Posts

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

 *उपायुक्त महावीर कौशिक ने अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला में दर्ज मामलों की करी समीक्षा

 

*-अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की जांच में तेजी लाने के दिये निर्देश-उपायुक्त*


*-पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाकर आर्थिक सहायता प्रदान करना होना चाहिये, मुख्य उद्देश्य-उपायुक्त*


*-अधिनियम के तहत पीड़ित व्यक्तियों को 85 हजार से 8.25 लाख रुपये तक की प्रदान की जाती है आर्थिक सहायता* 

For Detailed


पंचकूला, 25 जुलाई- उपायुक्त महावीर कौशिक ने अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला में दर्ज हुये मामलों की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिये ताकि पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाकर उन्हें सरकार की ओर से दी जाने वाली वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके।  श्री महावीर कौशिक आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय सर्तकता एवं निगरानी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989, संशोधित 2016 के तहत दर्ज कुल 25 मामलों की एक एक कर समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी मामलों में पीड़ित पक्ष को दी जाने वाली वित्तीय सहायता शीघ्र अतिशीघ्र उनके खातों में जमा करवाई जाये। उन्होंने पुलिस विभाग को भी निर्देश दिये कि अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में त्वरित कार्रवाही करते हुये न्यायालय में चालान प्रस्तुत किये जायंे। उन्होंने निर्देश दिये कि पीडित व्यक्तियों को शीघ्र न्याय दिलवाने के लिये जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय, पुलिस विभाग तथा जिला न्यायवादी कार्यालय आपस में सामंजस्य स्थापित करते हुये कार्य करें।   बैठक में बताया गया कि अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 संशोधित 2016 के अंतर्गत गैर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों द्वारा पीड़ित अनुसूचित जाति के व्यक्तियों पर होने वाले अत्याचारों जैसे भूमि का अनाधिकृत कब्जा, कत्ल, डकैती, बलात्कार, आगजनी तथा नरसंहार आदि से पीड़ित व्यक्तियों को 85 हजार से 8.25 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान है। पीड़ित व्यक्ति द्वारा संबंधित थाने में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) के तहत एफआईआर दर्ज हो, ऐसा व्यक्ति इस योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त करने का पात्र है। बैठक में उपायुक्त ने जिला स्तरीय सर्तकता एवं निगरानी कमेटी के गैर सरकारी सदस्यों से भी सुझाव आमंत्रित किये। बैठक में एसीपी राजकुमार, डीडब्ल्यूओ दीपिका, एडीए मोनिका बूरा, समिति के गैर सरकारी सदस्य जशमेर सिंह बंजारा, विनोद जैन, गुरमेल सिंह, रमेशचंद व अशोक गुप्ता भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा खेल एवं युवा मामलें विभाग द्वारा संचालित फुटबॉल नर्सरी के लिए बच्चों का चयन  25 जुलाई को किया जायेगा            

For Detailed News

पंचकूला 25 जुलाई –   हरियाणा खेल एवं युवा मामलें विभाग द्वारा संचालित फुटबॉल नर्सरी में बच्चों के चयन के लिए 25 जुलाई को ट्राॅयल आयोजित की जायेगी।


 इस सम्बंध में जानकारी देते हुए राजकीय  महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती कामना ने बताया कि जिन खिलाड़ियों की आयु 1 जनवरी 2008 से 31 दिसंबर 2014 तक 8 से 14 वर्ष की और  1 जनवरी 2003 से 31 दिसंबर 2007 तक 15 से 19 वर्ष की है। वे खिलाड़ी ट्रायल में भाग ले सकते हैं। खिलाड़ियों के ट्रायल  खेल विभाग के मापदंड के अनुसार लिए जाएंगे ।


उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को अपने साथ हरियाणा का डोमिसाइल और आधार कार्ड लेकर आना है। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर हरदीप ने बताया कि खिलाड़ी 25 जुलाई को राजकीय महाविद्यालय कालका  कॉलेज स्टेडियम में दोपहर 2 बजे  ट्राईल  लिये पहुंच जाएं ।

ttps://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई एचसीएस परीक्षा

-पंचकूला प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्रों पर किए गए थे सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

