Posts

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम मुख्यालय ‘बिद्युत सदन’ सैक्टर-14 का किया उद्घाटन

For Detailed

पंचकूला, 4 सितम्बर- हरियाणा के  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज करनाल के डॉक्टर मंगल सेन सभागार से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के नव निर्मित मुख्यालय भवन ‘विद्युत सदन’ का उद्घाटन किया। 


निगम के इस मुख्यालय भवन का निर्माण उपभोक्ताओं को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए किया गया है। इस नई इमारत को हरेडा द्वारा सुपर ईसीबीसी के रूप में प्रमाणित किया गया है। इस भवन का निर्माण 103.28 लाख रूपये की लागत से किया गया है।


पंचकूला के सैक्टर 14 में स्थित यू एच बी वी एन का मुख्यालय भवन 2 एकड़ में बना है जिसका कवर्ड एरिया 11234.5 वर्ग मीटर है।  इस भवन में 7 फलोर तथा 3 बेंसमेंट बनाई गयी है। इस परियोजना को हरियाणा पुलिस आवास निगम, पंचकूला द्वारा निष्पादित किया गया है।  इस भवन की अनुमानित बिजली लोड 1200 किलोवाट है साथ में 60 किलोवाट (स्वीकृत बिजली लोड का लगभग 5 प्रतिशत ) सौर ऊर्जा स्थापित है। भवन में बेसमेंट में 184 कारों के लिए पार्किंग  की व्यवस्था की गयी है। 


उद्घाटन समारोह के बाद नवनिर्मित भवन विद्युत सदन का अवलोकन करते हुए हरियाणा पॉवर यूटिलीज के अध्यक्ष श्री पी के दास ने कहा कि यह भवन आधुनिकता का स्वरूप है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि  यह कार्यालय पूरी तरह डीजिटल होगा।  उन्होंने कहा कि इस कार्यालय में कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी अपने रचनात्मक व्यवहारों से इस भवन को सजीव बनाने का कार्य करें। 
इस अवसर पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक डा. साकेत कुमार, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक डा. आर सी मिश्रा  तथा  निगम के इंजीनियर्स,तकनीकी एवं गैर तकनीकी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब सेक्टर 12ए पंचकूला में कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खंगवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत* 


*- शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने वाले 16 अध्यापकों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित*

For Detailed


पंचकूला, 4 सितंबर- 5 सितंबर को अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब सेक्टर 12ए पंचकूला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खंगवाल (एचसीएस) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने के लिए पंचकूला के राजकीय व निजी विद्यालयों के 16 अध्यापकों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  इसके अलावा उन्होंने रोटरी क्लब पंचकूला के पांच वोकेशनल अध्यापकों  को भी उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया।  इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्रीमती खंगवाल ने कहा कि अध्यापन एक नेक प्रोफेशन है और अध्यापकों का बच्चों के सर्वागीण विकास में अहम योगदान होता है। उन्होंने अध्यापकों से आहवान किया कि वे पढाई के साथ-साथ बच्चों में नैतिक मूल्यों का भी विकास करें ताकि वे बड़े होकर देश और प्रदेश के नव निर्माण में अपना अहम योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि अध्यापक बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ उनके साथ भावनात्मक संबंध भी कायम करें ताकि बच्चे निसंकोच होकर कक्षा मे अपनी जिज्ञासाओं के बारे में प्रश्न कर सकें।  कार्यक्रम में मोटिवेशनल कोच एवं साईकॉलोजिस्ट गुरलीन खोखर ने शिक्षा के बदलते परिवेष पर अध्यापकों के साथ बातचीत की और उन्हें एकाग्र रहने के गुर सिखाए।  इस अवसर पर रोटरी क्लब पंचकूला के प्रधान मुकेश कुमार अग्रवाल,  पूर्व प्रधान एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल तथा सचिव मनमोहन सेठी भी उपस्थित थे। 

tps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

*हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राधाअष्टमी के पावन अवसर पर पंचकूला वासियों को दी 2268.73 लाख की 8 परियोजनाओं की सौगात

