Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

यूक्रेन में फंसे पंचकूला के 27 विद्यार्थियों में से 12 की हुई सकुशल घर वापसी-उपायुक्त

-15 विद्यार्थियों के अभिभावकों से प्रशासन ने साधा संपर्क, अधिकारियों ने घर जाकर करी मुलाकात

– यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय व हरियाणा सरकार पूरी तरह सजग एवं सतर्क-उपायुक्त

-विद्यार्थियों की सकुशल वापसी की प्रक्रिया जारी

For Detailed News

पंचकूला, 2 मार्च- यूके्रन और रूस के मध्य पैदा हुई तनावपूर्ण स्थित के मध्य फसे भारतीय नागरिकों को सकुशल भारत लाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार मानवीय दृष्टिकोण के साथ अपना नैतिक धर्म बखूबी निभा रही है। आपरेशन गंगा के तहत भारतीयों की वापसी  करवाई जा रही है और जो भारतीय नागरिक अभी स्वदेश नहीं लौटे हैं, उनके अभिभावकों व परिजनों से सरकार निरंतर संपर्क बनाए हुए है।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि पंचकूला प्रशासन भी इस स्थिति पर निरंतर नज़र बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि पंचकूला के कुल 27 विद्यार्थी यूक्रेन में फंसे हुए थे जिनमें से 12 सकुशल वापस लौट आएं है। प्रशासन ने जिला में रह रहे बाकी बचे उन 15 विद्यार्थियों के अभिभावकों से संपर्क साध लिया है जो अभी स्वदेश नहीं लौटे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से हर परिस्थिति पर नजर रखते हुए नवीनतम जानकारी अभिभावकों से संाझा की जा रही है।  


उन्होंने बताया कि यूक्रेन में फंसे हरियाणा राज्य के निवासियों व विद्यार्थियों की सहायता के लिए सरकार ने राज्य स्तर पर फरीदाबाद मंडल आयुक्त एवं हरियाणा भवन के आवासीय आयुक्त संजय जून को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिला प्रशासन द्वारा पंचकूला के सभी 15 विद्यार्थियों का विवरण उनके साथ सांझा किया जा रहा है ताकि केन्द्र सरकार के सहयोग से उन्हें सकुशल भारत वापस लाया जा सके। इसके अलावा सरकार ने मंडल आयुक्त कार्यालय फरीदाबाद में राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है जो लगातार 24 घंटे कार्य कर रहा है।


उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं सारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों से लगातार अपडेट ले रहे हैं। यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों की सकुशल वापसी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और इसके लिए भारतीय विदेश मंत्रालय और हरियाणा सरकार पूरी तरह सजग एवं सतर्क हैं।

https://propertyliquid.com/


एसडीएम सहित अन्य अधिकारीगण पहुंचे अभिभावकों तक


उन्होंने बताया कि जिला में एसडीएम, तहसीलदार व अन्य अधिकारियों द्वारा यूक्रेन में फंसे बच्चों के अभिभावकों से संपर्क किया गया और उनके घर जाकर उनसे बातचीत की गई। अधिकारियों द्वारा अभिभावकों को बताया गया है कि राज्य सरकार द्वारा उनके बच्चों की सकुशल वापसी के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और सरकार लगातार केन्द्र से संपर्क  स्थापित किए हुए है। उन्होंने बताया कि अभिभावकों को बताया जा रहा है कि आॅपरेशन गंगा के तहत बच्चों को स्वदेश वापिस लाया जा रहा है और जिन अभिभावकों के बच्चे वापिस नहीं आए हैं उनकी एंबेसी से संपर्क करवाया जा रहा है। एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी ने सेक्टर 9 में यूक्रेन से अपने घर वापस आई तुषारवी कालिया से मिल कर बात-चीत की और उनका हाल-चाल जाना। तुषारवी के पिता नीरज कालिया, उनकी दादी अंबिका और माता मौनिका ने उनके आने पर खुशी जताई और भगवान से प्रार्थना की कि जितने बच्चे यूक्रेन में फंसे हैं वे सकुशल अपने घर पहुंचे। उन्होंने केन्द्र व हरियाणा सरकार का यूक्रेन में फंसे भारतीय बच्चों की सकुशल वापसी के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद किया।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्रा, भारत तिब्ब त सीमा पुलिस बल, भानु में बडे हर्षाेल्लापस के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व

