Posts

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जीएसटी भवन में मुफ्त चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 13 अप्रैल- केन्द्रीय जीएसटी विभाग पंचकूला द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आम जनता के लाभ के लिए अल्केमिस्ट समूह और द डेंटिस्ट के डॉक्टरों के सहयोग से जीएसटी भवन, सैक्टर 25, पंचकूला में एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।


 शिविर का आयोजन 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के दिन निहत्थे, निर्दोश भारतीयों पर ब्रिटिश सैनिकों द्वारा जलियांवाला बाग हत्याकांड की स्मृति में किया गया। चिकित्सा शिविर में बीपी, शुगर, ईसीजी, बीएमडी आदि की जांच निशुल्क की गई और डॉ संदीप जिंदल, डॉ दीप्ति सिंगला, डॉ रितेश गुप्ता, डॉ तरुण सोनी, डॉ शिल्पा सोनी, डॉ मोहित मक्कड़ द्वरा हड्डी रोग, स्त्री रोग, आंख व दांत रोग, आहार आदि पर निशुल्क परामर्श दिया गया। स्थानीय जनता ने इस शिविर में भारी संख्या में भाग लिया। शिविर में कुल 108 लोगों ने इन सुविधाओं का लाभ उठाया।

https://propertyliquid.com/


केन्द्रीय जीएसटी विभाग पंचकूला के अतिरिक्त आयुक्त अवनीश बंसल ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रगतिशील भारत की आजादी के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए यह विभाग आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहा है जो भारत सरकार की एक पहल है। इसके अंतर्गत पिछले साल भी विभिन्न कार्यक्रम जैसे चिकित्सा शिविर, साइकिल रैली, स्वच्छता अभियान आदि का आयोजन किया गया था।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

श्री शिव कावड महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्रीमाता मनसा देवी प्रांगण में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

– रक्त मनुष्य जीवन का एक  महत्वपूर्ण तत्व है, जिसका कोई अन्य विकल्प भी नहीं-श्री रतनालाल कटारिया

-खून की कमी को खून के माध्यम से ही किया जा सकता है पूरा

For Detailed News

पंचकूला, 13 अप्रैल- श्री शिव कावड महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्रीमाता मनसा देवी मंदिर के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया हुआ । इस अवसर पर बोलते हुए  पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि रक्त मनुष्य जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण तत्व है, जिसका कोई अन्य विकल्प नहीं है।  खून की कमी को खून के माध्यम से ही पूरा किया जा सकता है।
इस अवसर पर उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।


श्री कटारिया ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार साउथ एशियन देशों में प्रतिवर्ष 16 लाख यूनिट ब्लड की आवश्यकता रहती है परंतु वह प्रतिवर्ष 9.4 लाख यूनिट ब्लड ही एकत्र कर पातें हैं और प्रतिवर्ष लगभग 6 लाख यूनिट ब्लड की कमी रहती है। हम सब जानते हैं कि जितनी भी मेजर सर्जरी होती है या ट्रामा इमरजेंसी होती है या ब्लड प्रत्यार्पण होता हैं, सभी में पर्याप्त ब्लड की आवश्यकता रहती है।


 उन्होंने कहा कि ब्लड की क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों ही महत्व रखती हैं, यदि किसी व्यक्ति में प्रदूषित रक्त का संचरण कर दिया जाये तों वह उसके लिए प्राणघातक हो सकता हैं। इसलिए रक्त एकत्रित करते समय उसकी शुद्धता को प्रमाणित करना भी बहुत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदाता ही सबसे अधिक महत्वपूर्ण है, जिसके माध्यम से प्राप्त ब्लड उत्तम क्वालिटी का रहता है। स्वैच्छिक रक्त दाताओं की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है, इसके साथ ही जो संस्थाएं/एनजीओ और मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स भी इस दिशा में महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहे हैं। इन सभी की जितनी प्रंशसा की जाये वह कम हैं।


