Posts

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

गांव चरनियां व खेडावाली में अवैध रूप से निर्माणाधीन 9 दुकानों को किया गया ध्वस्त- प्रियम भारद्वाज

– जमीन की खरीद फरोख्त से पूर्व विभाग से  जांच-पड़ताल जरूर करें- जिला नगर योजनाकार

For Detailed News-

पंचकूला, 16 नवंबर- जिला नगर योजनाकार (ई0) पंचकूला द्वारा  पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र/अर्बन एरिया की राजस्व सम्पदा गांव चरनियां व खेडावाली में अवैध रूप से निर्माणाधीन 9 दुकानों को जेसीबी द्वारा तोड़ दिया गया। जिला नगर योजनाकार, पंचकूला की टीम भारी पुलिस बल व जेसीबी के साथ गांव चरनियां व खेडावाली पहंुची।


इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज व श्री देवेन्द्र राठी, एसडीई, कंस्ट्रक्शन डिविजन हरियाणा, पीडब्ल्यूडी, कालका बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा जिला नगर योजनाकार (ई0), पंचकूला से कनिष्ठ अभियंता श्री दीपक व कनिष्ठ अभियंता श्री सचिन भी मौके पर मौजूद थे।  

https://propertyliqu


जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज ने बताया कि अवैध निर्माण को हटाने से पहले नोटिस भी दिए गए थे लेकिन इस निर्माण को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि जमीन की खरीद फरोख्त से पूर्व विभाग से जांच-पड़ताल जरूर करें ताकि लोगांें की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो तथा अवैध निर्माण पर रोक लग सकेें।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

Odd Semester Exam Planned for Offline Mode

Chandigarh November 15, 2021

For Detailed News-

The Panjab University authorities have planned to hold the forthcoming odd semester December 2021 examinations in offline mode and started the preparation for the same, informed Dr Jagat Bhushan, Controller of Examinations.

https://propertyliqui

The practicals of undergraduate courses will be conducted between 17th to 21st December, 2021 and postgraduate courses will be conducted between 20th to 24th December, 2021.  The theory exams of undergraduate courses will start w.e.f. 22nd December and postgraduate courses will start from 27th December, 2021. 

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के 60वें स्थापना दिवस परेड का किया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 15 नवंबर- प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के 60वें स्थापना दिवस परेड का आयोजन प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्रय के प्रागंण में आयोजित किया गया। श्री पी0 एस0 पापटा, महानिरीक्षक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा परेड की सलामी ली गई तथा परेड में श्री राजेश शर्मा उप महानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र, भी उपस्थित थे। तत्पश्चात बल के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर 05 पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं गोल्ड तथा सिल्वर डिस्क प्रदान किए गए।

https://propertyliquid.com


महानिदेशक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा इस केंद्र में तैनात श्री रविंद्र पूनिया, सहायक सेनानीध्जीडी को वर्ष 2019 में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलवादियों से मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों को मार गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर एवं श्री अक्षय आहूजा, सहायक सेनानी/जीडी को वर्ष 2020 में लद्दाख पैंगोंग टीएसओ झील के फिंगर एरिया में भारत चीन सीमा विवाद में भारतीय सुरक्षा बलों एवं चीनी सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान सराहनीय कार्य करने पर पुलिस मेडल वित ळंससंदजतल (पीएमजी)  से सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर मेले का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ श्री मनोज सिंह रावत, अपर महानिदेशक (।क्ळ), द्वारा किया गया । मेले में बच्चों के लिए ड्राइंग, फैंसी ड्रेस एवं गुब्बारा फोड़ना तथा महिलाओं के लिए रंगोली, बास्केट बॉल फेंकना, म्यूजिकल चेयर रेस तथा पुरुषों के लिए मूछ, स्लो साइकिलिंग एवं रस्साकसी प्रतियोगिताओं एवं अंत म डाॅग शो का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा बच्चों एवं महिलाओं की प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर श्रीमती मधु पापटा द्वारा पुरस्कृत किया गया।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

इंडिया स्किल्स 2021 उत्तरी क्षेत्रीय प्रतियोगिता का आज से शुभारम्भ

-प्रतियोगिता में 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के उम्मीदवार 45 से अधिक कौशल में करेंगे प्रदर्शन

