Posts

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंचकूला द्वारा राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस और स्तन कैंसर जागरूकता माह मनाया गया

For Detailed

पंचकूला, 30 नवंबर- स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंचकूला द्वारा सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस और स्तन कैंसर जागरूकता माह मनाया गया।
इस अवसर पर उपसिविल सर्जन डॉ मोनिका कौड़ा भी उपस्थित थी।  


 इस उपलक्ष में हैफेड कॉर्पोरेट ऑफिस सेक्टर-5 पंचकुला में एक ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की शुरुआत डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर, डॉ. शिल्पा सिंह ने एक ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर के अनुभव को साझा करते हुए की।


 डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. मोनिका कौड़ा ने महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूक किया और बताया कि स्तन कैंसर महिलाओं में कैंसर से मृत्यु का एक प्रमुख कारण है। महिलाओं में कैंसर के चार मामलों में से एक स्तन केंसर के लिए जिम्मेदार है। यह भारत में महिलाओं में सभी कैंसर के मामलों में पहले स्थान पर है, जिसकी आयु समायोजित दर 25.8 प्रति एक लाख महिलाओं और मृत्यु दर 12.7 प्रति एक लाख महिलाओं के बराबर है।


 उन्होंने बताया कि स्तन कैंसर पुरुषों में भी हो सकता है । गौरतलब है कि हमारे देश में हर चार मिनट में एक महिला को स्तन कैंसर का पता चलता है और हर तेरह मिनट में एक महिला की मौत स्तन कैंसर से होती है। ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े कई मीथ भी दूर किये गए।  स्तन स्व-परीक्षण पर जोर देने के साथ जोखिम कारकों और स्तन कैंसर की रोकथाम पर विस्तार से चर्चा की गई।


 डॉ मोनिका ने लाइव डेमो के माध्यम से ब्रेस्ट सेल्फ एक्जामिनेशन की प्रक्रिया के साथ ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण और एक महिला खुद की जांच कैसे कर सकती है, के बारे में बताया। शुरुआती जांच से मृत्यु दर के जोखिम को 25-30 प्रतिशत या उससे अधिक तक कम किया जा सकता है क्योंकि शुरुआती जांच से जल्दी पहचान में मदद मिल सकती है। यदि चरण 0 या चरण 1 में स्तन कैंसर का पता लग जाए तो स्तन कैंसर से ठीक होने की दर 100 प्रतिशत के करीब है और यह केवल वक्त रहते जल्दी की गयी स्क्रीनिंग के माध्यम से किया जा सकता है।


उन्होंने बताया कि कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग और स्ट्रोक (एनपीसीडीसीएस) की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत स्तन कैंसर की जांच और उसका पता लगाना एक महत्वपूर्ण घटक है। सिविल अस्पताल पंचकूला में कैंसर रोगियों को कीमोथैरेपी सेवाएं निशुल्क प्रदान की जाती हैं। जैसा कि कहा जाता है, ’समय रहते संभलने से बड़ी आफत टलती है’, स्तन कैंसर के मामले में, स्तन स्व-परीक्षा प्रारंभिक अवस्था में स्तन कैंसर का निदान करने का सबसे जल्द, सबसे आसान, सबसे सुविधाजनक और सबसे प्रभावी तरीका है।

ps://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

राजकीय महाविद्यालय कालका में विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 30 नवंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उच्च शिक्षा विभाग हरियाणा के प्रधान  सचिव श्री विजेंद्र कुमार ने प्रदर्शनी का  अवलोकन किया । सेवानिवृत प्रिंसिपल श्रीमती कुसुम आध्या ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।


इस अवसर पर काॅलेज की प्राचार्या श्रीमती कामना भी उपस्थित थी।


श्री विजेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गए मॉडल की प्रशंसा की और उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके द्वारा तैयार किये गये माॅडल के बारे में प्रश्न पूछे और उन्हें प्रोत्साहित किया। विज्ञान प्रदर्शनी में जीव विज्ञान विभाग, वनस्पति विज्ञान विभाग, रसायन विज्ञान विभाग, भौतिक विज्ञान विभाग, भूगोल विज्ञान विभाग और कंप्यूटर साइंस विभाग के विद्यार्थियों ने भाग लिया और कई तरह के मॉडल प्रदर्शित किए।


