पंचकूला, 1 अगस्त- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जागृत ब्राह्मण सभा पंचकूला द्वारा राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 से तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसे उपायुक्त महावीर कौशिक ने रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने पौधारोपण अभियान का भी शुभारंभ किया जिसके तहत विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए गए। यह तिरंगा यात्रा पंचकूला के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरी । पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक ने जागृत ब्राह्मण सभा के प्रधान एमपी शर्मा और महासचिव विकास कौशिक को शुभकामनाएं दी और कहा कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाया जाना है, जिसे सफल बनाने में जागृत ब्राह्मण सभा अपना योगदान दे। सभा के प्रधान एमपी शर्मा ने बताया कि तिरंगा यात्रा के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जिन्होंने अपने हाथों में तिरंगा झंडा उठा रखा था। महासचिव विकास कौशिक ने बताया कि नगर निगम की ओर से उन्हें हर घर तिरंगा अभियान का नोडल अफसर बनाया गया है, जिसके तहत विभिन्न संगठनों से हर घर तिरंगा में सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा और बच्चों में इस हर घर तिरंगा अभियान से देशभक्ति का जज्बा पैदा होगा। इस अवसर पर पूर्व आईएएस राजीव शर्मा, ऋषिराज वशिष्ठ, भारतीय चिकित्सा परिषद हरियाणा के चेयरमैन, भारतीय चिकित्सा परिषद हरियाणा के सचिव दिनेश शर्मा, कौशल विभाग हरियाणा के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा, डीआईओ सतपाल शर्मा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण बागवानी विभाग की कार्यकारी अभियंता निधि भारद्वाज, उद्योगपति विनय शुक्ला, रविंदर शर्मा, जीडी शर्मा, एम एल बक्शी, राजेश शर्मा, आर ऐन शर्मा भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-01 18:01:542022-08-01 18:02:23उपायुक्त महावीर कौशिक ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा को किया रवाना
पंचकूला, 1 अगस्त- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कल राष्ट्रीय ध्वज डिज़ाइन करने वाले श्री पिंगलि वैंकेया की जन्म तिथि 2 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रमों का शुभारंभ किया जाएगा। 15 अगस्त तक चलने वाले इन कार्यक्रमों में विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन कर लोगों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की और उन्हें 2 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों व गतिविधियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक जिला के सभी घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा। बैठक से पूर्व उपायुक्त ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत नंबरदारों, पटवारियों और गांववासियों के साथ तिरंगा फहराया और उन्हें इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान देने का आहवान किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री महावीर कौशिक ने बताया कि 2 और 3 अगस्त को ग्राम संरक्षकों द्वारा जिला में तिरंगा बिक्री केंन्द्रों का उदघाटन किया जाएगा तथा हर घर तिरंगा अभियान के सफल आयोजन के लिए ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि तिरंगा, उचित मूल्य की दुकानों, डाकघर, पंचायत घर, सामान्य सेवा केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, सरकारी स्कूलों तथा शहरी क्षेत्र में नगर पालिका, नगर परिषद के कार्यालयों से खरीदा जा सकता है। 3 से 5 अगस्त तक जिला के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी व्यवसायिक संस्थानों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमे तिरंगा यात्राएं, कामगारों को दी जा रही मूलभूत सविधाओं पर आधारित कार्यशाला, सैमीनार तथा तिरंगा की मूल भावना पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन शामिल है। इसी प्रकार 3 से 8 अगस्त तक जिला मेें तिरंगा यात्राएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि 3 अगस्त को गांव व खण्ड स्तर पर, 4 अगस्त को उपमण्डल स्तर तथा 5 अगस्त को जिला स्तर पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि 6 व 7 अगस्त को जिला व उपमण्डल स्तर पर राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिनके माध्यम से लोगों को हर घर तिरंगा अभियान के बारे में जागरूक किया जाएगा। 