Posts

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

आयुष विभाग द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर आशियाना फ्लैट्स औद्योगिक क्षेत्र तथा रेडक्रास वृद्धाश्रम सेक्टर 15 में किया गया निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन

कुल 304 लोगों ने निरीक्षण करवा कर ली मुफ्त दवाइयां

For Detailed News

पंचकूला, 14 अप्रैल- आयुष विभाग द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ दिलीप मिश्रा की अध्यक्षता में आशियाना फ्लैट्स औद्योगिक क्षेत्र, अभयपुर, वार्ड नंबर 9 तथा रेडक्रास वृद्धाश्रम सेक्टर 15 में  निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमे 304 लोगों ने निरक्षण करवा कर निःशुल्क दवाइयां ली।


आशियाना फ्लैट इंडस्ट्रियल एरिया में कैंप का शुभारंभ श्री हरेंद्र मलिक पार्षद द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने डॉ अंबेडकर के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने विपरीत परिस्थितियों में रहकर जीवन में कई उपलब्धियां प्राप्त कि वहीं भारत को एक उत्कृष्ट संविधान प्रदान किया। इसी प्रकार सैक्टर 15 स्थित रेडक्रास वृद्धाश्रम में सचिव सविता अग्रवाल की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया।

https://propertyliquid.com/


जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ दिलीप मिश्रा ने बताया कि शिविरों में आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग व पंचकर्मा पद्धतियों के विशेषज्ञों द्वारा रोगियों का इलाज किया गया तथा विभाग द्वारा मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गई। उन्होंने बताया कि कैंप में औषधीय पौधों की प्रदर्शनी द्वारा पौधों के चिकित्सा लाभों के बारे में जन साधारण को जागरूक किया गया। इस अवसर पर आयुष चिकित्सा पद्धति के द्वारा डॉ अमित, डॉ रिद्धि, डॉ श्रुति, डॉ मोनिका, डॉ अंजू, डॉ शिल्पा व योग सहायक रितु मित्तल ने रोगियों व जनसाधारण को खान-पान व रहन-सहन के बारे में जागरूक किया।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

16 अप्रैल को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित ‘लाईट तथा साउंड शो (नाटक)’ का किया जाएगा आयोजन

– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

-श्री गुरू तेग बहादुर के जीवन, शिक्षाओं और बलिदान पर आधारित होगा ‘हिन्द दी चादर’ नाटक

For Detailed News

पंचकूला, 14 अप्रैल- हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी पंचकूला द्वारा 16 अप्रैल को सायं 6 बजे सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित ‘लाईट तथा साउंड शो (नाटक)’’ -‘हिन्द दी चादर’ का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के डिप्टी चेयरमैन सरदार गुरविंदर सिंह धमीजा ने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य स्तरीय गुरू तेग बहादुर सम्मान समिति एवं गुरूद्वारा नाडा साहिब पंचकूला के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पंचकूला नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, गुरू तेग बहादुर सम्मान समिति हरियाणा के सदस्य बिमल खुराना, अमित जुनेजा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।


उन्होंने बताया कि इस ‘लाईट तथा साउंड शो (नाटक)’ में पटियाला के नाटककार जोगा सिंह खीवा की टीम द्वारा गुरू तेग बहादुर साहिब के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन किया जाएगा तथा लोगों को उनके बलिदान की गाथाएं बताई जाएंगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में पहुंच कर श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के जीवन, शिक्षाओं और बलिदान की गाथाओं को सुनें और देखें व उनसे प्रेरणा लें।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि हरियाणाा सरकार द्वारा आगामी 24 अप्रैल को पानीपत में गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

कुरूक्षेत्र के सांसद श्री नायब सिंह सैनी ने बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन्

-बाबा साहेब का ‘‘शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो’’ का नारा आज भी उतना ही प्रासंगिक-सांसद

– बाबा साहेब के सम्मान में भारत सरकार द्वारा पंचतीर्थ किए जा रहे हैं विकसित

-हरियाणा सरकार द्वारा गुरूओं और महांपुरूषों की जयंतियों को सरकारी स्तर पर मनाया जा रहा है

पंचकूला, 14 अप्रैल- कुरूक्षेत्र के सांसद श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीम राव रामजी अंबेडकर ने ‘‘शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो’’ का जो नारा वर्षों पूर्व दिया था वो आज भी उतना ही प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व हरियाणा सरकार ने बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के दिखाए रास्ते पर चलते हुए गरीब व पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं।


