Posts

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

गुजरात में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों के 36वें संस्करण में हरियाणा पदक जीतने के लिए तैयार

– हरियाणा ओलंपिक संघ और खेल और युवा मामले विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हरियाणा एथलीटों को प्रशिक्षण के लिए प्रदान की जा रही हैं विश्व स्तरीय सुविधाएं

For Detailed

पंचकूला, 23 सितंबर- गुजरात में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों के 36वें संस्करण में हरियाणा पदक जीतने के लिए तैयार है। हरियाणा ओलंपिक संघ और खेल और युवा मामले विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हरियाणा एथलीटों को प्रशिक्षण के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचा, दिन में तीन बार पौष्टिक भोजन और खिलाड़ियों के रहने के लिए  बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय खेलों के लिए हरियाणा के  सीडीएम बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए 3 से 25 सितंबर तक रोहतक, पटियाला, पंचकूला और कुरूक्षेत्र में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।


उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के 600 से अधिक खिलाड़ियों का एक विशाल दल भाग लेने जा रहा है । उन्होंने बताया कि हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने प्रत्येक शिविर में जाकर खिलाड़ियों से बात कर उनका मनोबल बढाया है।

ttps://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

डा0 अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना के तहत  20 अक्टूबर तक जमा करवाएं दस्तावेज

For Detailed

पंचकूला, 23, सितंबर- पंचकूला जिले के डा0 अंबेडकर मेधावी छात्र योजना वर्ष 2021-22 के छात्र जिन्होंने 10 जनवरी 2022 से saralharyana.gov.in के माध्यम से छात्रवृति के लिए आवेदन किये थे तथा जिनकी छात्रवृति दस्तावेज पूर्ण न होने के कारण लंबित है, वे सभी छात्र अपने सभी दस्तावेज 20 अक्टूबर तक जमा करवा सकते हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक  ने बताया कि दस्तावेजों में आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक कॉपी, फैमिली आई डी, जाति प्रमाण पत्र , हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, मार्क शीट और अगली कक्षा का आईडी कार्ड की फोटो संलग्न करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि छात्र, अपने आवेदन तथा दस्तावेज,  जिला कल्याण अधिकारी पंचकूला, कमरा न0 66, तृतीय तल नवीन लघु सचिवालय में 20 अक्टूबर तक जमा करवा सकते हैं।

ttps://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

जिला परिषद की निर्धारित की गई सीटों को पिछड़ा जाति ‘ए’/बी0सी0 ‘ए’ के लिए वार्डों को आरक्षित करने के लिए 29 सितंबर को निकाला जाएगा ड्रा आॅफ लाट

For Detailed

पंचकूला, 23 सितंबर- हरियाणा पंचायती राज (निर्वाचन) नियम-1994 के नियम 5 हरियाणा पंचायती राज (संशोधित) अध्यादेश में किए गए प्रावधान अनुसार तथा हरियाणा सरकार के विकास एवं पंचायत विभाग के आदेशा द्वारा जिला परिषद की निर्धारित की गई सीटों को पिछड़ा जाति ‘ए’/बी0सी0 ‘ए’ के लिए वार्डों को आरक्षित करने के लिए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक द्वारा ड्रा आॅफ लाट के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह ड्रा आॅफ लाट 29 सितंबर को दोपहर 3 बजे जिला सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित कमरा नंबर 203, बैठक कक्ष में निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति ड्रा आॅफ लाट निकालते समय उपस्थित होकर ड्रा आॅफ लाट की कार्यवाही को देख सकते हैं।

ttps://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में देश भर में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े व आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पंचकूला में नशामुक्त, स्वच्छता और यातायात नियमों पर जागरूकता कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन

– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रमों की रूप-रेखा की तैयार

– सरकारी और निजी स्कूलों में इन तीन विषयों पर चित्रकला, स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने के दिये निर्देश