For Detailed News

पंचकूला, 24 जुलाई- हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से उपायुक्त श्री महावीर कौशिक  के मार्गदर्शन निर्देशानुसार रविवार को पंचकूला में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों पर एचसीएस एग्जीक्यूटिव व एलायड सर्विस की प्रीलिम्स परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिला प्रशासन  की ओर से परीक्षा को लेकर पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए थे।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक और पुलिस उपायुक्त श्री सुरिंदर पाल सिंह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा को  निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने के लिए किए प्रबंधों का जायजा लिया । प्रशासन की ओर से सुरक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, जैमर, चेकिंग प्वाइंट, सहित अन्य आवश्यक सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे।


श्री महावीर कौशिक  ने कहा कि एचसीएस व अलाईड सर्विस की प्रिलीमनरी परीक्षा हरियाणा सरकार की अहम परीक्षाओं में से एक है और इसे नकल रहित और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि  पंचकूला, कालका, पिंजौर में 48 सेंटरों पर परीक्षा का आयोजन दो चरणों में सुबह 10 से 12 तथा सायं 3 से 5 बजे तक  किया गया। परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने के लिए 8 फलाईंग स्कवेड आफिसर/डियूटी मैजिस्ट्रेट के अलावा पेपर डिस्टिब्ªयूटर स्टेशन आॅफिसर व अन्य संबंधित कर्मचारी नियुक्त किए गए थे । उन्होंने कहा कि परीक्षा को नकल रहित व पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा हर पहलू पर पूरी गंभीरता से अपने दायित्व का निर्वहन किया गया ताकि परीक्षार्थी शांतिप्रिय माहौल में बिना किसी भय व डर के परीक्षा दे सकें।

ttps://propertyliquid.com/


  श्री महावीर कौशिक ने कहा कि परीक्षा से पूर्व उन्होंने  हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य पवन कुमार, पुलिस उपायुक्त श्री सुरिंदर पाल सिंह, प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी एसडीएम डाॅ. ऋचा राठी, पुलिस के नोडल अधिकारी एसीपी राजकुमार व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा के सफल आयोजन के लिए किये गए प्रबंधों की समीक्षा की थी ।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सपरिवार किये श्री माता मनसा देवी के दर्शन

-महामाई से देश व प्रदेश की उन्नति के लिये की कामना-गुप्ता

-श्रद्धालुओं से मंदिर में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में ली जानकारी

For Detailed News

पंचकूला, 24 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज अपनी धर्मपत्नी विमला गुप्ता, पुत्र अजय गुप्ता, पुत्री रूचि गुप्ता पौत्र व नातियों के साथ श्री माता मनसा देवी मंदिर में महामाई की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।


श्री गुप्ता ने माता से देश व प्रदेश की उन्नति व लोगों के स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने दर्शन को आये  श्रद्धालुओं से बातचीत की और मंदिर में उपलब्ध   सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।  


इससे पूर्व श्री गुप्ता ने चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में अग्रवाल सभा चंडीगढ़ द्वारा खाद्य सामग्री चावल, चीनी, आटा, दाल से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर अग्रोहा धाम के लिये रवाना किया।


इस अवसर पर माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की सचिव शारदा देवी, नगर निगम के पार्षद सुरेश वर्मा, नरेंद्र लुबाना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में शहीद हुये सैनिकों को किया नमन

-इस अवसर पर शहीद मेजर संदीप सांकला को भी पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

-कारगिल विजय दिवस के शहीदों की याद में रखा गया दो मिनट का मौन


-पंचकूला में वाॅर ममोरियल और शहीदों के स्मारकों के रखरखाव के लिये बनाई पांच सदस्यीय कमेटी-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 24  जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आज शहीद मेजर संदीप सांकला चोक सेक्टर-2 आयोजित कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में हुये शहीदों को सैल्यूट किया और शहीद मेजर संदीप सांकला को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


