पंचकूला, 21 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि विकास के मामले में आज हरियाणा देश में अग्रणी राज्य बना है। प्रदेश में आधारभूत ढांचा मजबूत बना है, इसी का परिणाम है कि निवेशकों के लिए हरियाणा सबसे पसंदीदा राज्य बन गया है।
उन्होंने कहा कि सड़कें विकास के लिए जरूरी हैं और इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा तो प्रदेश व देश की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी । इसलिए इंफ्रास्ट्रक्चर के नाते से वर्ष 2024 तक जो भी लंबित कार्य हैं वह सब पूरे होंगे। मुख्यमंत्री आज अचानक पिंजौर पहुंचे, जहां उन्होंने पिंजौर बाईपास के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्यों में हो रही देरी के कारणों की जानकारी ली और उन्हें आगामी प्रक्रियाओं को जल्द पूर्ण कर शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिंजौर बाईपास परियोजना के दौरान रेलवे लाइन और राष्ट्रीय राजमार्ग क्रॉसिंग पर कार्य बहुत दिनों से किन्हीं तकनीकी कारणों से रुका हुआ था, उसी का आज निरीक्षण किया गया है। इस संबंध में जल्द एक बैठक कर इन कार्यों को तेजी से पूरा करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह बाईपास बद्दी रोड में मिलेगा, जिससे हरियाणा के साथ-साथ अन्य प्रांतों के लोगों को आवाजाही में सुगमता होगी।
पिंजौर -नालागढ़ फोरलेन हाईवे के संबंध में पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कंपनियों व रेलवे के किन्हीं कारणों से कार्य रुका हुआ है। स्थिति की जानकारी लेकर जल्द ही कार्यों को शुरू करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सड़कों के मामले में हरियाणा आज बेहतर स्थिति में है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को हरियाणा की ओर से जब भी कोई प्रोजेक्ट के लिए अनुरोध किया जाता है तो वे सदैव पूर्ण होते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-21 17:19:092022-08-08 16:58:28मुख्यमंत्री ने पिंजौर बाईपास का किया औचक निरीक्षण
पंचकूला, 21 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में ई-विधानसभा की झलक देखने को मिलेगी। विधानसभा में विधायकों के सामने टैबलेट की स्क्रीन नजर आएगी। इसे अपनाने में शुरूआत में झिझक जरुर होगी लेकिन धीरे-धीरे प्रयास करेंगे तो इसमें पारंगत होंगे। उन्होंने कहा कि ई-विधानसभा पर्यावरण के नाते से भी उपयोगी साबित होगी, यह व्यवस्था विधानसभा को पेपरलैस बनाएगी। इससे कागज की बचत होगी और पेड़ बचाए जा सकेंगे। मुख्यमंत्री गुरुवार को पंचकूला में हरियाणा विधानसभा द्वारा नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नीवा) को लेकर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा को जल्द ही विधानसभा का नया भवन भी मिलेगा। इस पर सहमति बन गई है, कागजी प्रक्रिया को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। नया भवन बनने के बाद हरियाणा विधानसभा का मौजूदा भवन भी रहेगा, दोनों भवनों में अपनी तरीके से कामकाज किया जाएगा। विधानसभा के नए भवन की जरुरत महसूस की जा रही थी। भविष्य में विधायकों की संख्या बढ़ती है तो मौजूदा विधानसभा में सीटें बढ़ाने की भी जगह नहीं है। इसके चलते नई विधानसभा बनाने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा विधानसभा का सुंदर भवन तैयार किया जाएगा।
मील का पत्थर साबित होगी ई-विधानसभा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि ई-विधानसभा के लिए हरियाणा विधानसभा द्वारा बढ़ाया गया कदम मील का पत्थर साबित होगा। आज सारी दुनिया डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रही है। आज कंप्यूटर के युग ने जीवन को सरल कर दिया है। सभी विभागों में कंप्यूटर से कार्य हो रहा है। हमें नई पीढ़ी के साथ चलना है तो कंप्यूटर का इस्तेमाल करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दुनियाभर के एप्लीकेशन हमारे फोन में हैं। इसी तरह हमें ई-विधान एप्लीकेशन (नीवा) को भी सीखना है।
विधानसभा ही नहीं लोकसभा और दूसरे राज्यों की विधानसभा भी जुड़ेगी नीवा एप्लीकेशन से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नीवा) के माध्यम से हम हरियाणा की विधानसभा ही नहीं बल्कि लोकसभा के साथ-साथ दूसरे राज्यों की विधानसभाओं के कामकाज को भी देख सकते हैं। इसके साथ ही दूसरी विधानसभाओं के कामकाज से तुलना भी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा में पेश किए जाने वाले बिल, नोटिफिकेशन, प्रश्न-उत्तर आदि के बड़े-बड़े कागज के बंडल उठाकर लेकर जाते थे लेकिन अब ये सभी हमारे टैबलेट की स्क्रीन पर मौजूद होगा। उन्होंने जोर दिया कि ई-विधानसभा की कार्यप्रणाली को सभी विधायकों की सीट पर बैठाकर एक मोक ई-सेशन के माध्यम से करवाया जाना चाहिए।
