Posts

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता कल 3 अप्रैल को करेंगे  अनेक गांवों का दौरा

-लोगों को 10 अप्रैल को आयोजित होने वाली जन विकास रैली में भारी संख्या में पहुंचने का देंगे निमंत्रण
-श्री मनोहर लाल 10 अप्रैल को प्रातः 10 बजे ताउ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर 3 पंचकूला में एक विशाल जन विकास रैली को करेंगे संबोधित-ज्ञानचंद गुप्ता
-दौरो के दौरान श्री गुप्ता 7 साल पहले और आज के पंचकूला की तस्वीर रखेंगे लोगों के समक्ष

For Detailed News

पंचकूला, 2 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता कल 3 अप्रैल को अनेक गांवों का दौरा करेंगे और लोगों को 10 अप्रैल को आयोजित होने वाली ‘जन विकास रैली’ में भारी संख्या में पहुंचनें का निमंत्रण देंगे। श्री गुप्ता 1 अप्रैल से जिला के गांवों का दौरा कर रहे है जहां वे जनसभाओं के माध्यम से लोगो को रैली के लिये आमंत्रित कर रहे है।
श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 10 अप्रैल को प्रातः 10 बजे  ताउ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर 3 पंचकूला में एक विशाल जन विकास रैली को संबोधित करेंगे और जिला के लिये अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

श्री गुप्ता 3 अप्रैल का इन गांवो का करेंगे दौरा-

श्री गुप्ता ने कहा कि वह कल गांव खटौली, रिहोड़, भगवानपुर, नयागांव, भरौली और बरवाला में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि वे जनसभाओं में पिछले 7 साल के कार्यकाल में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में किये गये करोड़ो रुपये के विकास कार्यों को जनता के समक्ष प्रस्तुत करेंगे और 7 साल पहले के और आज के पंचकूला की तस्वीर लोगों के समक्ष रखेंगे।  उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 7 वर्षों में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में लगभग 5 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य किये गये है, जिसका लाभ लोगों को आज मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में घग्गर नदी के पार सेक्टर तो काट दिये गये थे परंतु वहां लोगो को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध नहीं करवाई गई जिसके कारण लोगों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था । परंतु पिछले 7 सालों में इन सेक्टरों पर विशेष ध्यान देते हुये यहां करोड़ो रुपये के विकास कार्य करवाये गये ताकि यहां के लोगों को सभी आवश्यक सुविधायें मुहैया करवाई जा सके।

https://propertyliquid.com/

श्री मनोहर लाल ने पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण का गठन करके इस क्षेत्र के विकास को दी नई रफ्तार –

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का पंचकूला के प्रति विशेष लगाव रहा है और समय समय पर उन्होंने पंचकूला को स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, आधारभूत संरचना आदि क्षेत्र में अनेक विकास परियोजनाओं की सौगात दी है।  श्री मनोहर लाल ने पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण का गठन करके इस क्षेत्र के विकास को नई रफ्तार दी है। उन्होंने कहा कि पंचकूला के मैट्रोपोलिटन शहर बनने से यहां नये नये  उद्योग स्थापित होंगे, जिससे शहर का विकास होने के साथ साथ युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

उपायुक्त महावीर कौशिक ने 25 डाटा एंट्री आॅपरेटरों के स्थानांतरण आदेश किए जारी

पंचकूला, 2 अप्रैल- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने तुरंत प्रभाव से जिला कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में कार्यरत 25 डाटा एंट्री आॅपरेटरों के स्थानांतरण आदेश जारी किये है।

