Posts

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

त्यौहारों के मद्देनजर पंचकूला के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने शहर की विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, आदि का किया गया औचक निरीक्षण

– खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए करनाल स्थित खाद्य प्रयोगशाला में भेजे-खाद्य सुरक्षा अधिकारी


– दूषित व मिलावटी खाद्य पदार्थ/मिठाई बेचता पाया जाने पर संबंध्तिा दुकानदार के खिलाफ की जायेगी सख्त कार्यवाही-गौरव शर्मा  

For Detailed News-

पंचकूला, 29 अक्तूबर-     त्यौहारों के मद्देनजर पंचकूला के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने शहर की विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ/मिठाई बनाने की फैक्ट्रीयों आदि का औचक निरीक्षण किया और और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए।


इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने न खाने योग्य पदार्थों को नष्ट करवाया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ बेचने की हिदायत की। इसके साथ-साथ सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी दी गई ताकि यदि कोई भी दुकानदार दूषित व मिलावटी खाद्य पदार्थध्मिठाई बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

https://propertyliquid.com


पंचकूला की 3 दुकानों से खाद्य पदार्थों/मिठाइयों के लिए सेंपल


उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान बरवाला स्थित बीकानेर स्वीट्स से रसगुल्ले व खोया पेड़ा, मादू राम स्वीटस से रसगुल्ले तथा प्रभु स्वीट्स बरवाला से खोया के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में श्रीमती अरूणा आसफ अली महाविद्यालय कालका में मेगा शिविर का किया आयोजन

For Detailed News-

पचंकूला, 29 अक्तूबर- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पचंकूला द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में श्रीमती अरूणा आसफ अली महाविद्यालय कालका में मेगा शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री प्रमोद गोयल व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पंचकूला के अध्यक्ष एवं जिला व सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता ने किया।
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, परविधिक स्वयं सेवक व पैनल अधिवक्ताओं ने बढ-चढकर भाग लिया।


इस अवसर पर समस्य सचिव श्री प्रमोद गोयल ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानूनी जागरूकता के साथजन सेवा में भी अहम योगदान दे रहा है।


इस शिविर का संचालन में स्काउट्स, एनसीसी के छात्र व अध्यापकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस शिविर में यातायात पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, कल्याण, समाज कल्याण, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक, श्रम विभाग, सीएससी, बिजली निगम, जिला रेडक्रास, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण स्वरोजगार विभाग, लीड बैंक आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर उनसे संबंधित योजनाओं की जानकारी दी और साथ ही योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्तियों के ऑनलाइन व लिखित आवेदन करवाए। इन विभागों के कर्मचारियों ने सबकी शिकायतें भी ली हैं, जिसका समाधान जल्द ही करवाया जायेगा। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की व दवाइयां दी।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 60 लोगों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। इसके अलावा नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 के डॉक्टरों की टीम द्वारा 80 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया।


इस मौके पर मुख्य दंडाधिकारी डॉ. कविता कंबोज, कालका की सिविल जज श्रीमती गीतांजलि, हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज दलाल, कॉलेज की प्रिंसीपल प्रोमिला मलिक सहित काफी संख्या में लोग भी उपस्थित थे। 

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

त्यौहारों के मद्देनजर पंचकूला के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने शहर की विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, आदि का किया गया औचक निरीक्षण

– खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए करनाल स्थित खाद्य प्रयोगशाला में भेजे-खाद्य सुरक्षा अधिकारी
– दूषित व मिलावटी खाद्य पदार्थ/मिठाई बेचता पाया जाने पर संबंध्तिा दुकानदार के खिलाफ की जायेगी सख्त कार्यवाही-गौरव शर्मा  

For Detailed News-

पंचकूला, 27 अक्तूबर-     त्यौहारों के मद्देनजर पंचकूला के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने शहर की विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ/मिठाई बनाने की फैक्ट्रीयों आदि का औचक निरीक्षण किया और और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए।


इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने न खाने योग्य पदार्थों को नष्ट करवाया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ बेचने की हिदायत की। इसके साथ-साथ सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी दी गई ताकि यदि कोई भी दुकानदार दूषित व मिलावटी खाद्य पदार्थध्मिठाई बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।


