Posts

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने पंचकूला स्थित मदर टेरेसा साकेत ऑर्थोपेडिक अस्पताल का दौरा किया

19 जून से 21 जून तक चलाया जायेगा उपराष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस

-अभियान के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 0 से 5 वर्ष तक के 69196 बच्चों को पिलाई जायेंगी दो बूंद जिंदगी की
-पोलियो खुराक से कोई भी बच्चा वंचित ना रहे, इसके लिये दो दिन चलाया जायेगा डोर-टू-डोर अभियान
– अभियान के पहले दिन जिले में 40857 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक

For Detailed News

पंचकूला, 19 जून- जिले में उपराष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस अभियान की शुरूआत आज पोलियो बूथ से बच्चों को दवा पीलाकर की गई। जिले में 21 जून तक चलाये जाने वाले इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के 69196 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेंगी।


सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने बताया कि भारत वर्ष पोलियो से मुक्त घोषित किया जा चुका है, परंतु कुछ पड़ोसी देशों में पोलियो की बीमारी रहने से संक्रमण का अंदेशा बना रहता है, इसलिए बच्चों को पोलियो की दवा बार-बार पिलाना आवश्यक है।


उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वह अपने बच्चों को पोलियो की खुराक हर चरण में जरूर दिलवाएँ। पोलियो के खिलाफ इस लड़ाई को स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सभी लाइन विभागों के प्रभावी समन्वय और समर्थन से जीता गया है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया गया है कि शून्य से पांच वर्ष  के सभी बच्चों को हर चरण में पोलियो की डोज मिले और वह इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित रहें।
उन्होंने बताया कि इस अभियान को दो और दिनों के लिए, डोर टू डोर के माध्यम से जारी रखा जाएगा ताकि जो बच्चें दौर के पहले दिन के दौरान तय बूथ पर छुट गये है, उन्हें घर-घर जाकर दवा पिलाई जा सके। उन्होंने कहा की पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिये जिला की ए.एन.एम, आशा वर्कर व आंगनबाड़ी वर्कर मिलकर कार्य कर रही है। उन्होंने इस अभियान में विभिन्न सरकारी विभागों के साथ साथ गैर सरकारी संगठनों से भी इस कार्य में सहयोग करने की अपील की।


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनू सासन ने बताया की इस अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को तय बूथ व घर-घर जाकर लगभग 69196 ( ग्रामीण-41368 व शहरी-27828) बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए उन्होंने विभाग द्वारा किये गये इंतजामों की समीक्षा करते हुए बताया की इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 463 (ग्रामीण-343, शहरी-120) तय बूथ, 30 (ग्रामीण-11 व शहरी-2) मोबाइल टीमें और 19 (ग्रामीण-8 व शहरी-11) ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है और इसमें लगभग 1468 स्वास्थ्य कर्मियों, स्वयं सेवकों, आंगनवाॅड़ी श्रमिक और स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) द्वारा भाग लिया जा रहा है ।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा की रविवार को अभियान के पहले दिन जिले में 40857 बच्चों को (ग्रामीण क्षेत्र-28547, शहरी क्षेत्र-12310) पोलियो की दवा पिलाई गई है। अभियान का पहला दिन जिला स्तर के उच्च अधिकारीयों, स्वास्थ्य अधिकारीयों, सुपरवाइजर की देख रेख में किया गया व अधिकारियों द्वारा जिले में स्थित पोलियो बूथों, झुग्गी-झोपंडियों, ईंट के भट्ठों और निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया गया ताकि कोई भी बच्चा दवा पीने से छुट न जाए।

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने पंचकूला स्थित मदर टेरेसा साकेत ऑर्थोपेडिक अस्पताल का दौरा किया

21 जून को मनाया जा रहा है, आठवाॅ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

-सेक्टर-5 टाउन पार्क से परेड ग्राउंड तक किया गया योग मैराथन का आयोजन
– कल सेक्टर-5 परेड ग्राउंड में की जायेगी पाॅयलट रिहर्सल

For Detailed News


 

पंचकूला, 19 जून-            आजादी के अमृत महोत्त्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 के उपलक्ष्य में आयुष हरियाणा महानिदेशक डाॅ. साकेत कुमार के निर्देशानुसार एंव जिला प्रशासन के सहयोग से उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में आठवाॅ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 को मनाया जा रहा है।          

             इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये आज टाउन पार्क सैक्टर- 5 में योग मैराथन का आयोजन किया गया। योग मैराथन का शुभारम्भ नगराधीश श्री गौरव चौहान ने झंडी दिखा कर किया ।

         ज़िला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर दिलीप मिश्रा ने बताया की  इस दौड में शिक्षा व खेल विभाग के लगभग 180 बच्चों ने भाग लिया। यह दौड टाउन पार्क सैक्टर-5 से शुरू होकर परेड ग्राउंड सैक्टर-5 पर सम्पन्न हुई। इस दौड का उद्देश्य 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय “मानवता के लिए योग” को जनसाधारण तक पहुंचाना है ताकि सभी को 8वें योग दिवस में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

      उन्होंने बताया कि  इसी क्रम में कल 20 जून को प्रातः 6ः30 बजे से 8ः00 बजे तक पाॅयलट रिहर्सल का आयोजन परेड ग्राउंड सैक्टर-5 में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 का मुख्य कार्यक्रम परेड ग्राउंड सैक्टर-5 में आयोजित किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/

          उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुये कहा कि वे कल 20 जून को प्रातः 6ः30 बजे से 8ः00 बजे तक पाॅयलट रिहर्सल और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 के मुख्य कार्यक्रम में परेड ग्राउंड सैक्टर-5 में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंहुचे और इन कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लें ।

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने पंचकूला स्थित मदर टेरेसा साकेत ऑर्थोपेडिक अस्पताल का दौरा किया

21 जून 2022 सांय 4 बजे तक खण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय व जिला परिषद कार्यालय पंचकूला में निःशुल्क किया जा सकता है मतदाता सूचियों का निरीक्षण

For Detailed News

पंचकूला, 18 जून- जिला निर्वाचक अधिकारियों (पंचंायत) खण्ड पिंजौर, मोरनी, बरवाला व रायपुररानी  द्वारा भेजी गई ड्राफट मतदाता सूचियों का प्रारम्भिक प्रकाशन 15 जून 2022 को कर दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने बताया कि उक्त मतदाता सूचियों का निरीक्षण खण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय पंचकूला में निःशुल्क 21 जून 2022 सांय 04ः00 बजे तक (19 जून 2022 को छोड़कर) किया जा सकता है। इच्छुक व्यक्ति दावे/आपत्ति ग्राम पंचायत में अधिकृत प्राधिकारी/खण्ड कार्यालयों में 21 जून 2022 सायं 04ः00 बजे तक दे सकते है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि विहित समय के पश्चात दिए जाने वाले दावे/आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उक्त प्राप्त दावे एंव आपत्तियों का निपटान  28 जून 2022 तक जिला निर्वाचक अधिकारियों द्वारा खण्ड कार्यालयों में किया जाएगा। जिला निर्वाचक अधिकारी द्वारा दावे/आपत्तियों पर लिए निर्णय से यदि कोई व्यक्ति सन्तुष्ट न हो तो उस अवस्था में वह उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत), पंचकूला के कार्यालय में दिनंाक 01 जुलाई 2022 तक अपील की जा सकती है।

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने पंचकूला स्थित मदर टेरेसा साकेत ऑर्थोपेडिक अस्पताल का दौरा किया

कल 19 जून को प्रातः 6.30 बजे रन फाॅर योगा के तहत यवनिका पार्क सेक्टर 5 में योग मैराथन की जाएगी आयोजित

For Detailed News

पंचकूला, 16 जून- 21 जून को 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 19 जून को प्रातः 6.30 बजे रन फाॅर योगा के तहत यवनिका पार्क सेक्टर 5 से योग मैराथन आयोजित की जाएगी जिसमें स्कूली बच्चे दौड़ लगा कर योग का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी दीलीप मिश्रा ने बताया कि नगराधीश पंचकूला श्री गौरव चौहान इस मैराथन को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि ने बताया कि यह योग मैराथन यवनिका पार्क से शुरू होगी तथा सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में संपन्न होगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि 20 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिव की फाइनल रिहर्सल की जाएगी।

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने पंचकूला स्थित मदर टेरेसा साकेत ऑर्थोपेडिक अस्पताल का दौरा किया

