पंचकूला दिसंबर 19: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला व कृषि विभाग पंचकूला के सौजन्य से गांव कामी में किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गांव के लगभग पचास किसानों ने भाग लिया। कृषि विज्ञान केन्द्र पंचकूला की संयोजिका डॉ श्री देवी तलाप्रागडा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। किसानों को संबोधित करते पौध रोग विशेषज्ञ डॉ रविंद्र चौहान ने गेहूँ मे लगने वाली बीमारियों के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी तथा फसल में बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रयोग होने वाले रसायनों के बारे में अवगत किया ताकि इन दवाइयों के प्रभाव से रोगों की रोकथाम की जा सके। डाँक्टर चौहान ने मशरूम की खेती को अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि मशरूम की खेती कृषि का वह नया क्षेत्र है जिसे खेती प्रणाली में आसानी से समेकित किया जा सकता है। इस कृषि के लिए बहुत कम भूमि की आवश्यकता होती है तथा कृषि अवशेष इसका प्रमुख निवेश है। वास्तविकता यह है कि कृषि में अगली क्रांति कृषि अवशेष को प्रभावी रूप से पुनः उपयोग में लाने की हमारी क्षमता पर निर्भर करेगी। इसके साथ साथ पंचकूला में मशरूम की खेती बहुत ही उपयुक्त है तथा इसे अपनाकर किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं । कार्यक्रम में सूरज ने कृषि विभाग द्वारा आत्मा स्कीम व मशीनीकरण के प्रोत्साहन कॆ लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्कीमो के बारे में किसानों को अवगत कराया। कृषि विविधीकरण के तहत मत्स्य पालन , खुम्ब उत्पादन, मधुमक्खी पालन आदि अपनाने पर जोर दिया और किसानों को सीधे बाजार से जुड़ने की सलाह दी .
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-19 15:03:222021-12-19 15:03:27कृषि विविधीकरण व मशीनीकरण समय की मांग: डॉ. चौहान
पंचकूला, 19 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूलावासियों को शीघ्र ही करोड़ों रूपए के नये विकास कार्यों की सौगात मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि 4 हजार करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्य जिला में पहले ही करवाये जा चुके हैं।
श्री गुप्ता ने कहा कि पचंकूला-ज़ीरकपुर हाईवे पर 25 करोड़ रूपए की लागत से अंडरपास बनाने के लिए टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और यह कार्य शीघ्र ही शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि इस अंडरपास के बनने से सेक्टर 12, 12ए और सेक्टर 20 के लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इसी प्रकार आयूष विभाग द्वारा एम्ज़ का निर्माण 500 करोड़ रूपए की लागत से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पंचकूला के सेक्टर -24 में 18 एकड़ भूमि पर 30 करोड़ रूपए की लागत से एक मल्टी फीचर्ड पार्क बनाया जा रहा है। यह पार्क ट्राइसिटी में सबसे बेहतरीन पार्क होगा। इस पार्क में ओपन एयर थियेटर, ओपन कैफे, साईकल व जाॅगिंग ट्रैक, मेज़ गार्डन, फुट ओवरब्रिज, मेडीटेशन गार्डन, स्केटिंग रिंग, म्यूजिकल फाउंटेन इत्यादि सभी सुविधाओं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा पार्क के साथ दो होटल-कम-बैक्वेट हाॅल बनाने की योजना भी है।
श्री गुप्ता ने कहा कि शहर में बहने वाले दो नोलों की साफ-सफाई और सौदर्यीकरण के कार्यों पर 15 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी काम्प्लेक्स से सेक्टर 17-18 तक नाले के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो चुका है और सेक्टर 2 और 4 के नाले की साफ-सफाई का कार्य शीघ्र ही शुरू होने वाला है।