– प्रतियोगिताएं 16-17 नवंबर को आयोजित की जाएंगी, 18 नवंबर को होगा समापन समारोह

-युवा विजेता इंडिया स्किल्स 2021 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रवेश

-अक्टूबर 2022 में शंघाई में होने वाली वर्ल्ड स्किल्स इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने का मिलेगा अवसर

For Detailed News-

पंचकुला, 15 नवंबर- राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा आयोजित, इंडिया स्किल्स 2021 क्षेत्रीय प्रतियोगिता-उत्तर, आज इंद्रधनुष सभागार, सेक्टर 5 पंचकुला में एक उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुई। यह प्रतियोगिता आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों- चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के 450 से अधिक प्रतिभागियों के प्रदर्शन की साक्षी बनेगी। इंडिया स्किल्स देश की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता है जो उत्कृष्टता के लिए प्रयास करती है, कुशल और प्रतिभाशाली युवाओं की खोज करती है, और उन्हें एक वैश्विक मंच के लिए तराशती है।

आज इस कार्यक्रम का उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित ने किया। इस अवसर पर श्री दिलीप कुमार, आईएएस, प्रमुख सचिव रोजगार सृजन, कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण, पंजाब, श्री सरप्रीत सिंह गिल, आईएएस, सचिव तकनीकी शिक्षा, चंडीगढ़, उपायुक्त  पंचकूला श्री विनय प्रताप सिंह, प्रकाश शर्मा, निदेशक, वर्ल्डस्किल्स इंडिया, और जयकांत सिंह, सीनियर हेड, वर्ल्ड स्किल्स इंडिया भी उपस्थित रहे।

19 से 24 वर्ष की आयु के युवा प्रतिभागी, ऑटोबॉडी रिपेयर, ब्यूटी थेरेपी, पेंटिंग और डेकोरेटिंग, वेल्डिंग, मोबाइल रोबोटिक्स, पेटिसरी और कन्फेक्शनरी, स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल, प्लंबिंग और हीटिंग, वॉल और फ्लोर टाइलिंग, कंक्रीट निर्माण कार्य, साइबर सुरक्षा, कारपेन्टरी और अन्य सहित 45 से अधिक कौशल में प्रतिस्पर्धा करेंगे। कौशल प्रतियोगिताएं चंडीगढ़ (12), हिमाचल प्रदेश (1) और उत्तर प्रदेश (1) में 14 सहयोगी संस्थानों (पीआई) में आयोजित की जाएंगी।

https://propertyliquid.com

इस प्रतियोगिता में कुल 458 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें चण्डीगढ़ से 68 प्रतिभागी, दिल्ली से 59, हरियाणा से 57, हिमाचल प्रदेश से 16, जम्मू और कश्मीर से 18, पंजाब से 88, उत्तराखण्ड से 35, उत्तरप्रदेश से 52 के अलावा वाइल्डकार्ड/नामांकन के 65 प्रतिभागी शामिल हैं।

प्रतियोगिताएं 16-17 नवंबर को आयोजित की जाएंगी, जिसके बाद 18 नवंबर को समापन समारोह में प्रत्येक कौशल में दो विजेताओं (एक स्वर्ण और एक रजत) को सम्मानित किया जाएगा।