– स्कूली बच्चों को यातायात पार्क का दौरा करवा कर उन्हें यातायात नियमों के बारे में दी जाए जानकारी-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 23 सितंबर- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में देश भर में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पंचकूला में नशामुक्त, स्वच्छता और यातायात नियमों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रमों की रूप-रेखा तैयार की व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल तथा डीसीपी सुरेन्द्र पाल सिंह भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से पंचकूला में युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ स्वच्छता बनाए रखने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी अभियान बिना जन भागीदारी के सफल नहीं हो सकता। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को पंचकूला के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में इन तीन विषयों पर चित्रकला, स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने  के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं  में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले बच्चों को नकद पुरस्कार, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा व अन्य विभागों के सेवानिवृत या विषय विशेषज्ञों द्वारा स्कूली बच्चों के लिए स्वच्छता, नशामुक्ति और यातायात नियमों पर व्याख्यान आयोजित करवाए जाएं।


उन्होंने पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह को निर्देश दिये कि स्कूली बच्चों को यातायात पार्क का दौरा करवा कर उन्हें यातायात नियमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा यातायात नियमों पर आधारित डाॅक्यूमेंटरी के माध्यम से भी बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाए। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान किए जाएं ताकि वे भविष्य में यातायात नियमों का पालन करें।


श्री गुप्ता ने एचएसवीपी को निर्देश दिये कि पंचकूला में खराब पड़ी रेड लाईट्स को शीघ्र अति शीघ्र ठीक करवाया जाए ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके। उन्होंने नगर निगम पंचकूला के उप आयुक्त दीपक सूरा को को शहर में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे ठीक करवाने व डिजीटल बोर्डों के माध्यम से यातायात नियमों को प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। उन्होंने उपायुक्त पंचकूला से बच्चों व युवाओं को नशामुक्त रहने के बारे में जागरूकता अभियान आयोजित करवाने को भी कहा।


इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी गगनदीप सिंह, एसीपी राज कुमार कौशिक, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

*गुजरात में होने जा रहे 36वें राष्ट्रीय खेल 2022 के विभिन्न खेलों के लिए 25 सितंबर तक हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा नेशनल प्रशिक्षण शिविर का किया जा रहा है आयोजन* 

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर- हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा गुजरात में होने जा रहे 36वें राष्ट्रीय खेल 2022 के विभिन्न खेलों के लिए 25 सितंबर तक ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला में हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रशिक्षकों की देखरेख में 22 दिवसीय नेशनल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योगासन खेल को पहली बार राष्ट्रीय खेल में सम्मिलित किया गया है। जिसमें हरियाणा से 18 योगासन खिलाड़ी भाग लेंगे। इसी संदर्भ में हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन व प्रशिक्षण के पर्यवेक्षण के लिए हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं  हरियाणा  योग आयोग के चेयरमैन डॉक्टर जयदीप आर्य ने  प्रशिक्षण शिविर का जायजा लिया। उन्होंने खिलाड़ियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन तथा अधिक से अधिक पदक सुनिश्चित करने के लिए आशीर्वाद दिया व उनकी प्रत्येक आवश्यकता को पूरा करने का वादा भी किया ।उन्होंने बताया कि हमारे लिए हर्ष का विषय है कि 6 से 11 अक्टूबर 2022 तक राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत अहमदाबाद, गुजरात में होने जा रहे योगासन प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष में हरियाणा से सबसे अधिक खिलाड़ी भाग लेने जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे योगासन प्रशिक्षक कोमल वर्मा, सुनील कुमार, विकास पचैरी, परमजीत, व  अंश सहित सभी चयनित योगासन खिलाड़ियों की पूरी टीम प्रशिक्षण शिविर के समापन उपरांत 26 सितंबर 2022 को पूज्य स्वामी श्री रामदेव महाराज से आशीर्वाद प्राप्ति हेतु जाएंगे। साथ ही योगासन की पूरी टीम ने खेल विभाग के डायरेक्टर श्री पंकज नैन का भी आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने हरियाणा के सभी खिलाड़ियों को अधिक से अधिक पदक जीतने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर खेल विभाग की वरिष्ठ कोच श्रीमती मीनाक्षी, हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री उमेश नारंग, नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन की स्पोर्ट्स  कंसलटेंट श्री श्रेयस मारकंडे भी उपस्थित रहे।

ttps://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

*राष्ट्रीय पोषण माह के तहत से राजीव कॉलोनी, सेक्टर 17 के स्लम एरिया में स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन*