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने रानी लक्ष्मीबाई के शहीदी दिवस पर सेक्टर 25 स्थित सामुदायिक केन्द्र का रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर किया नामकरण

-रानी लक्ष्मी बाई देश की महिलाओं के लिए आदर्श-ज्ञानचंद गुप्ता

– रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य से चकित होकर अंग्रेजों ने भी की थी उनकी प्रशंसा-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News

पंचकूला, 18 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज रानी लक्ष्मीबाई के शहीदी दिवस पर सेक्टर 25 स्थित सामुदायिक केन्द्र का रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर नामकरण किया। इसके उपरांत श्री गुप्ता ने रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।


इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल और पंचकूला नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह भी उपस्थित थे।
‘शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा’ से अपना संबोधन शुरू करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई उन वीरांगनाओं में से हैं जिन्होंने अंग्रेजों के आगे सर नहीं झुकाया और अंग्रेजी सेना के छक्के छुड़ा दिये। उन्होंने कहा कि शहीदों को सच्च्ची श्रद्धांजलि देने और युवाओं को उनके बलिदानों से प्रेरणा देने के लिए पंचकूला के सभी सामुदायिक केन्द्रों का नाम शहीदों के नाम पर रखने का निर्णय लिया है।


उन्होंने कहा कि जब भी महिलाओं के सशक्तिकरण की बात होती है तो महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की चर्चा जरूर होती है। रानी लक्ष्मीबाई  ना सिर्फ एक महान नाम है बल्कि वह सभी महिलाओं के लिए आदर्श हैं। देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य से चकित अंग्रेजों ने भी उनकी प्रशंसा की थी और वह आज अपनी वीरता के किस्सों को लेकर किवंदती बन चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि 22 मई, 1857 को क्रांतिकारियों को कालपी छोड़कर ग्वालियर जाना पड़ा। 17 जून को फिर युद्ध हुआ। रानी के भयंकर प्रहारों से अंग्रेजों को पीछे हटना पड़ा। रानीलक्ष्मी बाई ने बड़े अदम्य साहस के साथ विजय प्राप्त की, लेकिन 18 जून को ह्यूरोज स्वयं युद्धभूमि में आ डटा। रानी लक्ष्मीबाई ने दामोदर राव को रामचंद्र देशमुख को सौंप दिया और अपने सैनिकों को लेकर अंग्रजी सेना से युद्ध किया। सोनरेखा नाले को रानी का घोड़ा पार नहीं कर सका। इसी दौरान एक अंग्रेजी सैनिक ने पीछे से रानी पर तलवार से ऐसा जोरदार प्रहार किया कि उनके सिर का दाहिना भाग कट गया और आंख बाहर निकल आई। घायल होते हुए भी उन्होंने उस अंग्रेज सैनिक को तलवार के एक ही वार से ढेर कर दिया और शहीदी प्राप्त की। 18 जून, 1858 को बाबा गंगादास की कुटिया में जहां रानी लक्ष्मीबाई ने प्राणांत किया वहीं चिता बनाकर उनका अंतिम संस्कार किया गया।


उन्होंने कहा कि आज वे उन भारतीय सेना के वीर सैनिकों को भी नमन् करते हैं जो माईनस डिग्री टैंपरेचर और तपती गर्मी में भी देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं और जिनकी बदौलत हम अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी कोे भगत सिंह, सुखदेव राजगरू, मदन लाल ढींगरा, करतार सिंह सराभा जैसे शहीद नौजवानों जिन्होंने 18 से 24 वर्ष की आयु में शहादत दी उनकी शहादत के बारे में भी बताना चाहिए कि किस तरह लाखों बलिदानों के बाद हमें आजादी मिली है और आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित एक कविता-‘बुंदेले हरबोलों के मूंह से हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मदाईनी वो तो झांसी वाली रानी थी’ सुनाकर उपस्थित लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत किया।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मंडल महामंत्री सिद्धार्थ राणा, अरविंद सहगल, पार्षद अक्षयदीप चैधरी, ओमवती पुनिया, संदीप सोही, प्रसिद्ध साहित्यकार एमएम जुनेजा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने पंचकूला स्थित मदर टेरेसा साकेत ऑर्थोपेडिक अस्पताल का दौरा किया

