Posts

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

लाभार्थी को पोषण कीट देकर पांचवां पोषण माह कार्यक्रम का किया शुभारंभ

पूरे सितंबर चलेगा पांचवां पोषण माह

-जिला, तहसील और आंगनवाडी केंद्र पर पूरा महीना कार्यक्रमों की श्रृंखला का किया जाएगा आयोजन

-प्रत्येक आंगनवाडी केंद्र के दायरे में पांच घरों में स्थापित की जाएगी पोषण वाटिका

For Detailed

पंचकूला 2 सितंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत जिले में पोषण माह मातृ वंदना सप्ताह का लघु सचिवालय के सभागार में लाभार्थी को पोषण कीट देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को पोषण माह व मातृ वंदना सप्ताह मनाने को लेकर उचित दिशा निर्देश भी दिये।  


उपायुक्त ने बताया कि पोषण माह तीन प्रमुख बिन्दुओ-महिला एवं स्वास्थ्य, पोषण भी पढ़ाई भी तथा जल सरक्षण व प्रबधन पर केंद्रित होगा। उन्होंने बताया कि सभी लोगों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर हीमोग्लोबिन टेस्ट किया जायेगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को पोषण माह में बढ़चढ़कर सहयोग करने की अपील की।


   उन्होंने बताया कि  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सितंबर को पोषण माह के तौर पर मनाया जाएगा, जिसमें जिला, तहसील और आंगनवाडी केंद्र पर पूरा महीना कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। इस बार प्रदेश में प्रत्येक आंगनवाडी केंद्र के दायरे में पांच घरों में पोषण वाटिका स्थापित करते हुए सवा लाख घरों को कवर किया जाएगा। पोषण वाटिका के रूप में तुलसी, एलोवीरा, कढ़ीपत्ता, लेमन ग्रास तरह के हर्बल एवं आयुर्वेंदिक प्लांट लगाये जायेंगे।  


   उन्होंने बताया  कि सितंबर में पूरा महीना पोषण माह का आयोजन प्रदेश भर में किया जाएगा, जिसमें सवा लाख घरों में पोषण वाटिका स्थापित करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक सितंबर को प्रदेश व जिला स्तर पर पोषण एंथम और पोषण शपथ का आयोजन होगा। इसके बाद सिलसिलेवार तरीके से आगामी दिनों में अति कुपोषित बच्चों का चयन करते हुए उन्हें सामान्य श्रेणी में लाने पर काम किया जाएगा। आंगनवाडी केंद्रों पर महिला गोष्ठियों, नुक्कड नाटकों के माध्यम से बच्चों की विकास वृद्धि की निगरानी, खान-पान की अच्छी आदत व डाइट पर जागरूकता अभियान, लिंग भेद की खाई को पाटने, कुपोषित बच्चों को चिन्हित करते हुए स्वास्थ्य जांच शिविर, एनीमिया को खत्म करने के लिए आयुष विभाग के माध्यम से शिविरों का आयोजन और पोषण मेलों के माध्यम से स्थानीय पौष्टिक खाने के प्रति जागरूकता लाने के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


जिला कार्यक्रम अधिकारी सविता नेहरा ने बताया कि मातृ वंदना सप्ताह 7 सिंतबर तक मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि खेलो और पढो अभियान के तहत स्तनपान व अतिरिक्त पोषक तत्वों की जागरूकता, स्वस्थ माता-स्वस्थ बालक अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन, महिलाओं में निजी स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान, पोषण के पांच सूत्र के तहत हरा भरा हरियाणा अभियान चलाया जाएगा, जिसमें आंगनवाडी केंद्र, विद्यालय और सरकारी भवनों में पोषण वाटिका स्थापित की जाएगी। बैठक में आये सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के मग वितरित किये गये।


उन्होंने बताया कि पोषण माह के दौरान आंगनवाडी केंद्रों पर प्रभात फेरी भी निकाली जाएंगी, जिसमे जल संरक्षण, मां की रसोई, विस्थापितों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर, नवजात बच्चों व दूध पिलाने वाली माताओं को पोषण स्तर बढाने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी परियोजना अधिकारी, सूपर्वाइजर, आंगनवाडी कार्यकर्ता को पोषण माह की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी जिला व आंगनवाडी स्तर पर जाकर कार्यक्रमों में भागीदारी भी करेंगे। उन्होंने प्रदेश के सामाजिक, धार्मिक व शैक्षणिक संगठनों से आह्वान किया है कि पोषण माह अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी दे, ताकि हर घर को पोषण माह के उद्देश्यों से अवगत करवाया जा सके।


इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ मीनू सासन, डिप्टी डीईओ अंजु ग्रोवर, कुलभूषण, डीपीएम राहुल यादव, एएसओ उपेंद्र कुमार, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी शशि, जिला काॅर्डिनेटर पोषण अभियान मीनू, सुपरवाईजर डाॅ मंजू, विकास व अशोक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

 विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला के सेक्टर 9 स्थित रेहड़ी मार्किट में आगज़नी की घटना पर  गहरा दुख व्यक्त किया*

इस दुख की घड़ी में वे स्वयं तथा हरियाणा सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है-श्री गुप्ता *

* श्री गुप्ता ने पीड़ितों को  हर संभव सहायता देने  का  दिया आश्वासन*

For Detailed

पंचकूला, 2 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कल रात  पंचकूला के सेक्टर 9 स्थित रेहड़ी मार्किट में आग लगने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे स्वयं तथा हरियाणा सरकार पीड़ितों के  साथ खड़ी है तथा उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी।


श्री ज्ञानचंद गुप्ता जो विदेश दौरे पर हैं, ने कहा कि जैसे ही  उन्हें सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्किट में आग लगने की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लें और पीड़ितों को राहत देने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि आगजनी की इस घटना से सैंकड़ों परिवारों की  रोजी-रोटी पर संकट आन खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि विदेश में होने के कारण वे व्यक्तिगत रूप से इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े नहीं हो पाए जिसका उन्हें अफ्सोस है।

ttps://propertyliquid.com/

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक 2 सितंबर को अश्विन नवरात्र मेला के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की करेंगे अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 30 अगस्त- उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक 2 सितंबर को सायं 4 बजे बोर्ड के बैठक कक्ष में 26 सितंबर से 4 अक्ूतबर तक चलने वाले अश्विन नवरात्र मेला के आयोजन की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल ने बताया कि बैठक में पुलिस विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य, यातायात, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर निगम, पंचकूला। नगर परिषद, कालका, अग्नि शमन, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) नापतोल विभाग, वन विभाग तथा जिला बाल कल्याण परिषद के संबंधित अधिकारी भाग लेंगे।


उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री माता मनसा देवी मंदिर, श्री काली माता मंदिर कालका तथा श्री चण्डी माता मंदिर में नवरात्र मेला बड़ी धूम-धाम से आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त श्री महावी कौशिक बैठक में नवरात्र मेले के सफल आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी देंगे ताकि मेले से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

ttps://propertyliquid.com/

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा नाटक ‘‘अपराजेय महाराणा प्रताप’’ का किया मंचन

अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पीके दास ने समाजिक दायित्व निर्वहन योजना के तहत नवनिर्मित 5 सरदार पटेल पुस्तकालयों का किया उद्घाटन

– कला और संस्कृति के बगैर एक पूर्ण समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती-पीके दास

– ‘‘अपराजेय महाराणा प्रताप’’ नाटक का मंचन नई पीढी को इतिहास से साक्षात्कार कराने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम

For Detailed

पंचकूला, 30 अगस्त- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यू.एच.बी.वी.एन.) द्वारा आज सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में पंडित श्याम नारायण पाण्डेय की अमर कृति हल्दी घाटी पर आधारित नाटक ‘‘अपराजेय महाराणा प्रताप’’ का मंचन किया गया।


इस अवसर पर विद्युत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. दास ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की। इस नाटक का मंचन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली तथा पंचकूला मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथाॅरिटी के सहयोग से किया गया।


