पंचकूला, 24 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज अपनी धर्मपत्नी विमला गुप्ता, पुत्र अजय गुप्ता, पुत्री रूचि गुप्ता व पौत्र व नातियों के साथ श्री माता मनसा देवी मंदिर में महामाई की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
श्री गुप्ता ने माता से देश व प्रदेश की उन्नति व लोगों के स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने दर्शन को आये श्रद्धालुओं से बातचीत की और मंदिर में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
इससे पूर्व श्री गुप्ता ने चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में अग्रवाल सभा चंडीगढ़ द्वारा खाद्य सामग्री चावल, चीनी, आटा, दाल से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर अग्रोहा धाम के लिये रवाना किया।
इस अवसर पर माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की सचिव शारदा देवी, नगर निगम के पार्षद सुरेश वर्मा, नरेंद्र लुबाना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-24 17:44:292022-07-24 17:44:33हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सपरिवार किये श्री माता मनसा देवी के दर्शन
पंचकूला, 24 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आज शहीद मेजर संदीप सांकला चोक सेक्टर-2 आयोजित कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में हुये शहीदों को सैल्यूट किया और शहीद मेजर संदीप सांकला को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जिला सैनिक बोर्ड पंचकूला के सचिव कर्नल नरेश भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर कारगिल युद्ध में हुये शहीदों व शहीद मेजर संदीप सांकला को श्रद्धांजलि देने वालों में उनके पिता कर्नल जे.एस. कंवर, ब्रिगेडियर किरण कृष्ण, लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस कालिया, एडमिरल सुनिल लांबा, लेफ्निेंट जनरल हरचरण सिंह, लेफ्निेंट जनरल राज सुजलाना, लेफ्निेंट जनरल केजे सिंह, लेफ्निेंट जनरल पी बक्शी, मेजर जनरल पुष्पेंद्र सिंह, एयरफोर्स ग्रुप केप्टन आरके सेठी, कर्नल पांडे, शहीद लेफ्निेंट कर्नल आईबी सिंह बावा की धर्मपत्नी लीली बावा व अन्य सेवानिवृत आर्मी आॅफिसर शामिल थे।
इस अवसर पर बोलते हुये हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वे सभी देश व प्रदेशवासियों को बधाई देते है। उन्होंने कहा कि कारगिल में लड़ते हुये भारतीय सेना के जवानों ने एक अद्भूत जीत दर्ज की थी। दुश्मन उंची जगह पर बैठा था और हमारी सेना ने वीरता का परिचय देते हुये कारगिल पर विजय झंडा फहराया। कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के 527 जवान शहीद व जख्मी हुये थे, उनमें से कुछ सैनिक हरियाणा से भी थे। उन्होंने कहा कि वे भारतीय सेना के जवानों को भी नमन करते है जो कड़ी सर्दी और तपती गर्मी में देश की सीमाओं पर पहरा देते हैं ताकि हम चैन की नींद सो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि तिरंगे का सम्मान सबसे उपर है और तिरंगे की शान को बढ़ाने के लिये 13 से 15 अगस्त को एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य तिरंगे को हर घर पर लहराना है।
उन्होंने कहा कि पंचकूला में वाॅर ममोरियल और शहीदों के स्मारकों के रखरखाव के लिये पांच सदस्यीय कमेटी बनाई हैं। नगर निगम इन सभी स्मारकों की देखरेख में खर्च होने वाली राशि मुहैया करवायेगा। यह कमेटी सभी स्मारकों के सौदंर्य व रखरखाव के लिये कार्य करेगी।
इस अवसर पर कारगिल शहीदों और अन्य शहीद हुये वीरों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर बाल कल्याण परिषद मानद महासचिव रंजीता मेहता, प्रमोद सोनी, जितेंद्र महाजन, पार्षद सोनू बिरला, रितू गोयल, हरेंद्र मलिक, सुदेश बिरला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-24 17:40:232022-07-24 17:40:56हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में शहीद हुये सैनिकों को किया नमन
– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला की आरडब्ल्यूए, पार्क डेवलपमेंट समितियां, एनजीओज़ और धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता पखवाड़ा की तैयार की रूप-रेखा
– श्री गुप्ता ने स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सेक्टरों से निर्माण अवशिष्ट उठाने के लिए जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्राली व अन्य स्वच्छता गतिविधियों के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 50 लाख रूपए की राशि देने की करी घोषणा
– स्वच्छता पखवाड़े के सफल आयोजन के लिए वार्ड वाईज टीमों का किया जाएगा गठन
– सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन वार्डों को दी जाएगी एक लाख, 50 हजार और 25 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि
पंचकूला, 23 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने की मुहिम को आगे बढाते हुए नगर निगम पंचकूला द्वारा 1 अगस्त से 15 अगस्त तक पंचकूला में विशेष स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा, जिसमें नगर निगम के साथ-साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में भी स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला की रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशंस, पार्क डेवलपमेंट समितियां, एनजीओज़ और धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता पखवाड़ा की रूप-रेखा तैयार की और इस व्यापक स्व्च्छता अभियान में बढ-चढ कर योगदान देने का आहवान किया। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह और बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्री अजय शर्मा भी उपस्थित थे। श्री गुप्ता ने स्वच्छता पखवाड़े में सेक्टरों और ओद्यौगिक क्षेत्रों से निर्माण अवशिष्ट उठाने के लिए जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्राली व अन्य स्वच्छता गतिविधियों के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 50 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। श्री गुप्ता ने कहा कि इस स्वच्छता पखवाड़ा में संबंधित वार्डों के पार्षदों के साथ-साथ रेजिडैंट वैलफेयर ऐसोसिएशनों, पार्क डेवलपमेंट सोसायटीज़, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं की विशेष भागीदारी रहेगी। इसके अलावा आईटीबीपी के एक हजार जवान भी पंचकूला को स्वच्छ बनाने की इस मुहिम में अपनी सेवाएं देने के लिए आगे आए हैं। निरंकारी मिशन के हजारों स्वयं सेवक भी इस पखवाड़े को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे। स्वच्छता पखवाड़े की रूप-रेखा का जिक्र करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में एक योजनाबद्ध तरीके से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। वार्ड वाईज टीमों का गठन किया जाएगा, जिसमें संबंधित वार्ड के पार्षद, रेजिडैंट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रतिनिधि और नोडल अधिकारी सहित 5 सदस्य शामिल होंगे। ये टीमें प्रत्येक वार्ड के लोगों से बैठक कर वहां की आवश्यकताओं के अनुसार होने वाली गतिविधियों की रिपोर्ट आगामी तीन दिन के अंदर तैयार करेंगी। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन वार्डों को नगर निगम की ओर से एक लाख, 50 हजार और 25 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि संबंधित वार्डों के विकास में खर्च होगी। श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूलावासी स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं तथा पंचकूला को स्वच्छ, संुदर व हरा-भरा बनाने और देश की पहली 10 स्मार्ट सिटीज़ में शुमार करने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। आज हरियाली के मामले में पंचकूला चण्डीगढ़ से आगे है। इस अवसर पर उन्होंने रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशंस, पार्क डेवलपमेंट समितियां, एनजीओज़ और धार्मिक व सामाजिक संस्थाअओं के प्रतिनिधियों द्वारा दिये गए सुझावों के लिए उनका धन्यवाद किया और आशा व्यक्त की कि उनके द्वारा दिये गए सुझाव स्वच्छता पखवाड़े के सफल आयोजन में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने पंचकूलावासियों से अपील की कि वे इस स्वच्छता पखवाड़े में बढ-चढ कर अपना योगदान दें और पंचकूला को स्वच्छ बनाने में भागीदार बनें। इससे पूर्व नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा पंचकूला को स्वच्छ, संुदर और हरा-भरा बनाने के सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढते हुए नगर निगम द्वारा सवच्छता पखवाड़ा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नगर निगम द्वारा दो स्वीपिंग मशीनों के माध्यम से ए-रोडस की प्रतिदिन सफाई की जाती है। शीघ्र ही तीसरी स्वीपिंग मशीन नगर निगम पंचकूला को मिलने वाली है, जिसके उपरांत बी-रोडस की नियमित साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा 688 सफाई मित्रों के माध्यम से रोजाना प्रत्येक वार्ड में साफ-सफाई की जाती है। इस अवसर पर बीजेपी जिला महामंत्री परमजीत कौर, उप नगर निगम आयुक्त दीपक सूरा, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, सीएसआई अविनाश सिंगला, पार्षद, रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशंस, पार्क डेवलपमेंट समितियां, एनजीओज़ और धार्मिक व सामाजिक संस्थाअओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-23 17:01:462022-07-23 17:01:55नगर निगम पंचकूला द्वारा 1 से 15 अगस्त तक पंचकूला में आयोजित किया जाएगा विशेष स्वच्छता पखवाड़ा
