Posts

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

हरियाणा की गौशालाओँ में नस्ल सुधार पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता – ओमप्रकाश धनखड़

For Detailed News-

पंचकूला, 15 दिसंबर- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने आज जिला की पिंजोर स्थित श्री कामधेनू गौशाला सेवा सदन में हरियाणा गौ सेवा आयोग के तकनीकी मार्गदर्शन में स्थापित हरियाणा गोवंश अनुसंधान केंद्र का दौरा किया। इस अवसर पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, सचिव डॉ चिरंतन कादयान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।


प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने अनुसंधान केंद्र का निरीक्षण करते हुए कहा कि आज का समय हरियाणा की गौशालाओं में नस्ल सुधार पर विशेष ध्यान देने का है। इसके साथ-साथ गौशालाओं में गौ उत्पाद बनाने पर भी विशेष बल दिया जाना चाहिए, ताकि प्रदेश की गौशाला आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने श्री कामधेनू गौशाला सेवा सदन में हरियाणा गौ सेवा आयोग के सहयोग से अपनाई गई भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक की जमकर प्रशंसा की और कहा कि प्रदेश में गौसंवर्धन कार्यों पर ध्यान देकर हम भारतीय नस्ल का संरक्षण कर सकते हैं। उन्होंने गौशाला में गायों के लिए बेहतर खाद्य प्रणाली अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि समय-समय पर गायों को दिए जाने वाले आहार की टेस्टिंग भी करवाते रहना चाहिए जिससे पता लगता रहे कि हम गायों को जो खाने के लिए दे रहे हैं वह उनके लिए उपयोगी भी है या नहीं।

https://propertyliquid.com


ओम प्रकाश धनखड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि गौशाला में गायों के लिए एक पीजी या काऊ हॉस्टल की व्यवस्था भी की जानी चाहिए। जिससे समाज के लोग अपनी गायों को उसमें अपने खर्चे पर रख सके। ओमप्रकाश धनखड़ ने अनुसंधान केंद्र में चल रहे कार्यों की खूब प्रशंसा की और कहा कि यहां चल रहे कार्य निसंदेह आने वाले समय में हरियाणा की गौशालाओं की दशा सुधारने में सहयोगी होंगे। डीएपी के विकल्प प्रोम खाद (फास्फेट रिच ऑर्गेनिक मैन्योर) के परीक्षण और उत्पादन पर हरियाणा गौ सेवा आयोग की जमकर प्रशंसा की और कहा कि यह देश की अर्थव्यवस्था में एक मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ अश्वनी कुमार, श्री कामधेनू गौशाला सेवा सदन के सचिव प्रदीप मित्तल समेत अनेकों गौ भक्त व गौशाला प्रबंधक समिति के सदस्य मौजूद रहे।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

जिला नगर योजनाकार पंचकूला की टीम ने गांव चरनियां, बाड़ व खेड़ांवाली में अनाधिकृत निर्माणों को गिराया

For Detailed News-

पंचकूला, 15 दिसंबर- जिला नगर योजनाकार पंचकूला द्वारा पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र एक्ट अर्बन एरिया एक्ट के तहत गांव चरनियां, बाड़ खेड़ांवाली की राजस्व संपदा में विकसित किए गए अनाधिकृत निर्माणों को गिराने का अभियासन चलाया गया, जिसके तहत अनाधिकृत रूप से विकसित की गई 3 दुकानों व 2 निर्माणाधीन मकानों को गिराया गया।


इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज व श्री अमित शर्मा, फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर पिंजौर बतौर डयूटी मैजिस्ट्रेट मैजूद रहे। इसके अतिरिक्त जिला नगर योजनाकार (ई.) के कनिष्ठ अभियंता दीपक व किसी भी किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद रहा। लोगों द्वारा तोड़-फोड़ का काफी विरोध किया गया, लेकिन विभाग ने अपनी कार्यवाही जारी रखी।

https://propertyliquid.com


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज ने बताया कि अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने से पहले नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या कोई भी कॉलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा गा्रम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लिये बिना कोई भी अवैध निर्माण या कॉलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही करता है तथा इनके खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज भी करवाई जाती है, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है। अतः जनता से अनुरोध किया जाता है कि विभाग से सी.एल.यु की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें, ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके। इसलिए किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें, जिससे आपकी मेहनत की कमाई व्यर्थ न हो।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव बूंगा और टिब्बी में लगभग 3 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास

– गांव बूंगा में एक बड़ा खेल का मैदान और सामुदायिक केन्द्र बनवाने की की घोषणा

– पिछली सरकार के कार्यकाल में 10 वर्षों तक पंचकूला विकास की दृष्टि से रहा उपेक्षित-विधानसभा अध्यक्ष

– अपने पिछले कार्यकाल के पंाच सालों में पंचकूला में लगभग 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि के करवाये विकास कार्य-गुप्ता

– पंचकूला के विकास को लेकर किसी भी सार्वजनिक मंच पर सीधे संवाद के लिये हैं तैयार-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 15 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव बूंगा और टिब्बी के लोगों को विकास की नई सौगात देते हुये लगभग 3 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसमें लगभग 80 लाख रुपये की लागत से बूंगा से टिब्बी तक पुल का शिलान्यास और लगभग 20 लाख रुपये की लागत से गांव बूंगा में निर्मित ट्यूब्वैल का उद्घाटन शामिल है।
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि आज का दिन गांव बूंगा और टिब्बी के लोगों के लिये एक अहम दिन हैं। उन्होंने कहा कि इस पुल के बनने से गांव बूंगा, डबकोरी, कोट, रत्तेवाली, भैर, टिब्बी आदि के ग्रामीणों को बरसात के मौसम में बूंगा से टिब्बी तक आने जाने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा हैं और यह कार्य अगामी 31 मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा।


उन्होंने गांव बूंगा के सरपंच की मांगों को स्वीकार करते हुये घोषणा की कि गांव द्वारा जमीन उपलब्ध करवाने पर बूंगा में युवाओं और बच्चों के लिये एक बड़ा खेल का मैदान बनाया जायेगा। इसके अलावा गांव में एक सामुदायिक भवन का निर्माण भी किया जायेगा, जिससे बंूगा व आस-पास के गांव को लाभ होगा।  


श्री गुप्ता ने गांववासियों को बधाई देते हुये लोगों को विश्वास दिलाया कि विकास की दृष्टि से गांव शहरों से पीछे नहीं रहेंगे और गांव में भी शहरों की तर्ज पर सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाई जायेंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर चलती हुई बिना किसी क्षेत्रवाद और भेदभाव के प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में समान विकास कार्य करवा रही है।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल के पंाच सालों में पंचकूला में लगभग 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि के विकास कार्य करवाये हैं और अपने दूसरे कार्यकाल में अब तक के दो वर्षों में उनका यही प्रयास रहा हैं कि गांव में भी शहर की तरह सभी सुविधायें उपलब्ध करवाई जायें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ‘गांव बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा’।


विपक्ष पर निशाना साधते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में 10 वर्षों तक पंचकूला विकास की दृष्टि से उपेक्षित रहा। विपक्ष द्वारा पंचकूला के विकास को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है। श्री गुप्ता ने कहा कि वे पंचकूला के विकास को लेकर किसी भी सार्वजनिक मंच पर सीधे संवाद के लिये तैयार है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने अपनी आंखे मूंद रखी है लेकिन जनता को पंचकूला में किया जा रहा विकास कार्य साफ साफ दिखाई दें रहा हैं।  


श्री गुप्ता ने कहा कि गरीब लोगों की आय को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलो का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने गांव के सरपंचों से आग्रह किया कि वे इन मेलों में सरकार द्वारा ग्रामीण लोगों के उत्थान के लिये लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लें ताकि गांवों में रहने वाले लोगों को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि मेलों में विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्टाॅल लगाए गए हैं जहां पर मौके पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है।


इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के , अधीक्षक अभियंता अमित रघुवंशी, कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, भाजपा जिला महामंत्री विरेन्द्र राणा, परमजीत कौर, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य वीरेन्द्र भाउ, एससी मोर्चा के अध्यक्ष अमरीक सिंह, जिला पंचायती राज प्रकोष्ठ के कनवीनर देश राज पोसवाल, पार्षद राकेश वाल्मिकी के अलावा सुशील सिंगला, गौतम राणा, अशोक शर्मा, गांव बूंगा की सरपंच पूनम देवी, राज कुमार और गांव टिब्बी व बूंगा के लोग उपस्थित थे।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बरवाला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का किया उद्घाटन

