Posts

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

*29 मार्च को पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आयोजित किया जाएगा हरियाणा राज्य के किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम*

https://propertyliquid.com/

पंचकूला, 26 मार्च- राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के जोगिंदर नगर स्थित क्षेत्रीय एवं सुगमता केंद्र के तत्वावधान में हरियाणा राज्य औषधीय पादप बोर्ड औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य के किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचकुला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह के सभागार में 29 मार्च को आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्घाटन आयुष विभाग हरियाणा के महानिदेशक डॉ साकेत कुमार करेंगे। 


 इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य औषधीय पादप बोर्ड के प्रभारी डॉ प्रतिभा भाटिया एवं सुगमता केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक अरुण चंदन ने बताया कि किसानों के इस प्रशिक्षण में लगभग एक सौ किसान भाग लेंगे और विभिन्न सत्रों में उन्हें जड़ी बूटियों की कृषि के लिए आने वाली समस्याओं और उनके समाधान ऊपर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि गत कुछ समय में  कोविड-19 के कारण पूरी दुनिया में जड़ी बूटियों की मांग को देखते हुए उसे पूरा करने के लिए किसानों को उनकी खेती के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

For Detailed News


उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में डॉक्टर बी पी सिंह राणा, प्रोफेसर डीआर गौरव शर्मा विनायक एवं मोहाली के हल्दी के प्रसिद्ध किसान जसप्रीत सिंह किसानों को जड़ी बूटियों की सफलतापूर्वक खेती के टिप्स बताएंगे।
उन्होंने  बताया कि अगले महीने अहमदाबाद में हो रही राष्ट्रीय खरीददार एवं विक्रेता मीट में हरियाणा राज्य के अधिकतम एरिया को जड़ी-बूटियों की खेती के अंतर्गत लाने के लिए किसान संगठनों को प्रेरित किया जाएगा और किसान किसानों के इन संगठनों को जड़ी बूटियों का प्रयोग करने वाली कंपनियों के साथ अनुबंध करवाया जाएगा।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

 *हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने “कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा” को झंडी दिखा कर किया रवाना*

For Detailed News

पंचकूला, 26 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने आज अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, चंडीगढ़ प्रदेश की 10 सप्ताह तक चलने वाली “कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा” का माता मनसा देवी (शक्तिपीठ) से भगवान अग्रसेन का केसरिया झंडा फहराकर शुभारंभ किया। 


इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, चंडीगढ़ के डिप्टी मेयर अनूप गुप्ता एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे। 


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि  माँ कुलदेवी की यात्रा का शुभारंभ करना उनके लिए सोभाग्य की बात है, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से सभी जाति-धर्मों के लोगों को महालक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त होगा, और अग्रोहा नगरी के प्रति लोगों का जुड़ाव बढ़ेगा।


पंचकूला मेयर एवं अग्रवाल सम्मेलन हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष कुलभूषण गोयल ने बातचीत में बताया कि चंडीगढ़ प्रदेश द्वारा आयोजित की जा रही यह यात्रा सम्पूर्ण चंडीगढ़ के विकास एवं चंडीगढ़ वासियों के कल्याण में अहम भूमिका अदा करेगी, अग्रवाल सम्मेलन द्वारा निकली जा रही इन 18 यात्राओं के माध्यम से हमारा लक्ष्य है कि हम 1 करोड़ अग्रवाल परिवारों को   अग्रोहा से जोड़ें, और युवा पीढ़ी को समाज के गौरवमयी इतिहास से अवगत कराएं साथ ही अग्रोहा शक्तिपीठ में बन रहा आद्य महालक्ष्मी जी का विशाल मंदिर की चर्चा सम्पूर्ण देश मे व्यापक रूप से हो सकें अतः हम राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग जी के नेतृत्व में इन 18 यात्रओं के माध्यम से इस लक्ष्य को प्राप्त करने में अवश्य सफल होंगे।

