Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जिला नगर योजनाकार, पंचकूला द्वारा पैरीफेरी नियं़ित्रत क्षेत्र व अर्बन एरिया एक्ट के तहत गांव सीतो माजरा में 10 डीपीसी व गांव मढ़ावाला में रोड नेटवर्क को किया ध्वस्त

– कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा़ से अनुमति लेना अनिवार्य-प्रियम भारद्वाज

For Detailed News

पंचकूला, 12 मई- जिला नगर योजनाकार, पंचकूला द्वारा पैरीफेरी नियं़ित्रत क्षेत्र अर्बन एरिया एक्ट की राजस्व सम्पदा में बड़ी कार्यवाही करते हुए गांव सीतो-माजरा में लगभग 5 एकड़ व गांव मढ़ावाला में 1.5 एकड़ में विकसित की गई अनाधिकृत काॅलोनी पर कार्यवाही की गई।


इस कार्यवाही में गांव सीतो माजरा में 10 डीपीसी व गांव मढ़ावाला में रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। इस दौरान जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्रीमति प्रियम भारद्वाज व जन स्वास्थ्य विभाग पिंजौर के एसडीओ, श्री विनोद, बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे। इसके अतिरक्त जिला नगर योजनाकार (ई0) की टीम व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था। लोगोें द्वारा तोड़-फोड़ का काफी विरोध किया गया, लेकिन विभाग ने अपनी कार्यवाही जारी रखी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्रीमति प्रियम भारद्वाज ने बताया कि अनाधिकृत काॅलोनी पर कार्यवाही करने से पहले नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन इन अवैध रूप से निर्माणाधीन निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लेना अनिवार्य है। यदि अनुमति के बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही करता है तथा इनके खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज भी करवाई जाती है, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है।


उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विभाग से सी.एल.यु की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

https://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

सरकारी स्कूलों में टेबलेट वितरण कार्यक्रम की विधानसभा कमेटी ने की सराहना

विधानसभा में एससीबीसी कमेटी की ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को किया गया सम्मानित

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का योजना को प्रदेशभर में लागू करने के लिए किया धन्यवाद

कमेटी चेयरमैन श्री ईश्वर सिंह ने स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता का भी किया अभिनंदन

For Detailed News

पंचकूला, 12 मई- शिक्षा विभाग की ओर से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में 10 वीं और 12 वी के छात्रों को टेबलेट देने की योजना को सफलतापूर्वक सिरे चढ़ाने पर विधानसभा कमेटी की ओर से शिक्षा विभाग और वित्त विभाग के अधिकारियों को सम्मानित किया गया।


विधानसभा में एससीबीसी कमेटी के चेयरमैन श्री ईश्वर सिंह की ओर से शिक्षा विभाग के एसीएस श्री महावीर सिंह, सेकेंडरी शिक्षा महानिदेशक डॉ जे गणेशन और निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग श्री अंशज सिंह को  शॉल देकर सम्मानित किया गया। विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में श्री ईश्वर सिंह ने विधान सभी स्पीकर श्री ज्ञान चन्द गुप्ता को शॉल भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। शिक्षा विभाग की ओर से अतिरिक्त निदेशक अमृता सिंह भी इस मौके पर मौजूद रही।


श्री ईश्वर सिंह ने बताया कि 2019 में कोरोना के दौर में कमेटी की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले एससी-बीसी बच्चों को ऑनलाइन एजुकेशन देने के लिए टेबलेट या मोबाइल देने की अपील की गई थी,जिस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी दूरदर्शी सोच को दिखाते हुए ना केवल एससी-बीसी बल्कि सभी वर्गों के छात्रों को बिना भेदभाव के टेबलेट प्रदान करने का निर्णय लिया। विद्यार्थियों को पीएएल (पाल) सॉफ्टवेयर से सुसज्जित टेबलेट के साथ-साथ एक सिम कार्ड और प्रतिदिन 2 जीबी डाटा फ्री दिया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


श्री ईश्वर सिंह ने इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए  वित्त विभाग के योगदान की भी सराहना की और वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी वी एस एन प्रसाद को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।


गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 10 वीं और 12 वी  के सभी छात्रों और शिक्षकों को टेबलेट देने का कार्य मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल के निर्देशानुसार जोर शोर से चल रहा है। शिक्षा विभाग की इस योजना की ना केवल राज्य स्तर बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना और चर्चा हो रही है। फिलहाल विभाग की ओर से इन टेबलेट के उपयोग को लेकर शिक्षकों की ट्रेनिंग का कार्य पंचकूला में जारी है। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

5 माह के शिशु को मिला नया परिवार

 -अडॉप्शन सेरेमनी कार्यक्रम में परिषद उपाध्यक्षा पारीसा  शर्मा ने दिया गोद

 -हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बाल कल्याण के उद्देश्य को प्रतिबद्धता के साथ कर रही पूर्ण-पारीसा शर्मा

For Detailed News

पंचकूला, 12 मई- 5 माह का शिशु जिसे अपनों ने बेसहारा कर दिया था, उसका सहारा बने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह के माध्यम से उस बच्चे को बेंगलुरु दंपति के रूप में नया परिवार मिला है।


इस अवसर पर शिशुगृह में एडॉप्शन सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें  हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने दंपति को बच्चा गोद देकर बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की और दंपति के परिवार में नए सदस्य के आगमन की शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर अपने परिवार में नया सदस्य आने पर दंपती भी बेहद उत्साहित दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि आज का दिन उनके जीवन का सबसे विशेष दिन है। वे अपने परिवार में बच्चे के आगमन से इतने अधिक खुश हैं कि जिसे वे शब्दों में बयां नहीं कर सकते। दंपति ने कहा कि वह बच्चे को उच्च शिक्षा दिलाएंगे और वह भविष्य में जिस भी क्षेत्र में जाना चाहेगा, वे उसके लिए सब कुछ करेंगे।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर परिषद उपाध्यक्ष पारीसा शर्मा ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बाल कल्याण के क्षेत्र में अपने 50 वर्षों का सफर पूरा कर चुकी है  और इस दौरान 600 से अधिक बच्चे देश और विदेश में गोद दिये जा चुके हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अडॉप्शन प्रिक्रिया भारत सरकार द्वारा संचालित एजेंसी कारा द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ की जाती है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है और लंबी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही बच्चा गोद दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बाल कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। परिषद द्वारा बाल कल्याण का संपूर्ण कार्य हरियाणा के राज्यपाल एवं प्रधान हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद और मुख्यमंत्री एवं उप प्रधान हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी परिषद बच्चों के कल्याण के लिए लगातार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहेगी।


इस अवसर पर सीनियर बाल कल्याण अधिकारी मिलन पंडित, बाल कल्याण अधिकारी मुख्यालय सरोज मलिक एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

यवनिका गार्डन के पास खड़ी काली एक्टिवा से 4 एमटीपी किट बरामद- सिविल सर्जन

– एमटीपी किट जब्त कर ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट नियमावली के तहत मामला दर्ज

– गर्भपात के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इन एमटीपी किटों के स्रोत की की जा रही है जांच- डॉ मुक्ता कुमार

For Detailed News

पंचकूला, 12 मई- स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अधिकारियों की टीम ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका गार्डन के पास खड़ी एक काली एक्टिवा से 4 एमटीपी किट बरामद की हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूत्रों से सेक्टर 5 स्थित यवनिका गार्डन के समीप खड़ी एक काले रंग की एक्टिवा में अवैध एमटीपी किट होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एमटीपी किट को बरामद करने के लिए स्वास्य व पुलिस विभाग की टीम का गठन किया गया।

https://propertyliquid.com/

उन्होंने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने यवनिका गार्डन के पास खड़ी एक्टिवा से 4 एमटीपी किट बरामद की, जो एक महिला की थी। उन्होंने बताया कि जिला औषधि नियंत्रक द्वारा इस मामले में ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट नियमावली के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि गर्भपात के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इन एमटीपी किटों के स्रोत के बारे में जांच की जा रही है।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा सरकार ने मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत धान की फसल के विविधिकरण के लिए जारी किए दिशानिर्देश

-योजना का लाभ लेने के लिए किसान 15 मई से 30 जून तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवा सकते हंै अपना पंजीकरण-सुरेन्द्र यादव

