Posts

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर सेक्टर- 5 स्थित परेड ग्राउंड में किया गया तीन दिवसीय विशाल योग विज्ञान शिविर का आयोजन

– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया योग शिविर का शुभारम्भ

-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में योग को एक अलग पहचान दिलवाई -गुप्ता

-योग शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक, बौद्धिक एवं अध्यात्मिक विकास के लिये भी आवश्यक-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 16 मई- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप में आयोजित करने के लिये तैयारियां अपने चरम पर है। इसी कड़ी में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला में तीन दिवसीय विशाल योग विज्ञान शिविर का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुभारंभ किया।


इस विशाल योग विज्ञान शिविर का आयोजन सैक्टर-5 पंचकूला स्थित परेड ग्राउंड में आजादी के अमृत महोत्त्सव के उपलक्ष्य में हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डाॅ. जयदीप आर्या के मार्गदर्शन में और जिला प्रशासन तथा आयुष विभाग पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।


इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे। लगभग डेढ घंटे चले इस योग शिविर में श्री गुप्ता व श्री महावीर कौशिक ने विभिन्न योगासन कर, वहां उपस्थित लोगों को भी योग के लिये प्रेरित किया।  
श्री गुप्ता ने कहा कि इस योग विज्ञान शिविर का आयोजन आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी एवं योग को जन-जन तक पंहुचाने के लिये किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग का अर्थ है जोड़ना और इसी की सार्थकता का परिचय आज जिला की योग संस्थाओं, सरकारी विभागों, प्राईवेट संस्थाओं, गुरूकुल एवं आमजन ने एक साथ मिलकर, एक जैसा अभ्यास कर सभी को दिया और दैनिक रूप से योग करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि योग ही जीवन है और योग केवल शारीरिक अभ्यास ना होकर मानसिक, बौद्धिक एवं अध्यात्मिक विकास है। स्वास्थ्य के लिये निरोगी काया और निरोगी काया के लिये योग आवश्यक है।

https://propertyliquid.com/


योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में योग को एक अलग पहचान दिलवाई है। श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के परिणामस्वरूप यूएनओ ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया और वर्तमान में लगभग 177 देश इस दिन योगाभ्यास कर, योग का प्रचार प्रसार कर रहे है। उन्होंने आह्वान किया सभी लोग योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाये और प्रतिदिन चाहे योगा सेंटर, स्कूल, काॅलेज व अन्य खुले स्थानों पर योगाभ्यास करें। इस अवसर पर उन्होंने आज के कार्यक्रम में आईटीबीपी के जवानों के द्वारा किये गये योगाभ्यास के लिये उन्हें शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि योग से अनुशासन आता है और जिस प्रकार आईटीबीपी के जवानों ने योग क्रियायें करते समय अनुशासन का परिचय दिया है, वह सराहनीय है।


श्री गुप्ता ने विशाल योग विज्ञान शिविर के सह आयोजक भारत स्वाभिमान, इंडियन योगा एसोसिएशन, पतजंलि योग समिति, भारतीय योग संस्थान, आरोग्य भारती, ब्रह्मकुमारी, आर्ट आॅफ लिविंग, क्रीड़ाभारती, भारत विकास परिषद्, आर्य समाज, गुरूकुल संस्थाओं का कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये धन्यवाद किया। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये हरियाणा योगायोग, जिला प्रशासन तथा आयुष विभाग के प्रयासों की भी सराहना की।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का योग शिविर में पंहुचने पर स्वागत और धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का इस विशाल योग विज्ञान शिविर में पंहुचने से यहां आये सभी योग साधकों का हौंसला व मनोबल बढ़ा है। श्री महावीर कौशिक ने आईटीबीपी के जवानों के साथ साथ अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने भारी संख्या में पंहुचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया और जीवन में योग की सार्थकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह तीन दिवसीय योग शिविर 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के रूप में आयोजित किया जा रहा है ताकि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप में मनाया जा सके।