उन्होंने कहा कि पंचकूला को विकास की दृष्टि से नंबर वन बनाने और इसे ओर अधिक स्वच्छ, सुंदर व हरा-भरा बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सात सरोकार दिये हैं, जिसमें शहर को अतिक्रमण, स्लम, स्ट्रे कैटल, स्ट्रीट डॉग, ड्रग, प्रदूषण, प्लास्टिक से मुक्त करना शामिल है। उन्होंने पंचकूलावासियों से इन सभी सरोकारों की दिशा में कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इन सरोकारों को पूरा करने के लिए शहर की रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशनों व गैर सरकारी संगठनों का भी सहयोग लिया जा रहा है ताकि पंचकूला को और अधिक स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाया जा सके।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-19 14:54:462021-12-19 14:54:50पंचकूलावासियों को शीघ्र मिलेगी करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की सौगात-विधानसभा अध्यक्ष
पंचकूला 18 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सेक्टर-5 में स्थापित किया जा रहा राष्ट्रीय स्तर का राज्य पुरातत्व संग्रहालय हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाएगा और पंचकुला को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर एक अलग पहचान दिलाएगा। इस संग्रहालय में हड़प्पा सभ्यता से संबंधित प्राचीन मूर्तियां, स्मारक, सिक्के, हथियार और कवच और पोशाक का संग्रह भी होगा।
श्री गुप्ता आज पचंकूला के सेक्टर 5 में लगभग 55 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राज्य पुरातत्व संग्रहालय का भूमि पूजन करने के उपरांत आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक श्री महावीर सिंह भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य पुरातत्व संग्रहालय को राज्य वास्तुकला विभाग द्वारा डिजाइन किया गया है और इसका निर्माण लोक निर्माण (भवन और सड़कें) विभाग द्वारा किया जा रहा है। संग्रहालय के अगस्त 2023 तक पूरा होने की संभावना है। राज्य पुरातत्व संग्रहालय की दो बेसमेंट सहित सात मंजिला इमारत होगी। उन्होंने कहा कि भवन के भूतल एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तल पर संग्रहालय दीर्घा तथा चतुर्थ तल पर ई-लाइब्रेरी स्थापित किये जाने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि संग्रहालय सदियों पुरानी हड़प्पा सभ्यता के संग्रह को प्रदर्शित करने के अलावा हमारे उन स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी को भी प्रदर्शित करेगा, जिन्होंने विभिन्न स्वतंत्रता आंदोलनों में अपने जीवन का बलिदान दिया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 2016 में राज्य पुरातत्व संग्रहालय स्थापित करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि ऐसी आशंकाएं थी कि इस संग्रहालय को कुरुक्षेत्र में स्थानांतरित किया जा सकता है। लेकिन, उन्होंने इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया और उन्हें अवगत कराया कि पंचकूला जिसे हरियाणा की मिनी राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है, इस संग्रहालय के लिए एक उपयुक्त स्थान है क्योंकि हिमाचल प्रदेश जाने वाले पर्यटक पंचकूला से होकर गुजरते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के राज्य पुरातत्व संग्रहालय की स्थापना पंचकूला के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। श्री गुप्ता ने लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के अधिकारियों को इस भवन के निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग करने का निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि गुणवत्ता के साथ समझौता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सेवानिवृत्त मुख्य अभियंताओं की एक टीम गठित की गई है जो जिले में कहीं भी किए जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करेगी।
इस अवसर पर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की उप निदेशक डॉ बनानी भट्टाचार्य, उप निदेशक पुरालेख श्रीमती मंजू यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, महामंत्री वीरेंद्र राणा, भाजपा नेता श्री श्यामलाल बंसल, पार्षद नरेंद्र लुबाना, सतबीर चैधरी के अलावा के सी मित्तल, महेंद्र सिंगला और बड़ी संख्या में लोग भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-18 17:11:582021-12-18 17:12:07राष्ट्रीय स्तर का राज्य पुरातत्व संग्रहालय पंचकूला को दिलाएगा अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर अलग पहचान – ज्ञानचंद गुप्ता
