Posts

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 2 से 10 अप्रैल तक श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के लिए तीन शिफ्टों में डियूटी मैजिस्ट्रेट किए नियुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 29 मार्च- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने आदेश जारी कर 2 से 10 अप्रैल तक श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन शिफ्टों में डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं जबकि एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी को मेले का ओवर आॅल इंचार्ज नियुक्त किया गया है। 

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार नियुक्त किए गए डियूटी मैजिस्ट्रेट तीन शिफ्टों में-प्रातः 6 से दोहपर 2 बजे तक, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा रात्रि 10 बजे से दूसरे दिन प्रातः 6 बजे तक डियूटी पर तैनात रहेंगे। 

जारी आदेशों के अनुसार 1 अप्रैल के लिए नगर निगम के सहायक अभियंता राज कुमार शर्मा को डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है जो रात्रि 10 बजे से 2 अप्रैल प्रातः 6 बजे तक डियूटी पर तैनात रहेंगे। इसी प्रकार 2 अप्रैल के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता भुपिंदर वधावन, जिला बागबानी अधिकारी अशोक कौशिक तथा नगर निगम के कार्यकारी अभियंता जसवंत सिंह को क्रमशः सुबह से दोपहर, दोपहर से रात्रि तथा रात्रि से दूसरे दिन प्रातः के लिए डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। 3 अप्रैल के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, एएससीओ राहुल बरगोडिया तथा हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एसडीई हेमंत शर्मा को क्रमशः शिफ्ट वाईज डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। 4 अप्रैल के लिए जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, एचवीपीएनएल के कार्यकारी अभियंता विनय जैन तथा जीएम रोडवेज़ रविंदर पाठक को शिफ्ट वाईज डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। 5 अप्रैल के लिए जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सांगवान, डीआईओ सतपाल शर्मा तथा पशुपालन विभाग के उप निदेशक डाॅ. अनिल बनवाल को शफ्ट वाईज डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/

जारी आदेशों के अनुसार 6 अप्रैल के लिए एचवीपीएनएल के कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर तथा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा को क्रमवार डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 7 अप्रैल के लिए कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक सुरिंदर यादव, डिवीजनल वन अधिकारी पवन शर्मा तथा दीपक नंदा को डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।  8 अप्रैल के लिए पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता विरेन्द्र सांगवान, कृषि विभाग पिंजौर के एसएमएस जितेन्द्र शर्मा तथा एसडीए बलबीर सिंह को डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।  9 अप्रैल के लिए सिंचाई और जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, कृषि विभाग के एसएमएस जय प्रकाश शर्मा तथा एचएसआईआईडीसी के कार्यकारी अभियंता रोहित कंवर को जबकि 10 अप्रैल के लिए एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता अमित राठी, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया तथा नगर निगम पंचकूला के एमई राजेश चंदेल को क्रमवार डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

जलशक्ति अभियान के तीसरे चरण में कैच दा रेन-2022 का हुआ शुभारंभ*

*-हरियाणा  जलशक्ति अभियान-2 के तहत लगभग सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने में रहा अग्रणी -उपायुक्त*


*-पंचकूला जिला के 19 गांवों में भूजल स्तर के सुधार के लिये चलाया जायेगा विशेष अभियान-उपायुक्त*