श्री कटारिया ने कहा ब्लड डोनेट करने के लिए हमंे और बढचढ़ कर आगे आने की आवश्यकता हैं तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करना चाहिये। ब्लड डोनेट करना व्यक्ति के लिए भी स्वास्थ्यवर्धक हैं और ब्लड डोनेट करने वाले व्यक्ति में खून की कमी भी 24 घंटे में पूरी हो जाती हैं।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बन्तो कटारिया, श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति तथा काली माता मंदिर के सचिव पृथ्वीराज भी उपस्थित थे।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 24 अप्रैल को पानीपत में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन

– एपीएस सीएम डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल ने वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ कार्यक्रम के भव्य आयोजन को लेकर की बैठक

-प्रदेश भर से लाखों लोग लेंगे कार्यक्रम मे हिस्सा

-पंचकूला में ऐतिहासिक गुरूद्वारा नाडा सहिब सहित कई महत्वपूर्ण गुरूद्वारे-उपायुक्त महावीर कौशिक

-गुरूद्वारों की प्रबंधक समितियों, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं, महाविद्यालयों व जिला के अन्य प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक कर उन्हें अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने का देंगे निमंत्रण

– समारोह में भाग लेने वाले लोगों के लिए बसों व अन्य सुविधाओं की, की जाएगी प्रयाप्त व्यवस्था

For Detailed News

पंचकूला, 13 अप्रैल- गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 24 अप्रैल को पानीपत में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश भर से लाखों लोग भाग लेंगे।
कार्यक्रम के भव्य आयोजन को लेकर आज मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना एवं जन संपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल ने चण्डीगढ से वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ बैठक की और उन्हें कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उचित दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम है और इसमें सिख समाज के साथ-साथ सभी धर्मों के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जिलों में स्थित सभी गुरूद्वारों को सुसज्जित किया जाए और गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व को एक उत्सव के रूप में मनाया जाए ताकि युवा पीढ़ी हमारे गुरूओं और महापुरूषों के बलिदानों को याद रख सके, जिनके फल स्वरूप आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा गुरू तेग बहादुर जी की जन्म स्थली रहा है और मुख्यतः अंबाला, यमुनानगर, लोहगढ़ में उनकी कई सक्रिय धार्मिक गतिविधयां रही हैं।

https://propertyliquid.com/

पंचकूला में ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरूद्वारा सहित अन्य कई प्रमुख गुरूद्वारे-उपायुक्त

बैठक में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि पंचकूला में ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरूद्वारा सहित अन्य कई प्रमुख गुरूद्वारे हैं। उन्होंने कहा कि वे गुरूद्वारों की प्रबंधक समितियों, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं, महाविद्यालयों व जिला के अन्य प्रबुद्ध लोगों के साथ शीघ्र ही एक बैठक करेंगे व उन्हें अधिक से अधिक संख्या में पानीपत में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण देंगे। उन्हांेने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पंचकूला से पानीपत में आयोजित समारोह में भाग लेने वाले लोगों के लिए बसों व अन्य सुविधाओं की प्रयाप्त व्यवस्था की जाएगी, जिसके लिए अतिरिक्त उपायुक्त को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि कालका की एसडीएम रूचि सिंह बेदी इस कार्य में अतिरिक्त उपायुक्त की सहायता करेंगी।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान तथा सहायक सचिव आरटीए बलजिंदर भी उपस्थित थे।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

30 अप्रैल, 2022 को प्रातः 11.30 से दोपहर 01.30 बजे तक आयोजित की जाएगी जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2022

