Posts

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने फसल अवशेष प्रबंधन हेतु जिला कार्यकारी समिति की बैठक की करी अध्यक्षता

– उपायुक्त ने किसानों से फसल अवशेषों को न जलाने का किया आहवान

For Detailed

पंचकूला, 16 सितंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में फसल अवशेषों के प्रबंधन हेतु जिला सतरीय कार्यकारी समिती की बैठक की अध्यक्षता की तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।


उपायुक्त ने आहवान किया कि जिला में कोई भी किसान अपनी फसल के अवशेषों को न जलाए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगजनी की घटना न घटे इसके लिए अधिक से अधिक किसानों को समय पर इस बारे में विभाग के कर्मचारियो द्वारा जागरूक  किया जाए।


बैठक में जिला पंचकूला के किसानांे को वर्ष 2022-23 में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा ‘‘पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में फसल अवशेषों के इन-सीटू प्रबंधन के लिए कृषि मशीनीकरण को बढावा देना’’ पर चर्चा की गई। इस विषय पर समिती द्वारा आॅनलाईन प्राप्त आवेदको का चयन किया गया व लक्ष्य के अनुसार आवेदन प्राप्त हुए है।


किसानों द्वारा पराली न जलाने के विषय पर चर्चा करते हुए उपायुक्त को अवगत करवाया कि  पराली की गांठो की खरीद के लिए निजी कंपनी द्वारा ज़िला पंचकूला के गांव मौली में डम्पिंग ग्राउंड  स्थापित किया गया है। पिछले वर्ष विभाग द्वारा किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए 50 रू0 प्रति किव्ंटल पराली की स्ट्रा बेलर द्वारा गांठ बनाने के लिए दिए गए थे। परन्तु इस वर्ष किसानों को विभाग द्वारा इन-सीटू तथा एक्स-सीटू के लिए 1000 प्रति एकड दिए जाने का प्रावधान किया गया है ताकि किसान पराली को आग न लगाए।  आग लगाने से भूमि के सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते है जिससे मिटी की उर्वारक शक्ति कमजोर हो जाती है। किसान अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक अथवा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकुला कार्यालय में संपर्क कर सकते हंै।


इस अवसर पर उप कृषि निदेशक श्री सुरेंद्र यादव, सहायक कृषि अभियन्ता श्री ओम प्रकाश महीवाल, समन्वयक के0वी0के0श् री गुरनाम सिंह, श्री धरमेंद्र सिंह, एफ0सी कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

भारत निर्वाचन आयोग ने लांच की बीएलओ ई-पत्रिका

बूथ लेवल आफिसरों के लिए सहायक सिद्ध होगी पत्रिका- उपायुक्त

समावेशी लोकतंत्र के निर्माण में बूथ स्तर पर कार्यरत अधिकारियों का अहम रोल

For

पंचकूला, 16 सितंबर- जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने  बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ’बीएलओ ई-पत्रिका’ लांच की गई है जो निर्वाचक नामावली को और बेहतर करने तथा मतदाता को जागरूक करने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों के लिए काफी सहायक सिद्ध होगी।


उन्होंने बताया कि भारतीय निर्वाचन प्रक्रिया पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि एक सशक्त एवं समावेशी लोकतंत्र का निर्माण करने के लिए बूथ स्तर पर कार्यरत सभी निर्वाचन अधिकारियों का अहम रोल होता है। यह ई-पत्रिका उन्हें सही दिशा देगी।


उन्होंने बताया कि बीएलओ पत्रिका में बूथ लेवल अधिकारियों की निष्ठावान एवं सुयोग्य टीम के कार्य की झलक मिलेगी। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल आफिसर मतदाता पंजीकरण आसान करने, निर्वाचक नामावली को अपडेट करने के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने और मतदान के दिन सहायता करने के अति महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन करते हैं। यह ई-पत्रिका बूथ लेवल अधिकारियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की बारीकियों, आधुनिक काल की प्रौद्योगिकियों एवं पूरे देश में स्वीप के  कार्यकलापों से अवगत कराती रहेगी।  इस पत्रिका की सहज सूचनादायक शैली से सभी बूथ लेवल आफिसरों को प्रेरणा मिलेगी।