इंडिया स्किल्स को देश में कौशल के उच्चतम मानक को प्रदर्शित करने और युवाओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण को आकांक्षी बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इंडिया स्किल्स 2021 उत्तर के विजेता अन्य क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं- पूर्व (पटना), पश्चिम (गांधीनगर) और दक्षिण (विशाखापत्तनम) के स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। इसके बाद दिसंबर 2021 में बैंगलोर (कर्नाटक) में एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं के अंतिम प्रतिभागियों को 2022 में वर्ल्डस्किल्स शंघाई, चीन में भारत का प्रतिनिधित्व करने से पहले लगभग नौ महीने के कठिन प्रशिक्षण से गुजरना होगा।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए पंजाब के राज्यपाल एवं केन्द्रीय शासित प्रदेश चण्डीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहित ने कहा कि ‘इंडिया स्किल्स केवल एक प्रतियोगिता नहीं है, यह एक अनूठा प्लेटफार्म है जो हमें देश के दूर-दराज के हिस्सों से युवा प्रतिभाओं को खोजने का अवसर प्रदान करता है, कौशल को आकांक्षी और युवाओं को सशक्त बनाता है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता भारत की क्षमताओं को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने में सक्षम बनाती है और उभरती प्रौद्योगिकियों और प्रगति को सीखने-समझने की सुविधा प्रदान करती है। यह द्विवार्षिक कार्यक्रम युवाओं, सरकारों, उद्योग निकायों, समुदायों, संस्थानों और शिक्षकों को एक प्रतिस्पर्धी प्लेटफार्म देकर आज की युवा प्रतिभाओं को कल की चुनौतियों के लिए तैयार करने में मदद करने के लिए एक साथ लाता है।

इस अवसर पर पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख सचिव श्री दिलीप कुमार ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता युवाओं को कौशल के लिए प्रोत्साहित करने, उत्कृष्टता प्राप्त करने और विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर तलाशने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि कौशल प्रशिक्षण को वैश्विक प्रशिक्षण मानकों के साथ जोड़कर युवा उम्मीदवारों का समर्थन करने में हमारे उद्योग भागीदारों और प्रशिक्षकों द्वारा प्रदर्शित समर्पण का स्तर कौशल विकास के बेंचमार्क को बढ़ाएगा। इस तरह की प्रतियोगिताएँ सरकारों, उद्योग और शिक्षाविदों के बीच सहयोग की सुविधा भी प्रदान करती हैं।

चंडीगढ तकनीकी शिक्षा के सचिव श्री सरप्रीत सिंह गिल ने कहा कि  “इंडिया स्किल्स 2021 में सात न्यू-एज स्किल्स की शुरूआत होना उत्साहजनक है क्योंकि यह दर्शाता है कि प्रतिस्पर्धा विशेष रूप से कोविड -19 महामारी के बीच और बाद में लगातार बदलती तकनीकों और जॉब मार्केट के अनुकूल है। भारत में एक युवा कार्यबल है और हमें इसे पर्याप्त अवसर प्रदान करने के लिए अपने स्किलिंग, रीस्किलिंग और अपस्किलिंग के प्रयासों को आगे बढ़ाना चाहिए जिससे इसे रोजगार योग्य बनाया जा सके और भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान मिल सके”।

निदेशक, वर्ल्डस्किल्स इंडिया प्रकाश शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय कौशल विकास निगम अपने ‘स्किल इंडिया’ मिशन को कुशल और सक्रिय बनाने की दिशा में भारत सरकार की कई पहलों का दायित्व निभा रही है। इंडियास्किल्स प्रतियोगिता एक ऐसी पहल है जो न केवल कुशल और प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान करती है बल्कि एक मंच पर सर्वश्रेष्ठ लाकर और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने साथियों का सामना करने के लिए ढालकर देश के स्किल इकोसिस्टम में योगदान देती है। क्षेत्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं वर्ल्डस्किल्स शंघाई 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को खोजने में मदद करेंगी।

अगस्त-सितंबर 2021 में जिला/क्लस्टर और राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के माध्यम से क्षेत्रीय प्रतियोगितओं के लिए प्रतिभागियों का चयन किया गया है, जिसमें 250,000 से अधिक पंजीकरण दर्ज किए गए हैं। इस वर्ष, इंडियास्किल्स क्षेत्रीय प्रतियोगिताएं चार क्षेत्रों के 30 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 1,500 प्रतिभागियों को एक साथ लाएंगी। पटना और गांधीनगर ने इंडिया स्किल्स रीजनल के पूर्वी और पश्चिमी प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक पूरा किया। चंडीगढ़ इंडिया स्किल्स क्षेत्रीय प्रतियोगिता – उत्तर की मेजबानी के लिए तैयार है, और इसके बाद विशाखापत्तनम (दक्षिण) में क्षेत्रीय प्रतियोगिता आयोजित होगी। क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं के बाद, इंडियास्किल्स राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिसंबर 2021 में बेंगलुरु, कर्नाटक में आयोजित की जाएगी। इंडिया स्किल्स राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेता अक्टूबर 2022 में वर्ल्डस्किल्स शंघाई में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रशिक्षण से गुजरेंगे।