पंचकूला की 7 दुकानों से खाद्य पदार्थों/मिठाइयों के लिए सेंपल

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान माधव स्वीटस, रायपुररानी से खोया, श्री नारायण स्वीटस रायपुररानी से खोया व रसगुला, अनिल डायरी रायपुररानी से बेसन के लड्डू, श्री नागेशर स्वीटस त्रिलोकपुर रायपुररानी से खोया व बर्फी, जीरो इथैपली लैब प्राईवेट लिमिटिड गांव टपरियान रायपुररानी से जैविक स्टेवा पाॅउडर, साई स्वीटस गांव टोका रायपुररानी से गुलाब जामुन और मेवस स्वीटस रेस्टोरेंट बैकेट हाल से पनीर व मेवा स्पेशल बर्फी के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

गौ उत्पाद मानकीकरण करके पंजीकृत करवाएं गौशालाएं- संजीव कौशल

For Detailed News-

पंचकूला, 27 अक्तूबर- हरियाणा सरकार के वित्त आयुक्त, राजस्व एवम अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने हरियाणा गौ सेवा आयोग के तकनीकी मार्गदर्शन में पिंजौर की श्री कामधेनू गौशाला सेवा सदन में स्थापित गौवंश अनुसंधान केंद्र का दौरा किया। अनुसंधान केंद्र में पहुंचने पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और निरीक्षण के दौरान साथ रहे।
गौवंश अनुसंधान केन्द्र पहुंचने पर हरियाणा सरकार के वित्त आयुक्त, राजस्व एवम अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने गौवंश अनुसंधान केंद्र के बारे में जानकारी ली और विस्तृत चर्चा की। अनुसंधान केंद्र में चल रहे कार्यों को लेकर हरियाणा गौ सेवा आयोग के प्रयासों की जमकर सराहना की।


उन्होंने कहा कि हरियाणा की गौशाला में बन रहे उत्पादों का मानकीकरण नितांत आवश्यक है। इस तरह के उत्पादों को एक ब्रांड के नीचे पंजीकृत किया जाना चाहिए। गौशालाओं में बनने वाले उत्पादों को विश्वसनीय लैब में प्रमाणीकरण करवा कर उत्पादों की मार्केटिंग की व्यवस्था होनी चाहिए। इन उत्पादों के मानकीकरण और अनुसंधान के लिए एक प्रयोगशाला की स्थापना भी की जानी चाहिए।
वित्त आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि गायों की नस्ल सुधार करके गौशालाओं में दुग्ध उत्पादन बढ़ाकर एवं गौशालाओं में बन रहे गौ उत्पादों का बेहतर तरीके से बाजारीकरण करके हरियाणा की गौशालाओं को आत्मनिर्भर बना सकते हैं। उन्होंने गाय के गोबर से बन रहे खाद, गमलों, दीपक, लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां, गाय के गोबर से बनने वाले प्राकृतिक पेंट के प्लांट का बारीकी से निरीक्षण किया।


बॉक्स
  हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि गौ सेवा आयोग ने गौतत्त्व के नाम से ब्रांड पंजीकृत करवा लिया गया है। गौ उत्पादों का मानकीकरण और प्रमाणीकरण पूरा होने पर गौ उत्पाद इसी गौतत्व ब्रांड से ही बनाए जायेंगे। इन उत्पादों के बेहतर प्रमीकरण के लिए एक प्रयोगशाला का विषय विचाराधीन है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने गौशाला पहुंचकर गाय माता को हरा चारा, गुड़ अपने हाथों से खिलाया। हरियाणा गौ सेवा आयोग की ओर से चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने शाल और गाय माता का स्मृति चिन्ह भेंट किया एवम गौशाला प्रबंधक समिति की ओर से नवराज धीर ने गौ उत्पाद एवं गाय के गोबर से बना गमले में लगी तुलसा का पौधा भेंट किया। इस अवसर पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के सचिव डॉ चिरंतन कादयान, पशु चिकित्सक डा अश्वनी कुमार, जितेंद्र डोगरा, रमेश गुप्ता, कन्हैया लाल गुप्ता एवं गौशाला प्रबंधक समिति के अनेक पदाधिकारी एवम सदस्य मौजूद रहे।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

