Posts

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने रानी लक्ष्मीबाई के शहीदी दिवस पर सेक्टर 25 स्थित सामुदायिक केन्द्र का रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर किया नामकरण

-रानी लक्ष्मी बाई देश की महिलाओं के लिए आदर्श-ज्ञानचंद गुप्ता

– रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य से चकित होकर अंग्रेजों ने भी की थी उनकी प्रशंसा-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News

पंचकूला, 18 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज रानी लक्ष्मीबाई के शहीदी दिवस पर सेक्टर 25 स्थित सामुदायिक केन्द्र का रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर नामकरण किया। इसके उपरांत श्री गुप्ता ने रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।


इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल और पंचकूला नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह भी उपस्थित थे।
‘शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा’ से अपना संबोधन शुरू करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई उन वीरांगनाओं में से हैं जिन्होंने अंग्रेजों के आगे सर नहीं झुकाया और अंग्रेजी सेना के छक्के छुड़ा दिये। उन्होंने कहा कि शहीदों को सच्च्ची श्रद्धांजलि देने और युवाओं को उनके बलिदानों से प्रेरणा देने के लिए पंचकूला के सभी सामुदायिक केन्द्रों का नाम शहीदों के नाम पर रखने का निर्णय लिया है।


उन्होंने कहा कि जब भी महिलाओं के सशक्तिकरण की बात होती है तो महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की चर्चा जरूर होती है। रानी लक्ष्मीबाई  ना सिर्फ एक महान नाम है बल्कि वह सभी महिलाओं के लिए आदर्श हैं। देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य से चकित अंग्रेजों ने भी उनकी प्रशंसा की थी और वह आज अपनी वीरता के किस्सों को लेकर किवंदती बन चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि 22 मई, 1857 को क्रांतिकारियों को कालपी छोड़कर ग्वालियर जाना पड़ा। 17 जून को फिर युद्ध हुआ। रानी के भयंकर प्रहारों से अंग्रेजों को पीछे हटना पड़ा। रानीलक्ष्मी बाई ने बड़े अदम्य साहस के साथ विजय प्राप्त की, लेकिन 18 जून को ह्यूरोज स्वयं युद्धभूमि में आ डटा। रानी लक्ष्मीबाई ने दामोदर राव को रामचंद्र देशमुख को सौंप दिया और अपने सैनिकों को लेकर अंग्रजी सेना से युद्ध किया। सोनरेखा नाले को रानी का घोड़ा पार नहीं कर सका। इसी दौरान एक अंग्रेजी सैनिक ने पीछे से रानी पर तलवार से ऐसा जोरदार प्रहार किया कि उनके सिर का दाहिना भाग कट गया और आंख बाहर निकल आई। घायल होते हुए भी उन्होंने उस अंग्रेज सैनिक को तलवार के एक ही वार से ढेर कर दिया और शहीदी प्राप्त की। 18 जून, 1858 को बाबा गंगादास की कुटिया में जहां रानी लक्ष्मीबाई ने प्राणांत किया वहीं चिता बनाकर उनका अंतिम संस्कार किया गया।


उन्होंने कहा कि आज वे उन भारतीय सेना के वीर सैनिकों को भी नमन् करते हैं जो माईनस डिग्री टैंपरेचर और तपती गर्मी में भी देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं और जिनकी बदौलत हम अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी कोे भगत सिंह, सुखदेव राजगरू, मदन लाल ढींगरा, करतार सिंह सराभा जैसे शहीद नौजवानों जिन्होंने 18 से 24 वर्ष की आयु में शहादत दी उनकी शहादत के बारे में भी बताना चाहिए कि किस तरह लाखों बलिदानों के बाद हमें आजादी मिली है और आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित एक कविता-‘बुंदेले हरबोलों के मूंह से हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मदाईनी वो तो झांसी वाली रानी थी’ सुनाकर उपस्थित लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत किया।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मंडल महामंत्री सिद्धार्थ राणा, अरविंद सहगल, पार्षद अक्षयदीप चैधरी, ओमवती पुनिया, संदीप सोही, प्रसिद्ध साहित्यकार एमएम जुनेजा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

*पंचकूला के लिये शीघ्र ही एक विजनरी कमेटी का किया जायेगा गठन-विधानसभा अध्यक्ष

कमेटी सात सरोकारो को प्रभावी ढंग से लागू करने व पंचकूला को देश व दुनिया में एक अलग पहचान दिलाने की दिशा में करेगी काम-ज्ञानचंद गुप्ता*


*- पंचकूला में विकास की आपार संभावनायें, महानगरीय विकास प्राधिकरण के गठन के बाद पंचकूला में एजुकेशन, मेडिकल, टूरिज्म और स्पोर्टस हब बनने का रास्ता हुआ साफ* 


*- पंचकूला को प्रदर्शित करता लोगो होगा तैयार, पंचकूला को दिलाएगा नई पहचान-गुप्ता*

For Detailed News


पंचकूला, 17 जून- पंचकूला को अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर नई पहचान दिलाने के लिये प्रयासरत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के लिये शीघ्र ही एक विजनरी कमेटी का गठन किया जायेगा, जो सात सरोकारो को प्रभावी ढंग से लागू करने के साथ-साथ पंचकूला को देश व दुनिया में एक अलग पहचान दिलाने के विजन को साकार करने की दिशा में काम करेंगी।


