Posts

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

केंद्रीय विद्यालय-2 चंडीमंदिर छावनी में ‘परीक्षा पे चर्चा’ के पांचवे संस्करण का सीधा प्रसारण आभासी मंच द्वारा दिखाया गया

  • 704 छात्रों व शिक्षकों तथा उप- संकुल विद्यालयों के कुल 1642 छात्रों ने उठाया कार्यक्रम का लाभ

For Detailed News

पंचकूला, 1 अप्रैल- केंद्रीय विद्यालय-2 चंडीमंदिर छावनी में आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ के पांचवे संस्करण का सीधा प्रसारण आभासी मंच द्वारा दिखाया गया।


परीक्षा पे चर्चा 5.0 का आरम्भ नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम से सुबह 11 बजे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री ने छात्रों के परीक्षा से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर दिये। उन्होंने छात्रों को तनाव से मुक्ति पाने व अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए महत्त्वपूर्ण टिप्स भी दिये। केंद्रीय विद्यालय-2 चंडीमंदिर छावनी के छात्रों ने इस कार्यक्रम को देखकर परीक्षा व शिक्षा से सम्बंधित कई नयी जानकारियाँ भी प्राप्त की जिसमें नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति, ऑनलाइन-ऑफलाइन शिक्षा, आत्मविश्वास बढ़ाने, समय प्रबंधन व तनाव मुक्ति आदि मुख्य बिंदु शामिल हैं। उन्होंने छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षा के लिये शुभकामनायें भी दी।

https://propertyliquid.com/


पंचकुला जिला के नोडल अधिकारी के रूप में केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा नामित प्राचार्य जुगल किशोर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। प्रसारण की व्यवस्था विद्यालय की स्मार्ट कक्षाओं के अतिरिक्त विज्ञान व भाषा प्रयोगशालाओं में भी की गयी। छात्रों ने कार्यक्रम के प्रति अपनी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं व्यक्त की। भविष्य में ऐसे कार्यक्रम परीक्षा के प्रति मन में बैठे हुए चिंता व डर को पूर्ण रूप से दूर करने में सहायक हो सकेंगे ऐसे विश्वास के साथ इस कार्यक्रम का लाभ विद्यालय के 704 छात्रों व शिक्षकों तथा उप-संकुल विद्यालयों ( के.वि. 1 चंडीमंदिर. आई टी बी पी भानु, सी आर पी एफ पिंजोर ) के कुल 1642 छात्रों ने उठाया।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

राजकीय महाविद्यालय कालका के विद्यार्थियों ने एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में लिया भाग

  • विद्यार्थियों ने देखा उत्साहपूर्वक चंडीगढ में आयोजित हुनर हाट मेला
  • हुनर हाट अनेकता में एकता एवं सर्वधर्म समभव का बेहतरीन उदहारण

For Detailed News

पंचूकला, 1 अप्रैल- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में विद्यार्थियों ने एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में भाग लिया। महाविद्यालय के विद्यार्थी उत्साहपूर्वक चंडीगढ में आयोजित हुनर हाट मेला देखने गये।


इस संबंध में जानकारी देते हुये प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने बताया कि हुनर हाट मेले का आयोजन केंद्र सरकार के अल्पसंख्क कार्य मंत्रालय द्वारा किया गया है, जिसका मकसद विभिन्न राज्यों के कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है, जहां पर कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर सके। इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में अपने देश की कला और संस्कृति के प्रति प्रेम जगाते है। हुनर हाट अनेकता में एकता एवं सर्वधर्म समभव का बेहतरीन उदहारण है।


