Posts

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

मंडियों में सुचारू रूप से चल रहा है धान की खरीद का कार्य

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 12561 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

For Detailed



पंचकूला, 1 अक्तूबर – जिला में खरीफ सीजन 2025-26 के दौरान सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 12561 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है जिसमे हैफेड द्वारा 8870 मीट्रिक टन धान और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 3691 मीट्रिक टन धान धान की खरीद की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2025-26 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है।

उन्होने बताया कि पंचकूला अनाज मंडी में हैफेड द्वारा 1100 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार रायपुररानी अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 1379 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा 2240 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 2312 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा 5530 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को 2493 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई जिसमे से पंचकूला अनाज मंडी में हैफेड द्वारा 150 मीट्रिक टन धान, रायपुररानी अनाज मंडी में हेफेड द्वारा 843 मीट्रिक टन धान और बरवाला अनाज मंडी में हेफेड द्वारा धान 1500 मीट्रिक टन की खरीद शामिल है।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

उपायुक्त ने खरीद एजेंसियों को गाडियों की संख्या में बढौतरी कर धान के उठान में तेजी लाने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने धान की खरीद के बाद अदायगी भी जल्द से जल्द करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 1 अक्तूबर- उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने धान के उठान को लेकर डीएफएससी व खरीद एजेंसियों को गाडियों की सख्या में बढोतरी कर उठान के कार्य में तेजी लाने व किसानों की अदायगी भी तय समय में करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में खरीफ 2025-26 के दौरान मंडियों में धान की खरीद को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर जिला खादय एवं आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी, मिलर, ठेकेदार, हैफेड, हरियाणा वेयर हाउसिंग काॅरपोरेशन के अधिकारी भी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की फसलों की खरीद के बाद उनका भुगतान जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि बरवाला व रायपुररानी की मंडियों में धान की आवाक में तेजी आ रही है इसलिए उठान के कार्य में संबंधित अधिकारी व ठेकेदार गाडियों की संख्या बढाकर उठान कार्य में तेजी लाए। उन्होंने कहा कि हर उठान गाडी में जीपीएस सिस्टम लगवाना सुनिश्चित करें ताकि गाडियों को ट्रैक किया जा सके और समय पर धान की फसल का उठान किया जा सके।

उन्होंने मंडियों में साफ सफाई व मंडी में आने वाले किसानों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, डीएफएससी नितिश सिंगला, राईस मिलर नितिश गोयल, डीएलसी के सदस्य संजय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में की गई बड़ी कार्यवाही

For Detailed

पंचकूला 1 अक्तूबर।     उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा के मार्गदर्शन में डी0टी0पी0 श्री संजय नारंग के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव बतौड़, बरवाला व गांव मानक टाबरा में अवैध काॅलोनियों में रोड नेटवर्क व डी0पी0सी0 को जे0सी0बी0 द्वारा धवस्त किया गया। उक्त कार्यवाही श्री डिम्पी राठी, सहायक नगर योजनाकार, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, श्री अशोक कुमार, सहायक नगर योजनाकर, पंचकूला व श्री शानू रमन, कनिष्ठ अभियन्ता, श्री अनिल, कनिष्ठ अभियन्ता, एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।  

 जिला नगर योजनाकार श्री संजय नारंग ने बताया कि उक्त कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों/सड़कें इत्यादि को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। अतः आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि इन अनाधिकृत काॅलोनियों में किसी प्रकार की खरीद-फरोक न करें तथा निर्माण करने से पूर्व विभाग से आवश्यक अनुमति प्राप्त करें। विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण न करें।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

500 वर्ग गज तक की शामलात भूमि पर अनाधिकृत रूप से निर्मित घर होंगे नियमित : डीडीपीओ