-काॅमन सर्विस सेंटर बरवाला में तय से अधिक राशि वसूलने की शिकायत का लिया कड़ा संज्ञान
-सर्विस सेंटर के लाईसेंस को रद्द करने के दिये निर्देश
-वरिष्ठ नागरिक की समस्या का किया मौके पर ही समाधान

For Detailed News-

पंचकूला, 15 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा गरीब लोगों के कल्याण के लिये अनेक योजनायें लागू की गई है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि वे इन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय पर पहुंचाना सुनिश्चित करें।


श्री गुप्ता आज बरवाला के सामुदायिक केन्द्र में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का उद्घाटन करने उपरांत विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उनके साथ उपस्थित थे।


आज मेले के दौरान 205 लाभार्थियों को 18 विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ की जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने मेले में सभी बैंको को निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि बैंकों द्वारा लोन के लिये लाभार्थियों से मौके पर ही आवश्यक दस्तावेज लें लिये जायें ताकि बाद में उन्हें बैंकों के चक्कर ना काटने पड़े। उन्होंने बैंको को ये भी निर्देश दिये कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता के लिये आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, परिवार पहचान पत्र आदि की चैक लिस्ट स्टाॅलों पर चस्पा की जाये ताकि लोग आवेदन करते समय इन सभी दस्तावेजों को जमा करवा सकें। उन्होंने बैंको को अब तक मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलो के दौरान ऋण के लिये किये गये आवेदनों की संख्या सहित स्वीकृत किये गये मामलो और लंबित पड़े मामलों की एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिये।


काॅमन सर्विस सेंटर के लाईसेंस को रद्द करने के दिये निर्देश


बरवाला के निवासियों द्वारा काॅमन सर्विस सेंटर में विभिन्न सेवाओं के लिये तय फीस से अधिक राशि वसूलने की शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुये श्री गुप्ता ने काॅमन सर्विस सेंटर के लाईसेंस को रद्द करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वे पंचकूला में स्थित सभी काॅमन सर्विस सेंटर की अपने स्तर पर जांच करवायेंगे और इस तरह की गडबड़ी पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही की जायेगी।


वरिष्ठ नागरिक की समस्या का किया मौके पर ही समाधान


बरवाला के एक वरिष्ठ नागरिक श्री राज सिंह ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि परिवार पहचान पत्र में उनकी आयु को सही ढंग से नहीं भरा गया, जिसके कारण उन्हें बुढ़ापा पेंशन के लिये आवेदन करते समय दिक्कत आ रही है। इस पर श्री गुप्ता ने मौके पर ही संबंधित अधिकारी को परिवार पहचान पत्र में आयु को ठीक करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वंरोजगार से जोड़ने के लिये प्रशिक्षण देना आवश्यक हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि वे बरवाला में भी एक रोजगार प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिये एक प्रस्ताव उन्हें भिजवायें।


 उन्होंने मेले में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्वयं सहायता समूह के लिये लगाये गये स्टाॅल का भी निरीक्षण किया, जहां उन्हें बताया गया कि बरवाला में 270 पंजीकृत स्वयं सहायता समूह है, जिससे 2900 महिलायें जुड़ी हुई हैं। उन्हें बताया गया कि मिशन द्वारा ऐसी महिलाओं को आजीविका कमाने के लिये प्रशिक्षण के साथ साथ अपना काम शुरू करने के लिये बैंकों के माध्यम से ऋण दिलवाने में भी सहायता की जाती हैं।  


इस अवसर पर एसडीएम कालका ममता शर्मा, जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सांगवान, जिला सामाजिक कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, बीडीपीओ विशाल पराशर  भी उपस्थित थे।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने परिवार पहचान पत्र के अंतर्गत इनकम वैरीफिकेशन के कार्य की प्रगति की करी समीक्षा

– संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश

For Detailed News-

पंचकूला, 14 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में परिवार पहचान पत्र के अंतर्गत इनकम वैरीफिकेशन के कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि परिवार पहचान पत्र हरियाणा सरकार का एक अहम कार्यक्रम है और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल इसे स्वयं माॅनिटर कर रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला में परिवार पहचान पत्र के अंतर्गत किए जा रहे इनकम वैरीफिकेशन के कार्य में तेजी लाएं और इसे समयबद्ध तरीके से पूरा करें। उन्होंने कहा कि वे अगले सप्ताह पुनः इस दिशा में किए गए कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे।  