 जीव विज्ञान के विद्यार्थियों ने स्ट्रक्चर ऑफ डीएनए, स्मोगः एन इमर्जिंग रीजन ऑफ लंग कैंसर, एंटीबॉडीस  द वेपंस ऑफ डिफेंस, एवोल्यूशन ऑफ रेप्टाइल्स आदि पर आकर्षक मॉडल बनाए। वनस्पति विज्ञान के विद्यार्थियों ने एप्लीकेशन ऑफ एलगी इन द चेंजिंग वर्ल्ड, मशरूम कल्टीवेशन आदि पर मॉडल बनाएं। रसायन विज्ञान के विद्यार्थियों ने ए सलूशन टू पोलूशन, अल्टरनेटिवस टू केमिकलस, एक्सट्रैक्शन ऑफ सिलिका एंड इट्स यूजेस ,एवरी ड्रॉप काउंट्स, टेंपरेचर रेगुलेशन वाइया नेचर आदि पर मॉडल बनाएं । भौतिक विज्ञान के विद्यार्थियों ने वर्टिकल एक्सिस विंड टरबाइन, जिओ थर्मल हीट पंप, काइनेटिक टाइलस, गाडलेस रेलवे क्रॉसिंग, स्मार्ट रोड सेफ्टी एंड माउंटेंस आदि विषयों पर मॉडल बनाएं । भूगोल विज्ञान के विद्यार्थियों ने एफॉरेस्टेशन ,वोल्केनो, सोलर ड्रिप इरिगेशन, डिजरटिफिकेशन विषयों पर मॉडल बनाए। कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों ने कॉलेज वेबसाइट माडन, ऑल इन वन वेब कैलकुलेटर विषय पर मॉडल बनाएं।


प्रस्तुत विज्ञान प्रदर्शनी डॉ रामचंद्र डीन साइंस, डॉक्टर नीरू कन्वीनर साइंस सोसाइटी, प्रोफेसर भूप सिंह, प्रोफेसर गुलशन, डॉ इंदु, डॉक्टर बिंदु रानी, डॉक्टर गुरप्रीत, प्रोफेसर कशिश, प्रोफेसर शबनम, प्रोफेसर सोनिया के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में लगाई गई।

ps://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

नेहरु युवा केन्द्र संगठन हरियाणा द्वारा राज्य स्तरीय हिन्दी कार्यशाला एंव सम्मेलन का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 30 नवंबर- राज्य कार्यालय नेहरु युवा केन्द्र संगठन, हरियाणा द्वारा मुख्यालय के दिशा-निर्देशानुसार आज आर0जी0एन0वाई0डी0, सैक्टर 12 चण्डीगढ के सभागार में राज्य स्तरीय हिन्दी कार्यशाला एंव सम्मेलन का आयोजन किया गया।


इस कार्यक्रम में 34 पुरुष तथा 21 महिला सहित कुल 55     प्रतिभागियों ने सफलतापूर्वक राजभाषा हिन्दी कार्यशाला में प्रशिक्षण ग्रहण किया और सम्मेलन में भाग लिया गया ।


राज्य कार्यालय उपनिदेशक श्री गुरमेल सिहं बाजवा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए राजभाषा हिन्दी कार्यशाला एंव सम्मेलन की विस्तार से जानकारी दी। श्रीमति नीना मल्होत्रा, सचिव राजभाषा कार्यान्वयन समिति चण्डीगढ ने हिन्दी त्रैमासिक कार्यक्रम प्रगति रिपोर्ट को भरना, संसदीय राजभाषा समिति की निरीक्षण प्रश्नावली को भरना, कम्पयुटर पर हिन्दी में कैसै काम किया जाए इत्यादि की विस्तार से जानकारी दी। श्री मोहन सिह, रिटायर्ड, ए0जी0एम0/राजभाषा विभाग स्टेट बैक आफ इण्डिया, चण्डीगढ द्वारा राजभाषा अधिनियम, राजभाषा नियम एंव आदेशों की जानकारी दी गई और डा0 गुरमीत सिंह, विभागाध्यक्ष राजभाषा हिन्दी, पंजाब युनिवर्सिटी, चण्डीगढ द्वारा राजभाषा हिन्दी नीति एंव हिन्दी राजभाषा का विकास व प्रोत्साहन सबंधी जानकारी प्रदान की गई।


