Posts

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

योनेक्स सनराइज अश्विनी गुप्ता मेमोरियल 55वीं हरियाणा राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का समापन

-हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान श्री देवेंद्र सिंह ने चैंपियनशिप के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में की  शिरकत

500 खिलाड़ियों ने अपने खेल का किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

वल्र्ड जूनियर चैंपियनशिप स्पेन में जीतने वाले खिलाड़ियों के लिये हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन की तरफ से 5 लाख रुपये, 3 लाख रुपये व 2 लाख रुपये देने की करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 21 अगस्त- हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान व सेवानिवृत आईएएस अधिकारी श्री देवेंद्र सिंह ने आज सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बहुउद्देशीय हॉल में योनेक्स सनराइज अश्विनी गुप्ता मेमोरियल 55वीं हरियाणा राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 के समापन अवसर पर मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। जिला बैडमिंटन संघ व हरियाणा बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में 18 से 21 अगस्त तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 22 जिलों से 500 से अधिक बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री देवेंद्र सिंह ने कहा कि यह टूर्नामेंट नोर्थ जोन में खिलाड़ियों के चयन के लिये एक बड़ा प्लेटफार्म है। उन्होंने पंचकूला बैडमिंटन एसोसिएशन का धन्यवाद करते हुए कहा कि बैडमिंटन एसोसिएशन  हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता के मार्गदर्शन में समय समय पर  बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन करके  बैडमिंटन के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर  उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि पंचकूला बैडमिंटन एसोसिएशन के चीफ पैट्रर्न एवं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता खिलाड़ियों को हमेशा से प्रोत्साहित करते आये हैं और इस टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर  भी उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से जिला बैडमिंटन एसोसिएशन को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों का विश्व स्तर पर दबदबा है। दुनियाभर में हरियाणा के खिलाड़ियों ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मैडल जीतने के कारण आज हरियाणा को पूरे विश्व में जाना जाने लगा हैं। उन्होंने बताया कि बैडमिंटन में भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश मे ही नही बल्कि विश्व मे नाम कमाया है। हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उन्नति हुड्डा, अनुपमा उपाध्याय और देविका सिहाग को अक्टूबर 2022 में स्पेन में होने वाले जूनियर विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। उन्होंने इस अवसर पर  घोषणा की स्पेन में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में  इन तीनों युवा खिलाड़ियों के साथ साथ  अन्य बैडमिंटन विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीतने पर क्रमशः 5 लाख रुपये, 3 लाख रुपये व 2 लाख रुपये की राशि इनाम स्वरूप दी जाएगी।  

उन्होंने कहा कि वे खिलाड़ियों के साथ साथ उनके माता पिता और कोच की भी सराहना करते है जिन्होंने दिन रात मेहनत कर अपने बच्चों को इस काबिल बनाया कि आज वे देशभर में अपने माता पिता का ही नहीं बल्कि हरियाणा का नाम भी रोशन कर रहे हैं। आज पढ़ाई के साथ साथ खेल युवाओं की पहली पसंद बन चुका हैं।

बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीतने वाले खिलाड़ियों में लड़कियों की अंडर-19 में फरीदाबाद की अनमोल प्रथम, रोहतक की कनिष्का बलहरा द्वितीय और रिद्धिमा और मुस्कान तृतीय रही। लड़कों की अंडर-19 में मनराज सिंह प्रथम, ओमकरण शर्मा द्वितीय, इंसान सिहाग और गगन तृतीय रहे। अडर-19 में लड़कियों की डबल मुकाबले में अनमोल व रिद्धी प्रथम, आफरीन व चीतवन द्वितीय, इशु और तनु तृतीय, आकांश व रूचि तृतीय रही। अंडर-19 में लड़कों की डबल मुकाबले में रणदीप व सन्नी प्रथम, अंकित व ईशन द्वितीय, आयरन व दिपांशु, आयरन और मनराज तृतीय रहे और इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों ने भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किये।

इस अवसर पर बैडमिंटन एसोसिएशन आॅफ इंडिया के उपप्रधान श्री अजय सिंघानिया, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव श्री जतिंद्र महाजन, अतिरिक्त निदेशक खेल विभाग विवेक पद्म सिंह, हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के खजांची विनय अग्रवाल, पैट्रर्न श्री विनोद मित्तल, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के उपप्रधान मुकेश गोयल, वित्त सचिव डीपी सिंघल, उपप्रधान डीपी सोनी, सचिव राजीव जैतली के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति, कोचिंज व खिलाड़ी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

रक्षा मंत्री आज मनसा देवी के निकट हरियाणा जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पंच कमल का लोकार्पण करने उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

For Detailed

पंचकूला, 20 अगस्त- केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि जनसंघ के समय से लेकर अब तक देश की जनता से जो वायदा किये, उसे पूरा किया है, जिसमें जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने, राम मंदिर के निर्माण तथा समान नागरिकता शामिल है।


रक्षा मंत्री आज मनसा देवी के निकट हरियाणा जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पंच कमल का लोकार्पण करने उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।


 उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता पाने के लिये राजनीति नहीं करती बल्कि  समाज व देश के निर्माण के लिये राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्षों में कई प्रधानमंत्री आये परंतु किसी ने भी भारत को आगे बढ़ाने की बात नहीं सोची। अगर 20-25 वर्ष पहले किसी प्रधानमंत्री ने यह बात सोच ली होती तो आज भारत का स्थान दुनिया में कहीं ओर होता। पिछले आठ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति की दशा और दिशा बदली है। आज कोई भी आरोप नहीं लगा सकता कि देश में कोई घोटाला हुआ है और उसी रास्ते पर चलते हुये हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पर भी कोई आरोप नहीं लगा सकता।


उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी का वह वाक्य भी याद दिलाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार से भेजे गये 100 पैसे में से 15 पैसे ही नीचे तक पंहुच पाते है परंतु अब केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत  भेजे जाने वाले 6000 रुपये में से 6000 रुपये डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में जाते है। श्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सराहना करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा  किसानों को फसल खरीद के 72 घंटे में भुगतान किया जाता हैं। इसके अलावा न्यूनतम सर्मथन मूल्य पर देश में सर्वांधिक 14 फसलों की खरीद करने वाला भी हरियाणा देश का एकमात्र राज्य है। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में जितनी सरकारी नौकरियां दी गई है, उतनी हरियाणा के पिछले 15 वर्षों में नहीं दी गई। कुछ लोग आंकड़ो को गलत पेश कर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे है।
उन्होंने डाॅ मंगल सेन की कार्यशैली की भी याद दिलाई कि जब वे गांवों में प्रचार प्रसार के लिये जाते थे तो उनको कितनी यातनायें झेलनी पड़ी थी। वे सात बार विधायक रहे और उन पर कोई उंगली नहीं उठा सका। इमानदारी व सुचिता को उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन में प्राप्त किया था।


श्री राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुये कहा कि आप लोगों को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करने पर फक्र होना चाहिये क्योंकि इस पार्टी में कभी भी विभाजन नहीं हुआ जबकि कांग्रेंस पार्टी का तो पांच व छह बार विभाजन हो चुका है और यहीं हाल लोकदल व दूसरी पार्टियों का भी है। उन्होंने याद दिलाया कि चैधरी चरण सिंह को कांग्रेंस पार्टी नेें प्रधानमंत्री बनवाया परंतु 23 दिन में ही कांग्रेंस पार्टी ने उन्हें प्रधानमंत्री पद से हटवाया। उन्होंने कहा कि जब वे 2014 व 2019 में पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र तैयार कर रहे थे तो श्री नरेंद्र मोदी ने पूछा था कि घोषणा पत्र में कोई ऐसा वायदा मत करना, जिसे हम पूरा नहीं कर सकते और ऐसा ही हुआ।  
राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षामंत्री के रूप में वे भारत को आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर है। सेना के सामान की 310 आईटमस की सूची तैयार की है, जिसका निर्माण भारत में ही होगा और दुनिया के दूसरे देशों से आयात करने की आवश्यकता नहीं होगी और यह उन्होंने प्रधानमंत्री की मेक इन इंडिया से प्रेरित होकर  किया है। आज विदेशी निवेशक रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में भारत में आने को आतुर है। उन्होंने कहा कि भारत सेना के लिये 900 करोड़ रुपये का सामान दूसरे देशों से आयात करता आ रहा था परंतु अब भारत 13000 करोड़ रुपये का सामान दूसरे देशों को निर्यात कर रहा हैं।


श्री राजनाथ ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हैै। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिये आईटी के क्षेत्र में आरंभ की गई स्ट्रार्टअप योजना के प्रति भी युवा स्ट्रार्टअप ने काफी रूचि दिखाई हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने के समय इनकी संख्या 400 से 500 थी जो अब 75000 से अधिक हो गई हैं। एक से दो करोड रुपये के निवेश से अपने कारोबार आरंभ करने वाले 105 स्ट्रार्टअप ऐसे है जिनका वार्षिक कारोबार 7000 करोड़ तक पंहुच गया हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया कि 400 से अधिक फार्रच्यून कंपनियों ने भारत में अपनी इकाईयांा स्थापित की हैं उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को साॅफ्टवेयर के निर्यात के क्षेत्र में हरियाणा को देश का नंबर वन प्रदेश बनाने के लिये भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी जब तक यह महामारी रहेगी और लोग पूर्ण रूप से अपने रोजगार पर नहीं जाते तब तक निशुल्क राशन दिया जायेगा और आज भी 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2022-23 तक देश में एक भी घर कच्चा नहीं रहेगा, इस ओर भी केंद्र सरकार बढ़ रही है। आयुष्मान भारत के तहत भी गरीब से गरीब व्यक्ति को 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है।  हर घर में शौचालय बनाने की पहल भी केंद्र सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में की थी। उन्होंने कहा कि हम पंडित दीन दयाल उपाध्याय के एकात्मक मानवाद के दार्शनिक सिंद्धात पर चलते हुये तन, मन, बुद्धि व आत्मा की खुशी को पूरा करते हुये सरकार चला रहे है।