*पंचकूला के लिये शीघ्र ही एक विजनरी कमेटी का किया जायेगा गठन-विधानसभा अध्यक्ष

कमेटी सात सरोकारो को प्रभावी ढंग से लागू करने व पंचकूला को देश व दुनिया में एक अलग पहचान दिलाने की दिशा में करेगी काम-ज्ञानचंद गुप्ता*


*- पंचकूला में विकास की आपार संभावनायें, महानगरीय विकास प्राधिकरण के गठन के बाद पंचकूला में एजुकेशन, मेडिकल, टूरिज्म और स्पोर्टस हब बनने का रास्ता हुआ साफ* 


*- पंचकूला को प्रदर्शित करता लोगो होगा तैयार, पंचकूला को दिलाएगा नई पहचान-गुप्ता*

For Detailed News


पंचकूला, 17 जून- पंचकूला को अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर नई पहचान दिलाने के लिये प्रयासरत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के लिये शीघ्र ही एक विजनरी कमेटी का गठन किया जायेगा, जो सात सरोकारो को प्रभावी ढंग से लागू करने के साथ-साथ पंचकूला को देश व दुनिया में एक अलग पहचान दिलाने के विजन को साकार करने की दिशा में काम करेंगी।


श्री गुप्ता आज सेक्टर-5 में स्थित एक निजी होटल में पंचकूला डैवेलमेंट एडवाईजरी कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, डीसीपी श्री सुरेंद्र पाल सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री धर्मवीर सिंह, सात सरोकारो के नोडल अधिकारी तथा पंचकूला डैवेलमेंट एडवाईजरी कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।


बैठक में जहां सात सरोकारो के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियों ने पंचकूला को नशा, स्लम, प्लास्टिक, स्ट्रे कैटल, स्ट्रे डाॅग, अतिक्रमण, प्रदूषण मुक्त बनाने को लेकर अब तक किये गये कार्यों का लेखाजोखा प्रस्तुत किया, वहीं पंचकूला डैवेलमेंट एडवाईजरी कमेटी के सदस्यों ने इस दिशा में और बेहतर कार्य करने के लिये अपने सुझाव प्रस्तुत किये। श्री गुप्ता ने सभी सुझावों को धैर्यपूर्वक सुना और उन्हें लागू करवाने का आश्वासन दिया। 


श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में विकास की आपार संभावनायें हैं और महानगरीय विकास प्राधिकरण के गठन के बाद पंचकूला में एजुकेशन, मेडिकल, टूरिज्म और स्पोर्टस हब बनने का रास्ता साफ हो गया हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला के सेक्टर-32 में लगभग 31 एकड़ भूमि पर मेडिकल काॅलेज स्थापित किया जायेगा और उनका प्रयास है कि अगले वर्ष से इस काॅलेज में छात्र-छात्रायें एमबीबीएस की पढ़ाई आरंभ कर सकेंगे। इस संबंध में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त महासचिव से भी बैठक की है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पंचकूला को प्रदर्शित करता लोगो तैयार किया जायेगा, जो पंचकूला को नई पहचान दिलायेगा। इसके लिये नगर निगम द्वारा बेहतरीन डिजाईनर्स के साथ-साथ स्कूली बच्चों की प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी और विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। 


श्री गुप्ता ने कहा कि वे पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर व हरा-भरा देखना चाहते है। इसी कड़ी में पूरे पंचकूला में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा, जिसमें एनजीओ, आरडब्ल्यूएज, मार्केंट एसोसिएशन और संबंधित विभाग के अधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि पंचकूला के लिये एक ग्रीन टाॅस्क फोर्स भी गठित की जायेगी, जो पंचकूला में पौधे़ लगाने के साथ साथ उनका रखरखाव भी सुनिश्चित करेगी।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला को नशा मुक्त करने के लिये नशे के स्त्रोत तक पंहुचना होगा। इसके लिये नशा मुक्ति केंद्रों में इलाज लें रहे मरीजों से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने निर्देश दिये कि पंचकूला में कार्यरत सभी नशामुक्ति केंद्रों, इलाज लें रहे मरीजों और वहां ठीक हुये मरीजों की सूची उन्हें उपलब्ध करवाई जायें। एसीपी श्री राजकुमार ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा शुरू किये गये सात सरोकारो के बेहतर परिणाम सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि 2021 में पुलिस द्वारा जिला में लगभग 759 ग्राम अफीम जब्त की गई थी जबकि 2022 में अब तक 9 किलो से अधिक अफीम बरामद की गई हैं। इसी प्रकार 2021 से 192 ग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गई थी जबकि 2022 में अब तक 320 ग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की जा चुकी है।  