*-जल ही जीवन है और सरकार के साथ साथ आम लोग भी दें जल संरक्षण में अपना सहयोग*

For Detailed News

पंचकूला, 29 मार्च- राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज जलशक्ति अभियान के तीसरे चरण में कैच दा रेन-2022 का शुभारंभ विज्ञान भवन नई दिल्ली से किया। इस अवसर पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी उपस्थित थे। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज से शुरू हुआ यह अभियान 30 नवंबर तक देश के हर जिले में चलाया जायेगा। उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने के साथ साथ जलशक्ति अभियान को  सफलतापूर्वक लागू करने के लिये राज्य सरकारों की सराहना की। उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आॅनलाईन माध्यम से राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के संबोधन को सुना। कार्यक्रम उपरांत श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जलशक्ति अभियान केंद्र सरकार का अहम कार्यक्रम हैं, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च 2021 को  किया गया। इस दिन को संयुक्त राष्ट्रों द्वारा वल्र्ड वाॅटर डे के रूप में भी मनाया जाता हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य जलशक्ति अभियान-2 के तहत लगभग सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने में अग्रणी रहा है।  उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा जलशक्ति अभियान के तीसरे चरण के शुभारंभ कार्यक्रम को जिला की सभी ग्राम सभाओं में वर्चुवल माध्यम से दिखाया गया जहां संबंधित खंड एवं पंचायत अधिकारियों द्वारा प्रतिभागियों को जल शपथ दिलवाई गई और उन्हें सरकार द्वारा जल संरक्षण की दिशा में चलाई जा रही योजनाओं जैसे-जल जीवन मिशन, मेरा पानी मेरी विरासत, सूक्ष्म सिंचाई, तालाबों का पुर्रउद्धार, रेन वाॅटर हायर वेस्टिंग आदि के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग और जिला परिषद के माध्यम जिला में जल संरक्षण के लिये विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।  श्री महावीर कौशिक ने कहा कि जलशक्ति अभियान के तीसरे चरण में जिला पंचकूला के पिंजौर और बरवाला ब्लाॅक में भूजल की कमी वाले कुल 19 गांव चिन्हित किये गये हैं जहां भूजल स्तर के सुधार के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि वे इन गांवों में विभिन्न योजनाओं को लागू करने के लिये एक  व्यापक कार्य योजना तैयार करें और साथ ही लोगों को भी जल संरक्षण के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है और सरकार के साथ साथ यह आम लोगों का भी दायित्व है कि वे जल संरक्षण में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यक्रम और अभियान लोगों की भागीदारी से ही सफल हो सकता हैं।  बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री अनुराग गोयल, जनस्वास्थ्य अभिंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री विकास लाठर, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

नगराधीश गौरव चैहान ने जिला पंचकूला की सभी आई.टी.आई. की जिला अपरेंटिस कमेटी की बैठक की करी अध्यक्षता

-विभिन्न निजी उद्यौगों से अपरेंटिसशिप के तहत विद्यार्थियों को प्रशिक्षण व रोज़गार देने की, की अपील

For Detailed News

पंचकूला, 28 मार्च- नगराधीश गौरव चैहान की अध्यक्षता में जिला पंचकूला की सभी आई.टी.आई. की जिला अपरेंटिस कमेटी की अपरेंटिस एक्ट 1961 के तहत आई.टी.आई. के अधिकारियों तथा पंचकूला के विभिन्न उद्यौगों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।  


बैठक में नगराधीश ने आई.टी.आई. से पासआउट और पढ रहे विद्यार्थियों की अपरेंटिसशिप के तहत नियुक्ति हेतु तथा पंचकूला ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान,  कालका  बिटना, रायपुररानी  के अधिकारियों के साथ अपरेंटिसशिप  के संबंध में विस्तृत चर्चा की।  उन्होंने कहा कि सभी आई.टी.आई. के प्रतिनिधि जिले के विभिन्न उद्यौगों के प्रतिनिधियों के साथ ताल-मेल कर  आई.टी.आई. से पासआउट विद्यार्थियों को उद्यौगों की मांग के अनुसार उनको अपरेंटिसशिप पर रखवाएं। उन्होंने कहा कि आई.टी.आई. व उद्यौगों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित कर आपस में पासआउट विद्यार्थियों का डाटा सांझा करें। उन्होंने बैठक में आए उद्यौगों के प्रतिनिधयों से ‘‘जाॅब फेयर’’ के माध्यम से अपरेंटिसशिप के तहत विद्यार्थियों को निजी उद्यौगों में काम करने के लिए ट्रेनिंग ओर प्रेरित करने की भी अपील की ताकि बच्चों को सीखने का मौका मिले और उन्हें रोजगार के अवसर भी प्राप्त होें। इसके अलावा उद्यौगों को भी अपनी जरूरत के अनुसार मैनपाॅवर और काम करने वाले मेहनती बच्चे मिल जाएंगे।