For Detailed News


जिन डाटा एंट्री आॅपरेटरों का स्थानांतरण किया है, उनमें श्रीमती कमलजीत, विनय शर्मा, श्रीमती मंजूशा, श्री गुरविंद्र, श्री कासिम, श्री अश्वनी, श्री विकास कुमार, श्रीमती आरती, श्रीमती शालू, श्री रामबीर, श्री विनोद कुमार, श्रीमती अमनजीत कौर, श्री नरेंद्र सिंह, श्री जसबीर, श्री हेमंद कुमार, श्री रमेश कुमार, श्रीमती पूजा, श्री संजीव, श्री विक्रम, श्री शमशेर, सुश्री मीनाक्षी, श्री विपिन कुमार, श्री प्रवीण, श्री रोबिन, श्रीमती पूनम शामिल हैं।
जारी आदेशानुसार हैरिस तहसील कार्यालय से श्रीमती कमलजीत को अंत्योदय सरल केंद्र में मंजूशा के स्थान पर, एसके शाखा से श्रीमती विनय शर्मा को हैरिस तहसील कार्यालय में कमलजीत के स्थान पर, अंत्योदय सरल केंद्र से मंजूशा को हैरिस तहसील कार्यालय कालका में श्रीमती पूनम के स्थान पर, हैरिस तहसील कार्यालय कालका से श्री कासिम को फूटकर शाखा में श्री विनोद कुमार के स्थान पर, तहसील कार्यालय कालका श्री अश्वनी को हैरिस सब तहसील बरवाला श्री शमशेर के स्थान पर, फूटकर शाखा श्रीमती आरती को हैलरिस सब तहसील बरवाला में श्रीमती पूजा के स्थान पर, श्रीमती शालू को कार्यालय जिला राजस्व अधिकारी पंचकूला से हैलरिस जसील रायपुररानी श्री रोबिन के स्थान पर, श्री रामबीर को पेशी शाखा से हैलरिस सब तहसील मोरनी में श्री हेमंत के स्थान पर, श्री विनोद कुमार को फुटकर शाखा से हैरिस सब तहसील मोरनी में श्री विपिन के स्थान पर, श्रीमती अमनजीत कौर को कोविड कंट्रोल रूम से आरकेई शाखा में रिक्त स्थान पर, श्री नरेंद्र सिंह को कोविड कंट्रोल रूम से सरल केंद्र पंचकूला में रिक्त स्थान पर, श्री जसबीर को विकास शाखा से हैरिस तहसील रायपुररानी श्री राजीव कुमार के स्थान पर, श्री हेमंत कुमार को हैलरिस सब तहसील मोरनी से कार्यालय उपमंडल अधिकारी पंचकूला में श्री गुरविंद्र के स्थान पर, श्री रमेश कुमार को कार्यालय सब तहसील बरवाला से विकास शाखा में श्री जसबीर के स्थान पर, श्रीमती पूजा को हैलरिस सब तहसील बरवाला से फुटकर शाखा में श्री विनोद के स्थान पर, श्री संजीव को हैरिस तहसील कार्यालय रायपुररानी से फुटकर शाखा में श्रीमती आरती के स्थान पर, श्री विक्रम को हैलरिस तहसील कार्यालय से एसके शाखा में श्रीमती विनय शर्मा के स्थान पर, श्री शमशेर को हैरिस सब तहसील बरवाला से एलएफए में सुश्री मीनाक्षी के स्थान पर, सुश्री मीनाक्षी को एलएफए/पीएलए से कार्यालय जिला राजस्व अधिकारी पंचकूला में श्रीमती शालू के स्थान पर, श्री विपिन कुमार को हैरिस सब तहसील मोरनी से पेशी शाखा में श्री रामबीर के स्थान पर, श्री प्रवीण कुमार को वीआरके से सब तहसील बरवाला में श्री रमेश के स्थान पर, श्री रोबिन को हैलरिस तहसील रायपुररानी से वीआरके में श्री प्रवीण के स्थान पर और श्रीमती पूनम को हैलरिस, तहसील कार्यालय कालका से तहसील कार्यालय कालका में श्री अश्वनी कुमार के स्थान पर लगाया गया है।

https://propertyliquid.com/

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने चैत्र नवरात्र मेले के पहले दिन परिवार सहित विधिवत पूजा अर्चना कर लिया महामायी का आशीर्वाद

-2 से 10 अप्रैल तक मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये एक लाख रुपये की बीमा पाॅलिसी का किया अनावरण

– सभी देशवासियों व प्रदेशवासियों को सदभावना, आपसी भाईचारे और देश को आगे ले जाने की दिशा में मिलजुल कर काम करने का दिया संदेश-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 2 अप्रैल- चैत्र नवरात्रे के पहले दिन हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने परिवार सहित आज श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड में स्थित महामायी के दरबार में शिश नवाया और विधिवत हवन यज्ञ करके महामायी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये एक लाख रुपये की बीमा पाॅलिसी और श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के कलैंडर का विमोचन किया।