-हुनर व प्रतिभा दोनो देखने को मिले -पंचकूला ने 2022 में दूसरी बार लिखी नई इबारत -जून में पंचकूला में खेलो इंडिया का हुआ था महाकुंभ -सिवालिक की तलहटी में बसा पंचकूला सावन में देखने को मिला नया रूप
पंचकूला, 23 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानंचद गुप्ता ने कहा है कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य अपने हुनर व प्रतिभा के बल पर नये-नये उत्पाद बना कर बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भी मात देने में सक्षम हैं। इस कड़ी में स्वापन आजीविका मार्ट महिला स्शक्तिकरण की नई मिसाल साबित होगा। श्री गुप्ता आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित करवाए जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में आयोजित स्वापन आजीविका मार्ट का उदघाटन करने उपरांत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर और हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली भी उपस्थित थे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने मेले में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए 75 स्टाॅलों का एक-एक करके निरीक्षण किया और स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों से बातचीत भी की।
उन्होंने ने कहा कि हरियाणा सरकार ने मेहनतकश हुनरमंद लोगों के उत्थान के लिए ‘हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन’ शुरू किया है। इस मिशन के तहत आज यहां आयोजित यह ‘स्वापन आजीविका मार्ट’ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान केंद्रित है। मूल रूप से यह मिशन हमारी विचारधारा के प्रेरणा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अत्योदय विजन पर आधारित है, जिसे आज केंद्र के स्तर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश स्तर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरा किया जा रहा है। इस मिशन का उद्देश्य प्रदेश के कारीगरों, शिल्पकारों और उद्यमियों के लिए आजीविका के अवसरों को बढ़ाकर उनके जीवन स्तर को सुधारना है। इसके साथ ही इन ग्रामीण मार्ट के माध्यम से हरियाणा के व्यंजनों और संस्कृति को प्रोत्साहित करने का भी प्रयास किया जा रहा है।
श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों के लिए यह विशेष कार्यक्रम शुरू किया है। हरियाणा सरकार की परिवार पहचान पत्र योजना के तहत पंजीकृत अंत्योदय परिवारों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बिजनेस-टू-कंज्यूमर (बी2सी) मॉडल – रूरल मार्ट व्यवसायों के लिए उपभोक्ताओं के साथ सीधे जुड़ने के लिए एक मंच के रूप में काम कर रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा के उत्पादों का विशिष्ट स्थान बनाना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए ही मार्ट मेले का आयोजन अब शहर में किया जाएगा, जबकि पूर्व में यह मार्ट गांवों में हाट की तरह लगाई जाती थी, जहां इन चीजों की बिक्री कम होती थी। अब यह मार्ट शहरों में लगाने से बिक्री बढ़ने के साथ-साथ मार्केटिंग के अवसर भी उत्पन्न होंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा इन स्वापन आजीविका मार्ट के अलावा ऑनलाइन मार्केटिंग जैसे कि फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन, सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर के माध्यम से भी इनके सामान की बिक्री करवाने की पहल की है।
उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा अब तक राज्य के सभी 22 जिले व 142 ब्लॉक कवर कर लिए गए हैं, जिसमें 51526 स्वयं सहायता समूहों में कुल 542091 परिवारों को संगठित किया गया है। हरियाणा सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के हर नागरिक की सालाना आय 1 लाख 80 हजार रूपए से अधिक करना है, जिसके लिए प्रदेश के नागरिकों के समान विकास को लक्ष्य मानते हुए कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज हम सब नए हरियाणा के सृजन की ओर बढ़ रहे हैं। मातृशक्ति को भी आर्थिक तौर पर विकास के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष व विकास एवं पंचायत मंत्री ने स्वयं सहायता समूहों के लाभपात्रों को क्षण राशि के चैक भी वितरित किए। इस अवसर पर हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. अमरेन्द्र कौर ने स्वापन आजीविका मार्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को बेचने के लिए उनके सपनों को साकार करने के लिए स्वयं यह नाम दिया है। इस मौके पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, डीसीपी सुरेन्द्र पाल सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह भी उपस्थित थे।