8 से 9 अगस्त तक जिला के 5 ऐतिहासिक स्थानों पर हर घर तिरंगा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार सभी सरकारी व गैर सरकारी महाविद्यालयों, तकनीकी महाविद्यालयों , औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों तथा स्कूलों द्वारा तिरंगा पद यात्राएं तथा साईकिल यात्राएं आयोजित करवाई जाएंगी।
उपायुक्त ने बताया कि 2 से 15 अगस्त तक वन विभाग द्वारा तिरंगे के साथ पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 8 से 15 अगस्त तक सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित करवाई जाएंगी जिनके माध्यम से संविधान और तिरंगे के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी जाएगी तथा 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों मे तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। 10 अगस्त को अभिभावक-शिक्षक बैठक के माध्यम से अभिभावकों को कार्यक्रम के लिए प्रेतिर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व-स्वतंत्रता दिवस पर प्रत्येक स्कूल में ध्वजारोहण होगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह ध्वजारोहण स्कूल प्रबंधन समिति या उस क्षेत्र से संबंधित सबसे शिक्षित लड़की द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 8 से 15 अगस्त तक स्कूल स्तर पर प्रभात फेरियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें विद्यार्थी एवं शिक्षक अपने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के गीत गाते चलेंगे। इसके साथ ही गैर सरकारी स्कूल हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जानकारी देते हुए अपने स्कूलों की बसों पर सटीकर, विनाइल इत्यादि चिपकाएंगे। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, रंगोली, चित्रकला इत्यादि प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि 12 से 15 अगस्त तक सभी स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों को तिरंगा से सजाया जाएगा और लोगों को अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, एसीपी ममता सौदा, नगराधीश गौरव चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, जिला नगर योजनाकार गुंजन वर्मा तथा डीआईआ सतपाल शर्मा सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-01 17:58:492022-08-01 17:59:16राष्ट्रीय ध्वज डिज़ाइन करने वाले श्री पिंगलि वैंकेया की जन्म तिथि 2 अगस्त से आरंभ किया जाएगा हर घर तिरंगा अभियान-उपायुक्त महावीर कौशिक
पंचकूला, 1 अगस्त- उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला में अवैध अतिक्रमण को लेकर गठित जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा संबंधित अधिकारियांे को उचित दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने जिला नगर योजनाकार को निर्देश दिये कि अवैध निर्माण के विरूद्ध तोड़-फोड़ की कार्रवाई के एक दिन पूर्व संबंधित अधिकारियों को अवश्य अवगत करवाया जाए ताकि डेमोलीशन ड्राईव समय पर और प्रभावी ढंग से की जा सके। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से पूर्व डयूटी मैजिस्ट्रट, पुलिस अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधकारी आपस में संपर्क स्थापित कर लें ताकि तोड़-फोड़ की प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देने के बाद भी यदि अतिक्रमण नहीं हटाया जाता तो वहां प्राथमिकता के आधार पर अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि कार्रवाई के दौरान प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए ताकि किसी भी प्रकार के विरोध पर काबू पाया जा सके।