प्रस्तुत एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण उद्यमिता विकास क्लब के आयोजक श्री सुरेश कुमार के मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन में किया गया। श्री सुरेश कुमार ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिये बहुत उपयोगी रहा। विद्यार्थियों ने विभन्न प्रांतों से आये हुये कारीगरों, शिल्पकारों व उद्यमियों के विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी को देखा। हस्तशिल्प, मिट्टी के बर्तन, कढाई, चित्रकारी, कार्बनिक व देशी उत्पाद विद्यार्थियें के आकर्षण का केंद्र रहे। यहां पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जा रहे है, जिससे विभिन्न प्रांतो से आये कलाकार अपनी प्रस्तुति दें रहे है।

https://propertyliquid.com/


प्रस्तुत कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बहुत दिलचस्पी दिखाई व विभिन्न उत्पदों के बारे में जानकारी ली और अपना खुद का कुछ कार्य करने का भी संकल्प लिया। हुनर हाट में छात्रों के मार्गदर्शन के लिये डाॅ राजीव, डाॅ रागिनी, प्रो. नीतू, प्रो. अंजना, प्रो. शीतल मंगला व प्रो. स्वामी शामिल रहे।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने 2 से 10 अप्रैल तक श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के संबंध की गई तैयारियों की करी समीक्षा

* मंदिर परिसर का दौरा कर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं की ली  जानकारी*

For Detailed News

पंचकूला, 31 मार्च- उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में स्थित बैठक कक्ष में आयोजित बैठक में 2 से 10 अप्रैल तक श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के संबंध की गई तैयारियों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


इस अवसर पर उपायुक्त ने विभिन्न स्थानों पर लगाए गए 15 पुलिस नाकों के बारे मे प्रति नाका के हिसाब से पुलिस उपायुक्त से विस्तार से जानकारी ली। इसके अलावा उपायुक्त ने नवरात्र मेला के दौरान मंदिर परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए की गई वयवस्था के बारे में भी जानकारी हासिल की। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेले के दौरान मंदिर परिसर में निर्बाध बिजली सप्लाई तथा आवश्यकता पड़ने पर जैनरेटर इत्यादि की व्यवस्था की जाए ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


उपायुक्त ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिये कि गर्मी के मौसम के चलते मेले में पानी की अधिक आवश्यकता होगी इसलिए मेले के दौरान प्रयाप्त मात्रा में पानी के टैंकरों की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा मेले के दौरान मंदिर परिसर में लगने वाले भंडारों के पास भी पानी की उचित व्यवस्था की जाए।

https://propertyliquid.com/


बैैठक के उपरांत उपायुक्त ने मंदिर परिसर का दौरा किया तथा वहां पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली।


इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम ऋचा राठी, श्रह माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला ने गांव हरिपुर में ‘फसलों में पोषक तत्व प्रबंधन’ विषय पर किसान गोष्ठी का किया आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 31 मार्चः हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला की संयोजिका डाॅ श्री देवी के दिशा निर्देशन में गांव हरिपुर ब्लाॅक रायपुररानी में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में हरिपुर व बढ़ोना के किसानों ने भाग लिया।गोष्ठी का विषय ‘फसलों में पोषक तत्व प्रबंधन’ रहा।


कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि अर्थशास्त्री डाॅ गुरनाम सिंह ने किसान की आमदनी बढाने व कृषि में बढती लागत को कम करने के लिए कृषि आधारित अन्य व्यवसाय जैसे पशुपालन, केंचुआ पालन, मधुमक्खी पालन, मछली पालन, मशरूम की खेती, भेड़-बकरी पालन, मुर्गी पालन इत्यादि अपनाने की अपील की। उन्होंने किसान महिलाओं से आहवान किया कि आगे आने वाला समय प्राकृतिक खेती का है। इसलिए किसान रसायनिक खाद, कीटनाशक व खरपतवार नाशी दवाई का इस्तेमाल छोड़कर गली-सड़ी गोबर की खाद, केंचुआ खाद व देशी दवाईयों के इस्तेमाल पर जोर दें। केंचुआ खाद को अपने खेतों में डालने के साथ-साथ व्यवसाय के तौर पर करके केंचुआ व खाद बेचकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं, लेकिन यह भी तभी संभव है जब किसान अच्छी नस्ल की भैंस व गाय पालन व्यवसाय के तौर पर करेंगे। उन्होंने प्रसंस्करण विषय पर बोलते हुए कहा कि किसान बाजार की मांग को ध्यान में रखकर फसल उत्पादन, प्रसंस्करण के बाद पैकिंग और स्वयं मार्केटिंग करके अपना मुनाफा बढा सकते हैं।