पाॅलिथीन के प्रयोग पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने के लिये श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि नगर निगम द्वारा एक अभियान चलाकर पाॅलिथीन बेचने वाले दुकानदारों के चालान किये जाये। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 31 जुलाई से पाॅलिथीन बैग के निर्माण पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। पंचकूला में निर्माण अपशिष्ट के निपटान में देरी को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुये श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम एक सप्ताह के अंदर अंदर पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों में निर्माण अपशिष्ट को उठवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने पुलिस विभाग व नगर निगम को निर्देश दिये कि एक अभियान चलाकर राजीव काॅलोनी, घग्गर पुल के नीचे व रामगढ पुल के नीचे बेसहारा गायों को पकड़कर उन्हें नजदीकी गौशाला में भेजा जाए। बैठक में आवारा कुत्तो की समस्या को लेकर भी गहनता से विचार विमर्श किया गया। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि आवारा कुत्तो की नसबंदी के साथ साथ उनकी टैगिंग भी की जाये। नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने बताया कि नगर निगम द्वारा कुत्तो की नसबंदी व रजिस्ट्रेशन का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मार्च में 389, अप्रैल में 366 और मई में 384 कुत्तों की नसबंदी की गई है और 323 का रजिस्ट्रेशन किया गया। 


श्री गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये कि पंचकूला में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि एक बार अतिक्रमण हटाए जाने के बाद पुनः अतिक्रमण न हो। एचएसवीपी के संपदा अधिकारी गगनदीप सिंह ने बताया कि एचएसवीपी द्वारा शीघ्र ही 100 लोगों की एक टीम  इसी कार्य के लिए लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह टीम सायं 6 से 8 बजे तक अवैध अतिक्रमण को हटाएगी। इसके अलावा टीम के कुछ सदस्यों को संबंधित क्षेत्र की निगरानी के लिए नियुक्त किया जाएगा ताकि पुनः अतिक्रमण न हो। 

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर एसीपी राजकुमार, सीएमओ डाॅ. मुक्ता कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला देवी, डिप्टी डीईओ अंजू ग्रोवर, पूर्व आईएएस विवेक आत्रेय, पंचकूला एडवाईजरी कमेटी के सदस्य डीपी सोनी, बीबी सिंघल, वीके कपूर व कमेटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने पंचकूला स्थित मदर टेरेसा साकेत ऑर्थोपेडिक अस्पताल का दौरा किया

21जून को पिछले 8 साल से हर साल अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया जाता है।

पंचकूला:

For Detailed News

जैसा की सभी को पता ही है की 21जून को पिछले 8 साल से हर साल अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया जाता है।

इस बार भी हमारे योग दिव्य मंदिर सेक्टर 7 पंचकूला में इस विशेष दिन को बहुत ही धूमधाम से 19-21 जून को मनाया जा रहा है। 21 जून को विशाल योग प्रदर्शनी सुबह 7:00 से 8:00 के बीच में आयोजन किया जाएगा ! उसके बाद विशेष तौर पर नाश्ते का बन्दोबस्त रहेगा। आप सभी परिवार सहित सादर आमन्त्रित है। और ड्राइंग कंपटीशन के बच्चों को सम्मानित किया जाएगा l और 19 ओर 20 जून को जो भारत सरकार ने योग का प्रोटोकोल निश्चित किया है वह आसन विशेष तौर पर करवाये जायेंगे

https://propertyliquid.com/

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने पंचकूला स्थित मदर टेरेसा साकेत ऑर्थोपेडिक अस्पताल का दौरा किया

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 19 जून को होने वाले नगर परिषद कालका आम चुनाव 2022 के लिये विभिन्न मतदान केंद्रों पर 10 सेक्टर अधिकारी किये नियुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 16 जून- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 19 जून को होने वाले नगर परिषद कालका आम चुनाव 2022 को सुचारू रूप से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों पर 10 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए हैं।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार तहसीलदार रायपुररानी वीरेंद्र गिल को राजकीय प्राइमरी स्कूल खेड़ा सीताराम, नगर परिषद कार्यालय कालका, सिख गर्ल्स प्राइमरी स्कूल कालका, बाल भवन कालका व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ कार्यालय में स्थापित मतदान केंद्र के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।