श्री गुप्ता आज सेक्टर-5 में स्थित एक निजी होटल में पंचकूला डैवेलमेंट एडवाईजरी कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, डीसीपी श्री सुरेंद्र पाल सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री धर्मवीर सिंह, सात सरोकारो के नोडल अधिकारी तथा पंचकूला डैवेलमेंट एडवाईजरी कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।


बैठक में जहां सात सरोकारो के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियों ने पंचकूला को नशा, स्लम, प्लास्टिक, स्ट्रे कैटल, स्ट्रे डाॅग, अतिक्रमण, प्रदूषण मुक्त बनाने को लेकर अब तक किये गये कार्यों का लेखाजोखा प्रस्तुत किया, वहीं पंचकूला डैवेलमेंट एडवाईजरी कमेटी के सदस्यों ने इस दिशा में और बेहतर कार्य करने के लिये अपने सुझाव प्रस्तुत किये। श्री गुप्ता ने सभी सुझावों को धैर्यपूर्वक सुना और उन्हें लागू करवाने का आश्वासन दिया। 


श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में विकास की आपार संभावनायें हैं और महानगरीय विकास प्राधिकरण के गठन के बाद पंचकूला में एजुकेशन, मेडिकल, टूरिज्म और स्पोर्टस हब बनने का रास्ता साफ हो गया हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला के सेक्टर-32 में लगभग 31 एकड़ भूमि पर मेडिकल काॅलेज स्थापित किया जायेगा और उनका प्रयास है कि अगले वर्ष से इस काॅलेज में छात्र-छात्रायें एमबीबीएस की पढ़ाई आरंभ कर सकेंगे। इस संबंध में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त महासचिव से भी बैठक की है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पंचकूला को प्रदर्शित करता लोगो तैयार किया जायेगा, जो पंचकूला को नई पहचान दिलायेगा। इसके लिये नगर निगम द्वारा बेहतरीन डिजाईनर्स के साथ-साथ स्कूली बच्चों की प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी और विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। 


श्री गुप्ता ने कहा कि वे पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर व हरा-भरा देखना चाहते है। इसी कड़ी में पूरे पंचकूला में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा, जिसमें एनजीओ, आरडब्ल्यूएज, मार्केंट एसोसिएशन और संबंधित विभाग के अधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि पंचकूला के लिये एक ग्रीन टाॅस्क फोर्स भी गठित की जायेगी, जो पंचकूला में पौधे़ लगाने के साथ साथ उनका रखरखाव भी सुनिश्चित करेगी।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला को नशा मुक्त करने के लिये नशे के स्त्रोत तक पंहुचना होगा। इसके लिये नशा मुक्ति केंद्रों में इलाज लें रहे मरीजों से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने निर्देश दिये कि पंचकूला में कार्यरत सभी नशामुक्ति केंद्रों, इलाज लें रहे मरीजों और वहां ठीक हुये मरीजों की सूची उन्हें उपलब्ध करवाई जायें। एसीपी श्री राजकुमार ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा शुरू किये गये सात सरोकारो के बेहतर परिणाम सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि 2021 में पुलिस द्वारा जिला में लगभग 759 ग्राम अफीम जब्त की गई थी जबकि 2022 में अब तक 9 किलो से अधिक अफीम बरामद की गई हैं। इसी प्रकार 2021 से 192 ग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गई थी जबकि 2022 में अब तक 320 ग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की जा चुकी है।  


पाॅलिथीन के प्रयोग पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने के लिये श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि नगर निगम द्वारा एक अभियान चलाकर पाॅलिथीन बेचने वाले दुकानदारों के चालान किये जाये। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 31 जुलाई से पाॅलिथीन बैग के निर्माण पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। पंचकूला में निर्माण अपशिष्ट के निपटान में देरी को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुये श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम एक सप्ताह के अंदर अंदर पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों में निर्माण अपशिष्ट को उठवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने पुलिस विभाग व नगर निगम को निर्देश दिये कि एक अभियान चलाकर राजीव काॅलोनी, घग्गर पुल के नीचे व रामगढ पुल के नीचे बेसहारा गायों को पकड़कर उन्हें नजदीकी गौशाला में भेजा जाए। बैठक में आवारा कुत्तो की समस्या को लेकर भी गहनता से विचार विमर्श किया गया। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि आवारा कुत्तो की नसबंदी के साथ साथ उनकी टैगिंग भी की जाये। नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने बताया कि नगर निगम द्वारा कुत्तो की नसबंदी व रजिस्ट्रेशन का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मार्च में 389, अप्रैल में 366 और मई में 384 कुत्तों की नसबंदी की गई है और 323 का रजिस्ट्रेशन किया गया। 


श्री गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये कि पंचकूला में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि एक बार अतिक्रमण हटाए जाने के बाद पुनः अतिक्रमण न हो। एचएसवीपी के संपदा अधिकारी गगनदीप सिंह ने बताया कि एचएसवीपी द्वारा शीघ्र ही 100 लोगों की एक टीम  इसी कार्य के लिए लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह टीम सायं 6 से 8 बजे तक अवैध अतिक्रमण को हटाएगी। इसके अलावा टीम के कुछ सदस्यों को संबंधित क्षेत्र की निगरानी के लिए नियुक्त किया जाएगा ताकि पुनः अतिक्रमण न हो। 