श्री दास ने कार्यक्रम के दैरान यूएचबीवीएन की सामाजिक दायित्व निर्वहन योजना के तहत नवनिर्मित 5 सरदार पटेल पुस्तकालयों का उद्घाटन किया। यह पुस्तकालय क्रमशः सिवाह- पानीपत, भोडवाल माजरी- पानीपत, पटवापुर- रोहतक, बालौर- झज्जर, पन्नीवाला मोटा- सिरसा में स्थापित किए गए हैं।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पी के दास ने कहा कि हम जीवन में अनेक भूमिकाएं निभाते हैं, जिसमें व्यक्तिगत और पेशेवर होने के साथ-साथ हमारा सामाजिक दायित्व भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मानवीय मूल्यों, भाईचारा तथा शिक्षा का, एक श्रेष्ठ समाज के निर्माण में अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि कला और संस्कृति के बगैर एक पूर्ण समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि उत्तर हरियाणाा बिजली वितरण निगम की पहल पर समाजिक दायित्व निर्वहन योजना के तहत सरदार पटेल पुस्तकालय श्रृंखला की स्थापना हरियाणा राज्य की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होने कहा कि यह पुस्तकालय ज्ञान की रौशनी से हरियाणा को रौशन करंेगे। इन पुस्तकालयों से बच्चों को एक अच्छा वातावरण मिलेगा और वे यहां ज्ञान प्राप्त कर एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगे।


‘अपराजेय महाराणा प्रताप’ नाटक के मंचन के लिए रंगकर्मियों को बधाई देते हुए श्री दास ने कहा कि भारतीय इतिहास में महाराणा प्रताप मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वौत्म नायक है। हरियाणा आधुनिक राज्य का मानक है और आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हल्दी घाटी नाटक का मंचन नई पीढी को इतिहास से साक्षात्कार कराने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस नाटक के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि कैसे देश भक्ति के प्रेम में महाराणा प्रताप ने अपना जीवन बलिदान कर दिया।


इस अवसर पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डा. साकेत ने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सामाजिक दायित्व  निर्वहन योजना के तहत पुस्तकालय निर्माण और खेल नर्सरी की स्थापना के साथ साथ अन्य कई सामाजिक गतिविधियों को संयोजित कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल पुस्तकालयों में पुस्तकों के साथ-साथ इंटरनेट की सुविधा से युक्त कम्प्यूटर्स की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा खेल के क्षेत्र में भी अनेक नई पहल की गई हैं और इसी कड़ी में शीघ्र ही एक कबड्डी की नर्सरी भी स्थापित की जाएगी।


इस अवसर पर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटिड के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाईन, वित्त विभाग के सचिव श्री राम कुमार सिंह, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, निदेशक आॅपरेशन ए.के. रहेजा, मुख्य अभियंता पंचकूला आर.के. खन्ना सहित निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहें।

ttps://propertyliquid.com/

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

जिला नगर योजनाकार, पंचकूला ने गांव सीतो-माजरा में दो दुकानें व गांव बाड में दो निर्माणाधीन बिल्डिंग को किया ध्वस्त

For Detailed

पंचकूला, 30 अगस्त- जिला नगर योजनाकार, पंचकूला द्वारा पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र अर्बन एरिया एक्ट की राजस्व सम्पदा में बड़ी कार्यवाही करते हुए गांव सीतो-माजरा में दो दुकानें व गांव बाड में दो निर्माणाधीन बिल्डिंग को जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया गया। इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार, पंचकूला, श्रीमति गुंजन वर्मा, सहायक योजनाकार श्री पंकज बेनीवाल व विक्रम सिंगला, तहसीलदार कालका, बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त जिला नगर योजनाकार (ई0) की टीम व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था। लोगोें द्वारा तोड़-फोड़ का काफी विरोध किया गया, लेकिन विभाग ने अपनी कार्यवाही जारी रखी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार, पंचकूला, श्रीमति गुंजन वर्मा ने बताया कि इन अवैध निर्माणों पर कार्यवाही करने से पहले 18 जनवरी व 7 जुलाई को कारण बताओ नोटिस और 31 जनवरी व 26 जुलाई को रेस्टोरेशन आॅर्डर भी दिया गया था, लेकिन इन निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लिए बिना यदि कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही करता है तथा इनके खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज भी करवाई जाती है, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है।

ttps://propertyliquid.com/


उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विभाग से सी.एल.यू /लाईसेंस  लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें, ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

