Posts

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

टीकाकरण और मास्क ही कोरोना और ओमीक्रोन से बचने का एकमात्र उपाय-उपायुक्त

कोरोना मरीजों का क्यूमुलेटिव पॉजिटिव रेट 6.23 प्रतिशत


कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.66 प्रतिशत हुआ  

For Detailed News-

पंचकूला,  17 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिलावासियों से अपील की वे कोरोना और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन को गंभीरता से लंे। ओमिक्रॉन्न को फैलने से रोकने की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोना वैकसीन नहीं लगवाई वे समय पर अपने नजदीकी सीएचसी/पीएचसी पर जाकर टीकाकरण अवश्य करवाएं। टीकाकरण और मास्क ही कोरोना और ओमीक्रोन से बचने का एकमात्र उपाय है।


उपायुक्त ने बताया कि जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 98.66 प्रतिशत हुआ  है। कोरोना मरीजों का क्यूमुलेटिव पॉजिटिव रेट 6.23 प्रतिशत पाया है।
उन्होंने बताया कि लोग भीड़भाड़ में जाने से बचें और कोविड-19 के नियमों का पालन जैसे दो गज की दूरी और अच्छी तरह से मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें ऐसा करने से वे स्वंय और अपने परिवार और समाज को कोरोना और ओमीक्रोन के संक्रमण से बचा सकते हैं।

https://propertyliquid.com


सभी नागरिक केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर दिये गये दिशानिर्देशों जैसे मास्क और दो गज की दूरी का गंभीरता से पालन करें।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला में अवैध माईनिंग के मामलों को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

– अवैध माईनिंग को रोकने के लिए एसडीएम कालका और तहसीलदार रायपुररानी व पिंजौर की देखरेख में चार टीमें बनाने के दिये निर्देश

-खनन सरकार के प्राथमिक क्षेत्रो ंमें से एक है और इसमें किसी भी प्रकार की अनियमिततायें बर्दाश्त नहीं की जायेगी-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 16 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने  जिला में अवैध माईनिंग के मामलों को लेकर जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अवैध माईनिंग को रोकने के लिए एसडीएम कालका और तहसीलदार रायपुररानी व पिंजौर की देखरेख में चार टीमें बनाने के निर्देश दिये जो माईनिंग विभाग के अधिकारियों के साथ ताल-मेल स्थापित कर अवैध माईनिंग को रोकने का कार्य करेंगी।  


उपायुक्त ने जिला के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों व अधिकारियों/कर्मचारियों से अपील की कि  किसी भी ग्रामीण को अवैध माईनिंग के वाहन देखने को मिलते हैं तो वे जिला माईनिंग अधिकारी गुरजीत सिंह के मोबाइल नंबर 9351400007, माईनिंग इंस्पेक्टर सुनील कुमार  के मोबाइल नंबर 9416277087, खनन इंस्पेक्टर अतुल गटानिया के मोबाइल नंबर 824588122 तथा माईनिंग इंसपेक्टर सांची के मोबाइल नंबर 7009345273 पर संपर्क करके इसकी शिकायत कर सकते हैं। सूचना मिलते ही खनन अधिकारियों द्वारा तुरंत प्रभाव से अवैध माईनिंग के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।


उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवैध खनन को रोकने के लिए एसडीएम कालका, पुलिस, बीडीपीओ, तहसीलदार की ई-रवानगी वाहन को रुकवा कर अवैध खनन में प्रयोग की जाने वाली गाड़ियों की रसीद चैक करें। रसीद न पाए जाने पर तुरंत पुलिस और खनन अधिकारियों की मदद लेकर उनकी एफआईआर और वाहन को पकड़ कर उनके ज्यादा से ज्यादा चालान करें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि खनन सरकार के प्राथमिक क्षेत्रो ंमें से एक है और इसमें किसी भी प्रकार की अनियमिततायें बर्दाश्त नहीं की जायेंगी। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि अधिकारी अवैध खनन के साथ साथ ऐसे खनन स्थलोें का भी दौरा करें जहां खनन के लिये लाईसेंस जारी किये गये हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वहां नियमों के दायरे में रहकर खनन गतिविधियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नियमों के विरूद्ध खनन गतिविधि करते पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवही की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि वन विभाग की जमीन पर खनन गतिविधियों के लिये लाईसेंस जारी करने से पहले वन विभाग से एनओसी ली जाये।