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर- राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सविता नेहरा पोषण जिला संयोजक मीनू सहायक विकास  ने स्वास्थ्य विभाग की डॉ भारती व डॉ श्वेता के सहयोग से राजीव कॉलोनी, सेक्टर 17, पंचकुला के स्लम एरिया में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।  इस अवसर पर सभी बच्चों का एचबी टेस्ट तथा हाइट व वेट भी चेक किया गया। डॉ सविता नेहरा ने शिविर में आये बच्चों की माताओ को एनीमिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार वे अपने  एवं बच्चों के खान पान पर  ध्यान दे कर उन्हें एनीमिया से मुक्त रख सकती हैं। शिविर में उपस्थित किशोरियों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि हमारे आने वाले समाज की नई पीडी से स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके। इस अवसर पर पोषण से संबंधित आईईसी मेटिरीयल का भी वितरण किया गया। इसके आलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7 में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्डीनेटर मीनू द्वारा अनीमिया के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गयी जिसके  तहत अनीमिया के कारण, लक्षण, उसे रोकने व उससे बचने के उपायों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने  विद्यार्थियो को सुबह का पोषण से भरा नाश्ता, हरी, पत्ते दार सब्जियाँ, खट्टे,फल जिनसे हमे विटामिन ब भरपूर मात्रा में मिलता है- के महत्व के बारे में अवगत करवाया। इसके अलावा किशोरियों को साफ-सफाई व सैनिटेशन तथा खाने को सही प्रकार से पकाने के तरीको तथा उनसे मिलने वाले पोषण के बारे में विस्तार से बताया। पोषण से  मिलने वाले लाभ को अम्ल में लाने के लिए सभी अध्यापको तथा शिष्यों को प्रोत्सहित किया गया। उन्होंने बताया कि कैसे हम छोटी-छोटी चीजें जैसे कि गमले ,बोतल या थोड़ीसी जगह में पोषण वाटिका को बना सकते है। उन्होनें बताया कि इस तरह की पोषण वाटिका बनाकर हम अपनी दैनिक दिनचर्या में ज्यादा से ज्यादा पोषण ले सकते हैं। पोषण वाटिका में हम पालक ,धनिया ,मैथी , घिया , तोरी की बेल इत्यादी लगा सकते हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियो द्वारा पोषण की रैली निकाली गई तथा जोर शोर से नारे लगा कर पोषण अभियान का प्रचार-प्रसार किया गया।

ttps://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

*महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम 2005 के तहत जिला पंचकूला मे नियुक्त लोकपाल श्री रामफल श्योकंद द्वारा 4 से 18 अक्तूबर तक सभी खण्डों में आयोजित किए जाएंगे शिविर*

*- मनरेगा योजना से संबंधित सभी प्रकार की शिकायतों की करी जाएगी सुनवाई*

For Detailed


पंचकूला, 22 सितंबर- हरियाणा सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम 2005 के तहत जिला पंचकूला मे नियुक्त लोकपाल श्री रामफल श्योकंद द्वारा 4 से 18 अक्तूबर तक जिला के सभी खण्डों में शिविर आयोजित किया जाएंगे, जिनमें मनरेगा योजना से संबंधित सभी प्रकार की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि श्री रामफल श्योकंद इन शिविरों के माध्यम से मनरेगा योजना से संबंधित शिकायतों का निपटान करेंगे।  उन्होंने बताया कि 4 अक्तूबर को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय मोरनी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 11 अक्तूबर को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुर रानी, 14 अक्तूबर को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बरवाला तथा 18 अक्तूबर को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मनरेगा से संबंधि शिकायतों का निपटान किया जाएगा।

ttps://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

*उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पिंजौर व कालका में डेंगू के मामलों के दृष्टिगत आमजन से करी अपील* 

*- डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का करें पालन* 


*- डेंगू पर पूर्ण रूप से काबू पाने के लिए जनभागीदारी आवश्यक-उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कालका में डेंगू के बढते मामलों के दृष्टिगत आमजन से अपील करते हुए कहा है कि वे डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।  उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग डेंगू के प्रति पूर्ण रूप से सजग है और उसकी रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, परंतु डेंगू पर पूर्ण रूप से काबू पाने के लिए जनभागीदारी बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को सभी अपने घरों पर सूखा दिवस (ड्राई डे) मनाएं अर्थात पानी के बर्तनों, कूलर, फूलदान, हौदी आदि को खाली करें और सुखाकर ही पानी भरें। कूलर और कंटेनर का पानी 3 दिन बाद अवश्य खाली करें। मच्छर के लारवा वाले पानी को नाली में न डालकर  सूखे फर्श पर ही डालें। एक बार खाली करके सुखाकर व पौंछकर ही ताजा पानी भरें। पानी के बर्तनों व टंकियों इत्यादि को पूरी तरह ढक कर रखें। छत पर पड़े मटके, टायर, बोतल तथा अन्य टूटे-फूटे बर्तनों का हटा दें, ताकि इनमें बरसात का पानी जमा न हो। उन्होंने कहा कि पूरी बाजू के कपड़ों का इस्तेमाल करें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। यदि तीन दिन बाद कुलर या कंटेनर को सूखाना संभव नहीं है तो कुलर या कंटेनर में दो चम्मच पैट्रोल या सरसों का तेल डाल दें। बुखार आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर खून की मुफ्त जांच करवाएं तथा डेंगू पाए जाने पर सरकारी अस्पताल से पूर्ण उपचार भी मुफ्त करवाएं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिकों के लिए सरकारी अस्पतालों में डेंगू रोगियों के लिए प्लेटलेटस की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि घरों के आस-पास के गड्डों में 3 दिन से ज्यादा दिन तक पानी खड़ा न होने दें। हैंडपंप व नल के आसपास पानी जमा न होने दें। टायर, टयूब व खाली डब्बे खुले में न छो़डें। यदि कुलर प्रयोग में नहीं लाया जा रहा है तो उसमें पानी जमा न होने दें। स्वयं दवा न खाएं-एसप्रीन, ब्रूफीन दवाईयों का सेवन न करें। पुराना सामान जैसे-टायर, टयूब, खाली डिब्बे, पोलिथीन के लिफाफे खुले में न फेंकें ताकि बरसात का पानी इन कंटेनरों में इकट्ठा न हो। यदि अंदर रखना संभव न हो तो उन्हें ढंककर रखें।

ttps://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पिंजौर-कालका में डेंगू व बुखार के मामलों को लेकर अधिकारियों की ली बैठक

– प्रभावित क्षेत्रों में फौगिंग बढाने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के दिये निर्देश*


*- फौगिंग की गतिविधियों को तेज करते हुए दो दिन कालका तथा दो दिन पिंजौर को किया जाए कवर-महावीर कौशिक*


*- पंचकूला में डेंगू से बचाव के लिए शहर के पार्को तथा अन्य स्थानों पर लगे फाउंटेन्स में पानी इकट्ठा न होने देने के दिये निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पिंजौर-कालका में डेंगू व बुखार के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग, कालका नगर परिषद, कालका उपमण्डल के अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रभावित क्षेत्रों में फौगिंग बढाने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने पंचकूला में डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाए कि शहर के पार्को तथा अन्य स्थानों पर लगे फाउंटेन्स में पानी इकट्ठा न हो।  उपायुक्त ने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद की टीमों द्वारा फौगिंग की गतिविधियों को तेज करते हुए दो दिन कालका तथा दो दिन पिंजौर को कवर किया जाए ताकि डेंगू के साईकल को तोड़ा जो सके। इसके साथ-साथ नालियों में दवाई का छिड़काव किया जाए और डेंगू मच्छर के लारवा को खतम करने के लिए सोर्स रिडक्शन एक्टिविटीज़ भी चलाई जाएं। उन्होंने निर्देश दिये कि पिंजौर और कालका में ऐसे क्षेत्रो की पहचान की जाए जहां डेंगू व बुखार के मामले अधिक सामने आ रहे हैं ताकि वहां फौगिंग व अन्य गतिविधियों को तेज किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि फौगिंग और दवाईयों के छिड़काव के साथ-साथ लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक करना भी आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिये कि नगर परिषद द्वारा कालका और पिंजौर में जिंगल के माध्यम से लोगों को डेंगू से बचाव के लिए ‘डूज़ एण्ड डोंट्स’ के बारे में बताया जाए। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि स्कूलों में आने वाले बच्चे पूरी बाजू के कपड़े पहन कर आएं। बैठक में बताया गया कि हाल ही में पीजीआई के डाॅक्टरों की टीम ने पिंजौर और कालका में डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और वहां बढते बुखार के मामलों के कारणों का पता लगाने के लिए लोंगों से बातचीत की। इसके साथ-साथ पीजीआई से आए डाॅक्टरों द्वारा सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 के डाॅक्टरों को डेंगू और बुखार की स्थिति में मरीजों को दिये जाने वाले उपचार का प्रशिक्षण भी दिया गया। बैठक में बताया गया कि कालका नगर परिषद द्वारा 24 फौगिंग मशीनों व एक व्हीकल माउंटेड मशीन के माध्यम से पिंजौर व कालका में सुबह व शाम फौगिंग करवाई जा रही है। इसके अलावा परिषद की  5 गाड़ियों के माध्यम से मुनादी करवा कर लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि पिंजौर-कालका स्थित अस्पतालों में दवाईयों की प्रयाप्त मात्रा में उपलब्धता है। इस अवसर पर एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगर परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, कार्यवाहक सिविल सर्जन डाॅ. राजीव कपूर, जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. नवजोत कौर, डाॅ. सरोज अग्रवाल, डाॅ. अरूण तथा तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ‘‘1857 का संग्राम-हरियाणा के वीरों के नाम’’ नाटक के मंचन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

