Posts

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

आजादी के अमृत महोत्त्सव एवं 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला में योग शिविर का किया आयोजन

विभिन्न स्थानों पर आयोजित एक दिवसीय शिविर में कुल 329 लोगों ने किया योगाभ्यास-जिला आयुर्वेद अधिकारी

For Detailed News

पंचकूला, 20 मई- आजादी के अमृत महोत्त्सव एवं 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला में विभिन्न स्थानों पर एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया, जिनमें कुल 329 लोगों ने योगाभ्यास किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला जिला आयुर्वेद अधिकारी, डा0 दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका टाउन पार्क में आयोजित योग शिविर में आयुष विभाग की योग प्रशिक्षक रितु मित्तल व पतंजलि योग समिति से विनोद कुमार ने योगा प्रोटोकाॅल का अभ्यास करवाया। इसी प्रकार नेता जी स्टेडियम रायपुररानी में पतंजलि योग समिति से सत्यपाल तथा आर्य समाज मंदिर पिंजौर में पतंजलि योग समिति के रामपाल जांगड़ा ने योगा प्रोटोकोल का अभ्यास करवाया।

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मोरनी के गांव धर्मपुर, बीड़, मादोवाल तथा गांव ठाठर का किया दौरा 

For Detailed News

पंचकूला, 20 मई- पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला के अंतर्गत पड़ने वाले खण्ड मोरनी के गांव धर्मपुर, बीड़, मादोवाल तथा गांव ठाठर का दौरा किया। उपायुक्त के साथ वन विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।


इस अवसर पर उपायुक्त ने ग्रामीणों से बात-चीत की। उपायुक्त का यह दौरा मोरनी खँड के गांवो को पक्की सड़क के साथ रायपुररानी से जोड़ने को लेकर किया गया।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा लंबे समय से धर्मपुर,  बीड, मादोवाला और ठाठर गांवो को रायपुर रानी से पक्की सड़क के मध्यम से जोड़ने की मांग की जा रही थी ताकि इन गांवों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके। उपायुक्त ने बताया कि सड़क मार्ग को बनाने के लिए जमीन वन विभाग को ट्रांसफर की जानी है। उन्होंने  ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस संबंध में कार्य शुरू हो जाएगा और इन गांवों को पक्की सड़क की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगीं।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई आंतकवाद विरोधी शपथ

For Detailed News

पंचकूला, 20 मई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आंतकवाद विरोधी शपथ दिलाई।
उपायुक्त ने बताया कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिंसा से दूर रखना है।उन्होंने बताया कि आंतकवादी विरोधी दिवस हर वर्ष 21 मई को मनाया जाता है परंतु 21 मई शनीवार को सरकारी कार्यालयों में अवकाश होने के कारण इसे आज आयोजित किया गया।


इस अवसर पर उपायुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलवाई कि- हम भारतवासी अपने देश की अंहिसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पंहुचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों का डट कर मुकाबला करेंगे।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह, एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश गौरव चैहान, एसीपी राजकुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

सेक्टर 16 के गांव बुढनपुर निवासियों को बरसात के दिनों में जल भराव की समस्या से मिलेगा छुटकारा

-एचएसवीपी, एमडीसी नाले के दोनो और खड़ी करेगा रिटेनिंग वाॅल

-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता पहुंचे गांववासियों के बीच, समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर ही दिये अधिकारियों को निर्देश

-एचएसवीपी की भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन के अंदर एक व्यापक कार्य योजना तैयार करने के दिये निर्देश

For Detailed News

पंचकूला, 19 मई- सेक्टर 16 के गांव बुढनपुर निवासियों को बरसात के दिनों में जल भराव की समस्या से छुटकारा मिलने जा रहा है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव का दौरा कर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को गांव से होकर बहने वाले एमडीसी नाले के दोनो ओर रिटेनिंग वाॅल का निर्माण करने व नाले को और अधिक गहरा करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर श्री गुप्ता के साथ नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जगदीश शर्मा, नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह व अन्य उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे।