For Detailed News

पंचकूला, 12 मई- हरियाणा सरकार द्वारा मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान की फसल को वैकल्पिक फसलों जैसे कपास, मक्का, अरहर, मुंग, मोठ, उड़द, सोयाबीन, ग्वार, तिल, मुंगफली, फल व सब्जियां, खरीफ प्याज व खरीफ चारा द्वारा विविधिकरण करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये उप कृषि निदेशक श्री सुरेंद्र यादव ने बताया कि किसान अपने पिछले वर्ष बोए गए धान के क्षेत्र को इन वैकल्पिक फसलों में बदल सकता है। विविधीकृत फसल व खेत का कमेटी द्वारा भौतिक सत्यापन व मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर सत्यापन होने उपरांत किसान को 7000 रूपये प्रति एकड़ की दर से वित्त्ीाय सहायता प्रदान की जाएगी।


उन्होंने बताया कि स्कीम के तहत किसान द्वारा पिछले वर्ष बोए गए   धान के खेत को खरीफ 2022 में खाली रखने पर भी वित्तिय सहायता प्रदान की जाएगी। खरीफ 2021 में मेरा पानी-मेरी विरासत स्कीम के तहत धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलें बोने वाले किसान यदि इस वर्ष भी धान के स्थान पर वैकल्पिक फसल लेता है तो किसान उक्त वित्तिय सहायता का हकदार होगा।


उन्होनंे बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान 15 मई से 30 जून तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हंै। इसके अतिरिक्त यदि उपरलिखित वैकल्पिक फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है तो इन फसलों की 100 प्रतिशत खरीद हरियाणा सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने जिला के किसानों से अपील करते हुए कहा कि भूमिगत जल के संरक्षण हेतू धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलें बोने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं। अधिक जानकारी के लिए किसान अपने नजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा लगाया गया जनता दरबार बेटी के लिए लेकर आया खुशी के पल

-श्री गुप्ता ने गांव बिल्ला की हरदीप कौर की सारी शिक्षा का जिम्मा उठा कर बढाया बेटी का मनोबल

-अपने निवास पर आयोजित खुले दरबार में लोगों की समस्या का मौके पर ही करवाया का समाधान

For Detailed News

पंचकूला, 12 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा आज लगाया गया जनता दरबार एक बेटी के लिए उस समय खुशी के पल लेकर आया जब श्री गुप्ता ने उसकी सारी शिक्षा का जिम्मा उठाने की बात कही और उसे आश्वासन दिलाया कि वह जितना पढ़ना चाहती है, पढ़े, वे स्वयं उसकी पढाई का खर्च वहन करेंगे।
श्री गुप्ता आज पंचकूला के सेक्टर 17 स्थित निवास स्थान आयोजित खुले दरबार में लोगो की समस्याएं सुन रहे थे। इस अवसर पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद तथा पार्षद हरेन्द्र मलिक भी उपस्थित थे।

विधानसभा अध्यक्ष ने गांव बिल्ला की हरदीप की शिक्षा का लिया जिम्मा
खुले दरबार में श्री गुप्ता के पास आई गांव बिल्ला की बेटी हरदीप कौर की सारी पढाई का जिम्मा लेते हुए बेटी को आश्वासन दिलाया कि वह जितनी भी शिक्षा प्राप्त करना चाहती है, उसका खर्च वे स्वयं उठाएंगे और उसे उच्चतर शिक्षा दिलवाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त करना हर बच्चे का अधिकार है। हरदीप कौर के पिता का देहांत हो चुका है और आय का स्थाई साधन न होने के कारण उसे शिक्षा जारी रखने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था।  श्री गुप्ता ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करके बेटियां अपने अभिभावको का सहारा बन सकती हैं और देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकती हैं।