हरियाणा के करनाल तथा हिसार में भी सुपर-100 के तहत केन्द्र जल्द खोले जाएंगे-शिक्षा मंत्री
– सुपर-100 केन्द्र खोलने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ अच्छी कोचिंग देकर उनकी प्रतिभा को निखारना है-कंवर पाल
पंचकूला, 18 दिसंबर- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि सुपर-100 के तहत जेईई व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पंचकूला और रेवाड़ी में स्थापित किए गए कोचिंग केन्द्रों की भांति करनाल तथा हिसार में भी यह केन्द्र जल्द खोले जाएंगे।
शिक्षा मंत्री आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से सुपर-100 के तहत ‘नीट परीक्षा’ पास करने वाले उम्मीदवारों के अभिनंदन तथा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विंटर एडवेंचर फेस्टिवल-2021-22 के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न एडवेंचर खेल गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रदेश के 30 बच्चों तथा विंटर एडवेंचर फेस्टिवल-2021-22 में भाग लेने वाले सभी जिलों के विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूरक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके लिए अनेक साहसिक व रोमांचक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसमें राज्य स्तरीय विंटर एडवेंचर फैस्टिवल, पर्वतारोहण, समुद्र तटीय शैक्षणिक भ्रमण, समर व विंटर एडवैंचर कैंप, सतपुड़ा के जंगलों में साहसिक शिविर शामिल हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा के बच्चों के अच्छे परिणामों को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने करनाल तथा हिसार में भी सुपर-100 कार्यक्रम के तहत कोचिंग केन्द्र खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने नीट परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि विंटर एडवेंचर फेस्टिवल-2021-22 आयोजित करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह खुशी और गौरव की बात है कि सुपर-100 के बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर अच्छे रेंक हासिल किए हैं। उन्होंने सुपर-100 के संचालक नवीन मिश्रा का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हीं के परिश्रम और कड़ी मेहनत से यह संभव हो पाया है कि सरकार द्वारा इस प्रकार की पहल करते हुए सरकारी स्कूलों के बच्चों को उच्च शिक्षा देने के साथ-साथ उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि नवीन मिश्रा ने पहल करते हुए 18 बच्चों का बैच शुरू किया था जिसमें से 15 बच्चों का आईआईटी में चयन हुआ। उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा के बच्चों के लिए यह योजना शुरू की और बच्चों ने भी अपनी कड़ी मेहनत और लग्न से अच्छे परिणाम लाकर हमारा हौसला बढाया है। इस वर्ष सुपर-100 के तहत कोचिंग प्राप्त करने वाले प्रदेश के 62 बच्चों ने परीक्षा पास की जिसमें से 24 बच्चे एमबीबीएस में एडमिशन लेंगे जबकि 28 बच्चे आईआईटी में अपना दाखिला लेकर हरियाणा का गौरव बढाएंगे।
उन्होंने कहा कि सुपर-100 केन्द्र खोलने का मुख्य उद्देश्य यही है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ अच्छी कोचिंग देकर उनके स्तर को उपर उठाना है ताकि वे देश व समाज की सेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों की छुपी प्रतिभा को यदि निखारा न जाए तो उसका नुकसान बच्चों नहीं अपितु देश व प्रदेश को उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अधिक विकसित देशों के आगे होने का यही कारण है कि वे अपने बच्चों को अपनी इच्छानुसार काम करने व आगे बढने का मौका प्रदान करते हैं।