श्री नरेन्द्र यादव, उपनिदेशक,  नेयुके. हिसार, सुश्री रेणु, जि0.यु0.अधिकारी, करनाल द्वारा प्रशिक्षण सबंधी अनुभव सांझा किए गए। श्रीमति मधु चैधरी राज्य निदेशक, हरियाणा ने राजभाषा हिन्दी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री योगेन्द्र चैधरी, आई.आर.एस. चीफ कमीशनर इन्कम टैक्स द्वारा राजभाषा हिन्दी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए नेहरु युवा केन्द्र संगठन द्वारा राजभाषा हिन्दी के प्रचार प्रसार में बढावा देने हेतु प्रंशसा की गई और श्री सुरेन्द्र सैनी, राज्य निदेशक पंजाब एंव चण्डीगढ ने महानिदेशक नेहरु युवा केन्द्र संगठन मुख्यालय का प्रतिनिधी होने के नाते कार्यक्रम में भाग लिया तथा मुख्यालय के निर्देशानुसार सभी नेहरु युवा केन्द्र कार्यालयों में अधिक से अधिक कार्य राजभाषा हिन्दी में करने के लिये आहवान किया गया ।


इस कार्यक्रम में हरियाणा राज्य के समस्त उपनिदेशक/जिला युवा अधिकारियों/लेखा एंव कार्यक्रम पर्यवेक्षको/लेखा एंव कार्यक्रम सहायको तथा युुवा स्वंयसेवको के साथ-2 राज्य कार्यालय नेहरु युवा केन्द्र संगठन, पंजाब एंव चण्डीगढ में कार्यरत अधिकारियों एंव कर्मचारियो तथा आर0जी0एन0वाई0डी0 के अधिकारियों एंव कर्मचारियो ने भी भाग लिया।

ps://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

आंगनवाड़ी वर्करों के माध्यम से बच्चा गोद लेने के कानूनी मापदंड व विभाग की अन्य स्कीम को किया साँझा

For Detailed

पंचकूला, 30 नवंबर- महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर के मार्गदर्शन मे जिला बाल संरक्षण इकाई में कार्यरत कानून एवं परिवीक्षा अधिकारी निधि मलिक ने पंचकुला जिले के ब्लॉक बरवाला की आंगनवाड़ी सर्कल बरवाला, कोट व बतौर के आंगनवाड़ी वर्करों के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।


 श्रीमती निधि मलिक ने आंगनवाड़ी वर्करों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चागोद लेने के लिए राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त दत्तक एजेंसियों के माध्यम से ही गोद लें। बच्चा गोद लेने के लिए किसी बिचैलिएया दलाल की कोई  भूमिका नहीं है। गोद लेने के लिए सीधे किसी व्यक्ति, गैरकानूनी संस्था, मेटरनिटी होम, अस्पताल व नर्सिंग होम में संपर्क ना करें। बच्चों की देखभाल व संरक्षण के लिए केयरिंग (cara-nic-in) वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों की पालना करें। इस साइट पर डाटा अपलोड करवा कर, ही बच्चे को गोद लेने की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सकता है।


उन्होंने बताया कि आज समाज में कुछ लोग लड़के की चाहत मंे ज्यादा संतान होने पर, उन्हें गोद देने की इच्छा रखते हैं लेकिन कानूनी जानकारी ना होने के कारण बिना सरकारी प्रक्रिया के बच्चों को गोद दंे देते हैं जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बेटियां ज्यादा होने पर गर्भपात अथवा उन्हें मारने जैसे अपराध करते हैं जो गलत है व गैरकानूनी है। इससे बेहतर है, बच्ची को सरकारी  माध्यम से किसी को गोद दे दिया जाए। ऐसा करने पर दंपत्ति के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होगी और बच्चे की जान भी बच जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चा गोद लेने अथवा देने के लिए  महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला बाल संरक्षण इकाई से संपर्क किया जा सकता है अथवा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।