रक्षा मंत्री ने हरियाणा को शौर्य व पराक्रम की धरा बताते हुये कहा कि अगेती मार व अगेती फसल करणियों की कभी हार नहीं होती। उन्होंने पिछले आठ वर्षों से हरियाणा को एक बेदाग नेतृत्व देने के लिये मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा उनकी टीम की और उत्कृष्ट कार्य  करने के लिये पार्टी श्री ओमप्रकाश धनखड़ की सराहना भी की।  


इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, गृह मंत्री श्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल, प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, सांसद श्री रतन लाल कटारिया, संजय भाटिया, नायब सिंह सैनी तथा राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, महामंत्री रविंद्र राजू, वेद पाल एडवोकेट, मोहन लाल बडौली, पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला , कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र व पानीपत जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारणी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।  

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

पशुओं में लम्पी स्किन बीमारी को फैलने से रोकने के लिये पशुओं के अंतर जिला आवागमन पर लगाई गई रोक-डीसी महावीर कौशिक

-पशुओं में लम्पी स्किन बीमारी को लेकर जिला में स्थिति नियंत्रण में

-जिला में 7 हजार गौवंश का किया जा चुका टीकाकरण, शेष के टीकाकरण का कार्य जारी

-24×7 स्थिति पर नजर रखने के लिये पशु पालन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की 15 टीमों का किया गया गठन

For Detailed

पंचकूला, 20 अगस्त- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा पशु पालन विभाग के अधिकारियों के साथ पशुओं में लम्पी स्किन रोग को लेकर बैठक की तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


श्री कौशल ने निर्देश दिये कि पशुओं में लम्पी स्किन रोग को फैलने से रोकने के लिये पशुओं की अंतर्राज्यीय तथा अंतर जिला आवाजाही पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाये।


उन्होंने सभी पशुओं (गाय व भैंस) का कल सायं तक टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे पशु जो इस बीमारी से ग्रस्ति है उन्हें फिलहाल वैक्सिनेशन ना दी जाये। श्री कौशल ने निर्देश दिये कि यदि इस बीमारी से  किसी पशु की मृत्यु हो जाती है तो उसे कम से कम 8 से 10 फीट तक की गहराई में दफनाया जाये ताकि बीमारी के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि लम्पी स्किन बीमारी के संदिग्ध आवारा पशु जिन्हें गउशालाओं ने लेने से इंकार कर दिया है, ऐसे पशुओं के लिये एक अलग उपयुक्त जगह चिन्हित की जाये ताकि उन्हें आसरा दिया जा सके। यह कार्य गांव में पंचायती राज तथा शहरों में नगर निगम द्वारा किया जायेगा।


श्री कौशल ने निर्देश दिये कि लम्पी स्किन बीमारी के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाये कि यह बीमारी सिम्टोमैटिक है और इसका इलाज संभव हैं। लोगों को इस बीमारी से खबराने की आवश्यकता नहीं है।


जिला सचिवालय के सभागार में वीडियो कांफ्र्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिला में स्थिति नियंत्रण में है। पशुओं के अंतर जिला आवागमन पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिला में लगभग 1400 पशु इस बीमारी से संक्रमित हुये है, जिनमें से 375 ठीक हो चुके है और 7 पशुओं की मृत्यु हुई। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 32 हजार गौवंश है, जिसमें से 7 हजार का टीकाकरण पूरा हो चुका है और शेष बचे पशुओं का टीकाकरण भी जल्द पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम के माध्यम से उद्यौगिक क्षेत्र में स्लाॅटर हाउस की खाली पड़ी इमारत को चिन्हित किया गया है, जहां ऐसे बेसहारा बीमार पशु जिन्हें गउशालाओं ने लेने से मना कर दिया है, उन्हें वहां आसरा दिया जायेगा। इसके अलावा पशु पालन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की 15 टीमों का गठन किया गया है जोकि 24×7 स्थिति पर नजर रखेंगी।


उपायुक्त ने बताया कि नगर निगम को कल तक जिले की सभी 14 गउशालाओं में फ्यूमिगेशन/स्प्रे करवाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिला की 14 पंजीकृत गउशालाओ ंमें कुल 5500 गौवंश है, जिसमें से लगभग 3700 गौवंश का टीकाकरण हो चुका हैं। सुखदर्शनपुर स्थित गउशालाओं में टीकाकरण का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से लोगों को डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने सुझाव देेते हुये कहा कि लोग दूध को उबालने के पश्चात ही प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि पंपलैट व अन्य प्रचार माध्यमों से लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है।


इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र पाल सिंह तथा पशु पालन विभाग पंचकूला के उपनिदेशक डाॅ अनिल बनवाला भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

हरियाणा के 14वें वैकल्पिक विवाद समाधान (ऐ0डी0आर0) भवन का उद्घाटन

For Detailed

पंचकूला   20 अगस्त :  न्यायमूर्ति श्री ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय व कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण, पंचकूला ने  न्यायमूर्ति श्री मनोज बजाज, प्रशासनिक न्यायाधीश, सत्र प्रभाग, रेवाड़ी की उपस्थिति में हरियाणा के 14वें वैकल्पिक विवाद समाधान (ऐ0डी0आर0) भवन का उद्घाटन किया।