https://propertyliquid.com/


चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंगला एवं प्रदेश महामंत्री प्रदीप बंसल ने बताया कि भगवान अग्रसेन जी की कर्मभूमि अग्रोहा शक्तिपीठ, अग्रोहा में बनने वाले माँ कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी के विश्व के पहले एवं विशाल मंदिर के प्रति जन-जन को जोड़ने के लिए यह यात्रा चंडीगढ़ में प्रारम्भ की गई है, इसी प्रकार की 18 यात्रायें पूरे देश मे निकाली जा रही है, जो अग्रवाल समाज को संगठित करने, मंदिर निर्माण में सहयोग करके, अग्रोहा को तीर्थ स्थल बनाने एवं सर्वजन के कल्याण हेतु हर नगर, कस्बों में भ्रमण करेंगी।


मनीमाजरा में महालक्ष्मी रथयात्रा का महाराजा अग्रसेन सेवा संगठन के पदाधिकारियों भव्य स्वागत कर पूजा-अर्चना की, जिसमें चेयरमैन सतबीर गर्ग, नेमचंद गुप्ता, दीप चंद, सुभाष जैन, बलदेव गोयल, रामनिवास कंसल, प्रवीन मित्तल दयाल शरण अग्रवाल आदि शामिल हैं। 


यात्रा शुभारंभ में अग्रवाल सम्मेलन के अनेंक प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी और युवा एवं महिला शक्ति शामिल हुए और माँ कुलदेवी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में एक वर्कशॉप का किया आयोजन* 

For Detailed News

पंचकूला, 25 मार्च- श्री दानिष गुप्ता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की देखरेख में तथा जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री दीपक गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमे पैनल के अधिवक्ता, जिला बार एसोसिएशन के सदस्य, सरकारी वकील व् जिला पंचकूला के जाँच अधिकारी उपस्थित रहे। इस वर्कशॉप के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता श्री मनबीर राठी ने उपरोक्त सभी सदस्यों को रिकॉर्डिंग ऑफ एविडेंस ऑफ वल्नरेबल विटनेसेस के बारे  में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण व् राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन योजनाओ के बारे में भी अवगत करवाया।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

*हरियाणा योग आयोग ने सार्थक विद्यालय सेक्टर- 12ए, पंचकूला के नौवीं से बाहरवीं तक के योगाभ्यास करने वाले विद्यार्थियों का किया* *आंकलन* 

*-योगाभ्यास करने वाले बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य अन्य विद्यार्थियों की तुलना में अधिक बेहतर एवं सकारात्मक*

For Detailed News


पंचकूला, 25 मार्च-  हरियाणा योग आयोग द्वारा गत वर्ष अक्टूबर से दिसंबर माह तक सार्थक विद्यालय, सेक्टर-12ए, पंचकूला के नौवीं से बाहरवीं तक के विद्यार्थियों को लेकर एक रिसर्च प्रोजेक्ट किया गया, जिसमें योगाभ्यासों का बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर होने वाले प्रभाव का आंकलन किया गया और विधिवत प्रशिक्षण एवं गहन अध्यन्न के उपरांत  पाया गया कि दैनिक रूप से योगाभ्यास करने वाले बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य अन्य विद्यार्थियों की तुलना में अधिक बेहतर एवं सकारात्मक है। यह शोध कार्य हरियाणा योग आयोग में माननीय चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्य की प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ सरस ज्योति के साथ योग प्रशिक्षक जसप्रीत कौर एवं प्रियंका द्वारा इस शोध कार्य को संचालित किया गया एवं विश्लेषण के पश्चात विश्व स्तरीय जर्नल में प्रकाशन के लिए भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त हरियाणा योग आयोग द्वारा डिसलिपिडेमिया पर शोध कर विश्लेषण पश्चात विश्व स्तरीय जर्नल में प्रकाशन हेतु भेजा जा चुका है एवं पीजीआई चंडीगढ़ के साथ मिलकर जेल में कैदियों के ऊपर शोध कार्य संचालित किया जा रहा है।इस अवसर पर हरियाणा योग आयोग के माननीय चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने बच्चों को योग करने एवं करवाने के लिए प्रोत्साहित किया एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत शहीद भगत सिंह से शिक्षा लेकर सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए अपने समय एवं संकल्प की ऊर्जा लगाने का आवाहन किया। हरियाणा योग आयोग द्वारा इस रिसर्च प्रोजेक्ट में भागीदार सभी विद्यार्थियों तथा विद्यालय के नोडल अधिकारी श्री अरविन्द तोमर को धन्यवाद एवं सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, टी-शर्ट्स एवं योग मैट प्रेषित किये गए।