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर एसीपी राजकुमार, सीएमओ डाॅ. मुक्ता कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला देवी, डिप्टी डीईओ अंजू ग्रोवर, पूर्व आईएएस विवेक आत्रेय, पंचकूला एडवाईजरी कमेटी के सदस्य डीपी सोनी, बीबी सिंघल, वीके कपूर व कमेटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

21जून को पिछले 8 साल से हर साल अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया जाता है।

पंचकूला:

For Detailed News

जैसा की सभी को पता ही है की 21जून को पिछले 8 साल से हर साल अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया जाता है।

इस बार भी हमारे योग दिव्य मंदिर सेक्टर 7 पंचकूला में इस विशेष दिन को बहुत ही धूमधाम से 19-21 जून को मनाया जा रहा है। 21 जून को विशाल योग प्रदर्शनी सुबह 7:00 से 8:00 के बीच में आयोजन किया जाएगा ! उसके बाद विशेष तौर पर नाश्ते का बन्दोबस्त रहेगा। आप सभी परिवार सहित सादर आमन्त्रित है। और ड्राइंग कंपटीशन के बच्चों को सम्मानित किया जाएगा l और 19 ओर 20 जून को जो भारत सरकार ने योग का प्रोटोकोल निश्चित किया है वह आसन विशेष तौर पर करवाये जायेंगे

https://propertyliquid.com/

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 19 जून को होने वाले नगर परिषद कालका आम चुनाव 2022 के लिये विभिन्न मतदान केंद्रों पर 10 सेक्टर अधिकारी किये नियुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 16 जून- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 19 जून को होने वाले नगर परिषद कालका आम चुनाव 2022 को सुचारू रूप से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों पर 10 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए हैं।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार तहसीलदार रायपुररानी वीरेंद्र गिल को राजकीय प्राइमरी स्कूल खेड़ा सीताराम, नगर परिषद कार्यालय कालका, सिख गर्ल्स प्राइमरी स्कूल कालका, बाल भवन कालका व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ कार्यालय में स्थापित मतदान केंद्र के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।


इसी प्रकार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया को राजकीय प्राइमरी स्कूल टिपरा, राजकीय सीनियर स्कूल बिटना, आईटीआई बिटना तथा जेपी गुरुकुल स्कूल पिंजोर के लिए, डीएफओ पिंजोर भूपेंद्र राघव को राजकीय प्राइमरी स्कूल धरमपुर, वन अधिकारी कार्यालय पिंजौर फॉरेस्ट कंपलेक्स तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल स्कूल पिंजोर के लिए, एएससीओ पंचकूला राहुल बरकोडिया को राजकीय माध्यमिक विद्यालय भोगपुर, राजकीय प्राइमरी स्कूल इस्लामनगर, राजकीय प्राइमरी स्कूल भगवानपुर, राजकीय प्राइमरी स्कूल रायपुर तथा अरावली इंटरनेशनल स्कूल के लिए और जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह  को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रजीपुर, राजकीय मिडिल स्कूल रामपुर सिउड़ी, राजकीय मॉडल स्कूल नंबर 2 लेबर कॉलोनी रामपुर सिउड़ी, राजकीय मॉडल स्कूल सूरजपुर, राजकीय प्राथमिक स्कूल मानकपुर देवीलाल तथा राजकीय मॉडल स्कूल फिरोजपुर में स्थापित मतदान केंद्रों के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।


जारी आदेशों के अनुसार कार्यकारी अभियंता जिला बागवानी अधिकारी पंचकूला अशोक कौशिक को राजकीय प्राइमरी स्कूल लोहगढ़, राजकीय प्राइमरी स्कूल वसुदेवपुरा, राजकीय माध्यमिक स्कूल मानकपुर नानकचंद, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुखोमाजरी, जिला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसावल, राजकीय मॉडल स्कूल माजरी जट्टा, राजकीय प्राथमिक स्कूल धमाला में स्थित मतदान केंद्र के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/


जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर को सैनी धर्मशाला मेन रोड पिंजोर, राजकीय प्राइमरी स्कूल रथपुर, रैन बसेरा पिंजोर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय रथपुर, सामुदायिक केंद्र नगर परिषद कालका रथपुर के लिए,  हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण डिवीजन नंबर दो के कार्यकारी अभियंता एनके पायल को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर, राजकीय महाविद्यालय कालका, राजकीय प्राइमरी स्कूल टागरा साहू (हकीमपुर), राजकीय प्राथमिक स्कूल माजरा मेहताब तथा राजकीय प्राइमरी स्कूल टागरा कलीराम ईस्ट पार्ट के लिए,  जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा को रेलवे रेस्ट हाउस कालका, रेलवे रेस्ट हाउस कालका म्यूजियम के पीछे, एनआर इंस्टीट्यूट कालका उत्तर रेलवे, रेलवे कम्युनिटी हॉल कालका, कम्युनिटी सेंटर कालका अंबेडकर भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका, ट्रेजरी कार्यालय तहसील कालका रेलवे रोड के लिए जबकि जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी को राजकीय प्राथमिक स्कूल गुमथला में स्थापित मतदान केन्द्र के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार  लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के उपमण्डल अभियंता हेमंत शर्मा तथा हरियाणा लोक निर्माण विभाग के उपमण्डल अभियंता राकेश चैहान को आरक्षित सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 19 जून को होने वाले नगर परिषद कालका आम चुनाव 2022 विभिन्न मतदान केंद्रों/बूथों के लिए 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट किये नियुक्त