कृषि विज्ञान केन्द्र के बागवानी विशेषज्ञ डाॅ. राजेश लाठर ने कृषक महिलाओं को आहवान किया कि फल, सब्जी, फूल उत्पादक किसान रसायनिक खादों को छोड़ कर केंचुआ खाद पर जोर दें ताकि फल, सब्जी के उत्पादन के साथ-साथ गुणवत्ता, पोषकता आदि को बढाया जा सके। उन्होंने  आगे बताया कि सब्जी और फलों में वर्मी वाश का छिड़काव करने पौधों की अच्छी बढवार होती है और इसके साथ-साथ कीड़े व बिमारियों पर भी नियंत्रण पाया जा सकता है।  फसल पौधों में पौधे की आयु के हिसाब से 4-10 कि.ग्रा. केंचुआ खाद का प्रति पौधा इस्तेमाल करना चाहिए। सब्जी की फसलों में 1-15 टन प्रति एकड़ केंचुआ खाद इस्तेमाल करनी चाहिए ताकि अच्छी पैदावार हो सके।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर डाॅ. सतबीर सिंह सूरा ने अलग-अलग तरीकों से केंचुआ खाद बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राहुल यादव, प्रोग्राम प्रबंधक यशपाल शार्म, ब्लाक कलस्टर कोओर्डिनेटर रूबि, कलस्टर मैनेजर सीमा व विपेज फैसिलिटेटर मीना व गांव की प्रगतिशील महिलाओं ने बढचढ कर भाग लिया।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

दिनांक-31.03.2022 को हरियाणा के महामहिम राज्‍यपाल श्री बंडारू दत्‍तात्रेय होंगें 40वीं ऑल इंडिया पुलिस इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट-2021-22 (AIPEC-21-22) के मुख्‍य अतिथि

For Detailed News

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भानू, पंचकूला, (हरियाणा) में 40वीं ऑल इंडिया पुलिस इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट- 2021-22 का उदघाटन समारोह (OPENING CEREMONY) का आयोजन दिनांक-31.03.2022 को 16:00 बजे किया जाएगा। इस आयोजन के मुख्‍य अतिथि हरियाणा के महामहिम राज्‍यपाल श्री बंडारू दत्‍तात्रेय होंगें। यह चैंपियनशिप AIPSCB (अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड) के झंडे तले आयोजित की जायेगी। AIPEC, एक राष्ट्रीय स्तर का आयोजन है जो अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित किया जाता है। सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस कर्मियों को विभिन्न खेलों में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है। इस चैंपियनशिप का उद्देश्य विभिन्न घुड़सवारी प्रतियोगिताओं के लिए पुलिस सवारों को प्रोत्साहित करना और राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप के लिए एक मंच प्रदान करना है। पहले भी कई पुलिस सवारों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर राष्ट्रीय का प्रतिनिधित्व किया।
यह चैंपियनशिप एक मेगा इवेंट है और इसमें शामिल होने वाले अतिथि/गणमान्य व्यक्ति और खिलाड़ी नागरिक प्रशासन, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस संगठनों से होंगे। इस चैंपियनशिप में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 04 और राज्य पुलिस की 13 टीमें भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में राष्‍ट्रीय एवं अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के घुडसवार भाग ले रहे हैं, इस प्रतियोगिता में सीनियर ज्‍यूरी मेंबर हैं जो इस प्रतियोगिता का आंकलन करेंगें। 12 दिनों की लंबी चैंपियनशिप में कुल 501 खिलाड़ी 275 घोड़ों के साथ 31वीं श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। जैसे कि शो जंपिंग, टू हैक्स टू ड्रेसेज क्वाड्रिल्स से टेंट पेगिंग और क्रॉस कंट्री रेस। इस आयोजन के उदघाटन समारोह में मुख्‍य अतिथि महामहिम राज्‍यपाल श्री बंडारू दत्‍तात्रेय के आगमन पर दिनांक-31.03.2022 को 15:30 बजे आप सभी को प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भानू, पंचकूला, (हरियाणा) आमंत्रित किया जाता है। आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने स्वामित्व योजना को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ की समीक्षा बैठक

-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने सभी संबंधित अधिकारियों को तय समय सीमा मे ंकार्य पूरा करने के दिये निर्देश