इन प्रतियोगिताओं के दौरान, प्रतिभागियों को बूट कैंप और प्रोजेक्ट-आधारित प्रशिक्षण, उद्योग और कॉर्पोरेट प्रशिक्षण, उद्योगों के लिए एक्सपोजर विजिट, माइंड कोचिंग और व्यक्तित्व विकास जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से बहु-स्तरीय उद्योग प्रशिक्षण मिलता है। एनएसडीसी, अपने क्षेत्र कौशल परिषदों (एसएससी) और सहयोगी संस्थानों के माध्यम से, उम्मीदवारों को प्रतियोगिताओं के लिए और भविष्य के प्रयासों के लिए भी प्रशिक्षित करता है।

एनएसडीसी विश्व कौशल प्रतियोगिताओं में भारत की भागीदारी का नेतृत्व कर रहा है। वर्ल्ड स्किल्स, कौशल उत्कृष्टता के लिए स्वर्ण मानक, एक द्विवार्षिक कार्यक्रम है जिसमें 80 से अधिक देशों की भागीदारी दर्ज है। दुनिया भर के कुशल और प्रतिभाशाली युवा कई ट्रेडों में अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिस्पर्धा करते हैं। 2019 में रूस के कज़ान में आयोजित वर्ल्डस्किल्स के पिछले संस्करण में, भारत वैश्विक आयोजन में भाग लेने वाले 63 देशों में से 13 वें स्थान पर था। इसमें 1,350 से अधिक उम्मीदवारों ने 56 कौशल में भाग लिया, और टीम इंडिया ने चार पदक-एक स्वर्ण, एक रजत, दो कांस्य पदक के साथ-साथ 15 उत्कृष्टता पदक जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

सेक्टर-3 में आज पेट एनिमल मेडिकल सेंटर के सामने पेट एनिमल हेल्थ सोसाइटी, पंचकूला द्वारा रॉयल केनल क्लब, पंचकूला के सहयोग से डॉग शो का आयोजन किया गया।

For Detailed News-

पंचकूला, 14 नवंबर- सेक्टर-3  में आज पेट एनिमल मेडिकल सेंटर के सामने पेट एनिमल हेल्थ सोसाइटी, पंचकूला द्वारा रॉयल केनल क्लब, पंचकूला के सहयोग से डॉग शो का आयोजन किया गया। हरियाणा के मुख्य सचिव व पेट एनिमल हेल्थ सोसाइटी के अध्यक्ष श्री विजय वर्धन समारोह के मुख्य अतिथि रहे। श्री अंकुर गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव, पशु पालन एवं डेयरी विभाग, डॉ. बीरेंद्र लौरा, महानिदेशक, पशु पालन एवं डेयरी और श्री विनय प्रताप सिंह, उपायुक्त पंचकूला कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे।


शो के दौरान भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के बेल्जियम शेफर्ड नस्ल के 7 डॉग के एक डॉग स्क्वॉड ने विभिन्न प्रकार के कार्य कलापों का शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें मुख्य अतिथि को सलामी देना, विस्फोटकों को सूंघकर ढूँढना, मानव खोज, आपदाओ ंके दौरान खोज और बचाव अभियान, साहस और     दृढ ़संकल्प के साथ बाधाओ ंको पार करना आदि शामिल रहे। अखिल भारतीय पुलिस चैम्पियनशिप खेलो ंमे ंभारत तिब्बत सीमा पुलिस के डॉग स्क्वॉड ने 15 स्वर्ण, 21 रजत, 5 कांस्य पदक जीते हैं और चार बार ओवर आल चैंपियन रहा है।