उन्होंने कहा कि खनन विभाग के अधिकारी ऐसे स्थानों की पहचान करें जहां अवैध माईनिंग होने की संभावना हो तथा वहां पुलिस विभाग के साथ मिलकर नाके लगाये ताकि अवैध खनन को रोका जा सके। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि वे माईनिंग के ओवर लोडिंग वाहनों के अधिक से अधिक चालान करें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवैधा माईनिंग की शिकायतों पर जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज की जाये।


इस अवसर पर एसडीएम कालका ममता शर्मा, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, तहसीलदार विरेन्द्र गिल, एसीपी मुकेश कुमार, जिला माईनिंग अधिकारी गुरजीत सिंह, माईनिंग इंस्पेक्टर सुनील कुमार, एचएसवीपी और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे। 

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 20 से 25 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा गुड गवर्नेंस सप्ताह-उपायुक्त

-चारों खण्डों में आयोजित किए जायेंगे शिविर
-किसानों व ग्रामीणों का अधिक से अधिक पंजीकरण करना है लक्षय

For Detailed News-

पंचकूला, 16 दिसंबर- आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 20 से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाले गुड गवर्नेंस सप्ताह को लेकर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता मे लघु सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, फसल बीमा योजना, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, सीएम विंडो, सीपीजीआरएएमएस सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत आॅटो अपील पर चर्चा की गई।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के यह ड्रीम प्रोजेक्ट हैं। इन परियोजनाओं की मुख्यमंत्री स्वयं माॅनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन परियोजनाओं पर गंभीरता से काम करें और इस दिशा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाशत नहीं की जायेगी।

https://propertyliquid.com
उन्होंने बैठक में आए जिला राजस्व अधिकारी, तहसीलदारों, बीडीपीओ पिंजौर व रायपुररानी व बैंक के अधिकारियों को निर्दश दिये कि जिला के चारों खण्डों में 20 से 25 दिसंबर तक गुड गवर्नेंस सप्ताह के अवसर पर शिविर आयोजित करवाएं और किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना तथा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत उनका पंजीकरण करवाएं और इन परियोजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करें। उन्होंने निर्देश दिये कि इसके अलावा किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनें तथा उनका मौके पर ही निदान करें।


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला डाॅ. ऋचा राठी, एसडीएम कालका ममता शर्मा, नगराधीश सिमरनजीत कौर, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल, तहसीलदार पुन्यदीप शर्मा, विरेन्द्र गिल, डीआओ सतपाल शर्मा, बीडीपीओ पिंजौर मार्टिना महाजन, बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर और पीओ देवेन्द्र सांगवान सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने सभी लंबित मामलों को निपटाने के दिये निर्देश

For Detailed News-

पंचकूला, 16 दिसंबर- लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय स्वीकृति कमेटी, जिला स्तरीय कष्ट निवारण एवं जिला स्तरीय टैलीकाॅम कमेटी की बैठक उपायुक्त एवं डीएलसीसी. के चेयरमैन श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता हुई। बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों की लंबित समस्याओं के बारे में जानकारी ली।  


उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार की पाॅलिसी के अनुसार पोर्टल पर आई किसी भी सर्विसेज को सभी विभागों के अधिकारी तुरंत प्रभाव से निपटाएं या तय समय सीमा में स्वीकृति या अस्वीकृति दें ताकि प्रार्थी दुबारा सुविधा के लिए आवेदन कर सके।


बैठक में आए विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की रिपोर्ट उपायुक्त को बताई। उन्होंने समस्याओ को लंबित रखने वाले विभागों को निर्देश दिये कि वे अपने विभाग से संबंधित सर्विसेज को जल्द से जल्द निपटाएं। उन्होंने नगर निगम पचंकूला व कालका के अधिकारियों को लंबे समय से पड़ी लंबित समस्याओं को जल्द निपटाने के भी निर्देश दिये।

https://propertyliquid.com


बैठक में एसडीएम कालका ममता शर्मा, नगराधीश सिमरनजीत कौर, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, बीडीपीओ मार्टिना महाजन तथा विशाल पराशर, जिला उद्यौग के संयुक्त निदेशक ब्रिज लाल, डीआईओ सतपाल शर्मा, रेडक्रास शाखा की सचिव सविता अग्रवाल, पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, नगर निगम के एसडीओ राजकुमार शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