इसके पश्चात श्री महावीर कौशिक ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया।


इससे पूर्व कार्यक्रम के आरंभ में राजकीय योग महाविद्यालय सेक्टर-23 चंडीगढ के योग प्रशिक्षक श्री रोशन लाल ने योग प्रोटोकाॅल करवाया। शिविर में लोगों को विभिन्न योग क्रियायें व आसन जैसे वृक्षासन, ताड़ासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्धअष्टासन, शशांकासन, उत्तानमंडुक, शवासन, भामरी इत्यादी करवायें गये और साथ ही इनकी महत्वत्ता के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला योगासन स्पोर्टस के बच्चों द्वारा योग क्रियायें की गई, जिसे लोगों ने खूब सराहा।


इस मौके पर एसडीएम ऋचा राठी, एसीपी राजकुमार, हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार हरिशचंद्र, प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल से महानिरीक्षक ईश्वर सिंह दुहन, जिला आयुर्वेद अधिकारी दलीप मिश्रा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, महामंत्री परमजीत कौर, पार्षद नरेंद्र लुबाना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

कृषि यन्त्रों पर अनुदान के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई तक बढ़ी

इच्छुक किसान विभाग के पोर्टल http://www.agriharyana.gov.in  पर  कर सकते है  आॅनलाइन आवेदन*


*- कृषि यंत्रों पर किसानों को उपलब्ध करवाया जायेगा 40 से 50 प्रतिशत  अनुदान* 

For Detailed News


पंचकूला, 15 मई- कृषि एंव किसान कल्याण विभाग हरियाणा की ओर से जिला के किसानांे को वर्ष 2022-23 के दौरान विभिन्न कृषि यन्त्रो पर अनुदान के लिये आॅनलाईन आवेदन करने की तिथि 9 मई से बढाकर 20 मई तक कर दी गई है। इस स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक किसान विभाग के पोर्टल http://www.agriharyana.gov.in  पर  आॅनलाइन आवेदन कर सकते है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये सहायक कृषि अभियन्ता श्री ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत जिला में व्यकितगत किसान श्रेणी में अनुसूचित जाति/जनजाति एवं महिला किसानों के लिए विभिन्न कृषि यन्त्रों बीटी काॅटन सीड ड्रिल, ट्रैक्टर चालित स्पे्रयर पंप, टै्रक्टर चालित रोटरी वीडर, पावर टिलर, ब्रिकेट बनाने की मशीन, स्व-चालित रीपर बाइंडर, मक्का बाने की मशीन (मेज प्लांटर), मेज थ्रेशर और न्युमैटिक प्लांटर 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाएगे, जिनके लिए किसान आवेदन कर सकता है। 

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत किसानों को उपरोक्त यन्त्र 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाएगे। आवेदन के लिए किसान के नाम हरियाणा राज्य में रजिस्टर्ड ट्रैक्टर की वैध आर0सी0 (केवल ट्रैक्टर चलित मशीनों के लिए), किसान के नाम जमीन व उसकी पटवारी रिपोर्ट, किसान का बैंक खाता, आधार कार्ड और पैन कार्ड, मेरी  फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन, परिवार पहचान पत्र व अनुसूचित जाति /जनजाति के किसानों के लिए जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि किसान को आवेदन के समय जिन कृषि यन्त्रों की अनुदान राशि 2.5 लाख रुपये से कम है, उसके लिए 2500 रुपये व जिन कृषि यन्त्रों की अनुदान राशि 2.5 लाख रुपये से अधिक है, उसके लिए 5000 रुपये की बुकिंग राशि आॅनलाईन ही जमा करवानी होगी, जोकि रिफंडेबल होगी। उन्होंने बताया कि एक किसान लाभार्थी अधिकतम 3 विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र के लिए आवेदन कर सकता है। जिन किसानों ने पिछले 5 वर्षों में इन कृषि यंत्रों पर अनुदान लिया है, वे किसान इस स्किम में उसी यंत्र पर आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग की वैबसाईट अथवा सहायक कृषि अभियन्ता या उपकृषि निदेशक, कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, पंचकूला के  कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस को प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने “साइंटिफिक सोशल रिस्पांसिबिलिटी” से सम्बंधित दिशा निर्देश किये जारी