उन्होंने बैठक में आए अमरटैक्स के एमडी अरूण ग्रोवर और कैमिकल रिसोर्स की सीनियर एग्जिक्यूटिव एच.आर. रेखा से भी अपील की कि वे अपनी जरूरत के अनुसार बच्चों को प्रशिक्षण दें ताकि वे उनके उद्यौगों में रोज़गार प्राप्त कर सकें।


पंचकूला आई.टी.आई. के जुनियर प्लेसमेंट आॅफिसर यशपाल ढांडा ने बताया कि पंचकूला जिला की आई.टी.आई. में लगभग 200 बच्चे और कालका, बिटना रायपुररानी आई.टी.आई. में 400 बच्चे अपरेंटिस के माध्यम से विभिन्न निजी उद्यौगों में रोज़गार के अवसर तलाश रहे हैं।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर अपरेंटिस इंस्टेक्टर कालका ऐट बिटना मुकेश चंद्र, ओद्यौगिक विस्तार अधिकारी रोहित टिंडल और सुरेश कुमार, एसके बंसल प्रिंसीपल आईटीआई रायपुररानी, प्रिंसीपल आईटीआई पंचकुला बलविंदर कौर, अमरटैक्स के एचआर प्रदीप कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

पीएम-वाणी योजना के अंतर्गत इच्छुक सेवा प्रदाताओ का किया जा रहा है निशुल्क पंजीकरण

For Detailed News

पंचकूला, 28 मार्च- दूरसंचार विभाग, हरियाणा की और से वाईफाई हॉटस्पॉट लगाने हेतु तकनिकी उद्यमियो को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसके लिए पीएम-वाणी योजना के अंतर्गत इच्छूक सेवा प्रदाताओ का पंजीकरण निशुल्क, ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। इस पंजीकरण प्रक्रिया में आवेदक को अपनी कंपनी का सीआईएन बोर्ड रेजोलुशन लगाते हुए फॉर्म ऑनलाइन भरना होता है, इसी के साथ पंजीकरण 7 दिन के अंदर पूरा किया जाता है। ये सब कार्य डाॅट के ऑनलाइन पोर्टल saral sanchar.gov-in में होता हैं।


        इस संबंध में जानकारी देते हुये वरिष्ठ उप-महानिदेशक दूर संचार विभाग हरियाणा डाॅ. महेश शुक्ला ने बताया कि अब तक हरियाणा में 13 आवेदकों ने पीएम-वाणी के अंतर्गत पंजीकृत कराया है। ‘‘पीएम-वाणी स्कीम’’ एक मजबूत डिजिटल संचार अवसंरचना बनाने के राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति, 2018 (एनडीसीपी) के लक्ष्य को आगे बढ़ाता है। पीएम-वाणी ढांचे में सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट प्रदाताओं के माध्यम से ब्रॉडबैंड के प्रावधान की परिकल्पना की गई है। इसमें पब्लिक डेटा ऑफिस (पीडीओ), पब्लिक डेटा ऑफिस एग्रीगेटर (पीडीओए), ऐप प्रोवाइडर और सेंट्रल रजिस्ट्री जैसे तत्व शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि व्यापार करने में आसानी की सुविधा के लिए और स्थानीय दुकानों और छोटे प्रतिष्ठानों को वाई-फाई प्रदाता बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, यह अनुमोदित किया गया है कि अंतिम-मील सार्वजनिक वाई-फाई प्रदाताओं को किसी लाइसेंस, पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी और उन्हें डीओटी को कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होगी।