For Detailed News

पंचकूला, 1 मार्च- वर्ष के प्रत्येरक माह में एक शिवरात्रि होती है, परन्तु फाल्गुरन माह की कृष्ण चतुर्दशी को आने वाली इस शिवरात्रि का अत्यंत महत्व  है, इसलिए इसे महाशिवरात्रि कहा जाता है। इस अवसर पर भगतजन शिव की आराधना एवं पूजा अर्चना कर उनसे आशीर्वाद प्राप्तप करते हैं।


  इस शुभ अवसर पर प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्रु भारत तिब्बरत सीमा पुलिस बल, भानू पंचकुला (हरियाणा) में श्री ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक के कुशल निर्देशन में केन्द्र के मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि का पर्व बडे हर्षाेल्लास से मनाया गया।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर इस केन्द्र के समस्त पदाधिकारी तथा उनके परिवार सम्मिलित हुए थे। सभी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा जलाभिषेक किया।
श्री ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक ने केन्द्र के समस्त पदाधिकारियों एवं उनके परिवारजनों को इस महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने धर्मपत्नी सहित सकेतड़ी के शिव मंदिर में जलाभिषेक कर की पूजा-अर्चना

– प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की दी लख-लख बधाईयां

– सेक्टर 17 के गौरीशंकर शिव मंदिर में भी किया जलाभिषेक

– बाडगोदाम में हरियाणा विधासभा अध्यक्ष ने सांसद सहित शिव मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की

For Detailed News


पंचकूला, 1 मार्च- महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सकेतड़ी के ऐतिहासिक शिव मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और धर्मपत्नी श्रीमती बिमला गुप्ता सहित भगवान शिव की आराधना कर उनका आर्शीवाद लिया। इसके उपरांत श्री गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में जाकर भी पूजा-अर्चना कर महामाई का आर्शीवाद लिया।


इस अवसर पर उनके साथ स्वामी संपूर्णानंद जी महाराज ने भी जलाभिषेक किया और भगवान शिव की अराधना की।


इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की लख-लख बधाईयां दी और हरियाणा प्रदेश के लोगों की सुख-स्मृद्धि व उन्नति की कामना की।


उन्होंने कहा कि शिवपुराण के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव सबसे पहले शिवलिंग स्वरुप में प्रकट हुए थे। उन्होंने कहा कि यह भी मान्यता है कि इस दिन ही भगवान शिव का ज्योतिर्लिंग प्रकट हुआ था। उस दिन फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि थी। इस वजह से हर साल फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, शिव और शक्ति का महामिलन महाशिवरात्रि को हुआ था। भगवान शिव और शक्ति एक दूसरे से विवाह बंधन में बंधे थे। वैरागी शिव वैराग्य छोड़कर गृहस्थ आश्रम में प्रवेश किए थे। इस वजह से कई स्थानों पर महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की बारात भी निकाली जाती है। इस दिन शिवभक्त शिव पार्वती का विवाह भी संपन्न कराते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शिव और माता पार्वती का विवाह कराने से वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर होती हैं, दांपत्य जीवन भी खुशहाल रहता है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन ही देशभर में 12 ज्योतिर्लिंग प्रकट हुए थे। इन 12 ज्योतिर्लिंगों के प्रकट होने को लेकर ही महाशिवरात्रि मनाई जाती है और भगवान शिव की पूजा की जाती है।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा, तहसीलदार पुन्यदीप शर्मा, बीजेपी के पूर्व प्रधान व करनाल प्रभारी दीपक शर्मा, शिव मंदिर सकेतड़ी के प्रधान के.डी. शर्मा, राकेश संघर, पार्षद नरेन्द्र लुभाना व मंदिर के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।


इसके उपरांत श्री गुप्ता ने पंचकूला के सेक्टर 17 के गौरीशंकर शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया और भगवान की आराधना की।


महाशिवरात्रि के इस अवसर पर पार्षद रितु गोयल, बीजेपी नेजा सीबी गोयल, मनसा देवी कंपलेक्स के भाजपा मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स ने भी भगवान शिव का जलाभिषेक व पूजा-अर्चना की।


इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला जिला के गांव बाडगोदाम में स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक कर भगवान की पूजा-अर्चना की। इसके उपरांत उन्होंने मंदिर परिसर में पूर्व शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा द्वारा शिवरात्रि के महापर्व के अवसर पर आयोजित भंडारे में भगवान शिव का प्रसाद भी ग्रहण किया।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाडगोदाम के शिव मंदिर में हरियाणा के लोकपाल जस्टिस हरिपाल वर्मा, अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया, पूर्व गेल अध्यक्ष बंतो कटारिया, बीजेपी जिला प्रधान अजय शर्मा, बीजेपी क स्टेट यूथ प्रधान राहुल शर्मा, जेजेपी के जिला ग्रामीण यूथ प्रधान भाग सिंह दमदमा, श्याम लाल गोयल, नरेन्द्र लुभाना, बीजेपी जिला महामंत्री विरेन्द्र राणा ने भी भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

अग्रवाल भवन सेक्टर 16 में 4 मार्च को महिला दिवस का किया जाएगा आयोजन

-विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वाली महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित

For Detailed News

पंचकूला, 1 मार्च- ’नारी का सम्मान, देश का मान’ इसी परंपरा के अंतर्गत पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में 4 मार्च को दोपहर बाद 3 बजे पंचकूला के सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन में महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए ‘उड़ान महिला मंच’ की चेयरपर्सन डिंपल गर्ग ने बताया कि यह आयोजन ‘उड़ान महिला मंच’ और नारी स्वाभिमान मंच द्वारा किया  जाएगा।


उन्होंने बताया कि पंचकूला की एसडीएम ऋचा राठी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी जबकि समाज सेवक एवं महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट के प्रेसिडेंट जगमोहन गर्ग अपने संदेश के माध्यम से महिलाओं को प्रेरित करेंगे। इसके साथ साथ अपनी मधुर आवाज में आरजे मीनाक्षी सभी महिलाओं को प्रेरित करेंगी। वार्ड नंबर  3  की काउंसलर रितु गोयल, वार्ड नंबर 4 की काउंसलर सोनिया सूद, समाज सेविका गार्गी जिंदल, इंद्रा गुप्ता संपादिका अगर्जन पत्रिका अपनी गरिमय उपस्थिति देंगे।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि इस अवसर पर ऐसी सभी महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा,  जिन्होने करोना काल में बड़े धैर्य और विश्वास के साथ अपने परिवार के साथ-साथ अपने समाज, देश व जरूरतमंदों को समय पर भोजन, दवाइयां व मास्क बनाकर सहायता की। इसके साथ-साथ डॉक्टर, वकील, अध्यापक, साहित्यकार व बिजनेस वूमेन भी जो अपने परिवार का अकेले ही पालन-पोषण कर रही है और समाज सेविका जो अपनी योग्यता के बल पर अपने आसपास जरूरतमंदों की सेवा कर रही हैं, उन्हें भी   उनकी योग्यता के आधार पर सम्मानित किया जाएगा।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने महाशिवरात्रि के अवसर पर सकेतड़ी स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर में जलाभिषेक कर भगवान शिव का लिया आर्शीवाद

– देश व प्रदेश के लोगों को शिवरात्रि के पावन पर्व पर दी शुभकामनाएं

– भगवान शिव से लोगों के हित में और अधिक कार्य करने की प्रेरणा देने की करी प्रार्थना-राज्यपाल

For Detailed News

पंचकूला, 1 मार्च- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पंचकूला के सकेतड़ी स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर में जलाभिषेक किया और भगवान शिव का आर्शीवाद लिया।
इस अवसर पर सांसद रतन लाल कटारिया, उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा और एसडीएम ऋचा राठी भी उपस्थित थे।


मंदिर में माथा टेकने उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने देश व प्रदेश के लोगों को शिवरात्रि के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज एक बहुत ही पावन दिन है और महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर जी के दर्शन करके उन्हें काफी प्रसन्नता हुई है। उन्होंने कहा कि यह पर्व त्याग और तपस्या का प्रतीक है। इस दिन देश भर के लोग भगवान शिव के प्रति श्रद्धा और विश्वास रखते हुए भगवान शिव की पूजा करते हैं और उपवास रखते हैं तथा रात्रि के समय जागरण करते हैं।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि आज सकेतड़ी के शिव मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु जाति-पाति का भेद किए बिना भगवान शिव के दर्शन के लिए एकत्रित हुए हैं। उन्होंने कहा कि ‘भगवान एक हैं’ और यहां हर वर्ग के लोगों के आने से एकता की भावना का निर्माण हुआ है। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि उन्होंने भगवान शिव से प्रार्थना की है कि वे उन्हें देश व प्रदेश के लोगों के हित में और अधिक कार्य करने की प्रेरणा दें।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