सौर ऊर्जा का उपयोग प्रकृति रक्षा के लिए आवश्यक- डा. अशौक चैहान

For Detailed News-

पंचकूला- 16 दिसम्बर, ऊर्जा संरक्षण दिवस  के अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एस एन रॉय की प्रेरणा से प्रबंध निदेशक एचवीपीएनएल श्री टी. एल. सत्यप्रकाश के मार्ग दर्शन में बिजली वितरण कम्पनी हरियाणा के प्रबंध निदेशक श्री पी. सी. मीणा के सानिध्य में बृहस्पतिवार को हरियाणा के सभी महाविद्यालयों के वर्चुअल हिस्सेदारी से वेबिनार का आयोजन किया गया।


ऊर्जा संरक्षण में नागरिक दायित्व विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए डा. अशोक चैहान प्रोफेसर अर्थशास्त्र विभाग कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय ने कहा  कि पुरी दुनिया की सारी लडाईयां खत्म हो जाएगी यदि सौर ऊर्जा का समाज उत्पादन करने लगे। प्रत्येक नागरिक के घर की छत अगर सौर ऊर्जा का उत्पादन करने लगे तो पूरी दुनिया एक हो सकती है। उन्होने परामर्श देते हुए कहा कि पृथ्वी सम्मेलन जैसे मंच पर यदि पूरी दुनिया के राष्ट्राध्यक्ष सहमति बना कर अंतर्राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर उसके साथ ग्रीड बनाए और दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने तक ऊर्जा पहुंचाने का मार्ग बना दे ंतो यह दुनिया रहने लायक बची रहेगी।

https://propertyliquid.com


उन्होने कहा कि भारत सरकार ने ग्राम पंचायत और स्थानीय निकाय को सवैधानिक ताकत दे दी है कि वो पर्यावरण संरक्षण के स्वतंत्र निर्णय ले सके। उन्होने कहा कि हर शहर की स्वच्छता के लिए प्रत्येक शहर में कचरा प्रबंधन की इकाई होनी चाहिए। प्लास्टिक कचरे को सड़क निर्माण के लिए तकनीक विकसित करनी होगी।  ऐसा करने से गरीबी, बेरोजगारी खत्म होगी तो ही युद्ध और आंतकवाद जैसी चुनौतियों से भी निजात मिल सकेगा।


इस अवसर पर करनाल से डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डा. आर पी सैनी ने कहा कार्बन उत्सर्जन समकालीन समय की सबसे बड़ी चुनौती है। पानीपत से एस डी पी जी कॉलेज के प्राचार्य डा. अनुपम अरोडा ने कहा कि सौर ऊर्जा के निर्माण से ऊर्जा की कीमत भी घटेगी और पर्यावरण का संरक्षण भी होगा। यमुनानगर से डा. सुषमा आर्य प्रबंधक डी ए वी कॉलेज ने कहा कि यदि हम सौर ऊर्जा के उपयोग पर निर्भर होते है तो दुनिया की सारी लडाईयां खत्म हो जाएगी। संचालन करते हुए संस्कृतिकर्मी श्री राजीव रंजन ने कहा कि आज जलवायु परिवर्तन की वजह से जंगलो में आग लग रही है, धरती गर्म  हो रही है, कार्बन का उत्सर्जन बढ़ रहा है मानो ऐसा लगता है कि जैसे धरती फिर से कहीं आग का गोला न बन जाए। इस वेबिनार में पूरे राज्य से सैंकडों शिक्षको,  विद्यार्थियों ने सक्रिय हिस्सेदारी निभाई। उच्च शिक्षा विभाग के महानिदेशक कार्यालय के जीवंत हिस्सेदारी से यह आयोजन सम्पन्न हुआ। अगामी 24 दिसम्बर  को पुनः 11 बजे  से 1 बजे  तक “म्हारी नदिया”ं विषय पर संवाद का आयोजन किया जाएगा।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

सिंचाई विभाग एंव एम.आई.काडा पंचकूला द्वारा प्रदेश में किया जा रहा है नदी उत्सव का आयोजन

प्रदेश के 3 जिलों (यमुनानगर, करनाल और सोनीपत) में 17 दिसंबर से शुरू होगा नदी उत्सव 2021 का आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 16 दिसंबर- सिंचाई विभाग एंव एम.आई.काडा पंचकूला द्वारा प्रदेश में किया जा रहा है नदी उत्सव का आयोजन। 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक प्रदेश के यमुना किनारे तीन जिलो में (युमनानगर, करनाल और सोनीपत) में नदी उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