-जिला परिषद पंचकूला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए होंगे प्रभारी/नोडल अधिकारी

For Detailed News

पंचकूला, 16 जून- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 19 जून को होने वाले नगर परिषद कालका आम चुनाव 2022 को सुचारू रूप से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने हेतू विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जिला परिषद पंचकूला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप को कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभारी/नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार नगर निगम पंचकूला के कार्यकारी अभियंता जसवंत सिंह को राजकीय प्राइमरी स्कूल खेड़ा सीताराम, नगर परिषद कार्यालय कालका, सिख गर्ल्स प्राइमरी स्कूल कालका, बाल भवन कालका व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ कार्यालय में स्थापित मतदान केंद्र के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण डिवीजन नंबर 1 के कार्यकारी अभियंता अमित राठी को  राजकीय प्राइमरी स्कूल टिपरा, राजकीय सीनियर स्कूल बिटना, आईटीआई बिटना तथा जेपी गुरुकुल स्कूल पिंजोर के लिए, एएससीओ रायपुररानी अजमेर सिंह को राजकीय प्राइमरी स्कूल धरमपुर, वन अधिकारी कार्यालय पिंजौर फॉरेस्ट कंपलेक्स तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल स्कूल पिंजोर के लिए, एचएसआईआईडीसी पंचकूला के कार्यकारी अभियंता रोहित कंवर को राजकीय माध्यमिक विद्यालय भोगपुर, राजकीय प्राइमरी स्कूल इस्लामनगर राजकीय प्राइमरी स्कूल भगवानपुर, राजकीय प्राइमरी स्कूल रायपुर तथा अरावली इंटरनेशनल स्कूल के लिए और लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें)  निर्माण डिवीजन चंडीगढ़ के कार्यकारी अभियंता अरुण सिंहमार  को  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रजीपुर, राजकीय मिडिल स्कूल रामपुर सिउड़ी, राजकीय मॉडल स्कूल नंबर 2 लेबर कॉलोनी रामपुर सिउड़ी, राजकीय मॉडल स्कूल सूरजपुर, राजकीय प्राथमिक स्कूल मानकपुर देवीलाल तथा राजकीय मॉडल स्कूल फिरोजपुर में स्थापित मतदान केंद्रों के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।


इसी प्रकार कार्यकारी अभियंता पंचायती राज वीरेंद्र सांगवान को राजकीय प्राइमरी स्कूल लोहगढ़, राजकीय प्राइमरी स्कूल वसुदेवपुरा, राजकीय माध्यमिक स्कूल मानकपुर नानकचंद, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुखोमाजरी, जिला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसावल, राजकीय मॉडल स्कूल माजरी जट्टा, राजकीय प्राथमिक स्कूल धमाला में स्थित मतदान केंद्र के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/


हरियाणा रोडवेज पंचकूला के महाप्रबंधक रविंद्र पाठक को सैनी धर्मशाला मेन रोड पिंजोर, राजकीय प्राइमरी स्कूल रथपुर, रैन बसेरा पिंजोर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय रथपुर, सामुदायिक केंद्र नगर परिषद कालका रथपुर,  पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ अनिल बनवाला को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर, राजकीय महाविद्यालय कालका, राजकीय प्राइमरी स्कूल टागरा साहू (हकीमपुर), राजकीय प्राथमिक स्कूल मजर मेहताब तथा राजकीय प्राइमरी स्कूल टागरा कलीराम ईस्ट पार्ट, डीएफओ रिसर्च पिंजौर दीपक नंदा को रेलवे रेस्ट हाउस कालका, रेलवे रेस्ट हाउस कालका म्यूजियम के पीछे, एनआर इंस्टीट्यूट कालका उत्तर रेलवे, रेलवे कम्युनिटी हॉल कालका, कम्युनिटी सेंटर कालका अंबेडकर भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) कालका के सब डिविजनल इंजीनियरिंग के एसडीई कार्यालय, ट्रेजरी कार्यालय तहसील कालका रेलवे रोड जबकि लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के एसडीओ इलेक्ट्रिकल मिथुन को राजकीय प्राथमिक स्कूल गुमथला में स्थापित मतदान केन्द्र के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार  जिला योजना अधिकारी पंचकूला देवेंद्र सांगवान, एचएसवीपी के उपमंडल अभियंता जोगिंदर सिंह बेनीवाल तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग पंचकूला के उपमंडल अभियंता धर्मेंद्र को आरक्षित ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
आदेशों के अनुसार सभी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट संबंधित पुलिस बल के साथ तालमेल स्थापित करते हुए रिटर्निंग अधिकारी कम उपमंडल अधिकारी कालका को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ-साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठापूर्वक करते हुए मतदान केंद्रों पर  कानून व्यवस्था की रिपोर्ट रिटर्निंग अधिकारी कम उपमंडल अधिकारी कालका को दूरभाष पर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे।