2 मार्च से 8 मार्च तक किया जएगा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के दूसरे चरण का आयोजन-उपायुक्त महावीर कौशिक

-मेलों का उद्देश्य 1 लाख 80 हजार से कम सालाना आय वाले गरीब लोगों की आय को बढाना

– 18 विभागों द्वारा दिया जाएगा सरकार की योजनाओं का लाभ

For Detailed News

पंचकूला, 28 फरवरी- जिला में अति गरीब परिवारों की सालाना आय बढाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत दूसरे चरण के मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन 2 मार्च से 8 मार्च तक किया जएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का उद्देश्य ऐसे गरीब परिवार जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रूपए से कम है, उनकी आय को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ देकर, स्वरोजगार तथा कौशल विकास के माध्यम से उनकी सालाना आय को बढाना है।


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की एक अहम योजना है और इसके  तहत खण्ड, नगर निगम तथा नगर परिषद क्षेत्रोें में मेलों का आयोजन किया जाएगा। इन मेलों के माध्यम से पात्रता के अनुसार लाभार्थियों को 18 विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा ताकि उनकी सालाना आय बढाई जा सके।


इन 6 स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले
उन्होंने बताया कि 2 से 8 मार्च तक कुल 6 स्थानों पर इन मेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 मार्च को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर में पिंजौर खण्ड के लोगों के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 3 मार्च को सामुदायिक केन्द्र बरवाला में खण्ड बरवाला के लोगों के लिए तथा 4 मार्च को राजकीय पोलिटैक्निक मोरनी में मोरनी खण्ड के लोगों के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 5 मार्च को सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 4 में पंचकूला नगर निगम क्षेत्र के लाभार्थियों के लिए मेले का आयोजन किया जाएगा जबकि 7 मार्च को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी में रायपुररानी खण्ड के लाभार्थियों के लिए तथा 8 मार्च को बाबा भीम राव अम्बेडकर भवन कालका में कालका नगर परिषद के लाभार्थियों के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


मेले में इन विभागों की योजनाओं का दिया जाएगा लाभ
उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को जिन विभागों की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी उनमें ग्रामीण विकास विभाग, रोजगार विभाग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग, मतस्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, बागवानी विभाग, पशुपालन तथा डेयरी विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य ब्रांच, हरियाणा राज्य बाल विकास निगम, कॉमन सर्विस सेंटर तथा विकास और पंचायत विभाग शामिल हैं।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

*पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड के दूसरे दिन तक जिला में 60241बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा’

*- कुल 69603 बच्चों को पिलाई जाएगी दवा*


*- आज अभियान के दूसरे दिन 17746 बच्चों को दी गई पोलियो की डोज़*

For Detailed News


पंचकूला, 28 फरवरी-  पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड के दूसरे दिन तक जिला में 60241 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई, जिसमें से 38913 बच्चे ग्रामीण क्षेत्र तथा 21328 बच्चे शहरी क्षेत्र के शामिल हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. मीनू सासन ने बताया कि जिला में 0-5 वर्ष तक के कुल 69603 बच्चों को इस अभियान के तहत पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि उपायुक्त श्री महावीर कौशिक द्वारा अभियान की शुरूआत कल राजीव कालोनी से की गई थी। अभियान के पहले दिन कल 42495 बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई थी जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 28543 तथा शहरी क्षेत्र के 13952 बच्चे शामिल हैं। आज अभियान के दूसरे दिन 17746 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 10261 बच्चे तथा शहरी क्षेत्र के 7485 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शेष 9362 बच्चों को कल यानी अभियान के तीसरे व अंतिम दिन कवर किया जाना है। उन्होंने बताया कि आज डोर-टू-डोर टीमों द्वारा घर-घर जाकर 0-5 वर्ष आयु के बच्चों को पोलियो की ड्राॅप्स पिलाई गई। इसके अलावा मोबाइल टीमों द्वारा जिला के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, झुग्गी-झोपड़ियों, क्रैशर जोनस, ईंट-भट्ठों पर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई। उन्होंने बताया कि इस अभियान को डोर टू डोर के माध्यम से जारी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि जो बच्चे दौर के पहले और दूसरे दिन के दौरान छुट गये है उन्हें घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी और कोविड-19 महामारी के चलते सभी पोलियो की दवा पिलाने वाली टीमें सरकार द्वारा जारी किये गए कोविड नियमों की पालना करना सुनिश्चित करेंगी ।

https://propertyliquid.com/

ReplyForward
*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला में ठोस और तरल कचरा और प्लास्टिक वेस्ट से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिये किये जा रहे कार्यों की, करी समीक्षा