उन्होंने बताया कि बीएलओ ई-पत्रिका भारत निर्वाचन आयोग और निर्वाचकों के बीच एक सेतु का काम करेगी। बूथ लेवल अधिकारी मतदाताओं के लिए मार्गदर्शक के रूप में कार्य करते हैं और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिये प्रेरित करते है। बीएलओ ई-पत्रिका न केवल बीएलओ द्वारा किए गए कार्यों का वृत्तांत प्रस्तुत करती है बल्कि जमीन से जुड़े उनके अनुभवों को भी सामने लाती है।

tps://propertyliquid.com/

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-पंचकूला में सभी प्रकार के अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण हटाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दियेे निर्देश-उपायुक्त

-देसी दवाखाने की आड़ में नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिये एक व्यापक अभियान चलाकर छापेमारी करने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 16 सितंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में पंचकूला में अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा उन्हें पंचकूला में सभी प्रकार के अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण हटाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दियेे।


उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम और  पुलिस विभाग को एक संयुक्त अभियान चलाकर विशेषकर सेक्टर-7, 9, 11, 19 और 20 की मार्केंट में अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण को हटाने के बाद पुनः अतिक्रमण होने की स्थिति में संबंधित सेक्टर के चैंकी इंचार्ज तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व नगर निगम के जेई जिम्मेदार होंगे। उन्होंने पुलिस, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम को अपने-अपने विभागों से संबंधित सेक्टरवाईज चैंकी इंचार्ज तथा जेई की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह देखने में आया है कि कुछ लोगों द्वारा चैपहिया वाहनों को एक मोबाईल किचन के रूप में प्रयोग कर विभिन्न पार्किंग स्थलों पर खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे है। उन्होंने निर्देश दिये कि ट्रैफिक पुलिस और आरटीए इस प्रकार के वाहनों का चालान करें और उन्हें इंपाउंड करें।  


श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि अस्थाई अतिक्रमण के साथ साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम की भूमि पर स्थाई कब्जों को भी प्राथमिकता के आधार पर हटाया जाये। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम को अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध की जाने वाली कार्रवाही का श्यडूल प्रत्येक महीने के आरंभ में भिजवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही महीने के अंत में की गई कार्रवाही की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। उन्होंने पीडब्यूडी के अधिकारियों को पंचकूला के अलावा कालका में भी सड़कों के साथ साथ हुये अवैध अतिक्रमण को हटाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।


उपायुक्त ने पंचकूला में देसी दवाखाने की आड़ में नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिये एक व्यापक अभियान चलाकर छापेमारी करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि पुलिस, ड्रग कंट्रोल आॅफिसर तथा जिला आयुर्वेंद अधिकारी इस तरह के देसी दवाखानों का पता लगाकर छापेमारी करें और नियमानुसार कार्रवाही करें ताकि इस तरह के झोलाछाप डाॅक्टर युवाओं के साथ खिलावाड़ ना कर सके।


इस अवसर पर एसीपी सुरेंद्र सिंह यादव, ड्रग कंट्रोल आॅफिसर प्रवीन कुमार, डीटीपी गुंजन वर्मा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एसडीओ जेएस बेनिवाल, लोक निर्माण भवन एवं सड़के विभाग पंचकूला के एसडीओ अनिल कंबोज, कालका के एसडीओ सतपाल कादयान और नगर निगम पंचकूला से सुभाष चंद्र उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

पाचवें राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अन्र्तगत रायजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलौली निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

पंचकूला, 14 सितंबर- जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला डा0 दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पाचवें राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अन्र्तगत आज आयुष विभाग द्वारा रायजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलौली निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर पी0जी0 होम्योपैथिक डा0 अन्जू गुप्ता, डा0 सूमन गुप्ता, ए0एम0ओ0 ने किशोरो व किशोरियों को दिनचर्या के बारे में व्याख्यान दिया तथा उपस्थित लोगों से खून की कमी को दूर करने के लिए आहार-विहार के बारे में विस्तृत चर्चा तथा साहिल योग प्रषिक्षक ने आमजन को योगाभ्यास करवाया ।


