Posts

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने रायपुररानी निवासी अनवेषा को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मनित

-आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान में अमूल्य योगदान के किया सम्मानित

-अनवेषा मोगिया ने रायपुररानी में लगभग 1000 तिरंगे लगाकर मिसाल प्रस्तुत की थी

For Detailed

पंचकूला, 9 सितंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान में रायपुररानी निवासी अनवेषा के अमूल्य योगदान के लिये उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


इस अवसर अनवेषा के पिता श्री दीपक कुमार व सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री कुलदीप सैनी भी उपस्थित थे।


दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल जीरकपुर में 12वीं कक्षा की छात्रा अनवेषा मोगिया ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान से प्रेरित होकर रायपुररानी में लगभग 1000 तिरंगे लगाकर एक मिसाल प्रस्तुत की थी।


समसारा फाउंडेशन की संस्थापक अनवेषा मोगिया गरीब बच्चों की शिक्षा में उनकी सहायता करने में हमेशा तत्पर रहती है।  इससे पहले भी सामाजिक कार्यों में हमेशा अपना योगदान देती रही हैं। कोविड के दौरान जब स्कूल बंद रहे और बच्चों को आॅनलाइन क्लास लगाने के लिए मोबाइल फोन की जरूरत थी तो उस समय भी उन्होंने आगे आकर गरीब बच्चों को मोबाइल फोन वितरित किए थे और उनकी इस पहल के लिये हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने अनवेषा मोगिया के प्रयासों की सराहना की थी। अनवेषा मोगिया द्वारा अंबाला के आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद बच्चों को 35 कंप्यूटर भी दिये थे ताकि वे कोरोना काल में शिक्षा से वंचित ना रहे।


 इन दिनों अनवेषा द्वारा अंबाला में तीन दिवसीय आंखों का जांच शिविर आयोजित करवाया जा रहा है। इस शिविर में 3 अलग-अलग विद्यालयों के लगभग 2000 बच्चों की आंखों की जांच की जाएगी तथा जिन बच्चों को चश्मों की आवश्यकता होगी उन्हें निशुल्क चश्में उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके अलावा जिन बच्चों को किसी प्रकार के मेडिकल उपचार की आवश्यकता होगी उनका उपचार भी निशुल्क करवाया जाएगा।

ttps://propertyliquid.com/

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने वार्ड-16 में गांव उपरली चैंकी से नीचरली चैंकी तक सड़क के निर्माण कार्य का किया विधिवत शुभारंभ

-लगभग 2 करोड़ रुपये से अधिक राशि से किया जायेगा सड़क का निर्माण

– गांव उपरली चैंकी व नीचरली चैंकी के लोगों को आवागमन में मिलेगी विशेष सुविधा

-मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर क्षेत्र का करवाया समान विकास-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 9 सितंबर-   हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज वार्ड-16 में गांव उपरली चैंकी से नीचरली चैंकी तक रोड़ के शेष भाग के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि इस रोड का निर्माण लगभग 2 करोड़ 23 लाख रुपये से अधिक राशि से और लगभग 6 महीने में पूरा कर लिया जायेगा।


श्री गुप्ता ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और कार्य को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने  कहा कि अब तक उपरली चैंकी से नीचरली चैंकी तक सड़क की व्यवस्था ना होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। गांववासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण करवाया गया और अब सड़क के शेष बचे भाग का निर्माण कार्य आज से आरंभ हो गया है, जिस पर लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। उन्होंने गांववासियों से अपील करी कि वे अधिकारियों के अलावा स्वयं भी निर्माण कार्य की देखरेख करें और यदि सामग्री की गुणवत्ता में कोई कमी पाई जाती है तो वे इसकी जानकारी स्थानीय पार्षद के माध्यम से उन्हें दें।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर क्षेत्र का समान विकास करवाया हैं। उन्होंने कहा कि मोरनी जैसे पहाड़ी क्षेत्र में छोटे से छोटे गांव तक सड़क पंहुचाई गई है। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने गांव नीचरली चैंकी में धर्मशाला का निरीक्षण भी किया और धर्मशाला के शेष बचे कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।  