इस अवसर पर जिला सैनिक बोर्ड पंचकूला के सचिव कर्नल नरेश भी उपस्थित थे।


इस अवसर पर कारगिल युद्ध में हुये शहीदों व शहीद मेजर संदीप सांकला को श्रद्धांजलि देने वालों में उनके पिता कर्नल जे.एस. कंवर, ब्रिगेडियर किरण कृष्ण, लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस कालिया, एडमिरल सुनिल लांबा, लेफ्निेंट जनरल हरचरण सिंह, लेफ्निेंट जनरल राज सुजलाना, लेफ्निेंट जनरल केजे सिंह, लेफ्निेंट जनरल पी बक्शी, मेजर जनरल पुष्पेंद्र सिंह, एयरफोर्स ग्रुप केप्टन आरके सेठी, कर्नल पांडे, शहीद लेफ्निेंट कर्नल आईबी सिंह बावा की धर्मपत्नी लीली बावा व अन्य सेवानिवृत आर्मी आॅफिसर शामिल थे।


इस अवसर पर बोलते हुये हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वे सभी देश व प्रदेशवासियों को बधाई देते है। उन्होंने कहा कि कारगिल में लड़ते हुये भारतीय सेना के जवानों ने एक अद्भूत जीत दर्ज की थी। दुश्मन उंची जगह पर बैठा था और हमारी सेना ने वीरता का परिचय देते हुये कारगिल पर विजय झंडा फहराया। कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के 527 जवान शहीद व जख्मी हुये थे, उनमें से कुछ सैनिक हरियाणा से भी थे। उन्होंने कहा कि वे भारतीय सेना के जवानों को भी नमन करते है जो कड़ी सर्दी और तपती गर्मी में देश की सीमाओं पर पहरा देते हैं ताकि हम चैन की नींद सो सके।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि तिरंगे का सम्मान सबसे उपर है और तिरंगे की शान को बढ़ाने के लिये 13 से 15 अगस्त को एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य तिरंगे को हर घर पर लहराना है।  


उन्होंने कहा कि पंचकूला में वाॅर ममोरियल और शहीदों के स्मारकों के रखरखाव के लिये पांच सदस्यीय कमेटी बनाई हैं। नगर निगम इन सभी स्मारकों की देखरेख में खर्च होने वाली राशि मुहैया करवायेगा। यह कमेटी सभी स्मारकों के सौदंर्य व रखरखाव के लिये कार्य करेगी।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर कारगिल  शहीदों और अन्य शहीद हुये वीरों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।


इस अवसर पर बाल कल्याण परिषद मानद महासचिव रंजीता मेहता, प्रमोद सोनी, जितेंद्र महाजन, पार्षद सोनू बिरला, रितू गोयल, हरेंद्र मलिक, सुदेश बिरला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

नगर निगम पंचकूला द्वारा 1 से 15 अगस्त तक पंचकूला में आयोजित किया जाएगा विशेष स्वच्छता पखवाड़ा

– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला की आरडब्ल्यूए, पार्क डेवलपमेंट समितियां, एनजीओज़ और धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता पखवाड़ा की तैयार की रूप-रेखा

– श्री गुप्ता ने स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सेक्टरों से निर्माण अवशिष्ट उठाने के लिए जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्राली व अन्य स्वच्छता गतिविधियों के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 50 लाख रूपए की राशि देने की करी घोषणा

– स्वच्छता पखवाड़े के सफल आयोजन के लिए वार्ड वाईज टीमों का किया जाएगा गठन

– सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन वार्डों को दी जाएगी एक लाख, 50 हजार और 25 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि

For Detailed News

पंचकूला, 23 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने की मुहिम को आगे बढाते हुए नगर निगम पंचकूला द्वारा 1 अगस्त से 15 अगस्त तक पंचकूला में विशेष स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा, जिसमें नगर निगम के साथ-साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में भी स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला की रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशंस, पार्क डेवलपमेंट समितियां, एनजीओज़ और धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता पखवाड़ा की रूप-रेखा तैयार की और इस व्यापक स्व्च्छता अभियान में बढ-चढ कर योगदान देने का आहवान किया। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह और बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्री अजय शर्मा भी उपस्थित थे। श्री गुप्ता ने स्वच्छता पखवाड़े में सेक्टरों और ओद्यौगिक क्षेत्रों से निर्माण अवशिष्ट उठाने के लिए जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्राली व अन्य स्वच्छता गतिविधियों के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 50 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।
श्री गुप्ता ने कहा कि इस स्वच्छता पखवाड़ा में संबंधित वार्डों के पार्षदों के साथ-साथ रेजिडैंट वैलफेयर ऐसोसिएशनों, पार्क डेवलपमेंट सोसायटीज़, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं की विशेष भागीदारी रहेगी। इसके अलावा आईटीबीपी के एक हजार जवान भी पंचकूला को स्वच्छ बनाने की इस मुहिम में अपनी सेवाएं देने के लिए आगे आए हैं। निरंकारी मिशन के हजारों स्वयं सेवक भी इस पखवाड़े को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे।
स्वच्छता पखवाड़े की रूप-रेखा का जिक्र करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में एक योजनाबद्ध तरीके से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। वार्ड वाईज टीमों का गठन किया जाएगा, जिसमें संबंधित वार्ड के पार्षद, रेजिडैंट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रतिनिधि और नोडल अधिकारी सहित 5 सदस्य शामिल होंगे। ये टीमें प्रत्येक वार्ड के लोगों से बैठक कर वहां की आवश्यकताओं के अनुसार होने वाली गतिविधियों की रिपोर्ट आगामी तीन दिन के अंदर तैयार करेंगी। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन वार्डों को नगर निगम की ओर से एक लाख, 50 हजार और 25 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि संबंधित वार्डों के विकास में खर्च होगी।
श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूलावासी स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं तथा पंचकूला को स्वच्छ, संुदर व हरा-भरा बनाने और देश की पहली 10 स्मार्ट सिटीज़ में शुमार करने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। आज हरियाली के मामले में पंचकूला चण्डीगढ़ से आगे है। इस अवसर पर उन्होंने रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशंस, पार्क डेवलपमेंट समितियां, एनजीओज़ और धार्मिक व सामाजिक संस्थाअओं के प्रतिनिधियों द्वारा दिये गए सुझावों के लिए उनका धन्यवाद किया और आशा व्यक्त की कि उनके द्वारा दिये गए सुझाव स्वच्छता पखवाड़े के सफल आयोजन में सहायक सिद्ध होंगे।
उन्होंने पंचकूलावासियों से अपील की कि वे इस स्वच्छता पखवाड़े में बढ-चढ कर अपना योगदान दें और पंचकूला को स्वच्छ बनाने में भागीदार बनें।
इससे पूर्व नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा पंचकूला को स्वच्छ, संुदर और हरा-भरा बनाने के सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढते हुए नगर निगम द्वारा सवच्छता पखवाड़ा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नगर निगम द्वारा दो स्वीपिंग मशीनों के माध्यम से ए-रोडस की प्रतिदिन सफाई की जाती है। शीघ्र ही तीसरी स्वीपिंग मशीन नगर निगम पंचकूला को मिलने वाली है, जिसके उपरांत बी-रोडस की नियमित साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा 688 सफाई मित्रों के माध्यम से रोजाना प्रत्येक वार्ड में साफ-सफाई की जाती है।
इस अवसर पर बीजेपी जिला महामंत्री परमजीत कौर, उप नगर निगम आयुक्त दीपक सूरा, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, सीएसआई  अविनाश सिंगला, पार्षद, रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशंस, पार्क डेवलपमेंट समितियां, एनजीओज़ और धार्मिक व सामाजिक संस्थाअओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

स्वापन आजीविका मार्ट महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल-ज्ञानचंद गुप्ता

-हुनर व प्रतिभा दोनो देखने को मिले
-पंचकूला ने 2022 में दूसरी बार लिखी नई इबारत
-जून में पंचकूला में खेलो इंडिया का हुआ था महाकुंभ
-सिवालिक की तलहटी में बसा पंचकूला सावन में देखने को मिला नया रूप