श्री कंवर पाल ने कहा कि देश को सही मायनों में नंबर एक तभी बनाया जा सकता है जब सही व्यक्ति को सही काम दिया जाये। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कमी सिर्फ उन्हें सही अवसर प्रदान करने की है।
उन्होंने कहा कि अपने जीवन में साहस पूर्ण कार्य करने की इच्छा सबकी होती पर सबको समान अवसर प्राप्त नहीं होती और ऐसे बच्चों को अवसर प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा पहल करते हुए विंटर एडवेंचर कैंप-2021-22 का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर आयोजित करने से बच्चों में लीडरशिप की भावना पैदा होती है तथा एक-दूसरे को जानने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने कहा कि वे बच्चे बहुत सौभाग्यशाली है कि उन्हें इस तरह के शिविर में भाग लेने का अवसर मिला।
इस अवसर पर हरियाणा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री महावीर सिंह ने कहा कि बच्चों की शारिरिक और मानसिक क्षमताओं के साथ-साथ बौद्धिक और सामाजिक क्षमताओं का विकास करना भी आवश्यक हैं। प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में निरंतर प्रयास करते हुए बच्चों का आध्यात्मिक विकास भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति को धरातल पर लाने के प्रयास शुरू कर दिये गए हैं।
कार्यक्रम में सुपर-100 के तहत परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली जींद निवासी बीडीएस की विद्यार्थी आरती, किरन, सुमेधा शर्मा के पिता डिंपल कुमार शर्मा, नीट की परीक्षा उत्तीण करने वाले दीपक तथा विंटर एडवेंचर फैस्टिवल में भाग लेने वाले हर्ष ने भी अपने अनुभव सांझा किए।
इस अवसर पर हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक डाॅ. अंशज सिंह, हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक श्री जे गणेशन, हरियाणा माध्यमिक शिक्षा अतिरिक्त निदेशक संवर्तक सिंह, सुपर-100 के संचालक नवीन मिश्रा, एडवेंचर क्लब एससी चैधरी, हरियाणा राज्य के कार्यक्रम अधिकारी राम कुमार, एसीई टयूटोरियल, ऐलन करियर इंस्टिटियूट, डाॅक्टर जेईई क्लासेज़ के प्रतिनिधि तथा काफी संख्या में सुपर-100 के विद्यार्थी तथा विंटर एडवेंचर फैस्टिवल-2021-22 के प्रतिभागी बच्चे व अध्यापक भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-18 17:07:432021-12-18 17:07:48हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रदेश के 30 बच्चों को किया सम्मानित
पंचकूला, 17 दिसंबर- कल शनिवार 18 दिसंबर को सायं 3.00 बजे से 5.30 बजे तक पीजीटी लैक्चरार (लैवल-3) की परीक्षा आयोजित की जायेगी। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि इसके अलावा रविवार 19 दिसंबर को प्रातः 10.00 से 12.30 बजे टीजीटी (लैवल-2) और सायं 3.00 से 5.30 बजे से प्राईमरी अध्यापक (लैवल-1) परीक्षा का आयोजन भी करवाया जायेगा। उसको लेकर भी प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
उपायुक्त ने बताया कि कल होने वाली परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर और वीडियो कैमरों की मूमेंट का निरीक्षण किया गया है और सभी जैमर और वीडियो कैमरे पूरी तरह से दुरूस्त तथा अच्छी तरह से काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला के चार शिक्षण संस्थानों में यह परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसमें डीसी मॉडल वरिष्ठ मध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7, एमआरए मॉडर्न पब्लिक स्कूल सेक्टर 7, डीएवी सीनियर सैकंडरी पब्लिक स्कूल बीसीडब्ल्यू सूरजपुर तथा जैनेन्द्र पब्लिक स्कूल सेक्टर 1 शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 को सफल बनाने के लिए सचिव, प्रादेशिक परिवहन पंचकूला अमरेन्द्र सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा मार्किट कमेटी बरवाला के सचिव दीपक सुहाग को आरक्षित अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी पंचकूला उर्मिला देवी को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए संयोजक नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा को सफल बनाने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर चार उड़न दस्ता अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र यादव तथा पशुपालन विभाग के उप निदेशक अनिल भनवाला को उड़न दस्ताअधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दी गई है और परीक्षा केन्द्रों के समीप सभी फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगी।