1 नवंबर 2021 को ड्राफ्ट मतदाता सूची का किया जायेगा प्रकाशन- जिला निर्वाचन अधिकारी

-13 व 14 नवंबर तथा 27 व 28 नवंबर 2021 को शनिवार व रविवार अवकाश के दिनों में चलाया जायेगा विशेष पुनरीक्षण अभियान-विनय प्रताप सिंह
-20 दिसंबर 2021 तक इन दावे व आपत्तियों का किया जायेगा निपटान-उपायुक्त
-जिला निर्वाचक पंजीयन अधिकारी द्वारा 5 जनवरी 2022 तक मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा

For Detailed News-

पंचकूला, 27 अक्तूबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को कर दिया गया है। इसके तहत पंचकूला जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों 01 कालका और 02 पंचकूला में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जायेगा।


इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी, सीपीआईएम, बीएसपी, बीजेपी, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि 1 नवंबर 2021 को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा। इन मतदाता सूचियों में नये मतदाता अपने नाम दर्ज करवाने व अन्य किसी प्रकार की शुद्धि करवाने के लिये 30 नवंबर तक दावे व आपत्तियां दर्ज करवा सकते है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिये इस कार्य के लिये 13 व 14 नवंबर तथा 27 व 28 नवंबर 2021 को शनिवार व रविवार अवकाश के दिनों में विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जायेगा। इसके तहत सभी मतदान केन्द्रों पर संबंधित बूथ लैवल अधिकारी मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के लिए उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि ऐसे नागरिक जिनकी आयु 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की हो चुकी है और उनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते है। इसके लिये उन्हें फार्म नंबर 6 भरने के साथ साथ अपने आवास और आयु का प्रमाण तथा नवीनतम पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो इस फार्म के साथ संलग्न करनी होगी। अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से काटवाने के लिये फार्म नंबर 7, मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियों को शुद्ध करने के लिये फार्म नंबर 8 और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र पर नाम स्थानांतरण करने के लिये फार्म नंबर 8ए भरना होगा।

https://propertyliquid.com


श्री विनय प्रताप सिंह ने जिला पंचकूला के अंतर्गत आने वाले दोनो विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपना नाम मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाईट www.ceoharyana.nic.in     व किसी भी कार्य दिवस के दोरान जिला निर्वाचन कार्यालय पंचकूला में चेक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त होने वाले दावे व आपत्तियों की जांच के उपरांत 5 जनवरी 2022 तक मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।


इस अवसर पर एसडीएम कालका ममता शर्मा, तहसीलदार पंचकूला पुणयदीप शर्मा, तहसीलदार वीरेंद्र गिल, तहसीलदार पिंजौर विक्रम सिंगला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहानीय कार्य करने वाली बालिकाओं को किया जायेगा सम्मानित

-ऐसी बालिकाएं जिन्होंने खेल, शिक्षा, सामाजिक कार्य, बहादुरी और मीडिया में सराहनीय कार्य किया है, 22 नवंबर 2021 तक कर सकती है आवेदन- सविता नेहरा

For Detailed News-


पंचकूला, 27 अक्तूबर- राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहानीय कार्य करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया जायेगा, जिसके लिए हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परियोजना अधिकारी सविता नेहरा ने बताया कि आवेदन करने के लिए 22 नवंबर 2021 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि ऐसी बालिकाएं जिन्होंने खेल, शिक्षा, सामाजिक कार्य, बहादुरी और मीडिया में सराहनीय कार्य किया है, वे अपने आवेदन सेक्टर-1 स्थित मिनी सचिवालय के नये भवन में जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विभाग के कमरा नंबर 26 में व विभाग की ई-मेल आईडी  [email protected]  पर जमा करवा सकती हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि इसके अलावा 60 प्रतिशत अक्षमता वाले बच्चे जिन्होंने खेल, शिक्षा, सामाजिक कार्य, बहादुरी और मीडिया में सराहनीय कार्य किए हैं, उन्हें भी विभाग द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इसके लिए उन्हें अपना अक्षमता प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिये दूरभाष नंबर    0172- 2590462 पर संपर्क किया जा सकता है।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

पंचकूला जिला की 3 अनाज मंडियों में अब तक 71620 मीट्रिक टन धान की, की जा चुकी है खरीद-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-तीनों अनाज मंडियों में 67078 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है