उन्होंने बताया कि एडॉप्शन रेगुलेशन 2022 के नियम के मुताबिक दंपत्ति तभी बच्चा गोद ले सकता है जब उसके  विवाह को 2 साल हो गए हो। बिना विवाह के साथ रहने वाले दंपत्ति बच्चा गोद नहीं ले सकते । बच्चा गोद लेने के लिए माता-पिता दोनों की सहमति जरूरी है। एक अकेली महिला किसी भी लिंग के बच्चे को गोद ले सकती है परंतु एक अविवाहित या अकेले पुरुष को बालिका के दत्तक ग्रहण की अनुमति नहीं है। दत्तक ग्रहण करने वाले संभावित माता-पिता के पास अच्छी परवरिश के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन होने चाहिए। दत्तक ग्रहण करने वाले माता-पिता का स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए और उन्हें कोई संक्रामक या गंभीर रोग या मानसिक या  शारीरिक स्थिति ऐसी नहीं होनी चाहिए जो उसे बच्चे की देखभाल से रोक सके। उन्होंने बताया कि दूसरे बच्चे के दत्तक ग्रहण की अनुमति तभी दी जा सकती है जब प्रथम बच्चे के लिए कानूनी रूप दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया है परंतु यह भाई बहन के मामले में लागू नहीं है।


कानूनन एवं परिवीक्षा अधिकारी ने आंगनवाड़ी वर्करों को विभाग द्वारा चलाई जाने वाली स्पॉन्सरशिप व फॉस्टरकेयर स्कीम के बारे में भी अवगत कराया। स्पॉन्सरशिप स्कीम के तहत यदि कोई बच्चा, जिसके पिता या माता पिता दोनों की मृत्य हो चुकी है तो वो स्कीम का लाभ ले सकते है। बच्चा अपने दादा दादी, नाना नानी अथवा किसी रिश्तेदार के पास रहता है तो भी वह स्कीम कि लाभ लें सकता है। एक परिवार के दो बच्चे जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है स्कीम का लाभ लंे सकते है । बच्चे  का स्कूल में जाना अनिवार्य है व परिवार की सालाना आमदनी ग्रामीण क्षेत्रों में 72000 रुपये व शहरी में सालाना आमदनी 96000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिये। इस स्कीम का लाभ ऐसे बच्चो को भी दिया जाता है जिनके माता पिता कोई नाइलाज बीमारी से ग्रसित हो।


यह कार्यक्रम बरवाला ब्लॉक की सीडीपीओ कुसुम एडिशनल जिला बाल संरक्षण अधिकारी की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर सुपरवाइजर मनीषा व सुपरवाइजर बिमला के साथ  सभी आंगनवाड़ी वर्कर उपस्थित रही।

ps://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

*श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन*

*वूमेन वर्क लाइफ बैलेंस, इश्यूज एंड चैलेंजिस विषय पर आयोजित किया गया सेमिनार* 

For Detailed

पंचकूला नवंबर 26: श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में प्राचार्य श्रीमती कामना की अध्यक्षता तथा डॉक्टर रागिनी कन्वीनर महिला प्रकोष्ठ के दिशा निर्देशन में  राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया।    

  इस सेमिनार का विषय वूमेन वर्क लाइफ बैलेंस, इश्यूज एंड चैलेंजिस रहा जिसमें पूरे भारत से अलग-अलग संस्थानों से सहायक प्रोफेसर, रिसर्च स्कॉलर व विद्यार्थियों ने अपने अपने विचार रिसर्च पेपर्स के द्वारा प्रस्तुत  किए।प्राचार्य श्रीमती कामना ने सेमिनार के आरंभ में अलग-अलग महाविद्यालय से आए हुए डेलिगेट्स का स्वागत किया तथा इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।     उन्होंने कहा कि यह विषय वर्तमान परिदृश्य में बहुत प्रासंगिक है क्योंकि अधिकांश महिलाएं अपनी घरेलू जिम्मेदारियों के साथ-साथ काम कर रही हैं। इन दोनों जिम्मेदारियों को निभाते हुए उसे बहुत तनाव और सामाजिक दबावों से गुजरना पड़ता है। इसलिए विभिन्न विकल्पों और बिंदुओं पर चर्चा करने की आवश्यकता है जो जीवन में संतुलन बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।     