पंचकूला, 22 जुलाई- हरियाणा विधानसभा द्वारा नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) को लेकर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। इस कार्यशाला में सरकार के लगभग सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। सभी अधिकारियों ने नेवा को सीखने के प्रति जिज्ञासा व उत्साह दिखाई दिया।
कार्यशाला में विधान सभा सचिव राजेंद्र सिंह नांदल समेत सभी अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विधान सभा के मीडिया एवं संचार अधिकारी दिनेश कुमार ने किया।
इस कार्यशाला के दूसरे दिन कला एवं संस्कृति विभाग के निदेशक एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने हरेड़ा के महानिदेशक हनीफ कुरेशी, ट्रेजरी एवं अकउंट विभाग के निदेशक पंकज, स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक अंशज सिंह, राजस्व विभाग के निदेशक अमना तसलीम, सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संदीप बिश्नोई, अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक एनआर श्योराण सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने नेवा को सीखने में दिलचस्पी दिखाई। इस दौरान कुछ अधिकारियों ने अपने सुझाव भी दिये।
संसदीय कार्य मंत्रालय की नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) परियोजना के प्रोजैक्ट मैनेजर समीर वार्षेण व परियोजना के काॅरडीनेटर अर्पित त्यागी ने बड़े सरल ढंग से सभी अधिकारियों को परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उनके द्वारा पूछे गये सवालों का भी विस्तार से उतर दिया।
विधानसभा के डिजीटिलाइजेशन की प्रक्रिया लोकतंत्र के सुदृढ़िकरण में मील का पत्थर साबित होगी। इस परियोजना से जनता का जनप्रतिनिधियों से संपर्क सुगम और सहज होगा। विधानसभा के डिजिटिलाईज होने से जनप्रतिनिधियों की विधायी काम में भूमिका प्रभावी बन सकेगी। लोग अपने काम की जानकारी सिंगल क्लिक से प्राप्त कर सकेंगे।
हरियाणा राज्य ने 25 फरवरी 2021 को एमओयू साइन किया था और 2 फरवरी 2022 को नेवा सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। आज से पूर्व 9 और 10 फरवरी को इस नेवा सेवा केंद्र में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका हैं। हरियाणा विधान सभा को डिजीटलाइजेशन करने की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत आज नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) के ऑरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
प्रशिक्षण के पहले दिन विधायकों के लिए तथा दूसरे दिन आज हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। हरियाणा विधानसभा द्वारा बहुत ही अल्पावधि में डिजीटलाइजेशन की परियोजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। यह सब विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत, प्रदेश सरकार के सकारात्मक रवैये और हर संभव सहयोग के चलते संभव हो सका है। इस परियोजना में एनआईसी और निक्सी के अधिकारियों का भी विशेष सहयोग मिल रहा ह
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-22 17:12:462022-07-22 17:12:54हरियाणा विधानसभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय नेवा कार्यशाला का हुआ समापन
पंचकूला, 21 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि विकास के मामले में आज हरियाणा देश में अग्रणी राज्य बना है। प्रदेश में आधारभूत ढांचा मजबूत बना है, इसी का परिणाम है कि निवेशकों के लिए हरियाणा सबसे पसंदीदा राज्य बन गया है।
उन्होंने कहा कि सड़कें विकास के लिए जरूरी हैं और इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा तो प्रदेश व देश की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी । इसलिए इंफ्रास्ट्रक्चर के नाते से वर्ष 2024 तक जो भी लंबित कार्य हैं वह सब पूरे होंगे। मुख्यमंत्री आज अचानक पिंजौर पहुंचे, जहां उन्होंने पिंजौर बाईपास के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्यों में हो रही देरी के कारणों की जानकारी ली और उन्हें आगामी प्रक्रियाओं को जल्द पूर्ण कर शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिंजौर बाईपास परियोजना के दौरान रेलवे लाइन और राष्ट्रीय राजमार्ग क्रॉसिंग पर कार्य बहुत दिनों से किन्हीं तकनीकी कारणों से रुका हुआ था, उसी का आज निरीक्षण किया गया है। इस संबंध में जल्द एक बैठक कर इन कार्यों को तेजी से पूरा करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह बाईपास बद्दी रोड में मिलेगा, जिससे हरियाणा के साथ-साथ अन्य प्रांतों के लोगों को आवाजाही में सुगमता होगी।