हरियाणा राज्य में पहले से ही अंबाला, भिवानी, फतेहाबाद, हिसार, जींद, झज्जर, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, नारनौल, रोहतक, सिरसा और सोनीपत में 13 अलग-अलग ऐ0डी0आर0 भवन हैं जो एक ही छत के नीचे ऐ0डी0आर0 तंत्र की विभिन्न सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। इसमें फ्रंट ऑफिस, स्थायी लोक अदालत (लोक उपयोगी सेवाएं), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का कार्यालय, मध्यस्थता हॉल, मध्यस्थों के लिए कक्ष, बहुउद्देश्यीय/सम्मेलन हॉल, किड्स जोन, पुस्तकालय, बैठक कक्ष और अन्य सहायक संरचना शामिल हैं। अब, ऐ0डी0आर0 केंद्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की जा रही सभी कानूनी सेवाओं के लिए वन स्टॉप सेंटर के रूप में कार्य कर रहे हैं। यह अधिवक्ताओं, पी0एल0वी0 और वादियों के लिए प्रशिक्षण, सेमिनार, बैठकें, परामर्श और कार्यशाला आदि की सुविधा भी प्रदान करता है। यह कानूनी सेवाओं के लिए एक स्वप्निल बुनियादी ढांचा है।


             न्यायमूर्ति श्री आॅगस्टीन जाॅर्ज मसीह ने सभा को संबोधित किया कि इन ऐ0डी0आर0 केंद्रों की स्थापना हमारे पारम्परिक कानूनी ढांचे के लिए उपयोगी और उचित विकल्प है। ये ऐ0डी0आर0 केंद्र मध्यस्थता, सुलह, लोक अदालत आदि जैसे सभी घटकों को एक छत के नीचे लाते हैं जिसके परिणामस्वरूप रचनात्मक समाधान, स्थायी परिणाम, अधिक संतुष्टि और बेहतर संबंध होते हैं।


            इसलिए, ऐसे ऐ0डी0आर0 केंद्रों का निर्माण कानूनी प्रणाली के विकास और अंततः समाज और मानवता के साथ जुड़ता है। पिछले कई वर्षों से, हमने कानूनी सेवा संस्थानों के कामकाज में बड़े बदलाव देखे हैं। उन्होंने अपने पाठ्यक्रम को जागरूकता से सेवा वितरण में स्थानांतरित कर दिया है। ’’न्याय तक पहुंच’’ का अंतिम उद्देश्य बहुत जल्द पूरा होता दिख रहा है।


        ऐ0डी0आर0 नागरिक, वाणिज्यिक, औद्योगिक और पारिवारिक आदि सहित सभी प्रकार के मामलों को हल करने की पेशकश करता है। इसका फायदा यह  हैं कि प्रक्रिया के दौरान मुकदमेंबाजी का सामना करने वाला प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक बार विवाद को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए दूसरे पक्ष के साथ बातचीत करने के बारे में सोचता है। इसका लचीलापन, लागत, प्रभावशीलता, पार्टियों की जीत की स्थिति, त्वरित निपटान, बेहतर और स्वस्थ संबंध बनाए रखना कुछ ऐसे अन्य फायदे हैं।


           ऐ0डी0आर0 तंत्र को अधिक प्रभावी बनाने और सामाजिक परिदृश्य के अनुरूप, ऐ0डी0आर0 विधियों के उपयोग का समर्थन करने के लिए समय-समय पर कानूनी सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 में भी संशोधन किया गया है। सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 89, जैसा कि 2002 में संशोधित किया गया था, विवादों के प्रभावी समाधान के लिए सुलह, मध्यस्थता और पूर्व-परीक्षण निपटान पद्धतियों की शुरुआत की है। मध्यस्थता, सुलह, बातचीत, लघु परीक्षण, उपभोक्ता मंच, लोक अदालत और बैंकिंग लोकपाल को पहले ही स्वीकार कर लिया गया है और प्रभावी वैकल्पिक विवाद-समाधान पद्धति के रूप में मान्यता प्राप्त है।


            न्यायमूर्ति श्री मनोज बजाज ने कोविड के कारण पूरे भारत में लंबित मामलों के बारे में प्रतिभागियों के साथ अपने बहुमूल्य विचार साझा किए और मामलों के निपटान के लिए ऐ0डी0आर0 केंद्र की सेवाओं का उपयोग करने का अनुरोध किया है क्योंकि इससे लंबित मामलों की संख्या को कम करने में मदद मिलेगी।


           उक्त कार्यक्रम के दौरान, माननीय न्यायमूर्ति श्री ऐ0जी0 मसीह ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए, उनके अधिकारों और लाभों को सुनिश्चित करने के लिए ’AGING WITH DIGNITY ’ नाम से एक अभियान शुरू किया। यह अभियान राज्य में पहले से चल रही सरकारी योजनाओं पर आधारित है। इसका अंतिम उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वरिष्ठ नागरिक सम्मान का जीवन जिएं और उन सभी लाभों और सुविधाओं को प्राप्त करें, जो उन्हें देय हैं। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण वरिष्ठ नागरिकों को उनकी बेहतरी और पुनर्वास के लिए केन्द्र/राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए एक सेतु के रूप में कार्य कर रहा है


     इसके अलावा, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए दोनों भाषाओं यानी अंग्रेजी और हिंदी में दो पोस्टर भी न्यायमूर्ति द्वारा लॉन्च किए गए थे, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकारों को उनकी सुरक्षा और कल्याण के लिए दर्शाया गया था।


