाईटटीकट्स एसोसिएशन की डॉक्टर आरती के सहयोग से विभिन गतिविधियों का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर  डाईटटीकट्स एसोसिएशन की डॉक्टर आरती ने 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा की छात्राओं व आंगनवाडी केंद्र में महिलाआंे को पोषण के बारे में पूर्ण जानकारी दी। जिसके तहत पोषण थाली के बारे में बताया गया जिसमे दाले, हरी पत्तेदार सब्जिया, अनाज, दूध व दूध से बने पदार्थ शामिल होने चाहिए। जब बच्चों से सुबह के नाश्ते के बारे में पूछा गया तो उन द्वारा पता चला की अधिकतर बच्चे सुबह का नाश्ता नही करते इस पर डॉक्टर आरती द्वारा बताया गया की वह पोष्टिक लड्डू लेकर भी कम समय में ज्यादा पोषण प्राप्त कर सकते हैं। उन्हांेंने कहा कि किशोरियों को इस उम्र में पोषण की अधिक आवश्यकता होती है क्योंकि इस उम्र में शरीर में कई प्रकार के विकास व कई प्रकार के आंतरिक बदलाव होते हैं। इस उम्र में उनके द्वारा प्रोटीन भरपुर मात्रा में लेना चाहिए जोकि वह अंकुरित दाले, मछली, अंडा इत्यादि से प्राप्त कर सकती है।


उन्हें कार्यक्रम अधिकारी द्वारा समय दृसमय पर एचबी टैस्ट करवाने व आयरन से भरपूर भोजन लेने के बारे में कहा गया जोकि चकुंदर, पपीता अमरुद आदि फल खाने से मिल सकता  है तथा लोहे की कडाई में खाना बनाने से भी आयरन भरपूर मात्रा में मिलता है। खाने के साथ विटामिन बी का कोई ना कोई स्रोत जरुर लें। इन चीजो के साथ योग को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करें।


कार्यक्रम में प्रधान मंत्री मात्र वंदना योजना तथा आपकी बेटी हमारी बेटी योजनाओ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में आगे बढते हुए पोषण की शपथ ली गयी तथा छात्राओ से पूर्ण रूप से सहयोग देने का वचन लिया गया की वह अपने तथा परिवार के पोषण का पूर्ण रूप से ध्यान रखेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा महिलाआंे, छात्राओं व बच्चो को न्यूट्रीशन किट जो प्रोटीन, आयरन व फायबर से भरपुर है का वितरण किया गया जिसमे अखरोट, गुड़ ,सुखा नारियल, चना ,सोया कटोरी, रोस्टड अनाज व लस्सी शामिल थे।

https://propertyliquid.com


डॉक्टर आरती व जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बच्चो में पोधों का वितरण किया गया। इसके साथ-साथ उनकी माताओं को समझाया गया की जिस प्रकार से वह अपने बच्चो का पालन पोषण करती हैं उसी प्रकार पौधो की भी देख-रेख करे ताकि आने वाली पीढी को स्वस्छ वातावरण भी प्रदान किया जा सके।


कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग से श्रीमती मीनू, श्रीमती किरन, श्री विकास, श्री आशोक कुमार, श्री मनीष, श्रीमती कुसुम सुपरवाइजर श्रीमती मनीशा सुपरवाइजर, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आंगनवाडी सहायिका  व स्कूल का समस्त स्टाफ द्वारा भाग लिया गया।      

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा श्रीमती पारीसा शर्मा ने बाल भवन पंचकूला के सभी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

For Detailed News-

पंचकूला, 21 सितंबर- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की उपाध्यक्षा श्रीमती पारीसा शर्मा द्वारा बाल भवन पंचकूला के सभी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। परिषद की सभी गतिविधियों में आने वाले प्रशिक्षुओ से भी मिलकर परिषद की गतिविधियों के लाभ की जानकारी ली।


इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने परिषद की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए जिला के सभी काॅलेजों से चाइल्ड वैलफेयर फण्ड  एकत्रित करने के लिए कहा।

https://propertyliquid.com


इस मौके पर श्री भगत सिंह जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया की बाल भवन पंचकूला में प्रतिदिन 500 से 600 बच्चे कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, ब्यूटी केयर प्रशिक्षण केंद्र, सिलाई कढ़ाई केंद्र तथा बाल पुस्तकालय में पढ़ने के लिए आते हैं। 