परिवार पहचान पत्र को अपना रहे दूसरे राज्य मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं व सुविधाओं को ऑनलाइन किया है। हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) को लागू किया। यह व्यवस्था देश-दुनिया में कहीं नहीं है। आधार बना रही यूआईडीएआई भी अब हरियाणा के परिवार पहचान पत्र की टीम से बैठक कर रही है। इसके साथ-साथ उत्तरप्रदेश ने भी परिवार पहचान पत्र बनाए जाने का ऐलान कर दिया है। पीपीपी से परिवार की क्षमता का पता चलता है और सरकार आयवर्ग को ध्यान में रखकर अंत्योदय के भाव से कार्य कर सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम (डीबीटी) के तहत पहले चैक से राशि दी जाती थी लेकिन अब आरटीजीएस के माध्यम से पैसे भेजे जाते हैं। सिस्टम को ऑनलाइन करने से गलत तरीके से लाभ लेने वालों की पहचान हुई। इससे सरकार ने 1200 करोड़ रुपये की बचत की है।
अब जमीनों के रिकॉर्ड को किया जाएगा डिजिटल मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि अब सरकार जमीनों के रिकॉर्ड को डिजिटल किया जाएगा। आज हालात ये हैं कि न्यायालय में सबसे अधिक मामले जमीनों से जुड़े चल रहे हैं। जमीने की धोखाधड़ी के केस सामने आते हैं। जमीनों के रिकॉर्ड को डिजिटल किया जाएगा, चाहे वह कोई भवन, खेती या अन्य जमीन हो। ऐसा करने से सभी को लाभ मिलेगा। जमीन का रिकॉर्ड डिजिटल तैयार होने से गड़बड़ी भी बंद होगी।
देश की 5वीं विधानसभा होगी डिजिटलः ज्ञानचंद गुप्ता हरियाणा विधानसभा के स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि विधानसभाओं का पूरा सिस्टम डिजिटल और पेपरलैस किया जाए। हरियाणा विधानसभा ने इसी दिशा में कदम बढ़ाया है। इसके लिए 60 प्रतिशत खर्च हरियाणा सरकार करेगी जबकि 40 प्रतिशत खर्च संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बहुत सी विधानसभाएं डिजिटल हो चुकी हैं, इनमें हिमाचल, नागालैंड और उत्तर प्रदेश की विधानपरिषद शामिल हैं। हमारा प्रयास है कि हम भी इसमें पीछे न रहें। हमारी कोशिश है कि हरियाणा देश की 5वीं विधानसभा बने जो पूरी तरह डिजिटल हो। विधायकों की मदद के लिए हरियाणा विधानसभा में ई-सेवा केंद्र स्थापित किया गया है। जहां कर्मचारी और अधिकारी भी ई-विधानसभा के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्होंने सभी विधायकों से समय निकालकर यह ट्रेनिंग लेने की गुजारिश की। श्री गुप्ता ने कहा कि ई-विधानसभा में पुराने रिकॉर्ड को भी डिजिटल किया जाएगा। दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान मौक सेशन भी होंगे ताकि विधायकों की कोई समस्या है तो उसे दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि ई-विधानसभा बनने से कार्य में काफी सुधार होगा।
ई-विधानसभा से मिलेगा लाभः कंवरपाल संसदीय कार्यमंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि ई-विधानसभा एक महत्वपूर्ण कार्य है। कई प्रदेश इस कार्य में बहुत आगे निकल गए हैं। हिमाचल, नागालैंड और गोवा की विधानसभा पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलैस हो चुकी हैं। इससे सिस्टम में काफी बदलाव आया है। विधानसभा के डिजिटल होने से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को बल मिलेगा। श्री कंवरपाल ने कहा कि इस कार्यशाला में विधायक जो सीखकर जाएंगे, उनका टेस्ट आगामी विधानसभा सत्र में होगा। ई-विधानसभा में निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-21 17:15:032022-07-21 17:15:06आगामी विधानसभा सत्र में दिखेगी ई-विधानसभा की झलक, विधायकों के सामने नजर आएगी टैबलेट स्क्रीनः मुख्यमंत्री
पंचकूला, 20 जुलाई- पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल के जिला प्रारंभिक इंटरवेशन केन्द्र में आज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न जन्मजात दोष से आॅपरेटिड बच्चों को बुलाया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार व उप सिविल सर्जन डाॅ. शिवानी ने बच्चों को सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविश्य की कामना की। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी तथा ट्रीटड बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित थे।