उन्होंने बताया कि वास्तव में, पीडीओए, जो अंतिम-मील प्रदाताओं को एकत्रित करेंगे, उन्हें भी किसी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी। इन पीडीओए को केवल पंजीकरण कराना होगा, जिसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदन प्राप्त होने के 7 कार्य दिवसों के भीतर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि हाल ही फरवरी माह में अडिशनल सेक्रेटरी (टी) दूरसंचार, नयी दिल्ली ने हरियाणा का दौरा किया था जहां उन्होंने कुछ कार्यरत पीडीओ एव अटल सेवा केन्द्र का निरक्षण भी किया था एवं अधिकारियो को बेहतर सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

जिला रोज़गार कार्यालय पंचकूला द्वारा राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर 26 में व्यवसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

-28 मार्च से 1 अप्रैल तक मनाए जा रहे व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के अंतर्गत किया गया कार्यक्रम का आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 28 मार्च- हरियाणा रोजगार विभाग द्वारा 28 मार्च से 1 अप्रैल तक मनाए जा रहे व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के अंतर्गत आज जिला रोज़गार कार्यालय पंचकूला की ओर से राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर 26 में व्यवसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री अरूण शर्मा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार ने देश-विदेश में शिक्षा प्राप्त करने तथा ऋण लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों व प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।


सूक्षम, लघु व मध्यम उद्योग विभाग के ओद्यौगिक विस्तार अधिकारी रोहित ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत स्वरोज़गार आरंभ करने के लिए 10 से 25 लाख रूपए तक का ऋण 15 से 25 प्रतिशत सब्सिडी पर उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि पी.एम.एफ.एम.ई.में माईक्रो फूड प्रोसेसिंग युनिट शुरू करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है, जिस पर 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है। इसमें अधिकतम राशि 10 लाख रूपए उपलपब्ध करवाई जाती है।


सहायक रोज़गार अधिकारी शालिनी ने उपस्थित विद्यार्थियों को बहुतकनीकी कोर्स के पश्चात अपना करियर चुनने से संबंधित मार्गदर्शन दिया वसमय का सदुपयोग करने का सुझाव दिया। उन्होंने निजी क्षेत्र में रोज़गार प्राप्त करने व रोज़गार कार्यालय में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए भी मार्गदर्शन किया।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर 26 के प्रधानाचार्य दलजीत सिंह, ए.टी.पी.ओ नेहा मिढा तथा हितेश अग्रवाल उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

रक्तदान महादान है, शिक्षा जहां जीवन बनाती है वहीं रक्त व्यक्ति को जीवन प्रदान करता है -राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय

– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ट्रस्ट के माध्यम से शिक्षा, खेल ,रक्तदान व अन्य सामाजिक गतिविधियों से कर रहे समाज सेवा-दत्तात्रेय

-अश्विनी गुप्ता की समाज सेवा के प्रति रूचि और खेलो में उनकी प्रतिस्पर्धा की भावना को देखते हुये की गई, ट्रस्ट की स्थापना-विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता

-ट्रस्ट द्वारा पिछले 16 वर्षों से समाज सेवा के कार्य और खेल प्रतियोगिताओं का किया जा रहा है आयोजन-गुप्ता

https://propertyliquid.com/

पंचकूला, 28 मार्च- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि रक्त की एक-एक बूंद मरीज के जीवन रूपी दीपक की बुझती लौ को प्रकाशमान रखने में अहम भूमिका अदा करती है। इसलिए रक्तदान को महादान कहा गया है। शिक्षा जहां-जहां जीवन बनाती है वही रक्त व्यक्ति को जीवन प्रदान करता है।


ये शब्द श्री बंडारू दत्तात्रेय ने स्वर्गीय श्री अश्विनी गुप्ता की पुण्य स्मृति में आज सेक्टर-16 स्थित अग्रवाल भवन में आयोजित 5वें विशाल रक्तदान शिविर में एक रिकोर्डिंड संदेश के माध्यम से कहे। श्री दत्तात्रेय को इस विशाल रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करनी थी परंतु किन्ही कारणों से वे इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके। कार्यक्रम में लोगों तक अपना संदेश पंहुचाने के लिये उन्होंने एक रिकोर्डिंड संदेश भिजवाया, जिसे उपस्थित लोगों ने सुना व देखा।