ग्रामीणों ने उपरली चैंकी से नीचरली चैंकी तक सड़क के निर्माण के लिये श्री ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वे कई वर्षों से इस सड़क की मांग करते आ रहे थे परंतु किसी ने उनकी सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने उनकी इस मांग को पूरा करने के साथ साथ इस क्षेत्र में अनेक विकास कार्य भी करवाये है।


इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त वीरेंद्र लाठर, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक, एसडीओ एसएस ढांडा, पार्षद राकेश वाल्मिकी, हरेंद्र मलिक, सोनू बिडला, सुनित सिंगला, जय कौशिक, गौतम प्रसाद, स्थानीय निवासी कृष्ण चैधरी, प्रवीन चैधरी, सूचा सिंह, जीवन सिंह, पूर्व सरंपच बलबीर सिंह, करनैल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका में  विश्व यूथ दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक तथा रैली का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 8 सितंबर- श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका की  प्राचार्या श्रीमती कामना की अध्यक्षता में कॉलेज के रेड रिबन/रेड क्रॉस क्लब एवं सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार  के दिशानिर्देशन में  विश्व यूथ दिवस के अवसर पर कॉलेज परिसर में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक तथा रैली का आयोजन किया गया।  


प्राचार्या श्रीमती कामना ने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का मकसद युवाओं को सोशल मीडिया एडिक्शन तथा मानसिक समस्यायों के प्रति जागरुक करना था, जिन से आज का युवा जूझ रहा  है।  इस प्रतियोगिता  में कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और उन्होंने अपनी सर्जनशीलता के द्वारा युवाओं में जागरुकता उत्पन्न की।


उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के निर्णायाक की भूमिका सीनियर प्राध्यापक श्रीमती नीना शर्मा एवं  डॉ बिंदु ने निभायी तथा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए-2 वर्ष की छात्रा वंशिका रहीं, दूसरा स्थान बीए-1 वर्ष की साक्षी ठाकुर ने हासिल किया और बीए-2 वर्ष की नेहा तीसरे स्थान पर रहीं। इसके उपरान्त  महाविद्यालय परिसर में कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने एक दिलचस्प नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसके द्वारा उन्होंने एचआईवी एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी  प्रदान की।


 इस अवसर पर कॉलेज से एक रैली का भी आगमन किया गया जिसका उद्घाटन  प्राचार्या श्रीमती कामना के कर कमलों द्वारा किया गया।  उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वह बढ़ चढ़कर इस रैली में भाग लें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक किया जा सके। महाविद्यालय के छात्रा एवं छात्राओं ने रैली के दौरान एचआईवी एड्स की रोकथाम से जुड़े नारे  पूरे जोशों खरोश के साथ  लगाए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेड रिबन क्लब की इंचार्ज नीतू चैधरी, सदस्य स्वाति अरोड़ा, नवनीत नैंसी, डॉ परदीप तथा सोनू का विशेष योगदान रहा।  डिप्टी सिविल सर्जन (टीबी/एड्स ब्रांच) डॉ परविंदरजीत का  भी सराहनीय योगदान रहा।  


इस अवसर पर सिविल हॉस्पिटल-सेक्टर 6 से रचना, सरिता, नीलम, सुनील, मीनू, वीरेंदर तथा विनय उपस्थित रहे।

ttps://propertyliquid.com/

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

पाचवें राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अन्र्तगत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला में निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 8 सितंबर- जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला डा0 दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पाचवें राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अन्र्तगत आयुष विभाग जिला, पंचकूला द्वारा 30 स्थानो पर जिसमे 16 स्वास्थ्य संस्थान तथा 14 स्कूलों में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविरों में डा0 विक्रमजीत, ए0एम0ओ0 व डा0 मोनिका माटा, एच0एम0ओ, ने किषोरो व किशोरियों को दिनचर्या के बारे में व्याख्यान दिया तथा उपस्थित लोगों से खून की कमी को दूर करने के लिए आहार-विहार के बारे में विस्तृत चर्चा तथा सचिन कपूर योग प्रषिक्षक ने स्कूल के बच्चो को योगाभ्यास करवाया ।