सेमिनार की मुख्य वक्ता डॉ. जयंती दत्ता, डिप्टी डायरेक्टर, एचआरडीसी, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ थीं। डॉ. जयंती दत्ता ने कई सामाजिक दबावों की ओर इशारा किया, जिनका महिलाओं को बतौर प्रेरक सामना करना पड़ता है।  उन्होंने कई बिंदुओं का सुझाव दिया, जिन्हें एक व्यक्ति को उनमें आत्मसात करने का प्रयास करना चाहिए जैसे योग्यता, आंतरिक मूल मूल्य आदि। सेमिनार में दो तकनीकी सत्र हुए जिसमें विभिन्न कॉलेजों के प्रतिनिधियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ नवनीत कौर एसोसिएट प्रोफेसर, भूगोल विभाग, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ व डॉ सुनीता अरोड़ा एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ बी. आर. अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय, जगदीशपुरा, कैथल ने की।    समापन भाषण श्री आर.के. अरोड़ा,  कार्यवाहक प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय, चीका, कैथल ने दिया। उन्होंने श्रोताओं को महिलाओं के कार्य जीवन संतुलन को बनाए रखने के लिए पुरुषों की आवश्यकताओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जब महिलाएं कमाने की अतिरिक्त जिम्मेदारी ले रही हैं तो पुरुषों को भी लेनी चाहिए।    संगोष्ठी की आयोजन टीम में श्री जसपाल, डॉ. रविंदर कुमार, डॉ. रागिनी, सुश्री अंजना, डॉ. सुमन, श्री सुरेश, डॉ. इंदु, डॉ. कविता, सुश्री सविता, सुश्री नवनीत नैन्सी और सुश्री शबनम  रही। कॉलेज के परिषद सदस्यों और संकाय सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ सेमिनार में भाग लिया और विभिन्न क्षेत्रों में अपने विचारों और शोध पत्रों के माध्यम से योगदान दिया।

ps://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

उपायुक्त ने संविधान दिवस के अवसर पर जिला के अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका की ईमानदारी व निष्ठा से पालन करने की दिलाई शपथ

For Detailed

पंचकूला, 26 नवंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में आज संविधान दिवस के अवसर पर जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका की ईमानदारी व निष्ठा से पालन करने की शपथ दिलाई।
उन्होंने बताया कि भारत गणराज्य का संविधान 26 नवंबर 1949 को डाॅ भीमराव अंबेडकर ने तैयार किया था और गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950 को संविधान को लागू किया गया। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान भारत का सर्वोच्चय विधान है।
उन्होंने बताया कि संविधान दिवस को राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी भारत में मनाया जाता है। भारत का संविधान विश्व के किसी भी गणतांत्रिक देशों में सबसे लंबा और लिखित संविधान है। भारतीय संविधान को पूर्ण रूप से तैयार करने में 2 वर्ष 11 महीने और 18 दिन का समय लगा था।
इस अवसर पर नगराधीश गौरव चैहान, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, कृषि विभाग के उपनिदेशक सुरेंद्र यादव, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

नगर निगम महापौर ने दो दिवसीय 11वें  अश्विनी गुप्ता मेमोरियल कबड्डी टूर्नामेंट का गांव खटोली में किया उद्घाटन

-टूर्नामेंट में विजेता टीम को 51 हजार रुपये की नकद राशि से किया जायेगा सम्मानित
-प्रतियोगिता में बैस्ट कैचर, रैडर और आॅल राउंडर को 3100 रुपये का दिया जायेगा नकद इनाम
-ग्रामीण आंचल के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिये किया जा रहा है टूर्नामेंट का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 26 नवंबर- नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने आज गांव खटोली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 11वें  अश्विनी गुप्ता मेमोरियल दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के चेयरमैन श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित थे।