https://propertyliquid.com/


विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अंत में ’करो योग, रहो निरोग’ का नारा लगाकर सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य, सार्थक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पवन गुप्ता, नोडल अधिकारी श्री अरविन्द तोमर, श्री भीम सिंह, श्रीमति वीना व हरियाणा योग आयोग से जसप्रीत कौर, प्रियंका, कपिल शर्मा उपस्थित रहे।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

*‘पोषण पखवाडा’ के अंतर्गत महिला एव बाल विकास विभाग कार्यालय में मनाया गया योग दिवस*

*-योग विशेषज्ञ सचिन कपूर द्वारा करवाये गये विभिन्न योगासन*


*-योगासन करने से पहले कुछ बातों का रखना चाहिये विशेष ध्यान-योग विशेषज्ञ सचिन कपूर*

For Detailed News


पंचकूला, 25 मार्च-      ‘पोषण पखवाडा’ के अंतर्गत महिला एव बाल विकास विभाग पंचकूला में  जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता नेहरा एवं जिला संयोजक पोषण अभियान श्रीमती मीनू द्वारा उनके कार्यालय में योगा दिवस का आयोजन किया गया। इसका संचालन सचिन कपूर योग विशेषज्ञ द्वारा  किया गया। योग विशेषज्ञ सचिन कपूर द्वारा पवनमुक्त सीरीज, रैबिट रेस, कैट काऊ, भुजंग आसन, टाडा आसन, फॉरवर्ड एंड बैकवर्ड बेंडिंग योग, अनुलोम, विलोम, ओम उचारण जैसे कई प्रकार के योगा करवाए गए। जिनके द्वारा हम अपने कमर दर्द, जोड़ों के दर्द से आराम प्राप्त कर सकते है तथा शीतकारी, शतली, आसन भी करवाए गए, जिनके द्वारा हम गर्मी में होने वाली नाकसिरी समस्याओं से छुटकारा पा सकते है। योग विशेषज्ञ सचिन कपूर ने बताया गया कि योग करने से पूर्व कुछ विशेष बातों पर भी ध्यान देना चाहिए जैसे कि  य-स्नान करने के बाद ही योग करना चाहिए, हल्के और ढीले वस्त्र पहनकर योग करना बेहतर होता है, योग कभी भी भोजन उपरान्त ना करे इत्यादि। उन्होंने योग के फायदे भी बताए जैसे य-नींद ना आने की समस्या है तो योग करना बेहतर है, योगाभ्यास करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और योग शरीर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालकर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करता है इत्यादि। कार्यक्रम में डॉ. सविता नेहरा ने महिलाओं को योग के गुणों के बारे में अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि योग द्वारा किस प्रकार से हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते है। उन्होंने बताया कि जीवन में सफलता के लिए मन, आत्मा और शरीर की साधना जरूरी है, जो केवल योग द्वारा ही संभव है। आधुनिक जीवनशैली में मनुष्य शरीर पर कम ध्यान दें पाता है। इससे तनाव, थकान और बीमारी शरीर को घेर लेती है परन्तु योग करके धन रूपी तन को स्वस्थ रखा जा सकता है। कैंप में आए हुए सभी लोगों ने योग का पूरा लाभ उठाया। डॉ. सविता नेहरा द्वारा, योग विशेषज्ञ सचिन कपूर को कार्यक्रम के अंत में एक पौधा देकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कैंप में सी.डी.पी.ओ श्रीमती शशि सांगवान, सुपरवाइजर एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया गया।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 10 अप्रैल को पंचकूला में एक विशाल ’’विकास रैली’’ को करेंगे संबोधित-विधानसभा अध्यक्ष*