पिंजौर -नालागढ़ फोरलेन हाईवे के संबंध में पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कंपनियों व रेलवे के किन्हीं कारणों से कार्य रुका हुआ है। स्थिति की जानकारी लेकर जल्द ही कार्यों को शुरू करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सड़कों के मामले में हरियाणा आज बेहतर स्थिति में है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को हरियाणा की ओर से जब भी कोई प्रोजेक्ट के लिए अनुरोध किया जाता है तो वे सदैव पूर्ण होते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-21 17:19:092022-08-08 16:58:28मुख्यमंत्री ने पिंजौर बाईपास का किया औचक निरीक्षण
पंचकूला, 21 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में ई-विधानसभा की झलक देखने को मिलेगी। विधानसभा में विधायकों के सामने टैबलेट की स्क्रीन नजर आएगी। इसे अपनाने में शुरूआत में झिझक जरुर होगी लेकिन धीरे-धीरे प्रयास करेंगे तो इसमें पारंगत होंगे। उन्होंने कहा कि ई-विधानसभा पर्यावरण के नाते से भी उपयोगी साबित होगी, यह व्यवस्था विधानसभा को पेपरलैस बनाएगी। इससे कागज की बचत होगी और पेड़ बचाए जा सकेंगे। मुख्यमंत्री गुरुवार को पंचकूला में हरियाणा विधानसभा द्वारा नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नीवा) को लेकर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा को जल्द ही विधानसभा का नया भवन भी मिलेगा। इस पर सहमति बन गई है, कागजी प्रक्रिया को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। नया भवन बनने के बाद हरियाणा विधानसभा का मौजूदा भवन भी रहेगा, दोनों भवनों में अपनी तरीके से कामकाज किया जाएगा। विधानसभा के नए भवन की जरुरत महसूस की जा रही थी। भविष्य में विधायकों की संख्या बढ़ती है तो मौजूदा विधानसभा में सीटें बढ़ाने की भी जगह नहीं है। इसके चलते नई विधानसभा बनाने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा विधानसभा का सुंदर भवन तैयार किया जाएगा।
मील का पत्थर साबित होगी ई-विधानसभा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि ई-विधानसभा के लिए हरियाणा विधानसभा द्वारा बढ़ाया गया कदम मील का पत्थर साबित होगा। आज सारी दुनिया डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रही है। आज कंप्यूटर के युग ने जीवन को सरल कर दिया है। सभी विभागों में कंप्यूटर से कार्य हो रहा है। हमें नई पीढ़ी के साथ चलना है तो कंप्यूटर का इस्तेमाल करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दुनियाभर के एप्लीकेशन हमारे फोन में हैं। इसी तरह हमें ई-विधान एप्लीकेशन (नीवा) को भी सीखना है।
विधानसभा ही नहीं लोकसभा और दूसरे राज्यों की विधानसभा भी जुड़ेगी नीवा एप्लीकेशन से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नीवा) के माध्यम से हम हरियाणा की विधानसभा ही नहीं बल्कि लोकसभा के साथ-साथ दूसरे राज्यों की विधानसभाओं के कामकाज को भी देख सकते हैं। इसके साथ ही दूसरी विधानसभाओं के कामकाज से तुलना भी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा में पेश किए जाने वाले बिल, नोटिफिकेशन, प्रश्न-उत्तर आदि के बड़े-बड़े कागज के बंडल उठाकर लेकर जाते थे लेकिन अब ये सभी हमारे टैबलेट की स्क्रीन पर मौजूद होगा। उन्होंने जोर दिया कि ई-विधानसभा की कार्यप्रणाली को सभी विधायकों की सीट पर बैठाकर एक मोक ई-सेशन के माध्यम से करवाया जाना चाहिए।
परिवार पहचान पत्र को अपना रहे दूसरे राज्य मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं व सुविधाओं को ऑनलाइन किया है। हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) को लागू किया। यह व्यवस्था देश-दुनिया में कहीं नहीं है। आधार बना रही यूआईडीएआई भी अब हरियाणा के परिवार पहचान पत्र की टीम से बैठक कर रही है। इसके साथ-साथ उत्तरप्रदेश ने भी परिवार पहचान पत्र बनाए जाने का ऐलान कर दिया है। पीपीपी से परिवार की क्षमता का पता चलता है और सरकार आयवर्ग को ध्यान में रखकर अंत्योदय के भाव से कार्य कर सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम (डीबीटी) के तहत पहले चैक से राशि दी जाती थी लेकिन अब आरटीजीएस के माध्यम से पैसे भेजे जाते हैं। सिस्टम को ऑनलाइन करने से गलत तरीके से लाभ लेने वालों की पहचान हुई। इससे सरकार ने 1200 करोड़ रुपये की बचत की है।