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

रोजगार विभाग द्वारा केन्द्रीय व राज्य स्तरीय सरकारी नौकरियो की प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी के लिए दिलवाया जा रहा है वैबसाइट का निशुल्क सबस्क्रिप्शन-रोजगार अधिकारी

– 12वीं/स्नातक कक्षा पास 18 से 30 वर्ष की आयु के 60 प्रतिशत अंक प्राप्त हरियाणा के निवासी ग्रेडअप वैबसाइट पर निशुल्क अकांउट कर सकते हैं शुरू-ममता बूरा

For Detailed News-

पंचकूला, 21 सितंबर- रोजगार विभाग हरियाणा द्वारा चलाये जा रहे कार्याक्रम के अन्तर्गत केन्द्रीय राज्य स्तरीय सरकारी नौकरियो की प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने हेतु इच्छुक उम्मीदवारों को ग्रेडअप वैबसाइट का निशुल्क सबस्क्रिप्शन दिलवाया जा रहा है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी श्रीमति ममता बूरा ने बताया कि 12वीं/स्नातक कक्षा पास 18 से 30 वर्ष की आयु के हरियाणा के निवासी जिन्होंने अन्तिम परीक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको की साथ उत्तीर्ण की हो ग्रेडअप वैबसाइट पर निशुल्क अकांउट शुरू करवा सकते हैं। इसके लिए रोजगार विभाग के पाॅर्टल ीतमगण्हवअण्पद पर आॅनलाइन पंजीकरण करवाकर रोजगार कार्यालय मे ग्रेडअप अकांउट हेतु प्रार्थना पत्र देना होगा। ग्रेडअप वैबसाइट पर बैंकिग, एसएससी, डिफेंस सर्विस, रेलवे परिक्षाओं से सम्बन्धित पूर्व प्रश्न पत्र, माॅक टेस्ट पेपर उपलब्ध हैं जिनसे प्रतियोगी परिक्षा की तैयारी की जा सकती है।

https://propertyliquid.com



*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पुलिस विभाग के आल्हा अधिकारियों के साथ की बैठक

– सेक्टर 8 स्थित मां लक्ष्मी जवैलर्स में लूट की वारदात के संबंध में पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही  के बारे में विस्तार से ली जानकारी
– भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कारगर रणनीति बनाने के दिये निर्देश
– पंचकूला के प्रत्येक मार्किट में एक-एक बीट बाॅक्स किया जाये स्थापित-ज्ञानचंद गुप्ता
– बैंकों द्वारा एटीएम मशीनों पर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था हो सुनिश्चित-श्री गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 21 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पुलिस विभाग के आल्हा अधिकारियों के साथ बैठक की व हाल ही में सेक्टर 8 स्थित मां लक्ष्मी जवैलर्स में लूट की वारदात के संबंध में पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए पुलिस विभाग को एक कारगर रणनीति बनाने के निर्देश भी दिये।


बैठक में पुलिस आयुक्त श्री सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा, कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य श्री बी.बी. सिंघल व पंचकूला जवैलर्स ऐसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस बैठक का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की पहल पर किया गया, जिसमें पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ पंचकूला जवैलर्स ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों से इस समस्या के स्थाई समाधान को लेकर सुझाव आमंत्रित किए गए।


श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला जैसे शांतिपूर्ण शहर में दिन के उजाले में इस तरह का घटनाक्रम एक गंभीर मामला है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही वारदात मे सम्मिलित सभी आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वारदात के दौरान जानमाल का भारी नुक्सान हो सकता था परंतु मां लक्ष्मी जवैलर्स के मालिक श्री संदीप वर्मा ने साहस का परिचय देते हुए जिस प्रकार से आरोपियों के मंसूबों को विफल किया है, वह सराहनीय है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस का मुख्य कार्य लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना है ताकि वे बिना किसी डर के कहीं भी आ-जा सकें। इस दिशा मे पुलिस का बीट बाॅक्स कंसेप्ट काफी कारगर सिद्ध हो सकता है। श्री गुप्ता ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पंचकूला के प्रत्येक मार्किट में एक-एक बीट बाॅक्स स्थापित किया जाये तथा प्रत्येक बीट बाॅक्स पर दो-दो पुलिस कर्मचारियों की डयूटी लगाई जाये और उनके बैठने का समय भी निर्धारित किया जाये। बीट बाॅक्स के स्थापित होने से सेक्टर वासियों विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग पुलिस थाने में नहीं जा पाते। बीट बाॅक्स के स्थापित होने से ऐसे लोग बिना किसी हिचक के कोई भी जानकारी वहां दे सकेंगे।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने कहा कि व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए आर्मज लाईसेंस आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जवैलर्स को खतरे की आशंका को देखते हुए समयबद्ध तरीके से आर्मज लाईसेंस दिये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि आर्मज लाईसेंस के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन करने पर व आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने के पश्चात आवेदकों को एक तय समयावधि में लाईसेंस जारी किए जाएं। साथ ही आर्मज लाईसेंस के आवेदन की प्रक्रिया को और सरल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस यह भी सुनिश्चित करे कि बैंकों द्वारा एटीएम मशीनों पर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था हो और इस संबंध में पुलिस द्वारा सभी बैंकों को निर्देश जारी किए जायें।