For Detailed News

पंचकूला, 12 अप्रैल- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2022 का आयोजन 30 अप्रैल, 2022 को प्रातः 11.30 से दोपहर 01.30 बजे तक जिला पंचकूला के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगां
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं नवोदय विद्यालय समिति पंचकूला के अध्यक्ष श्री महावीर कौशिक ने बताया कि परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रवेश पत्र संबंधित आवेदक नवोदय विद्यालय समिति के पोर्टल www.cbseitems.nic.in से डाउनलोड़ कर सकते हैं। इसके अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली, जिला पंचकूला के कार्यालय से भी प्रवेश पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आॅनलाइन प्रवेश प्राप्त करने के लिए यूजर आईडी में अपना पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड में विद्यार्थी की जन्म तिथि अंकित करनी होगी।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अभ्यर्थी की पंजिकरण संख्या या प्रवेष-पत्र संबंधी समस्या के निस्तारण हेतु दूरभाष संख्या 9816159535 एवं 8529734556 पर संपर्क किया जा सकता है।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा बिजली निगमों के तीन दिवसीय 9वें इंटर यूटिलिटी वार्षिक खेलों का समापन

– बिजली निगमों  के लगभग 550 खिलाडियों ने लिया भाग

For Detailed News

पंचकूला, 12 अप्रैल – पॉवर कॉलोनी, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-2, पंचकूला में हरियाणा बिजली निगमों के तीन दिवसीय 9वें इंटर यूटिलिटी वार्षिक खेलों का आयोजन किया गया । खेलों का उदघाटन उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. साकेत कुमार द्वारा किया गया था।


इन तीन दिवसीय खेलों के दौरान बिजली निगमों (एचवीपीएन, यूएचबीवीएन, डीएचबीवीएन और एचपीजीसीएल) के लगभग 550 खिलाडियों ने भाग लिया, जिनमें महिलायें और पैरा खिलाड़ियों (दिव्यांगजन) ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया । इस दौरान दौड़, लम्बीकूद, शाॅटपुट, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, टेबल टेनिस, रस्साकसी, वॉलीबॉल व शतरंज आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई । प्रतियोगिता में यूएचबीवीएन की टीम ने बास्केटबॉल में बाजी मारी । टेबल टेनिस व वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एचवीपीएन की टीम विजयी रही । दौड़ प्रतियोगिता में डीएचबीवीएन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । बैडमिंटन, फुटबॉल व कबड्डी में भी डीएचबीवीएन की टीम विजय रही । पुरूषों की रस्साकशी के रोमांचक मुकाबले में यूएचबीवीएन की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा महिलाओं के रस्साकशी मुकाबला में डीएचबीवीएन की टीम ने बाजी मारी । हॉकी एवं टेबल टेनिस (महिला) प्रतियोगिता एचपीजीसीएल ने अपने नाम की। टेबल टेनिस (पुरुष), लंबी कूद की प्रतियोगिता में एचवीपीएन की टीम अव्वल रही। डीएचबीवीएन की महिला खिलाड़ी रितु और यूएचबीवीएन के सुनील को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया।

https://propertyliquid.com/


खेल सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि एस.के. बंसल ने सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी। खेल समिति के सचिव जसनीर कोहाड़ ने बताया कि खेलों के आयोजन के लिए बिजली निगमों के उच्चाधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि खेल हमें ऊर्जावान बनाते है, जिससे हम अपने दायित्व का निर्वाह भली-भांति कर सकते हैं ।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

खरीफ मौसम में फसल विविधीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत ढैंचे का बीज 80 प्रतिशत अनुदान पर करवाया जा रहा है उपलब्ध-डीसी महावीर कौशिक*

पंचकूला जिला की 2500 एकड़ भूमि के लिए 300 क्विंटल ढैंचा उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित*