श्री गुप्ता ने कहा कि नाले के दोनो ओ रिटेनिंग वाॅल बनने तथा नाले की गहराई बढने से बरसात के दिनों में नाले के ओवरफलो की समस्या का निदान होगा और लोगों के घर भी सुरक्षित रहेंगे। गांव की महिलाओं ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि नाले में पानी के अधिक बहाव के कारण घरों में पानी भर जाने का खतरा रहता है। इस पर श्री गुप्ता ने कहा कि वे इस समस्या के निदान के लिए आज सब लोगों के बीच आए हैं और उन्होंने गांव वासियों को इस समस्या के स्थाई समाधान का आश्वासन दिया।

बुढनपुर में बहने वाले नाले के कारण गांव से शमशान घाट तक सीधा मार्ग न होने की समस्या का समाधान करते हुए श्री गुप्ता ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि चण्डीगढ़ सीमा के साथ लगती निगम की भूमि से नाले के उपर एक छोटा पुल बना कर शमशान घाट तक रास्ता दिया जाए। गांव की एक बुजुर्ग महिला बीरो देवी ने जैसे ही श्री गुप्ता को उसके घर के समीप गली में पानी भरने की समस्या से अवगत करवाया श्री गुप्ता ने तुरंत महिला के साथ गली का निरीक्षण किया और मौके पर ही नगर निगम के अधिकारियों को गली का स्तर उंचा करने और पानी की निकासी की समूचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। श्री गुप्ता ने गांव में स्थित पार्क का निरीक्षण भी किया और नगर निगम के अधिकारियों को पार्क की चारदीवारी, साफ-सफाई,  सौंदर्यीकरण व रखरखाव के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पार्क की देख-रेख और विकास के लिए पार्क डेवलपमेंट कमेटी का गठन किया जाए।

श्री गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को गांव में एचएसवीपी की भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन के अंदर एक व्यापक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गांव में किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाए और भूमि की तारबंदी की जाए ताकि वहां दुबारा अतिक्रमण न हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए गंभीरता से कार्य करें ताकि सही मायनों में धरातल पर उनका काम नज़र आए।

https://propertyliquid.com/

इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता हरिदत्त शर्मा, अधीक्षक अभियंता एस.के. नंदवानी, नगर निगम के अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अशोक राणा और अमित राठी, निधि भारद्वाज, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद जय कौशिक, नरेन्द्र लुबाणा, महामंत्री प्रमोद वत्स व नगर निगम तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त ने आगामी मानसून के मौसम में संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये की जा रही तैयारियों की करी समीक्षा

-जिला में चलाई जा रही विभिन्न बाढ़ नियंत्रण योजनाओं को 30 जून तक पूरा करने के दिये निर्देश

-उपायुक्त 15 जून को बाढ़ नियंत्रण योजनाओं का करेंगे निरीक्षण

-बरसात के मौसम में घग्गर और अन्य नालों में पानी के स्तर बढ़ने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिये पुलिस विभाग को नियमित पैट्रोलिंग करने के दिये निर्देश

For Detailed News

पंचकूला, 19 मई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने सिंचाई एवं जल संसाधान विभाग के अधिकारियों को जिला में चलाई जा रही विभिन्न बाढ़ नियंत्रण योजनाओं को 30 जून तक पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वे 15 जून को बाढ़ नियंत्रण योजनाओं का निरीक्षण करेंगे।


श्री महावीर कौशिक आज लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आगामी मानसून के मौसम में संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिये आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


उपायुक्त ने कहा कि पिछले मानसून के मौसम में जिला में बरसात की वजह से हुये नुकसान का आंकलन करने के उपरांत विभिन्न गांवों के लिये लगभग 3 करोड़ रुपये की 12 बाढ़ नियंत्रण योजनायें तैयार की गई थी। इन योजनाओं को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई हरियाणा राज्य सूखा राहत व बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक में स्वीकृति प्रदान की जा चुकी हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि इन सभी योजनाओं पर युद्ध स्तर पर कार्य करते हुये इन्हें 30 जून से पहले पूरा किया जाये।