विज्ञान के क्षेत्र में समाज की भागीदारी अनिवार्य – धर्मवीर*

For Detailed News


पंचकूला मई 15: भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने गुरुवार को “साइंटिफिक सोशल रिस्पांसिबिलिटी” से सम्बंधित दिशा निर्देश जारी किये हैं। विज्ञान के क्षेत्र में कार्यरत गैर सरकारी संस्था (एन.जी.ओ.) – सोसाइटी फ़ॉर प्रोमोशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया ने इस पालिसी को बहुत महत्वपूर्ण बताया है।


सोसाइटी के अध्यक्ष एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यसचिव रह चुके आई.ए.एस. सेवानिवृत्त धर्मवीर ने इस नीति पर बात करते हुए बताया कि विज्ञान के क्षेत्र में समाज की भागीदारी अनिवार्य है एवं वैज्ञानिकों के अनुसंधान कार्यों एवं उपलब्धियों को समाज के लोगों के मध्य रखना अतिआवश्यक है। यह विज्ञान और सामाजिक एकीकरण को बढ़ावा देगा।


उन्होंने बताया कि पालिसी में चार मुख्य बिंदु पर ध्यान केन्द्रित किया गया है जिनमे समावेशी और सतत विकास को सुगम बनाने के लिए विज्ञान और समाज का जुड़ना, विचारों को सांझा करने और वैज्ञानिक संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल,  समुदायों के साथ उनकी जरूरतों की पहचान करने के लिए सहयोग करना और उनकी समस्याओं को विज्ञान और तकनीक से समाधान विकसित करना एवम वैज्ञानिक अभ्यास करने वाले व्यक्तियों और संस्थानों के बीच सामाजिक जिम्मेदारी पैदा करना शामिल हैं।


धर्मवीर ने बताया की पालिसी में देश के हर जिले में से किसी एक संस्थान को एंकर वैज्ञानिक संस्थान के तौर पर अंकित किये जाने का जिक्र है जो इस पालिसी के उद्देश्यों को पूरा करने में अपने जिले में स्थित बाकी संस्थाओं को मदद करेगा। दिशा निर्देशों में संस्थाओं में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति से वर्ष में कम से कम दस दिनों का योगदान करने की अपेक्षा की गयी है जिसमे वह अनिवार्य रूप से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र को जीवंत और समाज के प्रति उत्तरदायी बनाने के लिए काम करेगा।


धर्मवीर ने बताया की इन दिशा निर्देशों में उद्देशों को पूरा करने के लिए कुछ गतिविधियों का भी ज़िक्र किया गया है जिनमे स्कूलों और कॉलेजों में वैज्ञानिकों द्वारा व्याख्यान, लोकप्रिय विषय पर वैज्ञानिक वार्ता देना, छात्रों के लिए इंटर्नशिप, स्कूलों में प्रदर्शनी, स्कूली छात्रों को उनके इनोवेशन प्रोजेक्ट्स में सलाह देना,  स्कूलों में या जनता के लिए इंटरैक्टिव प्रदर्शनियों को स्थापित करना और उनका रखरखाव करना, प्रशिक्षण और कार्यशालाओं के माध्यम से कौशल विकास, बुनियादी ढांचे और ज्ञान संसाधनों को साझा करना, वैज्ञानिक समाधान और तकनीक का प्रदर्शन, इनोवेटर्स के साथ काम करना, सरल स्थानीय भाषा में सोशल मीडिया संचार के माध्यम से वैज्ञानिक और तकनीकी जानकारी का प्रसार आदि शामिल हैं।


पालिसी के लाभ पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया की इससे समाज के लिए विज्ञान और प्रोद्योगिकी के लाभों का विस्त्तारिकरण, छात्रों को विज्ञान के क्षेत्रों में आने के लिए प्रेरित करने, प्रयोगशालाओं में सहयोग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संसाधनों को साझा करने का अवसर पैदा करने, वैज्ञानिक हस्तक्षेप से महिलाओं, वंचितों और समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने एवम एमएसएमई, स्टार्ट-अप और अनौपचारिक क्षेत्र के उद्यमों को अपना समग्र विकास करने में मदद मिलेगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने   बताया की एस.पी.एस.टी.आई. संस्था विज्ञान को लोगों तक पहुँचाने के लिए इन सभी गतिविधियाँ के माध्यम से सन 2010 से कार्यरत है एवम भविष्य में विज्ञान और समाज के एकीकरण के लिए मजबूती से कार्य करेगी। उन्होंने कहा के एस.पी.एस.टी.आई. संस्था वैज्ञानिकों के सामाजिक उत्तरदायित्व को साकार करने के लिए प्रख्यात शिक्षाविद प्रो. एन. सत्यमूर्ति, प्रो. शैलेश नायक, प्रो. अरुण ग्रोवर, प्रो. केया धर्मवीर, प्रो. अरविन्द, प्रो. रविंदर कोहली एवम अन्य सदस्यों के सहयोग के साथ चंडीगढ़ क्षेत्र की विज्ञान अकादमियों को साथ लाने में सक्षम रहा है।

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

द्वितीय हरियाणा बटालियन से पीआई स्टाफ ने राजकीय महाविद्यालय कालका में एनसीसी कैडेट्स गर्ल्स विंग और बॉय विंग का लिया जायजा

For Detailed News

पंचकूला, 14 मई- राजकीय महाविद्यालय कालका  की प्राचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में द्वितीय हरियाणा बटालियन से पीआई स्टाफ सूबेदार प्रदीप कुमार और हवलदार विजय गिल ने कालेज में एनसीसी कैडेट्स गर्ल्स विंग और बॉय विंग का जायजा लिया। 

https://propertyliquid.com/

बाॅय विंग के इंचार्ज लेफ्टिनेंट यशवीर सिंह और गर्ल्स विंग की इंचार्ज लेफ्टिनेंट गुरप्रीत कौर के मार्गदर्शन में कैडेट्स को ड्रील का अभ्यास करवाया गया। इस गतिविधि में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पी आई स्टाफ ने कैडेट्स को अनुशासन में रहने का महत्व बताया।

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

राष्ट्रीय लोक अदालत में 1238 केसो का किया गया निपटारा

 कुल 1,37,45,854 रुपये की राशि  की गई तय*

For Detailed News


पंचकूला, 14 मई- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता की देखरेख में आज न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री दीपक गुप्ता, प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट श्रीमती तरनजीत कौर, सिविल जज सीनियर डिवीजन हितेश गर्ग, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश श्री विनोद कुमार, जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास पंचकूला श्रीमती पल्लवी ओझा, जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास, कालका डिविजन श्री जतिंदर कुमार, व परमानेंट लोक अदालत के चेयरमैन श्री. सी. एल. कोच्चर के बैंच गठित किये गये।   

https://propertyliquid.com/

  मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती समप्रीत कौर ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न अदालतों में लंबित मुकदमों, अपराधिक, एन आई एक्ट, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन, श्रम से संबंधित मामले व अन्य मामलों सहित प्री लिटिगेशन मामले और अन्य सिविल आदि के कुल 3944 केस लिए गए जिसमें से  1238 केसो का निपटान किया गया, जिसमंे कुल 1,37,45,854 रुपये की राशि तय की गई।

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने चिन्हित अपराधों को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की करी अध्यक्षता

-बैठक में 27 पुराने आपराधिक मामलों पर चर्चा के साथ-साथ 11 नये मामलों को भी किया शामिल

For Detailed News

पंचकूला, 13 मई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में चिन्हित अपराधों को लेकर बैठक आयोजित की गईं। बैठक में 27 पुराने आपराधिक मामलों पर चर्चा करने के साथ-साथ 11 नये मामलों को शामिल किया गया।


बैठक में पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा भी उपस्थित थे।


उपायुक्त ने पोक्सो एक्ट, आई.टी. एक्ट, आर्मस एक्ट तथा भारतीय दण्ड संहिता की अन्य धाराओं के तहत दर्ज विभिन्न संगीन अपराधिक मामलों की समीक्षा की। जिन 11 नये मामलों को चिन्हित अपराधों की श्रेणी में शामिल किया गया है उनमें वर्ष 2018 से वर्ष 2022 तक पंचकूला में दर्ज पेपर लीक व धोखाधड़ी से संबंधित मामले शमिल हैं।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने चिन्हित अपराधों के मामलों की समीक्षा करने उपरांत निर्देश दिये कि जांच प्रक्रिया में तेजी ला कर मामलों का जल्द से जल्द निपटान किया जाए ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि जिन संगीन अपराधिक मामलों में आरोप तय हो चुके है, ऐसे मामलों में न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चत किया जाए ताकि आपराधिक प्रवृति के लोगों में कड़ा संदेश जाए तथा वे इस प्रकार की गतिविधियों में शमिल न हों।

https://propertyliquid.com/


पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा ने उपायुक्त को अब तक विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किए गए 27 मामलों में की गई कार्रवाई की प्रगति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन 27 मामलों में 14 मामले महिलाओं के विरूद्ध अपराध तथा पोक्सो एक्ट, 12 मामले हत्या और हत्या का प्रयास और एक मामला पासपोर्ट एक्ट से संबंधित है। उन्होंने बताया कि इस बार पेपर लीक व धोखाधड़ी से संबंधित मामलों को भी चिन्हित अपराध की श्रेणी में शामिल किया गया  है।  श्री मोहित हांडा ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि मामलों की प्राथमिकता के आधार पर जांच प्रक्रिया में और तेजी लाई जाएगी व माननीय न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को सज़ा  दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा।


डी.ए. पंकज गर्ग ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि कोविड के दौर में अदालतों में मामले काफी लंबित हो गए थे। अब अदालती काम में तेजी आने से  ऐसे मामलों का निपटान करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने चिन्हित अपराध के मामलों में हुई प्रगति का ब्यौरा भी उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया।


 इस अवसर पर एसीपी राजकुमार, जिला न्यायवादी पंकज गर्ग,  सेंट्रल जेल अंबाला के अधीक्षक लखबीर सिंह बराड़ व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज डॉक्टर वीना सिंह की अध्यक्षता में टीबी रोग से ग्रस्त बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया का किया शुभारंभ

For Detailed News

पंचकूला, 13 मई- अतिरिक्त पोषण, सोशल, मोरल सपोर्ट व टीबी मुक्त भारत के लिए आज डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज डॉक्टर वीना सिंह की अध्यक्षता में टीबी रोग से ग्रस्त बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया। कम्युनिटी सपोर्ट प्रक्रिया के अंतर्गत गोद लिए बच्चों को सपोर्ट डाइट से लेकर भावात्मक व अन्य जरूरतों के लिए भी सहयोग प्रदान किया जाएगा। गोद लेने का समय मरीज के इलाज खत्म होने व 1 वर्ष तक रहेगा  एक माह का सपोर्टिव डाइट का खर्च 300 से 500 रुपए रहेगा।

स्वास्थ्य विभाग हरियाणा की महानिदेशक डॉ विना सिंह ने  बताया कि इसकी शुरुआत आज राज्य स्तर से हो रही है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि  स्वास्थ्य विभाग के निदेशक व उप निदेशक,  मेडिकल ऑफिसर व अन्य कर्मचारी इस सपोर्ट के लिए आगे आए हैं और आज 19टीबी ग्रस्त बच्चों को गोद लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस गोद लेने की प्रक्रिया से मरीजों के प्रति भेदभाव की भावना भी खत्म होगी तथा इन्हें परिवार व समाज की हीन भावना नहीं प्यार वह अपनापन मिलेगा।

राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश राजू ने बताया कि जिले स्तर पर भी यह कार्यक्रम चलाया जाएगा और राज्य सरकार के मंत्रियों और सांसदों के अलावा कॉरपोरेट सेक्टर और एनजीओ आदि भी इन मरीजों को गोद ले सकते हैं और कम्युनिटी सपोर्ट प्रदान करके प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के  2025 तक टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने  में अपना सहयोग दे सकते हैं।

कार्यक्रम  में डॉक्टर दहिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के लागू होने से एनडीईपी के अतिरिक्त अन्य संगठनों की भागीदारी बढ़ेगी और टीबी की जानकारी जन-जन तक पहुंचेगी, भेदभाव कम होगा, पोषण बेहतर होगा और इलाज खत्म होने पर परिणाम भी बेहतर मिलेंगे तथा मरीजों व परिवारों का खर्च भी कम होगा।

https://propertyliquid.com/

इस अवसर पर डीएचएस डॉक्टर जेएस पुनिया, डॉक्टर दहिया, डॉ ज्योति कौशल, डॉक्टर अनिल वर्मा, डॉक्टर सुषमा, डॉक्टर वर्षा, डॉक्टर श्यामली, डॉक्टर परमिंदर, दिलबाग सिंह, डॉक्टर रीटा कालरा, सरिता नरयाल, आईईसी ऑफिसर व राज्य टीबी सेल हरियाणा के कर्मचारी भी उपस्थित थे।

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

आजादी के अमृत महोत्त्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस- 2022 के उपलक्ष्य में 16 से 18 मई तक किया जाएगा विशाल योग विज्ञान शिविर का आयोजन

-सेंक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में किया जाएगा  योग शिविर का आयोजन

-16 मई को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता करेंगे योग शिविर का उदघाटन

-जिलावासी इस निःशुल्क विशाल योग विज्ञान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर योगाभ्यास का लाभ उठाएं-दिलीप मिश्रा

For Detailed News

पंचकूला, 13 मई- आजादी के अमृत महोत्त्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस- 2022 के उपलक्ष्य में हरियाणा योग आयोग, जिला प्रशासन, पंचकूला तथा  आयुष विभाग, पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में 16 से 18 मई 2022 प्रातः 6ः00 बजे से 7ः30 बजे तक विशाल योग विज्ञान शिविर का आयोजन परेड ग्राउड, सैक्टर-5 ,पंचकूला में किया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी दिलीप मिश्रा ने बताया कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता 16 मई को सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित योग शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया 17 मई को तथा पंचकूला नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल 18 मई को आयोजित योग शिविर में मुख्य अतिथि होंगे।


उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के सह आयोजक भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी होंगे। इसके अलावा इंडियन योगा एसोसिएशन, पतजंलि योग समिति, भारतीय योग संस्थान, आरोग्य भारती, ब्रह्मकुमारी, आर्ट आॅफ लिविंग, क्रीड़ाभारती, भारत विकास परिषद्, आर्य समाज, गुरूकुल इत्यादि संस्थाए इस आयोजन में अपनी भागेदारी करेंगी।

https://propertyliquid.com/


      उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे इस निःशुल्क विशाल योग विज्ञान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर योगाभ्यास का लाभ उठाएं।

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

जिला नगर योजनाकार, पंचकूला द्वारा पैरीफेरी नियं़ित्रत क्षेत्र व अर्बन एरिया एक्ट के तहत गांव सीतो माजरा में 10 डीपीसी व गांव मढ़ावाला में रोड नेटवर्क को किया ध्वस्त

– कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा़ से अनुमति लेना अनिवार्य-प्रियम भारद्वाज

For Detailed News

पंचकूला, 12 मई- जिला नगर योजनाकार, पंचकूला द्वारा पैरीफेरी नियं़ित्रत क्षेत्र अर्बन एरिया एक्ट की राजस्व सम्पदा में बड़ी कार्यवाही करते हुए गांव सीतो-माजरा में लगभग 5 एकड़ व गांव मढ़ावाला में 1.5 एकड़ में विकसित की गई अनाधिकृत काॅलोनी पर कार्यवाही की गई।


इस कार्यवाही में गांव सीतो माजरा में 10 डीपीसी व गांव मढ़ावाला में रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। इस दौरान जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्रीमति प्रियम भारद्वाज व जन स्वास्थ्य विभाग पिंजौर के एसडीओ, श्री विनोद, बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे। इसके अतिरक्त जिला नगर योजनाकार (ई0) की टीम व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था। लोगोें द्वारा तोड़-फोड़ का काफी विरोध किया गया, लेकिन विभाग ने अपनी कार्यवाही जारी रखी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्रीमति प्रियम भारद्वाज ने बताया कि अनाधिकृत काॅलोनी पर कार्यवाही करने से पहले नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन इन अवैध रूप से निर्माणाधीन निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लेना अनिवार्य है। यदि अनुमति के बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही करता है तथा इनके खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज भी करवाई जाती है, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है।


उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विभाग से सी.एल.यु की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

https://propertyliquid.com/

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

सरकारी स्कूलों में टेबलेट वितरण कार्यक्रम की विधानसभा कमेटी ने की सराहना

विधानसभा में एससीबीसी कमेटी की ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को किया गया सम्मानित

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का योजना को प्रदेशभर में लागू करने के लिए किया धन्यवाद

कमेटी चेयरमैन श्री ईश्वर सिंह ने स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता का भी किया अभिनंदन

For Detailed News

पंचकूला, 12 मई- शिक्षा विभाग की ओर से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में 10 वीं और 12 वी के छात्रों को टेबलेट देने की योजना को सफलतापूर्वक सिरे चढ़ाने पर विधानसभा कमेटी की ओर से शिक्षा विभाग और वित्त विभाग के अधिकारियों को सम्मानित किया गया।


विधानसभा में एससीबीसी कमेटी के चेयरमैन श्री ईश्वर सिंह की ओर से शिक्षा विभाग के एसीएस श्री महावीर सिंह, सेकेंडरी शिक्षा महानिदेशक डॉ जे गणेशन और निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग श्री अंशज सिंह को  शॉल देकर सम्मानित किया गया। विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में श्री ईश्वर सिंह ने विधान सभी स्पीकर श्री ज्ञान चन्द गुप्ता को शॉल भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। शिक्षा विभाग की ओर से अतिरिक्त निदेशक अमृता सिंह भी इस मौके पर मौजूद रही।


श्री ईश्वर सिंह ने बताया कि 2019 में कोरोना के दौर में कमेटी की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले एससी-बीसी बच्चों को ऑनलाइन एजुकेशन देने के लिए टेबलेट या मोबाइल देने की अपील की गई थी,जिस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी दूरदर्शी सोच को दिखाते हुए ना केवल एससी-बीसी बल्कि सभी वर्गों के छात्रों को बिना भेदभाव के टेबलेट प्रदान करने का निर्णय लिया। विद्यार्थियों को पीएएल (पाल) सॉफ्टवेयर से सुसज्जित टेबलेट के साथ-साथ एक सिम कार्ड और प्रतिदिन 2 जीबी डाटा फ्री दिया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


श्री ईश्वर सिंह ने इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए  वित्त विभाग के योगदान की भी सराहना की और वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी वी एस एन प्रसाद को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।


गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 10 वीं और 12 वी  के सभी छात्रों और शिक्षकों को टेबलेट देने का कार्य मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल के निर्देशानुसार जोर शोर से चल रहा है। शिक्षा विभाग की इस योजना की ना केवल राज्य स्तर बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना और चर्चा हो रही है। फिलहाल विभाग की ओर से इन टेबलेट के उपयोग को लेकर शिक्षकों की ट्रेनिंग का कार्य पंचकूला में जारी है।