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलौली में 283 किषोरो व किशोरियों के स्वास्थ्य की आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से जांच करने के बाद दवाईयां बाटी गई है तथा योग परामर्ष भी दिया गया ।

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

कालका में रेलवे पुल के पास सड़क पर गड्ढों की शिकायत पर एसडीएम रुचि सिंह बेदी ने किया मुआयना

-संबंधित विभाग के अधिकारियों को गड्ढों को  जल्द से जल्द ठीक करवाने के दिए निर्देश

-पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने जल्द ही काम शुरू कर सड़क की मरम्मत का कार्य पूरा करने का दिया आश्वासन

For Detailed

पंचकूला, 14 सितंबर- पिंजौर -कालका रोड पर कालका में बने रेलवे पुल के समीप सड़क पर गड्ढों की शिकायत को लेकर कालका एसडीएम रुचि सिंह बेदी ने आज मौके का मुआयना किया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसे जल्द से जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिए।


 इस मौके पर एसडीएम के साथ कालका के एसीपी रमेश गुलिया, पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ सतपाल सिंह कादियान समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


एसडीएम रुचि सिंह बेदी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 26 सिंतबर से नवरात्रे मेले शुरू हो रहे है। उन्होंने कहा कि कालका की सिद्ध पीठ श्री काली माता मंदिर में हजारों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु माता के चरणों में शीश नवाने आते हैं। उन्होंने कहा कि  सड़क पर गड्ढों की वजह से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को दिक्कतों का समाना ना करने पड़े, इसलिये एक सप्ताह के अंदर-अंदर सड़क की मरम्मत का कार्य पूरा किया जाए। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने एसडीएम को आश्वासन दिया कि जल्द ही काम शुरू करके  सड़क की मरम्मत का कार्य पूरा किया जायेगा।

ttps://propertyliquid.com/

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सर्वश्रेष्ठ ग्राम पुरस्कार योजना के तहत गांव बरवाला की दसवीं की तीन मेधावी छात्राओं को 1.50 लाख रुपये की इनाम राशि देकर किया सम्मानित

गांव बरवाला को 5 हजार या इससे अधिक जनसंख्या वाले गांवों में उच्चतम लिंगानुपात के लिये सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार योजना के लिये चुना गया

-वर्तमान राज्य सरकार ने बेटियों की शिक्षा व सुरक्षा के लिये उठाये है अहम कदम

-पीएचसी बरवाला को शीघ्र ही 50 बैड के अस्पताल के रूप में किया जायेगा अपग्रेड

For Detailed

पंचकूला, 14 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज बतौड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरवाला में पीसीपीएनडीटी के तहत सर्वश्रेष्ठ ग्राम पुरस्कार योजना के अंतर्गत 5 हजार या इससे अधिक जनसंख्या वाले गांवों में उच्चतम लिंगानुपात के लिये चुने गये गांव बरवाला की राजकीय कन्या विद्यालय की दसवीं की तीन मेधावी छात्राओं को 1.50 लाख रुपये की राशि देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल व सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार भी उपस्थित थे। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया और वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।

बरवाला की तीन मेधावी छात्राओं को पुरस्कार राशि देकर किया सम्मानित

श्री गुप्ता ने जिन तीन छात्राओ ंको सम्मानित किया,उसमें 97.2  प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली शुभा, 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली प्रिंयका तथा 96.2 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली श्रद्धा शामिल है। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली इन छात्राओं को इनाम राशि 50 प्रतिशत, 30 प्रतिशत व 20 प्रतिशत के अनुपात में दी गई।

सर्वश्रेष्ठ ग्राम पुरस्कार योजना का मुख्य उद्देश्य जन्म के समय लिंगानुपात में अधिकतम सुधार लाना