 करनाल के डॉक्टर मंगल सेन सभागार से वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर में लगभग 2000 करोड़ की 175 विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया उदघाटन व शिलान्यास* 


*- सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रह में जिला स्तरीय कार्यक्रम का किया आयोजन*


*-अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतन लाल कटारिया ने मुख्य अतिथि तथा राज्य सभा सांसद लै. जर्नल (सेवानिवृत) डॉ. डी.पी. वत्स ने विशिष्ट अतिथि के रूप में की शिरकत* 

For Detailed


पंचकूला, 4 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज राधाअष्टमी के पावन अवसर पर जिलावासियों को 2268.73 लाख रूपए लागत की 8 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। श्री मनोहर लाल ने करनाल के डॉक्टर मंगल सेन सभागार से वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर में लगभग 2000 करोड़ रूपए की 175 विभिन्न विकास परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया।  इसी श्रंखला में सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रह में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतन लाल कटारिया ने मुख्य अतिथि तथा राज्य सभा सांसद लै. जर्नल (सेवानिवृत) डॉ. डी.पी. वत्स ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में श्री रतन लाल कटारिया तथा डॉ. डी.पी. वत्स ने पंचकूला जिला की 8 विकास परियोजनाओं का विधिवत रूप से उदघाटन किया। इस अवसर पर अंबाला मण्डल की आयुक्त श्रीमती रेनु एस फुलिया, उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, बिजली निगमों के चेयरमैन श्री पीके दास, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री आरसी मिश्रा तथा हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. साकेत कुमार भी उपस्थित थे।  


*इन परियोजनाओं से जहां आधारभूत संरचना मजबूत होगी वहीं लोगों को मिलेगी सुविधा*इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि हरियाणा के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है जब मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने एक साथ प्रदेश भर में लगभग 2000 करोड़ की 175 विभिन्न विकास परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया है, जिसमें पंचकूला की भी 8 परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से जहां आधारभूत संरचना मजबूत होगी वहीं लोगों को सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा दिन-रात तरक्की कर रहा है। पंचकूला में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए अंतर्राष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त स्पोर्टस इन्फ्रास्टक्चर विकसित किया गया है। आज हरियाणा विकास के मामले में रोज़ नये आयाम स्थापित कर रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल देश व प्रदेश के लोगों को आत्म निर्भर बनाने और सभी आवश्यक सुविधाएं देने के लिए दृढसंकल्पित हैं। 


*प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ देश और प्रदेश का कर रहे हैं विकास*इस अवसर पर राज्य सभा सांसद लै. जर्नल (सेवानिवृत) डॉ. डी.पी. वत्स ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ देश और प्रदेश का विकास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला से उनका विशेष लगाव रहा है और इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर वे अपने आप को गौर्वान्वित महसूस कर रहे हैं। राज्य सभा सांसद ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आज जिन 8  परियोजनाओं का उदघाटन किया गया है उनका निश्चित तौर पर जिलावासियों को विशेष लाभ होगा। 


*इन परियोजनाओं का किया उदघाटन* जिन विकास परियोजनाओं का उदघाटन किया गया उनमें लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) की 3 परियोजनाएं, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग व कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की 2-2 परियोजनाएं तथा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की एक परियोजना शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) की परियोजनाओं में 396.73 लाख रूपए की लागत की मोरनी के शेरला ताल रज्जी टिकरी से गांव गवाही तक लिंक रोड, 873.05 लाख रूपए की लागत से ओमला नदी तथा नारायणगढ़-रायपुररानी रोड पर स्थानीय नाले पर पुल और 479.31 लाख रूपए की लागत से खण्ड मोरनी के थंडोग से धार स्कूल तक लिंक रोड शामिल है। इसी  प्रकार सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की 309.26 लाख रूपए की लागत से हमोली और भवाली के बीच नहर पर पुल तथा 93.84 लाख रूपए की लागत से टिब्बी वाली नदी पर गांव टिब्बी में कॉज़वे शामिल हैं। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की परियोजनाओं में 6.63 लाख रूपए की लागत से अनाज मंडी बरवाला में सोयल टैस्टिंग लैबोरेटरी तथा 6.63 लाख रूपए की लागत से अनाज मंडी रायपुररानी में सोयल टैस्टिंग लैबोरेटरी तथा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के 103.28 लाख रूपए की लागत से सेक्टर 14 में नव निर्मित मुख्यालय भवन। 