उन्होंने सिंचाई विभाग को सिंह नाला, बिटना ड्रेन, सुखना ड्रेन और इशांन नगर ड्रेन की साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ताकि बरसात के मौसम में इन नालों में पानी अपने स्तर से उपर ना जायें। इसी प्रकार उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम को भी उनके अधीन आने वाले सीवरेज और ड्रेन की मरम्मत व साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि गत वर्ष की तरह अभयपुर सेक्टर-19 में सीवर ओवर फ्लो की समस्या ना आये ताकि स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग (भवन व सड़कें) द्वारा सड़कों के मरम्मत का कार्य बरसात शुरू होने से पहले पूर्ण कर लिया जाये।


श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि तहसीलदार सुनिश्चित करें कि बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिये आपदा प्रबंधन के लिये आवश्यक मशीने व उपकरण जैसे कश्तियां, ओबीएम मशीन, लाईफ जैकेट, चपु आदि प्रयोग करने की स्थिति में हो। इसके अलावा गौताखोरों के नाम और संपर्क नंबर की सूची भी अपडेट की जायें ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनकी सेवायें ली जा सके। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम शुरू होने से पहले सेना, रेलवेज, स्वैच्छिक एजेंसियां और गैर सरकारी संगठनों से तालमेल स्थापित किया जायें। उन्होंने कहा कि जिला में संभावित बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की पहचान की जाए ताकि वहाँ  समय रहते सभी आवश्यक प्रबंध पूरे किए जा सकें।


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि बरसात के मौसम में घग्गर और अन्य नालों में पानी के स्तर बढ़ने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिये पुलिस विभाग द्वारा ऐसे स्थानों पर नियमित तौर पर पैट्रोलिंग की जाये और आस पास के क्षेत्रों से बच्चों व मवेशियों को इन जगहों पर आने से रोका जायें। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सिंचाई विभाग, नगर निगम और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विभागों में डीवाॅटरिंग पंप की उपलब्धता की रिपोर्ट प्रस्तुत करें और यह भी बतायें कि इनमें से कितने प्रयोग करने की स्थिति में हैं।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अमित राठी, डीआईओ सतपाल शर्मा, एसीपी कालका मुकेश, रेडक्राॅस सोसायटी पंचकूला की सचिव सविता अग्रवाल, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीई धमेंद्र सिंह, सिंचाई विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी एसके शर्मा और एएसओ उपेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा तथा हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश के 6 मंडलों में किया जाएगा प्रतियोगिता का आयोजन-महावीर कौशिक

– निष्पादन कला (संगीत, नृत्य, रंगमंच) एवं दृश्य कला (चित्रकला, मूर्तिकला) संबंधी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 30 मई तक कर सकते हैं आवेदन-डीसी

For Detailed News

पंचकूला, 19 मई- कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा तथा हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश के 6 मंडलों-अंबाला, गुरूग्राम, फरीदाबाद, हिसार, रोहतकतथा करनाल में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। निष्पादन कला (संगीत, नृत्य, रंगमंच) एवं दृश्य कला (चित्रकला, मूर्तिकला) संबंधी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 30 मई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त व कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक श्री महावीर कौशिक ने बताया कि प्रतिभागी कलाकार हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है। प्रतिभागी जिस मंडल का निवासी है वह उसी मंडल से संबंधित प्रतियोगिता के लिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए आयु वर्ग को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है-8 से 16 वर्ष, 16 वर्ष से 36 वर्ष तक तथा 36 वर्ष से अधिक से लेकर किसी भी आयु वर्ग तक। यह प्रतिभागी की आयु सीमा 31 मार्च 2022 तक पूर्ण करता हो। आयु के प्रमाण पत्र हेतु आधार कार्ड, वोटर कार्ड तथा शिक्षा प्रमाण पत्र का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मंडल स्तर पर आयु की तीनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिये जाएंगे। प्रतियोगिता हेतु दल का लीडर, कलाकार, अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल, वोटर कार्ड, शिक्षा प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा पैन कार्ड की प्रतियां तथा भाग लेने वाले अन्य कलाकारों का विवरण, कला विधा तथा शीर्षक सहित विभाग में ई-मेल के माध्यम से या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से 5 मई सायं 5 बजे तक भिजवाएं।