विधानसभा अध्यक्ष ने जवैलर्स ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों से अपील की कि वे संबंधित मार्किट ऐसोसिएशन की ओर से एंटरी व एग्जिट प्वाइंट पर हाई रेजोल्यूशन के सीसीटीवी कैमरे लगवाने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि जहां-जहां सीसीटीवी कैमरे पहले से ही लगे हैं वहां सुनिश्चित करें कि वह क्रियाशील हैं।


बैठक में श्री गुप्ता ने पुलिस विभाग को पब्लिक-पुलिस कोओर्डिनेशन कमेटी के गठन के कार्य में तेजी जाने के निर्देश दिये। श्री गुप्ता ने कहा कि इस कमेटी का गठन पहले जिला स्तर पर तथा फिर थाना स्तर पर किया जाना है। उन्होंने कहा कि 21 सदस्यीय कमेटी में पार्षद, दुकानदार, रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के संबंधित लोगों को शामिल किया जायेगा। इस समिति का मुख्य उद्देश्य लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास को बढाना है।


पुलिस आयुक्त श्री सौरभ सिंह ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं और उन्हें विश्वास है कि शीघ्र ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।


जवैलर्स ऐसोसिएशन के प्रधान श्री दीप कृष्ण चैहान ने इस बैठक के आयोजन के लिए विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्री गुप्ता हमेशा से ही उनके सुरक्षा को लेकर गंभीर रहते हैं और उनका साथ उन्हें सदैव मिला है।


इस अवसर पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व पंचकूला जवैलर्स ऐसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

राष्ट्रीय पोषण माह, 2021 के तहत आयुष विभाग द्वारा सी.एच.सी. नानकपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

-73 रोगियो को आयुर्वेदिक व 80 रोगियों को होम्योपैथिक निःशुल्क औषधियाॅं की गई वितरित 

For Detailed News-


पंचकूला, 20 सितंबर –           राष्ट्रीय पोषण माह, 2021 के तहत आयुष विभाग,जिला पंचकुला द्वारा सी.एच.सी. नानकपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।      

    इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा0 अमित शर्मा व होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा0 मोनिका माटा ने उपस्थित लोगो को किशेरावस्था, गर्भावस्था व धात्री महिलाओं को पोष्टिक आहार तथा कुपोषित बच्चों के ठीक खान-पान के बारे में जागरूक किया व खून की कमी को दूर करने के लिए पोषक आहार जैसे पत्तेदार सब्जियां,पनीर दाले,अंडा आदि को आहार में शामिल करने के बारे में विस्तृत चर्चा की ।  


 योग प्रशिक्षक सचिन कपूर  द्वारा सामान्य जीवन  में योग क्रियाओं  के महत्व तथा योग क्रियाओं से शरीर पर पड़ने वाले प्रभावो के बारे में बताया तथा 37 लोगो को योग क्रियाएं करवाई ।  

https://propertyliquid.com

इस कैम्प में 73 रोगियो को आयुर्वेदिक व 80 रोगियों को होम्योपैथिक निःशुल्क औषधियाॅं वितरित की गई । कैम्प में लगभग 153 रोगियों को  औषधीयों के साथ-साथ स्वस्थ्य दिनचर्या के बारे में चिकित्सको द्वारा जानकारी दी गई । कैम्प में उपस्थित लोगो को औषधीय पौधों के उपयोग के बारे में जागरूक किया तथा लगभग 10 लोगों को सहिजन, गुडहल व तुलसी जैसे औषधीय पौधे आदि वितरित किए गए ।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

