Posts

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

गतका में हरियाणा की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया

गतका में ही हरियाणा ने सिंगल इंडिविजुअल महिला और पुरुष वर्ग में भी रजत पदक हासिल किए*

For Detailed News


पंचकूला, 6 जून – हरियाणा के पंचकूला में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आज गतका में हरियाणा की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके अतिरिक्त, गतका में ही सिंगल इंडिविजुअल महिला और पुरुष वर्ग में भी राज्य के खिलाड़ी रजत पदक प्राप्त करने में सफल रहे।गतका के सिंगल स्टिक टीम इवेंट के अंडर 18 में हरियाणा की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इस टीम में इंद्रजीत सिंह, कृष और जशनप्रीत सिंह शामिल थे।इसी प्रकार, गतका के सिंगल स्टिक के इंडिविजुअल पुरुष वर्ग में वारिस प्रीत सिंह ने रजत पदक और महिला वर्ग में अर्जनीत कौर ने रजत पदक हासिल किया।

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 1866 मेडल दांव पर

*हरियाणा की नजर सर्वाधिक मेडलों पर*


*अब तक 10 गोल्ड मेडलों के साथ मेडल तालिका में हरियाणा पहले नंबर पर*


*वॉलीबॉल में भी पहुंचा फाइनल में*

For Detailed News

पंचकूला, 6 जून- पंचकूला में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2021 में 5 देसी खेलों के साथ 25 खेल प्रतियोगिताओं में 1866 मेडल दांव पर हैं। हर राज्य के खिलाड़ी की नजर किसी न किसी पदक पर है। ताऊ देवी लाल स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में आधुनिक अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुरूप बनाये गए खेल इंफ्रास्ट्रक्चर में हर खिलाड़ी अपना बेहतरीन खेल प्रदर्शन कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। खेल के चौथे दिन 10 गोल्ड सहित 31 मेडलों के साथ हरियाणा पदक तालिका में नंबर एक पर पहुंचा गया है। हरियाणा के खाते में 10 गोल्ड, 8 सिल्वर और 13 कांस्य पदक हैं। महाराष्ट्र भी 9 गोल्ड सहित 21 पदकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। कुल 1866 पदकों में 545-545 गोल्ड व सिल्वर तथा 776 कांस्य पदक शामिल हैं। 


*‘बजरंग बली की जय’ उद्घोष के साथ शुरू हुआ मुकाबला*


लडक़ों के वॉलीबॉल के पहले सेमिफाइनल मुकाबले में हरियाणा व राजस्थान की दोनों टीमों का जोश-उत्साह का शीर्ष वाक्य ‘बजरंग बली की जय’ था। दोनों टीमों को फाइनल में जगह बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा। 120 मिनट से अधिक समय तक चला वॉलीबॉल का यह मुकाबला शायद खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का अब तक का सबसे अधिक समय तक चलने वाला एक मैच था। हरियाणा व राजस्थान दोनों की टीमों में जेबरा-मैन को छोडक़र खिलाडिय़ों की औसतन लंबाई 6 फुट से अधिक थी। दोनों ही टीमों के कोचों का लक्ष्य था कि किसी न किसी तरह टीम फाइनल में पहुंच जाए।   4 सैटों के मैच में अंत में बाजी हरियाणा ने मारी। पहला सेट हरियाणा ने 30-28 अंकों से, दूसरा राजस्थान ने  25-23, तीसरा हरियाणा ने 25-18 से व चौथा 25-23 से जीता। इस प्रकार, अब तक के हुए मैचों में हरियाणा 1063.9 अंकों के साथ फाइनल में पहुंच गया है।हरियाणा और राजस्थान दोनों के खिलाड़ी अभी हाल ही में ईरान में हुई विश्व वॉलीबॉल चैंपयिनशिप में भारत की टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