बैठक में उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि जुलाई माह में जिला नगर योजनाकार कार्यालय द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान 5 अवैध कालोनियों को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा 2 अवैध स्ट्रक्चर गिराए गए तथा 3 मामलों में एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनिता मलिक, एसीपी राज कुमार तथा ममता सौदा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी तथा जिला नगर योजनाकार गुंजन वर्मा सहित नगर निगम लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) चण्डीगढ के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-01 17:52:122022-08-01 17:52:30उपायुक्त महावीर कौशिक ने अवैध अतिक्रमण को लेकर जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
पंचकूला, 1 अगस्त- नवोदय विद्यालय समिति के अंतर्गत संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय मौली जिला पंचकूला में कक्षा 11 में रिक्त सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त एवं नवोदय विद्यालय प्रबंधक समिति मौली के अध्यक्ष श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिस विद्यार्थी ने सत्र 2021-22 में दसवीं उत्तीर्ण की है, वे कक्षा 11 में रिक्त स्थानों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिये विद्यार्थी की जन्मतिथि 01 जून 2005 से 31 मई 2007 के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2022 है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.navodayagov.in या nvsadmissionclasseleven.in के माध्यम से आप फॉर्म भर सकते हो।
उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय की कक्षा 11 में प्रवेश के लिए जिले स्तर की मेरिट और राज्य स्तर की मेरिट तैयार की जाएगी अर्थात मेरिट के आधार पर विद्यार्थी को प्रवेश दिया जाएगा, जो विद्यार्थी दी गई योग्यता को पूरी करते हैं। वे बच्चे ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-01 17:47:472022-08-01 17:48:09जवाहर नवोदय विद्यालय मौली जिला पंचकूला में कक्षा 11 में रिक्त सीटों के लिए आमंत्रित किए गए ऑनलाइन आवेदन
पंचकूला, 31 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सरदार उद्यम सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर आज सेक्टर-6 के मनसा देवी सामुदायिक केंद्र का नामकरण शहीद उद्यम सिंह के नाम पर किया। श्री गुप्ता ने सरदार उद्यम सिंह की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, साहित्यकार एवं प्रसिद्ध इतिहासकार प्रो. एमएम जुनेजा भी उपस्थित थें
श्री गुप्ता ने कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मिटने वालो का यहीं बाकी निशा होगा। उन्होंने कहा कि वे भारत माता के वीर सपूत सरदार उद्यम सिंह को वे नमन करते है। भारतवर्ष के इतिहास में शहीद का नाम धु्रव तारे की माफिक चमकता रहेगा और शहीद द्वारा दी गई कुर्बानी को देश सदा याद रखेंगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि शहीद उधम सिंह का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को पंजाब प्रांत के संगरूर जिले के सुनाम गाँव में एक जाटव (सिख) परिवार में हुआ था। सन 1901 में उधमसिंह की माता और 1907 में उनके पिता का निधन हो गया। इस घटना के चलते उन्हें अपने बड़े भाई के साथ अमृतसर के एक अनाथालय में शरण लेनी पड़ी। उधमसिंह के बचपन का नाम शेर सिंह जाटव और उनके भाई का नाम मुक्तासिंह जाटव था, जिन्हें अनाथालय में उधमसिंह और साधुसिंह के रूप में नए नाम मिले।
उन्होंने बताया कि अनाथालय में उधमसिंह जाटव की जिंदगी चल ही रही थी कि 1917 में उनके बड़े भाई का भी देहांत हो गया। वह पूरी तरह अनाथ हो गए। 1919 में उन्होंने अनाथालय छोड़ दिया और क्रांतिकारियों के साथ मिलकर आजादी की लड़ाई में शमिल हो गए। उधमसिंह अनाथ हो गए थे परंतु इसके बावजूद वह विचलित नहीं हुए और देश की आजादी तथा जनरल डायर को मारने की अपनी प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए लगातार काम करते रहे।