उपायुक्त ने बैठक में पीएनडीटी एक्ट, दिव्यांग वैरीफिकेशन, आंगनबाड़ियों की मैपिंग, पीडीएस वैरीफिकेशन और निर्माण श्रमिकों की वैरीफिकेशन से संबंधित कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इन सभी के आंकड़ों का परिवार पहचान पत्र से मिलान किया जा रहा है और संबंधित अधिकारी इस दिशा में तत्परता से कार्य करें ताकि इसे शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पीएनडीटी एक्ट को सख्ती से लागू करें और अधिक से अधिक रेड्स करें। बैठक में बताया गया कि जिला में शत-प्रतिशत राशन कार्ड धारकों का डाटा परिवार पहचान पत्र के साथ इंटगरेट कर दिया गया है।

https://propertyliquid.com


बैठक में नगर परिषद कालका की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सांगवान, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी मार्टिना महाजन सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय में वाणिज्य मेले का किया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 14 दिसंबर- श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा छात्रों में प्रबंधकीय कौशल विकसित करने के उद्देश्य से वाणिज्य  मेले का आयोजन किया।
मेले की शुरुआत कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती प्रोमिला मलिक ने प्रेरक और प्रेरणादायक शब्दों से की। उन्होंने मेले के संचालन के लिए वाणिज्य और प्रबंधन विभाग की सराहना की। उन्होंने कहा कि  अकादमिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए ताकि सीखने को अधिक प्रभावी और प्रभावशाली बनाया जा सके।


विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र अटवाल ने कॉलेज में इस तरह के मेले के आयोजन के महत्व को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों से छात्र के व्यक्तित्व में वृद्धि होती है और प्रबंधन सिद्धांतों को छात्रों को अधिक समझ में आता है।


श्री जसपाल सिंह ने विद्यार्थियों को कॉमर्स मेले और इसके उद्देश्य के बारे में संबोधित किया। इस मेले में चैदह प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 10 दिसंबर को आयोजित कोलाज मेकिंग, कार्टूनिंग, शॉर्ट फिल्म मेकिंग, फोटोग्राफी, कॉन्ट्रोवर्शियल राइटिंग, रोल मेकिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।  लेख लेखन, कविता लेखन, समूह लोक संगीत, समूह लोक नृत्य, खेल स्टाल, फूड स्टॉल, रंगोली प्रतियोगिताएं 11दिसंबर को आयोजित की गई।  समूह नेतृत्व, समूह सामंजस्य, छात्रों के बीच समन्वय जैसी समूह गतिशीलता को आत्मसात करने के उद्देश्य से लगभग सभी प्रतियोगिताएं समूह आधार पर हुईं।

https://propertyliquid.com


इस आयोजन को सफल बनाने के लिए वाणिज्य के सभी संकाय सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ समन्वय स्थापित किया।  यहां एंटरप्रेन्योरशिप स्टॉल लगे थे, जिसमें पंचकूला जिले के इनक्यूबेटर सेंटर से स्टूडेंट्स अपने प्रोडक्ट्स लेकर आए थे। कॉमर्स मेले का आकर्षण फूड स्टॉल और गेम स्टॉल रहे। बीकॉम चा ट-वाले, मिस्टर सैंडविच और तीखा अंजाज तीन फूड स्टॉल थे, जिनका पूरी तरह से प्रबंधन छात्रों ने ही किया था। छात्र रचनात्मक खेल लेकर आए और कॉलेज के अन्य सभी छात्रों ने इन खेलों को खेलने में आनंद लिया। दूसरा आकर्षण समूह लोक नृत्य और समूह लोक गायन रहा। समूह समन्वय, समूह सामंजस्य और समूह नेतृत्व के आधार पर क्रमशः लोक नृत्य और लोक गायन प्रतियोगिता में लगभग चैदह और सात समूहों ने भाग लिया।


डॉ रागिनी द्वारा अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया और आयोजन को सफल बनाया।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर भव्य शोभा यात्रा को झंडी दिखा कर किया रवाना

– गीतामयी हुआ पंचकूला, विधानसभा अध्यक्ष ने भी शोभा यात्रा में लिया भाग
– पंचकूला वासियों ने शोभा यात्रा का किया भव्य स्वागत

For Detailed News-

पंचकूला, 14 पंचकूला- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर जिला प्रशासन पंचकूला और श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशाल शोभा यात्रा को सेक्टर 2 स्थित श्री राम मंदिर से झंडी दिखा कर रवाना किया तथा स्वयं भी शोभा यात्रा में भाग लिया।