इसी प्रकार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया को राजकीय प्राइमरी स्कूल टिपरा, राजकीय सीनियर स्कूल बिटना, आईटीआई बिटना तथा जेपी गुरुकुल स्कूल पिंजोर के लिए, डीएफओ पिंजोर भूपेंद्र राघव को राजकीय प्राइमरी स्कूल धरमपुर, वन अधिकारी कार्यालय पिंजौर फॉरेस्ट कंपलेक्स तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल स्कूल पिंजोर के लिए, एएससीओ पंचकूला राहुल बरकोडिया को राजकीय माध्यमिक विद्यालय भोगपुर, राजकीय प्राइमरी स्कूल इस्लामनगर, राजकीय प्राइमरी स्कूल भगवानपुर, राजकीय प्राइमरी स्कूल रायपुर तथा अरावली इंटरनेशनल स्कूल के लिए और जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह  को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रजीपुर, राजकीय मिडिल स्कूल रामपुर सिउड़ी, राजकीय मॉडल स्कूल नंबर 2 लेबर कॉलोनी रामपुर सिउड़ी, राजकीय मॉडल स्कूल सूरजपुर, राजकीय प्राथमिक स्कूल मानकपुर देवीलाल तथा राजकीय मॉडल स्कूल फिरोजपुर में स्थापित मतदान केंद्रों के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।


जारी आदेशों के अनुसार कार्यकारी अभियंता जिला बागवानी अधिकारी पंचकूला अशोक कौशिक को राजकीय प्राइमरी स्कूल लोहगढ़, राजकीय प्राइमरी स्कूल वसुदेवपुरा, राजकीय माध्यमिक स्कूल मानकपुर नानकचंद, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुखोमाजरी, जिला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसावल, राजकीय मॉडल स्कूल माजरी जट्टा, राजकीय प्राथमिक स्कूल धमाला में स्थित मतदान केंद्र के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/


जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर को सैनी धर्मशाला मेन रोड पिंजोर, राजकीय प्राइमरी स्कूल रथपुर, रैन बसेरा पिंजोर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय रथपुर, सामुदायिक केंद्र नगर परिषद कालका रथपुर के लिए,  हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण डिवीजन नंबर दो के कार्यकारी अभियंता एनके पायल को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर, राजकीय महाविद्यालय कालका, राजकीय प्राइमरी स्कूल टागरा साहू (हकीमपुर), राजकीय प्राथमिक स्कूल माजरा मेहताब तथा राजकीय प्राइमरी स्कूल टागरा कलीराम ईस्ट पार्ट के लिए,  जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा को रेलवे रेस्ट हाउस कालका, रेलवे रेस्ट हाउस कालका म्यूजियम के पीछे, एनआर इंस्टीट्यूट कालका उत्तर रेलवे, रेलवे कम्युनिटी हॉल कालका, कम्युनिटी सेंटर कालका अंबेडकर भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका, ट्रेजरी कार्यालय तहसील कालका रेलवे रोड के लिए जबकि जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी को राजकीय प्राथमिक स्कूल गुमथला में स्थापित मतदान केन्द्र के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार  लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के उपमण्डल अभियंता हेमंत शर्मा तथा हरियाणा लोक निर्माण विभाग के उपमण्डल अभियंता राकेश चैहान को आरक्षित सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने पंचकूला स्थित मदर टेरेसा साकेत ऑर्थोपेडिक अस्पताल का दौरा किया

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 19 जून को होने वाले नगर परिषद कालका आम चुनाव 2022 विभिन्न मतदान केंद्रों/बूथों के लिए 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट किये नियुक्त

-जिला परिषद पंचकूला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए होंगे प्रभारी/नोडल अधिकारी