-संबंधित विभागों को कार्रवाही रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के दिये निर्देश
-प्लाॅस्टिक कैरी बैग का प्रयोग ना करने के लिये लोगों को करें जागरूक -उपायुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 28 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की अनुपालना में जिला में ठोस और तरल कचरा और प्लास्टिक वेस्ट से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिये विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा इस संदर्भ में कार्रवाही रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।


उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य, पशु पालन, उद्योग और जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


श्री महावीर कौशिक ने नगर निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर कचरे के उठान और निष्पादन के लिये किये जा रहे प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने नगर निगम को 142 चिन्हित स्थानों से दिन में दो बार कचरा उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्लाॅस्टिक वेस्ट को अलग करने और उसके संचयन और निष्पादन के लिये सभी संभावित तरीकों की पहचान की जाये। इसके अलावा  सार्वजनिक, व्यवसायिक और अन्य स्थानों पर साफ सफाई की गतिविधियों को बढ़ाया जाये। उन्होंने कहा कि लोगों को प्लाॅस्टिक कैरी बैग का प्रयोग ना करने के लिये विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जाये और निर्देशों की उल्लंघना करने पर चालान किये जाये।


उपायुक्त ने पशु पालन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पंचकूला के सभी पोल्ट्री फार्म में नियमित तौर पर निरीक्षण करने और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की उल्लंघना करने पर कार्रवाही करने के भी निर्देश दिये। जिला में कुल 132 पोल्ट्री फार्म है, जिसमें 1 लाख मुर्गियोें से कम संख्या वाले 117 और 1 लाख से अधिक मुर्गियों वाले 15 पोल्ट्री फार्म शामिल है।


श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि घग्गर नदी के पानी को प्रदूषित होने से रोकने के लिये प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा घग्गर नदी के कैचमेंट एरिया में स्थापित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और ओद्यौगिक इकाईयां की हर महीने निगरानी की जाये और दिशा निर्देशों की उल्लंघना करने वालों पर सख्त कार्रवाही की जाये। इसके अलावा जिला स्तरीय स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा उद्यौगिक इकाइयों का औचक निरीक्षण किया जाये।
उपायुक्त ने कहा कि घग्गर नदी के आस पास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को दूषित जल से होने वाली बीमारियों से बचाने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा घग्गर नदी के कैचमेंट एरिया में नियमिति तौर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाये। उन्होंने बरसाती पानी के संग्रहण के लिये सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी को एक योजना तैयार करने के निर्देश दिये ताकि बरसाती पानी का संग्रहण कर इसका प्रयोग कृषि गतिविधियों  के लिये किया जा सके।

https://propertyliquid.com/


बैठक में बताया गया कि नगर निगम द्वारा प्लाॅस्टिक कैरी बैग की बिक्री करने और प्रयोग करने वालो के चालान किये जा रहे है ताकि प्लाॅस्टिक बैग के प्रयोग पर अंकुश लगाया जा सके। इसके अलावा विभिन्न आईईसी गतिविधियों के माध्यम से लोगों को प्लाॅस्टिक बैग का प्रयोग ना करने के लिये प्रेरित किया जा रहा हैं। बैठक में बताया गया कि सार्वजनिक, व्यवसायिक और रिहायशी इलाकों में मशीन व सफाई कर्मचारियों  के माध्यम से दिन में दो बार सफाई की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पंचकूला को महीने में तीन बार कवर किया जा रहा हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पुनिया, बीडीपीओ मार्टिना महाजन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अमित राठी, नगर निगम के एसडीओ हरेंद्र सेठी, डाॅक्टर संदीप व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