श्री नायब सिंह सैनी आज भारत रत्न डाॅ. बाबा साहेब भीम राव रामजी अम्बेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर पंचकूला के रामगढ़ स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर श्री सैनी ने बाबा साहेब डाॅ. भीम राव रामजी अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके साथ पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर भारत के संविधान निर्माता होने के साथ-साथ एक उच्च कोटि के अर्थशास्त्री भी थे और उन्होंने हर क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल किया। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल 1891 में मध्य प्रदेश के महू में जन्में डाॅ. भीम राव अम्बेडकर का जीवन कठिनाईपूर्ण व संघर्षशील रहा। उन्होंने कहा कि डाॅ. भीम राव अम्बेडकर की सोच थी कि जो पीड़ा व कठिनाई उन्होंने सही है वह आने वाली पीढ़ियों को न सहनी पड़े। वे बचपन से ही पढाई में अव्वल रहे और स्काॅलरशिप प्राप्त कर उन्होंने विश्व के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने महिलाओं के कल्याण तथा गरीबों और पिछड़े वर्ग के लोगों के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए कार्य किया तथा युवाओं को शिक्षा की प्रेरणा दी।


श्री सैनी ने कहा कि केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के दिखाए रास्ते पर बखूबी चल रही है। 2014 में देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के सम्मान में उनकी जन्म स्थली, कर्म स्थली व तपोस्थली को पंचतीर्थ विकसित करने का निर्णय लिया ताकि युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि इन पंचतीर्थों में बाबा भीम राव अम्बेडकर के जन्म स्थान महू, लंडन का वह स्थान जहां वे यू.के में अपनी पढाई के दौरान रहे थे, नागपुर में दीक्षा भूमि-जहां उन्होंने शिक्षा प्राप्त की थी, दिल्ली में महापरिनिर्वाण स्थल और मुम्बई में चैत्य भूमि शामिल हैं।  उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपना कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।


सांसद ने कहा कि यह गौरव की बात है कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने हमारे गुरूओं और महापुरूषों की जयंती को राज्य स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अब गुरू रविदास जयंती, महार्षि वाल्मीकि जयंती, कबीर जयंती, अम्बेडकर जयंती तथा अन्य महापुरूषों की जयंती राज्य में बड़ी धूम-धाम से मनाई जाती है। इसी कड़ी में आज पंचकूला के रामगढ़ में बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जयंजी के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर पानीपत में 24 अप्रैल को राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है ताकि युवा पीढ़ी ऐसे महापुरूषों व गुरूओं के बलिदानों से प्रेरणा ले सके और हमारे स्वर्णिम इतिहास के बारे में जानकारी हासिल कर सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि महापुरूषों की जयंतियों को राज्य स्तर पर मनाने के साथ-साथ इन्हें घर-घर एक पर्व के रूप में भी मनाएं और उनके दिखाए मार्ग पर चल कर देश व प्रदेश के नव निर्माण में अपना योगदान दें।


इससे पूर्व जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय की रजनी और महिला सामाजिक कार्यकर्ता मंगो देवी ने गीत के माध्यम से भीम राव अम्बेडकर के जीवन पर प्रस्तुति दी। इसके अलावा समाज सेवी सुशील कुमार ने बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर की शिक्षाओं पर आधारित एक कविता प्रस्तुत की।


इस अवसर पर नगराधीश गौरव चैहान, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका, पार्षद परमजीत कौर, बरवाला के मण्डल अध्यक्ष गौतम राणा, विजिलेंस एवं माॅनिटरिंग कमेटी के सदस्य जसमेर सिंह बंजारा, डाॅ. भीम राव अम्बेडकर सभा रामगढ के प्रधान करनैल सिंह तथा सभा के अन्य पदाधिकारी व काफी संख्या में लोग भी उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जीएसटी भवन में मुफ्त चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 13 अप्रैल- केन्द्रीय जीएसटी विभाग पंचकूला द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आम जनता के लाभ के लिए अल्केमिस्ट समूह और द डेंटिस्ट के डॉक्टरों के सहयोग से जीएसटी भवन, सैक्टर 25, पंचकूला में एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।