श्री गुप्ता ने बताया कि पीसीपीएनडीटी के तहत सर्वश्रेष्ठ ग्राम पुरस्कार योजना का मुख्य उद्देश्य जन्म के समय लिंगानुपात में अधिकतम सुधार लाना, कन्या भू्रण हत्या पर अंकुश लगाना और राजकीय स्कूलों की छात्राओं को सशक्त बनाना और प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पुरस्कार राशि जिले में सबसे अधिक लिंगानुपात वाले 5 हजार व उससे अधिक जनसंख्या वाले गांव की तीन मेधावी छात्राओं को प्रदान की जाती है। गांव बरवाला का लिंगानुपात जिलें में सबसे अधिक 1080 दर्ज किया गया है।

पंचकूला का लिंगानुपात 934 है जोकि प्रदेश के औसत लिंगानुपात से अधिक

इस अवसर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई व शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि आज बेटियां बेटो से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। बेटियों को यदि पढ़ने के लिये अच्छा वातावरण मिले तो वो किसी भी मुकाम को हासिल कर सकती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की थी। उस समय हरियाणा का लिंगानुपात केवल 834 था। हरियाणा सरकार ने जनता के सहयोग से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को प्रभावी तरीके से लागू किया, जिसके परिणामस्वरूप हरियाणा का लिंगानुपात आज बढ़कर 920 पंहुच गया है। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि पंचकूला का लिंगानुपात 934 है जोकि प्रदेश के औसत लिंगानुपात से अधिक है।

राज्य सरकार ने अवैध तरीके से गर्भपात करने वालों पर शिकंजा कसने के लिये बनाया सख्त कानून

श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश में महिलाओं और बेटियों की शिक्षा व सुरक्षा के लिये अनेक कदम उठाये है। अवैध तरीके से गर्भपात करने वालों पर शिकंजा कसने के लिये सख्त कानून बनाया है, जिसके तहत कठोर सजा के साथ साथ जुर्माने का प्रावधान भी हैं। इसके अलावा इस तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी देने वालों को राज्य सरकार द्वारा 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है और जानकारी देने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जाता हैं। उन्होंने बताया कि बेटियों को अच्छी शिक्षा देने के लिये नये कन्या विद्यालय खोले गये हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिये प्रत्येक जिला में अलग से महिला थाने स्थापित किये गये है। इसके अलावा प्रत्येक जिला में कम से कम एक मेडिकल काॅलेज स्थापित किया जा रहा है। निजी स्कूलों की तर्ज पर नये संस्कृति माॅडल स्कूल खोले जा रहे है।

पीएचसी बरवाला को शीघ्र ही 50 बैड के अस्पताल के रूप में किया जायेगा अपग्रेड

श्री गुप्ता ने कहा कि पीएचसी बरवाला के स्थापित होने से बरवाला के 18 गांव के निवासियों को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधाओं मिलेंगी। श्री गुप्ता ने कहा कि पीएचसी बरवाला को शीघ्र ही 50 बैड के अस्पताल के रूप में अपग्रेड किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस पीएचसी को अपग्रेड करने की प्रक्रिया जारी है और स्वीकृति मिलते ही यहा कार्य शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीएचसी को अपग्रेड करने के लिये धन की कमी आड़े नही आने दी जायेगी। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि पीएचसी बरवाला के स्थापित होने से बरवाला सब हैल्थ सेंटर को बंद ना करके स्वास्थ्य सेवायें जारी रखी जाये और वहां पर्याप्त डाॅक्टर व स्टाफ की व्यवस्था की जाये।

