Posts

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

सड़क दुर्घटनाओं के मामले में अंकुश लगाने के लिए सड़क दुर्घटना डाटा बेस (आई0आर0ए0डी0) ऐप किया गया तैयार

-ऐप द्वारा पुलिसकर्मी सड़क दुर्घनाओं का विवरण मोबाईल व कम्पयूटर के माध्यम से करेंगें दर्ज

-हादसों के आंकड़े जुटाने में सत्यत्ता की हो सकेगी पुष्टि

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त- देश में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं के मामले में अंकुश लगाने के लिए भारत सरकार द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया है। सड़क परिवाहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा एन0आई0सी0 तथा आई0आई0टी0 मद्रास के सहयोग से एकत्रित सड़क दुर्घटना डाटा बेस (आई0आर0ए0डी0) ऐप तैयार किया गया।


इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री सतपाल शर्मा ने बताया कि (आई0आर0ए0डी0) ऐप द्वारा पुलिसकर्मी सड़क दुर्घनाओं का विवरण मोबाईल व कम्पयूटर के माध्यम से दर्ज करेंगें।
उन्होनंे बताया कि इससे हादसों के आंकड़े जुटाने में सत्यत्ता की पुष्टि हो सकेगी। इस (आई0आर0ए0डी0) ऐप में विवरण भरने का कार्य पुलिस, परिवहन विभाग, राजमार्ग विभाग और स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के माध्यम इस ऐप को लागू करवाया जा रहा है तथा संबंधित अधिकारीयों/कर्मचारीयों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। पुलिस, परिवहन व राजमार्ग विभाग के अधिकारियों द्वारा इस ऐप पर कार्य किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि इस (आई0आर0ए0डी0) ऐप को सुचारु रुप से चलाने हेतु राज्य सरकार द्वारा श्री आशीष गुरुँग को डी0आर0एम0 नियुक्त किया गया है जो ऐप का प्रशिक्षण दे रहें है तथा ऐप में आ रही समस्याओं का निवारण करेगें। इस ऐप पर पुलिस विभाग द्वारा 138 सड़क दुर्घटना के मुकदमों का ब्यौरा दर्ज कर दिया गया है। आने वाले समय में यह ऐप पूर्ण रुप से सुचारु होगी। इस ऐप से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी तथा विभागों को अपने अपने क्षेत्र में हो रही सड़क दुर्घटनाओं का कारण व निवारण करने में मदद होगी।

ttps://propertyliquid.com/

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

‘‘सुरमयी शाम, मेरी आवाज मेरी पहचान’’ आॅडिशन के लिए 17 अगस्त तक किया जा सकता है आवेदन-महावीर कौशिक

-कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा भारतवर्ष के सुविख्यात गायक व गायिकाओं द्वारा गाए गए गीतों पर अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा आॅडिशन

-18 से 35 वर्ष के इच्छुक हरियाणा निवासी कर सकते हैं आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा भारतवर्ष के सुविख्यात गायक गायिकाओं द्वारा गाए गए गीतों का एक कार्यक्रम ‘‘सुरमयी शाम, मेरी आवाज मेरी पहचान’’ आॅडिशन अगस्त मास के अंतिम सप्ताह में किए जाने हैं, जिसके लिए इच्छुक व्यक्ति 17 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए कला एवं सास्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत के सुविख्यात गायक-गायिकाओं-मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, मन्ना डे, हेमन्त कुमार, सुरेश वाडेकर, मुकेश कुमार, लता मंगेशकर, आशा भोंसले, हेम लता, साधना सरगम, उषा तिुमुथी आदि द्वारा गाए गीतों पर आधारित होगा तथा कार्यक्रम का आयोजन कला कीर्ति भवन, कुरूक्षेत्र में किया जाएगा।

ttps://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिये और उसकी आयु 18 से 35 वर्ष की हो। आवेदन के साथ आयु प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि आॅडिशन में भाग लेने हेतु कोई यात्रा/दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा तथा कलाकारों का आॅडिशन/चयन विभागीय गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कलाकारों का चयन पारदर्शिता के आधार होगा। आॅडिशन के लिए इच्छुक व्यक्ति [email protected]  पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये दूरभाष नंबर 0172-2793877 पर प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट के 8वें स्थापना दिवस पर मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

-गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को रियायती दरो पर टेस्ट व अन्य चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये अग्रसेन चेरिटेबल डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ केयर सेंटर की करी सराहना

-श्री गुप्ता ने किडनी डायलिसिस सेंटर स्थापित करने के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 31 लाख रुपये देने की करी घोषणा

-पंचकूलावासियों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने की करी अपील -गुप्ता