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न जिलोें से आये 57 शतकवीर रक्तदाताओं को किया सम्मानित

-रक्तदान महादान, रक्तदान से बड़ा कोई और पुण्य का कार्य नहीं-श्री दत्तात्रेय

-हरियाणा रैडक्रास अपनी 22 जिला शाखाओं के माध्यम से रक्तदान की मुहीम को बडी ही कुशलता से आगे बढ़ा रहा

-हरियाणा ने रक्तदान के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार एवं सम्मान किए प्राप्त-श्री दत्तात्रेय

For Detailed News

पंचकूला, 15 जून- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में आज अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में भारतीय रेडक्राॅस समिति हरियाणा राज्य शाखा द्वारा आयोजित शतकवीर रक्तदाता सम्मान समारोह एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में प्रदेश के विभिन्न जिलोें केे 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले 57 शतकवीर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमैंटो देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, सांसद श्री रतन लाल कटारिया, हरियाणा स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. वीना सिंह तथा  हरियाणा रेडक्रास सोसाएटी के महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।  


इससे पूर्व श्री दत्तात्रेय ने शिविर में आये रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया।


श्री दत्तात्रेय ने शतकवीरो का बधाई देते हुये कहा कि रक्तदान महादान है और रक्तदान से बड़ा और कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हरियाणा के रक्तदाताओं के लिए आज का दिन बडा ही मूल्यवान है। आज राज्य के उन 57 रक्तदाता शतकवीरों को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने अपनी जीवन में अभी तक 100 या उससे अधिक बार रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा रैडक्रास अपनी 22 जिला शाखाओं के  माध्यम से रक्तदान की मुहीम को बडी ही कुशलता से आगे बढ़ा रहा है। वर्ष 2021-22 में हरियाणा राज्य रैडक्रास ने अपने स्वयं सेवकों के माध्यम से लगभग 4 हजार स्वेच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। इससे लगभग 3 लाख 63 हजार यूनिट रक्त  एकत्रित किया, जोकि अपने आप में ही एक कीर्तिमान है। कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के दौरान भी हरियाणा रैडक्रास ने अपनी रक्तदान सेवांए बाधित नहीं होने दी। इन्हीं उपलब्धियों के कारण हरियाणा ने रक्तदान के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त किए हैं।


उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में जब रोगियों को प्लेटलैट्स, प्लाज्मा और लाल रक्त कौशिकाओं की जरूरत पड़ी तो हमारे युवाओं ने आगे बढ़कर रक्तदान किया। इतना ही नही रेडक्रास सोसायटी हरियाणा द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से कई स्थानों पर एडवांस ब्लड कम्पोनेंट सेपरेशन यूनिट की शुरूआत की हैं, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। इस दिशा में सभी को आगे बढकर कार्य करना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सके।


इस अवसर पर अंबाला सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि राज्यपाल श्री दत्तात्रेय द्वारा 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया हैं। नेताजी सुभाष चंद्रबोस के वाक्य तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का उल्लेख करते हुये श्री कटारिया ने कहा कि रक्तदाता जरूरतमंदो के लिये खून देकर लोगों को नवजीवन दें रहे है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान रक्तदाताओं के योगदान को आज विश्वभर में सराहा जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


हरियाणा रेडक्रास सोसाएटी के महासचिव डॉ.मुकेश अग्रवाल ने रेडक्राॅस समिति की गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने भारतीय रेडक्राॅस समिति हरियाणा राज्य शाखा की ओर से े महानिदेशक डॉ. वीना सिंह की उपस्थित में स्वास्थ्य विभाग को 8400 आॅक्सीमीटर भेंट किये। शिविर में पीजीआई चंडीगढ के डाॅक्टरों की टीम द्वारा 62 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मालिक,  गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया , रेडक्राॅस सचिव सविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुषमा शर्मा सहित रक्तदाता उपस्थित थे।

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

श्री गुप्ता ने  रक्तदान की मुहिम को और तेज करने का किया आह्वान, बोले खून की कमी के कारण किसी को न गवानी पड़े जान

रेडक्राॅस सोसायटी प्रदेशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रक्तदाताओं को कर रही प्रोत्साहित

-रक्तदान महादान और आज युवा विशेषकर बेटियां भी बन रही है इस पुण्य कार्य में भागीदार-गुप्ता

-गैर सरकारी संगठन भी रक्तदान के क्षेत्र में दें रहे अपना सहरानीय योगदान

 -श्री शिव महाकावड चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जनवरी 2018 से मई 2022 तक ट्राईसिटी में किया जा चुका है 850 रक्तदान शिविरों का आयोजन -गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 15 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा रेडक्राॅस सोसायटी की सराहना करते हुये कहा कि सोसायटी द्वारा प्रदेशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन करने के साथ साथ रक्तदाताओं को भी  प्रोत्साहित किया जा रहा है। आज युवा विशेषकर बेटियां भी रक्तदान में बढ़चढकर भाग लें रही हैं।