नौकरी पाने के लिए हरियाणा रोजगार निगम के पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं युवा
श्री गुप्ता ने कहा कि शिक्षित व योग्य युवाओं को रोज़गार दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा, हरियाणा कौशल रोज़गार निगम की स्थापना की गई है। ऐसे युवा जो रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं वे हरियाणा कौशल रोज़गार निगम के पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं। उन्होंने बताया कि स्किल्ड और अनस्किल्ड युवाओं के लिए पंजीकरण पोर्टल पर शुरू हो चुका हैं, इसलिए अब कोई भी युवा अपनी योगयता के आधार पर कौशल रोजगार निगम के पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा कर रोजगार प्राप्त कर सकता है।

https://propertyliquid.com/

पंचकूला शहर में डोर-टू-डोर कचरा उठाएंगी गाड़ियां
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि डोर-टू-डोर कचरा उठाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा एक नीति बनाई गई है। इस नीति के तहत नगर निगम द्वारा व्हीकल की व्यवस्था की गई है जो शहर के सेक्टरों में घर-घर जाकर कचरा इकट्ठा करेंगे और उसका उचित स्थान पर निस्तारण करेंगे।  इससे न केवल प्रतिदिन कचरे का उठान संभव होगा बल्कि पंचकूलावासियों की कचरे से संबंधित समस्याओं का समाधान होगा।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने शहरी व ग्रामीण लोगों की जमीनी विवाद, सड़कों का निर्माण, बिजली के अधिक बिल इत्यादि से संबंधित समस्याएं सुनी तथा दूरभाष के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश देकर उनका समाधान करवाया।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त ने 16 से 18 मई तक आयाजित होने वाले तीन दिवसीय योग शिविर की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किया जाएगा मेगा योग शिविर-उपायुक्त

-उपायुक्त ने शिविर को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को दिये उचित दिशा-निर्देश

For Detailed News

पंचकूला, 11 मई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज़ादी का 75वें अमृत महोत्सव तथा 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 के उपलक्ष में 16 से 18 मई तक योग आयोग व आयूष विभाग द्वारा आयाजित किए जाने वाले तीन दिवसीय मेगा योग शिविर की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।


बैठक में शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, जिला परिषद, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजकीय महाविद्यालय पंचकूला, जिला रेडक्रास, नेहरू युवा केन्द्र, जिला आयूर्वेद विभाग तथा विकास एवं पंचायत विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।


उपायुक्त ने तीन दिवसीय योग शिविर को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के संबधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि यह तीन दिवसीय योग शिविर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में लगभग 1500-2000 विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं, प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और स्कूलों व काॅलेजो के विद्यार्थी तथा खेल विभाग से खिलाड़ी भाग लेंगे।
उपायुक्त ने आयूष विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे तीन दिवसीय मेगा योग शिविर को सफल बनाने के लिए सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से तालमेल स्थापित करें।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, नगराधीश गौरव चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी दिलीप मिश्रा, जिला रेडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, डीपीओ सविता नेहरा, बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, भारतीय योग संगठन के प्रतिनिधि रामेश्वर दास, अरोग्य भारती हरियाणा के अध्यक्ष डाॅ. पवन गुप्ता, आयूष विभाग के डाॅ. अमित आर्या, आयूष विभाग की योग विशेषज्ञा रितु मित्तल, पतंजलि योग समिति पंचकूला के प्रभारी प्रेम चंद, डिप्टी सीएमओ डाॅ. संदीप सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के अंतर्गत वलंटियरशिप हेतु विद्यार्थियों का किया साक्षात्कार

For Detailed News

पंचकूला, 11 मई- श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रधानाचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के अंतर्गत वलंटियरशिप हेतु विद्यार्थियों का साक्षात्कार किया गया।  इस कार्यक्रम के प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना ब्वॉयज़ विंग के इंचार्ज डॉ. प्रदीप कुमार  और राष्ट्रीय सेवा योजना गर्लज़ विंग की इंचार्ज डॉ इंदू रहे।  साक्षात्कार महाविद्यालय के क्रीड़ा क्षेत्र में किया गया। इस अवसर पर लगभग 300 विद्यार्थियों ने साक्षात्कार दिया, जिनमें से 200 विद्यार्थियों का चयन स्वयंसेवक सेवा हेतु किया गया।

https://propertyliquid.com/

महाविद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2021 में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ‘खेलने-कूदने का लो संकल्प-स्वस्थ रहने का यही विकल्प’। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति को जीतने की प्रेरणा देता है। हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की ओर भी ध्यान देना चाहिए और खेलों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल न सिर्फ हमें तंदरूस्त रखते हैं बल्कि हमारे चरित्र निर्माण और अनुशासन को बनाये रखने में भी सहायक होते हैं। नियमित रूप से खेल खेलने से मानसिक और शारीरिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलता है। इस अवसर पर प्रो.बिंदू भी उपस्थित थी।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

एचएसवीपी के अधीन आने वाले पार्कों के सौंदर्यीकरण और रखरखाव के लिए होगा एक नोडल अधिकारी नियुक्त-ज्ञानचंद गुप्ता

– श्री गुप्ता ने सेक्टर 5 स्थित फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका के सौंदर्यीकरण तथा रखरखाव के कार्यों का लिया जायजा  

-एक कार्यकारी अभियंता को दिये जाएंगे कम से कम दो पार्क

– फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका में प्रतिदिन प्रातः व सायं 6 से 8 बजे तक लोग ले सकेंगे फव्वारों का आनंद

– पार्कों को स्वच्छ रखना और वहां सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाना अधिकारियों की जिम्मेदारी-श्री गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 11 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीन आने वाले पार्कों के सौंदर्यीकरण और रखरखाव के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा एक कार्यकारी अभियंता को कम से कम दो पार्क आबंटित किए जाएंगे ताकि पार्कों की मरम्मत के साथ-साथ उनका रखरखाव का कार्य बेहतर ढंग से किया जा सके।
श्री गुप्ता ने आज प्रातः सेक्टर 5 स्थित फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका का निरीक्षण किया और पार्कों के सौंदर्यीकरण तथा रखरखाव के कार्यों का जायजा लिया।

15 जून तक पार्कों की सभी व्यवस्थाएं होंगी दुरूस्त
विधानसभा अध्यक्ष ने निरीक्षण के दौरान फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका में उचित साफ-सफाई की व्यवस्था न होने पर नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि पार्कों को स्वच्छ रखना और वहां सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। श्री गुप्ता ने मौके पर ही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक से फोन पर बातचीत की और उन्हें पार्कों की स्थिति के बारे में अवगत करवाया। मुख्य प्रशासक ने श्री गुप्ता को आश्वासन दिया कि 15 जून तक पार्कों में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा पार्कों के रख-रखाव के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा जोकि संबंधित विभागों से ताल-मेल कर पार्कों में साफ-सफाई, मरम्मत व सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा। इसके अलावा एक कार्यकारी अभियंता को कम से कम दो पार्कों की जिम्मेदारी दी जाएगी ताकि पार्कों से संबंधित सभी कार्य समय पर पूर्ण हो सकें।

https://propertyliquid.com/

फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका में प्रतिदिन प्रातः व सायं 6 से 8 बजे तक लोग ले सकेंगे फव्वारों का आनंद
श्री गुप्ता ने फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका में पुनः संचालित किए गए फव्वारों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इन फव्वारों को प्रतिदिन प्रातः व सायं 6 से 8 बजे तक चलाया जाए ताकि पार्क में सैर करने के लिए आने वाले लोग इनका लुत्फ उठा सकें। उन्होंने निर्देश दिये कि फव्वारों में लाईंिटंग की व्यवस्था की जाए ताकि सायं के समय ये और आकर्शक लगें। उन्होंने कहा कि निर्झर वाटिका में आने वाले लोगों को पीने के पानी की व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए सीमेंट के स्टैंड बनवाए जाएं और उनमें नल लगवाए जाएं। निर्झर वाटिका में लोगों के बैठने के लिए बनाए गए शैड की जर्जर हालत पर नाराज़गी जाहिर करते हुए श्री गुप्ता ने पुराने शैड की जगह नया डिजाईनर शैड बनवाए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पार्क मे स्थित शौचालयों का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को शौचालयों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने निर्देश दिये।  

चण्डीगढ़ से झुग्गियां हटने के बाद पंचकूला में न स्थापित हों नई झुग्गियां
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने अवैध अतिक्रमण को लेकर भी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि हाल ही में चण्डीगढ से हजारों झुग्गियों को हटाया गया है, जिसके बाद लोगों द्वारा पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर के समीप और खड़ग मंगोली और ओद्यौगिक क्षेत्र फेज़-2 में नई झुग्गियां बनाई जा रही हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि प्राधिकरण द्वारा एक अभियान चला कर यह सुनिश्चित किया जाए कि पंचकूला में कोई नई झुग्गी न स्थापित हो और यदि इस तरह का कोई भी मामला सामने आता है तो ऐसी झुग्गियों को प्राथमिकता के आधार पर हटाया जाए।