For Detailed News


पंचकूला, 12 अप्रैल-     हरियाणा सरकार द्वारा कृषि लागत कम करने व मृदा स्वास्थ्य बनाए रखने के उद्देश्य से खरीद मौसम में फसल विविधीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत ढैंचे का बीज 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि राज्य में कुल 35000 क्विंटल ढैंचा बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से पंचकूला जिला के लिए 2500 एकड़ भूमि के लिए 300 क्विंटल ढैंचा उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इच्छुक किसान 25 अप्रैल 2022 तक ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल’ पर पंजीकरण करके यह बीज हरियाणा बीज विकास निगम के सभी बिक्री केंद्रों से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बीज लेने के लिए किसान को ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पंजीकरण रसीद, आधार कार्ड, वोटर कार्ड या किसान क्रेडिट कार्ड पहचान के तौर पर दिखाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि किसानों को दिए जाने वाले बीच का 80 प्रतिशत पैसा कृषि विभाग द्वारा वहन किया जाएगा तथा 20 प्रतिशत किसान द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक किसान को अधिकतम 120 किलोग्राम बीज दिया जा सकता है, यानी एक किसान 10 एकड़ का बीज अनुदान पर प्राप्त कर सकता है। उपायुक्त ने बताया कि फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने हेतु किसानों को गांव स्तर पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा ढैंचे की बिजाई करने हेतु पूर्ण जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों को समय रहते लक्ष्य की प्राप्ति करने के भी आदेश दिये गए हैं।

https://propertyliquid.com/

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 अप्रैल को जीएसटी भवन में मुफ्त चिकित्सा शिविर किया जाएगा आयोजित

For Detailed News

पंचकूला, 11 अप्रैल- आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत केन्द्रीय जीएसटी विभाग पंचकूला द्वारा 13 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 02.30 बजे तक जीएसटी भवन, सैक्टर 25, पंचकूला में आम जनता के लिए एक मुफ्त चिकित्सा शिविर किया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए केन्द्रीय जीएसटी विभाग पंचकूला आयुक्त सुनील सिंह कटियार ने बताया कि यह शिविर 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के दिन निहत्थे, निर्दाेष भारतीयों पर ब्रिटिश सैनिकों द्वारा जलियांवाला बाग हत्याकांड की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का आयोजन अल्केमिस्ट समूह और द डेंटिस्ट के सहयोग से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिविर में बीपी, शुगर, ईसीजी, बीएमडी आदि की जांच निशुल्क की जाएगी और हड्डी रोग, स्त्री रोग, आंख व दांत रोग, आहार आदि पर निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के अधीन केन्द्रीय जीएसटी विभाग को सरकार के लिए जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क राजस्व के संग्रह का दायित्व सौंपा गया है। विभाग ने राजस्व संग्रह के अपने मुख्य कार्य में अच्छा प्रदर्शन किया है, जो पिछले साल के 4.6 लाख करोड़ रु. से बढ़ कर वर्ष 2021-22 में 5.9 लाख करोड़ रुपए हो गया है। यह विभाग आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहा है जो भारत सरकार की एक पहल है। प्रगतिशील भारत की आजादी के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत पिछले साल विभिन्न कार्यक्रम जैसे चिकित्सा शिविर, साइकिल रैली, स्वच्छता अभियान आदि का आयोजन किया गया था।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