डाॅ. मुक्ता कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के सभी सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल हैल्थ टीम द्वारा 0 से 18 वर्ष के बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जाती है। इस कार्यक्रम के तहत जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारियां व कमी व अक्षमता के बच्चों की स्क्रीनिंग की जाती है तथा विभिन्न जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारियां व कमी के बच्चों को मोबाइल हैल्थ टीम द्वारा सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल जिला प्रारंभिक इंटरवेशन केन्द्र में रैफर किया जाता है। यहां स्पैशलिस्ट व प्रोफेशनल द्वारा बच्चों का इलाज किया जाता है। जन्मजात दोषों के इलाज के लिए तृतीयक देखभाल केंद्र (पीजीआई चण्डीगढ, फोर्टिस अस्पताल मौहाली, जीएमसीएच सेक्टर 32 तथा स्माइल ट्रेन क्लिनिक सेक्टर 34 चण्डीगढ़) में भेजा जाता है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 में अप्रैल से जून माह तक आंगनबाड़ी केन्द्रों में 12066 व सरकारी स्कूलों में 4990 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से कोंजेनिटल हर्ट डिज़ीज के 10, 1 कोर्नियल ओपेसिटी तथा 5 हियरिंग इंपेयरमेंट के बच्चों को हियरिंग ऐड दी गई। इस पर सरकार द्वारा लगभग 12 लाख 50 हजार रूपए की राशि खर्च की गई तथा बच्चों का निशुल्क इलाज करवाया गया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-20 17:21:062022-07-20 17:21:32राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सिविल अस्पताल में शिविर का किया आयोजन
पंचकूला, 20 जुलाई- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने जिला पंचकूला में स्थित विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों व किरयाणे की दुकानों का औचक निरीक्षण किया और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर खाद्य प्रयोशाला करनाल विश्लेषण के लिए भेजे गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे, उन्हें मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया। उन्होंने सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ बेचने की सलाह दी गई। उन्होनंे सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी देते हुये कहा कि अगर कोई भी दुकानदार दूषित व मिलावटी खाद्य पदार्थ/मिठाई बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जायेगी।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान रेबल फूड कीचन, सेक्टर-20 पंचकूला से तैयार पनीर टीका के सेंपल लिए गए। इसी प्रकार एमजी इनटेरोरस सेक्टर-20 से गुड, शक्कर व देसी घी, बीकानेर स्टोर, ओद्यौगिक क्षेत्र फेस-1 से गुड के सैंपल लिए गए। इसके अलावा गणपति ट्रेडर्स, ग्रेन मार्केंट सेक्टर-20 से गुड व शक्कर और जिंदल ट्रेडिंग काॅरपोरेशन, ग्रेन मार्केंट सेक्टर-20 से गुड के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-20 17:16:272022-07-20 17:17:36हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के आदेशानुसार दुकानों का किया औचक निरीक्षण
पंचकूला, 20 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 3 में नगर निगम के निर्माणाधीन कार्यालय भवन में लगभग 4 करोड़ रूपए की लागत की हीटिंग, वेंटिलेशन एवं ऐयर कंडिशनिंग परियोजना का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने नगर निगम के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरे करने के निर्देश दिये।
श्री गुप्ता ने भवन के निर्माण में देरी होने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य बहुत पहले पूरा हो जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को पूरा करने की अंतिम तिथि को दो बार बढाया गया है और अब यह कार्य 31 अक्तूबर तक पूरा किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी, कर्मचारी व ठेकेदार दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ एक टीम के रूप में कार्य करें और तय समय सीमा में इस भवन को पूरा करें।
उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिये कि इस परियोजना की टैंडर प्रक्रिया से लेकर अब तक की प्रगति और फाईल मूमेंट की एक विस्तृत रिपोर्ट बना कर तीन दिन के अंदर-अंदर उन्हें प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत कोई भी कर्मचारी या अधिकारी तय समय सीमा से अधिक फाईल लंबित नहीं रख सकते। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में भी किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा फाईल जानबूझ कर लंबित रखना पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि यदि ठेकेदार कार्य समय पर पूरा नहीं करता तो निर्माण कार्य की समयावधि जुर्माने के साथ बढाई जाए और यदि फिर भी कार्य पूरा नहीं किया जाता तो ऐसी एजंसी या ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ठेकेदार को समय पर भुगतान किया जाए।
नगर निगम के कार्यालय भवन का निर्माण लगभग 45 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत से किया जा रहा है। इस भवन में बेसमेंट और भूतल के अलावा चार मंजिला इमारत का निर्माण किया जाएगा, जिसमें महापौर, सीनियर डिप्टी मेयर के कमरों के अलावा हाउस मीटिंग हाॅल व कैंटीन की व्यवस्था भी की जाएगी।
इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार, जेई राजेश चैहान, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, सुनित सिंगला, सुरेश वर्मा, रितु गोयल, राकेश कुमार, सोनिया सूद, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, सोनू बिरला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-20 17:10:562022-07-20 17:11:07हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नगर निगम के निर्माणाधीन कार्यालय भवन में लगभग 4 करोड़ रूपए की लागत की हीटिंग, वेंटिलेशन एवं ऐयर कंडिशनिंग परियोजना का किया विधिवत शुभारंभ
पंचकूला, 20 जुलाई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के सफल आयोजन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक जिला में लगभग 1.32 लाख घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला के सभी लोगों द्वारा अपने घरों पर राष्ट्रीय एकता का प्रतीक तिरंगा फहराया जाए, इसके लिए तिरंगों के भंडारण और वितरण की उपयुक्त व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थित सभी स्कूलों में झंडों की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा सभी राशन की दुकानों, जिला सैनिक बोर्ड के कार्यालय और आर्मी कैंटीन में भी झंडों की उपलब्धता रहेगी ताकि जिलावासी यहां से तिरंगा ले सकें। श्री कौशिक ने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में झंडों के वितरण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे जो अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को झंडे उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि जिला के सभी विभागाध्यक्ष सुनिश्चित करेंगे कि उनके कार्यालय भवनों तथा कर्मचारियों के आवास पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा अवश्य फहराया जाए। इस संबंध में शीघ्र ही एक पत्र जारी कर दिशा-निर्देश दिये जाएंगे। इसके अलावा सभी ओद्यौगिक इकाईयों द्वारा भी अपने-अपने भवनों पर तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने सभी गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक, धाार्मिक, राजनैतिक व अन्य सभी संस्थाओं और रैजिडैंट वैलफेयर ऐसोसिएशनों से भी अपील की कि वे इस अभियान को राष्ट्रीय उत्सव की तरह मनाएं और इस अभियान के सफल आयोजन में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
श्री महावीर कौशिक ने कहा कि तिरंगा के साथ-साथ डंडा भी उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि लोगों को अपने घरों में तिरंगा लगाने में आसानी रहे। उन्होंने कहा कि इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्कूली विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी और स्कूलों में देश भक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं, गीत, भजन, ड्रामा, स्किट इत्यादि का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग पंचकूला तथा नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला, खण्ड एवं उपमण्डल स्तर पर युवाओं की मैराथन दौड़ और साईकल रैली का भी आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार पुलिस विभाग द्वारा भी ऐसी ही मैराथन दौड़ और साईकल रैली का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों को इस दिशा में प्रेरित किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम ऋचा राठी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-20 17:03:392022-07-20 17:03:43उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के सफल आयोजन के लिए के वरिष्ठ अधिकारियों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
पंचकूला, 20 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-3 स्थित नगर निगम के निर्माणाधीन भवन का दौरा किया।
इस अवसर पर नगर निगम पार्षद रितु सिंघला व अन्य पार्षदो ने श्री गुप्ता को पंचकूला के सेक्टर-6, 7, 8, 9, 15, 23 व अभयपुर में दूषित पेयजल की समस्या के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन रिहायशी सेक्टर के लोगों को मजबूरीवश दूषित पानी पीना पड़ रहा है और मानसून के मौसम में दूषित पानी से कई तरह की बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है। उन्होंने लोगों को बीमारियों से बचाने के लिये पीने के पानी की समस्या का निदान करने की प्रार्थना की। इस पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने तुरंत संज्ञान लेते हुये हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक और प्रशासक को दूरभाष के माध्यम से पीने के पानी की समस्या से अवगत करवाया और इस समस्या का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल व बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित थे।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को समस्या का निवारण करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, सुनित सिंगला, राजेश वर्मा, राकेश कुमार, सोनिया सूद, सोनू बिरला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-20 16:54:472022-07-20 16:54:54हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने नगर निगम के निर्माणाधीन भवन किया दौरा