इस अवसर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह और श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के सीईओ अशोक बंसल भी साथ थे।
चैत्र नवरात्रे के पहले दिन श्री गुप्ता ने देशवासियों और हरियाणा प्रदेशवासियों व पंचकूला के लोगों को विशेषतौर पर नवरात्रे की बधाई व शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड एक सिद्धपीठ है और पूरे भारत से लाखों श्रद्धालु महामायी के दर्शन करने आते है। हमने मंदिर परिसर में पूरी सफाई व्यवस्था और सभी श्रद्धालुओं के लिये सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधन किये हैं। इसके लिये विशेष तौर पर मेले से पहले प्रशासन और पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों से बैठक कर सुरक्षा के विशेष प्रबंधन किये गये है।


उन्होंने सभी देशवासियों को सदभावना, आपसी भाईचारे और देश को आगे ले जाने की दिशा में मिलजुल कर काम करने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की ओर से एक लाख रुपये की बीमा योजना चैत्र नवरात्रे के दौरान किसी श्रद्धालु के साथ कोई दुर्घटना घट जाती है तो उसके लिये श्राईंन बोर्ड 50 हजार रुपये की राशि प्रति व्यक्ति इलाज का खर्च देगा। इस बीमा पाॅलिसी का श्रद्धालुओं के अलावा मेले के दौरान ड्यूटी पर सभी कर्मचारी, पत्रकार और विभिन्न संस्थाओं के स्वयं सेवकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान मेले में आने के लिये सरकार ने दर्शन के लिये ई-टोकन और कुछ अन्य पाबंदिया लगाई थी। महामारी के बुरे दौर के बाद आज इस मेले में श्रद्धालुओं का जोश देखने को मिल रहा हैं।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर प्रशासन की ओर से तहसीलदार वीरेंद्र गिल, बीजेपी जिला प्रधान अजय शर्मा, पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पूर्व जिला प्रधान व करनाल के प्रभारी दीपक शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता रंजिता मेहता, पार्षद सुरेश वर्मा, हरेंद्र मलिक, सोनिया सूद, चंडी मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, बीजेपी नेता श्यामलाल बंसल, जसमेर बंजारा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

केंद्रीय विद्यालय-2 चंडीमंदिर छावनी में ‘परीक्षा पे चर्चा’ के पांचवे संस्करण का सीधा प्रसारण आभासी मंच द्वारा दिखाया गया

  • 704 छात्रों व शिक्षकों तथा उप- संकुल विद्यालयों के कुल 1642 छात्रों ने उठाया कार्यक्रम का लाभ

For Detailed News

पंचकूला, 1 अप्रैल- केंद्रीय विद्यालय-2 चंडीमंदिर छावनी में आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ के पांचवे संस्करण का सीधा प्रसारण आभासी मंच द्वारा दिखाया गया।


परीक्षा पे चर्चा 5.0 का आरम्भ नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम से सुबह 11 बजे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री ने छात्रों के परीक्षा से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर दिये। उन्होंने छात्रों को तनाव से मुक्ति पाने व अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए महत्त्वपूर्ण टिप्स भी दिये। केंद्रीय विद्यालय-2 चंडीमंदिर छावनी के छात्रों ने इस कार्यक्रम को देखकर परीक्षा व शिक्षा से सम्बंधित कई नयी जानकारियाँ भी प्राप्त की जिसमें नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति, ऑनलाइन-ऑफलाइन शिक्षा, आत्मविश्वास बढ़ाने, समय प्रबंधन व तनाव मुक्ति आदि मुख्य बिंदु शामिल हैं। उन्होंने छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षा के लिये शुभकामनायें भी दी।

https://propertyliquid.com/


पंचकुला जिला के नोडल अधिकारी के रूप में केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा नामित प्राचार्य जुगल किशोर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। प्रसारण की व्यवस्था विद्यालय की स्मार्ट कक्षाओं के अतिरिक्त विज्ञान व भाषा प्रयोगशालाओं में भी की गयी। छात्रों ने कार्यक्रम के प्रति अपनी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं व्यक्त की। भविष्य में ऐसे कार्यक्रम परीक्षा के प्रति मन में बैठे हुए चिंता व डर को पूर्ण रूप से दूर करने में सहायक हो सकेंगे ऐसे विश्वास के साथ इस कार्यक्रम का लाभ विद्यालय के 704 छात्रों व शिक्षकों तथा उप-संकुल विद्यालयों ( के.वि. 1 चंडीमंदिर. आई टी बी पी भानु, सी आर पी एफ पिंजोर ) के कुल 1642 छात्रों ने उठाया।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