For Detailed News

पंचकूला, 23 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानंचद गुप्ता ने कहा है कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य अपने हुनर व प्रतिभा के बल पर नये-नये उत्पाद बना कर बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भी मात देने में सक्षम हैं। इस कड़ी में स्वापन आजीविका मार्ट महिला स्शक्तिकरण की नई मिसाल साबित होगा।
श्री गुप्ता आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित करवाए जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में आयोजित स्वापन आजीविका मार्ट का उदघाटन करने उपरांत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर और हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली भी उपस्थित थे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने मेले में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए 75 स्टाॅलों का एक-एक करके निरीक्षण किया और स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों से बातचीत भी की।


उन्होंने ने कहा कि हरियाणा सरकार ने मेहनतकश हुनरमंद लोगों के उत्थान के लिए ‘हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन’ शुरू किया है। इस मिशन के तहत आज यहां आयोजित यह ‘स्वापन आजीविका मार्ट’ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान केंद्रित है। मूल रूप से यह मिशन हमारी विचारधारा के प्रेरणा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अत्योदय  विजन पर आधारित है, जिसे आज केंद्र के स्तर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश स्तर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरा किया जा रहा है। इस मिशन का उद्देश्य प्रदेश के कारीगरों, शिल्पकारों और उद्यमियों के लिए आजीविका के अवसरों को बढ़ाकर उनके जीवन स्तर को सुधारना है। इसके साथ ही इन ग्रामीण मार्ट के माध्यम से हरियाणा के व्यंजनों और संस्कृति को प्रोत्साहित करने का भी प्रयास किया जा रहा है।


श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों के लिए यह विशेष कार्यक्रम शुरू किया है। हरियाणा सरकार की परिवार पहचान पत्र योजना के तहत पंजीकृत अंत्योदय परिवारों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बिजनेस-टू-कंज्यूमर (बी2सी) मॉडल – रूरल मार्ट व्यवसायों के लिए उपभोक्ताओं के साथ सीधे जुड़ने के लिए एक मंच के रूप में काम कर रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा के उत्पादों का विशिष्ट स्थान बनाना है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए ही मार्ट मेले का आयोजन अब शहर में किया जाएगा, जबकि पूर्व में यह मार्ट गांवों में हाट  की तरह लगाई जाती थी, जहां इन चीजों की बिक्री कम होती थी। अब यह मार्ट शहरों में लगाने से बिक्री बढ़ने के साथ-साथ मार्केटिंग के अवसर भी उत्पन्न होंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा इन स्वापन आजीविका मार्ट के अलावा ऑनलाइन मार्केटिंग जैसे कि फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन, सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर के माध्यम से भी इनके सामान की बिक्री करवाने की पहल की है।


उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा अब तक राज्य के सभी 22 जिले व 142 ब्लॉक कवर कर लिए गए हैं, जिसमें 51526 स्वयं सहायता समूहों में कुल 542091 परिवारों को संगठित किया गया है। हरियाणा सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के हर नागरिक की सालाना आय 1 लाख 80 हजार रूपए से अधिक करना है, जिसके लिए प्रदेश के नागरिकों के समान विकास को लक्ष्य मानते हुए कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज हम सब नए हरियाणा के सृजन की ओर बढ़ रहे हैं। मातृशक्ति को भी आर्थिक तौर पर विकास के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष व विकास एवं पंचायत मंत्री ने स्वयं सहायता समूहों के लाभपात्रों को क्षण राशि के चैक भी वितरित किए।
इस अवसर पर हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. अमरेन्द्र कौर ने स्वापन आजीविका मार्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को बेचने के लिए उनके सपनों को साकार करने के लिए स्वयं यह नाम दिया है।
इस मौके पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, डीसीपी सुरेन्द्र पाल सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह भी उपस्थित थे। 

ttps://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा विधानसभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय नेवा कार्यशाला का हुआ समापन

-कार्यशाला के दूसरे दिन आज हरियाणा सरकार के लगभग सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

-कार्यशाला के दौरान कुछ अधिकारियों ने अपने सुझाव भी दिये

For Detailed News

पंचकूला, 22 जुलाई- हरियाणा विधानसभा द्वारा नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) को लेकर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। इस कार्यशाला में सरकार के लगभग सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। सभी अधिकारियों ने नेवा को सीखने के प्रति जिज्ञासा व उत्साह दिखाई दिया।