उन्होंने बताया कि वीर उधमसिंह जलियावाला बाग की घटना से काफी विचलित हो गये। उन्होनंे जलियांवाला बाग हत्याकांड के 21 साल बाद 13 मार्च 1940 को रायल सेंट्रल एशियन सोसायटी की लंदन के काक्सटन हाल में बैठक थी जहां माइकल ओश्डायर भी वक्ताओं में से एक था। उधम सिंह उस दिन समय से ही बैठक स्थल पर पहुँच गए। अपनी रिवॉल्वर उन्होंने एक मोटी किताब में छिपा ली। इसके लिए उन्होंने किताब के पृष्ठों को रिवॉल्वर के आकार में उस तरह से काट लिया था, जिससे डायर की जान लेने वाला हथियार आसानी से छिपाया जा सके। बैठक के बाद दीवार के पीछे से मोर्चा संभालते हुए उधम सिंह ने माइकल ओश्डायर पर गोलियां दाग दीं। दो गोलियां माइकल ओश्डायर को लगीं जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। उधम सिंह ने वहां से भागने की कोशिश नहीं की और अपनी गिरफ्तारी दे दी। उन पर मुकदमा चला। 4 जून 1940 को उधम सिंह को हत्या का दोषी ठहराया गया और 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई। शहीद भगत सिंह सरदार उद्यम सिंह के प्रेरणा स्त्रोत रहे। उद्यम सिंह सदैव भगत सिंह की फोटो अपने पास रखते थे।
श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे शहीद कभी मरते नहीं है अमर हो जाते है और युवाओं के लिये एक मिसाल बन जाते हैं।
श्री गुप्ता ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा हैं। उन्होंने पंचकूलावासियों से अपील की कि वे इस अभियान को सफल बनाने के लिये अपने अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगाये। उन्होंने कहा कि 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता अभियान की शुरूआत की जा रही हैं और जिला में वार्ड नंबर 1 से आज ही इस अभियान की शुरूआत की जायेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान जन भागीदारी के बिना पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने सभी जिलावासियों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व आये हुये पार्षदों को कंबोज सभा ने सरदार उधम सिंह की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर वार्ड नंबर एक पार्षद नरेंद्र लुबाना, डाॅ महेंद्र कंबोज, जिला महामंत्री परमजीत कौर, पार्षद हरेंद्र मलिक, सुरेश वर्मा, सुनित सिंगला, जय कौशिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-31 16:17:392022-07-31 16:17:50हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सरदार उद्यम सिंह के शहीदी दिवस पर पुष्पाजंलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
– श्री गुप्ता ने अपने निजी कोष से सेवा ही सेवा अस्पताल को 5 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा
-अस्पताल में नामी फार्मा कंपनियों की दवाईयों में 60 प्रतिशत दी जाती हैं छूट-गुप्ता
पंचकूला, 31 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेवा ही सेवा चेरिटेबल अस्पताल आंखों के निशुल्क आॅपरेशन विंग का किया उद्घाटन। श्री गुप्ता ने अपने निजी कोष से सेवा ही सेवा ट्रस्ट को 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर सेवा ही सेवा अस्पताल के प्रधान सेवादार रमेश अग्रवाल, वाॅलको उद्योग के मालिक विजय गुप्ता, रंगोली पोर्ट फोलियो के मालिक व सेवा ही सेवा अस्पताल के पेट्रन लक्ष्मी निवास महेशपुरी, अल्ट्रस्ट टेक्निकल के मालिक अनुज अग्रवाल तथा ट्रस्ट के सभी सेवादार उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने कहा कि सेवा ही सेवा अस्पताल को गरीब और जरूरतमंद की सेवा करते हुये एक वर्ष पूरा हो गया है और पिछले वर्ष आज ही के दिन उन्होंने ही इस अस्पताल का उद्घाटन किया था। उन्होंने कहा कि उन्हें बताते हुये बड़ी खुशी हो रही है कि यहां पर गरीब व जरूरतमंद मरीजों का निशुल्क इलाज ही नहीं बल्कि उनको निशुल्क दवाईयां भी दी जाती है। सेवा ही सेवा अस्पताल ने आज से आखों के मोतियाबिंद व अन्य बीमारियों के निशुल्क आॅपरेशन को भी शुरू किया हैं।
श्री गुप्ता ने सेवा ही सेवा अस्पताल में दान देने वाले दानी सज्जनों की भी सराहना की, जिन्होंने अपनी कमाई में से कुछ हिस्सा गरीब व जरूरतमंद बीमार लोगों की सेवा के लिये दान दिया है और जिनकी सेवा भावना से लगभग 45 हजार लोगों का इलाज किया जा चुका है। उन्होनंे बताया कि इस अस्पताल में नामी फार्मा कंपनियों की दवाईयों में भी लगभग 60 प्रतिशत छूट दी जाती हैं। कोविड काल में रमेश अग्रवाल की टीम ने कोविड से ग्रस्त लोगों को मुफ्त खाना, मास्क, आॅक्सीमीटर बांटकर बड़ा ही पुण्य का कार्य किया।
