Posts

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बरवाला-रायपुररानी क्षेत्र में मक्खियों की समस्या से निपटने के लिए एक स्पैशल टास्क फोर्स के गठन के दिये निर्देश

– मक्ख्यिों पर नियंत्रण पाने के लिए तय नियमों को नहीं अपनाया जाता तो संबंधित पोल्ट्री फार्म मालिकों के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह
– गांव वासियों को स्वच्छ वातावरण में रहने का अधिकार, इस दिशा में अगर कोई भी समस्या आती है तो उसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा-उपायुक्त

For Detailed News-


 
पंचकूला, 28 सितंबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बरवाला-रायपुररानी क्षेत्र में मक्खियों की समस्या से निपटने के लिए एक स्पैशल टास्क फोर्स के गठन के निर्देश दिये हैं। यह टास्क फोर्स प्रभावित क्षेत्र में नियमित माॅनिटरिंग कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। इस टास्क फोर्स में पोल्ट्री फार्म ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ-साथ पशु पालन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी व बरवाला-रायपुररानी के प्रतिनिधयों को शामिल किया जायेगा।  


श्री विनय प्रताप सिंह मक्खियों की समस्या के  स्थाई समाधान के लिए आज जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में पोल्ट्री फार्म ऐसोसिएशन के पदाधिकारी व बरवाला-रायपुररानी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


बैठक में बरवाला-रायपुररानी के निवासियों ने माना कि मक्ख्यिों की समस्या पहले के मुकाबले काफी कम हुई है लेकिन इसे पूर्ण रूप से खतम करने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने पोल्ट्र फार्म ऐसोसिएशन के प्रतिनधियों को स्पष्ट किया कि यदि लोगों के हितों को देखते हुए मक्ख्यिों पर नियंत्रण पाने के लिए तय नियमों को नहीं अपनाया जाता तो संबंधित पोल्ट्री फार्म मालिकों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि गांव वासियों को स्वच्छ वातावरण में रहने का अधिकार है और इस दिशा में पोल्ट्री फार्मों की तरफ से अगर कोई भी समस्या आती है तो उसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा।


बैठक में पशु पालन विभाग के उप निदेशक डाॅ. अनिल बनवाला ने एक सुझाव दिया कि नियमित उपायों के साथ-साथ पशु पालन विभाग और ऐसोसिएशन के प्रतिनिधियों का लुधियाना स्थित डेयरी फार्म पर दौरा करवाया जाये जहां पर इलेक्ट्रीकली मक्ख्यिों की समस्या को नियंत्रित किया जाता है। उन्होंने बताया कि शुरूआत में इसे पायलेट प्रोजेक्ट के नाते बरवाला-रायपुररानी क्षेत्र में शुरू किया जायेगा और इसकी सफलता के बाद इसे पंचकूला के सभी पोल्ट्री फार्मों के लिए अनिवार्य किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


बैठक में ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा पोल्ट्री फार्मों में पानी की लीकेज की समस्या को हल करने के सुझाव दिये गए ताकि मक्ख्यिों की समस्या का बेहतर तरीके से समाधान निकाला जा सके।
बैठक में पशु पालन विभाग के उप निदेशक डाॅ. अनिल बनवाला, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री विरेन्द्र पुनिया व पोल्ट्री फार्म ऐसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

पंचकूला के सभी सामुदायिक केंद्रों का नाम शहीदों के नाम पर रखा जायेगा -विधानसभा अध्यक्ष

-भारत देश के लिए जीने का संकल्प लें-गुप्ता
-शहीदों की शहादत से युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत-ज्ञानचंद गुप्ता
– शहीद भगत सिंह का स्केच बनाने पर छात्रा आरती को 11 हजार रूपए का नकद इनाम देकर किया सम्मानित

पंचकूला, 28 सितंबर- शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की 114वीं जयंती के अवसर पर आज सेक्टर 11/15 शहीद भगत सिंह चैंक पर शहीद भगत सिंह जागृति मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शिरकत कर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पंचकूला के सभी सामुदायिक केंद्रों का नाम शहीदों के नाम पर रखा जायेगा। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल भी मौजूद थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, करतार सिंह सराभा, मदन लाल ढींगरा, खुदी राम बोस जैसे शहीदों की शहादत के कारण ही हम सभी आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हमें वर्तमान पीढी और आने वाली पीढी को इन शहीदों ने कैसे अंग्रेजों की गुलामी की ज़ंजीर तोड़ने के लिए पूरे देश के जवानों में देश भक्ति का जज्बा पैदा किया। उन्होंने कहा कि शहीदों ने भरी जवानी में शहादत देकर अंग्रेजों को देश से भगा कर आजाद भारत का निर्माण किया। उन्होनंे कहा कि हमारे शहीदों ने सर्वंस्व न्योछावर करके आजादी पाई है। मैं ऐसे शहीदों को नमन करता हूं, जिन्होंने देश के लिये शहादत दी और उनको भी सलाम करता हूं जो सीमा पर हमारी सुरक्षा में तैनात दिन रात खड़े होकर पहरा दें रहे हैं।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि आज हमें देश के लिए कुर्बानी देने के साथ-साथ देश के लिए जीने की भी जरूरत है, हम सबको अपने देश को सर्वोपरि समझने की आवश्यक्ता है।


उन्होंने बताया कि लाखों ऐसे जवान है जो भारत की सरहदों पर शून्य से कम तापमान और तपती गर्मी में आजादी को बरकरार रखने के लिये सरहदों पर कुर्बानियां देकर भी देश की रक्षा कर रहे है। सबसे पहले अपने देश, प्रदेश की एकता, अखंडता के बारे में सेाचना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है। उन्होंने बताया कि पंचकूला के एक सपूत अनुज राजपूत, जिसने 27 वर्ष की आयु में शहादत दी और प्रदेश व देश को गौर्वान्वित किया, उस वीर बेटे को इस मंच से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।


इसके पश्चात श्री गुप्ता ने सार्थक स्कूल सेक्टर-12ए, राजकीय कन्या विद्यालय सेक्टर-15, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-19, संस्कृति माॅडल स्कूल सेक्टर-20 और हरियाणा माॅडल स्कूल सेक्टर-10 के ड्राईंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आये हुये छात्र व छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। श्री गुप्ता ने गवर्नमेंट गल्र्स स्कूल, सेक्टर 15 की छात्रा आरती द्वारा शहीद भगत सिंह का स्केच बनाने पर 11 हजार रूपए का नकद इनाम देकर सम्मानित किया। श्री गुप्ता ने गरीब व जरूरतमंद होने के कारण इस होनहार छात्रा के लिये भविष्य में पढ़ाई लिखाई से संबंधित खर्च वहन करने का आश्वासन भी दिया।


शहीद भगत सिंह जागृति मंच द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को मोमंटो देकर सम्मानित किया


शहीद भगत सिंह जागृति मंच के प्रधान जगदीश सिंह ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, मेयर कुलभूषण गोयल व आये हुये सभी अतिथियों का शहीद भगत सिंह की जन्म दिन पर पधारने के लिये धन्यवाद किया। शहीद भगत सिंह जागृति मंच के संगठन सचिव राजकुमार शर्मा, उपप्रधान ऋषि गुप्ता, महासचिव प्रदीप राठोर ने शहीदे आजम भगत सिंह के जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लिया।

https://propertyl


इस अवसर पर बीजेपी पंचकूला के कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, पूर्व बीजेपी प्रधान दीपक शर्मा, जेजेपी के जिला प्रधान ओपी सिहाग, प्रो. एमएम जुनेजा, पार्षद ओमवती पूनिया, जय कोशिक, नरेंद्र लुबाना, सुमित सिंगला, सुरेश वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

पंचकूला के लघु सचिवालय के परिसर में स्थापित किया जायेगा ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-जिला सचिवालय में ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए उपयुक्त स्थान की पहचान करने के लिए चार सदस्यीय कमेटी का किया गठन
– प्रथम चरण में पंचकूला सहित चार जिलों के लघु सचिवालयों के परिसर में स्थापित किए जाने हैं ई-चार्जिंग स्टेशन

For Detailed News-


पंचकूला, 28 सितंबर- पंचकूला के लघु सचिवालय के परिसर में ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जायेगा। उपायुक्त श्री विनय प्रातप सिंह की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय में आयोजित बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।


प्रथम चरण में हरियाणा नवीन एवं नवीनीकरण उर्जा निदेशालय (हरेडा) द्वारा चार जिलों-गुरूग्राम, फरीदबाद, करनाल और पंचकूला के लघु सचिवालयों के परिसर में ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाने हैं। हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढावा देने के लिए सक्रिय प्रयास शुरू किए गए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा हरेडा को राज्य में इलेक्ट्रीकल व्हीकल्स के लिए बुनियादी ढांचागत सुविधाओं के निर्माण के लिए नोडल एजंसी नियुक्त किया गया है। इस दिशा में कदम उठाते हुए हरियाणा नवीन एवं नवीनीकरण उर्जा निदेशालय द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की चार्जिंग इनफ्रास्ट्रचर के निर्माण व ई-व्हीकल्स को बढावा देने के लिए हरेडा कार्यालय पंचकूला में अपनी तरह का पहला ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया है, जहां पर हर तरह की इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने की सुविधा है।


बैठक में श्री विनय प्रताप सिंह ने अतिरिक्त उपायुक्त, नगराधीश, पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के कार्यकारी अभियंता तथा सीईएसएल कंपनी के प्रतिनिधि की एक चार सदस्यीय समिति बनाने के निर्देश दिये जो कि जिला सचिवालय में ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए उपयुक्त स्थान की पहचान करेगी। इस चार्जिंग स्टेशन को ईईएसएल की सहायक कंपनी कंर्वरजेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) द्वारा रेवेन्यू शेयरिंग बेसिज़ पर स्थापित किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला सचिवालय में स्थापित किए जाने वाले ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ पहुंचाना है। शुरूआत में इस चार्जिंग स्टेशन में एक साथ दो वाहनों को चार्ज करने की व्यवस्था होगी, जिसे भविष्य में दो से बढा कर चार कर दिया जायेगा।


बैठक में नवीन एवं नवीनीकरण उर्जा विभाग के जिला परियोजना अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार, नवीन एवं नवीनीकरण उर्जा निदेशालय के परियोजना अधिकारी रामेश्वर व सुरेश यादव तथा सीईएसएल के सहायक प्रबंधक श्री रोहित कुमार उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

अनुसूचित जाति के किसानों को अनुदान पर मिलेंगे कृषि यंत्र

For Detailed News-

पंचकूला, 27 सितंबर- कृषि विभाग हरियाणा द्वारा अनुसूचित जाति के किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए  विभागीय पोर्टल पर 30 सितंबर तक आनलाईन आवेदन किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com


सहायक कृषि अभियंता श्री राजीव गोयल ने बताया कि इच्छुक किसान बैटरी संचालित स्प्रे पंप (लागत का 50 प्रतिशत या 2500 रूपये जो भी कम हो) के लिए आवेदन कर सकते हंै। बैटरी संचालित स्प्रे पंप के लिए 7 का लक्ष्य निर्घारित किया गया है। लाभार्थियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक किसान आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की काॅपी, पैन कार्ड, बैंक पास बुक व जी0एस0टी0 नम्बर सहित बिल की प्रति साथ संलग्न करें।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

बाल बहादुरी पुरस्कार-2021 के लिए आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-10 अक्तूबर तक किए जा सकते हैं आवेदन-उपायुक्त

For Detailed News-


पंचकूला, 27 सितंबर- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद्, चण्डीगढ तथा जिला बाल कल्याण परिषद्, पंचकूला के माध्यम से भारतीय बाल कल्याण परिषद्, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार-2021 प्रदान किया जायेगा, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि  10 अक्टूबर निर्धारित की गई है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचकूला के उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के प्रधान श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि ऐसे बच्चे जिन्होंने 1 जुलाई 2020 से 30 सितम्बर, 2021 के दौरान कोई भी साहसपूर्ण व बहादुरी का कार्य किया हो, विषेशकर किसी की जान अपनी जान पर खेल कर बचाई हो और जिनकी उम्र घटना के दिन 6 वर्ष से 18 वर्ष के बीच हो, अपना आवेदन जिला बाल कल्याण परिषद् के कार्यालय, बेज नंबर 19, सेक्टर 14, पंचकूला में जमा करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र का प्रारुप  www.iccw.co.in     से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र तथा अन्य शत्र्तो हेतू कार्यालय या ई मेल  [email protected]    पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु दूरभाष नबर 0172-2586554 तथा मोबाइल नंबर 9876025299 पर संपर्क किया जा सकता है।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

‘जीएसटी भवन’ में कल सायं 4 बजे हिन्दी पखवाड़ा के समापन समारोह में एक कवि सम्मेलन का किया जायेगा आयोजन

-सीजीएसटी पंचकूला जोन के मुख्य आयुक्त श्री राजेश सोढ़ी करेंगे सम्मेलन की अध्यक्षता

For Detailed News-

पंचकूला, 27 सितंबर- केन्द्रीय वस्तु और सेवा कर क्षेत्र पंचकूला के सैक्टर 25 स्थित कार्यालय ‘जीएसटी भवन’ में कल 28 सितंबर को  सायं 4 बजे हिन्दी पखवाड़ा के समापन समारोह में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जीएसटी कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीजीएसटी पंचकूला जोन के मुख्य आयुक्त श्री राजेश सोढ़ी इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कवि सम्मेलन में जाने माने कवि भाग लेंगे और जीएसटी भवन स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

जिला नगर योजनाकार कार्यालय ने अगस्त और सितंबर में पेरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र पिंजौर-कालका और बरवाला में अवैध निर्माण के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही

– कार्यवाही के दौरान 38 डीपीसी, 7 दुकानों व 2 भवनों को  किया गया सील व ध्वस्त-जिला नगर योजनाकार प्रियम भारद्वाज
– बिना किसी सरकारी अनुमति के अवैध निर्माण कार्य विकसित करने वाले  भू-मालिकों, प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ की जायेगी सख्त कानूनी कार्यवाही-प्रियम भारद्वाज

पंचकूला, 27 सितंबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला नगर योजनाकार कार्यालय द्वारा अगस्त और सितंबर माह में पेरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र पिंजौर-कालका और बरवाला में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 38 डीपीसी, 7 दुकानों व 2 भवनों को सील व ध्वस्त किया गया। इसके अलावा अवैध रूप से निर्मित व निर्माणाधीन अन्य भवनों व ढांचों को गिराया तथा सील किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज ने बताया कि यह कार्यवाही उनकी देख-रेख में पुलिस विभाग के सहयोग से की गई। उन्होंने बताया कि तोड़-फोड़ की कार्यवाही के दौरान होने वाले विरोध को शांतिपूर्वक ढंग से रोकने व तोड़-फोड़ की कार्यवाही को सुचारू रूप से पूर्ण करने के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है।


अगस्त व सितंबर माह में अवैध निर्माण के विरूद्ध की गई कार्यवाही का विवरण देते हुए श्रीमती प्रियम भारद्वाज ने बताया कि पेरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र पिंजौर में कार्यवाही करते हुए नगर योजनाकार विभाग द्वारा 10 डीपीसी, 3 अस्थाई ढांचे, 4 ढांचों (दो दुकानें, 1 होटल व 1 क्लब) को सील किया गया। इसीके अलावा नियंत्रित क्षेत्र बरवाला में 13 डीपीसी और 1 ढांचे को ध्वस्त किया गया।


उन्होंने बताया कि पेरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र पिंजौर-कालका के गांव सीतो माजरा, मढांवाला, करनपुर, गरीड़ां में कार्यवाही करते हुए दो कालोनियों में 8 डीपीसी, 1 बाउंड्री वाॅल व 1 अस्थाई शेड को गिराया गया। इसी प्रकार से गांव बनोई खुदाबक्श में 1 शोरूम व 4 दुकानों को ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि इसी क्षेत्र में गांव मंधाना (भोज मटोर) में दो व्यवसायिक ढांचे व 1 निर्माणाधीन भवन को गिराया गया। इसके अलावा गांव सीतोमाजरा, झोलूवाल में 7 डीपीसी, 1 बाउंड्री वाॅल व एक निर्माणाधीन भवन को ध्वस्त किया गया तथा 1 दुकान को सील किया गया।


श्रीमती प्रियम भारद्वाज ने बताया कि नियंत्रित क्षेत्र तथा अर्बन एरिया में कोई भी निर्माण कार्य करने के लिए विभाग की पूर्व अनुमति लेनी आवश्यक है। कोई भी अवैध निर्माण करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा, चंडीगढ़ द्वारा विभागीय अनुमति लेना आवश्यक है।


उन्होंने बताया कि उपरोक्त अवैध निर्माण भू-मालिकों द्वारा पॉपर्टी डीलरों के साथ मिलकर बिना किसी सरकारी अनुमति के विकसित किया जा रहा था। ऐसे भू-मालिकों, प्रॉपर्टी डीलरों तथा अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र- 1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र 1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही की जायगी तथा संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज भी करवाई जायेगी, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का प्रावधान है।


उन्होंने कहा कि विभाग से सी.एल.यु की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें, ताकि लोगों की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने त्यौहारों के सीजन के दृष्टिगत घर से बाहर जाते हुए कोविड दिशा-निर्देशों का दृढता से पालन करने की लोगों से की अपील

– त्यौहारों को मनाने के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी रखना होगा उचित ध्यान-उपायुक्त
-स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे कोविड वैक्सीन शिविरों में जाकर अपना वैक्सीनेशन करवाएं-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 27 सितंबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्यौहारों के सीजन के दृष्टिगत तथा कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को ध्यान में रखते हुए घर से बाहर जाते हुए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड दिशा-निर्देशों का दृढता से पालन करें। ऐसा करने से कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को आने से रोका जा सकता है।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में त्यौहारों का बहुत महत्व है और लोग इन्हें पूर्ण श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाते हैं। लेकिन कोरोना वायरस के दृष्टिगत हमें त्यौहारों को मनाने के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी उचित ध्यान रखना होगा। त्यौहारों को अपने घर पर ही मनाएं, कहीं बाहर न जाएं। यदि बाहर जाना पड़ता है तो घर से बाहर जाते समय मास्क, सैनिटाईजर तथा उचित सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें। अपने जीवन में इन सरल आदतों को शामिल करके ही हम कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी से अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं।


उन्होंने कहा कि कोविड-19 एक संक्रामक बीमारी है जो एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलती है। इसलिए त्यौहारों के दौरान लोगों के संपर्क में आने से बचें तथा उचित सामाजिक दूरी का पालन करें। इसके अलावा मास्क व सैनीटाईजर का निरंतर प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोविड वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई है, वे शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे कोविड वैक्सीन शिविरों में जाकर अपना वैक्सीनेशन करवाएं। इससे न केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी, साथ ही कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी से लड़ने में भी ताकत मिलेगी।


उन्होंने जिला के दुकानदारोंध्शोरूम मालिको से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी दुकानोंध्शोरूम इत्यादि में मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करवाना सुनिश्चित करें। बिना मास्क के प्रवेश निषेध किया जाये व सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाई जाये। इससे न केवल वे स्वयं बल्कि उनके पास आने वाले लोग भी सुरक्षित रहेंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने लोगों से यह भी आग्रह किया कि त्यौहारों के सीजन के दृष्टिगत जगह-जगह लगने वाले मेलों, आयोजनों जैसे भीड-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें और यदि वहां जाएं तो उचित सामाजिक दूरी की पालना करते हुए मास्क व सैनीटाईजर का प्रयोग करें। 

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

पल्स पोलियो टीकाकरण के पहले दिन 5 साल से कम उम्र के 35 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गयी ।

पंचकूला, 26 सितंबर

For Detailed News-


स्वास्थ्य विभाग,पंचकुला द्वारा आज उप-राष्ट्रीय पोलियो अभियान के तहत 5 साल से कम आयु के लगभग 35088 बच्चों (ग्रामीण-27954, शेहरी-7134) को पोलियो की दवा पिलाई गयी । इस अभियान के दौरान लगभग 70598 बच्चों (ग्रामीण-41778, शेहरी-28828) को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया। सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने बताया कि कि रविवार से जिले में पोलियो अभियान की शुरुआत सेक्टर-28, आशियाना, पंचकुला में लगाये गये पोलियो बूथ से सिटी मजिस्ट्रेट, पंचकुला सिमरनजीत कौर ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर की और बताया की यह अभियान जिले में 26 सितंबर से 28 सितंबर तक चलाया जायेगा, पोलियो अभियान के साथ-साथ अधिक से अधिक लोगों को कोरोना से बचाव का टिका लगाने का कार्य भी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जिले की पोलियो-मुक्त स्थिति को बनाए रखने के लिए बच्चों को पोलियो की दवा बार-बार देना जरुरी है इसलिए पहले दिन इन क्षेत्रों में बूथ गतिविधि आयोजित की गई है । अभियान की शुरुआत सभी चिकित्सा संस्थाओं में चिकिस्ता अधिकारीयों की मौजूदगी में प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों द्वारा की गई है । उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के वर्तमान स्थिति को देखते हुए, पोलियो खुराक को सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और फ्रंट लाइन वर्करों द्वारा पूर्ण सावधानी के साथ व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के उपयोग जैसे कि मास्क, सैनिटाइजऱ, दस्ताने आदि का प्रयोग करते हुए पिलाया गया । उन्होंने अपील करते हुए कहा कि उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों जैसे स्लम, झोपडिय़ों, ईंट भट्टियों, फ्लोटिंग / माइग्रेटिंग आबादी में रह रहे लोग इस अभियान में शामिल होकर अपने बच्चो को पोलियो रोधी दवा जरुर दिलवाएं क्योंकि ऐसी जगह पर माईग्रेटरी पोपुलेशन होती है, जहां पर पोलियो फैलने का खतरा सबसे अधिक होता है जिससे की इस बीमारी से बचाव किया जा सके । उन्होंने कहा कि प्रत्येक अभियान के तहत शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग, रोडवेज तथा अन्य समाजसेवी संगठनों के लगातार सहयोग और कड़ी मेहनत के कारण, भारत और हरियाणा वर्ष 2012 से पोलियो मुक्त हैं और एनआईडी/ एस.एन.आई.डी के हर क्रमिक दौर के साथ यह सुनिश्चित किया जाता है कि भारत की पोलियो मुक्त स्थिति निरंतर बनी रहे । उन्होंने आम जनता से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और अभियान के दौरान लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने और एक्यूड फलेसिड पैरालाइसिस के बारे में घर-घर जा करके लोगों को जागरूक करने के लिए कहा । एक्यूड फलेसिड पैरालाइसिस 15 वर्ष तक के बच्चों का किसी भी अंग में ढीलापन हो जाना व किसी भी अंग का कार्य न करने की बीमारी को एक्यूड फलेसिड पैरालाइसिस कहते है । इसका पता चलते ही इसकी तुरंत सूचना जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को दी जाए।

https://propertyliquid.com


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनू सासन ने अभियान की समीक्षा करते हुए बताया कि अभियान और दो दिनों के लिए हाउस-टू-हाउस की गतिविधि के माध्यम से जारी रहेगा और शेष रह गए बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी इसके अलावा आज पोलियो अभियान के साथ-साथ बूथ पर आने वाले 2745 लोगों को कोरोना से बचाव का टिका लगाया गया है । इस अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए 1495 स्वास्थ्य वर्करों/ स्वयंसेवकों / आंगनवाडी वर्करों/ आशा वर्करों आदि को लगाया गया है । पहले दिन बूथ गतिविधि के दौरान छूट गए बच्चों को 27 सितंबर और 28 सितंबर, 2021 को उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों जैसे कि ईंटो के भट्टे, मुर्गी फार्म, फैक्टरियां, कन्सट्रक्शन साईटस, स्टोन क्रेशर, माईनिंग एरिया, नो-मेड साईटस, झुग्गी-झोपडिय़ां व अर्बन स्लम क्षेत्र क्षेत्रों में हाउस-टू-हाउस टीमों के माध्यम से पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी । इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 510 तय बूथ व 26 मोबाईल हैल्थ टीमों का गठन किया है जिसे उच्च अधिकारीयों, चिकित्सा अधिकारीयों व सुपरवाइजर द्वारा सुपरवाईज़ किया जायेगा ।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह 30 सितंबर 2021 को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की करेंगे अध्यक्षता -उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-अधिकतम शिकायतों का मौके किया जायेगा निपटारा -उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला,  सितंबर 26: हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार  संदीप सिंह 30 सितंबर, 2021 को प्रातः 10.30 बजे सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग के लोगों की समस्याओं को सुन कर उनका समाधान करना है। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को होने वाली इस बैठक में श्री संदीप सिंह के साथ-साथ समिति के गैर सरकारी सदस्य व जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि इस बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करने के साथ साथ उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति का अपना ही एक अलग महत्व है क्योंकि यह आम लोगों को अपनी समस्याओं को रखने का एक मंच प्रदान करती है।