कार्यशाला में विधान सभा सचिव राजेंद्र सिंह नांदल समेत सभी अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विधान सभा के मीडिया एवं संचार अधिकारी दिनेश कुमार ने किया।


इस कार्यशाला के दूसरे दिन कला एवं संस्कृति विभाग के निदेशक एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने हरेड़ा के महानिदेशक हनीफ कुरेशी, ट्रेजरी एवं अकउंट विभाग के निदेशक पंकज, स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक अंशज सिंह, राजस्व विभाग के निदेशक अमना तसलीम, सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संदीप बिश्नोई, अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक एनआर श्योराण सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने नेवा को सीखने में दिलचस्पी दिखाई। इस दौरान कुछ अधिकारियों ने अपने सुझाव भी दिये।


संसदीय कार्य मंत्रालय की नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) परियोजना के प्रोजैक्ट मैनेजर समीर वार्षेण व परियोजना के काॅरडीनेटर अर्पित त्यागी ने बड़े सरल ढंग से सभी अधिकारियों को परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उनके द्वारा पूछे गये सवालों का भी विस्तार से उतर दिया।


विधानसभा के डिजीटिलाइजेशन की प्रक्रिया लोकतंत्र के सुदृढ़िकरण में मील का पत्थर साबित होगी। इस परियोजना से जनता का जनप्रतिनिधियों से संपर्क सुगम और सहज होगा। विधानसभा के डिजिटिलाईज होने से जनप्रतिनिधियों की विधायी काम में भूमिका प्रभावी बन सकेगी। लोग अपने काम की जानकारी सिंगल क्लिक से प्राप्त कर सकेंगे।


हरियाणा राज्य ने 25 फरवरी 2021 को एमओयू साइन किया था और 2 फरवरी 2022 को नेवा सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। आज से पूर्व 9 और 10 फरवरी को इस नेवा सेवा केंद्र में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका हैं। हरियाणा विधान सभा को डिजीटलाइजेशन करने की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत आज नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) के ऑरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।


प्रशिक्षण के पहले दिन विधायकों के लिए तथा दूसरे दिन आज हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। हरियाणा विधानसभा द्वारा बहुत ही अल्पावधि में डिजीटलाइजेशन की परियोजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। यह सब विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत, प्रदेश सरकार के सकारात्मक रवैये और हर संभव सहयोग के चलते संभव हो सका है। इस परियोजना में एनआईसी और निक्सी के अधिकारियों का भी विशेष सहयोग मिल रहा ह

ttps://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

मुख्यमंत्री ने पिंजौर बाईपास का किया औचक निरीक्षण

निर्माण कार्यों में देरी के कारणों की जानकारी ली, अधिकारियों को लंबित कार्यों को जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश

विकास के मामले में हरियाणा देश में अग्रणी, निवेशकों के लिए बना सबसे पसंदीदा राज्य – मनोहर लाल

For Detailed News

पंचकूला, 21 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि विकास के मामले में आज हरियाणा देश में अग्रणी राज्य बना है। प्रदेश में आधारभूत ढांचा मजबूत बना है, इसी का परिणाम है कि निवेशकों के लिए हरियाणा सबसे पसंदीदा राज्य बन गया है।

उन्होंने कहा कि सड़कें विकास के लिए जरूरी हैं और इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा तो प्रदेश व देश की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी । इसलिए इंफ्रास्ट्रक्चर के नाते से वर्ष 2024 तक जो भी लंबित कार्य हैं वह सब पूरे होंगे।
मुख्यमंत्री आज अचानक पिंजौर पहुंचे, जहां उन्होंने पिंजौर बाईपास के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ‌अधिकारियों से निर्माण कार्यों में हो रही देरी के कारणों की जानकारी ली और उन्हें आगामी प्रक्रियाओं को जल्द पूर्ण कर शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिंजौर बाईपास परियोजना के दौरान रेलवे लाइन और राष्ट्रीय राजमार्ग क्रॉसिंग पर कार्य बहुत दिनों से किन्हीं तकनीकी कारणों से रुका हुआ था, उसी का आज निरीक्षण किया गया है। इस संबंध में जल्द एक बैठक कर इन कार्यों को तेजी से पूरा करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह बाईपास बद्दी रोड में मिलेगा, जिससे हरियाणा के साथ-साथ अन्य प्रांतों के लोगों को आवाजाही में सुगमता होगी।