रक्तदान व अन्य गतिविधियों से समाज के गरीब व कमजोर व्यक्ति की उचित भागीदारी व सम्मान का होता है मार्ग प्रशस्त-

श्री दत्तात्रेय ने कहा कि अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय श्री अश्विनी गुप्ता की याद में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम में उपस्थित होना था, परंतु किन्ही कारणों से ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ट्रस्ट के माध्यम से शिक्षा, खेल ,रक्तदान व अन्य सामाजिक गतिविधिया चला रहे हैं, जिससे समाज के गरीब व कमजोर व्यक्ति को भी उचित भागीदारी व सम्मान का मार्ग प्रशस्त होता है। शिक्षा का दान बड़ा दान है जो कि व्यक्ति के जीवन का निर्माण करती है।
उन्होंने कहा कि आज स्वर्गीय अश्विनी गुप्ता की याद में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस प्रकार का आयोजन दिवंगत अश्विनी के त्याग और समर्पित जीवन को बल देता है। उनकी याद में किये गए इस आयोजन के लिए उन्होंने ट्रस्ट को अपनी शुभकामनाएं दी।

For Detailed News

अश्विनी गुप्ता ममोरिल ट्रस्ट द्वारा पिछले 16 वर्षों से समाज सेवा के कार्य और खेल प्रतियोगिताओं का किया जा रहा है आयोजन-गुप्ता

इससे पूर्व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने दिवंगत श्री अश्विनी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि उनके सुपुत्र अश्विनी गुप्ता का 2006 में आज ही के दिन 28 मार्च को एक सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया था। उन्होंने कहा कि वह क्षण उनके व उनके परिवार के लिये अत्यंत पीड़ा देने वाला था। परंतु अश्विनी गुप्ता की समाज सेवा के प्रति रूचि और खेलो में उनकी प्रतिस्पर्धा की भावना को देखते हुये उन्होंने अश्विनी गुप्ता ममोरिल ट्रस्ट की स्थापना की, जिसके माध्यम से पिछले 16 वर्षों से समाज सेवा के कार्य और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 5वें विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया हैं। इसके अलावा ट्रस्ट द्वारा 11 नेत्र शिविर भी लगाये जा चुके है।
खेलों के प्रति रूचि पैदा करके युवाओं को नशे की लत से रख सकते है दूर-

श्री गुप्ता ने कहा कि खेलों के प्रति रूचि पैदा करके हम युवाओं को नशे की लत से दूर रख सकते है। इसी भावना से ट्रस्ट द्वारा युवाओं के लिये समय समय पर बैडमिंटन, कबड्डी, वाॅलीवाल आदि खेल प्रतियोगिताओं को आयोजन किया जाता हैं ताकि वे खेलों में आगे बढ़े और उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा हो।

श्री गुप्ता ने जिला रेडक्राॅस सोसायटी की ओर से दिव्यंागजनों को ट्राई साईकिल और व्हील चेयर किये वितरित-
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने जिला रेडक्राॅस सोसायटी की ओर से दिव्यंागजनों को 5 ट्राई साईकिल और दो व्हील चेयर वितरित किये।

दिवंगत अश्विनी गुप्ता एक अच्छे खिलाड़ी होने के साथ साथ सेवाभावी भी थे-प्रेम जी गोयल