स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के चेयरमैन श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सर्वप्रथम स्वर्गीय अश्विनी गुप्ता की प्रतीमा पर पुष्प अर्पित किये। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के कारण पिछले 3 वर्षों से ग्रामीण आंचल में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन नहीं करवाया जा सका परंतु अब जब कोविड काल के बाद जीवन सामान्य हो गया है तो गांव खटौली में 11वें  अश्विनी गुप्ता मेमोरियल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला पंचकूला व गांव के युवाओं की एनर्जी को खेलों के प्रति और ज्यादा आकर्षित करने के लिये स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला और अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन पिछले 10 वर्षों से करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कबड्डी प्रतियोगिता में लगभग 32 टीमें भाग लें रही है और आज प्रतियोगिता के पहले दिन कीरतपुर और छबीलपुर, अभयपुर और सुल्तानपुर, रिहोड व बरैली व अन्य टीमों के लगभग 16 मैच खेले गये। उन्होंने कहा कि कबड्डी प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जिला पंचकूला के युवाओं में खेलों के प्रति जोश को बढ़ाना है ताकि वे बढ़चढ़कर खेलों के माध्मय से अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।  


श्री गुप्ता ने बताया कि इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 51 हजार रुपये की नकद राशि इनाम स्वरूप दी जायेगी। इसके अलावा उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये और तृतीय स्थान पर आने वाली विजेता टीम को 21 हजार रुपये का नकद इनाम देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बैस्ट कैचर, रैडर और आॅल राउंडर को 3100 रुपये का नकद इनाम दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट की तरफ से कबड्डी कप व 51 हजार रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया जायेगा।


श्री गुप्ता ने कबड्डी टूर्नामेंट के खिलाड़ियों से परिचय किया और खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनायें दी।


इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खटौली के बच्चों ने अपने स्वागत गान व साहित्य एवं लोक कला विभाग की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से माहौल को आनन्दमयी बना दिया।
 इस अवसर पर बीजेपी जिला प्रधान अजय शर्मा, एम जी काॅटेक्टर प्राईवेट लिमिटिड के एमडी कैलाश मित्तल, सतीश जिंदल, स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी, महासचिव एनडी शर्मा, संयुक्त सचिव डीपी सिंगल, वित्त सचिव विरेंद्र मेहता, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, एमडीसी मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव योगेंद्र शर्मा, अशोक शर्मा, बहादुर सिंह, हरिपाल राणा, धमिंद्र सिंह, राजसिंह दहिया तथा नरेंद्र राणा सहित सोसायटी के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

परिषद् द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

देश में पहली बार शैक्षणिक नेतृत्व पर कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला में प्रदेश के सभी शासकीय विश्‍वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव और अधिष्‍ठाता शामिल