            उद्घाटन समारोह में श्री सुभाष मेहला, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (हालसा), श्री. विमल कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रेवाड़ी, डॉ कविता कंबोज, संयुक्त सदस्य सचिव, हालसा, तथा सुश्री वर्षा जैन, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रेवाड़ी उपस्थित रहे।


         इसके अलावा, न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कोर्ट स्टाफ, पैरा लीगल वालंटियर्स, लॉ स्टूडेंट्स, एन0जी0ओ0 और अन्य सहित लगभग 250 लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

सौर ऊर्जा की तरफ बढ़ते कदम-

*किसानों को 3 से 10 हॉर्स पावर (एचपी) तक के सौर ऊर्जा पम्प पार मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान- अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक *

सरल हरियाणा पर 23 अगस्त से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 18 अगस्त- नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा किसानों को 3 से 10 हॉर्स पावर (एचपी) तक के सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर देगा। इस योजना के तहत पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लाभार्थियों को सौर ऊर्जा पम्प दिए जाएंगे। जो किसान सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम लगवाना चाहता है वह सरल हरियाणा पर 23 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।


यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा द्वितीय चरण में 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी व 10 एचपी के पूरे हरियाणा में लगभग 20 हजार सौर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे। सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम केवल उन्हीं किसानों को दिए जाएंगे जो किसान सूक्ष्म सिंचाई जैसे टपका सिंचाई या फव्वारा सिंचाई योजना के तहत सिंचाई करते हो और अपने खेत में जमीनी पाईप लाइन दबाकर सिंचाई करते हो। किसान जिस प्रकार का सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम लगवाना चाहता है, उन सभी संबंधित कंपनियों की सूची ऑनलाइन आवेदन में दर्शाई जाएगी, जिसमें किसान जिस कंपनी से सिस्टम लगवाना चाहता है, उस कंपनी का चयन ऑनलाइन आवेदन के समय ही करना होगा।


उन्होंने बताया कि किसान को केवल 25 प्रतिशत हिस्सा जैसे 3 एचपी मोनो ब्लाक डीसी के लिए 45075 रूपए, 5 एचपी मोनो ब्लाक डीसी के लिए 64581 रूपए, 7.5 एचपी मोनो ब्लाक डीसी के लिए 91894 रूपए, 10 एचपी मोनो ब्लाक डीसी के लिए 115507 रूपए, 3 एचपी सबमर्सिबल डीसी के लिए 46658 रूपए, 3 एचपी सबमर्सिबल एसी के लिए 45378 रूपए, 5 एचपी सबमर्सिबल डीसी के लिए 64724 रूपए,  एचपी सबमर्सिबल एसी के लिए 64581 रूपए, 7.5 एचपी सबमर्सिबल डीसी के लिए 92007 रूपए, 7.5 एचपी सबमर्सिबल एसी के लिए 92462 रूपए तथा 10 एचपी सबमर्सिबल एसी और डीसी के लिए 113515 रूपए जमा करवाना होगा।


उन्होंने बताया कि इस बार किसानों को अपना लाभार्थी हिस्सा केवल ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही जमा करवाना होगा। ऑनलाइन आवेदन हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल saralharyana.gov.in  पर ही किए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के समय परिवार पहचान पत्र जिसमें मोबाईल लिंक होना चाहिए, कृषि भूमि की जमाबंदी या फर्द तथा घोषणा पत्र प्रार्थी के पास अवश्य होना चाहिए। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में परियोजना अधिकारी संपर्क किया जा सकता है।

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने योनेक्स सनराइज अश्विनी गुप्ता मेमोरियल 55वीं हरियाणा राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का किया शुभारंभ

-चैंपियनशिप में हरियाणा के 22 जिलों के 500 से अधिक बैडमिंटन खिलाड़ी लेंगे भाग

– श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से जिला बैडमिंटन एसोसिएशन को 5 लाख रुपये देने की करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 18 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बहुउद्देशीय हॉल में योनेक्स सनराइज अश्विनी गुप्ता मेमोरियल 55वीं हरियाणा राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का शुभारंभ किया। जिला बैडमिंटन संघ व हरियाणा बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में 18 से 21 अगस्त तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 22 जिलों से 500 से अधिक बैडमिंटन खिलाड़ी भाग लेंगे। श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से जिला बैडमिंटन एसोसिएशन को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि बैडमिंटन के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करने के लिये जिला बैडमिंटन संघ व हरियाणा बैडमिंटन संघ द्वारा समय समय पर अलग-अलग आयु वर्ग में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के बैडमिंटन खिलाड़ी ना केवल देश व प्रदेश में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाने के लिये अनेक योजनायें चलाई जा रही हैं। हाल ही में संपन्न हुये काॅमन वैल्थ गेम्स का जिक्र करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि यह गर्व की बात है कि देश के खिलाड़ियों द्वारा जीते गये कुल मैडलो में एक तिहाई मैडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने हासिल किये है। उन्होंने कहा कि यह हरियाणा सरकार की नई खेल नीति और खिलाड़ियों की मेहनत का ही परिणाम है कि हरियाणा एक स्पोट्र्स हब के रूप में उभरा है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज पढ़ाई के साथ साथ खेल युवाओं की पहली पसंद बन चुका हैं और खेलों में भाग लेने के लिये युवाओं में होड़ लगी हैं। प्रदेश में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिये नई-नई स्पोटर्स एकैडमी खुल रही हैं। श्री गुप्ता ने पंचकूला के जनप्रतिनिधि होने के नाते इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से आये खिलाड़ियों का अभिनंदन किया और आशा व्यक्त की कि खिलाड़ी यहां से सुनहरी यादें लेकर जायेंगे। उन्होंने कहा कि वे इस प्रतियोगिता में विजयी होने वाले खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनायें देते है।