– करोड़ों रूपए की अनेक विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास* 


*-श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की करी समीक्षा, विकास कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश* 


*-एक बार अतिक्रमण हटाये जाने के बाद पुनः अतिक्रमण होने पर संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी और कनिष्ठ अभियंता की होगी जिम्मेदारी* 

For Detailed News


पंचकूला, 25 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 10 अप्रैल को पंचकूला में एक विशाल ’’विकास रैली’’ को संबोधित करेंगे और करोड़ों रूपए की अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर पंचकूला के लोगों को नई सौगातें देंगे। श्री गुप्ता आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिये आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक व नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। 

श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल चैत्र नवरात्रे में नवमी के पावन अवसर पर 10 अप्रैल को पंचकूला में विभिन्न विभागों की अनेक विकास परियोजनाओं को लोगों को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री इसी दिन पंचकूला में एक विशाल विकास रैली को भी संबोधित करेंगे।  बैठक में श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को पंचकूला में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अंतर विभागीय मुद्दों का एक तय समय सीमा में समाधान किया जाये ताकि विकास कार्यों की गति में कमी ना आये।

https://propertyliquid.com/

पंचकूला में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध की जा रही कार्रवाही पर असंतुष्टी जाहिर करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि एक बार अतिक्रमण हटाये जाने के बाद पुनः अतिक्रमण होने पर संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी और कनिष्ठ अभियंता की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने अब तक ऐसे मामलों में की गई कार्रवही की रिपोर्ट भी तलब की। उन्होंने विभिन्न सेक्टरों में स्थापित वेंडिंग जोन में पुनः ड्राॅ निकालकर खाली पड़ी जगह को आवंटित करने व नये वैंडिंग जोन स्थापित करने के लिये सेक्टरों में जगह चिन्हित करने के निर्देश दिये। श्री गुप्ता ने कहा कि जिला के सभी गांवों में गांववासियों की उपलब्धियांें और विकास कार्यों को दर्शाते गौरवपट और विकासपट स्थापित किये जाये। गांव में गौरवपट जहां लोगों को सरपंच, पंच, डाॅक्टर, अध्यापक इत्यादि की उपलब्धियों को दर्शायेंगे वहीं विकासपट विभिन्न विभागों द्वारा गांव में किये गये विकास कार्यों को प्रदर्शीत करेंगे। उन्होंने कहा कि ये गौरवपट व विकासपट ऐसे स्थानों पर स्थापित किये जाये जहां आने-जाने वाले लोग आसानी से पढ़ सकें। श्री गुप्ता ने नगर निगम में पड़ने वाले गांवों में स्थापित किये गये प्रवेश द्वारों के साथ साथ भी गौरवपट और विकासपट स्थापित करने के निर्देश दिये। श्री गुप्ता ने कहा कि ओद्यौगिक क्षेत्र फेज़-2 पंचकूला में लगभग 8 करोड़ रूपए की लागत से बनाए जा रहे हरियाणा रोडवेज़ के डिपो स्तरीय वर्कशाॅप का कार्य अतिरिक्त कार्यबल लगा कर शीघ्र अति शीघ्र पूरा करें। लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि डिपो का 96 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और बाकी बचे कार्य को 10 अप्रैल तक पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। श्री गुप्ता ने पीएचसी बरवाला तथा सब हैल्थ सेंटर रत्तेवाली में चारदीवारी और नगर निगम पंचकूला के गांव रैली में नाले के साथ लगती भूमि पर बने भवन की  निशानदेही के कार्य को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने के निर्देश दिये। श्री गुप्ता ने नगर निगम को निर्देश दिये कि 14 गांवों में निर्माणाधीन 8 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य 10 अप्रैल से पूर्व पूरा करवाया जाए। श्री गुप्ता ने बरवाला बाईपास पर सड़क निर्माण के कार्य में अनियमितता की शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। अतिरिक्त उपायुक्त श्री आयूष सिन्हा ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ 500 मीटर स्ट्रैच का निरीक्षण किया है और इसके उपरांत सभी खराब 35 पैनलों को एजंसी की रिस्क और कोस्ट पर ठीक करवा दिया गया है। बैठक में श्री गुप्ता ने पंचकूला के सेक्टर 6 पंचकूला में एमसीएच ब्लाॅक, माता मनसा देवी कंप्लैक्स में वृद्धाश्रम, खटौली से खेड़ी तक नये लिंक रोड, सेक्टर 15 में सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर 24 में पार्क, सेक्टर 23 में निफ्ट सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा इन्हें तय समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जगदीश शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी राकेश संधू, एचएसवीपी के अधीक्षक अभियंता संजीव चोपड़ा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर लाल गोयल, सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