 शिविर का आयोजन 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के दिन निहत्थे, निर्दोश भारतीयों पर ब्रिटिश सैनिकों द्वारा जलियांवाला बाग हत्याकांड की स्मृति में किया गया। चिकित्सा शिविर में बीपी, शुगर, ईसीजी, बीएमडी आदि की जांच निशुल्क की गई और डॉ संदीप जिंदल, डॉ दीप्ति सिंगला, डॉ रितेश गुप्ता, डॉ तरुण सोनी, डॉ शिल्पा सोनी, डॉ मोहित मक्कड़ द्वरा हड्डी रोग, स्त्री रोग, आंख व दांत रोग, आहार आदि पर निशुल्क परामर्श दिया गया। स्थानीय जनता ने इस शिविर में भारी संख्या में भाग लिया। शिविर में कुल 108 लोगों ने इन सुविधाओं का लाभ उठाया।

https://propertyliquid.com/


केन्द्रीय जीएसटी विभाग पंचकूला के अतिरिक्त आयुक्त अवनीश बंसल ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रगतिशील भारत की आजादी के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए यह विभाग आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहा है जो भारत सरकार की एक पहल है। इसके अंतर्गत पिछले साल भी विभिन्न कार्यक्रम जैसे चिकित्सा शिविर, साइकिल रैली, स्वच्छता अभियान आदि का आयोजन किया गया था।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

श्री शिव कावड महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्रीमाता मनसा देवी प्रांगण में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

– रक्त मनुष्य जीवन का एक  महत्वपूर्ण तत्व है, जिसका कोई अन्य विकल्प भी नहीं-श्री रतनालाल कटारिया

-खून की कमी को खून के माध्यम से ही किया जा सकता है पूरा

For Detailed News

पंचकूला, 13 अप्रैल- श्री शिव कावड महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्रीमाता मनसा देवी मंदिर के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया हुआ । इस अवसर पर बोलते हुए  पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि रक्त मनुष्य जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण तत्व है, जिसका कोई अन्य विकल्प नहीं है।  खून की कमी को खून के माध्यम से ही पूरा किया जा सकता है।
इस अवसर पर उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।


श्री कटारिया ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार साउथ एशियन देशों में प्रतिवर्ष 16 लाख यूनिट ब्लड की आवश्यकता रहती है परंतु वह प्रतिवर्ष 9.4 लाख यूनिट ब्लड ही एकत्र कर पातें हैं और प्रतिवर्ष लगभग 6 लाख यूनिट ब्लड की कमी रहती है। हम सब जानते हैं कि जितनी भी मेजर सर्जरी होती है या ट्रामा इमरजेंसी होती है या ब्लड प्रत्यार्पण होता हैं, सभी में पर्याप्त ब्लड की आवश्यकता रहती है।


 उन्होंने कहा कि ब्लड की क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों ही महत्व रखती हैं, यदि किसी व्यक्ति में प्रदूषित रक्त का संचरण कर दिया जाये तों वह उसके लिए प्राणघातक हो सकता हैं। इसलिए रक्त एकत्रित करते समय उसकी शुद्धता को प्रमाणित करना भी बहुत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदाता ही सबसे अधिक महत्वपूर्ण है, जिसके माध्यम से प्राप्त ब्लड उत्तम क्वालिटी का रहता है। स्वैच्छिक रक्त दाताओं की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है, इसके साथ ही जो संस्थाएं/एनजीओ और मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स भी इस दिशा में महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहे हैं। इन सभी की जितनी प्रंशसा की जाये वह कम हैं।


श्री कटारिया ने कहा ब्लड डोनेट करने के लिए हमंे और बढचढ़ कर आगे आने की आवश्यकता हैं तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करना चाहिये। ब्लड डोनेट करना व्यक्ति के लिए भी स्वास्थ्यवर्धक हैं और ब्लड डोनेट करने वाले व्यक्ति में खून की कमी भी 24 घंटे में पूरी हो जाती हैं।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बन्तो कटारिया, श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति तथा काली माता मंदिर के सचिव पृथ्वीराज भी उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 24 अप्रैल को पानीपत में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन

– एपीएस सीएम डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल ने वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ कार्यक्रम के भव्य आयोजन को लेकर की बैठक

-प्रदेश भर से लाखों लोग लेंगे कार्यक्रम मे हिस्सा

-पंचकूला में ऐतिहासिक गुरूद्वारा नाडा सहिब सहित कई महत्वपूर्ण गुरूद्वारे-उपायुक्त महावीर कौशिक

-गुरूद्वारों की प्रबंधक समितियों, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं, महाविद्यालयों व जिला के अन्य प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक कर उन्हें अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने का देंगे निमंत्रण

– समारोह में भाग लेने वाले लोगों के लिए बसों व अन्य सुविधाओं की, की जाएगी प्रयाप्त व्यवस्था