पंचकूला में नशे को पनपने नहीं दिया जायेगा

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने पंचकूला को नशामुक्त बनाने के लिये लोगों से सहयोग देने की अपील की। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पंचकूला को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया है और यह लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं हैं। कुछ लोग पैसे के लिये युवाओं की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे है। उन्होंने पुलिस विभाग को नशा रोकने के लिये सख्त से सख्त कदम उठाने के निर्देश दिये।  उन्होनंे कहा कि जैसे भ्रूण हत्या पर लगाम लगाई गई है वैसे ही नशे का धंधा करने वालों को पंचकूला में पनपने नहीं दिया जायेगा।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मोमैंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टरों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ विवेक भादू, डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ स्नेह, डाॅ मीनू सासन, एसएमओ संजीव गोयल, डाॅ विकास गुप्ता, डाॅ मोहित शर्मा, राजकीय कन्या विद्यालय के प्रिंसीपल मुकेश, गांव बरवाला के पूर्व सरपंच बलजिंद्र, बतौड़ के पूर्व सरपंच लक्ष्मण दास, बरवाला के मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, जिला उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, मार्केंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, एसी मोर्चा के अध्यक्ष अमरीक सिंह, पूर्व सरपंच रणसिंह, भीम सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा में हिन्दी साहित्य की समृद्ध परम्परा है: जे.पी. पाण्डेय

For Detailed

पंचकूला, 14 सितम्बर- हरियाणा में साहित्य की समृद्ध परम्परा का प्रमाण आज कृति पुरस्कार समारोह में पुरस्कृत हरियाणा लेखकों की रचनाधर्मिता से और सशक्त हुआ है। हरियाणा में सरकार द्वारा हिन्दी भाषा व साहित्य के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाएं वास्तव में अनुकरणीय हैं। 

उक्त विचार श्री जे.पी. पाण्डेय निदेशक, स्कूल शिक्षा, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा पंचकूला में आयोजित हिन्दी दिवस समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि यह पहली बार हो रहा है जब भारत सरकार के वरिष्ठ नेता एवं मंत्रालय के अधिकारी हिन्दी में अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं। 

कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. लालचन्द गुप्त ‘मंगल’ ने कहा मैं बहुत सालों से हरियाणा साहित्य अकादमी से जुड़ा हूँ। ये पहला आयोजन है कि जो इस धरातल पर हो रहा है। हरियाणा में हिन्दी में खूब काम हो रहा है। देहरादून में विश्वभाषा केन्द्र के 2017 के सर्वे में कहा गया है कि दुनिया में हिन्दी प्रथम स्थान पर बोली जाती है।इस अवसर पर अकादमी द्वारा 
*इन लेखकों को कृति पुरस्कार से किया गया पुरस्कृत*
 सर्वश्री हरभगवान चावला, सिरसा (इसी आकाश में), विकेश निझावन, अम्बाला शहर (छुअन तथा अन्य कहानियाँ), उषा अग्रवाल, मुम्बई (बर्फ के कालीन पर नन्हें पांव), बलराम सैनी, अम्बाला (ढह गई दीवार), वेदप्रकाश नागपाल, चंडीगढ़ (मेरा ज़िन्दगी नामा), बी.डी. कालिया, पंचकूला (साहित्य प्रपात), लहणा सिंह अत्री, फफड़ाना, करनाल (चल दिखादयूँ अजब नजारा), राममेहर सिंह, जीन्द (हरियाणवी रागिनी साहित्यिक विश्लेषण), सुशील ‘हसरत’ नरेलवी चण्डीगढ़ (तसव्वुर के आईने से), जगवीर सिंह, भिवानी (धर्म एवं दर्शन), सतीश चन्द्र अग्रवाल, पंचकूला ( सुसंस्कार निर्माण (प्रज्ञा प्रसंग), आनन्द प्रकाश आर्टिस्ट, भिवानी (‘खोया हुआ विश्वास’), विनोद वर्मा ‘दुर्गेश’, भिवानी (‘लोक साहित्यकार: जयलाल दास’), सूबेसिंह मौर्य, जीरकपुर (‘सुन्दरकाण्ड का सौंदर्य एवं मानव हित’), प्रदीप नील, हिसार (‘जाट कहवै, सुण जाटणी’), अनिल कुमार पृथ्वीपुत्र, भिवानी (‘अमर जवान सतसई’), अजय सिंह राणा, चंडीगढ़ (तेरा नाम इश्क़), जसविंदर शर्मा, पंचकूला (जलती हुई नदी), जितेन्द्र कुमार, चण्डीगढ़ (व्यंग्य बाणों का तूणीर), रिसाल जांगड़ा, कैथल (घुँघरू बचपन के), संतोष गर्ग, पंचकूला (सनातन वार्ता), हरिपाल गौड़, रोहतक (सांग-सुधा), ज्ञानी देवी, करनाल (दरद नै ए दवा बणा), शर्मीला, हिसार (तीन टुकड़ा सूरज), विजय ‘विभोर’, रोहतक (फिर वही पहली रात), लाजपत राय गर्ग, पंचकूला (पल जो यूँ गुज़रे), पंकज शर्मा, अम्बाला शहर (मुफ्त बातों के मुफ्तलाल), बलजीत सिंह, हिसार (काले पानी का सफेद सच), महेन्द्र सिंह ‘सागर’, भिवानी (बाल उड़ान), रामबीर सिंह, सोनीपत (‘लोककला सिरमौर: निहालचंद शिवचरण’) तथा इसके अतिरिक्त 10 कहानी विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के अन्त में अकादमी निदेशक डॉ. चन्द्र त्रिखा ने हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में सभी लेखकों को उत्कृष्ट लेखन के लिए प्रेरित किया तथा युवा लेखकों के लिए अकादमी द्वारा आरम्भ की गई नयी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. विजेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।