हरियाणा योग आयोग ने सार्थक विद्यालय, सेक्टर- 12 A , पंचकूला के नौवीं से बाहरवीं तक के योगाभ्यास करने वाले विद्यार्थियों का किया आंकलन* 

*-योगाभ्यास करने वाले बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य अन्य विद्यार्थियों की तुलना में अधिक बेहतर एवं सकारात्मक*

https://propertyliquid.com/


पंचकूला, 24 मार्च- हरियाणा योग आयोग द्वारा गत वर्ष अक्टूबर से दिसंबर  माह तक सार्थक विद्यालय, सेक्टर- 12 A , पंचकूला के नौवीं से बाहरवीं तक के विद्यार्थियों को लेकर एक रिसर्च प्रोजेक्ट किया गया। जिसमें योगाभ्यासों का बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य  पर होने  वाले प्रभाव का आंकलन किया गया और विधिवत प्रशिक्षण एवं गहन अध्यन्न के उपरांत  पाया गया कि दैनिक रूप से योगाभ्यास करने वाले बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य अन्य विद्यार्थियों की तुलना में अधिक बेहतर एवं सकारात्मक है। यह शोध कार्य हरियाणा योग आयोग में माननीय चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य की अध्यक्षता में किया गया। 

इस कार्य की प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ सरस ज्योति के साथ योग प्रशिक्षक जसप्रीत कौर एवं प्रियंका द्वारा इस शोध कार्य को संचालित किया गया एवं विश्लेषण के पश्चात विश्व स्तरीय जर्नल में प्रकाशन के लिए भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त  हरियाणा योग आयोग द्वारा डिसलिपिडेमिया पर शोध कर विश्लेषण पश्चात विश्व स्तरीय जर्नल में प्रकाशन हेतु भेजा जा चुका है एवं पीजीआई चंडीगढ़ के साथ मिलकर जेल में कैदियों के ऊपर शोध कार्य संचालित किया जा रहा है |इस अवसर पर हरियाणा योग आयोग के माननीय चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने बच्चों को योग करने एवं करवाने के लिए प्रोत्साहित किया एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत शहीद भगत सिंह से शिक्षा लेकर सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए अपने समय एवं संकल्प की ऊर्जा लगाने का आवाहन किया |

https://propertyliquid.com/


हरियाणा योग आयोग द्वारा इस रिसर्च प्रोजेक्ट में भागीदार सभी विद्यार्थियों तथा विद्यालय के नोडल अधिकारी श्री अरविन्द तोमर को धन्यवाद एवं सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, टी- शर्ट्स एवं योग मैट प्रेषित किये गए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अंत में  “करो योग, रहो निरोग ” का नारा लगाकर सभी का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य, सार्थक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पवन गुप्ता, नोडल अधिकारी श्री अरविन्द तोमर, श्री भीम सिंह, श्री मति वीना व हरियाणा योग आयोग से जसप्रीत कौर, प्रियंका, कपिल शर्मा उपस्थित रहे।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने चैत्र नवरात्र मेले के आयोजन को लेकर बैठक की करी अध्यक्षता