प्रतियोगिता के अन्तिम दिन आई0टी0बी0पी0 ने ट्राफी और पदकों में किया कब्‍जा

For Detailed News

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल में चल रही 40वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी अंतिम प्रतियोगिताओं में दिनांक -10.04.2022 को आईटीबीपी भानू में आयोजित (AIPEC) में ओपेन हैक्‍स प्रतियोगिता में वनडे इवेन्‍ट नोविस इन्डिविजुअल प्रतियोगिता में आई0टी0बी0पी0 के डा0 पीके जैना उपसेनानी/वैट ने अपने अश्‍व माइकेल के साथ स्वर्ण पदक जीता एवं आसाम ट्राफी अपने नाम की। अशव माईकल वनडे इवेन्‍ट प्रिय नोविस इन्डिविजुअल प्रतियोगिता में आई0टी0बी0पी0के है0का0जसबीर सिंह ने अपने अश्‍व ज्ञान के साथ शक्तिमान ट्राफी अपने नाम की , वनडे इवेन्‍ट नोविस टीम प्रतियोगिता में आई0टी0बी0पी0टीम से डा0 पीके जैना उपसेनानी/वैट ने अपने अश्‍व माइकेल, डा0 अनुज कुमार उपसेनानी/वैट ने अपने अश्‍व इम्‍पाला महाराष्‍ट्र पुलिस के श्री हर्ष ए0 पोतदार (आई0पी0एस0) ने अपने अश्‍व बादल के साथ रणजीत गुप्‍ता मेमोरियल ट्राफी अपने नाम की , वन डे इवेन्‍ट वन स्‍टार इन्डिविजुअल प्रतियोगिता मे सीमा सुरक्षा बल के नि0 सुमेर सिंह ने अपने अश्‍व चकोरी के साथ नागालैण्‍ड ट्राफी अपने नाम की, , सिपाही अजय मराठे ने अपने अश्‍व आर्यन, है0का0 सर्वेश सिंह पाल ने अपने अश्‍व विष्‍णु के साथ सीपी दिल्‍ली ट्राफी अपने नाम की। अगली प्रतियोगिता टीम टेंट पेगिंग में हरियाणा पुलिस टीम से उपनि0 निर्मल सिंह ,सहा0उपनि0 रणवीर ,है0का0 शुरेश कुमार एवं सहा0उपनि0 प्रदीप ने जोधपुर चैलेन्‍ज ट्राफी अपने नाम की । वन डे इवेन्‍ट वन स्‍टार इन्डिविजुअल प्रतियोगिता मे सीमा सुरक्षा बल के नि0 सुमेर सिंह अपने अश्‍व चकोरी के साथ स्‍वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्‍थान एवं राजस्‍थान पुलिस के कास्‍टेबल भागचन्‍द्र ने अपने अश्‍व जैनी के साथ रजत पदक जीतकर दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया। अगली वनडे इवेन्‍ट नोविस इन्डिविजुअल प्रतियोगिता में आई0टी0बी0पी0 के डा0 पीके जैना उपसेनानी/वैट ने अपने अश्‍व माइकेल के साथ स्‍वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्‍थान ,पंजाब पुलिस के है0का0 प्रभजोत सिंह ने अपने अश्‍व अजूबा के साथ रजत पदक जीतकर द्वितीय स्‍थान तथा असम राइफल के राइफन मैन करण सिंह ने अपने अश्‍व विराट के साथ कास्‍य पदक जीतकर तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया । अगली वनडे इवेन्‍ट प्रिय नोविस इन्डिविजुअल प्रतियोगिता मे आई0टी0बी0पी0 के है0का0 जसबीर सिंह ने अपने अश्‍व ज्ञान के साथ स्‍वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्‍थान , आई0टी0बी0पी0 के डा0 अनुज कुमार उपसेनानी/वैट ने अपने अश्‍व बजरंग के साथ रजत पदक जीतकर द्वितीय स्‍थान , एवं आई0टी0बी0पी0 के है0का0 राकेश कुमार ने अपने अश्‍व बिग स्‍टार के साथ कांस्‍य पदक जीतकर तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया। अगली वनडे इवेन्‍ट नोविस टीम प्रतियोगिता में असम राइफल की टीम से राइफल मैन सुरेन्‍द्र ने अपने अश्‍व ताज , राइफल मैन करण सिंह ने अपने अश्‍व विराट ,राइफल मैन महेश ने अपने अश्‍व तैमूर एवं राइफल मैन सुनील ने अपने अश्‍व मोनार्क के साथ रजत पदक जीतकर द्वितीय स्‍थान एवं आई0टी0बी0पी0 टीम से डा0अमित छेत्री उपसेनानी/वैट, है0का0 जसबीर सिंह ,हैका0 राकेश सिपाही अजय मराठे डा0 पीके जैना उपसेनानी /वैट ,डा0अनुज कुमार उपसेनानी /वैट एवं है0का0 सर्वेश सिंह पाल ने स्‍वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया।

https://propertyliquid.com/


आज के मुख्‍य अतिथि परम आदरणीय श्री शांकरन रामकृष्‍णन (आई0पी0एस0) पूर्व महानिदेशक एवं कर्नल एस.एल.रेडडी(रिटा0) थे। श्री ईश्‍वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक, ने मुख्‍य अतिथि महोदय का स्‍वागत एवं अभिनन्‍दन किया। इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक एवं अन्‍य पदाधिकारी एवं निर्णायक मंडल एवं इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में ट्राफी प्राप्‍त करने वाले खिलाडियों को मुख्‍य अतिथि महोदयों द्वारा ट्राफी देकर सम्‍मानित किया तथा शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इसके उपरांत श्री ईश्‍वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक, द्वारा सभी सम्मानित जयूरी को पूरे इवेंट को सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु सम्मानित किया।