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20  में 292 किषोरो व किशोरियों के स्वास्थ्य की आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से जांच करने के बाद दवाईयां बाटी गई है तथा योग परामर्ष भी दिया गया ।

ttps://propertyliquid.com/

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

नैनो यूरिया तरल उपयोग पर सहकारी कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 8 सितंबर- उर्वरक निर्माण में देश की सबसे बडी सहकारी संस्था इफको द्वारा नैनो यूरिया तरल उपयोग  विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दी पंचकूला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि के सभागार में किया।

कार्यक्रम में डा. सुरेन्द्र यादव, उप कृषि निदेशक, पंचकूला  मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे व श्री राम मूर्ति, महा प्रबन्धक,दी पंचकूला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. विशेष अतिथि थे।

इस अवसर पर जिला पंचकुला से 11 पैक्सों के 30 प्रबन्धक व बिक्री प्रभारियों ने भाग लिया।

डा. सुरेन्द्र यादव ने  कहा कि  नैनो तकनीक से निर्मित उत्पाद  भविष्य की खेती की रुप रेखा‌ में बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं। इनसे पर्यावरण प्रदूषण को कम करने व प्राकृतिक संशाधनों को संरक्षित रखने में मदद मिलेगी। उन्होने कहा कि फसलों में दानेदार यूरिया का उपयोग संस्तूत की गई मात्रा से अधिक हो रहा है जिससे हमारी  मिट्टी की जैविक शक्ति में  गिरावट आई है व भूमिगत पानी भी प्रदूषित हुआ है। फसलें दानेदार यूरिया का केवल 30 प्रतिशत हिस्सा ही प्रयोग कर पाती हैं बाकि का 70 प्रतिशत हिस्सा नाईट्रस ऑक्साईड व नाइट्रेट के रुप में परिवर्तित होकर  वायू व जल प्रदुषण को बढावा दे रहे हैं। दानेदार यूरिया के विकल्प के तौर पर इफको द्वारा नैनो यूरिया  तरल  विकसित किया गया है जिसके उपयोग से फ़सलों में दानेदार यूरिया की मात्रा में 50 प्रतिशत की कमी लाई जा सकती है। किसानों को इस बारे में जागरुक करने की आवशयकता है।  कृषि विभाग द्वारा हर खेत की मिट्टी टेस्ट करवाई जा‌ रही है व किसानों को सॉइल हैल्थ कार्ड वितरित किये जा रहे हैं। किसान  सॉइल हैल्थ कार्ड के अनूसार संस्तूत किये गये उर्वरकों का ही प्रयोग करें। हाल ही हरियाणा सरकार द्वारा कई पेस्टिसाईड को धान की फ़सल में प्रयोग करने से प्रतिबंधित किया है ताकि निर्यात होने वाले बासमती चावल में इन पेस्टिसाईड के अंश  न जायें।
श्री राममूर्ति,  महा प्रबन्धक ने पैक्स प्रबंधकों को प्रेरित करते हुये कहा कि सहकारिता किसानों की सेवा करने का सश्कत माध्यम है। हमें पैक्सों पर अपनी सेवाओं का विस्तार करने की आवश्यकता है ताकि पैक्सों को लाभप्रद इकाई बनाया जा सके।

श्री शमशेर सिंह, उप महा प्रबन्धक, विपणन इफको चण्डीगढ ने नैनो यूरिया तरल के प्रयोग बारे विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि इसमें कणों का आकार 32 नैनो मीटर है जिससे इसका सतही क्षेत्रफ़ल सामान्य यूरिया के मुकाबले दस हजार गुणा अधिक है व पौधे के अन्दर अभिक्रिया की दर ज्यादा है। इसकी आधा लिटर मात्रा एक बोरे के बराबर कारगर है। फ़सल पर इसका पहला स्प्रे फ़ूटाव की अवस्था पर व दूसरा स्प्रे निसारे से पहले करने से सामान्य यूरिया की मात्रा में 50 प्रतिशत की कमी लाई जा सकती है। भारत सरकार द्वारा दो वर्षों के परिक्षणों के उपरान्त ही एफ़सीओ के तहत इसका रजिस्ट्रेशन किया है।