– मेले में प्लास्टिक कैरीबैग के प्रयोग पर हो पूर्ण प्रतिबंध-गुप्ता
– लक्षमी धर्मशाला में अतिरिक्त डिस्पेंसरी की करी जाए व्यवस्था
– दूषित जल से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए टंकीयों की उचित साफ-सफाई की जाए सुनिश्चित-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 24 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेले के आयोजन को लेकर माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के बैठक कक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को 30 मार्च तक सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिये।


बैठक में उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक, अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा तथा बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल भी उपस्थित थे।
मेले में प्लास्टिक कैरीबैग के प्रयोग पर हो पूर्ण प्रतिबंध
श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि मेले के दौरान प्लास्टिक कैरीबैग के इस्तेमाल पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा दुकानदारों को जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत दुकानदारों को प्लास्टिक कैरीबैग का उपयोग न करने के लिए प्रेरित करें और वर्तमान में पोलिथीन के स्टाॅक के खत्म होने उपरांत नया स्टाॅक न खरीदने की सलाह दें। यदि फिर भी प्लास्टिक कैरीबैग का प्रयोग पाया जाए तो संबंधित दुकानदार का चालान किया जाए। हालांकि उन्होंने कहा कि मकसद चालान करना नहीं बल्कि प्लास्टिक के प्रयोग पर अंकुश लगाना है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए सात सरोकार दिये हैं जिसमें शहर को पोलिथीन मुक्त बनाना भी शामिल है। श्री गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार ने 30 जुलाई 2022 के पश्चात प्लास्टिक कैरीबैग के उत्पादन पर रोक लगा दी है।
मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए अतिरिक्त जैनसैट की करें व्यवस्था
श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि गरमी के मौसम को देखते हुए मेले के दौरान माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में 24 घंटे बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग मंदिर परिसर में बिजली की आवश्यकता का आंकलन करे और अगर आवश्यकता हो तो अतिरिक्त जैनसैट की व्यवस्था की जाए ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

https://propertyliquid.com/

लक्षमी धर्मशाला में अतिरिक्त डिस्पेंसरी की करी जाए व्यवस्था
श्री गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंदिर की लाईब्रेरी में स्थित डिस्पेंसरी के अलावा लक्षमी धर्मशाला में भी एक अतिरिक्त डिस्पेंसरी की व्यवस्था की जाए और वहां शिफ्ट के अनुसार 24 घंटे डाॅक्टरों की टीम की तैनाती की जाए। इसके अलावा मंदिर और डिस्पेंसरी के समीप एक-एक एंबुलेंस का प्रबंध किया जाए ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में मरीज़ को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 में कम से कम 20 बैड आरक्षित रखें और साथ ही मनीमाजरा स्थित डिस्पेंसरी से भी नियमित संपर्क स्थापित करें।

दूषित जल से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए टंकीयों की उचित साफ-सफाई की जाए सुनिश्चित
उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिये कि गरमी के मौसम में दूषित जल से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए माता मनसा देवी मंदिर परिसर में लगी सभी पानी की टंकीयों की उचित साफ-सफाई की जाए। इसके अलावा मेले के दौरान  पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन सुबह और शाम पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएं। इसी प्रकार उन्होंने निर्देश दिये कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी लंगर और प्रसाद की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेंगे।

अनाबंटित बूथों की भी करवाई जाए साफ-सफाई
श्री गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम को सिंह द्वार से लेकर मुख्य मंदिर तक उनके अधिकार क्षेत्र में पड़ने वाली सड़कों की मरम्मत का कार्य 30 मार्च से पूर्व पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने एचएसवीपी को मंदिर परिसर में अवैध अतिक्रमण को हटाने क लिए की जा रही कार्रवाई को और तेज़ करने व अनाबंटित बूथों की साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिये।