डॉ. अनिल बनवाला, उपनिदेशक, पशु पालन एवं डेयरी पंचकूला व संयोजक, पेट एनिमल हेल्थ सोसाइटी ने बताया कि प्रतियोगिता में 10 विभिन्न नस्ल-वार श्रेणियों में 100 से अधिक पेट्स ने शो में भाग लिया। ब्रीड प्रतियोगिता के बाद बेस्ट ऑफ शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे डॉ. एस. पी. सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। शिव जोशी की ग्रेट डेन नस्ल के डॉग बिलो को बेस्ट ऑफ शो का विजेता और ललित मोहन आर्य के गोल्डन रिट्रीवर नस्ल के डॉग टॉम को और चारवी जैन की शिट्जू नस्ल के डॉग को क्रमशः दूसरा और तीसरा बेस्ट ऑफ शो घोषित किया गया। कार्यक्रम में 23 विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए तथा 37 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया ।


डॉग शो के दौरान पेट एनिमल मेडिकल सेंटर द्वारा विभिन्न सेवाएं जैसे- रेबीज रोधी टीकाकरण, सामान्य स्वास्थ्य जांच, डीवॉर्मिंग आदि मुफ्त प्रदान की गईं। पशुओं के कल्याण के लिए पशुओं में क्रूरता की रोकथाम के संबंध में जागरूकता अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न हितधारकों और निजी फर्मों ने अपने स्टाल लगाए और अपने विशिष्ट उत्पादो ंऔर सेवाओं का प्रदर्शन किया।

https://propertyliquid.com


डॉ. एम आर सिंगला, सदस्य, पेट एनिमल हेल्थ सोसाइटी, पंचकूला ने आयोजन समिति के सदस्यों – डॉ. रंजीत जादोन, डॉ. विकास जागलान, डॉ. रामबीर ठाकन, डॉ. सुषमा यादव, डॉ. सुरेंद्र दुहन, डॉ. जसपिंदर सिहाग, डॉ संजय खोखर, डॉ समीर भारद्वाज, डॉ सुभाष अहलावत, डॉ कोमल, डॉ रूपराम और डॉ संगीता माथुर का कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
 

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

प्रदेश के सभी बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही परिषद का उद्देश्य-प्रवीण अत्री

आशियाना कांपलेक्स के बच्चों के साथ मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने मनाया बाल दिवस


बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने जीता दिल


सभी बच्चों में वितरित किए स्कूल बैग, कॉपी किताबें व अन्य सामान

For Detailed News-

पंचकूला-14 नवंबर- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के अवसर पर आशियाना कंपलेक्स में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मानद महासचिव श्री प्रवीण अत्री ने शिरकत की। इस अवसर पर बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाते हुए दर्शाया की प्रतिभा परिचय की मोहताज नहीं होती।


मानद महासचिव श्री प्रवीण अत्री ने इस अवसर पर राज्यपाल एवं अध्यक्ष हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद श्री बंडारू दत्तात्रेय का बाल दिवस के अवसर पर संदेश सभी बच्चों को दिया। उन्होंने कहा कि परिषद प्रदेश भर के हर उस अंतिम बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहती है जो कि प्रतिभावान तो है लेकिन संसाधनों के अभाव में उसने सपने देखने छोड़ दिए हैं। हर प्रतिभावान बच्चे के सपनों को पंख लगाने का कार्य परिषद कर रही है। परिषद विभिन्न योजनाओं और कार्यों के माध्यम से बाल कल्याण के कार्य को सुचारु रुप से आगे बढ़ा रही है। जिसका लाभ प्रदेश के लाखों बच्चों को मिल रहा है। इस दौरान मानद महासचिव श्री प्रवीण अत्री ने बच्चों को स्कूल बैग, किताबें, टिफिन व अन्य सामान वितरित किया। उन्होंने बच्चों से अपील की कि सभी बच्चे शिक्षा जरूर ग्रहण करें और अपने अंदर छिपी प्रतिभा को भी लगातार निखारते रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चे बेहद उत्साहित दिखाई दिए और सभी बच्चों ने इस दौरान जमकर डांस किया। कार्यक्रम में मंच संचालन जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप दलाल ने किया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर वरिष्ठ बाल कल्याण अधिकारी ओपी मेहरा, बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, पीएस विपिन अग्रवाल, कार्यक्रम अधिकारी अमिता, कार्यक्रम अधिकारी मंजू, पार्षद राजेश कुमार, प्रधान वीरो देवी, प्रधान संतोष,  गुरमीत, पंकज, रामकरण, अमृत पाल, नमिषा, शिवानी व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे। 