इस अवसर पर श्री देवीदयाल, मुख्य प्रबन्धक, चन्डीगढ ने इफको गतिविधियों के बारे में विस्तार जानकारी दी।
श्री जितेन्द्र, तकनीकी सहायक कृषि विभाग ने खाद,बीज, दवाईयों के लाईसेस बनाने की प्रक्रिया व स्टॉक के रिकार्ड रखने की वैधानिक आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दी।
प्रवीण कुमार, सहायक क्षेत्र प्रबन्धक इफको अम्बाला  ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुये सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया ।

ttps://propertyliquid.com/


*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने चिन्हित अपराधों को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की करी अध्यक्षता

– चिन्हित अपराधों की श्रेणी में दर्ज संगीन अपराधों में त्वरीत कार्रवाही करने के दिये निर्देश*


*-जिला स्तरीय समिति का मुख्य उद्देश्य पीड़ितों को जल्द न्याय दिलवाना-उपायुक्त*

For Detailed


पंचकूला, 6 सितंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला में चिन्हित अपराधों की श्रेणी में दर्ज मामलों में त्वरीत कार्रवाही करते हुये अपराधियों को जल्द सजा दिलवाने के निर्देश दिये ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके और अपराधियों में एक कड़ा संदेश जायें।  श्री महावीर कौशिक आज उपायुक्त कार्यालय में चिन्हित अपराधों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस समिति का मुख्य उद्देश्य विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामलों में त्वरीत कार्रवाही करते हुये पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलवाना है। बैठक में पुराने 41 आपराधिक मामलों पर चर्चा की गई तथा एक नये मामले को चिन्हित अपराध की श्रेणी में शामिल किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंद्र पाल सिंह भी उपस्थित थे।  बैठक में महिलाओं के विरूद्ध अपराध, जघन्य अपराध, पासपोर्ट अधिनियम तथा हरियाणा पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट के तहत दर्ज मामलों पर गहनता से चर्चा की गई। उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि जांच प्रक्रिया में तेजी ला कर मामलों का जल्द से जल्द निपटान किया जाए ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि जिन संगीन अपराधिक मामलों में आरोप तय हो चुके है, ऐसे मामलों में न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चित करें ताकि आपराधिक प्रवृति के लोगों में कड़ा संदेश जाए और वे अपराधिक गतिविधियों से दूर रहें।  पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने उपायुक्त को अब तक विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किए गए मामलों में की गई कार्रवाई की प्रगति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि मामलों की प्राथमिकता के आधार पर जांच प्रक्रिया में और तेजी लाई जाएगी व न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा। जिला न्यायवादी पंकज गर्ग ने चिन्हित अपराध के मामलों में हुई प्रगति का ब्यौरा भी उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया।   इस अवसर पर एसीपी राजकुमार, एसीपी विजय नेहरा व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

 *Consumer Grievances Redressal Forum of UHBVN to redress grievances of the consumers on September 7

For Detailed

Panchkula, September 6 – The Chairman, Consumer Grievances Redressal Forum of Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam (UHBVN) along with the members of the forum will take the proceedings of the forum in the office of SE/OP Circle, UHBVN, Panchkula, SCO-96, first Floor, Sector-5, Panchkula to redress the grievances, hear the complaint of the consumers and to entertain new complaints from 11:00 am to 04:00 pm on September 7, 2022.      

While stating this here today, a spokesman of the Nigam said that UHBVN is committed to provide uninterrupted power supply to the consumers. He said that several ambitious programs are being run by the Nigam for quick resolution of the problems of the consumers.  He said that  CGRF would take all grievances or complaints of consumers like billing problem, voltage complaints, problems in metering, disconnection and reconnection of power supply, interruptions, failure of power supply, efficiency, safety, reliability, non-compliance of Haryana Electricity Regulatory Commission orders etc. However, the cases of theft and unauthorized use of electricity, offences and penalties as specified under section 126 and section 135 to 139 of Electricity Act, accidents and inquiries as under section 161 of the Act would not be considered by the Forum. All the consumers have been requested to avail the opportunity for the redressal of their grievances, he added. EOM

ttps://propertyliquid.com/

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

जिला के अधिक दुर्घटना संभावित स्थलों की सूची तैयार कर वहां आवश्यक सुरक्षा उपाय करें सुनिश्चित-उपायुक्त

-उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति तथा सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी की बैठक की करी अध्यक्षता

-यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के करें चालान

-छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम करें आयोजित-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 5 सितंबर- उपायुक्त एवं सड़क सुरक्षा समिति के चेयरमैन श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति तथा सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी के तहत आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उपायुक्त ने पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारियों को जिला में दुर्घटना स्थलों की एक सूची तैयार करने के निर्देश दिये ताकि ऐसे स्थान जहां दुर्घटना होने की अधिक संभावना रहती है, उन्हें चिन्हित कर वहां आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जा सकें।


उन्होंने सड़क निर्माण एजंसियों-लोक निर्माण विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम, हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को संबंधित अधिकारियों की सड़क सुरक्षा से संबंधित ट्रेनिंग करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक अगली बैठक तक उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी संबंधित विभाग जल्द से जल्द सड़क सुरक्षा आॅडिट करवाएं तथा आॅडिट करवाते समय सड़क सुरक्षा समिति के गैर सरकारी सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित करें ताकि सत्यापित आॅडिट रिपोर्ट तैयार कर उस पर कार्य किया जा सके।


उन्होंने पुलिस विभाग को आॅटो में ज्यादा सवारी बिठाने वालों के चालान और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान करने के निर्देश दिये तथा चालान को समय रहते लोगों के घर तक पहुंचाना सुनिश्चत करें। इसके साथ ही आरटीए द्वारा इंपाउंड किए गए वाहनों को संबंधित क्षेत्र के थाना तथा हरियाणा रोडवेज़ की पुरानी वर्कशाॅप में खड़ा करवाया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि राजकीय महाविद्यालय कालका के बाहर काॅलेज की छुट्टी के समय यातायात पुलिस की तैनाती की जाए ताकि विद्यार्थियों को सड़क पार करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को ड्राईव चलाकर आवारा पशुओं को पकड़ने व उनकी टेगिंग करने के निर्देश दिये।


उपायुक्त ने सचिव आरटीए को निर्देश दिये कि स्कूल की बसों पर आरटीए कार्यालय का लैंडलाईन नंबर भी अंकित करवाएं ताकि स्कूल बस चालक द्वारा किसी भी प्रकार की कोताही बरते जाने की सूचना उन्हें दी जा सके। इसके साथ ही उन्होंने सभी स्कूलों के प्रबंधकों को  बसों को स्कूल परिसरों में पार्क करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए स्कूलों के जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के सचिव श्री रमीत यादव, डिप्टी डीईओ अंजु ग्रोवर, जीएम रोडवेज रविंद्र पाठक, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, सडक सुरक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह व कृष्ण गोयल, आरएफओ कालका मनीर गुप्ता, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार सहित सड़क सुरक्षा समिति के गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

– संबंधित विभागों को एक सप्ताह में तय लक्षय के अनुसार काम पूरा कर जल शक्ति पोर्टल पर अपलोड करने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 5 सितंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की तथा  संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि वे तय लक्षय  के अनुसार जल संरक्षण की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर उन्हें जल शक्ति पोर्टल पर एक सप्ताह के अंदर अपलोड करना सुनिश्चित करें।


उन्होंने सिंचाई, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू संरक्षण विभागों को तय समय सीमा में वर्षा जल संचयन संरचना, रूफ टोप वाॅटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर तथा पौंड टैंक का निर्माण करने के निर्देश दिये ताकि बरसात के पानी का संचय कर विभिन्न गतिविधियों के पानी का उपयोग किया जा सके।


उन्होंने कहा  कि विद्यार्थियों को जल शक्ति अभियान से जोड़ने के लिए स्कूलों में वाॅल पेंटिंग और स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएं। इसके अलावा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग पंचकूला द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन किया जाए जिसमें पंचकूला के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाए। उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा बागवानी विभाग को किसानों को फसल विविधिकरण और सूक्ष्म सिंचाई की ओर प्रेरित करने के लिए जागरूकता शिविरों और सैमीनारों का आयोजन करने के निर्देश। उन्होंने कहा कि जिला में पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए नेहरू युवा केन्द्र के स्वंयसेवकों द्वारा जिला में तरू यात्रा और प्रभात फेरी का आयोजन भी किया जाए।


उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की कि कहा कि पानी को व्यर्थ होने से रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है ताकि आने वाली पीढियों के लिए जल संरक्षित कर उसका लाभ दिया जा सके।


बैठक में बताया गया कि पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के लिए वन विभाग द्वारा स्कूलों में 40 हजार पौधे वितरित करने का लक्षय रखा गया है।  इस अभियान के तहत स्कूलों में पौधे लगाने के साथ-साथ बच्चों को अपने घरों और आस-पास पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा 70 हजार पौधे ग्राम पंचायतों में वितरित किए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण आंचल को हरा-भरा रखा जा सके।
बैठक में नगराधीश गौरव चैहान, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, कृषि विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र सिंह यादव, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अमित राठी, नेहरू युवा केन्द के उप निदेशक प्रदीप कुमार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, जिला नगर एवं योजनाकार गुंजन, डिप्टी डीईओ कुलभूषण, एचएसआईआईडीसी बरवाला के एसडीओ अंकित कंबोज, डब्ल्यूसीडी डाॅ सविता, नगर निगम पंचकूला के कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मैरिट-कम-मीन्स स्काॅलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त महावीर कौशिक

– प्री मैट्रिक स्काॅलरशिप के लिए 30 सितंबर 2022 तथा पोस्ट मैट्रिक स्काॅलरशिप व मैरिट-कम-मीन्स/टाॅप क्लास स्काॅलरशिप के लिए 31 अक्तूबर तक किया जा सकता है आवेदन

For Detailed

पंचकूला,    5 सितंबर- हरियाणा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों से प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मैरिट-कम-मीन्स स्काॅलरशिप योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक अल्पसंख्यक समुदायों-जैन, बोद्ध, सिक्ख, पारसी, मुस्लिम तथा इसाई में से किसी एक समुदाय का हो तथा लाभार्थी की परिवारिक आय निर्धारित सीमा से अधिकन न हो। उन्होंने बताया कि प्री मैट्रिक में आवेदक के  अभिभावक/संरक्षक की सभी साधनो से वार्षिक आय 1 लाख रूपए से अधिक न हो। इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक स्काॅलरशिप में आवेदक के  अभिभावक/संरक्षक की सभी साधना से वार्षिक आय 2 लाख रूपए तथा मैरिट-कम-मीन्स स्काॅलरशिप में आवेदक के अभिभावक/संरक्षक की सभी साधना से वार्षिक आय 2.5 लाख रूपए से अधिक न हो। इसके अलावा लाभार्थी भारत में सरकारी या निजी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालयों/संस्थानों/महाविद्यालययों/विद्यालयों में अध्ययन कर रहा हो, अध्ययन किया जा रहा पाठ्यक्रम न्यूनतम एक वर्ष की अवधि का हो तथा आवेदक ने पिछले वर्ष बोर्ड/कक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों।


उन्होंने बताया कि ओवदन करने के लिए आवेदक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल वेबसाईट www.scholarship.gov.in पर दिये गए लिंक www.minorityaffairs.gov.in या मोबाइल ऐप नैशनल स्काॅरशिप पोर्टल  पर छात्रवृत्ति योजना में से किसी एक के लिए आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंन बताया कि आॅनलाइन आवेदन भरने के लिए विस्तृत निर्देश और बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के होम पेज पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि आवेदक केवल वहीं बैंक खाता विवरण दें जो सक्रिय मोड में हो तथा बैंक के निर्देशानुसार हो ताकि छात्रवृत्ति का भुगतान सफलतापूर्वक किया जा सके।

ttps://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि प्री मैट्रिक स्काॅलरशिप के लिए 30 सितंबर 2022 जबकि पोस्ट मैट्रिक स्काॅलरशिप तथा मैरिट-कम-मीन्स/टाॅप क्लास स्काॅलरशिप के लिए 31 अक्तूबर, 2022 तक आवेदन किया जा सकता है।