For Detailed News

पंचकूला, 16 जून- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 19 जून को होने वाले नगर परिषद कालका आम चुनाव 2022 को सुचारू रूप से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने हेतू विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जिला परिषद पंचकूला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप को कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभारी/नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार नगर निगम पंचकूला के कार्यकारी अभियंता जसवंत सिंह को राजकीय प्राइमरी स्कूल खेड़ा सीताराम, नगर परिषद कार्यालय कालका, सिख गर्ल्स प्राइमरी स्कूल कालका, बाल भवन कालका व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ कार्यालय में स्थापित मतदान केंद्र के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण डिवीजन नंबर 1 के कार्यकारी अभियंता अमित राठी को  राजकीय प्राइमरी स्कूल टिपरा, राजकीय सीनियर स्कूल बिटना, आईटीआई बिटना तथा जेपी गुरुकुल स्कूल पिंजोर के लिए, एएससीओ रायपुररानी अजमेर सिंह को राजकीय प्राइमरी स्कूल धरमपुर, वन अधिकारी कार्यालय पिंजौर फॉरेस्ट कंपलेक्स तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल स्कूल पिंजोर के लिए, एचएसआईआईडीसी पंचकूला के कार्यकारी अभियंता रोहित कंवर को राजकीय माध्यमिक विद्यालय भोगपुर, राजकीय प्राइमरी स्कूल इस्लामनगर राजकीय प्राइमरी स्कूल भगवानपुर, राजकीय प्राइमरी स्कूल रायपुर तथा अरावली इंटरनेशनल स्कूल के लिए और लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें)  निर्माण डिवीजन चंडीगढ़ के कार्यकारी अभियंता अरुण सिंहमार  को  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रजीपुर, राजकीय मिडिल स्कूल रामपुर सिउड़ी, राजकीय मॉडल स्कूल नंबर 2 लेबर कॉलोनी रामपुर सिउड़ी, राजकीय मॉडल स्कूल सूरजपुर, राजकीय प्राथमिक स्कूल मानकपुर देवीलाल तथा राजकीय मॉडल स्कूल फिरोजपुर में स्थापित मतदान केंद्रों के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।


इसी प्रकार कार्यकारी अभियंता पंचायती राज वीरेंद्र सांगवान को राजकीय प्राइमरी स्कूल लोहगढ़, राजकीय प्राइमरी स्कूल वसुदेवपुरा, राजकीय माध्यमिक स्कूल मानकपुर नानकचंद, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुखोमाजरी, जिला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसावल, राजकीय मॉडल स्कूल माजरी जट्टा, राजकीय प्राथमिक स्कूल धमाला में स्थित मतदान केंद्र के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/


हरियाणा रोडवेज पंचकूला के महाप्रबंधक रविंद्र पाठक को सैनी धर्मशाला मेन रोड पिंजोर, राजकीय प्राइमरी स्कूल रथपुर, रैन बसेरा पिंजोर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय रथपुर, सामुदायिक केंद्र नगर परिषद कालका रथपुर,  पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ अनिल बनवाला को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर, राजकीय महाविद्यालय कालका, राजकीय प्राइमरी स्कूल टागरा साहू (हकीमपुर), राजकीय प्राथमिक स्कूल मजर मेहताब तथा राजकीय प्राइमरी स्कूल टागरा कलीराम ईस्ट पार्ट, डीएफओ रिसर्च पिंजौर दीपक नंदा को रेलवे रेस्ट हाउस कालका, रेलवे रेस्ट हाउस कालका म्यूजियम के पीछे, एनआर इंस्टीट्यूट कालका उत्तर रेलवे, रेलवे कम्युनिटी हॉल कालका, कम्युनिटी सेंटर कालका अंबेडकर भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) कालका के सब डिविजनल इंजीनियरिंग के एसडीई कार्यालय, ट्रेजरी कार्यालय तहसील कालका रेलवे रोड जबकि लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के एसडीओ इलेक्ट्रिकल मिथुन को राजकीय प्राथमिक स्कूल गुमथला में स्थापित मतदान केन्द्र के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार  जिला योजना अधिकारी पंचकूला देवेंद्र सांगवान, एचएसवीपी के उपमंडल अभियंता जोगिंदर सिंह बेनीवाल तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग पंचकूला के उपमंडल अभियंता धर्मेंद्र को आरक्षित ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
आदेशों के अनुसार सभी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट संबंधित पुलिस बल के साथ तालमेल स्थापित करते हुए रिटर्निंग अधिकारी कम उपमंडल अधिकारी कालका को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ-साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठापूर्वक करते हुए मतदान केंद्रों पर  कानून व्यवस्था की रिपोर्ट रिटर्निंग अधिकारी कम उपमंडल अधिकारी कालका को दूरभाष पर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे।