-सितंबर माह में महाराजा अग्रसेन जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जायेगी

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को रियायती दरो पर टेस्ट  व अन्य चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये महाराजा अग्रेसन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे अग्रसेन चेरिटेबल डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ केयर सेंटर की सराहना की और यहां किडनी डायलिसिस सेंटर स्थापित करने के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 31 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।


श्री गुप्ता आज महाराजा अग्रेसन चेरिटेबल ट्रस्ट के 8वें स्थापना दिवसर पर अग्रसेन चेरिटेबल डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ केयर सेंटर सेक्टर-20 में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि अग्रसेन चेरिटेबल डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ केयर सेंटर में किडनी डायलिसिस सेंटर स्थापित होने से पंचकूलावासियों को इस सुविधा का विशेष लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में डायग्नोस्टिक सेंटर में एक्स-रे, एमआरआई, सीटी स्कैन, फिजियोथैरपिस्ट सेंटर, ईएनटी और डेंटल जैसी चिकित्सा सुविधायें रियायती दरों पर उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस डायग्नोस्टिक सेंटर में आधुनिक मशीनों के माध्यम से लोगों को रियायती दरो पर विभिन्न टेस्ट सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष पूर्व जब इस सेंटर की शुरूआत की गई थी तब यहां ओपीडी में 200 मरीज जांच के लिये आते थे जो अब बढ़कर 400 हो गये है।


श्री गुप्ता ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि आज सरकार के साथ साथ गैर सरकारी संगठन और सामाजिक व धार्मिक संस्थायें भी गरीबों के उत्थान व कल्याण के लिये कार्य कर रही है। उन्होनंे कहा कि कोविड महामारी में जहां विश्व की महाशक्ति कहे जाने वाला अमेरिका भी अपने नागरिको को इस भयानक बीमारी से बचाने में असमर्थ रहा वहीं भारत ंमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बागडोर संभाली और कोविड मरीजो के लिये सही समय पर आॅक्सीजन और दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित की, जिसके परिणामस्वरूप अन्य देशों के मुकाबले भारत में मृत्यु दर काफी कम रही। कोविड के इस काल में गैर सरकारी संगठन और सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने आगे आकर लोगों को सूखा राशन व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाकर सराहनीय कार्य किया। उन्होंने कहा कि आज भारत की छवि पूरे विश्व में निखरी हैं।

पंचकूलावासी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर फहराये तिरंगा-

श्री गुप्ता ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 13 अगस्त से 15 अगस्त तक भारतवासियों से हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में अनेक वीर क्रांतिकारियों व स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राण न्यौछावर किये है। श्री गुप्ता ने पंचकूलावासियों से अपील की कि वे देश के मान, सम्मान व स्वाभिमान के प्रतीक तिरंगा को अपने-अपने घरो पर फहराये और दूसरो को भी इसके लिये प्रेरित करें।

महाराजा अग्रसेन जयंती पंचकूला में बड़े ही धूमधाम से मनाई जायेगी-

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सितंबर माह में महाराजा अग्रसेन जयंती पंचकूला में बड़े ही धूमधाम से मनाई जायेगी। उन्होंने सभी संगठनों से अपील की कि वे अग्रसेन जयंती में बढ़चढकर भाग लें। श्री गुप्ता ने कहा कि हम सब महाराज अग्रसेन के वंशज है और माता लक्ष्मी हमारी कुलदेवी है, जिनकी कृप्या से अग्रसेन के अनुयायियों के पास धन की कोई कमी नहीं है। श्री गुप्ता ने पिछले वर्ष अग्रसेन जयंती में भारी संख्या में अग्रवाल बंधुओं के पंहुचने पर उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अग्रसेन जयंती के भव्य आयोजन की चर्चा पूरे देश में हुई।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने महाराजा अग्रेसन चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कोविड महामारी में अपने माता या पिता को खोने वाले 23 बच्चोें को सहायता राशि के चैक वितरित किये। ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक बच्चों को 12वीं कक्षा तक 5 हजार रुपये प्रतिमाह की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी।
महाराजा अग्रेसन चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव श्री जगमोहन गर्ग ने ट्रस्ट द्वारा सामाज के गरीब व जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिये चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अग्रसेन चेरिटेबल डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ केयर सेंटर में किडनी डायलिसिस सेंटर स्थापित करने के लिये ट्रस्ट के सदस्य श्री एलएन महेश्वरी द्वारा 71 लाख रुपये की राशि दी गई है।
इस अवसर पर डाॅ. वीके बंसल, महाराजा अग्रेसन चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान सतप्रकाश अग्रवाल, सचिव जगमोहन गर्ग, वित्त सचिव अशोक जिंदल, प्रोजैक्ट चेयरमैन अरूण सिंघल सहित ट्रस्ट के सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में जिला बेडमिंटन ऐसोसिएशन की जनरल बाॅडी की बैठक हुई आयोजित