मेले के लिए पुलिस विभाग द्वारा 1100 पुलिस कर्मियों की लगाई गई है डियूटी
बैठक में बताया गया कि मेले को सुचारू रूप से आयोजित करने और बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा 1100 पुलिस कर्मियों की डियूटी लगाई गई है, जिसमें से 500 पुलिस कर्मी माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित मेले के लिए तैनात किए जाएंगे। पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर 16 नाके लगाए जाएंगे। इसके अलावा पुलिस द्वारा माता मनसा देवी क्षेत्र को चार सेक्टरों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक सेक्टर की निगरानी के लिए एक डीएसपी रेंक के अधिकारी की डियूटी लगाई गई है।

हरियाणा रोडवेज़ द्वारा श्रद्धालुओं को मंदिर तक लाने-लेजाने के लिए प्रयाप्त बसों की, की गई है व्यवस्था
बैठक में बताया गया कि  हरियाणा रोडवेज़ द्वारा श्रद्धालुओं को मंदिर तक लाने-लेजाने के लिए प्रयाप्त बसों की व्यवस्था की गई है। मेले के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों से मंदिर आने-जाने के लिए बसें प्रतिदिन 120 चक्कर लगाएंगी और सप्तमी व अष्टमी को अधिक भीड़ होने की दृष्टिगत इनकी संख्या 150 तक बढा दी जाएगी। पहली बार रायपुररानी व बतौड़ से भी दो-दो बसें चलाई जाएंगी। इसके अलावा ज़ीरकपुर से 10 बसें व अंबाला की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सिंहपुरा बस स्टैंड से 10 बसें चलाई जाएंगी। इसके साथ ही कूहनी साहिब गुरूद्वारा के समीप अंडरपास से मनसा देवी मंदिर तक श्रद्धालुओं को लाने-लेजाने के लिए शटल बस सर्विस की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
बैठक में माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वीराज, एसीपी यातायात राज कुमार, हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक रविंदर पाठक, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, नगर निगम पंचकूला के कार्यकारी अभियंता जसवंत सिंह, डीएफओ मोरनी बी.एस. राघव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया तथा बोर्ड के सदस्यों में श्री अजय शर्मा, कमल सरूप अवस्थी, अमित जिंदल, बलकेश वत्स, हरबंस सिंगला, विशाल सेठ, नरेन्द्र जैन उपस्थित थे।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने मल्लाह से परवाणु बैरियर तक की 6.7 किलोमीटर लंबी सड़क के सुधारीकरण कार्य का किया शिलान्यास

– लगभग 15.5 करोड़ रूपए  की लागत से होगा सड़क सुधारीकरण का कार्य

– सड़क बनने से लोगों को मिलगी बेहतर यातायात सुविधा-उप मुख्यमंत्री

For Detailed News

पंचकूला, 22 मार्च- हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने आज कालका स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से, पिंजौर खण्ड के गांव मल्लाह जंक्शन से परवाणु बैरियर तक की 6.7 किलोमीटर लंबी सड़क के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्य पर लगभग 15.5 करोड़ रूपए  की लागत आएगी।


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सड़क के बनने से लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का सपना है कि पहाड़ी क्षेत्र का अधिक से अधिक विकास हो और यहां पर्यटन को बढावा मिले। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने मोरनी के टिक्करताल में एडवेंचर स्पोर्टस की शुरूआत की है। एडवेंचर स्पोर्टस शुरू होने से मोरनी ने पर्यटक मानचित्र पर एक अलग पहचान बनाई है और मोरनी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया है और यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी काफी इज़ाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के रूप में पेश किए गए बजट में श्री मनोहर लाल द्वारा 50 प्रतिशत बजट केवल हरियाणा के गांव व शहरों में चल रहे और लंबित विकास कार्यों के लिए रखा गया है ताकि प्रदेश की जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कालका विधानसभा क्षेत्र के लोगों को विश्वास दिलाया कि सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने क्षेत्रवासियों की मांगों को भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर शाहबाद से विधायक रामकरण काला, कालका की पूर्व विधायक एवं भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा, पूर्व गेल अध्यक्ष बंतो कटारिया, जेजेपी के प्रदेश महासचिव सतेन्द्र राणा, जेजेपी के जिला अध्यक्ष ग्रामीण भाग सिंह दमदमा, शहरी जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के एसई अभिषेक जाटान, कार्यकारी अभियंता अरूण सिंहमार, कालका एसडीओ एसपी कादियान, अन्य संबंधित अधिकारी तथा काफी संख्या में लोग भी उपस्थित थे। 