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

पंचकुला : टाउन पार्क, सेक्टर 5 में दिव्या योग आयाम और गोल्डन हॉस्पिटल के द्वारा एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया ।

पंचकुला:

14th November 2021

News 7 World

FREE PHYSIOTHERAPHY

Check up Camp

Timings : 7AM to 11 AM

Free of Cost

First Come First Serve

मुफ़्त फिजियोथैरेपी शिविर

बाल दिवस के अवसर पर पंचकुला में टाउन पार्क, सेक्टर 5 में दिव्या योग आयाम और गोल्डन हॉस्पिटल के द्वारा एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया ।

पंचकुला में टाउन पार्क, सेक्टर 5 में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया ।

जिसमें योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी प्राणायाम,ध्यान, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है। छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।

गोल्डन हॉस्पिटल के द्वारा मुफ़्त फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन किया गया।

गोल्डन हॉस्पिटल के द्वारा मुफ़्त फिजियोथैरेपी, Bone Density Checkup, Hemoglobin Test, Blood Sugar Testing etc.

जिससें सेक्टर के लोगो को फ़ायदा हुआ

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

पंचकूला जिला की 3 अनाज मंडियों में अब तक 86670मीट्रिक टन धान की, की जा चुकी है खरीद-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-तीनों अनाज मंडियों में 84934 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है

For Detailed News-


पंचकूला, 13 नवंबर- जिला में खरीफ सीजन 2021-22 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तक जिला की तीन मंडियों में 86670 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जिसमें से 54100 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा तथा 32570 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा खरीदी गई है। अब तक तीनों अनाजमंडियों में 84934 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि खरीफ सीजन 2021-22 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि अब तक पंचकूला अनाज मंडी में 8750 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 1490 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 7260 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है। इसी प्रकार बरवाला अनाज मंडी में 44320 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 19780 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा व 24540 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाज मंडी में अब तक 33600 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 11300 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 22300 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है।


उन्होंने बताया कि तीनों मंडियों द्वारा अब तक 84934 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है, जिसमें से पंचकूला अनाजमंडी में 8361 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है। 1401 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन व 6960 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा धान का उठान किया गया है। इसी प्रकार बरवाला अनाजमंडी में 43580 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ हैं, जिसमें से 19490 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा व 24090 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाजमंडी में 32993 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ है, जिसमें 11113 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा व 21880 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है।

https://propertyliquid.com


पंचकूला जिला में बरवाला, रायपुररानी व पंचकूला में स्थापित तीन अनाज मंडियों में सरकारी खरीद एजंसियों नामतः हैफेड तथा हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा फसलों की खरीद की जा रही है।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

‘रोमांसिंग लाइफ’ वीके कपूर रिटायर्ड आईपीएस द्वारा लिखी गई पुस्तक का आज चंडीगढ़ के सेक्टर 27, प्रेस क्लब में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में पुस्तक का विमोचन किया।

For Detailed News-

पंचकूला, 13 नवंबर- ‘रोमांसिंग लाइफ’ वीके कपूर रिटायर्ड आईपीएस द्वारा लिखी गई पुस्तक का आज चंडीगढ़ के सेक्टर 27, प्रेस क्लब में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर सीनियर आईएएस अधिकारी सुमिता मिश्रा भी उनके साथ थे


पूर्व राज्यपाल जनरल भूपेंद्र सिंह, जस्टिस जसबीर सिंह, जस्टिस आर के नेहरू और रिटायर्ड आईएएस विवेक अत्रे भी उपस्थित थे।