अब जमीनों के रिकॉर्ड को किया जाएगा डिजिटल मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि अब सरकार जमीनों के रिकॉर्ड को डिजिटल किया जाएगा। आज हालात ये हैं कि न्यायालय में सबसे अधिक मामले जमीनों से जुड़े चल रहे हैं। जमीने की धोखाधड़ी के केस सामने आते हैं। जमीनों के रिकॉर्ड को डिजिटल किया जाएगा, चाहे वह कोई भवन, खेती या अन्य जमीन हो। ऐसा करने से सभी को लाभ मिलेगा। जमीन का रिकॉर्ड डिजिटल तैयार होने से गड़बड़ी भी बंद होगी।
देश की 5वीं विधानसभा होगी डिजिटलः ज्ञानचंद गुप्ता हरियाणा विधानसभा के स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि विधानसभाओं का पूरा सिस्टम डिजिटल और पेपरलैस किया जाए। हरियाणा विधानसभा ने इसी दिशा में कदम बढ़ाया है। इसके लिए 60 प्रतिशत खर्च हरियाणा सरकार करेगी जबकि 40 प्रतिशत खर्च संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बहुत सी विधानसभाएं डिजिटल हो चुकी हैं, इनमें हिमाचल, नागालैंड और उत्तर प्रदेश की विधानपरिषद शामिल हैं। हमारा प्रयास है कि हम भी इसमें पीछे न रहें। हमारी कोशिश है कि हरियाणा देश की 5वीं विधानसभा बने जो पूरी तरह डिजिटल हो। विधायकों की मदद के लिए हरियाणा विधानसभा में ई-सेवा केंद्र स्थापित किया गया है। जहां कर्मचारी और अधिकारी भी ई-विधानसभा के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्होंने सभी विधायकों से समय निकालकर यह ट्रेनिंग लेने की गुजारिश की। श्री गुप्ता ने कहा कि ई-विधानसभा में पुराने रिकॉर्ड को भी डिजिटल किया जाएगा। दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान मौक सेशन भी होंगे ताकि विधायकों की कोई समस्या है तो उसे दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि ई-विधानसभा बनने से कार्य में काफी सुधार होगा।
ई-विधानसभा से मिलेगा लाभः कंवरपाल संसदीय कार्यमंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि ई-विधानसभा एक महत्वपूर्ण कार्य है। कई प्रदेश इस कार्य में बहुत आगे निकल गए हैं। हिमाचल, नागालैंड और गोवा की विधानसभा पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलैस हो चुकी हैं। इससे सिस्टम में काफी बदलाव आया है। विधानसभा के डिजिटल होने से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को बल मिलेगा। श्री कंवरपाल ने कहा कि इस कार्यशाला में विधायक जो सीखकर जाएंगे, उनका टेस्ट आगामी विधानसभा सत्र में होगा। ई-विधानसभा में निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-21 17:15:032022-07-21 17:15:06आगामी विधानसभा सत्र में दिखेगी ई-विधानसभा की झलक, विधायकों के सामने नजर आएगी टैबलेट स्क्रीनः मुख्यमंत्री
पंचकूला, 20 जुलाई- पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल के जिला प्रारंभिक इंटरवेशन केन्द्र में आज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न जन्मजात दोष से आॅपरेटिड बच्चों को बुलाया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार व उप सिविल सर्जन डाॅ. शिवानी ने बच्चों को सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविश्य की कामना की। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी तथा ट्रीटड बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित थे।
डाॅ. मुक्ता कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के सभी सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल हैल्थ टीम द्वारा 0 से 18 वर्ष के बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जाती है। इस कार्यक्रम के तहत जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारियां व कमी व अक्षमता के बच्चों की स्क्रीनिंग की जाती है तथा विभिन्न जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारियां व कमी के बच्चों को मोबाइल हैल्थ टीम द्वारा सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल जिला प्रारंभिक इंटरवेशन केन्द्र में रैफर किया जाता है। यहां स्पैशलिस्ट व प्रोफेशनल द्वारा बच्चों का इलाज किया जाता है। जन्मजात दोषों के इलाज के लिए तृतीयक देखभाल केंद्र (पीजीआई चण्डीगढ, फोर्टिस अस्पताल मौहाली, जीएमसीएच सेक्टर 32 तथा स्माइल ट्रेन क्लिनिक सेक्टर 34 चण्डीगढ़) में भेजा जाता है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 में अप्रैल से जून माह तक आंगनबाड़ी केन्द्रों में 12066 व सरकारी स्कूलों में 4990 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से कोंजेनिटल हर्ट डिज़ीज के 10, 1 कोर्नियल ओपेसिटी तथा 5 हियरिंग इंपेयरमेंट के बच्चों को हियरिंग ऐड दी गई। इस पर सरकार द्वारा लगभग 12 लाख 50 हजार रूपए की राशि खर्च की गई तथा बच्चों का निशुल्क इलाज करवाया गया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-20 17:21:062022-07-20 17:21:32राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सिविल अस्पताल में शिविर का किया आयोजन