श्री गुप्ता विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में आज अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा द्वारा आयोजित शतकवीर रक्तदाता सम्मान समारोह एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेश के विभिन्न जिलोें केे 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले 57 शतकवीर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमैंटो देकर सम्मानित किया।


श्री गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है और यदि समय पर जरूरतमंद व्यक्ति को उपलब्ध करवाया जायें तो यह उसके लिये जीवन रक्षक साबित हो सकता हैं। अपने स्वर्गीय बेटे अश्विनी गुप्ता का जिक्र करते हुये श्री गुप्ता ने बताया कि अश्विनी गुप्ता का एक सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया था, यदि उन्हें समय पर प्राथमिक उपचार के साथ साथ रक्त उपलब्ध हो जाता तो उन्हें बचाया जा सकता था। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा लोगों को रक्तदान के लिये प्रेरित करने के लिये समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता हैं। इसके अलावा रक्तदाताओं को मोमैंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह गौरव का विषय है कि आज 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले 57 रक्तदाताओं को उनके निस्वार्थ सेवाभाव के लिये सम्मानित किया गया है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी के साथ साथ गैर सरकारी संगठन भी रक्तदान शिविर लगाकर इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग दें रहे है। उन्होंने कहा कि श्री शिव महाकावड चेरिटेबल ट्रस्ट इस क्षेत्र में सहरानीय कार्य कर रही है। ट्रस्ट द्वारा जनवरी 2018 से मई 2022 तक ट्राईसिटी में 850 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से  50058 यूनिट रक्त ब्लड बैंक को उपलब्ध करवाई गई।
शतकवीरों को बधाई व शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि पूर्व में यह धारणा थी कि रक्तदान करने से शारीरिक कमजोरी आती है परंतु जब से रक्तदान के बारे में जागरूकता आई है तब से युवा विशेषकर हमारी बहन, बेटियां रक्तदान के लिये आगे आ रही है। उन्होंने रेडक्राॅस समिति और गैर सरकारी संगठनों का आह्वान किया कि वे रक्तदान की इस मुहिम को और तेज करें ताकि खून की कमी के कारण किसी भी व्यक्ति को अपनी जान ना गवानी पड़े।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मालिक,  रेडक्राॅस सचिव सविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुषमा शर्मा, गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया, श्री शिव महाकावड चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश सांगर सहित रक्तदाता उपस्थित थे।

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती के अवसर पर किया नमन

-सेक्टर-5 स्थित सामुदायिक केंद्र का नामकरण पंडित रामप्रसाद बिस्मिल सामुदायिक केंद्र के नाम पर किया
-भविष्य में बनने वाले सामुदायिक केंद्रों का नाम भी वीर शहीदों के नाम पर रखा जायेगा-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 11 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने लोगों से देश की आजादी, एकता और अखंडता को बनाये रखने व देश को विकास और उन्नति के मार्ग पर आगे लें जाने का आह्वान करते हुये कहा कि आज देश को ऐसे वीरों की आवश्यकता है जो देश को तोड़ने वाली ताकतो का उसी प्रकार डटकर मुकाबला करें, जैसे हमारे वीर क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानियों ने किया था।


श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती के अवसर पर माता मनसा देवी काम्प्लैक्स सेक्टर-5 के सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें  नमन किया । उन्होंने कहा आज से  सेक्टर-5 स्थित सामुदायिक केंद्र पंडित रामप्रसाद बिस्मिल सामुदायिक केंद्र के नाम से जाना जायेगा।


’’शहीदों की चिताओं पर लगंेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मिटने वालो का यही बाकी निशां होगा’’ से अपने उद्बोधन की शुरूआत करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि आज देश को तोड़ने के लिये बहुत सी ताकते लगी हुई है। उन्होंने कहा कि हमें देश को इतना शक्तिशाली बनाना है कि देश को नुकसान पंहुचाने वाली कोई भी ताकत भारत की तरफ आंख उठाकर भी ना देश सकें। उन्होंने कहा कि असंख्य क्रांतिकारियों ने देश को आजाद करवाने के लिये अपनी कुर्बानी दी हैं और यह हम सबका कत्र्तव्य है कि हम देश की एकता व अंखडता को बनाये रखें।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमने तय किया है कि पंचकूला के प्रत्येक सामुदायिक केंद्र का नाम किसी एक वीर क्रांतिकारी/स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखा जायेंगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ भविष्य में बनने वाले सामुदायिक केंद्रों का नाम भी वीर शहीदों के नाम पर रखा जायेगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां देश की आजादी के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर क्रांतिकारियों के बारे में जान सके और उनके जीवन से प्रेरणा लें सके। उन्होंने कहा कि हमें बच्चों को बताने की आवश्यकता है कि आज हम जिस खुली हवा में सांस लें रहे है, उसके लिये देश के वीर शहीदों ने बहुत बड़ी कीमत चुकायी है। उन्होंने कहा कि आज सब मिलकर संकल्प लें कि हम जीयेंगे तो देश के लिये और मरेंगे तो देश के लिये।