ttps://propertyliquid.com/

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

त्योहारी सीजन से पहले होगा रेहड़ी मार्केट के दुकानदारों का पुनर्वास

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने अधिकारियों के साथ बनाई योजना

134 दुकानें बनाने का खाका तैयार, 9 फुट चौड़े होंगे रास्ते

दुकानदारों को मालिकाना हक देने पर भी हो रहा विचार

For Detailed

पंचकूला, 13 सितंबरः विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने मंगलवार को पंचकूला के सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट के दुकानदारों के पुनर्वास के लिए प्रदेश सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ योजना बनाई। बैठक में पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी, एचएसवीपी के पंचकूला प्रशासक धर्मवीर सिंह, डीसी महावीर कौशिक, नगर निगम आयुक्त वीरेंद्र लाठर समेत अनेक आला अधिकारी मौजूद रहे।

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट में अचानक हुई आगजनी से 133 दुकानें जल गई हैं। इन सभी दुकानदारों का जल्द पुनर्वास किया जाएगा। मार्केट में अब 8 गुणा 7 फुट की 134 दुकानें बनाई जाएंगी। आगजनी जैसी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए 9 फुट चौड़ तीन प्रमुख रास्ते भी बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संकट की इस घड़ी में सरकार के साथ-साथ आम नागरिक भी दुकानदारों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि मात्र एक अपील पर लोगों ने 60 लाख रुपये एकत्रित कर लिए हैं। विस अध्यक्ष ने भी अपने स्वेच्छिक अनुदान से 41 लाख की राशि दी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रत्येक दुकानदार को 25 हजार रुपये त्वरित राहत के तौर पर प्रदान किए हैं।

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारी सीजन सिर पर है। दुकानदारों के लिए यह वर्षभर का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। इस सीजन से कारोबारियों को सबसे ज्यादा उम्मीद होती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस सीजन के दौरान दुकानदारों को काम सुचारू करना तय करें।

बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों से पुनर्वास को लेकर अपने सुझाव देने को भी कहा। मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी ने कहा कि मुख्यमंत्री इस मार्केट में पहले से बेहतर जन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के पक्ष में हैं। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी ने कहा कि पंचकूला की रेहड़ी मार्केट को प्रदेश की मॉडल मार्केट के तौर पर भी विकसित किया जा सकता। प्राधिकरण दुकानदारों को यहां बनने वाली दुकानों का मालिकाना हक देने पर भी विचार कर सकता है।

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि दुकानदारों के पुनर्वास में देरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। अधिकारी यह तय कर लें कि कोई भी योजना फाइलों के साथ-साथ धरातल पर दिखाई देनी चाहिए।

ttps://propertyliquid.com/

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 में पिंजौर खण्ड के खण्ड स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का किया आयोजन