पंडित श्याम नारायण पाण्डेय की अमर कृति हल्दी घाटी पर आधारित नाटक ‘‘अपराजेय महाराणा प्रताप’’ का 30 अगस्त को इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में किया जाएगा मंचन

– विद्युत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पीके दास होंगे मुख्य अतिथि

For Detailed

पंचकूला, 29 अगस्त- पंडित श्याम नारायण पाण्डेय की अमर कृति हल्दी घाटी पर आधारित नाटक ‘‘अपराजेय महाराणा प्रताप’’ का मंचन कल 30 अगस्त सायं 5 बजे सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में किया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर विद्युत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. दास मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर वे सामाजिक दायित्व निर्वहन अभियान के तहत वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से, प्रदेश में नवनिर्मित 5 सरदार पटेल पुस्तकालय श्रंखला का उदघाटन भी करेंगे।


उन्होंने बताया कि इस नाटक का मंचन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली तथा पंचकूला मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथाॅरिटी के सहयोग से किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डाॅ. साकेत कुमार, निदेशक आॅपरेशन ए.के. रहेजा, मुख्य अभियंता पंचकूला आर.के. खन्ना सहित निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे।

ttps://propertyliquid.com/

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा सिविल सचिवालय की टीम रही विजयी

For Detailed

पंचकूला अगस्त 29: ताऊ देवीलाल स्टेडियम, पंचकूला में आयोजित किए जा रहे इंटर डिपार्टमेंट स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट में  हरियाणा सिविल सचिवालय और हरेरा की टीम के बीच मैच खेला  गया। इस मैच में हरियाणा सचिवालय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला किया। टीम को दोनों ओपनर बल्लेबाजों प्रवीण कुमार 20 (18) और हनुमंत 38(35) ने शानदार शुरुआत दी। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए और सचिवालय की टीम 19.3 ओवर में 122 रन पर सभी विकेट गंवा बैठी। हरेरा की और से तजिंदर दुल्लत ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए। हरेरा की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आज़ाद सिंह के 29 गेंदों पर 35 और संदीप कुमार के 16 गेंदों पर 22 रनों की मदद से जीत की उम्मीद बनाए रखी लेकिन सिविल सचिवालय की टीम ने जबरदस्त पलटवार करते हुए लगातार विकेट चटकाए। प्रवीण कुमार और प्रदीप जागलान की घातक गेंदबाजी की बदौलत मैच 17 रनों से जीत लिया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद श्री धर्मपाल पुनिया, उप निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्रवीण कुमार को उनके 20 रनों की पारी और 2 विकेट चटकाने के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

ttps://propertyliquid.com/

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने तीन चरणों के मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों में प्राप्त आवेदनों की प्रगति की करी समीक्षा

For Detailed

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का  उद्देश्य अति गरीब परिवारों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देकर उनकी वार्षिक आय को कम से कम  1.80 लाख तक बढ़ाना
एक योजना के तहत पात्र ना होने की स्थिति में लाभार्थी को अन्य विभाग की योजना का दिया जाए लाभ 

पंचकूला, 29 अगस्त- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिला में अब तक आयोजित तीनों चरणों के मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों में प्राप्त आवेदनों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेलों के दौरान प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जाए। उन्होंने विभागों को निर्देश दिये कि जिन विभागों से संबंधित आवेदनो पर कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पोर्टल पर अपडेट करवाएं ताकि इस संबंध में  प्रगति जिला के पोर्टल पर दिखाई दे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का  उद्देश्य अति गरीब परिवारों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देकर उनकी वार्षिक आय को कम से कम  1.80 लाख तक बढ़ाना है। इसलिए अधिकारी सुनिश्चित करें कि आवेदनों को रिजेक्ट करने की बजाए उन्हें अन्य विभागों की योजनाओं के अंतर्गत लाभ दिया जाए।