श्री गुप्ता ने कहा कि पंडित राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म 125 वर्ष पूर्व आज ही के दिन 1897 में हुआ था और मात्र 30 वर्ष की आयु में सन 1927 में उन्हें फांसी दें दी गई थी। उनका कसूर केवल इतना था कि वे भारतवर्ष को आजाद देखना चाहते थे। उन्होंने कहा कि पंडित रामप्रसाद बिस्मिल अंग्रेजों के भारतीयों के प्रति व्यवहार और देश को क्षेत्रवाद और जातिवाद के नाम पर तोड़ने के लिये अपनाये जा रहे हथकंडो से आहत थे । पंडित रामप्रसाद बिस्मिल और ऐसे ही अंसख्य क्रांतिकारियों ने प्रण लिया कि वे देश को अंग्रेजो के चुंगुल से छुड़ाकर ही चैन लेंगे। उन्होंने कहा कि भारत के वीर क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के संघर्ष में अनेक यातनायें सही। भारत माता की जय और वंदे मात्रम के नारे लगाने वालो को काला पानी की सजा दी जाती थी और जेलो में डाल दिया जाता था परंतु फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। श्री गुप्ता ने कहा कि शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू व करतार सिंह सराबा जैसे अनेक क्रांतिकारियों ने देश को आजाद करवाने के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। वे खुद तो आजादी की हवा में संास नहीं लें पाये परंतु उनकी कुबार्नियों का ही नतीजा है कि आज हम सब आजादी की खुली हवा में सांस लें रहे है।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर नगर निगम के अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, पार्षद सुरेश वर्मा और नरेंद्र लुबाना, साहित्यकार और लेखक एमएम जुनेजा, जगदीश भगत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

निर्जला एकादशी के अवसर अग्रसेन चौक, सेक्टर 16 पर लगाई गई छबील

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के दिवंगत सुपुत्र अश्वनी गुप्ता की याद में लगाई गई छबील
ज्ञान चंद गुप्ता ने स्वयं पिलाया जल और वितरित किया प्रसाद
आमजन से अपील, गर्मी के माह में अपने स्वास्थ्य का रखें ख्याल – ज्ञान चंद गुप्ता
राज्यसभा चुनावों में जीत लोकतंत्र की जीत – ज्ञान चंद गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 11 जून – निर्जला एकादशी के अवसर पर आज अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट पंचकूला द्वारा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता के दिवंगत सुपुत्र श्री अश्वनी गुप्ता की याद में अग्रसेन चौक, सेक्टर – 16 में छबील लगाई गई। इस अवसर पर श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने राहगीरों को स्वयं मीठा जल पिलाया व प्रसाद वितरित किया।

श्री ज्ञान चंद गुप्ता अपने राजनीतिक जीवन के साथ – साथ समाज के प्रति अपने दायित्वों का भी भलि भांति निर्वहन करते हैं और समय -समय पर अपने सुपुत्र की याद में ट्रस्ट के माध्यम से रक्तदान शिविर और युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहते हैं। इसी कड़ी में आज राहगीरों के लिए विशेष तौर पर छबील का आयोजन किया गया ताकि इस भीषण गर्मी के मौसम में कोई भी व्यक्ति प्यासा न रहे।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि निर्जला एकादशी हिन्दू धर्म में सबसे पवित्र दिन माना जाता है। इस दिन महिलाएं व बहनें व्रत रखकर अपने परिवार, बच्चों और समाज की खुशहाली और उन्नति की कामना करती हैं। इस दिन जगह-जगह छबीलों का आयोजन भी किया जाता है, ताकि इस गर्मी के मौसम में कोई भी राहगीर प्यासा न रहे। उन्होंने भी आज अपने सुपुत्र दिवंगत श्री अश्वनी गुप्ता की याद में छबील का आयोजन किया है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे जून के इस तपती गर्मी के माह में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और जहां तक संभव हो सीधी धूप से बचें और छांव में रहें।

राज्यसभा चुनावों में जीत लोकतंत्र की जीत – ज्ञान चंद गुप्ता

इस मौके पर राज्यसभा चुनाव को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा से राज्यसभा की 2 सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा के श्री कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा विजयी रहे हैं। इस जीत पर दोनों सांसदों को बधाई देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि यह जीत सही मायने में लोकतंत्र की जीत है। मैं आशा करता हूं कि दोनों सांसद राज्यसभा में हरियाणा के हितों की आवाज को और बुलंद तरीके से उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनकर वोट देने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा का चुनाव एक महत्वपूर्ण चुनाव है जिसमें विधानसभा में चुने हुए प्रतिनिधि राज्यसभा के लिए अपने नुमायंदे चुनकर भेजते हैं। सभी विधायकों ने सोच-समझकर मतदान किया है, जिसका बड़ा ही सुखद परिणाम आया है।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव एकतरफा चुनाव होंगे और पूरे देश में अब तक की सबसे अधिक बहुमत वाली सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने जा रही है।

https://propertyliquid.com/

इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्री उमेश सूद, पार्षद श्री नरेंद्र लुबाना, मंडलाध्यक्ष श्री गौतम राणा, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री देशराज पोसवाल, मंडल महामंत्री श्री प्रमोद वत्स, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन श्री अशोक शर्मा, प्रबुद्ध नागरिक श्री युवराज कौशिक, वंदना गुप्ता, डी पी सोनी, डी पी सिंघल, राज सिंह दहिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