For Detailed News

पंचकूला, 13 अप्रैल- गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 24 अप्रैल को पानीपत में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश भर से लाखों लोग भाग लेंगे।
कार्यक्रम के भव्य आयोजन को लेकर आज मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना एवं जन संपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल ने चण्डीगढ से वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ बैठक की और उन्हें कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उचित दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम है और इसमें सिख समाज के साथ-साथ सभी धर्मों के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जिलों में स्थित सभी गुरूद्वारों को सुसज्जित किया जाए और गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व को एक उत्सव के रूप में मनाया जाए ताकि युवा पीढ़ी हमारे गुरूओं और महापुरूषों के बलिदानों को याद रख सके, जिनके फल स्वरूप आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा गुरू तेग बहादुर जी की जन्म स्थली रहा है और मुख्यतः अंबाला, यमुनानगर, लोहगढ़ में उनकी कई सक्रिय धार्मिक गतिविधयां रही हैं।

https://propertyliquid.com/

पंचकूला में ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरूद्वारा सहित अन्य कई प्रमुख गुरूद्वारे-उपायुक्त

बैठक में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि पंचकूला में ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरूद्वारा सहित अन्य कई प्रमुख गुरूद्वारे हैं। उन्होंने कहा कि वे गुरूद्वारों की प्रबंधक समितियों, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं, महाविद्यालयों व जिला के अन्य प्रबुद्ध लोगों के साथ शीघ्र ही एक बैठक करेंगे व उन्हें अधिक से अधिक संख्या में पानीपत में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण देंगे। उन्हांेने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पंचकूला से पानीपत में आयोजित समारोह में भाग लेने वाले लोगों के लिए बसों व अन्य सुविधाओं की प्रयाप्त व्यवस्था की जाएगी, जिसके लिए अतिरिक्त उपायुक्त को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि कालका की एसडीएम रूचि सिंह बेदी इस कार्य में अतिरिक्त उपायुक्त की सहायता करेंगी।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान तथा सहायक सचिव आरटीए बलजिंदर भी उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

30 अप्रैल, 2022 को प्रातः 11.30 से दोपहर 01.30 बजे तक आयोजित की जाएगी जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2022

For Detailed News

पंचकूला, 12 अप्रैल- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2022 का आयोजन 30 अप्रैल, 2022 को प्रातः 11.30 से दोपहर 01.30 बजे तक जिला पंचकूला के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगां
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं नवोदय विद्यालय समिति पंचकूला के अध्यक्ष श्री महावीर कौशिक ने बताया कि परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रवेश पत्र संबंधित आवेदक नवोदय विद्यालय समिति के पोर्टल www.cbseitems.nic.in से डाउनलोड़ कर सकते हैं। इसके अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली, जिला पंचकूला के कार्यालय से भी प्रवेश पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आॅनलाइन प्रवेश प्राप्त करने के लिए यूजर आईडी में अपना पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड में विद्यार्थी की जन्म तिथि अंकित करनी होगी।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अभ्यर्थी की पंजिकरण संख्या या प्रवेष-पत्र संबंधी समस्या के निस्तारण हेतु दूरभाष संख्या 9816159535 एवं 8529734556 पर संपर्क किया जा सकता है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा बिजली निगमों के तीन दिवसीय 9वें इंटर यूटिलिटी वार्षिक खेलों का समापन

– बिजली निगमों  के लगभग 550 खिलाडियों ने लिया भाग

For Detailed News

पंचकूला, 12 अप्रैल – पॉवर कॉलोनी, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-2, पंचकूला में हरियाणा बिजली निगमों के तीन दिवसीय 9वें इंटर यूटिलिटी वार्षिक खेलों का आयोजन किया गया । खेलों का उदघाटन उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. साकेत कुमार द्वारा किया गया था।


इन तीन दिवसीय खेलों के दौरान बिजली निगमों (एचवीपीएन, यूएचबीवीएन, डीएचबीवीएन और एचपीजीसीएल) के लगभग 550 खिलाडियों ने भाग लिया, जिनमें महिलायें और पैरा खिलाड़ियों (दिव्यांगजन) ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया । इस दौरान दौड़, लम्बीकूद, शाॅटपुट, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, टेबल टेनिस, रस्साकसी, वॉलीबॉल व शतरंज आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई । प्रतियोगिता में यूएचबीवीएन की टीम ने बास्केटबॉल में बाजी मारी । टेबल टेनिस व वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एचवीपीएन की टीम विजयी रही । दौड़ प्रतियोगिता में डीएचबीवीएन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । बैडमिंटन, फुटबॉल व कबड्डी में भी डीएचबीवीएन की टीम विजय रही । पुरूषों की रस्साकशी के रोमांचक मुकाबले में यूएचबीवीएन की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा महिलाओं के रस्साकशी मुकाबला में डीएचबीवीएन की टीम ने बाजी मारी । हॉकी एवं टेबल टेनिस (महिला) प्रतियोगिता एचपीजीसीएल ने अपने नाम की। टेबल टेनिस (पुरुष), लंबी कूद की प्रतियोगिता में एचवीपीएन की टीम अव्वल रही। डीएचबीवीएन की महिला खिलाड़ी रितु और यूएचबीवीएन के सुनील को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया।