-18 से 21 अगस्त तक पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में होगा 55वीं योनेक्स सनराईज़ ‘‘अश्वनी गुप्ता मेमोरियल’’ हरियाणा राज्य सीनियर बेडमिंटन चैंपीयनशिप 2022 का आयोजन-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 6 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं जिला बेडमिंटन ऐसोसिएशन के चीफ पेटर्न श्री ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में जिला बेडमिंटन ऐसोसिएशन पंचकूला की जनरल बाॅडी की बैठक आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रह के मीटिंग हाॅल में हुई। बैठक में उपायुक्त एवं प्रधान जिला बेडमिंटन ऐसोसिएशन श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं जिला बेडमिंटन ऐसोसिएशन के चीफ पेटर्न श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि 55वीं योनेक्स सनराईज़ ‘‘अश्वनी गुप्ता मेमोरियल’’ हरियाणा राज्य सीनियर बेडमिंटन चैंपीयनशिप 2022 का आयोजन 18 से 21 अगस्त तक पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में करवाया जाएगा। इस चैंपीयनशिप में हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों से उत्तम खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
बैठक में जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन के महासचिव जतिंदर महाजन ने जनरल बाॅडी की बैठक में 2021-22 की बैलेंस शीट प्रस्तुत की जो सभी की सहमति से पास हो गई।


बैठक में जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन की कार्यकारिणी में कुछ फेरबदल किया गया तथा कुछ नए सदस्य कार्यकारिणी में शामिल किए गए जबकि कुछ के पद भी बदले गए। पदाधिकारियों की नियुक्त एवं बदलाव का कार्य चीफ पेटर्न एवं अन्य सभी सदस्यों की पूर्ण सहमति से किया गया।

ttps://propertyliquid.com/


इस प्रकार होगी जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन की नई कार्यकारिणी


जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन पंचकूला के चीफ पेटर्न हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, प्रधान महावीर कौशिक, महासचिव जतिंदर महाजन तथा वित्त सचिव डीपी सिंघल होंगे।


जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन पंचकूला में उप प्रधान एसडीएम ऋचा राठी, पीडी वर्मा सेवानिवृत एचसीएस, डीपी सोनी, मुकेश गोयल, विनीत अरोड़ा, पंकज गुप्ता, मनीष दत्त व श्री अनुज अग्रवाल होंगे। तकनीकी सलाहकार कर्नल राज परमार और डीके राणा को बनाया गया है। इसके अलावा ए.एस. चावला एडीजीपी, एसपी सिंगला, कैलाश मित्तल, विनोद मित्तल, विनय अग्रवाल को पेटर्न बनाया गया जबकि राजीव जेतली को जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन का सचिव बनाया गया। ऐसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य संजय महाजन, पार्थ गुप्ता, राजन गोयल, डाॅ. अभय, गुलशन बब्बर हैं।

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

अग्निवीर भर्ती के लिए पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल जिलों और केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ के उम्मीदवार 3 सितंबर तक कर सकते हैं पंजीकरण

For Detailed

पंचकूला, 6 अगस्त- अग्निवीर भर्ती के लिए पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल जिलों और केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ के उम्मीदवारों के लिए 5 अगस्त से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 3 सितंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं।


कर्नल बी एस बिष्ट, सेना मैडल भर्ती निर्देशक अंबाला कैंट ने बताया कि उम्मीदवार www.joinindianarmy.nic.in पर अपनी पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि भर्ती कार्यालय अंबाला कैंट खरगा स्पोर्टस स्टेडियम परिसर में 25 अक्तूबर से 11 नवंबर तक होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली की अधिसूचना पहले ही जेआईए साईट पर अपोड कर दी गई है।

ttps://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि एजुकेशन सर्टिफिकेट की वेरिफिकेशन के रूप में शिक्षा विभाग भिवानी के तरफ से जो फीस जिलया जाता था वो माफ कर दिया गया है। उम्मीदवारों को आने-जाने की सुविधा के लिए सिविल एडमिनिस्ट्रेटिव के तरफ से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से लेकर रैली ग्राउंड तक ज्यादा से ज्यादा बसों का बंदोबस्त किया जाएगा और उनके रहने के लिए विभिन्न घर्मशाला, स्कूल/काॅलेज, इंस्टीटयूट इत्यादि की व्यवस्था कराई जाएगी और हो सके तो खाने का भी बंदोबस्त करवाया जाएगा।