राजकीय महाविद्यालय कालका के विद्यार्थियों ने एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में लिया भाग

  • विद्यार्थियों ने देखा उत्साहपूर्वक चंडीगढ में आयोजित हुनर हाट मेला
  • हुनर हाट अनेकता में एकता एवं सर्वधर्म समभव का बेहतरीन उदहारण

For Detailed News

पंचूकला, 1 अप्रैल- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में विद्यार्थियों ने एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में भाग लिया। महाविद्यालय के विद्यार्थी उत्साहपूर्वक चंडीगढ में आयोजित हुनर हाट मेला देखने गये।


इस संबंध में जानकारी देते हुये प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने बताया कि हुनर हाट मेले का आयोजन केंद्र सरकार के अल्पसंख्क कार्य मंत्रालय द्वारा किया गया है, जिसका मकसद विभिन्न राज्यों के कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है, जहां पर कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर सके। इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में अपने देश की कला और संस्कृति के प्रति प्रेम जगाते है। हुनर हाट अनेकता में एकता एवं सर्वधर्म समभव का बेहतरीन उदहारण है।


प्रस्तुत एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण उद्यमिता विकास क्लब के आयोजक श्री सुरेश कुमार के मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन में किया गया। श्री सुरेश कुमार ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिये बहुत उपयोगी रहा। विद्यार्थियों ने विभन्न प्रांतों से आये हुये कारीगरों, शिल्पकारों व उद्यमियों के विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी को देखा। हस्तशिल्प, मिट्टी के बर्तन, कढाई, चित्रकारी, कार्बनिक व देशी उत्पाद विद्यार्थियें के आकर्षण का केंद्र रहे। यहां पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जा रहे है, जिससे विभिन्न प्रांतो से आये कलाकार अपनी प्रस्तुति दें रहे है।

https://propertyliquid.com/


प्रस्तुत कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बहुत दिलचस्पी दिखाई व विभिन्न उत्पदों के बारे में जानकारी ली और अपना खुद का कुछ कार्य करने का भी संकल्प लिया। हुनर हाट में छात्रों के मार्गदर्शन के लिये डाॅ राजीव, डाॅ रागिनी, प्रो. नीतू, प्रो. अंजना, प्रो. शीतल मंगला व प्रो. स्वामी शामिल रहे।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने 2 से 10 अप्रैल तक श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के संबंध की गई तैयारियों की करी समीक्षा

* मंदिर परिसर का दौरा कर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं की ली  जानकारी*

For Detailed News

पंचकूला, 31 मार्च- उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में स्थित बैठक कक्ष में आयोजित बैठक में 2 से 10 अप्रैल तक श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के संबंध की गई तैयारियों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


इस अवसर पर उपायुक्त ने विभिन्न स्थानों पर लगाए गए 15 पुलिस नाकों के बारे मे प्रति नाका के हिसाब से पुलिस उपायुक्त से विस्तार से जानकारी ली। इसके अलावा उपायुक्त ने नवरात्र मेला के दौरान मंदिर परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए की गई वयवस्था के बारे में भी जानकारी हासिल की। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेले के दौरान मंदिर परिसर में निर्बाध बिजली सप्लाई तथा आवश्यकता पड़ने पर जैनरेटर इत्यादि की व्यवस्था की जाए ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


उपायुक्त ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिये कि गर्मी के मौसम के चलते मेले में पानी की अधिक आवश्यकता होगी इसलिए मेले के दौरान प्रयाप्त मात्रा में पानी के टैंकरों की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा मेले के दौरान मंदिर परिसर में लगने वाले भंडारों के पास भी पानी की उचित व्यवस्था की जाए।

https://propertyliquid.com/


बैैठक के उपरांत उपायुक्त ने मंदिर परिसर का दौरा किया तथा वहां पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली।


इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम ऋचा राठी, श्रह माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला ने गांव हरिपुर में ‘फसलों में पोषक तत्व प्रबंधन’ विषय पर किसान गोष्ठी का किया आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 31 मार्चः हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला की संयोजिका डाॅ श्री देवी के दिशा निर्देशन में गांव हरिपुर ब्लाॅक रायपुररानी में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में हरिपुर व बढ़ोना के किसानों ने भाग लिया।गोष्ठी का विषय ‘फसलों में पोषक तत्व प्रबंधन’ रहा।


कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि अर्थशास्त्री डाॅ गुरनाम सिंह ने किसान की आमदनी बढाने व कृषि में बढती लागत को कम करने के लिए कृषि आधारित अन्य व्यवसाय जैसे पशुपालन, केंचुआ पालन, मधुमक्खी पालन, मछली पालन, मशरूम की खेती, भेड़-बकरी पालन, मुर्गी पालन इत्यादि अपनाने की अपील की। उन्होंने किसान महिलाओं से आहवान किया कि आगे आने वाला समय प्राकृतिक खेती का है। इसलिए किसान रसायनिक खाद, कीटनाशक व खरपतवार नाशी दवाई का इस्तेमाल छोड़कर गली-सड़ी गोबर की खाद, केंचुआ खाद व देशी दवाईयों के इस्तेमाल पर जोर दें। केंचुआ खाद को अपने खेतों में डालने के साथ-साथ व्यवसाय के तौर पर करके केंचुआ व खाद बेचकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं, लेकिन यह भी तभी संभव है जब किसान अच्छी नस्ल की भैंस व गाय पालन व्यवसाय के तौर पर करेंगे। उन्होंने प्रसंस्करण विषय पर बोलते हुए कहा कि किसान बाजार की मांग को ध्यान में रखकर फसल उत्पादन, प्रसंस्करण के बाद पैकिंग और स्वयं मार्केटिंग करके अपना मुनाफा बढा सकते हैं।


कृषि विज्ञान केन्द्र के बागवानी विशेषज्ञ डाॅ. राजेश लाठर ने कृषक महिलाओं को आहवान किया कि फल, सब्जी, फूल उत्पादक किसान रसायनिक खादों को छोड़ कर केंचुआ खाद पर जोर दें ताकि फल, सब्जी के उत्पादन के साथ-साथ गुणवत्ता, पोषकता आदि को बढाया जा सके। उन्होंने  आगे बताया कि सब्जी और फलों में वर्मी वाश का छिड़काव करने पौधों की अच्छी बढवार होती है और इसके साथ-साथ कीड़े व बिमारियों पर भी नियंत्रण पाया जा सकता है।  फसल पौधों में पौधे की आयु के हिसाब से 4-10 कि.ग्रा. केंचुआ खाद का प्रति पौधा इस्तेमाल करना चाहिए। सब्जी की फसलों में 1-15 टन प्रति एकड़ केंचुआ खाद इस्तेमाल करनी चाहिए ताकि अच्छी पैदावार हो सके।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर डाॅ. सतबीर सिंह सूरा ने अलग-अलग तरीकों से केंचुआ खाद बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राहुल यादव, प्रोग्राम प्रबंधक यशपाल शार्म, ब्लाक कलस्टर कोओर्डिनेटर रूबि, कलस्टर मैनेजर सीमा व विपेज फैसिलिटेटर मीना व गांव की प्रगतिशील महिलाओं ने बढचढ कर भाग लिया।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

दिनांक-31.03.2022 को हरियाणा के महामहिम राज्‍यपाल श्री बंडारू दत्‍तात्रेय होंगें 40वीं ऑल इंडिया पुलिस इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट-2021-22 (AIPEC-21-22) के मुख्‍य अतिथि