–  पिंजौर के विभिन्न विद्यालयों ने लिया भाग

For Detailed

पंचकूला, 13 सितंबर- राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 में पिंजौर खण्ड के खण्ड स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें पिंजौर के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया।
इस अवसर पर चार प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें लोकनृत्य, लोकनृत्य एकल, रागनी  व लघु सांस्कृतिक नाटिका जुनियर व सीनियर विंग मुख्य थी। प्रतियोगिता का शुभारंभ पिंजौर खण्ड की खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुमन चैधरी ने किया।


सात प्रतियोगिताओं में से 6 प्रतियोगिताओं में संस्कृति विद्यालय सेक्टर 26 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि सामूहिक लोकनृत्य सीनियर विंग में सार्थक विद्यालय सेक्टर 12ए ने बाजी मारी। प्रिंसीपल श्री संजीव अग्रवाल ने अपने विद्यालय के संगीत प्राध्यापक  श्री घनश्याम व जेबीटी अध्यापिका श्रीमती मीना शर्मा को बधाई दी और कहा कि बच्चों ने इस प्रतियोगितामें बढचढ कर भाग लिया।


जुनियर विंग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15  ने द्वितीय और राजकीय मिडल स्कूल भोगपुर ने तृतीय स्थान, सामूहिक फोक डांस में सार्थक विद्यालय सेक्टर 12ए ने द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सकेतड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर विंग रागनी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 ने दि़तीय व संस्कृति विद्यालय सेक्टर 20 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फोक डांस सामूहिक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


कार्यक्रम में प्राध्यापिका कुसुम लता, रजनीश, प्रवीन चैहान, शिवाशीष दत्त, विजय कुमार व राजीव कुमार ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। मंच संचालन श्री सुशील कुमार ने किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य ने अपने सभी सटाफ को बधाई दी।

ttps://propertyliquid.com/

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में पोषण जागरूकता व हेल्थ चेकअप कैंप का किया आयोजन

-सिगरेट एवं तंबाकू सेहत के लिये हानिकारक है और शरीर में लग सकती है कई गंभीर बीमारियां

-सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के किये जायेंगे चालान-उपायुक्त

पंचकूला, 13 सितंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को रोकने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर की परीधि में बीड़ी, सिगरेट व तंबाकू की बिक्री ना हो और यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो कोटपा के तहत उसका चालान किया जाये।
उपायुक्त ने कहा कि सिगरेट एवं तंबाकू का सेवन सेहत के लिये हानिकारक है और इसके सेवन से शरीर में कई गंभीर बीमारियां लग सकती है। उन्होनंे कहा कि सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 के तहत सार्वजनिक स्थानों (होटल, रेलवे स्टेशन, सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय, बस स्टेंड, सिनेमाहाल, स्कूल व काॅलेज आदि) पर सिगरेट, बीडी या किसी अन्य माध्यम से धूम्रपान करने पर प्रतिबंध है और इसकी उल्लंघना करने पर 200 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।


उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने अधिकृत क्षेत्रों में छापेमारी कर सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के चालान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग  द्वारा बैनर व पंपलेट के माध्यम से लोगों को धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में अवगत करवाया जाये ओर  सार्वजनिक कार्यालयों और स्थानों पर (यहां धूम्रपान करना निषेध है ) के संदेश वाले पोस्टर भी लगाये जाये।

ध्रूमपान, तंबाकू, गुटका व खैणी के सेवन से हो सकती है ये बीमारियां


दमा, सांस में परेशानी, खांसी व कफ, हद्य रोग, बल्ड प्रेशर, अधरंग एवं डायबिटीज, आंखों में जलन के साथ मोतियाबिंद, गर्भवती महिलाओं के पेट में बच्चे के चेहरे, मुंह, होंठो के जन्म दोष के रोग, डिलीवरी के दौरान जोखिम, विभिन्न अंगो का केंसर जैसे फेफड़े, गले, मुंह, लीवर तथा टीबी।


इस अवसर पर उपायुक्त ने तंबाकू फ्री जनरेशन नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया।


बैठक में एसडीएम ऋचा राठी, डाॅ संदीप जैन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा, एएसओ उपेंद्र कुमार, ट्रेफिक मैनेजर ब्योम शर्मा, एचएमओ डाॅ शिल्पा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।