– युवा, वीर क्रांतिकारियों के बलिदानों से प्रेरणा लेकर देश के नव निर्माण में दें अपना योगदान-गुप्ता

-‘‘1857 का संग्राम-हरियाणा के वीरों के नाम’’ नाटक के मंचन के लिए सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की करी प्रशंसा

-इस तरह के नाटकों के मंचन से हमारी युवा पीढ़ी, देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जान सकेगी-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 21 सितंबर-          हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने युवाओं का आहवान करते हुए कहा कि वे देश को आज़ाद करवाने वाले वीर क्रांतिकारियों के बलिदानों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के नव निर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि हमें देश के लिए मरना नहीं है, अपितु देश के लिए जीकर भारत के स्वर्णिम इतिहास को जीवित रखना है।    
श्री गुप्ता आज सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा तथा जिला प्रशासन पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित जैनेन्द्र गुरूकुल के आत्म आॅडिटोरियम में ‘‘1857 का संग्राम-हरियाणा के वीरों के नाम’’ नाटक के मंचन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
     इससे पूर्व श्री गुप्ता ने परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला डाॅ. ऋचा राठी भी उपस्थित थी।
     श्री गुप्ता ने कहा कि 15 अगस्त 2022 को भारत को आज़ाद हुए 75 वर्ष पूरे हो गए हैं और इसी कड़ी में पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर क्रांतिकारियों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि  उनके बलिदानों के कारण ही हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
‘‘1857 का संग्राम-हरियाणा के वीरों के नाम’’ नाटक की प्रशंसा करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि 1857 का प्रथम स्वाधीनता संग्राम विश्व के महान संघर्षों में से एक है। आजादी के अमृत महोत्सव के निमित आायोजित इस नाटक मंचन में हरियाणा के वीरों का जीवंत  प्रस्तुतिकरण किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस नाटक की विषय वस्तु को हरियाणा के सामाजिक, आर्थिक परिपेक्ष में गढा गया है। उन्होंने कहा कि इसकी कथावस्तु में ऐतिहासिक परिपेक्ष को भी उचित स्थान दिया गया है। नाटक को हरियाणा के लोकनाट्य सांग की शैली में रचा गया है तथा कथा गायन पद्धति को मुख्य आधार बना कर नाटक की घटनाओं को पेश किया गया है, जिसमें गीत-संगीत की प्रधानता है। राधेश्याम, आल्हा, शिवरंजनी आदी सांग के पारंपरिक धुनों पर सभी गीतों को लयबद्ध किया गया है। अभिनय शैली में भी लोकनाट्य की सहजता और स्वच्छंदता को बखूबी बनाए रखने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि अभिनेताओं में पारंपरिक और आधुनिक दोनों शामिल हैं जो संपूर्ण प्रस्तुति को एक नया स्वरूप प्रदान करता है। सांग की पारंपरिक प्रस्तुति की तरह सभी कलाकार और वाद्य वादक मंडली स्टेज पर ही बैठे रहते हैं और वहीं से उठकर अपना अभिनय करते हैं। वस्त्र विन्यास के लिए वास्तविकता और नाटकीय रचनात्मकता का समायोजन किया गया है। ऐतिहासिक तथ्यों, मानवीय संवेदनाओं और भरपूर गीत-संगीत से इस नाटक को सजाया गया