For Detailed News-

पंचकूला, 27 अक्तूबर- जिला में खरीफ सीजन 2021-22 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य प्रगति पर है। अब तक जिला की तीन मंडियों में 71620 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जिसमें से 43550 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा तथा 28070 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग कॉरपोरेशन द्वारा खरीदी गई है। अब तक तीनों अनाजमंडियों में 67078 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि खरीफ सीजन 2021-22 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अब तक पंचकूला अनाज मंडी में 5880 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 1300 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 4580 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है। इसी प्रकार बरवाला अनाज मंडी में 38990 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 17770 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा व 21220 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाज मंडी में अब तक 26750 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 9000 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 17750 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है।

https://propertyliquid.com
उन्होंने बताया कि तीनों मंडियों द्वारा अब तक 67078 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है, जिसमें से पंचकूला अनाजमंडी में 5005 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है। 955 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन व 4050 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा धान का उठान किया गया है। इसी प्रकार बरवाला अनाजमंडी में 37610 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ हैं, जिसमें से 16910 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा व 20700 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाजमंडी में 24463 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ है, जिसमें 8263 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा व 16200 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है।


पंचकूला जिला में बरवाला, रायपुररानी व पंचकूला में स्थापित तीन अनाज मंडियों में सरकारी खरीद एजंसियों नामतः हैफेड तथा हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा फसलों की खरीद की जा रही है।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

त्यौहारों के मद्देनजर पंचकूला के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने शहर की विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, आदि का किया गया औचक निरीक्षण

– खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए करनाल स्थित खाद्य प्रयोगशाला में भेजे-खाद्य सुरक्षा अधिकारी
– दूषित व मिलावटी खाद्य पदार्थ/मिठाई बेचता पाया जाने पर संबंध्तिा दुकानदार के खिलाफ की जायेगी सख्त कार्यवाही-गौरव शर्मा  

For Detailed News-

पंचकूला, 26 अक्तूबर-  त्यौहारों के मद्देनजर पंचकूला के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने शहर की विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थध्मिठाई बनाने की फैक्ट्रीयों आदि का औचक निरीक्षण किया और और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए।


इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने न खाने योग्य पदार्थों को नष्ट करवाया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ बेचने की हिदायत की। इसके साथ-साथ सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी दी गई ताकि यदि कोई भी दुकानदार दूषित व मिलावटी खाद्य पदार्थध्मिठाई बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

https://propertyliquid.com


पंचकूला की 5 दुकानों से खाद्य पदार्थों/मिठाइयों के लिए सेंपल


उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान बाबा स्वीट्स बरवाला रोड मट्टांवाला से खोया,  चैधरी स्वीट्स से खोया, मट्टांवाला रायपुररानी रोड कश्यप स्वीट्स से खोया बर्फी, पाल स्वीट्स एवं ढांबा से खोया बर्फी तथा मट्टांवाला बरवाला रोड स्थित कृष्ण टी-स्टाॅल से खोया बर्फी के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

किसानों की आय बढ़ाने में सहायक हो सकती है गौशालाएं – कंवरपाल गुज्जर

गौशालाओं में बने उत्पाद प्रयोग करने से स्वाबलंबी होंगी गौशालाएं – गर्ग
वन, पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किया गौवंश अनुसंधान केंद्र का निरीक्षण

For Detailed News-

पंचकूला, 26 अक्तूबर- हरियाणा के वन, पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा की गौशालायें प्रदेश के किसानों की आय बढ़ाने में मददगार साबित हो सकती हैं। वे पिंजौर की श्री कामधेनू गौशाला सेवा सदन में हरियाणा गौ सेवा आयोग के तकनीकी मार्गदर्शन में स्थापित गोवंश अनुसंधान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे।


इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, हरियाणा के प्रधान मुख्य वन संरक्षक वी. एस. तंवर आई.एफ.एस. मौजूद रहे। हरियाणा गौ सेवा आयोग के सचिव डॉ चिरंतन कादयान, वन संरक्षक निवेदिता, गोवंश अनुसंधान केंद्र के ट्रस्टी नवराज धीर विशेष रूप से इस अवसर पर उपस्थित थे।