जन संपर्क अधिकारी

प्रा०प्रशि०के०भा०ति०सी०पुलिस

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राम नवमी के अवसर पर श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता मनसा देवी के किए दर्शन

-मंत्रोंच्चारण के बीच हवन में लिया भाग, यज्ञ में डाली आहूतियां

For Detailed News

पंचकूला, 10 अप्रैल- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज राम नवमी के अवसर पर ऐतिहासिक श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता मनसा देवी के दर्शन किए और महामाई का आर्शीवाद लिया।
मुख्यमंत्री ने माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की तथा माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में मंत्रोंच्चारण के बीच हवन में भाग लिया तथा यज्ञ में आहूतियां डाली।
श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को श्री माता मनसा देवी का चित्र भेंट किया।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया, पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वीराज, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य अमित जिंदल, बलकेश वत्स, मुख्यमंत्री के ओएसडी विषेश प्रचार प्रकोष्ठ गजेन्द्र फौगाट, बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा, शिवालिक विकास बोर्ड के सदस्य श्याम लाल बंसल, एसडीओ राकेश पाहूजा भी उपस्थित थे।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

गुरुग्राम के बाद पंचकूला होगा विश्व दर्शन का आदर्श महानगर – मुख्यमंत्री

पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण की आज से विधिवत शुरूआत

आरंभ में 175 करोड़ रुपये की दो बड़ी परियोजनाओं पर प्राधिकरण करेगा कार्य

जिन नेताओं ने पंचकूला को शहर के रूप में बसाया, उन्होंने की अनदेखी, अब ऐसा नहीं होगा

For Detailed News

पंचकूला 10 अप्रैल – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकारी विभागों व कार्यालयों की दृष्टि से प्रदेश की मिनी राजधानी कहे जाने वाले पंचकूला को वे विकसित पंचकूला बनाएंगे और गुरुग्राम के बाद पंचकूला विश्व दर्शन का देश का दूसरा आदर्श महानगर होगा।


मुख्यमंत्री ने यह घोषणा पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित पंचकूला जिला की ‘‘जन विकास रैली’’ को संबोधित करते हुए की।


मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला शहर का हर क्षेत्र में विकास किया जाएगा चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, उद्यम हो या सेवा क्षेत्र की परियोजनाएं हों। उन्होंने कहा कि पंचकूला शिवालिक की तलहटी में बसा गेटवे ऑफ  हरियाणा है। जिन नेताओं ने पंचकूला को एक छोटे से गांव से शहर के रूप में बसाया था और उसे आदर्श शहर बनाने का वायदा किया था सत्ता में आने के बाद वे उसे भूल गए और सभी परियोजनाएं गुरुग्राम में लेकर चले गए। हालांकि, गुरुग्राम प्रदेश की आर्थिक राजधानी है और यह विश्व के आईकन शहरों में शामिल है। विश्व की 200 से अधिक जानी-मानी फार्चून कंपनियों के कार्यालय गुरुग्राम में हैं। अतरू उन्होंने आश्वासन दिया कि पंचकूला को भी गुरुग्राम के बराबर विकसित किया जाएगा।  


मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों की दृष्टि से अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम ताऊ देवी लाल स्टेडियम, पंचकूला में ही है। आगामी जून माह में इसी स्टेडियम में ‘खेलो इंडिया’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 14 हजार से अधिक खिलाडियों के भाग लेने की संभावना है। इसी प्रकार, यहां पर मोरनी में टिक्कर ताल में एअर स्पोट्र्स और वाटर स्पोट्र्स व साहसिक खेलों की शुरूआत की गई है और पर्यटन की दृष्टि से पंचकूला एक उपयुक्त स्थल के रूप में उभर चुका है। उन्होंने कहा कि पंचकूला खेल, पर्यटन की दृष्टि से आदर्श शहर तो बनेगा ही और यहां स्थित श्री माता मनसा देवी मंदिर के कारण आध्यात्मिक दृष्टि से भी यह जिला प्रसिद्ध है।