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने पंचकूला स्थित मदर टेरेसा साकेत ऑर्थोपेडिक अस्पताल का दौरा किया

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न जिलोें से आये 57 शतकवीर रक्तदाताओं को किया सम्मानित

-रक्तदान महादान, रक्तदान से बड़ा कोई और पुण्य का कार्य नहीं-श्री दत्तात्रेय

-हरियाणा रैडक्रास अपनी 22 जिला शाखाओं के माध्यम से रक्तदान की मुहीम को बडी ही कुशलता से आगे बढ़ा रहा

-हरियाणा ने रक्तदान के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार एवं सम्मान किए प्राप्त-श्री दत्तात्रेय

For Detailed News

पंचकूला, 15 जून- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में आज अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में भारतीय रेडक्राॅस समिति हरियाणा राज्य शाखा द्वारा आयोजित शतकवीर रक्तदाता सम्मान समारोह एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में प्रदेश के विभिन्न जिलोें केे 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले 57 शतकवीर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमैंटो देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, सांसद श्री रतन लाल कटारिया, हरियाणा स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. वीना सिंह तथा  हरियाणा रेडक्रास सोसाएटी के महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।  


इससे पूर्व श्री दत्तात्रेय ने शिविर में आये रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया।


श्री दत्तात्रेय ने शतकवीरो का बधाई देते हुये कहा कि रक्तदान महादान है और रक्तदान से बड़ा और कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हरियाणा के रक्तदाताओं के लिए आज का दिन बडा ही मूल्यवान है। आज राज्य के उन 57 रक्तदाता शतकवीरों को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने अपनी जीवन में अभी तक 100 या उससे अधिक बार रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा रैडक्रास अपनी 22 जिला शाखाओं के  माध्यम से रक्तदान की मुहीम को बडी ही कुशलता से आगे बढ़ा रहा है। वर्ष 2021-22 में हरियाणा राज्य रैडक्रास ने अपने स्वयं सेवकों के माध्यम से लगभग 4 हजार स्वेच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। इससे लगभग 3 लाख 63 हजार यूनिट रक्त  एकत्रित किया, जोकि अपने आप में ही एक कीर्तिमान है। कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के दौरान भी हरियाणा रैडक्रास ने अपनी रक्तदान सेवांए बाधित नहीं होने दी। इन्हीं उपलब्धियों के कारण हरियाणा ने रक्तदान के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त किए हैं।


उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में जब रोगियों को प्लेटलैट्स, प्लाज्मा और लाल रक्त कौशिकाओं की जरूरत पड़ी तो हमारे युवाओं ने आगे बढ़कर रक्तदान किया। इतना ही नही रेडक्रास सोसायटी हरियाणा द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से कई स्थानों पर एडवांस ब्लड कम्पोनेंट सेपरेशन यूनिट की शुरूआत की हैं, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। इस दिशा में सभी को आगे बढकर कार्य करना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सके।


इस अवसर पर अंबाला सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि राज्यपाल श्री दत्तात्रेय द्वारा 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया हैं। नेताजी सुभाष चंद्रबोस के वाक्य तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का उल्लेख करते हुये श्री कटारिया ने कहा कि रक्तदाता जरूरतमंदो के लिये खून देकर लोगों को नवजीवन दें रहे है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान रक्तदाताओं के योगदान को आज विश्वभर में सराहा जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


हरियाणा रेडक्रास सोसाएटी के महासचिव डॉ.मुकेश अग्रवाल ने रेडक्राॅस समिति की गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने भारतीय रेडक्राॅस समिति हरियाणा राज्य शाखा की ओर से े महानिदेशक डॉ. वीना सिंह की उपस्थित में स्वास्थ्य विभाग को 8400 आॅक्सीमीटर भेंट किये। शिविर में पीजीआई चंडीगढ के डाॅक्टरों की टीम द्वारा 62 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मालिक,  गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया , रेडक्राॅस सचिव सविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुषमा शर्मा सहित रक्तदाता उपस्थित थे।