कार्यक्रम के वशिष्ठ अतिथि के रूप में संबोधित करते हुये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री प्रेम जी गोयल ने कहा कि दिवंगत अश्विनी गुप्ता एक अच्छे खिलाड़ी होने के साथ साथ सेवाभावी भी थे और समाज के लिये अनेक तरह के उपकर्मांे में भागीदारी करते थे। उन्होंने कहा कि उन्हीं की स्मृति में अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि मेरा रक्त समाज में किसी भी बंधु के काम आ सके, इसी सोच के साथ हम सभी को रक्तदान करना चाहिये। उन्होंने कहा कि वे स्वयं अब तक 137 बार रक्तदान कर चुके है।
रक्तदान शिविर में पीजीआई चंडीगढ़ और सिविल अस्पताल सेक्टर-6 के डाॅक्टरों की टीम द्वारा कुल 126 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार, रेडक्राॅस सोसायटी पंचकूला की सचिव सविता अग्रवाल, बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया, ब्रह्मचारी संपूर्णानंद जी महाराज, पार्षद हरेंद्र मलिक, रितु गोयल, जय कौशिक, बरवाला के मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, प्रदेश युवा मोर्चा महामंत्री योगेंद्र शर्मा, जिला कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष बीबी सिंघल, डीपी सोनी, डीपी सिंघल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व रक्तदाता उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

ऑल इंडिया पुलिस इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट- 2021-22 का 2 से 11 अप्रैल तक किया जाएगा आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 27 मार्च-प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भानू, पंचकूला  में 40वीं ऑल इंडिया पुलिस इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट- 2021-22 का आयोजन 2 से 11 अप्रैल तक किया जाएगा। यह चैंपियनशिप  अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड के झंडे के नीचे आयोजित की जाती है। ऑल इंडिया पुलिस इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप , एक राष्ट्रीय स्तर का आयोजन है जो अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित किया जाता है।  सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस कर्मियों को विभिन्न खेलों में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है। इस चैंपियनशिप का उद्देश्य विभिन्न घुड़सवारी प्रतियोगिताओं के लिए पुलिस सवारों को प्रोत्साहित करना और राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप के लिए एक मंच प्रदान करना है। पहले भी कई पुलिस सवारों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर राष्ट्रीय का प्रतिनिधित्व किया। प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भानू, पंचकूला, (हरियाणा) ने पहले भी 2011 में  इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 

https://propertyliquid.com/

यह चैंपियनशिप एक मेगा इवेंट है और इसमें शामिल होने वाले अतिथि/गणमान्य व्यक्ति और खिलाड़ी नागरिक प्रशासन, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस संगठनों से होंगे। चैंपियनशिप में लगभग 22 टीमों और 300 से अधिक घोड़ों के भाग लेने की उम्मीद है, जिसमें राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, बीएसएफ, एसएसबी, असम राइफल और विभिन्न राज्य पॉलिस संगठन शामिल हैं, जो विभिन्न प्रकार के आयोजनों में पदक और ट्राफियों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे, जैसे कि शो जंपिंग टू हैक्स टू ड्रेसेज क्वाड्रिल्स से टेंट पेगिंग और क्रॉस कंट्री रेस। यह मेगा इवेंट ‘’आजादी का महोत्‍सव आंदोलन’’ को एक बडी सफलता बनाने और ‘फिट इंडिया’’ मूवमेंट को बढावा देने के लिए एक कदम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

 जिला स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बतौर – मुख्यातिथि की शिरकत

*-बच्चे देश का भविष्य हैं, इन्हें सही दिशा देने की जरूरत-गुप्ता**-

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने विजेता बच्चों को पुरस्कार व प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित* 

For Detailed News

पंचकूला, 27 मार्च-  आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था ’संस्कार भारती की पंचकूला इकाई एवं हरियाणा कला परिषद, कुरुक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में चित्रकला प्रतियोगिता एवं कार्यशाला का आयोजन न्यू इंडिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 15, पंचकूला में किया गया। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला स्तर की पेंटिंग वर्कशाॅप के पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।  इस अवसर पर उन्होंने संस्था संस्कार भारती को 5 लाख रुपए की राशि  देने की घोषणा की।विशिष्ट अतिथि के रूप में कुसुम गुप्ता न्यू इंडिया स्कूल के चेयरमैन भी उपस्थित थे। 