पंचकूला, 17 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिलावासियों से अपील की वे कोरोना और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन को गंभीरता से लंे। ओमिक्रॉन्न को फैलने से रोकने की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोना वैकसीन नहीं लगवाई वे समय पर अपने नजदीकी सीएचसी/पीएचसी पर जाकर टीकाकरण अवश्य करवाएं। टीकाकरण और मास्क ही कोरोना और ओमीक्रोन से बचने का एकमात्र उपाय है।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 98.66 प्रतिशत हुआ है। कोरोना मरीजों का क्यूमुलेटिव पॉजिटिव रेट 6.23 प्रतिशत पाया है। उन्होंने बताया कि लोग भीड़भाड़ में जाने से बचें और कोविड-19 के नियमों का पालन जैसे दो गज की दूरी और अच्छी तरह से मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें ऐसा करने से वे स्वंय और अपने परिवार और समाज को कोरोना और ओमीक्रोन के संक्रमण से बचा सकते हैं।
सभी नागरिक केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर दिये गये दिशानिर्देशों जैसे मास्क और दो गज की दूरी का गंभीरता से पालन करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-17 16:04:162021-12-17 16:04:32टीकाकरण और मास्क ही कोरोना और ओमीक्रोन से बचने का एकमात्र उपाय-उपायुक्त
पंचकूला, 16 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला में अवैध माईनिंग के मामलों को लेकर जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अवैध माईनिंग को रोकने के लिए एसडीएम कालका और तहसीलदार रायपुररानी व पिंजौर की देखरेख में चार टीमें बनाने के निर्देश दिये जो माईनिंग विभाग के अधिकारियों के साथ ताल-मेल स्थापित कर अवैध माईनिंग को रोकने का कार्य करेंगी।
उपायुक्त ने जिला के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों व अधिकारियों/कर्मचारियों से अपील की कि किसी भी ग्रामीण को अवैध माईनिंग के वाहन देखने को मिलते हैं तो वे जिला माईनिंग अधिकारी गुरजीत सिंह के मोबाइल नंबर 9351400007, माईनिंग इंस्पेक्टर सुनील कुमार के मोबाइल नंबर 9416277087, खनन इंस्पेक्टर अतुल गटानिया के मोबाइल नंबर 824588122 तथा माईनिंग इंसपेक्टर सांची के मोबाइल नंबर 7009345273 पर संपर्क करके इसकी शिकायत कर सकते हैं। सूचना मिलते ही खनन अधिकारियों द्वारा तुरंत प्रभाव से अवैध माईनिंग के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवैध खनन को रोकने के लिए एसडीएम कालका, पुलिस, बीडीपीओ, तहसीलदार की ई-रवानगी वाहन को रुकवा कर अवैध खनन में प्रयोग की जाने वाली गाड़ियों की रसीद चैक करें। रसीद न पाए जाने पर तुरंत पुलिस और खनन अधिकारियों की मदद लेकर उनकी एफआईआर और वाहन को पकड़ कर उनके ज्यादा से ज्यादा चालान करें।
उन्होंने कहा कि खनन सरकार के प्राथमिक क्षेत्रो ंमें से एक है और इसमें किसी भी प्रकार की अनियमिततायें बर्दाश्त नहीं की जायेंगी। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि अधिकारी अवैध खनन के साथ साथ ऐसे खनन स्थलोें का भी दौरा करें जहां खनन के लिये लाईसेंस जारी किये गये हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वहां नियमों के दायरे में रहकर खनन गतिविधियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नियमों के विरूद्ध खनन गतिविधि करते पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवही की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि वन विभाग की जमीन पर खनन गतिविधियों के लिये लाईसेंस जारी करने से पहले वन विभाग से एनओसी ली जाये।
उन्होंने कहा कि खनन विभाग के अधिकारी ऐसे स्थानों की पहचान करें जहां अवैध माईनिंग होने की संभावना हो तथा वहां पुलिस विभाग के साथ मिलकर नाके लगाये ताकि अवैध खनन को रोका जा सके। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि वे माईनिंग के ओवर लोडिंग वाहनों के अधिक से अधिक चालान करें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवैधा माईनिंग की शिकायतों पर जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज की जाये।
इस अवसर पर एसडीएम कालका ममता शर्मा, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, तहसीलदार विरेन्द्र गिल, एसीपी मुकेश कुमार, जिला माईनिंग अधिकारी गुरजीत सिंह, माईनिंग इंस्पेक्टर सुनील कुमार, एचएसवीपी और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-16 17:55:142021-12-16 17:55:26उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला में अवैध माईनिंग के मामलों को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
पंचकूला, 16 दिसंबर- आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 20 से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाले गुड गवर्नेंस सप्ताह को लेकर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता मे लघु सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, फसल बीमा योजना, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, सीएम विंडो, सीपीजीआरएएमएस सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत आॅटो अपील पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के यह ड्रीम प्रोजेक्ट हैं। इन परियोजनाओं की मुख्यमंत्री स्वयं माॅनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन परियोजनाओं पर गंभीरता से काम करें और इस दिशा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाशत नहीं की जायेगी।
https://propertyliquid.com उन्होंने बैठक में आए जिला राजस्व अधिकारी, तहसीलदारों, बीडीपीओ पिंजौर व रायपुररानी व बैंक के अधिकारियों को निर्दश दिये कि जिला के चारों खण्डों में 20 से 25 दिसंबर तक गुड गवर्नेंस सप्ताह के अवसर पर शिविर आयोजित करवाएं और किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना तथा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत उनका पंजीकरण करवाएं और इन परियोजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करें। उन्होंने निर्देश दिये कि इसके अलावा किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनें तथा उनका मौके पर ही निदान करें।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला डाॅ. ऋचा राठी, एसडीएम कालका ममता शर्मा, नगराधीश सिमरनजीत कौर, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल, तहसीलदार पुन्यदीप शर्मा, विरेन्द्र गिल, डीआओ सतपाल शर्मा, बीडीपीओ पिंजौर मार्टिना महाजन, बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर और पीओ देवेन्द्र सांगवान सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-16 17:51:182021-12-16 17:51:26आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 20 से 25 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा गुड गवर्नेंस सप्ताह-उपायुक्त
पंचकूला, 16 दिसंबर- लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय स्वीकृति कमेटी, जिला स्तरीय कष्ट निवारण एवं जिला स्तरीय टैलीकाॅम कमेटी की बैठक उपायुक्त एवं डीएलसीसी. के चेयरमैन श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता हुई। बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों की लंबित समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार की पाॅलिसी के अनुसार पोर्टल पर आई किसी भी सर्विसेज को सभी विभागों के अधिकारी तुरंत प्रभाव से निपटाएं या तय समय सीमा में स्वीकृति या अस्वीकृति दें ताकि प्रार्थी दुबारा सुविधा के लिए आवेदन कर सके।