उन्होनंे कहा कि महामारी के दौर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बडे ही सुझबूझ का परिचय देते हुये कोविड पर काबू पाया। सुपर पाॅवर कहे जाने वाले देशो का भी कोरोना ने बुरा हाल कर दिया था। उनके मुकाबले में भारत में मृत्यु दर काफी कम थी। उन्होंने वैश्विक बीमारी कोरोना काल में सेवा करने वाली सभी एनजीओ और ट्रस्टों का धन्यवाद किया, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की।
सेवा ही सेवा अस्पताल के प्रधान सेवादार रमेश अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल के डाॅक्टरों की टीम प्रतिदिन महेशपुर, बुढ़नपुर, आशियाना और झुग्गियों में शिविर लगाकर गरीब व जरूरतमंद 70 रोगियों का निशुल्क इलाज करती है। उन्होंने कहा कि रेटिना और काॅर्निया केयर सेक्शन के विस्तार के बाद नेत्र अस्पताल इस क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालयों में से एक होगा। अस्पताल में एक संपूर्ण नेत्र शल्य चिकित्सा थियेटर में रोगियों का इलाज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि एक साल के अंदर सेवा ही सेवा अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या में लगभग तीन गुणा इजाफा हुआ है।
इस अवसर पर पार्षद हरेंद्र मलिक, विनोद मित्तल, सेवा ही सेवा अस्पताल के डाॅक्टर रवि गर्ग, सुमित गौतम, अनु आसिजा, मनप्रीतकौर, नेहा भल्ला, पायल, विकास व ज्योतिका सहित अस्पताल के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-31 16:13:032022-07-31 16:13:07सेवा ही सेवा चेरिटेबल अस्पताल में आंखों के होंगे निशुल्क आॅपरेशन- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष
पंचकूला जुलाई 31: जिले मे सभी प्राथमिक अध्यापको के एफ एल एन प्रशिक्षण उपरांत विद्यालयों में इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिले के सभी क्लस्टर मुखियाओं के साथ एक विशेष कार्यशाला का आयोजन शनिवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला में किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने की ।
कार्यशाला में जिला एफ एल एन समन्वयक असिंन्द्र कुमार द्वारा पीपीटी के माध्यम से एफ एल एन के विषय में सभी प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी ।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नें सभी क्लस्टर मुखियाओं को इस सप्ताह से एक विशेष मॉनिटरिंग अभियान चला कर एफ एल एन के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए ताकि कक्षा 1 से 3 का हर विद्यार्थी इससे लाभान्वित हो सके । प्रधानाचार्य डाइट महा सिंह सिंधु नें तीनों विषयों हिंदी गणित व अंग्रेजी पर स्किल पासबुक के आधार पर ग्रुपिंग कर सितंबर तक रीमिडिअल कक्षाएं चलाने हेतु प्रतिभागियों को अभिप्रेरित किया । इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी पिंजौर कमलेश, खंड शिक्षा अधिकारी मोरनी पवन जैन, खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर रानी पूनम गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी बरवाला बिमलेश के अतिरिक्त जिले के सभी क्लस्टर मुखिया मेंटर्स उपस्थित रहे ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-31 16:06:542022-07-31 16:07:05जिले के विद्यालयों मे एफ एल एन इम्प्लीमेंटेशन हेतु जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने ली सभी क्लस्टर मुखियाओं की बैठक