For Detailed

पंचकूला, 1 अक्तूबर:   हरियाणा सरकार की ओर से हरियाणा विलेज कॉमन लैंड रेगुलराईजेशन एक्ट 1961 में सेक्शन 5 ए (1ए) तथा हरियाणा विलेज कॉमन लैंड रेगुलराईजेशन एक्ट 1964 में रूल 15वीं प्रावधान शामिल किया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी (डीडीपीओ) विशाल पराशर ने बताया कि इसके तहत गाँव के रिहायशी क्षेत्रो मे 31 मार्च 2004 से पूर्व यदि किसी व्यक्ति विशेष द्वारा मकान आदि का भवन निर्माण करके शामलात भूमि पर (रास्ते व तालाब के लिए आरक्षित क्षेत्र के अतिरिक्त) नाजायज कब्जा किया हुआ है तो निर्माण क्षेत्र के 75 प्रतिशत व उसके अतिरिक्त 25 प्रतिशत खुला क्षेत्र (500 वर्ग गज तक) को 2004 के कलेक्टर रेट से डेढ़ गुणा रेट की दर पर नियमित किया जा सकता है, जिसके लिए कोई भी पात्र व्यक्ति संबन्धित बीडीपीओ कार्यालय या सरपंच के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

उपायुक्त ने नशा मुक्ति केंद्रों की स्टार रेटिंग को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की

15 अक्तूबर तक सभी नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश

प्रदर्शन, सफाई, सुविधाएं और उपचार गुणवत्ता के आधार पर मिलेगी स्टार रेटिंग

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 1: उपायुक्त  श्री सतपाल शर्मा ने आज लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में नशा मुक्ति केंद्रों की स्टार रेटिंग प्रणाली को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में संचालित सभी नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण कर 15 अक्तूबर तक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

बैठक के दौरान बताया गया कि जिले में वर्तमान में कुल 4 नशा मुक्ति केंद्र संचालित हो रहे हैं, जिनमें से एक सरकारी केंद्र सिविल अस्पताल, सेक्टर-6 पंचकूला में है, जबकि तीन गैर-सरकारी केंद्र सेक्टर-15, मदनपुर और बतौड़ में स्थित हैं।

उपायुक्त ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्रों को प्रदर्शन, भवन की स्थिति, स्वच्छता, उपलब्ध सुविधाएं व उपकरण, उपचार की गुणवत्ता, डॉक्टरों व काउंसलरों की उपलब्धता जैसे मापदंडों के आधार पर स्टार रेटिंग प्रदान की जाएगी।

स्टार रेटिंग की स्कीम इस प्रकार होगी:
 0  से 15 अंक – वन स्टार
16 से 30 अंक – टू स्टार
31 से 45 अंक – थ्री स्टार
46 से 60 अंक – फोर स्टार
61 से अधिक अंक – फाइव स्टार

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री विशाल सैनी तथा उप सिविल सर्जन डॉ. संदीप जैन उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

उपायुक्त ने अवैध निर्माण और अनाधिकृत कालोनियों पर रोक  के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर अभियान जारी रखने के दिए निर्देश

पुनः अतिक्रमण न हो, यह सुनिश्चित करे विभाग- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 1 अक्तूबर-उपायुक्त  श्री सतपाल शर्मा ने आज जिला सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में अवैध अतिक्रमण और अनाधिकृत कालोनियों को रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने कहा कि जिला में अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर अभियान जारी रखा जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि अवैध अतिक्रमण हटने के बाद पुनः अतिक्रमण न हो।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), नगर निगम पंचकूला और नगर परिषद कालका द्वारा पेरिफेरी नियंत्रण अधिनियम एवं पंजाब अनुसूचित सड़कें और नियंत्रित क्षेत्र अनियमित विकास प्रतिबंध अधिनियम 1963 के तहत अपने क्षेत्रों में अवैध निर्माण के विरुद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) के कार्यकारी अभियंताओं को नियंत्रित क्षेत्रों के बाहर शैड्यूल रोडस के साथ-साथ 30 मीटर के प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाही कर रिपोर्ट आगामी बैठक से पूर्व प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला नगर योजनाकार संजय नारंग ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि मई से अगस्त 2025 की अवधि के दौरान 10 डेमोलेशन ड्राईव की अनुसूची को मंजूरी दी गई, जिनमें से 7 डेमोलेशन ड्राईव सफलतापूर्वक चलाए गए। इन अभियानों के दौरान 14 अनधिकृत कॉलोनियों में सड़क नेटवर्क और डीपीसी तथा 2 अनधिकृत संरचनाओं को ध्वस्त किया गया।