सीएससी सेंटर पर असंगठित श्रमिकों की बनेगी यूनिक आई.डी.- रोहित सैन

जिला के सभी असंगठित मजदूरों का पंजीकरण निशुल्क होगा, सरकार नागरिक सुविधा केंद्र के वीलेज लेवल एंटप्रीन्योर (वीएलई) को 20 रुपये प्रति कार्ड देगी- रोहित सैन


आपदा के समय इन असंगठित श्रमिकों तक आसानी से पंहुचाई जा सकेगी मदद -सैन


पंचकूला, 20 सितंबर – जिला में असंगठित श्रमिको की यूनिक आई.डी. बनाने का काम 26 अगस्त से शुरू किया जा चुका हैं। सरकार की ओर से यह आई.डी. बनाने के पीछे मकसद असंगठित श्रमिकों को सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ देना हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुये सी.एस.सी के जिला मैनेजर रोहित सैन ने बताया कि यूनिक आई.डी. बनवाने वाले श्रमिकों को पी.एम. सुरक्षा बीमा योजना के तहत लाभ दिया जायेगा। सरकार द्वारा ही योजना की एक साल की राशि वहन की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिले के सीएससी पर यूनिक आई.डी. कार्ड मुफ्त बनाये जायेंगे।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड की तर्ज पर अब देश के असंगठित श्रमिकों के यूनिक आई.डी. कार्ड बनाये जायेंगे। असंगठित मजदूरों के कार्य के अनुसार विभाजन कर खाका तैयार किया जायेगा ताकि इनके उत्थान के लिये योजनायें बनाकर उन्हें क्रियान्वित किया जा सके। जिले के सभी असंगठित मजदूरों का पंजीकरण निशुल्क होगा और इसके लिये सरकार नागरिक सुविधा केंद्र के वीएलई को 20  रुपये प्रति कार्ड देगी। उन्होंने बताया कि यदि यूनिक आई.डी कार्ड में आवेदक बाद में अपडेट करवाता है, तो उसके लिये 20 रुपये उसे खुद वहन करने होंगे। इसमें 2 लाख रुपये का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा। योजना में किसी का पंजीकरण होने की दशा में हादसे में मौत होने पर परिजनों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि मिलेगी। 


श्री सैन ने बताया कि असंगठित श्रमिक किस वर्ग से है, का खाका तैयार करने के बाद समाजिक सुरक्षा योजनाये जोकि मंत्रालय और सरकार द्वारा चलाई जा रही है, उसे आसानी से क्रियांवित कर इनके लिये बजट का प्रावधान किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि श्रमिकों की गतिविधियों और वह किस राज्य से किस राज्य में जा रहे है, को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि आपदा के समय इन असंगठित श्रमिकों तक आसानी से मदद पंहुचाई जा सकेगी, जैसे कोराना काल में इन्हें घर तक खाना पंहुचाने की व्यवस्था करना आदि। रोजगार के अवसर भी इनके लिये इनके वर्ग के हिसाब से सरकार सृजित कर सकेगी। साथ ही यदि कहीं किसी विशेष वर्ग के मजदूरों की जरूरत होगी तो इसी यूनिक आई.डी. के माध्यम से इन लोगों को सूचित किया जा सकेगा।
श्री सैन ने बताया कि छोटे किसान, पशुपालक, कृषि क्षेत्र में लगे मजदूर, ईंट भट्ठों पर काम करने वाले मजदूर, मछली विक्रेता, मोची, घरों में काम करने वाले, रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले लोग, न्यूज पेपर वैंडर, कारपेंटर, प्लंबर, रिक्शा संचालक, मनरेगा, मजदूर, दूध विक्रेता, स्थानांतरित लेबर, बारबर इत्यादि जैसे लोग असंगठित श्रमिक यूनिक आई.डी. के लिये आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिये आधार कार्ड नंबर, बैंक का खाता और मोबाईल नंबर होना आवश्यक है। आवेदन करने पर 2 लाख रुपये का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा। 


पंजीकरण के लिये डाटाबेस से बनेंगी नई योजनायें-


उन्होंने बताया कि कामगारों के यूनिक आई. डी. के आधार पर पता लग सकेगा कि कितने कामगार अंसगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे है। इन डाटाबेस के आधार पर नई योजनायें और पाॅलिसी सरकार बनायेगी। इसका कामगारों को फायदा मिलेगा। इसके लिये जरूरी है कि कामगार असंगठित क्षेत्र में काम कर रहा हो। उन्होंने बताया कि वह ईपीएफ या ईएसआई का मेंबर नहीं हो।