है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा हमेशा ही कृषि प्रधान देश रहा है। इसलिए 17वीं शताब्दी में ईस्ट इंडिया कंपनी के मुनाफाखोर नीति का सबसे ज्यादा कुप्रभाव हरियाणा को भुगतना पड़ा। देशी रियासत प्रभावहीन हो गए थे। स्थानीय प्रशासन पर ईस्ट इंडिया कंपनी का प्रभुत्व था। कंपनी के भूमि संबंधी कानून ने कृषि को बर्बाद कर दिया। किसान तबाह हो गए। गांव के युवक रोजी-रोटी के लिए कंपनी फौज में भर्ती हो गए। लेकिन वहां भी उन्हें शोषण और प्रताड़ना ही मिली।  किसानों की पीड़ा, स्थानीय स्तर पर शोषण और अत्याचार, फौज में हिन्दुस्तानी सिपाहियों की दुर्गति आदि को इस नाटक की कथावस्तु के केन्द्र में रखा गया है। साथ ही महिलाओं, युवाओं, आम लोगों, फकीरों, और इमामों के योगदान को भी रेखांकित किया गया है।  
श्री गुप्ता ने नाटक का मंचन करवाने के लिए सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के नाटकों का मंचन समय-समय पर करवाया जाना चाहिए ताकि हमारी युवा पीढ़ी, देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जान सके।
उन्होंने कहा कि इस महान संग्राम में हरियाणा के वीरों का योगदान अतुलनीय रहा है। इस संग्रमा में लगभग 3500 लोग हरियाणा से थे। प्रदेश के 115 गांवों को अंग्रेजों द्वारा पूरी तरह से जला दिया गया था ताकि कोई भी परिवार किसी क्रांतिकारी को शरण न दें।  
उन्होंने बताया कि 1857 से कुछ वर्ष पहले ही अंग्रेजी दासता के खिलाफ आंदोलन शुरू हो चुका था। 1814 में प्रताप सिंह के नेतृत्व में जींद में, 1818 में जोधा सिंह के नेतृत्व में छछरौली, जाबीत खां के नेतृत्व में रानियां में अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह हुआ था। 1835 में गुलाब सिंह के नेतृत्व में बनावली में तथा 1847 में कैथल में हुए विद्रोह का नेतृत्व गुलाब सिंह व साहिब कौर ने किया था।  उन्होंने बताया कि 1845 में लाडवा की चिंगारी सुलगी जिसका नेतृत्व अजीत सिंह ने किया। इससे पूर्व 1824 में सूरजमल के नेतृत्व में रोहतक, हिसार व गुरुग्राम जिले में किसानों का विद्रोह हुआ। उन्होंने बताया कि 1814 में जींद जिले के लजवाना की लड़ाई की गाथा लोकगीतों में भी प्रसिद्ध है। इस यु़द्ध में जींद रियासत की सेना के विरूद्ध एक युवा लड़की ‘भोली’ ने अदभुत वीरता दिखाई तथा एक दिन में 16 अंग्रेज सैनिकों को मार कर कीर्तिमान स्थापित किया।
श्री गुप्ता ने कहा कि वे उन वीर सैनिकों को भी आज सलाम करते हैं जोे दुर्गम परिस्थितियों-तपती, गर्मी और कड़ाके की ठंड में देश की सीमाओं पर पहरा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, मदन लाल ढींगरा, उश्फाक-उल्ला खां और ऐसे हजारों वीरों को वे नमन करते हैं जिन्होंने भरी जवानी में देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी। उन्होंने कहा कि आज हमारा कर्तव्य बनता है  कि हम अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के बारे में भी जानें और उन्हें याद रखें।
इस अवसर पर पार्षद सोनू बिरला व ऋतु गोयल,  विधानसभा अध्यक्ष के निजी सचिव अमित गुप्ता, विधानसभा के मीडिया एवं जन संचार अधिकारी दिनेश कुमार, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी तथा स्कूली बच्चे व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/