उन्होने बताया कि इस अवधि के दौरान, जिला पंचकूला में परिधि नियंत्रित क्षेत्र में अधिनियम 1963 की संख्या 41 के अंतर्गत 9 नए अवैध निर्माण रेवेन्यू एस्टेट ग्रिडां, कजियाना, बरवाला, मल्लाह, फतेहपुर दीवानवाला, बार, चरणियां, चिकन और ग्रिडां में और शहरी क्षेत्र अधिनियम 1975 के संख्या 8 के अंतर्गत 7 अनधिकृत कॉलोनियाँ रेवेन्यू इस्टेट बतौड, बिटना, बतौड, प्लसारा, मौली, मानक टाबरा और मौली में पाई गई। जिनके विरुद्ध संबंधित अधिनियमों/नियमों के प्रावधानों के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई  की जा चुकी है। इसके अलावा पुलिस विभाग को 13 शिकायतें एफआईआर दर्ज करने के लिए भेजी गई हैं।

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला श्री चंद्रकांत कटारिया, एसीपी लॉ एंड ऑर्डर श्री सुरेंद्र सिंह, तहसीलदार कालका श्री विवेक गोयल, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ श्री अनिल कंबोज, एडीएफओ श्रीमती अनीता, एनएचएआई चंडीगढ़ के सीनियर इंजीनियर श्री इंजमाम उल हक, नगर निगम पंचकूला के जेई श्री सुशील शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

मंडियों में सुचारू रूप से चल रहा है धान की खरीद का कार्य

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 10068 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

For Detailed



पंचकूला, 30 सिंतबर- जिला में खरीफ सीजन 2025-26 के दौरान सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 10068 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है जिसमे हैफेड द्वारा 6377 मीट्रिक टन धान और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 3691 मीट्रिक टन धान धान की खरीद की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2025-26 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है।

उन्होने बताया कि पंचकूला अनाज मंडी में हैफेड द्वारा 950 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार रायपुररानी अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 1379 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा 1397 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 2312 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा 4030 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि 29 सितंबर को 1942 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई जिसमे से पंचकूला अनाज मंडी में हैफेड द्वारा 230 मीट्रिक टन धान, रायपुररानी अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 564 मीट्रिक टन धान और बरवाला अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान 1148 मीट्रिक टन की खरीद शामिल है।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

उपायुक्त ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति पंचकूला की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

बैठक में रखी गई 12 शिकायतों में से अधिकतम का मौके पर ही किया निपटान

शेष शिकायतों के शीघ्र निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 30 सितंबर- उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आज लोक निमार्ण विश्राम गृह, सैक्टर-1 में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति पंचकूला की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने बैठक में रखी गई 12 शिकायतों में से अधिकतम का मौके पर ही निपटान किया और शेष शिकायतों के शीघ्र निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा और मेयर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित रहे।

गांव बुर्ज कोटियां में बरसात की वजह से सरकारी स्कूल की दीवार गिरने की शिकायत पर उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को मुख्यालय से तालमेल कर  11 लाख 3 हजार 125 रूपये का एसटिमेट पास करवाने के निर्देश दिए ताकि स्कूल की चार दीवारी का  निर्माण शीघ्र अति शीघ्र करवाया जा सके। उपायुक्त ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया कि फंड की कोई कमी नही है और शीघ्र ही स्कूल की चारदीवारी का निर्माण कार्य करवा दिया जाएगा।

मनसा देवी कांपलैक्स सैक्टर- 5 में स्थित मार्किट की एससीओ नंबर 1 से 17 तक आने के लिए हरियाणा से सीधा रास्ता उपलब्ध करवाने की मांग पर उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने नगर एंव ग्राम योजनाकार विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों, रोड सेफटी समिति, संबंधित मार्किट और कष्ट निवारण समिति के सदस्यों की 6 सदस्यीय समिति बनाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि यह समिति रास्ता उपलब्ध करवाने के संबंध में शीघ्र अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