For Detailed News

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भानू, पंचकूला, (हरियाणा) में 40वीं ऑल इंडिया पुलिस इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट- 2021-22 का उदघाटन समारोह (OPENING CEREMONY) का आयोजन दिनांक-31.03.2022 को 16:00 बजे किया जाएगा। इस आयोजन के मुख्‍य अतिथि हरियाणा के महामहिम राज्‍यपाल श्री बंडारू दत्‍तात्रेय होंगें। यह चैंपियनशिप AIPSCB (अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड) के झंडे तले आयोजित की जायेगी। AIPEC, एक राष्ट्रीय स्तर का आयोजन है जो अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित किया जाता है। सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस कर्मियों को विभिन्न खेलों में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है। इस चैंपियनशिप का उद्देश्य विभिन्न घुड़सवारी प्रतियोगिताओं के लिए पुलिस सवारों को प्रोत्साहित करना और राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप के लिए एक मंच प्रदान करना है। पहले भी कई पुलिस सवारों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर राष्ट्रीय का प्रतिनिधित्व किया।
यह चैंपियनशिप एक मेगा इवेंट है और इसमें शामिल होने वाले अतिथि/गणमान्य व्यक्ति और खिलाड़ी नागरिक प्रशासन, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस संगठनों से होंगे। इस चैंपियनशिप में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 04 और राज्य पुलिस की 13 टीमें भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में राष्‍ट्रीय एवं अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के घुडसवार भाग ले रहे हैं, इस प्रतियोगिता में सीनियर ज्‍यूरी मेंबर हैं जो इस प्रतियोगिता का आंकलन करेंगें। 12 दिनों की लंबी चैंपियनशिप में कुल 501 खिलाड़ी 275 घोड़ों के साथ 31वीं श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। जैसे कि शो जंपिंग, टू हैक्स टू ड्रेसेज क्वाड्रिल्स से टेंट पेगिंग और क्रॉस कंट्री रेस। इस आयोजन के उदघाटन समारोह में मुख्‍य अतिथि महामहिम राज्‍यपाल श्री बंडारू दत्‍तात्रेय के आगमन पर दिनांक-31.03.2022 को 15:30 बजे आप सभी को प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भानू, पंचकूला, (हरियाणा) आमंत्रित किया जाता है। आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

https://propertyliquid.com/

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने स्वामित्व योजना को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ की समीक्षा बैठक

-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने सभी संबंधित अधिकारियों को तय समय सीमा मे ंकार्य पूरा करने के दिये निर्देश

For Detailed News



पंचकूला 30 मार्च- हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के सभी उपायुक्तों के साथ स्वामित्व योजना को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सभी उपायुक्तों को तय समय सीमा में संबंधित कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।


 उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि जिला पंचकूला में स्वामित्व योजना के तहत अधिकतर कार्य पूरा हो चुका और शेष कार्य को भी तय समय सीमा में पूरा कर लिया जायेगा।
बैठक के उपरांत उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, पंचकूला, पिंजौर, रायपुररानी व बरवाला खंड के तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को जल्द ही अपना कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को किये गये कार्यों की रिपोर्ट सप्ताह में दो बार प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये।  

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला विशाल पराशर, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी रायपुररानी परम नंदन, सामाजिक शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर मेहर सिह, तहसीलदार पंचकूला पुण्यदीप शर्मा, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, तहसीलदार बरवाला वीरेंद्र गिल, नायब तहसीलदार पंचकूला हरदेव सिंह, मोरनी की नायब तहसीलदार पुनम रानी और रायपुरानी की नायब तहसीलदार स्नेहा, डीडीपीओ कार्यालय के सुशील कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने स्वामित्व योजना को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

शेष 6 गांवो की डीमार्केशन के कार्य को अगली बैठक तक पूरा करने के डीसी ने दिये निर्देश*

For Detailed News


पंचकूला 29 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में स्वामित्व योजना को लेकर राजस्व एवं विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को शेष बचे 6 गांवो की डीमार्केशन के कार्य को अगली बैठक तक पूरा करने के निर्देश दिये।  उपायुक्त ने कहा कि स्वामित्व योजना हरियाणा सरकार की एक महत्वकांशी योजना है और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं इसकी माॅनिटरिंग कर रहे हैं।  उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पंचायती संपत्ति की डीड का कार्य जल्द पूरा करें ताकि संपत्ति को पंचायत के नाम किया जा सके।  उन्होंने कहा कि लाल डोरा मुक्त कार्य पूरा होने के बाद ग्रामीणों को संपत्ति का स्वामित्व हक मिल जाएगा। स्वामित्व हक मिलने के बाद ग्रामीणों को सरकार की ओर से प्रोपर्टी कार्ड वितरित कर दिये जाएंगेए जिससे जमीन और प्रोपर्टी से संबंधित विवाद समाप्त होंगे।    इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर गोयल, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला विशाल पराशर, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी रायपुररानी परम नंदन, सामाजिक शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर मेहर सिह, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, डीडीपीओ कार्यालय के सुशली कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/