पंचकुला, 26  नवंबर।

For Detailed

हरियाणा राज्‍य उच्‍च शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित ‘शैक्षणिक नेतृत्व: विमर्श’ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हो गया। कार्यशाला के पहले परिषद् के अध्‍यक्ष प्रो. बृज किशोर कुठियाला एवं मुख्‍य वक्‍ता के रूप में  देश के प्रसिद्ध शिक्षाविद् मुकुल कानिटकर ने प्रदेश के 15 विश्‍वविद्यालयों शीर्ष अधिकारियों को संबोधित किया। कार्यशाला में अतिथियों का स्‍वागत करते हुए परिषद् के अध्‍यक्ष प्रो. बृज किशोर कुठियाला ने कहा कि प्रदेश में विश्‍वविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव और अधिष्‍ठाता ही उच्‍च शिक्षा में नेतृत्‍वकर्ता है। उच्‍च शिक्षा संस्‍थानों में शैक्षिक रूपरेखा, वातावरण एवं बेहतरी के लिए इन्हीं लोगों की टोली सक्रियता के साथ कार्य करती है। प्रो. कुठियाला ने कहा कि उच्‍च शिक्षा के संस्‍थानों में  युवाओं के सर्वांगिक विकास के लिए वातावरण बनाना जा रहा है। इस संदर्भ में हरियाणा का क्रम अन्‍य राज्‍यों के मुकाबले काफी बेहतर है। उन्‍होंने कहा कि उच्‍च शिक्षा से संबंधित बुद्धिधर्मी व्‍यक्तियों के अनुभव को एक –दूसरे से साक्षा करने के लिए हरियाणा राज्‍य उच्‍च शिक्षा परिषद् एक प्‍लेटफार्म के रूप में कार्य कर रहा है। इस तरह का कार्य देश में पहली बार हरियाणा में परिषद् द्वारा किया जा रहा है। प्रो. कुठियाला ने कहा कि समाज ने व्‍यक्ति के अनुभवों, सां‍ग‍ठनिक प्रतिबद्धता और नेतृत्‍व कौशल को ध्‍यान में रखते हुए उच्‍च शिक्षा में बेहतर कार्य करने का दायित्‍व दिया है। यह दायित्‍व सामुहिक भाव के साथ कार्य करने के लिए होती है। प्रो. कुठियाला ने कार्यशाला आयोजन की पृष्‍ठभूमि पर चर्चा करते हुए कहा कि जब सामुहिक चेतना सामुहिक दृष्टि में बदलती है तो साकारात्‍मकता के साथ कार्य करने करने का भाव बनने लगता है या बनाने की प्रक्रिया आरंभ होती है। उन्‍होंने कहा कि कार्यशाला के मंथन से प्राप्‍त नवनीत को शैक्षणिक नेतृत्‍व की दिशा में पॉलिसी डाक्‍यूमेंट बनाने की कोशिश की जायेगी। प्रो. कुठियाला ने बताया कि कार्यशाला के दूसरे दिन प्रदेश के सभी शासकीय विश्‍वविद्यालयों के वरिष्‍ठ प्राध्‍यापक, वित्‍त अधिकारी एवं परीक्षा नियंत्रक शामिल होंगे।  

कार्यशाला में मुख्‍य वक्‍ता के रूप में देश के प्रसिद्ध शिक्षाविद् मुकुल कानिटकर ने कहा कि हरियाणा राज्‍य उच्‍च शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का विषय कर्तव्‍यबोध एवं कार्य विभाजन उच्‍च शिक्षा संस्‍थानों के लिए प्रासंगिक एवं अनिवार्य हो गया है। श्री कानिटकर ने कहा कि स्वायत्तता एवं स्‍वतंत्रता विमर्श के भाग होते है। वर्तमान का शैक्षणिक नेतृत्‍व स्वायत्तता दे रही हैं लेकिन कोई लेने को तैयार नहीं है। स्वायत्तता अधिकार के साथ आती है। उन्‍होंने कहा कि शैक्षणिक नेतृत्‍वकर्ताओं को अपना आदर्श प्रस्‍तुत करना होगा। आज समाज परिवर्तन के लिए तैयार है। शिक्षा का बीज परिवर्तन के इस दौर में समय से विद्यार्थियों के अंदर डाल दिया जाये जो उनका अंकुरन ठीक से होगा जिससे शिक्षा में बहुत बड़ा परिवर्तन हो सकता है। उच्‍च शिक्षा के नेतृत्‍वकर्ता कुलपति, कुलसचिव और अधिष्‍ठाता इस परिवर्तन के वाहक होंगे। श्री कानिटकर ने कहा कि उच्‍च शिक्षा संस्‍थानों में स्‍नेह, आत्मियता और मातृत्‍व भाव से कार्य करने की आवश्‍यकता है।