उन्होंने कहा कि जब तक लाभार्थी को बैंक के माध्यम से ऋण प्राप्त नहीं हो जाता, संबंधित विभाग के अधिकारी लाभार्थियों तथा बैंक के बीच समन्वय स्थापित करके रखें ताकि किसी भी दस्तावेज की कमी के कारण ऋण प्रदान करने में बैंक को कोई कठिनाई न हो। इसके अलावा आवेदन के बारे में संबंधित बैंक या अन्य संबंधिक अधिकारियों से फोलोअप लेते रहें।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आवेदनों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी विभाग को आवेदनों पर कार्यवाही करने में किसी प्रकार की परेशानी हो रही हो तो इसके संबंध में उन्हें अवगत करवायें।


इस अवसर पर जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सांगवान, लीड बैंक मैनेजर ब्रिजेश, जिला रेडक्रास शाखा की सचिव सविता अग्रवाल तथा जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आर्थिक व सामाजिक स्थिति सुधारने के लिये शुरू की मातृशक्ति उद्यमिता योजना

– योजना के तहत बैंकों के माध्यम से 3 लाख रुपये तक के ऋण दिलवाने की करी गई व्यवस्था

-पारिवारिक 5 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाली हरियाणा की महिला उद्यमी योजना के लिये होंगी पात्र

For Detailed



पंचकूला, 26 अगस्त- हरियाणा सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आर्थिक सामाजिक स्थिति में सुधार लाने के लिये मातृशक्ति उद्यमिता योजना शुरू की है, जिसके तहत बैंकों के माध्यम से 3 लाख रुपये तक के ऋण दिलवाने की व्यवस्था की गई है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि मातृशक्ति उद्यमिता योजना हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से चलाई जा रही है और इस योजना के तहत जिला पंचकूला के लिये 80 केसों का लक्ष्य रखा गया है।


उन्होंने बताया कि पारिवारिक 5 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाली हरियाणा की महिला उद्यमी योजना के लिये पात्र होंगी। ऋण के लिये आवेदन के समय महिला उद्यमी की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिये। इसके अलावा आवेदक पहले से लिये गये ऋण का डिफाल्टर नहीं होना चाहिये। योजना के तहत समय पर किश्त का भुगतान करने पर 3 वर्षों तक 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा दी जायेगी।


हरियाणा महिला विकास निगम के जिला प्रबंधक श्री विजय सैनी ने बताया कि योजना के तहत डेयरिंग, उद्योग विभाग की सूची में शमिल नकारात्मक गतिविधियों तथा केवीआईबी को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां शामिल है। इन गतिविधियों में यातायात वाहन के तहत आॅटो रिक्शा, छोटा सामान ढोने के वाहन, थ्री व्हीलर, ई-रिक्शा, टैक्सी, सामाजिक व व्यक्तिगत सेवा गतिविधियों के तहत सैल्यून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटिक, फोटो काॅपी की दुकान पापड़ बनाना, आचार बनाना, हलवाई की दुकान फूड स्टाॅल, आईसक्रीम बनाने की यूनिट, बिस्कुट बनाना हैंडलूम, बैग बनाना, कैंटीन सर्विस इत्यादि का अपना काम शुरू कर सकती है। योजना का लाभ लेने के लिये निर्धारित दस्तावेज आवेदन के साथ जमा करवाने होंगे। इन दस्तावेजों में आवेदन पत्र राशन कार्ड/परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार फोटो, रिहायशी प्रामण पत्र, प्रोजैक्ट रिपोर्ट, ट्रेनिंग सट्रिफिकेट/अनुभव प्रामण पत्र शामिल है। अधिक जानकारी के लिये निगम के कार्यालय जिला प्रबंधक, हरियाणा महिला विकास निगम, एस.सी.ओ 30, प्रीत काॅम्पलैक्स, सेक्टर-12ए, रैली, पंचकूला, दूरभाष नंबर 0172-2585271 पर संपर्क कर सकते है। 

ttps://propertyliquid.com/

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

कुशल युवाओं में नहीं है प्रतिभा की कमी, उद्यौगों की बढती मांग को कर सकते हैं पूरा-उपायुक्त

-अपरेंटिसशिप योजना का उद्देश्य शिक्षित एवं कुशल युवाओं को रोज़गार के अवसर उपलब्ध करवाना  

-ओद्यौगिक संस्थान अपनी आवश्यकतानुसार पोर्टल पर विभिन्न कौशल में निपूर्ण युवाओं की अप्रेंटिसशिप के लिये करें मांग अपलोड-उपायुक्त