पंचकूला, 19 जुलाई- हरियाणा उच्चतर शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा पंचकूला के नियुक्त प्रशासनिक सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने आज लघु सचिवालय के सभगार में जिला में चल रही हरियाणा सरकार की महत्वकांशी परियोजनाओं की प्रगति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने संबंधित विभागों को अपने लंबित कार्यों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।
श्री आनंद मोहन शरण ने पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह को जघन्य और सामान्य अपराधों की सूची अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। श्री शरण ने सएक्साईज़ एण्ड सेल्स टैक्स व जीएसटी में आने वाली वस्तुओं की सूची बना कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि वे पोर्टल के मध्यम से दी जा रही सुविधाओं में लंबित मामलों को भी अगली बैठक में प्रस्तुत करने को कहा।
उन्होंने अधिकारियों को सरकार की सभी योजनाओं पर गंभीरता से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोताही बर्दाश नहीं की जाएगी।
बैठक में उप मण्डल कार्यालय पंचकूला, कालका, एक्साईज़ एवं सेल टैक्स, जिला कल्याण विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम पंचकूला एवं कालका, पुलिस विभाग, खनन विभाग, शिक्षा-स्कूल एवं काॅलेज, एनआईसी, मछली पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, जन स्वास्थ्य, खनन तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, सीएमओ डाॅ. मुक्ता कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला देवी, उप जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, डीआईओ सतपाल शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका, डिप्टी डीईओ अंजू ग्रोवर सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-19 17:19:122022-07-19 17:19:17पंचकूला के प्रशासनिक सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने सरकार की मुख्य परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता
पंचकूला, 19 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज 73वें जिला स्तरीय वन महोत्सव के अवसर पर आॅक्सीवन बीड़ घग्गर में पंचवटी का पौधा लगाकर 100 एकड़ में विकसित होने वाले आॅक्सीवन के पहले चरण के कार्य का शुभारंभ किया। पहले चरण में 7 एकड़ भूमि पर 5500 पेड़ पौधे, बेल व बूटियां लगाये जायेंगे।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल व पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंद्र पाल सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुये विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों, स्कूली बच्चों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा 1100 पौधे लगाये गये।
श्री गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि लगभग 73 वर्ष पूर्व 1950 में वन महोत्सव की परंपरा एक दूरदर्शी सोच के साथ शुरू हुई कि यदि हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित और सुगंधित रखना चाहते है तो पेड़ लगाने आवश्यक हैं। इसी सोच के अनुरूप हर वर्ष वन महोत्सव का आयोजन किया जाता हैं ताकि लोगों को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिये जागरूक किया जा सके।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हरियाणा में केवल पंचकूला और करनाल ऐसे जिले हैं जहां आॅक्सीवन विकसित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला में 100 एकड़ में विकसित होने वाला यह आॅक्सीवन पंचकूला के इतिहास में एक नये अध्याय की शुरूआत करेगा और वन क्षेत्र को बढ़ाने के साथ साथ एक बड़ा पर्यटन केंद्र बनकर उभरेगा, जिसमें सुंदर व आर्कषक वाटिकाओं व झरनों के साथ साथ काॅफी हाउस और साईकिल ट्रैक की व्यवस्था भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि यह आॅक्सीवन पहाड़ो की तलहटी में घग्गर नदी के साथ साथ विकसित किया जा रहा है और यहां सुखना लेक की तर्ज पर लोगों के लिये वाॅकिंग ट्रैक भी बनाया जायेगा जहां लोग सुबह व सायं सैर कर सकंगेे। उन्होंने कहा कि इसी क्षेत्र में लगभग 30 एकड़ में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण भी किया जा रहा है।