इस अवसर पर पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक, श्री कृष्ण कृपा परिवार के चेयरमैन श्याम लाल बंसल और श्री कृष्ण कृपा परिवार के संचालक संदीप चुघ भी उपस्थित थे।  


इससे पूर्व श्री गुप्ता ने श्रीमदभगवद् गीता की पूजा-अर्चना कर भगवान श्री कृष्ण का आर्शीवाद लिया। वे स्वयं शोभा यात्रा का हिस्सा बने और काफी दूर तक शोभा यात्रा के साथ-साथ चले।


यह विशाला शोभा यात्रा सेक्टर 2 श्री राम मंदिर से शुरू हुई। भगवान श्री कृष्ण का रूप तथा उनकी लीलाओं को प्रदर्शित करती यह भव्य शोभा यात्रा जहां-जहां से गुजरी, वहां उपस्थित लोग गीतामय होते हुए इस शोभा यात्रा के साथ जुड़ते चले गए। शोभा यात्रा में भगवान श्री कृष्ण के भजनों के साथ-साथ बैंड की धुनों ने लोगों को काफी आकर्षित किया। पंचकूलावासियों ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया व प्रसाद लेकर भगवान श्री कृष्ण के चरणों में नमन् किया।

https://propertyliquid.com


यह विशाल शोभा यात्रा सेक्टर 4, सेक्टर 11, सेक्टर 10, सेक्टर 9 तथा सेक्टर 8, सेक्टर 8-7 डिवाईडिंग और गीता चैंक (शाॅलीमार) से होते हुए सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधुनष आॅडिटोरियम में संपन्न हुई। शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न सेक्टरों की मार्किटस एसोसिएशनों द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इसके अलावा शिव मंदिर सेक्टर 9 में गीता पूजन भी किया गया। विशाल शोभा यात्रा में श्रीमदभगवद् गीता, भगवान श्री राम, श्री कृष्ण और गणपति जी के रूप को दर्शाती आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई। साथ ही कलाकारों द्वारा लाईव भजन और नृत्य प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा बंचारी से आई हुई नगाड़ा पार्टी भी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रही। इस अवसर पर पूरी शोभा यात्रा के दौरान भाव रसिका सीमा जी अपनी टीम के साथ भजन गायन किया गया।


इस अवसर पर एसडीएम ऋचा राठी, तहसीलदार पुन्यदीप शर्मा, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद नरेन्द्र लुबाणा, राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांत प्रभारी सुरेन्द्र सिंगला, मेडीटच वैलनैस ग्रुप के प्रबंध निदेशक अमिताभ रूंगटा तथा श्री कृष्ण कृपा परिवार के सदस्य व भारी संख्या में कृष्ण भक्त भी उपस्थित थे।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर जिला के 50 स्कूलों के 50-50 बच्चों ने वैश्विक गीता पाठ में लिया भाग

-पवित्र ग्रंथ गीता के 18 अध्यायों के 18 श्लोकों का किया उच्चारण

For Detailed News-

पंचकूला, 14 दिसंबर- पंचकूला आज उस समय वैश्विक गीता पाठ कार्यक्रम का साक्षी बना जब जिला के 50 स्कूलों से 50-50 बच्चों ने वैश्विक गीता पाठ में आॅनलाइन भाग लिया तथा पवित्र ग्रंथ गीता के 18 अध्यायों के 18 श्लोकों का उच्चारण किया।


सैक्टर 1 स्थित जैनेन्द्र गुरुकुल स्कूल में आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर जैनेन्द्र गुरूकुल स्कूल के 50 बच्चों ने आॅनलाइन माध्यम से गीता जाप में हिस्सा लिया।
वैश्विक गीता पाठ कार्यक्रम में पंचकूला के कुल 2500 बच्चों ने अपने-अपने स्कूल से आॅनलाइन माध्यम से जुड़ कर श्रीमदभगवद् गीता का पाठ किया। इसी अनूठे कार्यक्रम में गीता के मंत्रोच्चारण से देश ही नहीं अपितु पूरी दुनिया गीतामयी हो गई। पूरी दुनिया ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर विश्व शांति के लिए वैश्विक गीता पाठ किया।

https://propertyliquid.com


उल्लेखनीय है कि कुरूक्षेत्र में 2 से 19 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती समारोह बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। गीता में 18 अध्याय होते हैं और कुरूक्षेत्र में 18 दिन का ही गीता महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आज हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने  कुरूक्षेत्र में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में वैश्विक गीता पाठ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । इस वैश्विक गीता पाठ कार्यक्रम में भारत के साथ साथ विश्व के अन्य देशों के लोग भी आॅनलाइन प्रणाली से जुड़े और गीता के श्लोकों का जाप किया।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