पंचकूला, 26 अगस्त- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में अपरेंटिसशिप एक्ट 1961 के तहत आईटीआई पास युवाओं के अपरेंटिसशिप के लिये आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि ओद्यौगिक संस्थान अपनी आवश्यकतानुसार पोर्टल पर विभिन्न कौशलों में परिपूर्ण आईटीआई पास युवाओं के लिये मांग अपलोड करें ताकि अधिक से अधिक युवा अप्रेंटिसशिप के लिये आवेदन कर सके।

सरकारी क्षेत्र के साथ साथ निजी क्षेत्र में भी युवाओं के लिये केरियर बनाने की अपार संभावनायें-

उपायुक्त ने कहा कि अपरेंटिसशिप योजना का उद्देश्य शिक्षित एवं कुशल युवाओं को अपरेंटिसशिप के साथ-साथ रोज़गार के अवसर उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, अगर उन्हें उचित अवसर प्रदान किए जाएं तो वे रोज़गार प्राप्त करने के साथ-साथ उद्यौगों की बढती मांग भी पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज सरकारी क्षेत्र के साथ साथ निजी क्षेत्र में भी युवाओं के लिये केरियर बनाने की अपार संभावनायें हैं और इसके लिये युवाओं को एक सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ काम करने की आवश्यकता है।

अपरेंटिसशिप योजना के तहत चयनित उम्मीदवारों को ओद्यौगिक इकाईयों द्वारा मासिक स्टाईफंड भी प्रदान किया जाता है-

उपायुक्त ने जिला के उद्यौग विभाग तथ एमएसएमई विभाग के अधिकारियेां को निर्देश दिये कि वे जिला की ओद्यौगिक संगठनों से संपर्क करें और ओद्यौगों की मांग के अनुसार पोर्टल पर अपरेंटिसशिप के लिए अधिक से अधिक मांग अपलोड करवाना सुनिश्चित करें ताकि आईटीटाई पास अधिक से अधिक युवा अपरेंटिसशिप के लिए पोर्टल पर अप्लाई कर सकेें। उन्होंने बताया कि अपरेंटिसशिप योजना के तहत चयनित उम्मीदवारों को ओद्यौगिक इकाईयों द्वारा मासिक स्टाईफंड भी प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि एक साल का आईटीआई कोर्स करने वाले युवाओं को 7700 रूपए प्रतिमाह जबकि 2 साल का आईटीआई कोर्स करने वाले युवाओं को 8500 रूपए प्रतिमाह स्टाईफंड प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की नैशनल अपरेंटिसशिप रीइंबर्समेंट योजना के तहत ओद्यौगिक प्रतिष्ठानों को सरकार की ओर से 1500 रूपए प्रति छात्र प्रति माह की दर से रीइंबर्समेंट की जाती है ताकि उद्यौगों को अधिक से अधिक युवाओं को अपरेंटिसशिप के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

इस वर्ष अब तक 591 आईटीआई पास युवाओं को सरकारी व निजी क्षेत्र में प्रदान की गई अप्रेंटिसशिप-

बैठक में बताया गया कि इस वर्ष अब तक 591 आईटीआई पास युवाओं को सरकारी व निजी क्षेत्र में अप्रेंटिसशिप प्रदान की गई है। इसके अलावा 30 सितंबर तक और 150 आईटीआई पास युवाओं को अप्रेंटिसशिप पर रखने का लक्ष्य रखा गया है।  
इस अवसर पर नगराधीश गौरव चैहान, जिला एमएसएमई सेंटर के विस्तार अधिकारी रोहित टींडल, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर-14 की प्रिंसीपल बलविंद्र कौर, जुनियर अपरेंटिसशिप प्लेसमेंट अधिकारी यशपाल ढांडा तथा राजबाला, अपरेंटिसशिप इंस्ट्रक्टर पंचकूला सुमन, आईटीआई रायपुररानी की इंचार्ज प्रोमिला शर्मा, आईटीआई कालका के अप्रेंटिसशिप इंस्ट्रक्टर मुकेश चंद्र व ओद्यौगिक संस्थानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।