पिंजौर की 60 एकड़ भूमि में बनेगी फिल्म सिटी
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि एच एम टी पिंजौर में 60 एकड़ भूमि पर फिल्म सिटी का निर्माण करवाया जा रहा है। बॉलीवुड के कई फि ल्म निर्माताओं ने यहां आने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में शीघ्र ही मेडीकल कॉलेज खोला जाएगा। इसके अलावा, दिल्ली स्थित एम्ज की तर्ज पर माता मनसा मनसा देवी के पास आयूष का एम्ज बनाया जा रहा है। यहां निकट नेचर कैंप थापली में दिल्ली व केरल की तर्ज पर पंचकर्मा केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। इसी प्रकार, ओद्यौगिक दृष्टि से पंचकूला विकसित हो, इसके लिए बरवाला में एचएसआइआईडीसी द्वारा औद्योगिक संपदा वितसित की जा रही है।

प्यासा कूएं के पास जाता है, पर अब सरकारी कूँआ गरीब प्यासे के पास जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र आने के बाद से प्यासा कूएं के पास जाने की कहावत को उल्टा कर दिया गया है और अब सरकारी कूँआ गरीब प्यासे के पास जाएगा और उसके घर पर ही लाभ देगा। अब केवल लाभपात्र को योजनाओं का लाभ लेने के लिए सहमति के रूप में हस्ताक्षर करने होंगे। उन्होंने कहा कि एक लाख रुपये वार्षिक से कम आय वाले व्यक्तियों की पहचान की जा रही है ताकि उन्हें उनके घर द्वार पर सुविधाओं का लाभ दिया जा सके।

आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्टैंड अप पॉलिसी न कि सिट डाउन पॉलिसी
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों की आय 1.80 लाख रुपये तक बढ़ाने के लिए अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया गया है और उन्हें पैरों पर खड़ा करने के लिए चाहे वह किसी भी प्रकार का कारोबार हो बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे स्टैंड अप पॉलिसी में विश्वास रखते हैं जबकि कुछ नेता मुफ्त में देने की बात कह कर लोगों को आलसी बना रहे हैं और उन्हें सिट डाउन पॉलिसी दिखा रहे हैं।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत पंचकूला जिला के 55 लाभार्थियों को लाभ पत्र वितरित किये, जिसमें मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, परिवार पहचान पत्र द्वारा सत्यापित जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत योजना, बीपीएल राशन कार्ड योजना आदि शामिल हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, मेयर कुलभूषण गोयल व कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा द्वारा रखी गई सभी मांगों को देखते हुए वर्ष 2022-23 के लिए वे हरियाणा ग्रामीण विकास निधि के लिए 45 करोड़ रुपये तथा नगर निगम व नगर परिषद के तहत शहरी क्षेत्र के लिए 118 करोड़ रुपये की राशि की स्वीकृति प्रदान करते हैं ताकि छोटे-मोटे कार्य वे अपने स्तर पर करवा सकें।
पंचकूला महानगर का लाॅगो लांच करने के साथ ही आज से ही पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण की विधिवत शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री ने पहले चरण में 175 करोड़ रूपए की राशि दो परियोजनाओं के लिए आरक्षित रखने की घोषणा की, जिसमें चण्डीमंदिर में एजुकेशन रीक्रीएशन सेंटर के लिए 100 करोड़ रूपए तथा प्रदेश के पहले हरियाणा इंटरनेशनल सेंटर (आर्ट, कल्चर एण्ड इनोवेशन) के निर्माण के लिए 75 करोड़ रूपए शामिल हैं। इसके अलावा सेक्टरों में आवश्यकतानुसार मल्टीलैवल पार्किंग के लिए भी प्राधिकरण पीपीपी मोड के तहत कार्य करवाएगा और वीजीएफ गैप को सरकार वहन करेगी।
मुख्यमंत्री ने जिन प्रमुख योजनाओं की घोषणा की उसमें 16 करोड़ रूपए की लागत से आईटीआई बरवाला का निर्माण, पिंजौर, बरवाला व एमडीसी सेक्टर 5 में नये फायर स्टेशनों तथा हाई राईज़ अग्निशामक के लिए 151 करोड़ रूपए, टांगरी नदी पर पुल तथा गांव बालदवाला के लिए डैम को मंजूरी, नागरिक अस्पताल कालका को टिपरा में नई जगह पर स्थानांतरित करने और निर्माण के लिए 35 करोड़, दूनरायतन क्षेत्र में 25 बैड की पीएचसी, पिंजौर सब्जी मंडी में लाईटस वाला शैड व नाईट फूड बूथ तथा बस स्टैंड, पिंजौर के लिए 25 लाख रूपए, ओल्ड शिमला रोड से रामबाग रोड तक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस कालका के सामने घग्गर नदी के साथ-साथ रिटेनिंग वाॅल के लिए 50 करोड़ रूपए की राशि शामिल हैं।  