 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग की तारीफ की और भारतीय संस्कृति के प्रति उनका उत्साह देखकर उनकी सराहना करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं जो आगे चलकर अलग-अलग क्षेत्रों में नाम कमाकर देश का नाम रोशन करेंगे। आज देश के बच्चों व युवाओं को आजादी के क्रांतिवीरों के बारे में बताने की जरूरत है, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव ने देश की आजादी के लिये भरी जवानी में अपने प्राणों की आहुति दें दी और देश को अंग्रेजों के चुंगल से आजाद करवाया। ये सब लाखो युवा देशभक्तों का बलिदान है जो आज हम आजादी की हवा में सांस लें रहे है। उन्होंने कहा कि आज बच्चों को सही मार्गदर्शन और दिशा की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संस्कार भारती संस्था संस्कारों के संवर्धन का मंच है, जो देश की नई पीढ़ी को विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा भारतीय संस्कृति व देश प्रेम की प्रेरणा देती है तथा कला, संगीत, नृत्य, रंगोली, साहित्य व नाटक इत्यादि कार्यक्रमों द्वारा भारत की संस्कृति के संवर्धन के लिए प्रयासरत रहती है। श्री गुप्ता ने छठी से दसवीं तक के पंाच बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर पंचकूला जिला का नाम रोशन करने वाले छात्रों को शिल्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने नौंवी से 12वीं तक के पांच छात्रों को भी  स्थान प्राप्त करने पर शिल्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में ट्राइसिटी के राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागियो ने कक्षा 6 से 12 तक के 75 विद्यार्थियों ने भाग लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता दो मुख्य विषयों आजादी का अमृत महोत्सव एवं भारतीय कला एवं संस्कृति पर करवाई गई। सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए बहुत ही सुंदर कृतियां बनाईं। इस  प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तथा कक्षा  9 से 12 के वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की दोनों श्रेणियों में श्रेष्ठतम 5 प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

चित्रकला कार्यशाला में ट्राइसिटी के 11 अनुभवी चित्रकारों ने संबंधित विषय पर अपनी उत्तम कृति का चित्रांकन किया जिसे सभी अतिथियों और दर्शकों ने सराहा। चित्रकला कार्यशाला में श्री रविन्द्र शर्मा, राजेश सिवाच, अनिल विश्वकर्मा, मुकेश मिंज, मोनिका अवस्थी, बसंत कुमार, दीपक कौशिक, के.आर. कोली, मीनाक्षी जैन, ऋषिराज तोमर एवं मीनाक्षी चैधरी ने भाग लिया और मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने सम्मानित किया।     

https://propertyliquid.com/

 

संस्कार भारती संस्था के अध्यक्ष श्री सुरेश गोयल ने भी सभी चित्रकारों के उत्कृष्ट चित्रों की सराहना की तथा इसी तरह अपनी संस्कृति के जुड़ते हुए आगे बढ़ते रहने के लिए उत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री सतीश अवस्थी एवं श्री सर्वप्रिय निर्मोही ने किया। कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम गीत के साथ किया गया। इस अवसर पर पंचकूला इकाई के अध्यक्ष श्री सुरेश गोयल ने सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में संस्था के अन्य पदाधिकारी श्री वेद प्रकाश गोयल, श्री जोगिंदर अग्रवाल, श्री अनिल गुप्ता, श्री सुरेश कुमार, श्री राजेश सिवाच, श्रीमती भारती शर्मा, श्री दीपक गोयल, श्री अश्वनी सचदेवा, श्री नरेश चैधरी तथा श्रीमती अनुपम अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

स्वर्गीय अश्विनी गुप्ता की स्मृति में कल 28 मार्च को अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में आयोजित किया जायेगा विशाल रक्तदान शिविर-श्रीज्ञानचंद गुप्ता

-अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट की ओर से किया जायेगा रक्तदान शिविर का आयोजन
-अश्विनी गुप्ता ममोरिल ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा के साथ साथ युवाओं की उर्जा को सही दिशा देकर उन्हें नशे से दूर रखना है-गुप्ता*
-ट्रस्ट पिछले 16 सालों से समाज सेवा के साथ साथ खेल गतिविधियों का करती आ रही है आयोजन-गुप्ता

For Detailed News


 

पंचकूला, 27 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि स्वर्गीय श्री अश्विनी गुप्ता की पुण्य स्मृति में अश्विनी गुप्ता ममोरिल ट्रस्ट द्वारा 5वें विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कल 28 मार्च को अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में किया जायेगा।  


उन्होंने बताया कि हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे जबकि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री प्रेम जी गोयल इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप  शिरकत करेंगे। रक्तदान का आयोजन प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक किया जायेगा।


श्री गुप्ता ने कहा कि 2006 में श्री अश्विनी गुप्ता का एक सड़क दुर्घटना में स्वर्गंवास होने के उपरांत, उनकी स्मृति में अश्विनी गुप्ता  ममोरियल ट्रस्ट का गठन किया गया था। ट्रस्ट पिछले 16 वर्षों से समय समय पर समाज सेवा के कार्यों के साथ साथ रक्तदान शिविरों, प्रश्नोतरी प्रतियोगितायें, खेल प्रतियोगितायें जैसे बैडमिंटन, कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित करवाती आ रही है। इसी कड़ी में यह पंाचवा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा अब तक ट्रस्ट द्वारा 11 निशुल्क नेत्र शिविर भी लगाये जा चुके है।


उन्होंने बताया कि अश्विनी गुप्ता ममोरिल ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा के साथ साथ युवाओं की उर्जा को सही दिशा देकर उनको नशे से दूर रखना है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा युवाओं के लिये अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ताकि वे खेल में बेहतर प्रदर्शन कर अपने परिवार और प्रदेश का नाम देश व विदेश में रोशन करने के साथ साथ समाज के नव निर्माण में भी अपना सक्रिय योगदान दें सके। उन्होंने कहा कि इसी मंशा के साथ ट्रस्ट द्वारा 2 से 9 जनवरी 2022 तक ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम सेक्टर-1 पंचकूला में योनेक्स सनराइज प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट-2022 का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से अंडर-15 व अंडर-17 के लगभग 1500 लड़के लड़कियांें ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान लगभग 2400 मैच खेले गये। इसके अलावा पिछले वर्ष ट्राईसिटी बैडमिंटन चैंपियनशिप का भी आयोजन किया गया था।


उन्होंने कहा कि हरियाणा तेजी से स्पोर्ट्स हब के रूप में उभर रहा है। हमारे खिलाड़ियों ने ओलंपिक और पैरालिंपिक सहित विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतकर कई बार राज्य और देश का नाम रोशन किया है। राज्य के युवा खेलों में गहरी रुचि रखते हैं।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्तदान से बड़ा पुण्य का और कोई कार्य नहीं है। उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वे कल आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर रक्तदान करें और किसी जरूरतमंद का जीवन बचाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दान की गई रक्त की एक बूंद भी किसी के लिये जीवनदान साबित हो सकती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

*राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन करने की तिथि 31 मार्च तक बढी-जिला निर्वाचन अधिकारी*

*- आम नागरिकों की लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना तथा उनके हुनर व रचनात्मकता को निखारना प्रतियोगिता का उद्देश्य-महावीर कौशिक*

For Detailed News

पंचकूला, 26 मार्च- आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत ‘माई वोट इन माई फ्यूचर-पावर ऑफ वन वोट’ थीम पर आधारित राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च तक बढा दी गई है।इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना तथा उनके हुनर व रचनात्मकता को निखारना है। उन्होंने बताया कि भारत चुनाव आयोग की ओर से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्र्रतियोगिता की शुरूआत 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर की गई थी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में क्विज प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता एवं पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता शामिल हैं। प्रतिभागी अपने आवेदन @cci.gov.in   पर ई-मेल कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/