पंचकूला, 30 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 17 के गौरी शंकर मंदिर में माथा टेक कर आर्शीवाद लिया व मंदिर में आयोजित रामकथा का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। श्री गुप्ता ने इससे पूर्व मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए पूजा स्थल पर विधिवत रूप से एयर कंडीशनर सुविधा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने मंदिर में निर्माण कार्यों के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 2 लाख 51 हजार रूपए की राशि देने की घोषणा भी की।श्री गुप्ता ने वृदावन से आए आचार्य राजन दीक्षित जी महाराज व उनकी मंडली का स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि राम भक्तों के लिए स्वामी जी के प्रवचन पुष्प वर्षा के समान हैं। उन्होंने पंचकूलावासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रामकथा में भाग लेने की अपील की, रामकथा सेक्टर 17 के निवासियों के लिए ही नहीं अपितु सभी पंचकूलावासियों के लिए है। उन्होंने कहा कि पंचकूलावासी रामकथा की एक-एक बात ध्यान से सुनने के साथ-साथ अपने जीवन में श्री राम के आदर्शों का अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि काफी समय के बाद गौरी शंकर मंदिर में रामकथा का प्रवचन हो रहा है। कोविड काल में पूरा विश्व रूक सा गया था और कोविड महामारी के डर से अपने ही अपनों से मिल नहीं पा रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोविड जैसी भयंकर बीमारी पर नियंत्रण पा लिया और पूरे विश्व ने भारत का लोहा माना। श्री गुप्ता ने अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा कि उन्हें मंदिर में आकर अपनापन महसूस हो रहा है। दो साल से चण्डीगढ़ में रहने से उनका मंदिर में आना-जाना थोड़ा कम हो गया है परंतु भगवान गौरी शंकर और इस मंदिर के प्रति उनकी आस्था में कोई कमी नहीं आई है। इस अवसर पर वार्ड की पार्षद रितु गोयल, गौरी शंकर मंदिर कमेटी के प्रधान सोमप्रकाश गोयल, मंदिर के चीफ पैटर्न बाल कृष्ण सिंगला, सचिव आरपी तिवारी, खजांची मदन लाल शर्मा, वीके नैयर, प्रवेश बंसल, राजेश शर्मा, नरेश गोयल, डीपी सोनी, डीपी सिंघल तथा मंदिर कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-30 17:44:172022-07-30 17:44:35हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 17 के गौरी शंकर मंदिर में आयोजित रामकथा का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ
पंचकूला, 30 जुलाई- आजादी का अमृत महोत्सव तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान के अंतर्गत कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा तथा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला के संयुक्त तत्वावधान में पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित रेड बिशप कन्वेंशन हॉल में हरियाली तीज उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति बहुत विस्तृत है। सभी प्रदेशों के विभिन्न त्योहार हैं, जिन्हें वे अपने-अपने तरीके से मनाते हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेश से आए कलाकारों को हमारे प्रदेश की संस्कृति जानने का अवसर मिलेगा। इसी प्रकार हरियाणावासियों की भी तेलंगाना व आंध्र प्रदेश की संस्कृति के बारे में जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि त्यौहार संस्कृति को जोड़ते हैं। श्री गुप्ता ने कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रधान सचिव श्री डी. सुरेश को कार्यक्रम के आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से हमें दूसरे प्रदेशों की संस्कृति जानने का अवसर मिलता है।
विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश की माताओं, बहनों व बेटियों को हरियाली तीज की बधाई देते हुए कहा कि तीज का यह त्योहार हमारी बहन-बेटियों का त्योहार है, जिसे उत्तर भारत में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है तथा मीठे व्यंजन बनाये जाते हैं। उन्होंने कहा कि तीज के अवसर पर हर गली-मोहल्ले में झूले डाले जाते हैं और माताएं-बहने झूला झूलती हैं।
कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रधान सचिव श्री डी. सुरेश ने कहा कि किसी भी क्षेत्र की संस्कृति को यदि महान रूप देना है तो संस्कृति का मिश्रण होना बहुत ज़रुरी है। इसके लिए समय-समय पर संस्कृति को मिश्रित करते रहना चाहिए। इसी पहलु को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को अपनी संस्कृति को सांझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में प्रतिभाओं को उभारने के लिए जल्द ही और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा विजेताओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्रदान किये जायेंगे। कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रान्तों के कलाकारों द्वारा कुचिपुड़ी नृत्य, हरियाणवी लोकगीत, रागनी, हरियाणवी लोक नृत्य, पंजाबी लोक नृत्य (जिंदवा), राजस्थानी लोक नृत्य (कालबेलिया) इत्यादि प्रस्तुत किये। *उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने रागनी के माध्यम से हरियाणा की संस्कृति की एक झलक की प्रस्तुत*