12 मार्च से आयोजित होगा दो दिवसीय 34वां स्प्रिंग फेस्ट फ्लावर फेस्टिवल-2022

For Detailed News

पंचकूला, 27 फरवरी- हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा 12 और 13 मार्च, 2022 को पचंकूला के सेक्टर 5 स्थित टाउन पार्क में दो दिवसीय 34वां स्प्रिंग फेस्ट फ्लावर फेस्टिवल-2022 आयोजित करने का निर्णय लिया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि फ्लावर फेस्टिवल की मुख्य गतिविधियों में- गमले में लगे पौधों की प्रतियोगिता, कटे हुए फूलों की व्यवस्था, रंगोली प्रतियोगिता और हेल्थ बेबी शो शामिल हैं।  

https://propertyliquid.com/


    उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्प्रिंग फेस्ट फ्लावर फेस्टिवल के दौरान स्कूली बच्चों का हास्य रस सम्मेलन, मेहंदी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, युगल नृत्य, मोनो एक्टिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, पॉट पेंटिंग, फेस पेंटिंग और लोक नृत्य का आयोजन किया जाएगा।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने वाल्मिकी मंदिर, राजीव कालोनी में बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड का किया शुभारंभ

-1 मार्च तक चलने वाले इस अभियान में पंचकूला के 0-5 वर्ष तक के 69603 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक-उपायुक्त

-नज़दीकी बूथ पर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं-उपायुक्त

– पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 2770 टीम सदस्यों की लगाई गई है डयूटी

For Detailed News

पंचकूला, 27 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज वाल्मिकी मंदिर, राजीव कालोनी में 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर पंचकूला में पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार और डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ. मीनू सासन भी उपस्थित थे। राजीव कालोनी में 0-5 वर्ष आयु के 1262 बच्चे हैं और इन्हें पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 10 बूथ स्थापित किए गए हैं।

नज़दीकी बूथ पर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाए

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना आवश्यक है ताकि बच्चे इस भयानक बीमारी से बचे रहे। उन्होंने कहा कि आज से शुरू हुए इस अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के साथ-साथ झुग्गी-झोपड़ियों, ईंट-भट्ठों, पोल्ट्री फार्मस, क्रैशर जोन व फैक्ट्री के आस-पास रहने वाले बच्चों को भी कवर किया जायेगा ताकि 0-5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि हांलांकि डब्ल्यूएचओ द्वारा वर्ष 2014 में भारत को पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित किया जा चुका है परंतु फिर भी भविष्य में इस बीमारी से बच्चा पीड़ित न हो इसके लिए उन्हें पोलियो की खुराक पिलाना आवश्यक है। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि वे नज़दीकी बूथ पर जाकर अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं और इस अभियान को सफल बनाएं।

जिला में 0-5 वर्ष तक के कुल 69603 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

उन्होंने बताया कि 1 मार्च तक चलने वाले इस पल्स पोलियो राउंड में जिला में 0-5 वर्ष तक के कुल 69603 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 463 बूथ स्थापित किए गए हैं और इन पर 1292 टीम सदस्यों की डियूटी लगाई गई है। इसके अलावा घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 631 टीमें गठित की गई हैं जिसमें 1370 सदस्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हाई रिस्क एरिया जैसे-झुग्गी-झोपड़ियों, ईंट-भट्ठों, पोल्ट्री फार्मस, क्रैशर जोन व फैक्ट्री के आस-पास रहने वाले बच्चों को पोलियो ड्राॅप्स पिलाने के लिए भी 37 सदस्यों वाली  13 मोबाइल टीमें गठित की गई हैं। पोलियो अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए 71 सुपरवाईज़र भी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए कुल 2770 सदस्यों की डयूटी लगाई गई है।

https://propertyliquid.com/


इन-इन क्षेत्रों में घर-घर जाकर पिलाई जायेगी पोलियो खुराक

उन्होंने बताया कि इंदिरा काॅलोनी, राजीव काॅलोनी, बूढ़नपुर, हरीपुर, अभयपुर, फतेहपुर और कुंडी, सकेतड़ी, भैंसा टिब्बा, नाडा, आशियाना सेक्टर-19, 20, 28, 26, औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 व 2 और सेक्टर-19 में बच्चों को घर घर जाकर पोलियो की ड्राप्स पिलायी जाएगी ।

इस अवसर पर अर्बन नोडल अधिकारी डाॅ. सोनल, अर्बन हैल्थ कंसलटेंट डाॅ. शिल्पा और अर्बन हैल्थ सेंटर सेक्टर 16 की मेडीकल आॅफिसर डाॅ. दिक्षा भी उपस्थित थी।