श्री गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान आॅक्सीजन की कमी देखने को मिली। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने दिन रात एक करके पर्याप्त आॅक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की ताकि आॅक्सीजन की कमी के कारण किसी भी देशवासी को जान ना गवानी पड़े। उन्होंने कहा कि कोविड काल का भयन्कर मंजर काफी लंबे समय तक हम सभी को याद रहेगा। उन्होंने कहा कि कोविड काफी हद तक समाप्त हो चुका है परंतु अगर फिर भी कोविड आता है तो इसके लिये सरकार द्वारा प्रबंध किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में देश में नगर वन योजना आरंभ की गई हैं, जिसके तहत देश भर में आॅक्सीवन स्थापित किये जा रहे है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की वन नीति के अनुसार राज्य व जिला के भौगोलिक क्षेत्र का 20 प्रतिशत क्षेत्र और केंद्र सरकार की नीति के अनुसार 33 प्रतिशत क्षेत्र वन क्षेत्र होना चाहिये। यह खुशी की बात है कि पंचकूला का 43 प्रतिशत क्षेत्र वन क्षेत्र के अधीन है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि पंचकूला में सभी स्कूलों में खाली पड़े स्थानों पर पौधे लगाये जायें और विद्यार्थियों को भी अपने घरो व आस पास अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया जाये ताकि हम पंचकूला को और स्वच्छ, सुंदर व हरा भरा बना सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने पंचकूला के लिये सात सरोकार दिये है, जिनमें जिला को प्रदूषण मुक्त बनाना भी एक सरोकार है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर हम पंचकूला को प्रदूषण मुक्त कर सकते है।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने पौध शालाओं की पुस्तिका का अनावरण किया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले वन कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने मुफ्त पौधा वितरण के लिए वाहन को झंडी दिखा कर रवाना किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि यह पंचकूलावासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रदेश के 22 जिला में से पंचकूला व करनाल में आॅक्सीवन स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस आॅक्सीवन के स्थापित होने से पंचकूला और हरा भरा होने के साथ साथ पर्यटन की दृष्टि से और भी विकसित होगा।
इससे पूर्व जिला वन मंडल अधिकारी श्री बीएस राघव ने विभाग की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसीपी ममता सौदा,एसीपी ममता सौदा और राजकुमार रंगा, डीईओ उर्मिला देवी, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियता विकास लाठर, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका, डीपीसी संध्या मलिक, चण्डीमंदिर थाना के एसएचओ ललित कुमार, इंस्पैक्टर ट्रैफिक जगपाल, अतिरिक्त वन मण्डल अधिकारी अनीता, पार्षद हरेन्द्र मलिक, नरेन्द्र लुबाणा, राकेश कुमार, सोनू बिड़ला, सुदेश बिड़ला, अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी, स्कूली छात्र व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-19 17:10:072022-07-19 17:10:11हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आॅक्सीवन बीड़ घग्गर में पंचवटी का पौधा लगाकर आॅक्सीवन के पहले चरण के कार्य का किया शुभारंभ
पंचकूला, 18 जुलाई- खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय पंचकूला द्वारा मोरनी जेबीटी सेंटर में 20 जुलाई तक आयोजित किये जा रहे दस दिवसीय निशुल्क सांस्कृतिक कार्यशाला के पांचवें दिन आज बच्चों को नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुधा भसीन ने बताया कि कार्यशाला में बच्चों को गायन वादन और नृत्य की शिक्षा प्रतिभागियों को दी जा रही है। इसके अलावा हरियाणवी नृत्य, गिद्दा, भंगड़ा, राजस्थानी भजन तथा अन्य लोकनृत्य और लोकगायन भी बच्चों को सिखाएं जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यशाला के अंतिम दिन 20 जुलाई को उन सब प्रतिभागियों का प्रतियोगिता होगी। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल श्री कर्मवीर सिंह तथा श्री जोगिंदर के सहयोग से यह कार्यशाला सुचारू रूप से चलाई जा रही है। गायन वादन और नृत्य के विशेषज्ञ श्री घनश्याम तथा कुमारी अंजली इस विधा को बच्चों को सिखा रही हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-18 17:32:262022-07-18 17:32:37मोरनी जेबीटी सेंटर में आयोजित दस दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला में बच्चों को नृत्य का दिया प्रशिक्षण