बैठक में आए विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की रिपोर्ट उपायुक्त को बताई। उन्होंने समस्याओ को लंबित रखने वाले विभागों को निर्देश दिये कि वे अपने विभाग से संबंधित सर्विसेज को जल्द से जल्द निपटाएं। उन्होंने नगर निगम पचंकूला व कालका के अधिकारियों को लंबे समय से पड़ी लंबित समस्याओं को जल्द निपटाने के भी निर्देश दिये।
बैठक में एसडीएम कालका ममता शर्मा, नगराधीश सिमरनजीत कौर, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, बीडीपीओ मार्टिना महाजन तथा विशाल पराशर, जिला उद्यौग के संयुक्त निदेशक ब्रिज लाल, डीआईओ सतपाल शर्मा, रेडक्रास शाखा की सचिव सविता अग्रवाल, पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, नगर निगम के एसडीओ राजकुमार शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-16 17:46:532021-12-16 17:47:01उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने सभी लंबित मामलों को निपटाने के दिये निर्देश
पंचकूला- 16 दिसम्बर, ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एस एन रॉय की प्रेरणा से प्रबंध निदेशक एचवीपीएनएल श्री टी. एल. सत्यप्रकाश के मार्ग दर्शन में बिजली वितरण कम्पनी हरियाणा के प्रबंध निदेशक श्री पी. सी. मीणा के सानिध्य में बृहस्पतिवार को हरियाणा के सभी महाविद्यालयों के वर्चुअल हिस्सेदारी से वेबिनार का आयोजन किया गया।
ऊर्जा संरक्षण में नागरिक दायित्व विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए डा. अशोक चैहान प्रोफेसर अर्थशास्त्र विभाग कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय ने कहा कि पुरी दुनिया की सारी लडाईयां खत्म हो जाएगी यदि सौर ऊर्जा का समाज उत्पादन करने लगे। प्रत्येक नागरिक के घर की छत अगर सौर ऊर्जा का उत्पादन करने लगे तो पूरी दुनिया एक हो सकती है। उन्होने परामर्श देते हुए कहा कि पृथ्वी सम्मेलन जैसे मंच पर यदि पूरी दुनिया के राष्ट्राध्यक्ष सहमति बना कर अंतर्राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर उसके साथ ग्रीड बनाए और दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने तक ऊर्जा पहुंचाने का मार्ग बना दे ंतो यह दुनिया रहने लायक बची रहेगी।
उन्होने कहा कि भारत सरकार ने ग्राम पंचायत और स्थानीय निकाय को सवैधानिक ताकत दे दी है कि वो पर्यावरण संरक्षण के स्वतंत्र निर्णय ले सके। उन्होने कहा कि हर शहर की स्वच्छता के लिए प्रत्येक शहर में कचरा प्रबंधन की इकाई होनी चाहिए। प्लास्टिक कचरे को सड़क निर्माण के लिए तकनीक विकसित करनी होगी। ऐसा करने से गरीबी, बेरोजगारी खत्म होगी तो ही युद्ध और आंतकवाद जैसी चुनौतियों से भी निजात मिल सकेगा।
इस अवसर पर करनाल से डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डा. आर पी सैनी ने कहा कार्बन उत्सर्जन समकालीन समय की सबसे बड़ी चुनौती है। पानीपत से एस डी पी जी कॉलेज के प्राचार्य डा. अनुपम अरोडा ने कहा कि सौर ऊर्जा के निर्माण से ऊर्जा की कीमत भी घटेगी और पर्यावरण का संरक्षण भी होगा। यमुनानगर से डा. सुषमा आर्य प्रबंधक डी ए वी कॉलेज ने कहा कि यदि हम सौर ऊर्जा के उपयोग पर निर्भर होते है तो दुनिया की सारी लडाईयां खत्म हो जाएगी। संचालन करते हुए संस्कृतिकर्मी श्री राजीव रंजन ने कहा कि आज जलवायु परिवर्तन की वजह से जंगलो में आग लग रही है, धरती गर्म हो रही है, कार्बन का उत्सर्जन बढ़ रहा है मानो ऐसा लगता है कि जैसे धरती फिर से कहीं आग का गोला न बन जाए। इस वेबिनार में पूरे राज्य से सैंकडों शिक्षको, विद्यार्थियों ने सक्रिय हिस्सेदारी निभाई। उच्च शिक्षा विभाग के महानिदेशक कार्यालय के जीवंत हिस्सेदारी से यह आयोजन सम्पन्न हुआ। अगामी 24 दिसम्बर को पुनः 11 बजे से 1 बजे तक “म्हारी नदिया”ं विषय पर संवाद का आयोजन किया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-16 17:41:302021-12-16 17:41:39सौर ऊर्जा का उपयोग प्रकृति रक्षा के लिए आवश्यक- डा. अशौक चैहान