26 अप्रैल को श्री गुप्ता के दौरे का हुआ असर, कई चीजें हुई दुरूस्त
श्री गुप्ता ने 26 अप्रैल को फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका का दौरा किया था, जिस दौरान कुछ अनियमितताएं और कमियां पाई गई थी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन्हें जल्द से जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिये थे। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने फाउंटेन पार्क में फवारों को संचालित करने के निर्देश दिये थे ताकि गर्मी के मौसम में यहां सैर के लिए आने वाले लोग फवारों का आनंद उठा सकें। इसके अलावा उन्होंने निर्झर वाटिका मे स्थित ओपन जिमनेज़ियम की रिपेयर, वाॅकिंग ट्रैक की मरम्मत, पार्क में लाईटिंग की व्यवस्था  करने के निर्देश दिये थे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई काम हुए हैं परंतु अभी बहुत कुछ और करने की आवश्यकता है।
इस मौके पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जगदीश शर्मा,  संपदा अधिकारी गगनदीप सिंह , कार्यकारी अभियंता अशोक राणा, अमित राठी, बागवानी विंग की कार्यकारी अभियंता निधि भारद्वाज, एसडीओ अजय बंसल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेन्द्र मलिक, सोनू बिड़ला के अलावा युवराज कौशिक, प्रमोद वत्स व अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पंचकूला के स्ट्रीट सिचुएशन में रहने वाले 54 बच्चों को किया गया है चिन्हित- उपायुक्त महावीर कौशिक

For Detailed News

लाईट प्वाइंट्स, बस स्टैंड व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ऐसे बच्चों की पहचान के दिये गए हैं निर्देश

पंचकूला, 10 मई- अतिरिक्त मुख्य सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा श्रीमती जी. अनुपमा की अध्यक्षता में आज वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के सभी जिला उपायुक्तों, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्यों एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्ट्रीट सिचुएशन में रहने वाले बच्चों की स्थिति पर चर्चा की गई।


बैठक में स्ट्रीट सिचुएशन में रहने वाले बच्चों को भोजन, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए गहनता से विचार-विमर्श किया गया ताकि ऐसे बच्चों का पूर्ण विकास हो सके और उन्हें गलत संगत व गलत कार्य जैसे- बाल श्रम, भीख मांगना इत्यादि कुरीतियों से बचाया जा सके।


पंचकूला के लघु सचिवालय के सभागार में बैठक से जुड़े उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिला में ऐसे 54 बच्चों को चिन्हित किया गया है और उनका आयु और योग्यता के आधार पर स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में दाखिला करवाया जा रहा है। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि ऐसे सभी बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य, रहन-सहन इत्यादि के लिए सभी उचित प्रबंध किए जाएंगे ताकि इन बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा सके तथा उन्हें मौलिक, शारीरिक व मानसिक तौर पर सक्षम बना कर समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जा सके।

https://propertyliquid.com/


श्री कौशिक ने कहा कि उन्होंने निर्देश दिये हैं कि लाईट प्वाइंट्स, बस स्टैंड व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ऐसे बच्चों की पहचान की जाए और उनके परिजनों से बात करके उन्हें बाल देख-रेख संस्थानों में भेजा जाए ताकि उन्हें वहां उचित भोजन व रहने की सुविधा उपलब्ध हो सके। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निराश्रित व बेघर बच्चों के कल्याण व पुनर्वास के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाया है। सीआईएसएस के माध्यम से क्रियांवित कार्यक्रम को लेकर जिला में गंभीरता से कार्य किया जाना चाहिए। इस कार्यक्रम के लिए जो भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे निर्धारित समयावधि के भीतर पूरा किया जाए। सडकों पर घूमने वाले बेघर बच्चों की पहचान व उनकी रिपोर्ट शीघ्रता से तैयार की जाए।  


इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सविता नेहरा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी आरू वशिष्ट व अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।