कार्यशाला में गेम प्‍ले का आयोजन

हरियाणा राज्‍य उच्‍च शिक्षा परिषद् द्वारा शैक्षणिक नेतृत्‍व विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में तीन गेम प्‍ले भी सहभागियों के बीच आयोजित किया गया। पहले गेम का विषय मेरा ही, मेरा भी, मेरा नहीं था। इस गेम में सभी सहभागियों को विश्‍वविद्यालय के अनुसार तीन –तीन के पैनेल में कुलपति, कुलसचिव और  समूह बनाये गए थे। सभी समूहों के समक्ष विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय और परिषद् से प्राप्‍त एक काल्‍पनिक प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही का प्रारूप  प्रस्‍तुत किया गया और प्रत्‍येक समूह से प्रारूप में उल्‍लेखित परिस्थिति के आधार पर दस विंदु प्रस्‍तुत करने को कहा गया। सभी प्रतिभागियों ने प्रशन्‍ता के साथ भाग लिया । दूसरे गेम का विषय ‘मैं कौन’ था। इस गेम में सभी सहभागियों को तीन समूह बनाये गए थे। सभी समूह में 15-15 सदस्‍य थे। सभी समूहों से कार्य दायित्‍व पर मंथन कर 5 विंदु प्रस्‍तुत करने को कहा था। गेम प्‍ले सत्र का संचालन परिषद् के अध्‍यक्ष प्रो. बृज किशोर कुठियाला ने किया। अंत में सभी सहभागियों से गेम प्‍ले के आधार पर समस्‍या से समाधान प्राप्‍त करने के विषय पर चर्चा भी की गई।  कार्यशाला में सभी सहभागियों का स्‍वागत परिषद् के उपाध्‍यक्ष प्रो. कैलाशचंद्र शर्मा और उद्घाटन सत्र का संचालन परिषद् के परामर्शदाता के.के. अग्निहोत्री ने किया।

ps://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

राजकीय महाविद्यालय कालका के एमएससी भूगोल के द्वितीय वर्ष के छात्र अरुण कुमार वत्स ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित 7 दिन के शिविर राष्ट्रीय एकता शिविर में लिया भाग

For Detailed

पंचकूला, 24 नवंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी प्रोफेसर सोनू कुमार और प्रोफेसर सरिता के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में एमएससी भूगोल के द्वितीय वर्ष के छात्र अरुण कुमार वत्स ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित 7 दिन के शिविर राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लिया।

इस शिविर में भारत के विभिन्न राज्यों के स्वयंसेवकों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एनएसएस अधिकारी डॉ आनंद कुमार ने टीमों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना ने छात्र अरूण कुमार वत्स को प्रमाण पत्र और मेडल से सम्मानित किया।

ps://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

विद्यार्थीयो को पॉक्सो एक्ट, चाइल्ड राइट व साइबर सिक्योरिटी पर दी जानकारी

For Detailed

पंचकूला, 23 नवंबर- जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला बाल सरक्षण ईकाई की कानून एवं परिविक्षा अधिकारी निधि मलिक द्वारा गवर्नमेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पिंजौर में एक जारूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चो को दिन प्रतिदिन बड़ रहे साइबर क्राइम, बच्चे  तकनीक का सही उपयोग कैसे कर सकते है के बारे में बताया गया।


इस शिविर में बच्चो को पोक्सो एक्ट तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में जागरूक किया गया व बच्चो को बताया गया कि यदि उनके साथ कोई भी ऐसी शारिरिक व लैंगिक दुर्घटना हो जाये या होने की आशंका हो तो वह तुरंत जिला बाल सरंक्षण ईकाई पंचकुला को 0172-2582220 व 1098 व 112 पर संप्रक कर सकते है। कोई भी बच्चा यदि  अपने साथ हो रहे गलत की जानकारी देगा तो उसकी या अन्य कोई व्यक्ति जो जानकारी देगा, उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।


 जागरूकता शिविर मे बच्चो को स्कूल से मिले  टेबलेट का सही तरीके से इस्तेमाल करने के बारे में  भी बताया गया। इसके साथ ही बच्चो को बताया गया कि वह सोशल मीडिया के साधन से दूर रहकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दंे व सोशल मीडिया पर कोई गलत संदेश भेजने से बचे क्योकि किसी एक छोटी सी गलती से वह कानूनी कार्यवाही  के शिकार हो सकते है।

ps://propertyliquid.com/