उपायुक्त महावीर कौशिक ने अवैध निर्माण को गिराने व शहरी इलाकों में अवैध कालोनियों को लेकर गठित डिस्ट्रिक टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की करी अध्यक्षता

-अवैध निर्माण के विरूद्ध डैमोलिशन ड्राईव बढाने के दिये निर्देश
– पुलिस विभाग निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समय पर पुलिस फोर्स की तैनाती करे सुनिश्चित- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 14 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में नियंत्रित क्षेत्रों में अवैध निर्माण को गिराने व शहरी इलाकों में अवैध कालोनियों को लेकर गठित डिस्ट्रिक टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों को जिला में अवैध निर्माण को हटाने के लिए काम में तेजी लाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए सभी संबंधित विभाग तत्परता से कार्य करें।


श्री कौशिक में निर्देश दिए की संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी ही बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चत करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई भी नोडल अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के बैठक से अनुपस्थित पाया जाता है तो उनकी जगह किसी दूसरे अधिकारी को बैठक में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी को विषय की सही जानकारी होती है जिससे वह संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर बेहतर कार्य कर सकते है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि अवैध निर्माण के विरुद्ध दर्ज की गई एफ. आई. आर. से संबंधित सारा रिकॉर्ड जिला नगर योजनाकार कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि इसे ऑनलाइन अपलोड किया जा सके।


बैठक में बताया गया की पिंजौर और कालका से संबंधित रिकॉर्ड कार्यालय को प्राप्त हो चुका है जबकि चंडीमंदिर से रिकॉर्ड आना अभी बाकी है। उन्होंने पुलिस विभाग को यह भी निर्देश दिये कि वे डैमोलिशन ड्राईव के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समय पर पुलिस फोर्स की तैनाती करना सुनिश्चित करें ताकि अवैध निर्माण को हटाने के समय लोगों द्वारा किए जा रहे विरोध को कानून के दायरे में रहते हुए रोका जा सके।


उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) व नगर निगम को भी उनके अधीन आने वाले क्षेत्रों में अवैध निर्माण को हटाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की कई बार डेमोलिशन ड्राइव में किसी कारणवश ड्यूटी मजिस्ट्रेट नहीं आ पाते इसके लिए वैकल्पिक ड्यूटी मजिस्ट्रेट की व्यवस्था की जाएगी ताकि अवैध निर्माण को गिराने का कार्य प्रभावित ना हो।
 जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज ने बताया कि नवंबर माह में छह डेकोरेशन ड्राइव का कार्यक्रम तय किया गया था, जो शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है।


बैठक में नगर निगम पंचकूला,  नगर परिषद कालका, पुलिस विभाग,  लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन गीता पर आधारित विद्यार्थियों की प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

-विजेताओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

For Detailed News-

पंचकूला, 13 दिसंबर- जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव-2021 के तहत करवाए जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में आज जैनेन्द्र गुरूकुल में आयोजित प्रोग्राम में राज्य स्तरीय मंत्रोच्चारण तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा प्रथम, द्वितीय विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर अपने संबोधन में पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि वे स्वयं 10वीं कक्षा तक संस्कृत के छात्र रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्कृत के श्लोक उच्चारण करते इन बच्चों को देखकर उन्हें अपना बचपन याद आ गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कुछ श्लोकों का संस्कृत में उच्चारण किया तथा उपस्थित बच्चों का मनोबल बढाया।


राज्य स्तरीय मंत्रोच्चारण प्रतियोगिता में राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनसा देवी के अभिशेक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि दयाल सिंह काॅलेज करनाल की पूजा ने दूसरा तथा सनात्कोत्तर महाविद्यालय अंबाला की दामिनी ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया।


इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में संस्कति महाविद्यालय पंचकूला के राम अवतार व विक्की ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया और रायपुररानी से पारस वालिया व दीपा तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबाला की हेमा सैनी व शालू ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर भगवन परशुराम के जीवन पर आधारित आकर्षित लाईट एण्ड साउंड शो का भी आयोजन किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।