लेखकों के योगदान से समाज में होता नई चेतना का संचार 

लेखक को समाज की उत्थान के लिए लेखनी चलाते रहना चाहिए- राज्‍यपाल बंडारू दत्तात्रेय

कोरोना काल में धन नहीं बल्कि मानवीय संवेदनाएं काम आई- प्रो. कुठियाला

राज्‍यपाल ने शिक्षा के क्षेत्र में आए नूतन बदलाव पर आधारित परिषद् के दो पुस्‍तकों का किया विमोचन

पंचकुला। 10 जून

For Detailed News

लेखक समाज का मार्गदर्शक होता हैं और उसे हमेशा समाज की उत्थान के लिए अपनी लेखनी चलाते रहना चाहिए। लेखक को सदैव लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए प्रयासरत रहना चाहिए ताकि समाज में नई चेतना का संचार हो सके। पुस्तकें हमारी अभिभावक, मित्र और मार्गदर्शक होती हैं, इनका हमारे जीवन में न केवल विशेष स्थान होता है बल्कि ये हमारे व्यक्तित्व का निर्माण भी करती है। हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि ‘बुद्धि यस्य बलम् तस्य’ अर्थात जिनके पास बुद्धि होती है वही सबसे बलवान व्यक्ति होता है। बुद्धि का विकास, ज्ञान से होता है और ज्ञान की वृद्धि केवल दो प्रकार से ही हो सकती है। पहला, सभ्रांत लोगों के संग रहने से और दूसरा अच्छी पुस्तकों के पठन से। यह उद्गार हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को हरियाणा निवास में हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दो पुस्तकों ‘Managing Education Post Covid: Challenges & Opportunities’ और ‘कोरोना काल में शिक्षा व्‍यवस्‍था चुनौतियां एवं संभावनाएं’ के विमोचन करने उपरान्त अपने सम्बोघन में व्यक्त किए।

समारोह में राज्‍यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि कोविड महामारी के संकट ने हमें शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए भी प्रेरित किया है। कोविड से उत्पन्न हुई बाधाओं को दूर करने के लिए दुनिया के अनेक शिक्षण संस्थानों ने नई खोज शुरू कर दी थी। इन दोनों पुस्तकों का सृजन इसी का परिणाम है। राज्यपाल ने कहा कि परिषद् द्वारा प्रकाशित पुस्तकों में कोविड के समय शिक्षा प्रबन्ध व डिजीटल शिक्षा प्रणाली की सार्थकता के बारे में लेखों को छापा गया है। ये पुस्तकें हरियाणा की ही नहीं बल्कि पूरे देश की शिक्षण संस्थाओं के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमने प्रतिकुलता में अनुकूलता बनाए रखना सीखा है। इसी के चलते शिक्षण संस्थाओं में डिजीटल माध्यमों से अपनी शिक्षा को जारी रखा और विद्यार्थी भी जुडे़ रहे। शिक्षक वर्ग ने नए डिजीटल माध्यमों को अपनाकर शिक्षा के क्षेत्र में नई शुरूआत की। इस काल में लोगों ने नए विचार, आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर नए अविष्कार हुए हैं। श्री दत्तात्रेय ने साहित्य से जुड़ी हस्तियों को बधाई देते हुए कहा कि इस काम में हमने आपदा में अवसर ढूंढे हैं और अपनी रचनाओं का सृजन किया है। आज पुस्तकों का प्रकाशन होना उनकी सृजन शक्ति का ही परिणाम है। 

https://propertyliquid.com/

इस अवसर पर पुस्तकों के संपादक एवं हरियाणा राज्‍य उच्‍च शिक्षा परिषद् के अध्‍यक्ष प्रो. बृजकिशोर कुठियाला ने कहा कि कोरोना काल में धन नहीं बल्कि मानवीय संवेदनाएं काम आई और इन संवेदनाओं के चलते विश्व ने भारत से सीखा है। इस दौर में शिक्षा की सामूहिक चेतना परिवर्तित हुई है। शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल माध्यमों का हमने सीखने और सिखाने पर प्रयोग किया है जो शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। प्रो कुठियाला ने कहा कि आज कोरोना संकट के दौर में ऑनलाइन शिक्षा के जरिये शिक्षा के स्वरूप में बदलाव हो रहा है। कोरोना जैसी विषम परिस्थिति से शीघ्र निकलने के लिए शिक्षकों ने कई नये अभिनव प्रयोग किए है। कार्यक्रम में पुस्‍तकों का परिचय प्रो. राजीव कुमार ने दिया और प्रदेश के आमंत्रित लेखकों ने अपने अनुभव व्‍यक्‍त किया। कार्यक्रम के अंत में परिषद के परामर्शदाता केके अग्निहोत्री ने सभी आगतों का धन्‍यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन परिषद् में सहायक प्राध्‍यापक डॉ. अमरेन्‍द्र कुमार आर्य ने किया। इस अवसर पर दोनों पुस्‍तकों में निबंध लिखने वाले लेखकगण एवं शहर के वरिष्‍ठ पत्रकार उपस्‍थित थे।