For Detailed News



पंचकूला 30 मार्च- हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के सभी उपायुक्तों के साथ स्वामित्व योजना को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सभी उपायुक्तों को तय समय सीमा में संबंधित कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।


 उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि जिला पंचकूला में स्वामित्व योजना के तहत अधिकतर कार्य पूरा हो चुका और शेष कार्य को भी तय समय सीमा में पूरा कर लिया जायेगा।
बैठक के उपरांत उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, पंचकूला, पिंजौर, रायपुररानी व बरवाला खंड के तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को जल्द ही अपना कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को किये गये कार्यों की रिपोर्ट सप्ताह में दो बार प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये।  

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला विशाल पराशर, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी रायपुररानी परम नंदन, सामाजिक शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर मेहर सिह, तहसीलदार पंचकूला पुण्यदीप शर्मा, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, तहसीलदार बरवाला वीरेंद्र गिल, नायब तहसीलदार पंचकूला हरदेव सिंह, मोरनी की नायब तहसीलदार पुनम रानी और रायपुरानी की नायब तहसीलदार स्नेहा, डीडीपीओ कार्यालय के सुशील कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने स्वामित्व योजना को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

शेष 6 गांवो की डीमार्केशन के कार्य को अगली बैठक तक पूरा करने के डीसी ने दिये निर्देश*

For Detailed News


पंचकूला 29 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में स्वामित्व योजना को लेकर राजस्व एवं विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को शेष बचे 6 गांवो की डीमार्केशन के कार्य को अगली बैठक तक पूरा करने के निर्देश दिये।  उपायुक्त ने कहा कि स्वामित्व योजना हरियाणा सरकार की एक महत्वकांशी योजना है और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं इसकी माॅनिटरिंग कर रहे हैं।  उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पंचायती संपत्ति की डीड का कार्य जल्द पूरा करें ताकि संपत्ति को पंचायत के नाम किया जा सके।  उन्होंने कहा कि लाल डोरा मुक्त कार्य पूरा होने के बाद ग्रामीणों को संपत्ति का स्वामित्व हक मिल जाएगा। स्वामित्व हक मिलने के बाद ग्रामीणों को सरकार की ओर से प्रोपर्टी कार्ड वितरित कर दिये जाएंगेए जिससे जमीन और प्रोपर्टी से संबंधित विवाद समाप्त होंगे।    इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर गोयल, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला विशाल पराशर, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी रायपुररानी परम नंदन, सामाजिक शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर मेहर सिह, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, डीडीपीओ कार्यालय के सुशली कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

राज्य औषधीय पादप बोर्ड, हरियाणा एवं आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय एवं सुग्मता केंद्र उत्तर भारत जोगेंद्र नगर(मण्डी) के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यक्रम किया आयोजित

For Detailed News

पंचकूला, 29 मार्च- राज्य औषधीय पादप बोर्ड, हरियाणा एवं आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय एवं सुग्मता केंद्र उत्तर भारत जोगेंद्र नगर(मण्डी) के संयुक्त तत्वाधान में पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में एक दिवसीय कार्यक्रम जडी़- बूटियों के काम में जूटे हितधारकों के प्रशिक्षण एवं भविष्य की कार्ययोजना बनाने सम्बंधी आयोजित किया गया।


इस अवसर पर किसानों, उद्योग व वैज्ञानिकों ने मिल कर मंथन किया तथा हरियाणा राज्य में औषधीय पौधों की खेती को बढावा़ देने की जकत पर बल दिया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के आयुष महानिदेशक डॉ0 साकेत कुमार, आई0ए0एस ने की। उन के साथ डॉ0 शालीन आई0ए0एस, डॉ0 प्रभजोत सिंह आई0ए0एस एवं श्री मनमोहन तनेजा भी कार्यक्रम समारोह में उपस्थित थे। 