tps://propertyliquid.com/


*ये भी रहे उपस्थित*इस अवसर पर एसडीएम डॉ. ऋचा राठी, नगराधीश गौरव चौहान, कृषि एवं किसान कल्याा विभाग पंचकूला के उप निदेशक सुरेन्द्र सिंह यादव, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, एएसओ राहुल बारकोडिया, जेजेपी के जिला प्रधान (शहरी) ओपी सिहाग सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

पंचकूला सेक्टर 9 स्थित रेहड़ी मार्केट में लगी आग से प्रभावित दुकानदारों से मिले मुख्यमंत्री 

पंचकूला में आग लगने की घटना पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख, कहा- सरकार दुकानदारों के साथ खड़ी

मुख्यमंत्री ने आग से प्रभावित दुकानदारों को 25 हजार की प्रारंभिक राहत की घोषणा की

व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना के जरिए प्रभावित दुकानदारों की मिलेगी वित्तीय सहायता

For Detailed

पंचकूला – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकूला पहुंचकर सेक्टर-9 स्थित रेहड़ी मार्केट में गुरुवार रात लगी आग से प्रभावित दुकानदारों से मुलाकात की। उन्होंने घटना पर दुख जताया और कहा कि इस दुख की घड़ी में हरियाणा सरकार दुकानदारों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने सरकार की ओर से सभी प्रभावित करीब 100 दुकानदारों को 25-25 हजार रुपए प्रारंभिक राहत प्रदान करने की घोषणा की। वहीं मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना के जरिए प्रभावित दुकानदारों की वित्तीय सहायता का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन करने के बाद दुकानदारों की वित्तीय सहायता की जाएगी।


श्री मनोहर लाल ने कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा के दृष्टिगत सरकार द्वारा समय-समय पर कदम उठाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों और दुकानदारों के लिए मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना चलाई जा रही है। इसके तहत उनकी संपत्ति का नुकसान होने पर उन्हें बीमा प्रदान किया जाता है। योजना के तहत व्यापारी का सामान चोरी होने और आग लगने से नुकसान आदि के मामले में उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।


उल्लेखनीय है कि गुरुवार रात्रि पंचकूला के सेक्टर-9 की रेहड़ी मार्केट में भयंकर आग लग गई थी। आग की चपेट में कई दुकानें आई। दुकानों में रखा सामान आग की भेंट चढ़ गया। अग्निशमन विभाग ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकानदारों का काफी नुकसान हो गया था।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक तथा नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। 

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

अंगदान एवं नेत्रदान के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए किया गया कार्यशाला का आयोजन

For Detailed

पंचकूला़, 03 सितंबर – जिला न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत जिला बार एसोसिएशन द्वारा सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार की अध्यक्षता तथा डिप्टी सिविल सर्जन डॉ मोनिका कौरा की सह अध्यक्षता में  अंगदान एवं नेत्रदान के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।


डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ मोनिका कौरा ने बताया कि इस कार्यशाला में लगभग 53 अधिवक्ताओं और 19 नागरिकों ने भाग लिया। सभी लोगों ने अंगदान व नेत्रदान के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि इस दौरान एनसीडी कैंप का भी आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 80 अधिवक्ताओं ने रक्त शर्करा और उच्च रक्तचाप के लिए जांच करवाई। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में वरिष्ठ नेत्र शल्यचिकित्सकों ने भी भाग लिया।

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

यूएचबीवीएन के  उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य सितंबर माह में विभिन्न स्थानों का करेंगे दौरा

*उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज करने के साथ पुरानी शिकायतों पर की जाएगी सुनवाई *

*उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध *

For Detailed

पंचकूला़, 03 सितंबर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली विभाग द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य सितंबर माह में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, 05 सितंबर को ऑपरेशन सर्कल पानीपत, 07 को ऑपरेशन सर्कल पंचकूला, 09 को ऑपरेशन सर्कल करनाल, 12 को ऑपरेशन सर्कल कुरुक्षेत्र, 14 को ऑपरेशन सर्कल पानीपत, 16 को ऑपरेशन सर्कल यमुनानगर, 19 को ऑपरेशन सर्कल रोहतक, 21 को ऑपरेशन सर्कल पंचकूला, 22 को ऑपरेशन सर्कल सोनीपत, 27 को ऑपरेशन सर्कल झज्जर और 29 सितंबर को ऑपरेशन सर्कल अंबाला में सी.जी.आर.एफ. टीम के सदस्य शिकायतों की सुनवाई करेंगे और नई शिकायतें भी दर्ज करेंगे। इससे उपभोक्ताओं को अपने केस की सुनवाई की सुविधा निकटतम स्थान पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा क्षेत्रीय दौरे को छोड़कर कार्यालय आने वाले उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण सीजीआरएफ मुख्यालय पर प्रातः 9 बजे से सायं 05 बजे तक होगा।


उन्होंने बताया कि मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज़, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के  अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

लाभार्थी को पोषण कीट देकर पांचवां पोषण माह कार्यक्रम का किया शुभारंभ

पूरे सितंबर चलेगा पांचवां पोषण माह

-जिला, तहसील और आंगनवाडी केंद्र पर पूरा महीना कार्यक्रमों की श्रृंखला का किया जाएगा आयोजन

-प्रत्येक आंगनवाडी केंद्र के दायरे में पांच घरों में स्थापित की जाएगी पोषण वाटिका

For Detailed

पंचकूला 2 सितंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत जिले में पोषण माह मातृ वंदना सप्ताह का लघु सचिवालय के सभागार में लाभार्थी को पोषण कीट देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को पोषण माह व मातृ वंदना सप्ताह मनाने को लेकर उचित दिशा निर्देश भी दिये।  


उपायुक्त ने बताया कि पोषण माह तीन प्रमुख बिन्दुओ-महिला एवं स्वास्थ्य, पोषण भी पढ़ाई भी तथा जल सरक्षण व प्रबधन पर केंद्रित होगा। उन्होंने बताया कि सभी लोगों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर हीमोग्लोबिन टेस्ट किया जायेगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को पोषण माह में बढ़चढ़कर सहयोग करने की अपील की।


   उन्होंने बताया कि  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सितंबर को पोषण माह के तौर पर मनाया जाएगा, जिसमें जिला, तहसील और आंगनवाडी केंद्र पर पूरा महीना कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। इस बार प्रदेश में प्रत्येक आंगनवाडी केंद्र के दायरे में पांच घरों में पोषण वाटिका स्थापित करते हुए सवा लाख घरों को कवर किया जाएगा। पोषण वाटिका के रूप में तुलसी, एलोवीरा, कढ़ीपत्ता, लेमन ग्रास तरह के हर्बल एवं आयुर्वेंदिक प्लांट लगाये जायेंगे।  


   उन्होंने बताया  कि सितंबर में पूरा महीना पोषण माह का आयोजन प्रदेश भर में किया जाएगा, जिसमें सवा लाख घरों में पोषण वाटिका स्थापित करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक सितंबर को प्रदेश व जिला स्तर पर पोषण एंथम और पोषण शपथ का आयोजन होगा। इसके बाद सिलसिलेवार तरीके से आगामी दिनों में अति कुपोषित बच्चों का चयन करते हुए उन्हें सामान्य श्रेणी में लाने पर काम किया जाएगा। आंगनवाडी केंद्रों पर महिला गोष्ठियों, नुक्कड नाटकों के माध्यम से बच्चों की विकास वृद्धि की निगरानी, खान-पान की अच्छी आदत व डाइट पर जागरूकता अभियान, लिंग भेद की खाई को पाटने, कुपोषित बच्चों को चिन्हित करते हुए स्वास्थ्य जांच शिविर, एनीमिया को खत्म करने के लिए आयुष विभाग के माध्यम से शिविरों का आयोजन और पोषण मेलों के माध्यम से स्थानीय पौष्टिक खाने के प्रति जागरूकता लाने के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