उन्होंने बताया कि समूह प्रतियोगिता के लिए संगीत में हरियाणवी लोकगीत व हरियाणवी गीत, समूह नृत्य में हरियाणवी लोकनृत्य तथा हरियाणवी नृत्य तथा रंगमंच में सामाजिक विषयों पर आधारित लघु नाटिका (स्क्टि) को शामिल किया गया है जबकि एकल संगीत में हरियाणवी लोकगीत, हरियाणवी गीत तथा रागनी, नृत्य में हरियाणवी लोकनृत्य व हरियाणवी नृत्य तथा रंगमंच में मोनो एक्टिंग को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि सामूहिक प्रस्तुति हेतु एक दल में अधिकतम 15 कलाकार (सहायक संगीतज्ञों सहित) भाग ले सकते हैं तथा एकल प्रस्तुति हेतु कलाकार क साथ अधिकतम 4 पेशेवर संगीतज्ञ तथा नृत्य के संदर्भ में 2 गायक तथा 4 पेशेवर संगीतज्ञ भाग ले सकते हैं, जिन्हें आयुसीमा में छूट दी जाएगी नृत्य की प्रस्तुति जीवंत तथा रिकार्डिंग दोना पर दी जा सकती है, परंतु केवल पारंपरिक लोकगीत/गीत की इसके लिए मान्य होंगे और फिल्मी धुनों/एलबम का प्रयोग पूर्णतः वर्जित होगा। रंगमंच प्रतियोगिता में कलाकार द्वारा प्रस्तुति पारंपरिक वेशभूषा में देनी अनिवार्य होगी। सामूहिक प्रस्तुति अवधि 7 से 10 मिनट रहेगी तथा एकल प्रस्तुति केलिए अवधि 5 से 7 मिनट रहेगी।

https://propertyliquid.com/


श्री कौशिक ने बताया कि दृश्य कला के लिए चित्रकला हरियाणवी संस्कृति पर आधारित होनी चाहिए जिसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। इसी प्रकार मूर्तिकला प्रतियोगिता हरियाणवी संस्कृति पर आधारित, क्ले मौडलिंग के लिए साईज़ 1’x1’x1’ फुट एवं पीओपी  रिलीफ टायल कार्विंग के लिए साईज 12’’x12’’x2’’  इंच निर्धारित किया गया है, जिसके लिए 6 घंटे का समय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी प्रतियोगिता के लिए अपने औजार व आवश्यक सामग्री साथ लेकर आएंगे।


उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए स्थान संबंधी जानकारी दूरभाष, ई-मेल या पत्र के माध्यम से दे दी जाएगी। प्रतियोगिता में अभद्रता, जातिसूचक, सामप्रदायिक भावना को बढावा देने वाली टिप्पणियां वर्जित हैं।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

प्रदेश में स्थित सभी पुरातात्विक स्थलों का किया जाएगा नवीनीकरण -देवेंद्र सिंह बबली

– प्रदेश के पुरातात्विक स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से भी किया जाएगा विकसित

– प्रदर्शनी के माध्यम से विभाग के पुरातात्विक स्थलों, स्मारकों और संग्रहालयों के साथ-साथ हरियाणा की समृद्ध विरासत की झलकियाों को किया गया प्रदर्शित-देवेंद्र सिंह बबली

For Detailed News

पंचकूला, 18 मई- हरियाणा के पुरातत्व एवं संग्रहालय मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि प्रदेश में स्थित सभी पुरातात्विक स्थलों का नवीनीकरण किया जाएगा ताकि युवा पीढी को हमारी प्राचीन सभ्यता के बारे में जागरूक किया जा सके। इसके लिए पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा ऐसे स्थलों को चिन्हित किया जा रहा है।


श्री देवेंद्र सिंह बबली आज अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2022 के उपलक्ष्य में साइट संग्रहालय, भीमा देवी मंदिर परिसर, पिंजौर में ‘हरियाणा की विरासत’ विषय पर एक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थित पुरातात्विक स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जाएगा ताकि हरियाणा के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों के लोग भी हरियाणा के प्राचीन ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर इनके बारे में जानकारी हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि विभाग की एक टीम शीघ्र ही अन्य प्रदेशों का दौरा कर वहां के पुरातात्विक स्थलों का अध्ययन करेगी, जिसके उपरांत वहां प्राचीन स्थलों को विकसित करने की दिशा में किए गए प्रयासों को हरियाणा में भी लागू किया जाएगा ताकि हमारी हजारों वर्ष पुरानी धरोहर को बेहतर ढंग से संजोया जा सके।


उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से विभाग के पुरातात्विक स्थलों, स्मारकों और संग्रहालयों के साथ-साथ हरियाणा की समृद्ध विरासत की झलकियाों को प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर इसी प्रकार की प्रदर्शनियों, कार्यशालाओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि भीमा देवी मंदिर परिसर में स्थित साइट संग्रहालय विभाग के 39 संरक्षित स्थलों में से एक है। इस साइट संग्रहालय में ओपन एयर डिस्प्ले के साथ-साथ 4 मूर्तिकला प्रदर्शन दीर्घाएं भी हैं। उन्होंने कहा कि पवित्र तालाब और मंदिर का चबूतरा भी इस स्थल का मुख्य आकर्षण है।
उन्होंने प्रदर्शनी आयोजित करने के लिए पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से आगंतुकों को एक ही मंच पर पूरे हरियाणा में फैली प्राचीन विरासत का अनुभव करवाया गया है।

https://propertyliquid.com/


इससे पूर्व श्री देवेंद्र बबली ने साइट संग्रहालय, भीमा देवी मंदिर परिसर का दौरा किया और प्राचीन भीमा देवी मंदिर के पुरातात्विक अवशेशों में गहन रूचि दिखाई। इस अवसर पर विभाग की ओर से श्री देवेंद्र सिंह बबली को प्राचीन मूर्तिकला की प्रतिकृति ‘भगवात गणेश’ की प्रतिमा भेंट की गई।


इस अवसर पर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एसएन राॅय, निदेशक श्रीमती मोनिका मलिक, विभाग की उप निदेशक डाॅ. बनानी भट्टाचार्य, जेजेपी के जिला प्रधान (शहरी) ओपी सिहाग, जिला प्रधान (ग्रामीण) भाग सिंह दमदमा तथा विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में विश्व एड्स वैक्सीन दिवस पर कार्यशाला का किया आयोजन

-किसी के साथ किसी प्रकार का दुर्वयवहार होता पाएं तो प्राधिकरण को करें सूचित-समप्रीत कौर

For Detailed News

पंचकूला, 18 मई- मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती समप्रीत कौर की अध्यक्षता में पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में विश्व एड्स वैक्सीन दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर श्रीमती समप्रीत कौर ने कार्यशाला में उपस्थित विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे किसी के साथ किसी भी प्रकार का दुर्वयवहार न करें और यदि कहीं किसी के साथ किसी प्रकार का दुर्वयवहार होता देखें तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हैल्पलाईन नंबर 0172-2585566 अथवा हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 1800-180-2057 पर संपर्क कर इसकी जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए प्राधिकरण की  ओर से निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जाती है।


कार्यशाला में नागरिक अस्पताल की उप सिविल सर्जन डाॅ. मोनिका कौड़ा ने एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने एड्स की उत्पत्ति, फैलाव एवं रोकथाम के बारे में भी वहां पर उपस्थित विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्हेंने सभी को एक पावरप्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से एड्स के बारे में स्वयं तथा दूसरों को जागरूक करन के लिए प्रेरित किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता मनवीर राठी ने इस अवसर पर सभी को स्वतंत्र बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विश्व एड्स वैक्सीन दिवस पर कई उदाहरण प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों को जागरूक किया।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव चौधरी भी उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

मेगा योग शिविर के अंतिम दिन नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल ने दीप प्रज्जवतिल कर किया शिविर का शुभारंभ

कमर दर्द में मरकट आसन का अभ्यास अत्यंत कारगर – डॉ जयदीप आर्य

For Detailed News

पंचकूला, 18 मई- आजादी के अमृत महोत्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस- 2022 के उपलक्ष्य में हरियाणा योग आयोग, आयुष विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में परेड ग्राउड, सैक्टर-5 में आयोजित तीन दिवसीय मेगा योग शिविर के तीसरे व अंतिम दिन आज नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा स्वयं योग क्रियाएं कर योग कर सबको योग करने का संदेश दिया।
श्री गोयल ने परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर योग शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, आईटीबीपी भानू के आईजी श्री ईश्वर सिंह दूहन भी उपस्थित थे।