वन, पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि गौशालाओं में गाय के गोबर से बन रही खाद खेती के लिए उत्तम किस्म की खाद साबित हो सकती है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि गाय के गोबर आधारित खाद कृषि भूमि में प्रयोग करें। एक तरह से तो इस प्रकार की खाद रसायनिक खाद से गुणवत्ता में ज्यादा बढ़िया होती है, वहीं दूसरी तरफ रासायनिक खाद से काफी सस्ती भी होती है। इस प्रकार की खाद निसंदेह किसानों की आय बढ़ाने में सहायक साबित होगी। इसके साथ-साथ प्रदेश की गौशालाओं में आमदनी होगी तो गौशाला भी आत्मनिर्भर होंगी। प्रदेश के मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने गाय के गोबर से बने गोमय गमलों में अपनी विशेष रूचि दिखाते हुए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि दस हजार गमले गौशाला से खरीद कर प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रयोग सफल होने पर कम से कम एक करोड़ गमले वन विभाग हरियाणा गौ सेवा आयोग से पंजीकृत प्रदेश की गौशालाओं से खरीद सकते हैं।


उन्होंने कहा कि विभाग में प्रयोग की वस्तुएं जैसे खाद, फिनायल, हैंडवाश,  आदि भी प्रदेश की पंजीकृत गौशालाओं से खरीदी जाएंगी। उन्होंने मौके पर ही गौशाला में बन रहे कई उत्पादों को विभाग द्वारा खरीदे जाने के बारे में कहा। उन्होंने वन विभाग में इस वर्ष गोमय दीपावली मनाने हेतु गाय के गोबर से बने दीपकों को खरीदने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। कंवरपाल गुज्जर ने हरियाणा गौ सेवा आयोग के प्रयासों की जमकर प्रशंसा की और कहा कि हरियाणा गौ सेवा आयोग निरंतर गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में प्रयास कर रहा है। गौमाता के कल्याण हेतु जितने प्रयास किए जाएं प्रशंसनीय है। गाय माता की सेवा राष्ट्र माता की सेवा के समान है।

https://propertyliquid.com


इससे पूर्व हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने अपने उद्बोधन में मंत्री महोदय के सम्मुख वन विभाग में प्रयोग होने वाले उत्पादों को प्रयोग हेतु खरीदने का निवेदन किया। जिसे मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने तुरंत मान लिया। चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि गौशालाओं में बन रहे उत्पाद प्रयोग करने से प्रदेश की गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने में सहायता मिलेगी और प्रदेश में बेसहारा गोवंश की समस्या से काफी हद तक छुटकारा पाया जा सकता है। आज प्रदेश की गौशालाओं के सामने गोबर के निस्तारीकरण की काफी बड़ी समस्या है। गौशालाओं में बनने वाली खाद, गमले आदि से काफी मात्रा में इस तरह की समस्या से निजात पाई जा सकती है। वहीं इससे गौशालाओं में आमदनी बढ़ाने का कार्य भी होगा।


इस अवसर पर हरियाणा के प्रधान मुख्य वन संरक्षक वी. एस. तंवर आई.एफ.एस ने कहा कि हम हरियाणा गौ सेवा आयोग से एक अनुबंध हस्ताक्षरित करेंगे, जिसमें हमारे विभाग में प्रयोग होने वाले उत्पाद हरियाणा गौ सेवा आयोग से पंजीकृत गौशालायें बनाती है, विभाग उनसे खरीदी का काम करेगा। इस मौके पर आयोग के तकनीकी सलाहकार सुधीर राणा, आयोग में पशु चिकित्सक अश्वनी कुमार, गौशाला प्रबंधक समिति के प्रधान नरेश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, भारत भूषण बंसल, रोहित सिंगला, सौरभ गर्ग, कश्मीरी लाल व अन्य पदाधिकारी और गौ भक्त मौजूद रहे।


कार्यक्रम से पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर के गौवंश अनुसंधान केंद्र में पहुंचने पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, सचिव डॉ चिरंतन कादयान, केंद्र के ट्रस्टी नवराज धीर और गौशाला प्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेंट करके स्वागत किया। मंत्री कंवरपाल ने गौशाला पहुंचकर सबसे पहले गाय माता को हरा चारा व गुड़ अपने हाथों से खिलाया। कार्यक्रम के अंत में हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा एक स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट की गई। श्री गौशाला समिति द्वारा गो उत्पाद मंत्री कंवरपाल गुर्जर को भेंट किए।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