कार्यक्रम में किसानों ने अपनी समस्याओं को वैज्ञानिकों के समक्ष रखा। तुलसी, अश्वगंधा, मिल्कथिस्सल, शतावरी जैसे पौधों की खेती की चर्चा हुई। राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के क्षेत्रीय निदेशक डॉ0 अरूण चंदन ने राष्ट्रीय व अंतर- राष्ट्रीय स्तर पर कोविड के बाद आई जडी़- बूटियों की मांग को किसानों के समक्ष रखा और बोर्ड को योजनाओं की जानकारी दी। उन्होनें किसानों के समक्ष जडी़- बूटियों की खेती के लाभ एवं संभावनाओं के विषय में विस्तृत रूप से बताया। डॉ0 ए0पी सिंह(धन्वंतरी कॉलेज) ने जडी़- बूटियों की फाईटोे रसायनिक तत्वों के आधार पर खेती करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम की उपयोगिता को देखते हुए श्री राजीव अरोडा़, अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार, स्वास्थय एवं आयुष विभाग ने भी भाग लिया और जडी़- बूटियों के प्रसंस्करण के लिए दमला (यमुनानगर) के किसान वैज्ञानिक धर्मवीर कम्बोज की मशाीन को देखा और प्रशंसा की) कार्यक्रम में साधनिका आर्गेनिक लाईफ साईंस के राजेश अग्रवाल, स्टीविया वायोटैक के सौरभ अग्रवाल एवं अन्य औषधीय निर्माण शालाओं के प्रतिनिधयों ने किसानों से जड़ी-बूटियों को खरीदने की इच्छा व्यक्त की। 

https://propertyliquid.com/


कार्यक्रम की संयोजक एवं बोर्ड़ की प्रभारी डॉ0 प्रतिभा भाटिया ने बताया कि स्टीविका वायोटैक और साधविका आर्गेनिक कम्पनियों के जड़ी-बूटियां खरीदने के अनुबंध अप्रैल 22 से 23 अप्रैल  तक अहमदावाद में वाइबरैंट गुजरात कार्यक्रम में राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में किया जाएगा। ये अनुबंध हरियाणा के किसान संगठनों के माध्यम से किये जाएंगे। 


श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि बड़ी वस्सी (नारायणगढ़) में उन्होेने हर्बल एक्स्टैक्शन यूनिट स्थापित किया है। किसानों से आग्रह किया गया कि सीधे फार्म पर बेचने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। 


पंचकूला के डॉ0 वी0 पी0 सिंह राणा जो बेगना फार्मर प्रडूसर कम्पनी के डायरेक्टर है और उद्यान विभाग हरियाणा से सेवानिवृत है, बड़े पैमाने पर जड़ी-बूटियों की खेती का काम पिछले 2 दशको में राज्य में किया है, उन्हें औषध रत्न पुरस्कार भी मिला है ने हरियणा राज्य के लिए भविष्य की कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की। 


*धर्मवीर की मशीन ने मचाया धमाल*
राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किसान वैज्ञाानिक धर्मवीर कमोज जो दमला (यमुनानगर) के रहने वाले हैं, की जडी-बूटियों के प्रसंस्करण की मशीन विशेष आर्कषण का केंद्र रही। उन्होंने हल्दी के उत्पाद बनाए और मशीन की उपयोगिता के पहलुओं पर चर्चा की। डॉ, अरुण चंदन ने बताया कि धमवीर पुरे देश में महिलाओ को सरकारी योजनाओं में प्रशिक्षण करवा रहे हैं। आयुष मंत्रालय द्वारा उन्हें अलग-अलग जगह लेजाया जा रहा है। आयुष महानिदेशक ने उन की प्रशंसा की और कार्यक्रम पर संतोष व्यक्त किया।

*डॉ. प्रतिभा भाटिया ने पेश किया 11 सुत्रीय कार्यक्रम*
हरियाणा राज्य औषधीय पादप बोर्ड की प्रभारी डॉ. प्रतिभा ने जडी बूटियों की सफल खेती के लिए किसानो के समक्ष 11 सूत्रीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया 