पंचकूला, 20 जुलाई- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने जिला पंचकूला में स्थित विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों व किरयाणे की दुकानों का औचक निरीक्षण किया और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर खाद्य प्रयोशाला करनाल विश्लेषण के लिए भेजे गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे, उन्हें मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया। उन्होंने सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ बेचने की सलाह दी गई। उन्होनंे सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी देते हुये कहा कि अगर कोई भी दुकानदार दूषित व मिलावटी खाद्य पदार्थ/मिठाई बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जायेगी।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान रेबल फूड कीचन, सेक्टर-20 पंचकूला से तैयार पनीर टीका के सेंपल लिए गए। इसी प्रकार एमजी इनटेरोरस सेक्टर-20 से गुड, शक्कर व देसी घी, बीकानेर स्टोर, ओद्यौगिक क्षेत्र फेस-1 से गुड के सैंपल लिए गए। इसके अलावा गणपति ट्रेडर्स, ग्रेन मार्केंट सेक्टर-20 से गुड व शक्कर और जिंदल ट्रेडिंग काॅरपोरेशन, ग्रेन मार्केंट सेक्टर-20 से गुड के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-20 17:16:272022-07-20 17:17:36हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के आदेशानुसार दुकानों का किया औचक निरीक्षण
पंचकूला, 20 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 3 में नगर निगम के निर्माणाधीन कार्यालय भवन में लगभग 4 करोड़ रूपए की लागत की हीटिंग, वेंटिलेशन एवं ऐयर कंडिशनिंग परियोजना का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने नगर निगम के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरे करने के निर्देश दिये।
श्री गुप्ता ने भवन के निर्माण में देरी होने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य बहुत पहले पूरा हो जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को पूरा करने की अंतिम तिथि को दो बार बढाया गया है और अब यह कार्य 31 अक्तूबर तक पूरा किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी, कर्मचारी व ठेकेदार दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ एक टीम के रूप में कार्य करें और तय समय सीमा में इस भवन को पूरा करें।
उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिये कि इस परियोजना की टैंडर प्रक्रिया से लेकर अब तक की प्रगति और फाईल मूमेंट की एक विस्तृत रिपोर्ट बना कर तीन दिन के अंदर-अंदर उन्हें प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत कोई भी कर्मचारी या अधिकारी तय समय सीमा से अधिक फाईल लंबित नहीं रख सकते। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में भी किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा फाईल जानबूझ कर लंबित रखना पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि यदि ठेकेदार कार्य समय पर पूरा नहीं करता तो निर्माण कार्य की समयावधि जुर्माने के साथ बढाई जाए और यदि फिर भी कार्य पूरा नहीं किया जाता तो ऐसी एजंसी या ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ठेकेदार को समय पर भुगतान किया जाए।
नगर निगम के कार्यालय भवन का निर्माण लगभग 45 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत से किया जा रहा है। इस भवन में बेसमेंट और भूतल के अलावा चार मंजिला इमारत का निर्माण किया जाएगा, जिसमें महापौर, सीनियर डिप्टी मेयर के कमरों के अलावा हाउस मीटिंग हाॅल व कैंटीन की व्यवस्था भी की जाएगी।
इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार, जेई राजेश चैहान, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, सुनित सिंगला, सुरेश वर्मा, रितु गोयल, राकेश कुमार, सोनिया सूद, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, सोनू बिरला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-20 17:10:562022-07-20 17:11:07हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नगर निगम के निर्माणाधीन कार्यालय भवन में लगभग 4 करोड़ रूपए की लागत की हीटिंग, वेंटिलेशन एवं ऐयर कंडिशनिंग परियोजना का किया विधिवत शुभारंभ