श्री कुलभूषण गोयल ने मेगा योग शिविर के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि योग हमें स्वस्थ्य रखने के साथ-साथ उर्जा से भरपूर बना देता है। उन्होंने कहा कि हमें सभी को प्रतिदिन कुछ समय अपने आप को देना चाहिए योग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत योग गुरू के रूप में विश्व मानचित्र पर अपनी पहचान बना चुका है और भारत ने न सिर्फ स्वयं योग को प्रोत्साहित किया अपितु अन्य देशों को भी योग से जोड़ा और विश्व गुरू बन कर उभरा।

https://propertyliquid.com/


डॉ जयदीप आर्य ने योग क्रियाएं करवाते हुए जानकारी दी कि कमर दर्द की समस्या के लिए मरकट आसन का अभ्यास सबसे अधिक कारगर है। इसके साथ ही उन्होंने कमर दर्द से राहत के लिए किये जाने वाले अन्य असानो का अभ्यास भी सभी प्रतिभागियों को करवाया। उन्होंने मानसिक तनाव से छुटकारा पाने के लिए योग निद्रा का अभ्यास करवाते हुए योग के लाभों से सबको अवगत करवाया । डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि योग अब योगासन खेलों में भी अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर योग से जुड़े खिलाड़ियों के लिए एक उज्जवल भविष्य के रूप में उभर रहा है। हरियाणा में होने जा रहे चौथे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पहली बार योगासन खेल के खिलाडी भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।


इस अवसर पर हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के योगासन खिलाड़ियों काजल, आरुषि व अभय द्वारा योग डेमो की अद्धभुत प्रस्तुति दी गयी और इन बच्चों के प्रोत्साहन हेतु हरियाणा योग आयोग एवं आयुष विभाग द्वारा सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के श्री प्रेम आहूजा, आरोग्य भारती से डॉ पवन गुप्ता, भारतीय योग संस्थान से श्री रामेश्वर के साथ – साथ शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं पुलिस विभाग, पतंजलि के चंडीगढ़ प्रांतीय प्रभारी श्री नवीन, खेल विभाग से जिमनास्टिक सीनियर कोच श्रीमति नीलकमल, हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डॉ हरीश कुमार सहित काफी संख्या में योग साधक भी उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने वृद्ध आश्रम, सेक्टर 15 के विस्तार को लेकर एचएसआईआईडीसी व रेडक्रास के अधिकारियों के साथ की बैठक

-वृद्ध आश्रम का विस्तार आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा-डीसी

For Detailed News

पंचकूला, 18 मई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में एचएसआईआईडीसी व रेडक्रास के अधिकारियों के साथ बैठक कर सेक्टर 15 स्थित वृद्ध आश्रम के विस्तार की रूप-रेखा पर विस्तार से चर्चा की।


उपायुक्त ने कहा कि वृद्ध आश्रम का विस्तार आधुनिक सुविधाओं युक्त होगा और उसमें वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि वृद्ध आश्रम के विस्तारीकरण में भू-तल पर आधुनिक मल्टीपर्पज़ हॉल कम योगा सेंटर, पूजा स्थल तथा डिस्पेंसरी की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा प्रथम व द्वितीय तल पर 7-7 कमरे अटैच बाथरूम और छत पर आधुनिक सोलर सिस्टम की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि वृद्ध आश्रम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए मोडयूलर किचन तैयार किया जाएगा। वृद्ध आश्रम के विस्तार का मैप आर्किटैक्ट संजय वर्मा द्वारा तैयार किया गया है।


उन्होंने बताया कि वृद्ध आश्रम में वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए लिफ्ट का प्रावधान भी किया गया है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को उपर-नीचे चढने-उतरने में कठिनाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी जिसके उपरांत कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।  

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर जिला रेडक्रास समिति की सचिव सविता अग्रवाल, एचएसआईआईडीसी के एजीएम अजय बंसल, कार्यकारी अभियंता रोहित कंवर, वृद्ध आश्रम के अधीक्षक गंभीर सिंह और आर्किटैक्ट संजय वर्मा भी उपस्थित थे।