पिंजौर -नालागढ़ फोरलेन हाईवे के संबंध में पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कंपनियों व रेलवे के किन्हीं कारणों से कार्य रुका हुआ है। स्थिति की जानकारी लेकर जल्द ही कार्यों को शुरू करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सड़कों के मामले में हरियाणा आज बेहतर स्थिति में है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को हरियाणा की ओर से जब भी कोई प्रोजेक्ट के लिए अनुरोध किया जाता है तो वे सदैव पूर्ण होते हैं।

ttps://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

आगामी विधानसभा सत्र में दिखेगी ई-विधानसभा की झलक, विधायकों के सामने नजर आएगी टैबलेट स्क्रीनः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने विधानसभा सत्र से पहले विधायकों को सीट पर बैठाकर मोक ई-सेशन करवाने की दी सलाह

नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नीवा) की दो दिवसीय कार्यशाला का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

For Detailed News

पंचकूला, 21 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में ई-विधानसभा की झलक देखने को मिलेगी। विधानसभा में विधायकों के सामने टैबलेट की स्क्रीन नजर आएगी। इसे अपनाने में शुरूआत में झिझक जरुर होगी लेकिन धीरे-धीरे प्रयास करेंगे तो इसमें पारंगत होंगे। उन्होंने कहा कि ई-विधानसभा पर्यावरण के नाते से भी उपयोगी साबित होगी, यह व्यवस्था विधानसभा को पेपरलैस बनाएगी। इससे कागज की बचत होगी और पेड़ बचाए जा सकेंगे। मुख्यमंत्री गुरुवार को पंचकूला में हरियाणा विधानसभा द्वारा नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नीवा) को लेकर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा को जल्द ही विधानसभा का नया भवन भी मिलेगा। इस पर सहमति बन गई है, कागजी प्रक्रिया को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। नया भवन बनने के बाद हरियाणा विधानसभा का मौजूदा भवन भी रहेगा, दोनों भवनों में अपनी तरीके से कामकाज किया जाएगा। विधानसभा के नए भवन की जरुरत महसूस की जा रही थी। भविष्य में विधायकों की संख्या बढ़ती है तो मौजूदा विधानसभा में सीटें बढ़ाने की भी जगह नहीं है। इसके चलते नई विधानसभा बनाने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा विधानसभा का सुंदर भवन तैयार किया जाएगा।  

मील का पत्थर साबित होगी ई-विधानसभा
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि ई-विधानसभा के लिए हरियाणा विधानसभा द्वारा बढ़ाया गया कदम मील का पत्थर साबित होगा। आज सारी दुनिया डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रही है। आज कंप्यूटर के युग ने जीवन को सरल कर दिया है। सभी विभागों में कंप्यूटर से कार्य हो रहा है। हमें नई पीढ़ी के साथ चलना है तो कंप्यूटर का इस्तेमाल करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दुनियाभर के एप्लीकेशन हमारे फोन में हैं। इसी तरह हमें ई-विधान एप्लीकेशन (नीवा) को भी सीखना है।

ttps://propertyliquid.com/

विधानसभा ही नहीं लोकसभा और दूसरे राज्यों की विधानसभा भी जुड़ेगी नीवा एप्लीकेशन से
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नीवा) के माध्यम से हम हरियाणा की विधानसभा ही नहीं बल्कि लोकसभा के साथ-साथ दूसरे राज्यों की विधानसभाओं के कामकाज को भी देख सकते हैं। इसके साथ ही दूसरी विधानसभाओं के कामकाज से तुलना भी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा में पेश किए जाने वाले बिल, नोटिफिकेशन, प्रश्न-उत्तर आदि के बड़े-बड़े कागज के बंडल उठाकर लेकर जाते थे लेकिन अब ये सभी हमारे टैबलेट की स्क्रीन पर मौजूद होगा। उन्होंने जोर दिया कि ई-विधानसभा की कार्यप्रणाली को सभी विधायकों की सीट पर बैठाकर एक मोक ई-सेशन के माध्यम से करवाया जाना चाहिए।  