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सेक्टर 5 स्थित यवनिका गार्डन में किया राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन

  • जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

-सांस्कृतिक कार्यक्रम व मैराथन के माध्यम से लोगों को 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा हर घर पर तिरंगा लगाने के लिए किया प्रेरित

For Detailed

पंचकूला, 6 अगस्त- आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन आज सेक्टर 5 स्थित यवनिका गार्डन में किया गया। इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कार्यक्रमों और मैराथन के माध्यम से हर घर तिरंगा लहराने को लेकर लोगों को प्रेरित किया गया।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिलावासियों को 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान के बारे मे जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आह्वान किया है कि देश व प्रदेश के हर घर पर तिरंगा लहराया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी अभियान बिना जन भागीदारी के पूरा नहीं हो सकता। इसलिए पंचकूला के सभी लोग इस अभियान को पूरा करने के लिए 13 से 15 अगस्त को अपने घरों पर तिरंगा जरूर लहराएं और इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।


राहगिरी कार्यक्रम के अंतर्गत आज मिहिका पुनिया, और दलजीत बॉक्सिंग प्लेयर ने पैट्रियोटिक गीतों से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर माहौल को रंगमय बना दिया।


इस अवसर पर हर घर तिरंगा पर आधारित मैराथन को उपायुक्त और पुलिस उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाई और लोगों को हर घर पर तिरंगा लगाने का संदेश दिया गया।


पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र पाल सिंह ने भी हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सभी मौजूद महिलाओं, पुरूषों व बच्चों को विसतार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज देश की पहचान होती है और इसे अपने घर पर लहराना गर्व की बात है। उन्होंने सभी जिलावासियों से 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा लहराने का आहवान किया।


इस अवसर पर एस डी एम श्रीमती ऋचा राठी, एसीपी ममता सौदा समेत,प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

ttps://propertyliquid.com/

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिये ओद्यौगिक संगठन अपना योगदान देने के लिये आये आगे

-हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से 10,000 तिरंगे व पंचकूला चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से तिरंगों की व्यवस्था के लिये 1 लाख 1 हजार रुपये का चैक किया गया भेंट

 -13 से 15 अगस्त तक जिला में हर घर पर फहराया जायेगा तिरंगा

-तिरंगों के वितरण के लिये जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग टीमों का किया गया गठन-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 3 अगस्त- हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिये उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अपील पर ओद्यौगिक संगठन भी इस मुहिम में अपना योगदान देने के लिये आगे आये है।


हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री तथा पंचकूला चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधि मंडलों ने आज लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक से मुलाकात की और उन्हें हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिये हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।


इस अवसर पर हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से उपायुक्त श्री महावीर कौशिक को 10,000 तिरंगे व पंचकूला चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर तिरंगों की व्यवस्था के लिये 1 लाख 1 हजार रुपये का भेंट किया गया।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री तथा पंचकूला चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों का हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान देने के लिये धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक जिला में हर घर पर तिरंगा फहराया जायेगा और तिरंगों के वितरण के लिये जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। तिरंगों को घर-घर फहराने के लिये इस कार्य में नगर निगम के पार्षदों का भी सहयोग लिया जायेगा।  


उपायुक्त ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य हमारी भावी पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है ताकि वे आगे चलकर देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें सके। उन्होंने ओद्यौगिक संगठनों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लहराने के साथ साथ वहां काम कर रहे कर्मचारियों को भी तिरंगा वितरित करें ताकि वे अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहरा सके।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, उद्योग विभाग पंचकूला के संयुक्त निदेशक गौरव शर्मा, हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के स्टेट प्रेजिडेंट रमेश गर्ग, प्रेजिडेंट अशोक सिंगला, एक्स स्टेट प्रेजिडेंट सीबी गोयल, सदस्य ओपी चुग और लोकेश मित्तल पंचकूला चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन अरूण ग्रोवर, अध्यक्ष अमरनाथ गोयल, महासचिव राजन नंदा, संगठन सचिव डीपी सिंगल, राकेश शर्मा  तथा विनय बंसल उपस्थित थे।

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

उपायुक्त ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत पंचकूला के नाडा तथा इंदिरा काॅलोनी स्थित उचित मूल्य की सरकारी दुकानों से तिरंगा वितरण का किया शुभारंभ

– ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्र की 121 उचित मूल्य की सरकारी दुकानों पर उपलब्ध करवाये गये है तिरंगे

For Detailed




पंचकूला, 3 अगस्त- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज हर घर तिरंगा अभियान के तहत पंचकूला के नाडा तथा इंदिरा काॅलोनी स्थित उचित मूल्य की सरकारी दुकानों से तिरंगा वितरण का शुभारंभ किया।


उपायुक्त ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया जाएगा। अभियान में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए और लोगों को तिरंगा उचित मूल्य पर आसानी से उपलब्ध करवाने के लिए 33000 झण्डें ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्र की 121 उचित मूल्य की सरकारी दूकानों पर उपलब्ध करवाये गये है ।


उन्होंने बताया कि इन सभी उचित मूल्यों की दूकानों पर आज से आमजनों के लिए तिरंगें झण्डें मिलनें शुरू हो गये है। हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति उचित मूल्य की दुकानों से 20 रूपये प्रति झण्डा के हिसाब से खरीद सकते हैं। उन्होंने बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा पंचकूला पीआर केंद्र के लिए 10,000 झण्डें, बरवाला केन्द्र के लिए 4,000 झण्डें, कालका केन्द्र के लिए 10,000 झण्डें एंव रायपुर रानी केन्द्र के लिए 9,000 झण्डें उपलब्ध करवा दिये गए है।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर एएफएसओ राजीव शर्मा, खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक पंचकूला सुरेश कुमार, प्रवीण कौर तथा इंद्र कुमार भी उपस्थित थे।

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

फसल अवशेष प्रबंधन हेतु कृषि यन्त्रों के लिए आवेदन आमंत्रित

  • किसान विभागीय वेबसाइट पोर्टल पर 25 अगस्त तक कर सकते है आॅनलाईन आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 3 अगस्त- जिला पंचकूला के किसानांे को वर्ष 2022-23 में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा ‘‘ पंजाब,हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में फसल अवशेषों के इन-सीटू प्रबंधन के लिए कृषि मशीनीकरा को बढावा देना’’ स्कीम के अंतर्गत विभिन्न कृषि यन्त्रों पर अनुदान दिया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि व्यक्तिगत श्रेणी के किसानों के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। एक किसान अधिकतम 3 प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर सकता है। जिन कृषि यंत्रों पर अनुदान 2.5 लाख रू0 से कम है उनके लिए 2500 रू0 व जिन पर अनुदान 2.5 लाख से अधिक है उनके लिए 5000 रू0 आवेदन करते समय आॅनलाइन जमा करवाने होंगे। आवेदनकर्ता किसानों द्वारा राज्य सरकार के ‘‘मेरी फसल मेरा ब्योरा‘‘ पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।


उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत किसान अपने-2 आवेदन विभागीय वेबसाइट पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर 25 अगस्त तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। जिसके लिए किसान की पासपोर्ट साईज फोटो, ट्रैक्टर की वैध आर.सी(केवल ट्रैक्टर चलित यन्त्रों के लिए), परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य आई डी प्रूफ, बैंक खाता का विवरण, राशन कार्ड/वोटर कार्ड की प्रति एवं भूमि रिकार्ड का विवरण भरना होगा, अनुसूचित जाति के किसानों को अपना जाति प्रमाण पत्र देना होगा।

ttps://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि किसानों की सहकारी समिति, एफपीओ, पंजीकृत किसान समिति तथा पंचायत द्वारा कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने पर 80 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। यदि आॅनलाईन आवेदन लक्ष्य से अधिक प्राप्त होते है तो आवेदको का चयन उपायुक्त पंचकूला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा आॅनलाईन ड्राॅ से किया जायेगा। किसान अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक अथवा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकुला कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस के का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 3 अगस्त- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज नवीन लघु सचिवालय के भवन में स्थित ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस का मासिक निरीक्षण किया और कुछ मशीनों तथा वीवीपैट का सीरियल नंबर अनुसार मिलान किया।


इससे पूर्व उपायुक्त की उपस्थिति में ई.वी.एम. वेअरहाउस के ताले की सील चैक की गई तथा उपायुक्त को कमरा चैक करवाया गया।

https://propertyliquid.com/properties/la-mer/


उन्होंने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य यही है कि जिला प्रशासन के अधिकार में रखी गई इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है और समय-समय पर यह चैक किया जा सके कि मशीने सुरक्षित हैं।
इसके उपरांत उपायुक्त ने फस्ट लैवल चैकिंग रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वेयरहाउस के बाहर अग्नि शमन यंत्र का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ने वेअरहाउस के बाहर तैनात गार्द का भी निरीक्षण किया तथा सुरक्षा उपायों की जानकारी ली। इसके उपरांत उपायुक्त ने निरीक्षण रजिस्टर में हस्ताक्षर भी किये।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर चुनाव विभाग के नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार, चुनाव कानूनगो कुलदीप सिंह उपस्थित थे।