देश के 100 शक्तिशाली व्यक्तियों की जारी सूची में मुख्यमंत्री मनोहर लाल 12वें स्थान पर
अंबाला लोकसभा सांसद रतन लाल कटारिया ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 2014 के बाद पंचकूला जिला में लगभग 5 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य करवा कर कामों की बौछार की है। 55 साल में प्रदेश में जो कार्य नहीं हुए वह मुख्यमंत्री ने कर के दिखाएं हैं। उन्होंने कहा हाल ही में जारी की गई हिन्दुस्तान के 100 शक्तिशाली व्यक्तियों की सूची में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 12वें स्थान पर हैं। यहां तक कि कई बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी कहते हैं कि जिस काम को मनोहर लाल अपने हाथ में लेते हैं उसे पूरा करके रहते हैं।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व पंचकूला के विधायक तथा जन विकास रैली के आयोजक श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने रैली में पधारने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हालांकि पंचकूला के विकास में मुख्यमंत्री स्वयं रूचि लेते हैं फिर भी लोगों की कुछ मांगों को वे मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करना चाहेंगे। उनमें पंचकूला में स्थापित 7 हजार झुग्गी-झोपडियों के पुनर्वास के लिए कोई योजना बनाना, घग्गर पार के सेक्टरों में एन्हांसमेंट का समाधान, धारा 7ए हटाना, रामगढ़ के पास फसलों की खरीद का सब यार्ड स्थापित करना, पंचकूला के 500 बेडिड नागरिक अस्पताल को मेडीकल कॉलेज के रूप में विकसित करना शामिल है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण के लोगो तथा पुस्तिका का अनावरण किया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने पंचकूला में पिछले 7 सालों में हुए विकास पर आधारित पुस्तक का विमोचन और ‘सेवा और समर्पण के 7 साल’ डॉक्यूमेंटरी का भी अनावरण किया।
इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री अजीत बालाजी जोशी ने मुख्यमंत्री को पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण का लोगो भेंट किया।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव श्री केके बेदी, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, उपायुक्त महावीर कौशिक, डीसीपी मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हां, मीडिया कोओर्डिनेटर रमनीक सिंह मान, ओएसडी विशेष प्रचार प्रकोष्ठ गजेन्द्र फौगाट, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, नरेन्द्र लुबाणा, सुरेश वर्मा, रितु गोयल, पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया, भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता सहित, बीजेपी प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल राणा, बीजेपी प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री योगेन्द्र शर्मा, बीजेपी महामंत्री विरेन्द्र राणा और परमजीत कौर, बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, बीजेपी नेता कृष्ण ढुल, विरेन्द्र गर्ग भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता तथा जिला वासी भी उपस्थित थे।