ग्लोबल वार्मिंग व जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं के चलते वन, पर्यावरण एवं वन्य प्राणी सुरक्षा के तंत्र को बढाना व मजबूत करना जरूरी- वन मंत्री

-उप वन राजिक व वन दरोगा आने से विभाग और सुदृढ होगा-कंवरपाल


– पेड़ों के बिना जीवन के अस्तित्व की कल्पना भी नहीं की जा सकती-वन मंत्री

For Detailed News-


पंचकूला, 25 अक्तूबर- हरियाणा के वन एवं वन्य जीव विभाग मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं के चलते यह जरूरी हो गया है कि वन, पर्यावरण एवं वन्य प्राणी सुरक्षा के तंत्र को बढाया जाये व मजबूत किया जाये।  


श्री कंवरपाल आज वानिकी प्रशिक्षण संस्थान, पिंजौर में उप वन राजिक अधिकारी (2019 बैच) एवं वन खण्ड अधिकारी (2020 बैच) को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 40 उप वन राजिक व 112 वन दरोगा मिलने से विभाग और सुदृढ होगा। इन कर्मचारियों के आने से बड़े स्तर पर वानिकी कार्य में विभाग की पकड़ मजबूत होगी व विभाग उन्नत होगा।


उन्होंने कहा कि 40 उप वन राजिक के लिए प्रशिक्षण कोर्स सितंबर 2019 से सितंबर 2020 तक सफलतापूर्वक आयोजित किया गया तथा वर्तमान में वन दरोगा प्रशिक्षण कोर्स 11 अक्तूबर से शुरू किया गया है। श्री कंवरपाल ने कहा कि पिंजौर वन प्रशिक्षण संस्थान में 9 विषयों जैसे पर्यावरण, प्रदूषण, वन प्रबंधन, वन संरक्षण एवं सुरक्षा, वन्य प्राणियों का संरक्षण प्रंबन्धन एवं सुरक्षा, नर्सरी तकनीक, वैज्ञानिक तरीके से वृक्षों की कटाई, वन कानूनों एवं अन्य कानूनो की जानकारी दी जाती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इन विषयों में प्रशिक्षणार्थी दक्ष होकर वन क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि इन नये कर्मचारियों को इस प्रशिक्षण संस्थान में जीआईएस/डीजीपीएस फयूचर टैक्नोलाॅजी, ग्रुप डिस्कशन, माॅडर्न तकनीकों और फील्ड विजिट के माध्यम से वानिकी तथा अन्य कार्यों के लिए पूर्ण रूप से निपुण किया जायेगा।


उन्होंने कहा कि नये भर्ती किए गए कर्मचारियों की जिम्मेदारी है कि विभाग के जिस भी विंग में उनकी डयूटी लगे उस काम को पूरी पारदर्शिता व लग्न से करने में अपनी भूमिका निभाएं।


इस अवसर पर श्री कंवरपाल ने पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ हमें आॅक्सीजन देते हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ों के बिना जीवन के अस्तित्व की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसका संरक्षण भी करना चाहिए। इससे पूर्व उन्होंने वानिकी प्रशिक्षण संस्थान में पौधारोपण भी किया।

https://propertyliquid.com


इस मौके पर प्रधान वन संरक्षक श्री वीएस तंवर ने कहा कि नये 40 उप वन राजिक व 112 वन दरोगा आने से विभाग और अधिक सशक्त होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे फील्ड में जाकर अपने कर्तव्य का बेहतर तरीके से निर्वहन करेंगे जिससे प्रदेश में वानिकी क्षेत्र का और अधिक विकास होगा।


इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) जगदीश चन्द्र, मुख्य वन संरक्षक जी. रमन, वन संरक्षक कुमारी निवेदिता, वन मण्डल अधिकारी पवन शर्मा, अजय पाल, राघव, सुभाष यादव तथा विभाग के अधिकारी व प्रशिक्षक प्राप्त उप वन राजिक तथा प्रशिक्षणार्थी वन दरोगा उपस्थित थे।