इस अवसर पर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने रागनी- ”ऊंचा ढाला पीपल पै करे झूल घला करती, बावन गज के दामण की कदे झोल पड़ा करती” के माध्यम से हरियाणा की संस्कृति की एक झलक प्रस्तुत की जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके अलावा हरियाणवी लोक संगीत में मंजू अरोड़ा एण्ड पार्टी द्वारा ‘बादल उठया री सखी मेरे सासरे की ओर’ प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार तेलंगाना के कलाकारों द्वारा तेलंगाना के लोक नृत्य का फ्यूज़न पस्तृत किया गया। बुद्धराम एंड पार्टी ने हरियाणवी लोक नृत्य प्रस्तुत किया। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा देश व विदेश के लोक नृत्यों को मिलाकर एक शानदार फ्यूजन प्रस्तुत किया गया जिसने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी लोक नृत्य कालबेलिया भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा सैक्टर 15 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा हरियाणवी नृत्य तथा पंजाबी कलाकारों द्वारा पंजाबी लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा कार्यक्रम में मेहंदी व चूड़ी स्टाल भी लगाए गए।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी तथा भारी संख्या में जिलावासी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-30 17:39:152022-07-30 17:39:40हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने हरीयाली तीज उत्सव का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ
पंचकूला, 29 जुलाई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला पंचकूला की सीएम घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को सीएम घोषणाओं के तहत विभिन्न विकास कार्यों को शीघ्र अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।
श्री महावीर कौशिक ने कहा कि संबंधित विभाग मुख्यमंत्री घोषणाओं को प्राथमिकता से आपसी सामन्जशय स्थापित करते हुये तय समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि जिलावासियों को उनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसी विकास परियोजनायें, जहां कार्य एक से अधिक विभागों द्वारा किया जाना है वहां संबंधित अधिकारी समन्वय से कार्य करते हुये आवश्यक एनओसी और अन्य स्वीकृतियां समय पर लेना सुनिश्चित करें ताकि कार्य सुचारू रूप से चले और उन्हें समय पर पूरा किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि विभाग अपनी प्रगति रिपोर्ट कार्य पूरा होने की समय सीमा के साथ हर महीने की 5 तारीख तक डीडीपीओ के पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।
बैठक में उपायुक्त ने जिन विभागों की सीएम घोषणाओ ंकी प्रगति की समीक्षा की उनमें वन विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के), स्वास्थ्य, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, तकनीकी शिक्षा, खेल एवं युवा मामलें विभाग, कौशल विकास निगम, शहरी स्थानीय निकाय इत्यादि शामिल है।
इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर लाल गोयल, डिप्टी सिविल सर्जन शिवानी हुडा, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, वन मंडल अधिकारी बीएस राघव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कार्यकारी अभियंता एके गर्ग, हरियाणा रोडवेज के जनरल मैनेजर रविन्द्र पाठक, जिला खेल अधिकारी पूनम सोलंकी, तकनीकी शिक्षा विभाग के उपनिदेशक सुनील कुमार, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग के कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-29 14:48:202022-07-29 14:48:44उपायुक्त ने जिला के लिये सीएम घोषणाओं की प्रगति की करी समीक्षा