Posts

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

वैकल्पिक फसलों की बुआई के लिए जिला में 1500 एकड का रखा लक्ष्य

For Detailed

पंचकूला, 30 जून- हरियाणा सरकार द्वारा मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान की फसल को वैकल्पिक फसलों जैसे कपास, मक्का, अरहर, मुंग, मोठ, उड़द, सोयाबीन, ग्वार, तिल, अरण्डी, मुंगफली, फल व सब्जियां, खरीफ प्याज,  खरीफ चारा व कृषि वानिकी (सफेदा व पोप्लर) द्वारा विविधिकरण करने के लिए जिला में 1500 एकड का लक्ष्य दिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक श्री सुरेंद्र यादव ने बताया कि किसान अपने पिछले वर्ष बोये गए धान के क्षेत्र को उपरलिखित वैकल्पिक फसलों में बदल सकता है। वर्ष 2025 से पहले किसान द्वारा पंजीकरण करने के पश्चात मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर सत्यापन उपरांत किसान को 7000 रूपये प्रति एकड़ की दर से वित्तिय सहायता प्रदान की जाती थी जोकि इस वितीय वर्ष से 8000 रूपये प्रति एकड़ कर दी गई है और डी0बी0टी0 के तहत किसान के खाते में जमा कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि स्कीम के तहत किसान द्वारा पिछले वर्ष बोई गई धान के खेत को खरीफ 2025 में खाली रखने पर भी वित्तिय सहायता प्रदान की जाएगी। उक्त योजना का लाभ लेने के लिए किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हंै। इसके अतिरिक्त यदि उपरलिखित वैकल्पिक फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है तो उक्त फसलों की 100 प्रतिशत खरीद हरियाणा सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी।

उन्होंने जिले के किसानों से अपील करते हुए कहा कि भूमिगत जल के संरक्षण हेतू धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलें बोने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं व अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि/बागवानी कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हैफेड ने की 3304.84 मीट्रिक टन सूरजमुखी की खरीद

For Detailed

पंचकूला, 30 जून- जिले की मंडियों में अब तक सूरजमुखी की 3304.84 मीट्रिक टन की खरीद की गई है।


इस संबंध में खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला की मंडियों में अब तक की हुई खूरजमुखी की आवक में हैफेड द्वारा 3304.84 मीट्रिक टन की खरीद की गई है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

जिले में कहीं भी नहीं होना चाहिए अवैध निर्माण-उपायुक्त मोनिका गुप्ता

कहीं अवैध काॅलोनी कट रही है तो तहसीलदार दें जानकारी

राष्ट्रीय राजमार्गों के आस पास अवैध निर्माणों को हटाने के लिए एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 30 जून- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिले में किसी प्रकार का अवैध निर्माण नहीं होना चाहिए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों ंको नेशनल हाईवे पर होने वाले अवैध निर्माणों को हटाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में अवैध अतिक्रमण को रोकने और अनधिकृत कालोनियों के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।
उपायुक्त ने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि जिले में कही ंपर भी अवैध काॅलोनियां नहीं पनपनी चाहिए। अगर किसी भी जगह पर ऐसी रजिस्ट्री हो रही है तो उसके बारे में उन्हें विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनकी सीमा में होने वाले अवैध निर्माणों को समय रहते हटवाए। उपायुक्त ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण नहीं  होना चाहिए। उन्होंने एचएसवीपी के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों और निर्धारित सड़को के आसपास हो रहे अवैध निर्माणों को लेकर कहा कि इस संबंध में एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी समय रहते कार्यवाही अमल में लाए।

पुलिस अमले के लिए नहीं करना पडेगा इंतजार

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बैठक के दौरान कहा कि यदि कहीं पर अवैध निर्माण को गिराने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की आवश्यकता है तो उसके लिए इंतजार नहीं करना पडेगा। यदि किसी कारणवंश निर्धारित तिथि और समय पर पुलिस बल उपलब्ध नहीं हो रहा है तो तत्काल उनके संज्ञान में लाया जाए ताकि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करवायी जा सके।
इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम संयम गर्ग, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी मानव मलिक, डीआरओ डाॅ कुलदीप मलिक, डीटीपी संजय नारंग, तहसीलदारों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

पंचकूला 30 जून।

For Detailed


 श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड की सीईओ श्रीमती निशा यादव ने बताया कि श्री माता मनसा देवी (मुख्य मन्दिर, पटियाला मन्दिर व सती मन्दिर), पंचकूला, श्री काली माता मन्दिर, कालका व श्री चण्डीमाता मन्दिर, चण्डीमन्दिर मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
श्रीमती निशा यादव ने बताया कि इस प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 06.07.2025 से 20.08.2025 की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग 02.07.2025 प्रातः 10:00 बजे से “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर आरम्भ होगी। सभी इच्छुक श्रदालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

माता मनसा देवी बोर्ड की सीईओ के नेतृत्व में चलास्वच्छता अभियान

पंचकूला, 29 जून-

For Detailed


अतिरिक्त उपायुक्त एवं माता मनसा देवी बोर्ड की सीईओ निशा यादव की अध्यक्षता में आज मनसा देवी मंदिर में स्वच्छता अभियान के तहत
श्रम दान किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त ने
सभी से स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनकर अपने संबंधित जगह को साफ रखने की अपील की।

उन्होंने बताया कि आज श्रम दान स्वच्छता अभियान में बोर्ड में कार्यरत सभी अधिकारियों/कर्मचारियो तथा सफाई के ठेकेदार के कर्मीयो कर्मचारियो ने भी बढ़ चढ कर पुरे उत्साह के साथ इस अभियान में हिस्सा लिया। इस अभियान में गुरुकुल के सदस्यो, नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कर्मचारियो ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में भण्डारा कमेटयो द्वारा पीने के पानी छबील लगाकर व सभी के लिए खाना उपलब्ध करवाकर सहयोग किया।
उन्होंने बताया कि चांदीमाता मंदिर, काली माता मंदिर कालका में भी स्वच्छता अभियान के तहत श्रम दान किया गया जिसमें मंदिर के कर्मचारियो ओर अन्य लोगों ने मंदिर को धो कर साफ किया।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

Paras Health Successfully Inaugurated Panchkula’s First-Ever Robotic Surgical System – Da Vinci Xi

For Detailed

Panchkula, June 29, 2025: Paras Health successfully inaugurated Panchkula’s first-ever robotic surgical system, the Da Vinci Xi, in a landmark event that marks a major advancement in the region’s healthcare capabilities. Held at Paras Health Panchkula, the launch event drew the presence of top medical experts, dignitaries, and senior healthcare professionals, reinforcing the hospital’s commitment to accessible, world-class medical technology.
The occasion was graced by Chief Guest Shri Ajay Chagti, IAS, Secretary – Health, Medical Education and Research, Chandigarh. Applauding the initiative, he stated, “It is heartening to witness such cutting-edge technology being introduced in Panchkula. Robotic-assisted surgery is no longer a distant future; it is today’s reality, and Paras Health has taken an important step in ensuring equitable access to advanced surgical care in the region.”
Guests of Honor who graced the event included Dr. Manish Bansal, M.S, Director General Health Services; Sri Tarun Bhandari- Political Secretary to Chief Minister, Haryana ; Shri Jai Kaushik, Municipal Counsellor, sector 15, Panchkula and Smt. Seema Chaudhary, EX-Mayor of Panchkula. Their presence underscored the collective commitment across government and civic leadership toward advancing healthcare access in the region.

https://propertyliquid.com

The Da Vinci Xi Robotic Surgical System is the most advanced platform for minimally invasive surgery available globally. Designed for enhanced precision, control, and 3D visualization, the system allows surgeons to perform complex procedures through smaller incisions, resulting in less blood loss, minimal scarring, reduced pain, and quicker recovery for patients.
Speaking at the event, Mr. Vineet Aggarwal, Chief Operating Officer of Paras Health, stated, “The introduction of the Da Vinci Xi robotic surgical system represents a key milestone in the group’s journey of making world-class healthcare accessible across geographies. Patients in Panchkula can now access the state-of-the-art advanced method of care through minimally invasive, robotic-assisted surgery. With the launch of a surgical robotic program facilitated by the Da Vinci Xi surgical armamentarium, the organization is continuing to demonstrate its commitment to provide high-quality, patient-centric care throughout India. Paras Health currently provides services through 8 hospitals, with 2 more additional hospitals in their pipeline. Continuing to advance the mission of quality healthcare across India.”

Paras Health currently provides services through 8 hospitals, with 2 more additional hospitals in their pipeline. Continuing to advance the mission of quality healthcare across India.
Dr. Pankaj Mittal, Facility Director, Paras Health Panchkula, said, “With the successful launch of the Da Vinci Xi system, Paras Health Panchkula has entered a new era of surgical care. This isn’t just a technological upgrade; it’s a patient-first move that allows us to deliver superior outcomes across multiple specialties. Our goal is to bring in-class care to every doorstep in this region.”
The robotic system will be used across various departments, including urology, oncology, gynecology, and general surgery, enabling patients in and around Panchkula to receive advanced treatments without the need to travel to larger metro cities.

The senior leadership and medical experts including Dr. GS Sethi- Director, Urology, Uro-oncology and Kidney Transplant Surgery, Dr. Sunil Kumar- Director, Kidney Transplant Surgery  , Dr. Rajan Sahu- Associate Director, Surgical Oncology, Dr. Amit Bansal- Senior Consultant, General Minimal Access and Bariatric Surgery and Dr. Karan Midha- Senior Consultant, GI Surgery also engaged with the media and gave their views on how this innovation will change surgical outcomes in the region.
By adopting robotic surgery at the regional level, Paras Health Panchkula has taken a bold step in democratizing access to futuristic healthcare and reaffirmed its position as a leader in medical innovation.

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

For Detailed

*Chandigarh, June 28:-* The Municipal Corporation Chandigarh conducted a joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra. During the drive, approximately 1.2 tons of garbage were lifted, and the area was thoroughly cleaned.

https://propertyliquid.com

A major focus of the operation was the clearance of an administrative land patch that had been filled with waste and was being misused. The sanitation and enforcement teams removed illegal vendors and encroachments from the site, restoring public space to its intended use and improving hygiene conditions in the locality.

The Municipal Corporation remains committed to maintaining cleanliness and public order across the city. Citizens are urged to support these efforts by avoiding littering and refraining from unauthorized occupation of public land. Similar drives will continue in other areas as part of an ongoing city-wide cleanliness initiative.

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा के पीडब्ल्यूडी,जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी मंत्री ने गुरु दक्ष जयंती का लोगो को दिया न्योता

For Detailed

पंचकूला,  28 जून- हरियाणा के पीडब्ल्यूडी,जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को महाराजा गुरु दक्ष  जयंती में आने का न्यौता दिया।

उन्होंने बताया कि भिवानी में 13 जुलाई 2025 को राज्य स्तरीय महाराजा दक्ष जयंती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि  प्रदेशभर से हरियाणा के मंत्री, विधायक व हजारो लोग इस प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा महापुरुषों की जयंती लगातार प्रदेश भर में धूमधाम से मनाई जा रही है, जिसमें वे स्वयं उपस्थित होकर प्रदेश के लोगों का हौसला  बढ़ाते  हैं।
इस अवसर पर कुम्हार सभा के प्रधान ओमप्रकाश मोर सिंह, धर्मपाल, धर्मवीर, दीवान सिंह उदयभान, डी एस परमार और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

पंचकूला में आधुनिक पेंटाथलॉन के लिए उत्कृष्टता केंद्र का हुआ उद्घाटन

हरियाणा के खिलाड़ियों ने मैडल जीतकर दुनिया में प्रदेश का नाम किया रोशन-पुलिस उपायुक्त