भारोतोलन में भी हरियाणा की लड़कियों का कमाल

पहला गोल्ड ऊषा ने जीता*

For Detailed News


पंचकूला, 6 जून – राजकीय कन्या महाविद्यालय, सैक्टर-14 पंचकूला में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम-2021 के भारोतोलन मुकाबले में आज हरियाणा की लड़कियों ने कमाल करते हुए 55 किलोग्राम भार वर्ग श्रेणी में ऊषा ने 170 किलोग्राम भार उठाकर पहला गोल्ड मेडल जीता। इसी वर्ग में अरूणाचल प्रदेश की बोनी मान्ख्या ने 164 किलोग्राम भार के साथ रजत तथा महाराष्ट्र की साक्षी रणमले ने 159 किलोग्राम भार के साथ कांस्य पदक हासिल किया। 

https://propertyliquid.com/


पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के अंतर्गत लड़कियों के फुटबॉल के मुकाबलों में आज हरियाणा की टीम ने 3-0 से मिजोरम को हराया। इसी प्रकार, लड़कियों के ही एक अन्य मुकाबले में झारखंड ने तमिलनाडू को 6-0 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई। 

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

कबड्डी में हरियाणा की छोरियों का कमाल

सबसे पहले पहुंची फाइनल में – मेडल किया पक्का


पदक तालिका के शुरुआती रूझान – हरियाणा व महाराष्ट्र के बीच पहले व दूसरे स्थान के लिए लग गई है होड

For Detailed News


पंचकूला, 6 जून – हरियाणा के पंचकूला में ताऊ देवी लाल खेल परिसर में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की पदक तालिका के शुरुआती रूझानों से लगता है कि हरियाणा व महाराष्ट्र के बीच पहले व दूसरे स्थान के लिए होड लग गई है। एक के बाद एक दोनों राज्यों के खिलाड़ी पदक तालिका में अपने राज्यों का स्थान ऊपर ले जा रहे हैं।चौथे दिन कबड्डी मैच में हरियाणा की लड़कियों ने सबसे पहले फाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल में हरियाणा ने आंध्र प्रदेश को एक तरफा मुकाबले में 50-15 अंकों से हराकर हरियाणा की छोरियों ने कमाल कर दिखाया। दर्शकों ने भी हौसला अफजाई में कोई कमी नहीं छोड़ी। दूसरा सेमीफाइनल महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच होगा।इसी प्रकार, लडक़ों के कबड्डी मैच में उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र को 41 के मुकाबले 37 अंकों से हराया।वॉलीबॉल के सेमीफाइनल मुकाबले आरंभ
लडक़ों का वॉलीबॉल का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज राजस्थान व हरियाणा और दूसरा तमिलनाडु व गुजरात के बीच होगा जबकि लड़कियों के पहले सेमीफाइनल में हरियाणा व गुजरात की टक्कर होगी।


कुश्ती के मुकाबलों में हरियाणा की फिर शानदार शुरुआत हुई


61 किलो भार वर्ग में हरियाणा की सविता ने उत्तराखंड की वंशिका गोसाई को 10-0 से हराया। मध्य प्रदेश की रेखा जाट ने गुजरात की मीनाबेन पटेल को 10-2 से हराया जबकि दिल्ली की निकिता ने हिमाचल प्रदेश की खुशी ठाकुर को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।


शैटलर उन्नति हुड्डा – फिर एक बार चर्चा में


वहीं बैडमिंटन के एकल मुकाबले में थॉमस कप में भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी उन्नति हुड्डा ने अपना पहला मुकाबला जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। उल्लेखनीय है कि थॉमस कप जीतने के बाद भारतीय टीम के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने खास बातचीत में उनसे पूछा था कि आप टीम में सबसे कम आयु की खिलाड़ी थी, किस प्रकार आप ने बड़ी आयु के खिलाडिय़ों के साथ तालमेल बिठाया। हरियाणा  में ऐसा क्या है कि यहां के खिलाड़ी बड़े से बड़ा मेडल लेकर आते हैं तो उन्नति हुडडा का जवाब था सर, एक तो दूध दही का खाना और दूसरा आप मेडल जीतकर लाने वाले व मेडल न लाने वाले खिलाडिय़ों में फर्क नहीं करते।

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

मुख्य चुनाव  अधिकारी हरियाणा श्री अनुराग अग्रवाल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय चुनाव वाटिका में पौध रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ

For Detailed News

पंचकूला, 5 जून- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य में जिला स्तर पर चुनाव वाटिका लगाई गई है। इस कड़ी में आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 में मुख्य चुनाव  अधिकारी हरियाणा श्री अनुराग अग्रवाल की अध्यक्षता में राज्य व जिला स्तरीय चुनाव वाटिका में पौध रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने भी पौधा रोपण किया।  

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर काॅलेज की प्राचार्या डाॅ बबीता वर्मा, नगराधीश गौरव चैहान, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा अपूर्व कुमार, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा राजकुमार लौहान, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा सुनील भौरिया ने भी चुनाव वाटिका में आम और जामुन इत्यादि के पौधे लगाये गये। इस अवसर पर काॅलेज का स्टाफ व एनसीसी के बच्चे और चुनाव कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। 

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

पंचकूला में बनेगी जूनियर नेशनल बैडमिंटन अकेडमी-गुप्ता

– हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के चीफ पैटर्न एवं विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक में दी जानकारी

– हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन प्रदेश के सभी प्राईवेट बैडमिंटन अकेडमी को उनके प्रदर्शन के आधार पर देगी मान्यता

– पंचकूला में सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का किया जायेगा आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 5 जून- हरियाणाा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में जूनियर नेशनल बैडमिंटन अकेडमी बनाई जाएगी। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर से भी बात की है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत की पहली अकेडमी होगी, जिसका लाभ हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ियों के साथ साथ पूरे उत्तर भारत के खिलाड़ियों को होगा।


यह जानकारी हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के चीफ पैटर्न एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन की वार्षिक सामान्य एवं कार्यकारिणी समिति की आयोजित बैठक में दी। इस अवसर पर हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।
बैठक में प्रदेशभर से सभी जिलों के 30 बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

हरियाणा में बैडमिंटन का बढ़ा क्रेज, युवा खिलाड़ी बैडमिंटन खेलने में दिखा रहें है रूची

श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के युवा खिलाड़ियों ने थाईलेंड में 73 वर्ष बाद ’थाॅमस कप’ जीता है। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में बैडमिंटन का क्रेज बढ़ा है और हरियाणा के युवा खिलाड़ी बैडमिंटन खेलने में अपनी रूचि दिखा रहे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा  की खेल नीति देश में ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। इस खेल नीति के तहत ओलंपिक में हरियाणा के स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ व कांस्य पदक विजेता को ढाई करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

https://propertyliquid.com/

*बैठक में बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिये गए अहम निर्णय *

चीफ पैटर्न एवं विधानसभा अध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव की सहमति से बैठक में प्रदेश के बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिये कई अहम निर्णय लिये गये। इसके अनुसार हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन प्रदेश के सभी प्राईवेट बैडमिंटन अकेडमी को उनके प्रदर्शन के आधार पर मान्यता देगी। हरियाणा के जिन खिलाड़ियों ने बैडमिंटन में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल किये है, उन्हें एचबीए द्वारा सर्टिफाईड किया जायेगा, जो बाद में अकेडमियों में खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गुर सिखाकर उन्हें तैयार करेंगे। बैडमिंटन में अंडर-13 और 15 की लड़के और लड़कियों की प्रतियोगिता फरीदाबाद में करवाई जायेगी जबकि अंडर-17 और 19 के लड़के और लड़कियों की प्रतियोगिता गुडगांव में करवाई जायेगी। सीनियर पुरूषों व महिलाओं की प्रतियोगिता का आयोजन पंचकूला में किया जायेगा। हर खिलाड़ी की एक स्टेट आईडी बनाई जायेगी, जिससे खेलों में सक्रिय खिलाड़ियों की पूरी जानकारी मिल सकेगी।
इस अवसर पर हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विनय कुमार, हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के जनरल सेकेटरी अजय कुमार सिंघानिया और हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव व पंचकूला बैडमिंटन एसोसिएशन के जनरल सचिव जतिंद्र महाजन व राजेश कुमार, उप प्रधान पीडी वर्मा, हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के उप प्रधान रोहित दलाल, रोहतक से बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान यशपाल पंवार और जनरल सचिव उमेद शर्मा भी उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