कार्यक्रम में डॉ0 सौरभ शर्मा, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ विनायक उपस्थित थे। डॉ0 प्रतिभा ने किसानो का इस कार्यक्रम में भाग लेने व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किए।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 2 से 10 अप्रैल तक श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के लिए तीन शिफ्टों में प्रोटोकाॅल आफिसर किए नियुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 29 मार्च- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने आदेश जारी कर 2 से 10 अप्रैल तक श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए तीन शिफ्टों में प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किए हैं।  जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों अनुसार 1 अप्रैल को रात्रि 10 बजे से 2 अप्रैल प्रातः 6 बजे तक एचएसवीपी  के सब डिवीजनल इंजिनियर कैलाश चंद्र काला को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 2 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक डीईटीसी (आबकारी)प्रदीप कुमार यादव, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक डीईटीसी (कराधान) संजय राठी तथा रात्रि 10 बजे से 3 अप्रैल प्रात‘ 6 बजे तक जिला विकास अधिकारी श्याम सुंदर को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 3 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खनन अधिकारी ओम दत्त, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एईटीओ आस्था त्रेहन तथा रात्रि 10 बजे से अप्रैल प्रात‘ 6 बजे तक एएलसी नवीन शर्मा को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 4 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के एसडीई मिथुन, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक जिला आयुर्वेदिक अधिकारी दिलीप मिश्रा तथा रात्रि 10 बजे से 5 अप्रैल प्रात‘ 6 बजे तक एईटीओ (आबकारी) प्रवीन कपिल को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 5 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के कार्यकारी अधिकारी पवन, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग (बी एण्ड आर) के कार्यकारी अभियंता अमृत कौशिक तथा रात्रि 10 बजे से 6 अप्रैल प्रात‘ 6 बजे तक यूएचबीवीएन के एसडीई आर.के रोहिला को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। जारी आदेशों के अनुसार 6 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक यूएचबीवीएन के एसडीई अरून गोयल, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक यूएचबीवीएन के एसडीइ निर्मल सिंह तथा रात्रि 10 बजे से 6 अप्रैल प्रात‘ 7 बजे तक पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के एसडीई कर्म सिंह को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 7 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक यूएचबीवीएन के एसडीई सुरिंदर, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक ईटीओ (आबकारी) गरिमा भोरिया तथा रात्रि 10 बजे से 8 अप्रैल प्रातः 8 बजे तक ईटीओ (सेल्ज़) दलबीर मलिक  को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 8 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक एचएसएएमबी के कार्यकारी अभियंता अनिल गर्ग, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक ईटीओ (सेल्ज़) पूनम खेरा तथा रात्रि 10 बजे से 9 अप्रैल प्रातः 8 बजे तक नगर निगम के कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 9 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक यूएचबीवीएन के एसडीई आयुष गर्ग, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक जिला परिषद के लेखा अधिकारी नरिंदर कंडोला तथा रात्रि 10 बजे से 10 अप्रैल प्रातः 8 बजे तक एनआरएलएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राहुल यादव को जबकि 10 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला परिषदक के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुलकित मलहोत्रा, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक उपायुक्त कार्यालय के लेखा अधिकारी रविंदर यादव तथा रात्रि 10 बजे से 11 अप्रैल प्रातः 8 बजे तक एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता अशोक राणा को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 2 से 10 अप्रैल तक श्री काली माता मंदिर कालका में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के लिए डियूटी मैजिस्ट्रेट किए नियुक्त

For Detailed News

पंचकूला 29 मार्च. जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने आदेश जारी कर 2 से 10 अप्रैल तक श्री काली माता मंदिर कालका में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं जबकि एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी को मेले का ओवर आॅल इंचार्ज नियुक्त किया गया है।   जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार 2 अप्रैल के लिए तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला को डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 3 अप्रैल के लिए नायब तहसीलदार कालका जितेन्द्र गिल , 4 अप्रैल को रेंज वन अधिकारी पिंजोर अमित शर्मा तथा 5 अप्रैल के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागए पिंजौर के एसडीओ  अमर सिंह को डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जारी आदेशों के अनुसार 6 अप्रैल के लिए डिविज़नल फ़ॉरेस्ट अधिकारी अजय जांगड़ा , 7 अप्रैल के लिए नगर परिषद कालका की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, 8 अप्रैल के लिए डीएफओ मोरनी एट पिंजौर भुपिंदर राघव,  9 अप्रैल के लिए नायब तहसीलदार कालका जितेन्द्र गिल तथा 10 अप्रैल के लिए तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला को डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/