इस अवसर पर वी के कपूर की पत्नी मीरा कपूर और उनकी बेटी गोपी साहनी भी उनके साथ थी।


इस अवसर पर अपने संबोधन में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कपूर साहब से मेरा 10-12 साल पुराना परिचय रहा है जब उन्होंने पंचकूला में सोशल एक्टिविटी की शुरुआत की, पंचकूला में मुझे किसी भी प्रकार की सलाह लेनी होती थी तो मैं कपूर जी के पास जाकर उनका मार्गदर्शन लेता था, कपूर साहब मेरे प्रेरणा के स्रोत रहे हैं उन्होंने जिस भी फील्ड में काम किया है उसी में अपनी अमिट छाप छोड़ी है और अपनी ड्यूटी और अपनी जिंदगी में बेहद संजीदगी के साथ काम किया है और समय-समय पर उन्होंने अनुशासन में रहने का एक बड़ा संदेश पुलिस और समाज में दिया है श्री गुप्ता ने कहा कि चंडीगढ़, पंचकूला आज पूरी तरह से हरियाली से भरपूर है और दिल्ली मुंबई और कोलकाता जैसे महानगरों से लोग चंडीगढ़, पंचकूला में रहना पसंद करते हैं। मैं वीके कपूर साहब की लंबी आयु और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं और पूरे परिवार को किताब के विमोचन पर शुभकामनाएं बधाई देता हूं।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर श्रीमती सुमिता मिश्रा सीनियर आईएएस अधिकारी ने बताया कि मुझे वी के कपूर जी से बहुत कुछ सीखने को मिला मैं जब नई-नई आईएस भर्ती हुई थी जब वी के कपूर जी मुख्यमंत्री सिक्योरिटी में एसपी थे और उनसे मैने बहुत कुछ सीखा और पंजाबी अंदाज में वह हमें बताया करते थे और उसके बाद जब पाकिस्तान गए और पाकिस्तान से लौटने के बाद उन्होंने काफी अनुभव हमसे सांझा किए और और उनसे हमें सीखने को बहुत मिला है, कपूर साहब बहुत डिसिप्लिनरी अधिकारी रहे हैं, उन्होंने अपने साथ सभी लोगों को बहुत कुछ सीखने का मौका दिया है श्रीमती मिश्रा ने कहा कि बड़े लोग वो होते हैं जो किसी को छोटा नहीं समझते और कपूर साहब ने अपने पास आए हुए छोटे लोगो को भी बड़ा समझ कर उनको बहुत सी सीख दी है। उन्होंने कहा कि यह बुक आगाज है अंजाम नहीं हमें कपूर साहब की ओर किताबों के माध्यम से आने वाले समय में बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा।


वी के कपूर रिटायर्ड आईपीएस ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इजराइल, और कई देशों में जाने का मुझे मौका मिला है मैंने वहां से बहुत कुछ सीखा और मैं ऐसा मानता हूं कि वही जिंदादिल और अच्छे इंसान हैं जो दूसरो को अनुशासन और अनुशासनात्मक तरीके से जीने की शिक्षा का पाठ पढ़ाते है।


रिटायर्ड आईएस विवेक अत्रे ने भी वीके कपूर साहब से अपने यादों को सांझा करते हुए कहा कि वीके कपूर साहब एक जिंदादिल और अच्छे इंसान है, उनकी किताब जिंदगी के अनुभव का निचोड़ है। बहुत कम लोगों में इस तरह की खूबियां होती हैं मुझे कई आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के साथ काम करने का मौका मिला लेकिन जो खूबियां कपूर साहब में थी वह खूबियां बहुत कम लोगों में देखने को मिली।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

साधारण बैठक में एजेंडे में शामिल सभी कार्यों को बहुमत से किया पास – महापौर

For Detailed News-

पंचकूला, 12 नवंबर- पंचकूला नगर निगम की बैठक हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता श्री कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित किसान भवन में नगर निगम की साधारण बैठक का आयोजन किया गया।   

https://propertyliquid.com

साधारण बैठक  में पिछली बैठक के कार्यों पर भी चर्चा की गई।  इस अवसर पर अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान एजंडे के अनुसार प्रस्तुत किए गए सभी कार्यों को बहुमत से  पास  कर दिया गया।    इस अवसर नगर निगम के कमिश्नर धर्मवीर सिंह, ज्वाइंट कमिशनर संयम गर्ग, एस सी विजय कुमार, एसीपी विजय नेहरा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी राकेश संधू, शिक्षा विभाग, पशु पालन विभाग और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।