गांव अलीपुर में एचएसआईआईडीसी द्वारा प्लाटॅ अधिग्रहण की एवज में किसी अन्य स्थान पर प्लाटॅ दिए जाने के मामले में उपायुक्त ने एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कारवाई करने के निर्देश दिए ताकि लोगों की समस्या का शीघ्र अति शीघ्र समाधान हो सके। सूरजपुर निवासी राजेंद्र सिंह द्वारा खरीदे प्लाटॅ की रजिस्ट्री और इंतकाल करवाने के बावजूद  नाम जमाबंदी में दर्ज न होने के मामले में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को  आवश्यक कारवाई करने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत मल्लाह के अंतर्गत आने वाले गांव धामसू में कम वालटेज की समस्या पर उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि गांव में 3 फेज सप्लाई वायर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब गांववासियों
को बिजली आपूर्ति से संबंधित कोई समस्या नही है।

गांव बागवाली में 2 में से 1 टयूबवैल कार्यरत होने की वजह से पीने के पानी की पूर्ण आपूर्ति न होने की शिकायत पर जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि दूसरा टयूबवैल लगाया जा चुका है और आज गांव बागवाली में दोनो टयूबवैल सुचारू रूप से चल रहे हैं। गांव में पीने के पानी की कोई समस्या नही है।

इस अवसर पर नगर परिषद कालका के चेयरमैन कृष्ण लांबा, पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकंात कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगराधीश जागृति, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चौहान , एचएसवीपी के संपदा अधिकारी मानव मलिक, जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप, कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा गांव प्लासरा व गांव मानक टाबरा में अवैध काॅलोनियों में रोड नेटवर्क व डी.पी.सी. को जेसीबी द्वारा किया गया धवस्त

For Detailed

पंचकूला, 30 सितंबर उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा के मार्गदर्शन में डी.टी.पी. श्री संजय नारंग के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव प्लासरा व गांव मानक टाबरा में अवैध काॅलोनियों में रोड नेटवर्क व डी.पी.सी. को जेसीबी द्वारा धवस्त किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्री संजय नारंग ने बताया कि उक्त कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों/सड़कें इत्यादि को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा।

 अतः आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि इन अनाधिकृत काॅलोनियों में किसी प्रकार की खरीद-फरोक न करें तथा निर्माण करने से पूर्व विभाग से आवश्यक अनुमति प्राप्त करें। विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण न करें।

उक्त कार्यवाही श्री संजय नारंग, जिला नगर योजनाकार विभाग, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, श्री अशोक कुमार, सहायक नगर योजनाकर, पंचकूला व श्री शानू रमन, कनिष्ठ अभियन्ता, श्री अनिल, कनिष्ठ अभियन्ता, एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

उपायुक्त ने जिला सचिवालय और नवीन लघु सचिवालय स्थित  कार्यालयों का किया निरीक्षण

उपायुक्त ने लघु सचिवालय परिसर को साफ सुथरा रखने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 30 सिंतबर : उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आज जिला सचिवालय और नवीन लघु सचिवालय स्थित  कार्यालयों का निरीक्षण किया और वहां कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत कर उनके कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे अनुशासन का पालन करें और समय पर कार्यालय आना सुनिश्चित करे ।

उपायुक्त ने निर्देश दिये कि लघु सचिवालय और नवीन लघु सचिवालय परिसर को साफ सुथरा रखा जाये और इसके सौंदर्यकरण के लिये अधिक से अधिक पौधे लगाये जाये। इसके साथ साथ अधिकारी अपने कार्यालय और आस पास  प्रतिदिन साफ़-सफाई सुनिश्चित करे । उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि कार्यालयों के बाहर रखे रिकाॅर्ड को व्यवस्थित कर स्टोर रूम में रखा जाये ताकि काॅरिडोर में स्वच्छता बनी रहे। उपायुक्त ने कहा कि हमारा नैतिक कर्तव्य है कि सभी अपने कार्यालय और बाहर के वातावरण को साफ ओर स्वच्छ रखे ओर कचरे को  डस्टबिन में  ही  डालें।

इस अवसर पर नगराधीश जागृति एवं जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com