इस चैंपियनशिप में हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उन्नति हुड्डा, अनुपमा उपाध्याय और देविका सिहाग की सहभागिता भी रहेगी। इन 3 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अक्टूबर 2022 में स्पेन में होने वाले जूनियर विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। इस चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 8 से 11 सितंबर तक जम्मू में होने वाली नॉर्थ जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।  


इस अवसर पर बैडमिंटन एसोसिएशन आॅफ इंडिया के उपप्रधान श्री अजय सिंघानिया, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव श्री जतिंद्र महाजन, पैट्रर्न श्री विनोद मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री महेश गर्ग, उपाध्यक्ष श्री पीडी वर्मा तथा डीपी सोनी, डीपी सिंघल, बरवाला मंडलाध्यक्ष श्री गौतम राणा के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति, कोचिंज व खिलाड़ी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए आयोजित जिला स्तरीय शिविर का किया शुभारंभ

-श्री गुप्ता ने स्वयं फार्म नंबर 6बी भर कर वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए किया आवेदन

-आधार लिंक करने से मतदान प्रक्रिया में आएगी पारदर्शिता, वोटर कार्ड में पाई जाने वाली त्रुटियों को भी किया जा सकेगा दूर-विधानसभा अध्यक्ष

– पंचकूला के हर सेक्टर व गांव में आयोजित करें शिविर-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 17 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज लघु सचिवालय में पहुंच स्वयं फार्म नंबर 6बी (6ख)भर कर वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए आयोजित जिला स्तरीय शिविर का शुभारंभ किया तथा जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे भी फार्म नंबर 6बी भर कर अपना वोटर आई कार्ड आधार कार्ड से लिंक करवाएं।


इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप की नोडल अधिकारी श्रीमती मनिता मलिक, पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह, एसडीएम डाॅ ऋचा राठी, नगराधीश श्री गौरव चैहान ने भी फार्म 6बी भर कर जमा करवाया।


शिविर को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करने से न केवल मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी बल्कि वोटर कार्ड में पाई जाने वाली त्रुटियों को भी दूर किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि अब से हमारे आधार कार्ड और वोटर कार्ड एक जैसे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि आम तौर पर देखा जाता है कि एक ही इंसान के दो या दो से अधिक स्थान के अलग-अलग वोटर आई कार्ड होते हैं और वह दो अन्य राज्यों में वोट डालता है। इससे दोहरे वोटर कार्ड के साथ-साथ डुपलीकेसी भी खत्म होगी।


उन्होंने कहा कि वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करके हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजीटल इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में एक और कदम बढाएंगे। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री  श्री नरेन्द्र मोदी का वन नेशन-वन कार्ड के सपने को साकार करने की ओर भी एक अहम कदम साबित होगा। उन्होंने चुनाव कार्यालय के अधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा की पंचकूला के सभी सेक्टरों में शिविरों का आयोजन किया जाये ताकि अधिक से अधिक लोग अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ सकें।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को अपना वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि इसके तहत जिला के पंचकूला एवं कालका विधानसभा क्षेत्रों के कुल 409245 मतदाताओं के आधार कार्ड उनके वोटर कार्ड से लिंक किए जाने हैं। उन्होंने कहा कि वोटर कार्ड में कई बार नाम, उम्र या अन्य कई प्रकार की त्रुटियां पाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि वोटर आई कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने से मतदाता सूची को त्रुटि रहित तैयार करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करवाना स्वैच्छिक है और कोई भी व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से फार्म नंबर 6बी भर कर अपना वोटर कार्ड, आधार कार्ड से लिंक करवा सकता है। उन्होंने बताया कि आमजन इसके लिए VHA App  या NVSP.IN  या voterportal.eci.gov.in  पर जाकर फार्म नंबर 6बी के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद मदन लाल ढींगरा की प्रतिमा पर किये श्रद्धासुमन अर्पित

-श्री गुप्ता ने सेक्टर-4 के सामुदायिक केंद्र का शहीद मदन लाल ढींगरा के नाम पर किया नामकरण

-‘अमर शहीद मदन लाल ढींगरा’ का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखे जाने योग्य-गुप्ता

– वे उन सभी वीर सैनिको को भी सलाम करते है जो दुर्गंम परिस्थितियों में देश की सीमाओं की करते है रक्षा

For Detailed

पंचकूला, 17 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद मदन लाल ढींगरा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये और सेक्टर-4 के सामुदायिक केंद्र का शहीद मदन लाल ढींगरा के नाम पर नामकरण किया।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह भी उपस्थित थे।


उनके शहीदी दिवस पर बोलते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि वे वीर क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा, जिन्होंने जवानी में देश के लिये अपने प्राण न्यौछावर कर दिये, वे शहीद को नमन करते है। उन्होंने कहा कि वे अभिनव भारत मंडल के सदस्य होने के साथ ही इंडिया हाउस नाम के संगठन से भी जुड़े थे, जो भारतीय विद्यार्थियों के लिए राजनीतिक गतिविधियों का आधार था। मदन लाल ढींगरा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान् क्रान्तिकारी थे। भारत को आजाद करवाने के लिए भारत-माता के कितने शूरवीरों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहूति दी।


 उन्हीं महान् शूरवीरों में ‘अमर शहीद मदन लाल ढींगरा’ का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखे जाने योग्य है। अमर शहीद मदन लाल ढींगरा महान् देशभक्त, धर्मनिष्ठ क्रांतिकारी थे। उन्होंने भारत माँ की आजादी के लिए जीवन-पर्यन्त अनेक प्रकार के कष्ट सहन किए, परन्तु अपने मार्ग से विचलित न हुए और भारत को आजाद करवाने के लिये हंसते-हंसते फाँसी पर लटक गये। श्री गुप्ता ने बताया कि उनका शहीद मदन लाल ढींगरा का जन्म सन् 1883 में पंजाब में एक संपन्न हिंदू परिवार में हुआ था। मदन लाल को भारतीय स्वतंत्रता सम्बन्धी क्रान्ति के आरोप में जब लाहौर के एक विद्यालय से निकाल दिया गया, तो परिवार ने मदन लाल से नाता तोड़ लिया। मदन लाल को एक लिपिक के रूप में, एक तांगा-चालक के रूप में और एक कारखाने में श्रमिक के रूप में काम करना पड़ा। वहाँ उन्होंने एक यूनियन (संघ) बनाने का प्रयास किया परंतु वहां से भी उन्हें निकाल दिया गया। कुछ दिन उन्होंने मुम्बई में भी काम किया। अपनी बड़े भाई से विचार विमर्श कर वे सन् 1906 में उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैड गये, जहां यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में यांत्रिक प्रौद्योगिकी में प्रवेश लिया। इसके लिए उन्हें उनके बड़े भाई एवं इंग्लैंड के कुछ राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं से आर्थिक सहायता लेनी पड़ी।

ttps://propertyliquid.com/


श्री गुप्ता ने बताया कि वे विनायक दामोदर सावरकर और श्याम जी कृष्ण वर्मा जैसे कट्टर देशभक्तों के सान्निध्य में लंदन आये और हथियार चलाने का प्रशिक्षण लिया। मदन लाल ढींगरा ’अभिनव भारत मंडल’ के सदस्य होने के साथ ही ’इंडिया हाउस’ नाम के संगठन से भी जुड़ गए जो भारतीय विद्यार्थियों के लिए राजनीतिक गतिविधियों का आधार था। इस दौरान सावरकर और ढींगरा के अतिरिक्त ब्रिटेन में पढ़ने वाले अन्य बहुत से भारतीय छात्र भारत में खुदीराम बोस, कनानी दत्त, सतिंदर पाल और कांशीराम जैसे देशभक्तों को फाँसी दिए जाने की घटनाओं से तिलमिला उठे। श्री गुप्ता ने बताया कि श्री ढींगरा ’इंडियन नेशनल एसोसिएशन’ लंदन में आयोजित वार्षिक दिवस समारोह में अंग्रेजों को सबक सिखाने के उद्देश्य से गए थे। अंग्रेजों के लिए भारतीयों से जासूसी कराने वाले ब्रिटिश अधिकारी सर कर्जन वाइली ने जैसे ही हाल में प्रवेश किया तो ढींगरा ने रिवाल्वर से उस पर चार गोलियां दाग दीं, कर्जन को बचाने की कोशिश करने वाला पारसी डॉक्टर कोवासी ललकाका भी ढींगरा की गोलियों से मारा गया।


उन्होंने बताया कि कर्जन वाइली को गोली मारने के बाद मदन लाल ढींगरा ने अपने पिस्तौल से अपनी हत्या करने का प्रयास किया परंतु उन्हें पकड लिया गया। 23 जुलाई को ढींगरा के प्रकरण की सुनवाई पुराने बेली कोर्ट, लंदन में हुई। उनको मृत्युदण्ड दिया गया और 17 अगस्त सन् 1909 को फाँसी दें दी गयी। इस महान् क्रांतिकारी के रक्त से राष्ट्रभक्ति के जो बीज उत्पन्न हुए उनका हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम में अत्यंत महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।


श्री गुप्ता ने कहा कि वे उन सभी वीर सैनिको को भी सलाम करते है जो आज दुर्गंम परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा के लिये तपती गर्मी और माईनस टैम्प्रेचर में पहरा दें रहे है ताकि हमारे देश के लोग चैन की नींद सो सके।


इस अवसर पर जिला महामंत्री परमजीत कौर, प्रसिद्ध शिक्षाविद एमएम जुनेजा, पार्षद ओमवती पूनिया, सुरेश वर्मा, सुनित सिंघला, रितु गोयल, सलीम खान, अक्षयदीप चैधरी, नगर निगम के एससी विजय कुमार, एक्शन प्रमोद कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