मंच के सदस्य सेक्टर-5 स्थित कार्यालय में सुनेंगे बिजली उपभोक्ताओं की समस्यायें

For Detailed News

पंचकूला, 3 जून- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति करवाने के लिये कटिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली विभाग द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य जून माह में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य 06 जून को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक अधीक्षक अभियंता पंचकूला के कार्यालय एससीओ नंबर-89, सेक्टर-5 में शिकायतों की सुनवाई करेंगे।

https://propertyliquid.com/


मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय  सेक्टर 1 में किया जाएगा पौधारोपण

For Detailed News

पंचकूला, 1 जून- 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा एवं निर्वाचन विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल तथा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक प्रातः 9 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय  सेक्टर 1 में पौधारोपण करेंगे।

https://propertyliquid.com/


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय पंचकूला के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती हेमा शर्मा, नगराधीश श्री गौरव चैहान व जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

राज्य स्तरीय विश्व साइकिल दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत 3 जून को जिला में किया जायेगा साइकिल रैली का आयोजन-मधु चैधरी

-अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

-यह साईकिल रैली विभिन्न सेक्टरों से होती हुई, मेजर संदीप सांखला शहीद स्मारक सेक्टर 2 में समाप्त होगी

For Detailed News

पंचकूला, 1 जून- नेहरू युवा केंद्र संगठन हरियाणा एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में युवा मंडलों एवं गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग से 3 जून को राज्य स्तरीय विश्व साइकिल दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसे अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।


इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए नेहरू युवा केन्द्र संगठन की राज्य निदेशक श्रीमती मधू चैधरी ने बताया कि इस साइकिल रैली में 100 महिला एवं पुरुष प्रतिभागी भाग लेंगे। रैली का आयोजन 3 जून को प्रातः 7.30 बजे से प्रातः 11 बजे तक शहीद मेजर संदीप सांखला चैक से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह रैली साइकिल रैली सेक्टर-2 से आरंभ होकर शालीमार चैक से बस स्टैंड सेक्टर 5 तक और बस स्टैंड सेक्टर 5 से मेजर संदीप सांखला शहीद स्मारक सेक्टर 2 में समाप्त होगी।

https://propertyliquid.com/


इस रैली में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों सहित युवा भी भाग लेंगे। युवा साइकिलों को अपने अपने गांव व शहर से चलाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि इस साईकिल रैली के दौरान सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त के लिये उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम किये गये शुरू

-उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य जून माह में विभिन्न स्थानों का करेंगे दौरा

– उपभोक्ताओं को अपने केस की सुनवाई की सुविधा निकटतम स्थान पर करवाई जायेगी उपलब्ध

For Detailed News

पंचकूला, 1 जून- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति करवाने के लिये कटिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली विभाग द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य जून माह में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, 03 जून को ऑपरेशन सर्कल कैथल, 06 को ऑपरेशन सर्कल पंचकूला, 08 को ऑपरेशन सर्कल पानीपत, 10 को ऑपरेशन सर्कल करनाल, 13 को ऑपरेशन सर्कल कुरुक्षेत्र, 15 को ऑपरेशन सर्कल अंबाला, 17 को ऑपरेशन सर्कल यमुनानगर, 20 को ऑपरेशन सर्कल रोहतक, 22 को ऑपरेशन सर्कल झज्जर, 24 को ऑपरेशन सर्कल सोनीपत, 27 को ऑपरेशन सब-डिविजन बरवाला (पंचकूला) और 29 जून को ऑपरेशन सर्कल पानीपत में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सी.जी.आर.एफ. टीम के सदस्य शिकायतों की सुनवाई करेंगे और नई शिकायतें भी दर्ज करेंगे।
उन्होंने बताया कि इससे उपभोक्ताओं को अपने केस की सुनवाई की सुविधा निकटतम स्थान पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा क्षेत्रीय दौरे को छोड़कर कार्यालय आने वाले उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण सीजीआरएफ मुख्यालय पर प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक होगा।

https://propertyliquid.com/


मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।