परिवार पहचान पत्र को अपना रहे दूसरे राज्य
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं व सुविधाओं को ऑनलाइन किया है। हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) को लागू किया। यह व्यवस्था देश-दुनिया में कहीं नहीं है। आधार बना रही यूआईडीएआई भी अब हरियाणा के परिवार पहचान पत्र की टीम से बैठक कर रही है। इसके साथ-साथ उत्तरप्रदेश ने भी परिवार पहचान पत्र बनाए जाने का ऐलान कर दिया है। पीपीपी से परिवार की क्षमता का पता चलता है और सरकार आयवर्ग को ध्यान में रखकर अंत्योदय के भाव से कार्य कर सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम (डीबीटी) के तहत पहले चैक से राशि दी जाती थी लेकिन अब आरटीजीएस के माध्यम से पैसे भेजे जाते हैं। सिस्टम को ऑनलाइन करने से गलत तरीके से लाभ लेने वालों की पहचान हुई। इससे सरकार ने 1200 करोड़ रुपये की बचत की है।

अब जमीनों के रिकॉर्ड को किया जाएगा डिजिटल
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि अब सरकार जमीनों के रिकॉर्ड को डिजिटल किया जाएगा। आज हालात ये हैं कि न्यायालय में सबसे अधिक मामले जमीनों से जुड़े चल रहे हैं। जमीने की धोखाधड़ी के केस सामने आते हैं। जमीनों के रिकॉर्ड को डिजिटल किया जाएगा, चाहे वह कोई भवन, खेती या अन्य जमीन हो। ऐसा करने से सभी को लाभ मिलेगा। जमीन का रिकॉर्ड डिजिटल तैयार होने से गड़बड़ी भी बंद होगी।

देश की 5वीं विधानसभा होगी डिजिटलः ज्ञानचंद गुप्ता
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि विधानसभाओं का पूरा सिस्टम डिजिटल और पेपरलैस किया जाए। हरियाणा विधानसभा ने इसी दिशा में कदम बढ़ाया है। इसके लिए 60 प्रतिशत खर्च हरियाणा सरकार करेगी जबकि 40 प्रतिशत खर्च संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बहुत सी विधानसभाएं डिजिटल हो चुकी हैं, इनमें हिमाचल, नागालैंड और उत्तर प्रदेश की विधानपरिषद शामिल हैं। हमारा प्रयास है कि हम भी इसमें पीछे न रहें। हमारी कोशिश है कि हरियाणा देश की 5वीं विधानसभा बने जो पूरी तरह डिजिटल हो। विधायकों की मदद के लिए हरियाणा विधानसभा में ई-सेवा केंद्र स्थापित किया गया है। जहां कर्मचारी और अधिकारी भी ई-विधानसभा के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्होंने सभी विधायकों से समय निकालकर यह ट्रेनिंग लेने की गुजारिश की। श्री गुप्ता ने कहा कि ई-विधानसभा में पुराने रिकॉर्ड को भी डिजिटल किया जाएगा। दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान मौक सेशन भी होंगे ताकि विधायकों की कोई समस्या है तो उसे दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि ई-विधानसभा बनने से कार्य में काफी सुधार होगा।    

ई-विधानसभा से मिलेगा लाभः कंवरपाल
संसदीय कार्यमंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि ई-विधानसभा एक महत्वपूर्ण कार्य है। कई प्रदेश इस कार्य में बहुत आगे निकल गए हैं। हिमाचल, नागालैंड और गोवा की विधानसभा पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलैस हो चुकी हैं। इससे सिस्टम में काफी बदलाव आया है। विधानसभा के डिजिटल होने से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को बल मिलेगा। श्री कंवरपाल ने कहा कि इस कार्यशाला में विधायक जो सीखकर जाएंगे, उनका टेस्ट आगामी विधानसभा सत्र में होगा। ई-विधानसभा में निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा।