पंचकूला, 25 मई- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने विधानसभा मतदाता सूची अनुसार पंचायती राज संस्थाओं के वार्ड वार मतदाता सूचियां तैयार करने के लिये जिला निर्वाचक अधिकारी व उपजिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किये है।
खंड पिंजौर के लिये उपमंडल अधिकारी (ना.) कालका को जिला निर्वाचक अधिकारी और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर को उपजिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया है। बरवाला के लिये मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद पंचकूला को जिला निर्वाचक अधिकारी व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला को उपजिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया है। रायपुररानी के लिये नगराधीश पंचकूला को जिला निर्वाचक अधिकारी व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रायपुररानी को उपजिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार मोरनी के लिये उपमंडल अधिकारी ( ना.) पंचकूला को जिला निर्वाचक अधिकारी और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मोरनी को उपजिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-05-25 17:40:092022-05-25 17:40:14पंचायती राज संस्थाओं की वार्ड वार मतदाता सूचियां तैयार करने के लिये जिला निर्वाचक अधिकारी व उपजिला निर्वाचक अधिकारी किये गये नियुक्त
पंचकूला 25 मई- हरियाणा में होने जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 4 से 6 जून तक योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, जिसके लिए 20 मई से हरियाणा के खेल एवं युवा मामले विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती लक्ष्मी पंत के पर्यवेक्षण में योगासन टीम का प्रशिक्षण कैंप सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में चल रहा है।राष्ट्रीय योगासन स्पोर्टस फेडरेशन के महासचिव डॉ जयदीप आर्य ने खिलाडियों की तैयारी का जायजा लेने के लिए कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी खिलाडियों की परफॉर्मेंस की सराहना की और खिलाडियों का उत्साह बढ़ाते हुये बारीकियों को बताया और खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा का परचम लहराने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ जयदीप आर्य ने कहा की हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए हाई प्रोटीन डाइट की व्यवस्था की जायेगी ताकि बच्चों का एनर्जी लेवल बरकरार रहे और वे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके। कैंप में उपस्थित खेल विभाग के योग कोचो द्वारा आग्रह किया गया की योगासन खेल कि स्पष्ट खेल पालिसी बनाई जाये, जिससे योगासन खिलाड़ियों को अधिक से अधिक लाभ हो। योगासन को खेल के रूप में स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और यदि योगासन, खेल एवं युवा मामले विभाग के पास आता है तो योगासन खेल को आगे बढ़ाने की अनेक सम्भावनाये है। साथ ही उन्होंने प्रत्येक जिले में एक महिला व एक पुरुष कोच लगाने का भी आग्रह किया। प्रशिक्षण कैंप में खेल विभाग के योगासन कोच मनोज कुमार व हरमेश सहित नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन से प्रशिक्षण सहयोगी के रूप में नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के खेल सलाहकार, श्रेयस मारकंडे, हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की और से कोमल वर्मा, आशीश गेहलवात, विकास लाठर व अंश द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
पंचकूला, 25 मई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि जिला में अवैध खनन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में छापेमारी करें तथा इस दिशा में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट एक सप्ताह के बाद उन्हें प्रस्तुत करें।
उपायुक्त आज जिला सचिवालय के सभागार मे अवैध खनन बारे संबंधित अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए अधिकारी सख्ती से काम करें और जहां भी कोई अवैध खनन का मामला सामने आए तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
श्री कौशिक ने कालका उपमण्डल क्षेत्र के लिए एसडीएम कालका, एसीपी कालका, खनन अधिकारी तथा बीडीपीओ पिंजौर की टीम बनाने तथा अवैध खनन की साईट्स पर छापेमारी कर उन्हें रिपोर्ट करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि पंचकूला क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए एसडीएम पंचकूला, संबंधित एसीपी तथा खनन अधिकारी तथा रायपुररानी क्षेत्र में संबंधित तहसीलदार, एसएचओ तथा माईनिंग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीमें चैकिंग करके उन्हें एक सप्ताह के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