जिला कार्यक्रम अधिकारी सविता नेहरा ने बताया कि मातृ वंदना सप्ताह 7 सिंतबर तक मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि खेलो और पढो अभियान के तहत स्तनपान व अतिरिक्त पोषक तत्वों की जागरूकता, स्वस्थ माता-स्वस्थ बालक अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन, महिलाओं में निजी स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान, पोषण के पांच सूत्र के तहत हरा भरा हरियाणा अभियान चलाया जाएगा, जिसमें आंगनवाडी केंद्र, विद्यालय और सरकारी भवनों में पोषण वाटिका स्थापित की जाएगी। बैठक में आये सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के मग वितरित किये गये।


उन्होंने बताया कि पोषण माह के दौरान आंगनवाडी केंद्रों पर प्रभात फेरी भी निकाली जाएंगी, जिसमे जल संरक्षण, मां की रसोई, विस्थापितों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर, नवजात बच्चों व दूध पिलाने वाली माताओं को पोषण स्तर बढाने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी परियोजना अधिकारी, सूपर्वाइजर, आंगनवाडी कार्यकर्ता को पोषण माह की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी जिला व आंगनवाडी स्तर पर जाकर कार्यक्रमों में भागीदारी भी करेंगे। उन्होंने प्रदेश के सामाजिक, धार्मिक व शैक्षणिक संगठनों से आह्वान किया है कि पोषण माह अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी दे, ताकि हर घर को पोषण माह के उद्देश्यों से अवगत करवाया जा सके।


इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ मीनू सासन, डिप्टी डीईओ अंजु ग्रोवर, कुलभूषण, डीपीएम राहुल यादव, एएसओ उपेंद्र कुमार, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी शशि, जिला काॅर्डिनेटर पोषण अभियान मीनू, सुपरवाईजर डाॅ मंजू, विकास व अशोक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

 विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला के सेक्टर 9 स्थित रेहड़ी मार्किट में आगज़नी की घटना पर  गहरा दुख व्यक्त किया*

इस दुख की घड़ी में वे स्वयं तथा हरियाणा सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है-श्री गुप्ता *

* श्री गुप्ता ने पीड़ितों को  हर संभव सहायता देने  का  दिया आश्वासन*

For Detailed

पंचकूला, 2 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कल रात  पंचकूला के सेक्टर 9 स्थित रेहड़ी मार्किट में आग लगने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे स्वयं तथा हरियाणा सरकार पीड़ितों के  साथ खड़ी है तथा उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी।


श्री ज्ञानचंद गुप्ता जो विदेश दौरे पर हैं, ने कहा कि जैसे ही  उन्हें सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्किट में आग लगने की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लें और पीड़ितों को राहत देने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि आगजनी की इस घटना से सैंकड़ों परिवारों की  रोजी-रोटी पर संकट आन खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि विदेश में होने के कारण वे व्यक्तिगत रूप से इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े नहीं हो पाए जिसका उन्हें अफ्सोस है।

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक 2 सितंबर को अश्विन नवरात्र मेला के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की करेंगे अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 30 अगस्त- उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक 2 सितंबर को सायं 4 बजे बोर्ड के बैठक कक्ष में 26 सितंबर से 4 अक्ूतबर तक चलने वाले अश्विन नवरात्र मेला के आयोजन की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल ने बताया कि बैठक में पुलिस विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य, यातायात, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर निगम, पंचकूला। नगर परिषद, कालका, अग्नि शमन, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) नापतोल विभाग, वन विभाग तथा जिला बाल कल्याण परिषद के संबंधित अधिकारी भाग लेंगे।


उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री माता मनसा देवी मंदिर, श्री काली माता मंदिर कालका तथा श्री चण्डी माता मंदिर में नवरात्र मेला बड़ी धूम-धाम से आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त श्री महावी कौशिक बैठक में नवरात्र मेले के सफल आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी देंगे ताकि मेले से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा नाटक ‘‘अपराजेय महाराणा प्रताप’’ का किया मंचन

अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पीके दास ने समाजिक दायित्व निर्वहन योजना के तहत नवनिर्मित 5 सरदार पटेल पुस्तकालयों का किया उद्घाटन

– कला और संस्कृति के बगैर एक पूर्ण समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती-पीके दास

– ‘‘अपराजेय महाराणा प्रताप’’ नाटक का मंचन नई पीढी को इतिहास से साक्षात्कार कराने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम

For Detailed

पंचकूला, 30 अगस्त- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यू.एच.बी.वी.एन.) द्वारा आज सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में पंडित श्याम नारायण पाण्डेय की अमर कृति हल्दी घाटी पर आधारित नाटक ‘‘अपराजेय महाराणा प्रताप’’ का मंचन किया गया।


इस अवसर पर विद्युत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. दास ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की। इस नाटक का मंचन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली तथा पंचकूला मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथाॅरिटी के सहयोग से किया गया।


श्री दास ने कार्यक्रम के दैरान यूएचबीवीएन की सामाजिक दायित्व निर्वहन योजना के तहत नवनिर्मित 5 सरदार पटेल पुस्तकालयों का उद्घाटन किया। यह पुस्तकालय क्रमशः सिवाह- पानीपत, भोडवाल माजरी- पानीपत, पटवापुर- रोहतक, बालौर- झज्जर, पन्नीवाला मोटा- सिरसा में स्थापित किए गए हैं।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पी के दास ने कहा कि हम जीवन में अनेक भूमिकाएं निभाते हैं, जिसमें व्यक्तिगत और पेशेवर होने के साथ-साथ हमारा सामाजिक दायित्व भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मानवीय मूल्यों, भाईचारा तथा शिक्षा का, एक श्रेष्ठ समाज के निर्माण में अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि कला और संस्कृति के बगैर एक पूर्ण समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि उत्तर हरियाणाा बिजली वितरण निगम की पहल पर समाजिक दायित्व निर्वहन योजना के तहत सरदार पटेल पुस्तकालय श्रृंखला की स्थापना हरियाणा राज्य की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होने कहा कि यह पुस्तकालय ज्ञान की रौशनी से हरियाणा को रौशन करंेगे। इन पुस्तकालयों से बच्चों को एक अच्छा वातावरण मिलेगा और वे यहां ज्ञान प्राप्त कर एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगे।


‘अपराजेय महाराणा प्रताप’ नाटक के मंचन के लिए रंगकर्मियों को बधाई देते हुए श्री दास ने कहा कि भारतीय इतिहास में महाराणा प्रताप मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वौत्म नायक है। हरियाणा आधुनिक राज्य का मानक है और आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हल्दी घाटी नाटक का मंचन नई पीढी को इतिहास से साक्षात्कार कराने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस नाटक के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि कैसे देश भक्ति के प्रेम में महाराणा प्रताप ने अपना जीवन बलिदान कर दिया।


इस अवसर पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डा. साकेत ने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सामाजिक दायित्व  निर्वहन योजना के तहत पुस्तकालय निर्माण और खेल नर्सरी की स्थापना के साथ साथ अन्य कई सामाजिक गतिविधियों को संयोजित कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल पुस्तकालयों में पुस्तकों के साथ-साथ इंटरनेट की सुविधा से युक्त कम्प्यूटर्स की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा खेल के क्षेत्र में भी अनेक नई पहल की गई हैं और इसी कड़ी में शीघ्र ही एक कबड्डी की नर्सरी भी स्थापित की जाएगी।


इस अवसर पर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटिड के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाईन, वित्त विभाग के सचिव श्री राम कुमार सिंह, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, निदेशक आॅपरेशन ए.के. रहेजा, मुख्य अभियंता पंचकूला आर.के. खन्ना सहित निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहें।

ttps://propertyliquid.com/