https://propertyliquid.com/


खेल सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि एस.के. बंसल ने सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी। खेल समिति के सचिव जसनीर कोहाड़ ने बताया कि खेलों के आयोजन के लिए बिजली निगमों के उच्चाधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि खेल हमें ऊर्जावान बनाते है, जिससे हम अपने दायित्व का निर्वाह भली-भांति कर सकते हैं ।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

खरीफ मौसम में फसल विविधीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत ढैंचे का बीज 80 प्रतिशत अनुदान पर करवाया जा रहा है उपलब्ध-डीसी महावीर कौशिक*

पंचकूला जिला की 2500 एकड़ भूमि के लिए 300 क्विंटल ढैंचा उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित*

For Detailed News


पंचकूला, 12 अप्रैल-     हरियाणा सरकार द्वारा कृषि लागत कम करने व मृदा स्वास्थ्य बनाए रखने के उद्देश्य से खरीद मौसम में फसल विविधीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत ढैंचे का बीज 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि राज्य में कुल 35000 क्विंटल ढैंचा बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से पंचकूला जिला के लिए 2500 एकड़ भूमि के लिए 300 क्विंटल ढैंचा उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इच्छुक किसान 25 अप्रैल 2022 तक ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल’ पर पंजीकरण करके यह बीज हरियाणा बीज विकास निगम के सभी बिक्री केंद्रों से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बीज लेने के लिए किसान को ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पंजीकरण रसीद, आधार कार्ड, वोटर कार्ड या किसान क्रेडिट कार्ड पहचान के तौर पर दिखाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि किसानों को दिए जाने वाले बीच का 80 प्रतिशत पैसा कृषि विभाग द्वारा वहन किया जाएगा तथा 20 प्रतिशत किसान द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक किसान को अधिकतम 120 किलोग्राम बीज दिया जा सकता है, यानी एक किसान 10 एकड़ का बीज अनुदान पर प्राप्त कर सकता है। उपायुक्त ने बताया कि फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने हेतु किसानों को गांव स्तर पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा ढैंचे की बिजाई करने हेतु पूर्ण जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों को समय रहते लक्ष्य की प्राप्ति करने के भी आदेश दिये गए हैं।

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 अप्रैल को जीएसटी भवन में मुफ्त चिकित्सा शिविर किया जाएगा आयोजित

For Detailed News

पंचकूला, 11 अप्रैल- आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत केन्द्रीय जीएसटी विभाग पंचकूला द्वारा 13 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 02.30 बजे तक जीएसटी भवन, सैक्टर 25, पंचकूला में आम जनता के लिए एक मुफ्त चिकित्सा शिविर किया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए केन्द्रीय जीएसटी विभाग पंचकूला आयुक्त सुनील सिंह कटियार ने बताया कि यह शिविर 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के दिन निहत्थे, निर्दाेष भारतीयों पर ब्रिटिश सैनिकों द्वारा जलियांवाला बाग हत्याकांड की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का आयोजन अल्केमिस्ट समूह और द डेंटिस्ट के सहयोग से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिविर में बीपी, शुगर, ईसीजी, बीएमडी आदि की जांच निशुल्क की जाएगी और हड्डी रोग, स्त्री रोग, आंख व दांत रोग, आहार आदि पर निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के अधीन केन्द्रीय जीएसटी विभाग को सरकार के लिए जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क राजस्व के संग्रह का दायित्व सौंपा गया है। विभाग ने राजस्व संग्रह के अपने मुख्य कार्य में अच्छा प्रदर्शन किया है, जो पिछले साल के 4.6 लाख करोड़ रु. से बढ़ कर वर्ष 2021-22 में 5.9 लाख करोड़ रुपए हो गया है। यह विभाग आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहा है जो भारत सरकार की एक पहल है। प्रगतिशील भारत की आजादी के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत पिछले साल विभिन्न कार्यक्रम जैसे चिकित्सा शिविर, साइकिल रैली, स्वच्छता अभियान आदि का आयोजन किया गया था।