उपायुक्त ने माईनिंग क्षेत्र सुखदर्शनपुर तथा श्यामटू की प्राथमिकता के आधार पर निशानदेही करवाने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उपायुक्त ने अवैध माईनिंग पर शिकंजा कसने के लिए गांव मानक्यां में बिक्री कर, खनन, आरटीए तथा पुलिस तथा बुर्जकोटियां में वन, खनन तथा पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त नाके लगाने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने वर्तमान में क्रियाशील खनन स्थलों की चैकिंग के लिए पूर्व में बनाई गई कमेटी में बिक्री कर विभाग के अधिकारी को भी शामिल करने के निर्देश दिये।
उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि जिला में खनन के लिए कुल 6 स्थान अलाॅट किए गए हैं जिसमें से करनपुर में खनन पर पाबंदी लगाई गई है तथा चरनिया में खनन के कार्य को निलंबित कर दिया गया है। इस प्रकार से इस समय केवल 4 स्थानों पर ही वैध खनन की इजाज़त है, जबकि कालका में किसी भी स्थान पर खनन की अनुमति नहीं है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसीपी किशोरी लाल, महेश जाखड़ व सुरेन्द्र सिंह, जिला खनन अधिकारी ओमदत्त शर्मा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र सिंह पुनिया, जिला वन अधिकारी बीएस राघव, तहसीलदार रायपुररानी विरेन्द्र कुमार, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह, नायब तहसीलदार बरवाला अभिनव तथा नायब तहसीलदार कालका विक्रम तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-05-25 17:33:382022-05-25 17:33:52अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कर एक सप्ताह के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत करें अधिकारी-उपायुक्त
पंचकूला, 21 मई- जिला पंचकूला के किसानांे को वर्ष 2022-23 के दौरान विभिन्न कृषि यन्त्रो पर अनुदान हेतु आॅनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढाकर 27 मई, 2022 तक बढा दी गई है। स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक किसान विभाग के पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर 27 मई तक आॅनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला श्री ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत पंचकूला जिलें में व्यकितगत किसान श्रेणी में अनुसूचित जाति/ जन जाति एवं महिला किसानों के लिए विभिन्न कृषि यन्त्रों बीटी काॅटन सीड ड्रिल, ट्रैक्टर चालित स्प्रेयर पंप, डायरेक्ट सीड राईस मशीन, ट्रैक्टर चालित रोटरी वीडर, पावर टिलर, ब्रिकेट बनाने की मशीन, स्व-चालित रीर बाइंडर, मक्का बोने की मशीन (मेज प्लांटर), मेज थ्रैशर और न्युमैटिक प्लांटर 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाएगे जिनके लिए किसान आवेदन कर सकता है। इस स्कीम के अंतर्गत किसानों को उपरोक्त यन्त्र 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए किसान के नाम हरियाणा में रजिस्टर्ड टैªक्टर की वैध आर0सी0 (केवल ट्रैक्टर चलित मशीनों के लिए), किसान के नाम जमीन व उसकी पटवारी रिपोर्ट, किसान का बैंक खाता, आधार कार्ड और पैन कार्ड, मेरा फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन, परिवार पहचान पत्र व अनुसूचित जाति /जन जाति के किसानों के लिएजाति प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि किसान को आवेदन के समय जिन कृषि यन्त्रों की अनुदान राशि 2.5 लाख रूपए से कम है उसके लिए 2500 रूपए तथा जिन कृषि यन्त्रों की अनुदान राशि 2.5 लाख रूपए अधिक है उसके लिए 5000 रूपए की बुकिंग राशि आॅनलाईन ही जमा करवानी होगी, जोकि रिफंडेबल होगी। उन्होंने बताया कि एक किसान लाभार्थी अधिकतम 3 विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र के लिए आवेदन कर सकता है। जिन किसानों ने पिछले 5 वर्षों में इन कृषि यंत्रों पर अनुदान लिया है, वे किसान इस स्किम में उसी यंत्र पर आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग की वैबसाईट अथवा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकूला या उप कृषि निदेशक, कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, पंचकूला कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस को सुबह 09 बजे से सांय 05 बजे तक संपर्क कर किया जा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-05-21 17:29:582022-05-21 17:30:03कृषि यंत्रो/मशीनो पर अनुदान हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ कर 27 मई हुई
पंचकूला, 20 मई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने 4 जून से 13 जून तक आयोजित होने वाले चैथे खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021 के आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा खेलों के सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिये।
आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी आवश्यक प्रबंध 1 जून तक पूरा करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि हालांकि खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021 के तहत खेल प्रतियोगिताएं पंचकूला के साथ-साथ अंबाला, शाहबाद, दिल्ली और चण्डीगढ़ में आयोजित की जाएंगी लेकिन पंचकूला खेलों के आयोजन का मुख्य केन्द्र रहेगा। खेलो इंडिया यूथ गेम्ज के तहत आयोजित होने वाली 25 खेल प्रतियोगिताओं में से 19 प्रतियोगिताएँ पंचकूला में आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा खेलों के उदघाटन समारोह तथा समापन समारोह का आयोजन भी पंचकूला में ही किया जाएगा।
पंचकूला में इन स्थानों पर आयोजित होंगी खेल प्रतियोगिताएं
श्री महावीर कौशिक ने बताया कि ज्यादातर खेल प्रतियोगिताएं सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल खेल परिसर में आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14, जिमखाना क्लब सेक्टर 6 और रेड बिशप हाॅल में भी खेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ताउ देवी लाल खेल परिसर में एथलैटिक्स, फुटबाॅल, बैडमिंटन, टेबल टैनिस, कबड्डी, हैंडबाॅल, कुश्ती, बास्केटबाॅल, वाॅलीबाॅल, बाॅक्सिंग, खो-खो, गतका, थांग-ता, कलरीपायट्टु, योगासन, मलखंभ और हाॅकी प्रतियोगिओं का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 के आॅडिटोरियम में वेट लिफ्टिंग, जिमखाना सेक्टर 6 में टैनिस और रेड बिशप हाॅल में जुडो प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि देश भर से खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए उच्च स्तर के प्रबंध किए जाएं ताकि वे पंचकूला से सुनहिरी यादें लेकर जाएं। उन्होंने बताया कि हाल ही में केन्द्रीय खेल एवं युवा मामले विभाग के सचिव तथा हरियाणा के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें हरियाणा में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021 की तैयारियों की समीक्षा की गई। इन खलों का आयोजन हरियाणा खेल एवं युवा मामले विभाग द्वारा किया जा रहा है और इन खेलों के सफल आयोजन के लिए पंचकूला जिला प्रशासन का अहम रोल रहेगा।
श्री महावीर कौशिक ने संबंधित विभागों को खेलों के दौरान ताउ देवी लाल खेल स्टेडीयम, राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14, जिमखाना क्लब सेक्टर 6 और रेड बिशप हाॅल में बिजली, पानी की निर्बाध आपूर्ति और समूचित साफ-सफाई के साथ-साथ प्रयाप्त संख्या में एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खेल विभाग द्वारा नगर निगम की एलईडी स्क्रीनों के माध्यम से पंचकूला में खेलों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेल स्थलों पर सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने लिए संबंधित विभागों के एक-एक अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा एचसीएस स्तर के अधिकारियों को प्रबंधों की निगरानी के लिए नियुक्त किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश गौरव चैहान, एसीपी राजकुमार, हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक रविंदर पाठक, परिवहन प्रबंधक व्यौम शर्मा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी गगनदीप सिंह, कार्यकारी अभियंता अशोक राणा, अमित राठी, जिला खेल अधिकारी श्री पाल, सीएमओ कार्यालय से डाॅ. अनुज बिश्नोई, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीई धम्रेन्द्र सिंह सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-05-20 17:08:482022-05-20 17:09:01उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने चैथे खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021 के आयोजन की तैयारियों के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
पंचकूला, 20 मई- आजादी के अमृत महोत्त्सव एवं 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला में विभिन्न स्थानों पर एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया, जिनमें कुल 329 लोगों ने योगाभ्यास किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला जिला आयुर्वेद अधिकारी, डा0 दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका टाउन पार्क में आयोजित योग शिविर में आयुष विभाग की योग प्रशिक्षक रितु मित्तल व पतंजलि योग समिति से विनोद कुमार ने योगा प्रोटोकाॅल का अभ्यास करवाया। इसी प्रकार नेता जी स्टेडियम रायपुररानी में पतंजलि योग समिति से सत्यपाल तथा आर्य समाज मंदिर पिंजौर में पतंजलि योग समिति के रामपाल जांगड़ा ने योगा प्रोटोकोल का अभ्यास करवाया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-05-20 17:04:182022-05-20 17:04:25आजादी के अमृत महोत्त्सव एवं 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला में योग शिविर का किया आयोजन