सुखदर्शनपुर में प्रथम बार हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने किया ध्वजारोहण

-हरियाणा प्रदेश की सभी गौशाला बनेंगी स्वालंबी


-गौसेवा के लिये हर घर प्रतिदिन एक रुपया अवश्य करें दान

For Detailed



पंचकूला, 16 अगस्त- आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने हरियाणा गौ अनुसंधान केंद्र सुखदर्शनपुर में प्रथम बार ध्वजारोहण किया।


इस अवसर पर श्री गर्ग ने अनुसंधान केंद्र में कड़ी मेहनत से काम करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों से देश की एकता, अखंडता में अपना योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि आजादी के उपरांत देश में यह पहली बार हुआ की लाखों घरों में तिरंगा लहराया गया। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा की गई यह अनोखी पहल राष्ट्र के जनमानस में देश प्रेम की भावना का संचार करती है और इन्ही भावनाओ से प्रेरित होकर सभी के सहयोग से भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है।


 उन्होंने हरियाणा के सभी लोगों से अपील की कि वो गौसेवा के लिये आगे आये और हर घर गौमाता की सेवा के लिये एक रुपया प्रतिदिन दान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि गौ सेवा आयोग भी हरियाणा गौ अनुसंधान केंद्र में गौशालाओं के स्वावलंबन के लिए अनेकों नए रिसर्च कर रहा है। आज गौवंश के गोबर और गौमूत्र से फिनायल, डीएपी विकल्प के रूप में क्रोम, घड़ी, स्वास्तिक चिन्ह, ईंट, खाद आदि बनाई जा रही है। वो दिन दूर नहीं जब हरियाणा प्रदेश की सभी गौशाला स्वालंबी बन जायेंगी।

ttps://propertyliquid.com/


 गौसेवा आयोग के सचिव चिरन्तन कादयान ने बताया कि हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के साथ गौ सेवा आयोग का एमओयू साइन हुआ है। सरकार और गौसेवा आयोग के प्रयास से आने वाले समय में गौशालायें प्रदेश में नए आयाम स्थापित करेगी।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

18 से 21 अगस्त  तक योनेक्स सनराइज अश्विनी गुप्ता मेमोरियल 55वीं हरियाणा राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का किया जायेगा आयोजन

-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता इस चैंपियनशिप में मुख्यातिथि के रूप में करेंगे शिरकत

-चैंपियनशिप में हरियाणा के 22 जिलों के सीनियर और जूनियर (अंडर-19) वर्ग के 360 बैडमिंटन खिलाड़ी लेंगे भाग

For Detailed

पंचकूला, 16 अगस्त- जिला बैडमिंटन संघ व हरियाणा बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में 18 से 21 अगस्त  तक योनेक्स सनराइज अश्विनी गुप्ता मेमोरियल 55वीं हरियाणा राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का आयोजन सेक्टर 3 ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की बहुउद्देशीय हॉल में किया जायेगा।


यह जानकारी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव जतिंद्र महाजन ने आज सेक्टर-5 स्थित होटल कोव में योनेक्स सनराईज 55वीं अश्विनी गुप्ता ममोरियल हरियाणा राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप को लेकर पत्रकारों से वार्ता के दौरान दी।


इस अवसर पर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के उपप्रधान विनोद मितल व डीपी सोनी, वित सचिव डीपी सिंघल भी उपस्थित थे।


श्री महाजन ने बताया कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के चीफ पैट्रर्न श्री ज्ञानचंद गुप्ता के मार्गदर्शन में योनेक्स सनराईज 55वीं अश्विनी गुप्ता ममोरियल हरियाणा राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज होगा। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता इस चैंपियनशिप का मुख्यातिथि के रूप में शुभारंभ करेंगे। उपायुक्त एवं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान श्री महावीर कौशिक व नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

ttps://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में हरियाणा के 22 जिलों के सीनियर और जूनियर (अंडर-19) वर्ग के लगभग 360 बैडमिंटन खिलाड़ी भाग लेंगे। इस चैंपियनशिप में हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उन्नति हुड्डा, अनुपमा उपाध्याय और देविका सिहाग की सहभागिता भी रहेगी। इन 3 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अक्टूबर 2022 में स्पेन में होने वाले जूनियर विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 8 से 11 सितंबर जम्मू में होने वाली नॉर्थ जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये चयन किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि सेक्टर 3 पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बहुउद्देशीय हॉल में इस चैंपियनशिप का आयोजन होगा। पंचकूला व प्रदेश के अन्य हिस्सों से आने वाले दर्शक व खिलाड़ी और अभिभावक 4 दिनों तक अच्छे और प्रतिस्पर्धी बैडमिंटन मैच देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी दर्शकों के लिए प्रवेश निशुल्क है।

ttps://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि जिला बैडमिंटल एसोसिएशन ने जिले में बैडमिंटन को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के अनेको प्रतियोगिताओं का आयोजन किया हैं। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप को शानदार बनाने और प्रदेश से आने वाले खिलाड़ियों के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें की गई है।