राष्ट्रीय स्तर की माॅडर्न पेंटाथलॉन में 15 राज्यों ने लिया भाग

For Detailed

पंचकूला, 28 जून- पुलिस उपायुक्त सुश्री सृष्टि गुप्ता ने आज जिमखाना क्लब सेक्टर-3 पंचकूला  ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आधुनिक पेंटाथलॉन के लिए उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा की खेल पाॅलिसी पूरे देश में नंबर वन है। हरियाणा के खिलाडियों ने देश में ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। बेटियां ने भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम दुनिया के मानचित्र पर चमका दिया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 6 करोड रुपये का इनाम, सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 4 करोड रुपये और ब्रांज मेडल जीतन वाले खिलाडी को 2.5 करोड रुपये की राशि व योग्यता अनुसार नौकरी देकर उनका मनोबल बढा रही है।

पुलिस उपायुक्त ने स्विमिंग पूल का विधिवत उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने स्विमिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से परिचय कर उनकी हौसलाअफजाई की। उपस्थित लोगों ने बुनियादी ढांचे में बदलाव को दर्शाने वाला एक वीडियो भी देखा। राष्ट्रीय स्तर की माॅडर्न पेंटाथलॉन में पूरे भारत से 15 राज्यों ने भाग लिया। इसमें हरियाणा, उतराखंड, पंजाब, चंडीगढ, यूपी, महाराष्ट्रा, बिहार, राजस्थान तथा अन्य राज्यों की टीम शामिल है।

https://propertyliquid.com

इसके उपरांत ताऊ देवी लाल स्टेडियम में भारत में पहला बाधा कोर्स का उद्घाटन किया गया। बाधा कोर्स पर एक प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया गया तथा मुख्यातिथि ने परियोजना का अवलोकन किया। उद्घाटन आधुनिक पेंटाथलॉन को बढ़ावा देने और क्षेत्र में एथलेटिक प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उत्कृष्टता केंद्र के बारे में, आधुनिक पेंटाथलॉन के लिए उत्कृष्टता केंद्र का उद्देश्य अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएँ प्रदान करना और विभिन्न स्तरों पर खेल को बढ़ावा देना है। यह पहल कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, एचडीएफसी बैंक परिवर्तन और प्लान इंटरनेशनल द्वारा समर्पित एक सहयोगात्मक प्रयास है।

इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक डोनर वाणिका, प्रशांत, कमल, प्लान इंडिया और एसपीईएफएल-एससी नरेंद्र और गगनदीप ओबराय, माॅडर्न पेंटाथलॉन हरियाणा की वाईस पे्रजीडेंस पंखूडी गुप्ता, महासचिव माॅडर्न पेंटाथलॉन फेडरेशन सत्यवीर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

माता मनसा देवी बोर्ड की सीईओ के नेतृत्व में चला स्वच्छता अभियान

पंचकूला, 28 जून-

For Detailed


अतिरिक्त उपायुक्त एवं माता मनसा देवी बोर्ड की सीईओ निशा यादव की अध्यक्षता में आज मनसा देवी मंदिर में स्वच्छता अभियान के तहत
श्रम दान किया गया।

उन्होंने सभी से स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनकर अपने संबंधित जगह को साफ रखने की अपील की।

उन्होंने बताया कि आज श्रम दान स्वच्छता अभियान में बोर्ड में कार्यरत सभी अधिकारियों/कर्मचारियो तथा सफाई के ठेकेदार के कर्मीयो कर्मचारियो ने भी बढ़ चढ कर पुरे उत्साह के साथ इस अभियान में हिस्सा लिया। इस अभियान में गुरुकुल के सदस्यो, नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कर्मचारियो ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में भण्डारा कमेटयो द्वारा पीने के पानी छबील लगाकर व सभी के लिए खाना उपलब्ध करवाकर सहयोग किया।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि चांदीमाता मंदिर, काली माता मंदिर कालका में भी स्वच्छता अभियान के तहत श्रम दान किया गया जिसमें मंदिर के कर्मचारियो ओर अन्य लोगों ने मंदिर को धो कर साफ किया।

https://propertyliquid.com