पंचकूला, 20 मई- पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला के अंतर्गत पड़ने वाले खण्ड मोरनी के गांव धर्मपुर, बीड़, मादोवाल तथा गांव ठाठर का दौरा किया। उपायुक्त के साथ वन विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपायुक्त ने ग्रामीणों से बात-चीत की। उपायुक्त का यह दौरा मोरनी खँड के गांवो को पक्की सड़क के साथ रायपुररानी से जोड़ने को लेकर किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा लंबे समय से धर्मपुर, बीड, मादोवाला और ठाठर गांवो को रायपुर रानी से पक्की सड़क के मध्यम से जोड़ने की मांग की जा रही थी ताकि इन गांवों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके। उपायुक्त ने बताया कि सड़क मार्ग को बनाने के लिए जमीन वन विभाग को ट्रांसफर की जानी है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस संबंध में कार्य शुरू हो जाएगा और इन गांवों को पक्की सड़क की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगीं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-05-20 17:01:112022-05-20 17:01:24पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मोरनी के गांव धर्मपुर, बीड़, मादोवाल तथा गांव ठाठर का किया दौरा
पंचकूला, 20 मई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आंतकवाद विरोधी शपथ दिलाई। उपायुक्त ने बताया कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिंसा से दूर रखना है।उन्होंने बताया कि आंतकवादी विरोधी दिवस हर वर्ष 21 मई को मनाया जाता है परंतु 21 मई शनीवार को सरकारी कार्यालयों में अवकाश होने के कारण इसे आज आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलवाई कि- हम भारतवासी अपने देश की अंहिसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पंहुचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों का डट कर मुकाबला करेंगे।
इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह, एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश गौरव चैहान, एसीपी राजकुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-05-20 16:56:422022-05-20 16:56:51उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई आंतकवाद विरोधी शपथ
पंचकूला, 19 मई- सेक्टर 16 के गांव बुढनपुर निवासियों को बरसात के दिनों में जल भराव की समस्या से छुटकारा मिलने जा रहा है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव का दौरा कर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को गांव से होकर बहने वाले एमडीसी नाले के दोनो ओर रिटेनिंग वाॅल का निर्माण करने व नाले को और अधिक गहरा करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर श्री गुप्ता के साथ नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जगदीश शर्मा, नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह व अन्य उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने कहा कि नाले के दोनो ओ रिटेनिंग वाॅल बनने तथा नाले की गहराई बढने से बरसात के दिनों में नाले के ओवरफलो की समस्या का निदान होगा और लोगों के घर भी सुरक्षित रहेंगे। गांव की महिलाओं ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि नाले में पानी के अधिक बहाव के कारण घरों में पानी भर जाने का खतरा रहता है। इस पर श्री गुप्ता ने कहा कि वे इस समस्या के निदान के लिए आज सब लोगों के बीच आए हैं और उन्होंने गांव वासियों को इस समस्या के स्थाई समाधान का आश्वासन दिया।
बुढनपुर में बहने वाले नाले के कारण गांव से शमशान घाट तक सीधा मार्ग न होने की समस्या का समाधान करते हुए श्री गुप्ता ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि चण्डीगढ़ सीमा के साथ लगती निगम की भूमि से नाले के उपर एक छोटा पुल बना कर शमशान घाट तक रास्ता दिया जाए। गांव की एक बुजुर्ग महिला बीरो देवी ने जैसे ही श्री गुप्ता को उसके घर के समीप गली में पानी भरने की समस्या से अवगत करवाया श्री गुप्ता ने तुरंत महिला के साथ गली का निरीक्षण किया और मौके पर ही नगर निगम के अधिकारियों को गली का स्तर उंचा करने और पानी की निकासी की समूचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। श्री गुप्ता ने गांव में स्थित पार्क का निरीक्षण भी किया और नगर निगम के अधिकारियों को पार्क की चारदीवारी, साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण व रखरखाव के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पार्क की देख-रेख और विकास के लिए पार्क डेवलपमेंट कमेटी का गठन किया जाए।
श्री गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को गांव में एचएसवीपी की भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन के अंदर एक व्यापक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गांव में किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाए और भूमि की तारबंदी की जाए ताकि वहां दुबारा अतिक्रमण न हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए गंभीरता से कार्य करें ताकि सही मायनों में धरातल पर उनका काम नज़र आए।
इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता हरिदत्त शर्मा, अधीक्षक अभियंता एस.के. नंदवानी, नगर निगम के अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अशोक राणा और अमित राठी, निधि भारद्वाज, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद जय कौशिक, नरेन्द्र लुबाणा, महामंत्री प्रमोद वत्स व नगर निगम तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-05-20 02:14:542022-05-20 02:14:58सेक्टर 16 के गांव बुढनपुर निवासियों को बरसात के दिनों में जल भराव की समस्या से मिलेगा छुटकारा
-जिला में चलाई जा रही विभिन्न बाढ़ नियंत्रण योजनाओं को 30 जून तक पूरा करने के दिये निर्देश
-उपायुक्त 15 जून को बाढ़ नियंत्रण योजनाओं का करेंगे निरीक्षण
-बरसात के मौसम में घग्गर और अन्य नालों में पानी के स्तर बढ़ने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिये पुलिस विभाग को नियमित पैट्रोलिंग करने के दिये निर्देश
पंचकूला, 19 मई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने सिंचाई एवं जल संसाधान विभाग के अधिकारियों को जिला में चलाई जा रही विभिन्न बाढ़ नियंत्रण योजनाओं को 30 जून तक पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वे 15 जून को बाढ़ नियंत्रण योजनाओं का निरीक्षण करेंगे।
श्री महावीर कौशिक आज लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आगामी मानसून के मौसम में संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिये आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि पिछले मानसून के मौसम में जिला में बरसात की वजह से हुये नुकसान का आंकलन करने के उपरांत विभिन्न गांवों के लिये लगभग 3 करोड़ रुपये की 12 बाढ़ नियंत्रण योजनायें तैयार की गई थी। इन योजनाओं को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई हरियाणा राज्य सूखा राहत व बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक में स्वीकृति प्रदान की जा चुकी हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि इन सभी योजनाओं पर युद्ध स्तर पर कार्य करते हुये इन्हें 30 जून से पहले पूरा किया जाये।
उन्होंने सिंचाई विभाग को सिंह नाला, बिटना ड्रेन, सुखना ड्रेन और इशांन नगर ड्रेन की साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ताकि बरसात के मौसम में इन नालों में पानी अपने स्तर से उपर ना जायें। इसी प्रकार उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम को भी उनके अधीन आने वाले सीवरेज और ड्रेन की मरम्मत व साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि गत वर्ष की तरह अभयपुर सेक्टर-19 में सीवर ओवर फ्लो की समस्या ना आये ताकि स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग (भवन व सड़कें) द्वारा सड़कों के मरम्मत का कार्य बरसात शुरू होने से पहले पूर्ण कर लिया जाये।
श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि तहसीलदार सुनिश्चित करें कि बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिये आपदा प्रबंधन के लिये आवश्यक मशीने व उपकरण जैसे कश्तियां, ओबीएम मशीन, लाईफ जैकेट, चपु आदि प्रयोग करने की स्थिति में हो। इसके अलावा गौताखोरों के नाम और संपर्क नंबर की सूची भी अपडेट की जायें ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनकी सेवायें ली जा सके। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम शुरू होने से पहले सेना, रेलवेज, स्वैच्छिक एजेंसियां और गैर सरकारी संगठनों से तालमेल स्थापित किया जायें। उन्होंने कहा कि जिला में संभावित बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की पहचान की जाए ताकि वहाँ समय रहते सभी आवश्यक प्रबंध पूरे किए जा सकें।
श्री महावीर कौशिक ने कहा कि बरसात के मौसम में घग्गर और अन्य नालों में पानी के स्तर बढ़ने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिये पुलिस विभाग द्वारा ऐसे स्थानों पर नियमित तौर पर पैट्रोलिंग की जाये और आस पास के क्षेत्रों से बच्चों व मवेशियों को इन जगहों पर आने से रोका जायें। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सिंचाई विभाग, नगर निगम और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विभागों में डीवाॅटरिंग पंप की उपलब्धता की रिपोर्ट प्रस्तुत करें और यह भी बतायें कि इनमें से कितने प्रयोग करने की स्थिति में हैं।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अमित राठी, डीआईओ सतपाल शर्मा, एसीपी कालका मुकेश, रेडक्राॅस सोसायटी पंचकूला की सचिव सविता अग्रवाल, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीई धमेंद्र सिंह, सिंचाई विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी एसके शर्मा और एएसओ उपेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-05-20 01:51:072022-05-20 01:51:16उपायुक्त ने आगामी मानसून के मौसम में संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये की जा रही तैयारियों की करी समीक्षा