इस संबंध में जानकारी देते हुये सिंचाई विभाग एवं एमआईकाडा के प्रवक्ता ने बताया कि आजादी का 75वां अमृत महोत्सव के तहत नमामिगंगे परियोजना के अंतर्गत जिलों में नदी उत्सव 2021 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक, स्वछता, देशभक्ति, आध्यात्मिक गतिविधियों को सम्मलित किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत उक्त तिथियों में यमुना नदी के किनारे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 17 दिसंबर 2021 को यमुनानगर के घाट पर स्वच्छता अभियान, श्रमदान कार्यक्रम, यमुना स्वच्छता शपथ लेते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। वहीं नदी उत्सव के दौरान 17 से 23 दिसंबर तक चलने वाले कार्यक्रम के तहत सभी गतिविधियों का आयोजन तीनों जिलों के घाटों के पास किया जाएगा। ये कार्यक्रम सभी के लिए खुला रहेगा। प्रदेश के 3 जिलों (युमनानगर, करनाल और सोनीपत)े में सिचंाई विभाग एवं एम.आई. काडा द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

हरियाणा की गौशालाओँ में नस्ल सुधार पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता – ओमप्रकाश धनखड़

For Detailed News-

पंचकूला, 15 दिसंबर- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने आज जिला की पिंजोर स्थित श्री कामधेनू गौशाला सेवा सदन में हरियाणा गौ सेवा आयोग के तकनीकी मार्गदर्शन में स्थापित हरियाणा गोवंश अनुसंधान केंद्र का दौरा किया। इस अवसर पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, सचिव डॉ चिरंतन कादयान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।


प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने अनुसंधान केंद्र का निरीक्षण करते हुए कहा कि आज का समय हरियाणा की गौशालाओं में नस्ल सुधार पर विशेष ध्यान देने का है। इसके साथ-साथ गौशालाओं में गौ उत्पाद बनाने पर भी विशेष बल दिया जाना चाहिए, ताकि प्रदेश की गौशाला आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने श्री कामधेनू गौशाला सेवा सदन में हरियाणा गौ सेवा आयोग के सहयोग से अपनाई गई भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक की जमकर प्रशंसा की और कहा कि प्रदेश में गौसंवर्धन कार्यों पर ध्यान देकर हम भारतीय नस्ल का संरक्षण कर सकते हैं। उन्होंने गौशाला में गायों के लिए बेहतर खाद्य प्रणाली अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि समय-समय पर गायों को दिए जाने वाले आहार की टेस्टिंग भी करवाते रहना चाहिए जिससे पता लगता रहे कि हम गायों को जो खाने के लिए दे रहे हैं वह उनके लिए उपयोगी भी है या नहीं।

https://propertyliquid.com


ओम प्रकाश धनखड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि गौशाला में गायों के लिए एक पीजी या काऊ हॉस्टल की व्यवस्था भी की जानी चाहिए। जिससे समाज के लोग अपनी गायों को उसमें अपने खर्चे पर रख सके। ओमप्रकाश धनखड़ ने अनुसंधान केंद्र में चल रहे कार्यों की खूब प्रशंसा की और कहा कि यहां चल रहे कार्य निसंदेह आने वाले समय में हरियाणा की गौशालाओं की दशा सुधारने में सहयोगी होंगे। डीएपी के विकल्प प्रोम खाद (फास्फेट रिच ऑर्गेनिक मैन्योर) के परीक्षण और उत्पादन पर हरियाणा गौ सेवा आयोग की जमकर प्रशंसा की और कहा कि यह देश की अर्थव्यवस्था में एक मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ अश्वनी कुमार, श्री कामधेनू गौशाला सेवा सदन के सचिव प्रदीप मित्तल समेत अनेकों गौ भक्त व गौशाला प्रबंधक समिति के सदस्य मौजूद रहे।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

जिला नगर योजनाकार पंचकूला की टीम ने गांव चरनियां, बाड़ व खेड़ांवाली में अनाधिकृत निर्माणों को गिराया

For Detailed News-

पंचकूला, 15 दिसंबर- जिला नगर योजनाकार पंचकूला द्वारा पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र एक्ट अर्बन एरिया एक्ट के तहत गांव चरनियां, बाड़ खेड़ांवाली की राजस्व संपदा में विकसित किए गए अनाधिकृत निर्माणों को गिराने का अभियासन चलाया गया, जिसके तहत अनाधिकृत रूप से विकसित की गई 3 दुकानों व 2 निर्माणाधीन मकानों को गिराया गया।


इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज व श्री अमित शर्मा, फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर पिंजौर बतौर डयूटी मैजिस्ट्रेट मैजूद रहे। इसके अतिरिक्त जिला नगर योजनाकार (ई.) के कनिष्ठ अभियंता दीपक व किसी भी किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद रहा। लोगों द्वारा तोड़-फोड़ का काफी विरोध किया गया, लेकिन विभाग ने अपनी कार्यवाही जारी रखी।

https://propertyliquid.com


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज ने बताया कि अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने से पहले नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या कोई भी कॉलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा गा्रम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लिये बिना कोई भी अवैध निर्माण या कॉलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही करता है तथा इनके खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज भी करवाई जाती है, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है। अतः जनता से अनुरोध किया जाता है कि विभाग से सी.एल.यु की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें, ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके। इसलिए किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें, जिससे आपकी मेहनत की कमाई व्यर्थ न हो।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव बूंगा और टिब्बी में लगभग 3 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास

– गांव बूंगा में एक बड़ा खेल का मैदान और सामुदायिक केन्द्र बनवाने की की घोषणा

– पिछली सरकार के कार्यकाल में 10 वर्षों तक पंचकूला विकास की दृष्टि से रहा उपेक्षित-विधानसभा अध्यक्ष

– अपने पिछले कार्यकाल के पंाच सालों में पंचकूला में लगभग 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि के करवाये विकास कार्य-गुप्ता

– पंचकूला के विकास को लेकर किसी भी सार्वजनिक मंच पर सीधे संवाद के लिये हैं तैयार-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 15 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव बूंगा और टिब्बी के लोगों को विकास की नई सौगात देते हुये लगभग 3 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसमें लगभग 80 लाख रुपये की लागत से बूंगा से टिब्बी तक पुल का शिलान्यास और लगभग 20 लाख रुपये की लागत से गांव बूंगा में निर्मित ट्यूब्वैल का उद्घाटन शामिल है।
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि आज का दिन गांव बूंगा और टिब्बी के लोगों के लिये एक अहम दिन हैं। उन्होंने कहा कि इस पुल के बनने से गांव बूंगा, डबकोरी, कोट, रत्तेवाली, भैर, टिब्बी आदि के ग्रामीणों को बरसात के मौसम में बूंगा से टिब्बी तक आने जाने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा हैं और यह कार्य अगामी 31 मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा।


उन्होंने गांव बूंगा के सरपंच की मांगों को स्वीकार करते हुये घोषणा की कि गांव द्वारा जमीन उपलब्ध करवाने पर बूंगा में युवाओं और बच्चों के लिये एक बड़ा खेल का मैदान बनाया जायेगा। इसके अलावा गांव में एक सामुदायिक भवन का निर्माण भी किया जायेगा, जिससे बंूगा व आस-पास के गांव को लाभ होगा।  


श्री गुप्ता ने गांववासियों को बधाई देते हुये लोगों को विश्वास दिलाया कि विकास की दृष्टि से गांव शहरों से पीछे नहीं रहेंगे और गांव में भी शहरों की तर्ज पर सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाई जायेंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर चलती हुई बिना किसी क्षेत्रवाद और भेदभाव के प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में समान विकास कार्य करवा रही है।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल के पंाच सालों में पंचकूला में लगभग 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि के विकास कार्य करवाये हैं और अपने दूसरे कार्यकाल में अब तक के दो वर्षों में उनका यही प्रयास रहा हैं कि गांव में भी शहर की तरह सभी सुविधायें उपलब्ध करवाई जायें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ‘गांव बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा’।


विपक्ष पर निशाना साधते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में 10 वर्षों तक पंचकूला विकास की दृष्टि से उपेक्षित रहा। विपक्ष द्वारा पंचकूला के विकास को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है। श्री गुप्ता ने कहा कि वे पंचकूला के विकास को लेकर किसी भी सार्वजनिक मंच पर सीधे संवाद के लिये तैयार है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने अपनी आंखे मूंद रखी है लेकिन जनता को पंचकूला में किया जा रहा विकास कार्य साफ साफ दिखाई दें रहा हैं।  


श्री गुप्ता ने कहा कि गरीब लोगों की आय को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलो का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने गांव के सरपंचों से आग्रह किया कि वे इन मेलों में सरकार द्वारा ग्रामीण लोगों के उत्थान के लिये लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लें ताकि गांवों में रहने वाले लोगों को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि मेलों में विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्टाॅल लगाए गए हैं जहां पर मौके पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है।


इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के , अधीक्षक अभियंता अमित रघुवंशी, कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, भाजपा जिला महामंत्री विरेन्द्र राणा, परमजीत कौर, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य वीरेन्द्र भाउ, एससी मोर्चा के अध्यक्ष अमरीक सिंह, जिला पंचायती राज प्रकोष्ठ के कनवीनर देश राज पोसवाल, पार्षद राकेश वाल्मिकी के अलावा सुशील सिंगला, गौतम राणा, अशोक शर्मा, गांव बूंगा की सरपंच पूनम देवी, राज कुमार और गांव टिब्बी व बूंगा के लोग उपस्थित थे।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बरवाला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का किया उद्घाटन

-काॅमन सर्विस सेंटर बरवाला में तय से अधिक राशि वसूलने की शिकायत का लिया कड़ा संज्ञान
-सर्विस सेंटर के लाईसेंस को रद्द करने के दिये निर्देश
-वरिष्ठ नागरिक की समस्या का किया मौके पर ही समाधान

For Detailed News-

पंचकूला, 15 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा गरीब लोगों के कल्याण के लिये अनेक योजनायें लागू की गई है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि वे इन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय पर पहुंचाना सुनिश्चित करें।


श्री गुप्ता आज बरवाला के सामुदायिक केन्द्र में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का उद्घाटन करने उपरांत विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उनके साथ उपस्थित थे।


आज मेले के दौरान 205 लाभार्थियों को 18 विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ की जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने मेले में सभी बैंको को निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि बैंकों द्वारा लोन के लिये लाभार्थियों से मौके पर ही आवश्यक दस्तावेज लें लिये जायें ताकि बाद में उन्हें बैंकों के चक्कर ना काटने पड़े। उन्होंने बैंको को ये भी निर्देश दिये कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता के लिये आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, परिवार पहचान पत्र आदि की चैक लिस्ट स्टाॅलों पर चस्पा की जाये ताकि लोग आवेदन करते समय इन सभी दस्तावेजों को जमा करवा सकें। उन्होंने बैंको को अब तक मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलो के दौरान ऋण के लिये किये गये आवेदनों की संख्या सहित स्वीकृत किये गये मामलो और लंबित पड़े मामलों की एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिये।


काॅमन सर्विस सेंटर के लाईसेंस को रद्द करने के दिये निर्देश


बरवाला के निवासियों द्वारा काॅमन सर्विस सेंटर में विभिन्न सेवाओं के लिये तय फीस से अधिक राशि वसूलने की शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुये श्री गुप्ता ने काॅमन सर्विस सेंटर के लाईसेंस को रद्द करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वे पंचकूला में स्थित सभी काॅमन सर्विस सेंटर की अपने स्तर पर जांच करवायेंगे और इस तरह की गडबड़ी पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही की जायेगी।


वरिष्ठ नागरिक की समस्या का किया मौके पर ही समाधान


बरवाला के एक वरिष्ठ नागरिक श्री राज सिंह ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि परिवार पहचान पत्र में उनकी आयु को सही ढंग से नहीं भरा गया, जिसके कारण उन्हें बुढ़ापा पेंशन के लिये आवेदन करते समय दिक्कत आ रही है। इस पर श्री गुप्ता ने मौके पर ही संबंधित अधिकारी को परिवार पहचान पत्र में आयु को ठीक करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वंरोजगार से जोड़ने के लिये प्रशिक्षण देना आवश्यक हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि वे बरवाला में भी एक रोजगार प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिये एक प्रस्ताव उन्हें भिजवायें।


 उन्होंने मेले में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्वयं सहायता समूह के लिये लगाये गये स्टाॅल का भी निरीक्षण किया, जहां उन्हें बताया गया कि बरवाला में 270 पंजीकृत स्वयं सहायता समूह है, जिससे 2900 महिलायें जुड़ी हुई हैं। उन्हें बताया गया कि मिशन द्वारा ऐसी महिलाओं को आजीविका कमाने के लिये प्रशिक्षण के साथ साथ अपना काम शुरू करने के लिये बैंकों के माध्यम से ऋण दिलवाने में भी सहायता की जाती हैं।  


इस अवसर पर एसडीएम कालका ममता शर्मा, जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सांगवान, जिला सामाजिक कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, बीडीपीओ विशाल पराशर  भी उपस्थित थे।