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू , पंचकुला में कांस्टेबल जीडी रिकरूट महिला बैच का हुआ दीक्षांत एवं शपथ समारोह

For Detailed News

पंचकूला, 22 मार्च- प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू , पंचकुला में 472वां जीडी रिकरूट बैच के 27 राज्यों के 173 हिमवीर एवं 341 हिमवीरांगनाएं कुल-514 प्रशिक्षणार्थियों की दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस वर्ष का ये सबसे बड़ा कांस्टेबल जीडी रिकरूट महिला बैच है। इससे पूर्व वर्ष 2010 में 202 महिला कांस्टेबल जीडी रिकरूट  ने ट्रेनिंग ली थी।
श्री संजय अरोड़ा, महानिदेशक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, इस दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि थे।  


   श्री ईश्वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत किया गया। इस भव्य समारोह में बल के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे। इस परेड की कमान कांस्टेबल/जी0डी0 जौनी कुमार, 38वीं वाहिनी ने संभाली और कांस्टेबलध्जी0डी0 जौनी कुमार सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी घोषित किया गया।


     मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को ट्रोफियॅा देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बेसिक प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाए देते हुए कहा कि आज सभी प्रशिक्षणार्थी अपनी बेसिक ट्रेनिंग पूर्ण करने के उपरांत इस बल के हिमवीर परिवार में एक प्रशिक्षित सदस्य के रूप में शामिल हो गये हैं। सभी बहुत भाग्यशाली हैं, कि उन्हें देश सेवा का अवसर आई.टी.बी.पी. जैसे अनुशासित बल में प्राप्त हुआ है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि  प्रशिक्षणार्थियों ने जो इस केन्द्र में ज्ञान अर्जित किया है, उसे कायम रखते हुये अपने जीवन में और अधिक सीखने का प्रयास करेगें।


इसके उपरांत बैंड का प्रदर्शन, पी०टी०, वन मिनट ड्रिल तथा बल की जांबाज टीम द्वारा बाइकर्स पर विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन किये गये, जिसे दर्शक दीर्घा में बैठे हुये लोंगो द्वारा बहुत सराहना की गई। इसी दौरान प्राथमिक प्रशिक्षण में तैनात पदाधिकारियों को बल में उत्कृष्ट कार्य करने पर अतिथि महोदय द्वारा विभिन्न पदकों तथा प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया।


इस प्रशिक्षण का मुख्य उददेश्य प्रत्येक सैनिक को वास्तविक युद्व में तैनात होने की तैयारी के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित करना है।


इस प्रशिक्षण में महिलाओं ने अपनी विशेष भूमिका निभाई है यह महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण है कि अपनी देश की सेवा के लिए महिलाएं आगे बढ रही हैं।
 44 सप्ताह की कठोर प्रशिक्षण ने प्रत्येक महिला को तन, मन और धन से मजबूत बनाया है, ताकि देश की सेवा के साथ-साथ अपनी पारिवारिक जिम्मेवारियां  भी निभा सके। प्रशिक्षण के दौरान श्री ईश्वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों का मनोबल बढाया गया है।

https://propertyliquid.com/


      शारीरिक तथा मानसिक रूप से सक्षम बनाने के उददेश्य से इन प्रशिक्षणार्थियों को ड्रिल, वैपन, मैप रीडिंग तथा हथियारों की सिखलाई इत्यादि विषयों पर 44 सप्ताह का कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिससे प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी आने वाली सभी चुनौतियों का सामना आसानी से कर सके।अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी गई।