Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रो में स्थित दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों का किया औचक निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 17 अक्तूबर- त्यौहारों के मद्देनजर आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला के द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों आदि का औचक निरीक्षण किया।


 जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण के लिये भेजे गए। उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ/मिठाई ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  

इन दुकानों से लिए सैंपल

उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा पिंजौर स्थित चंडीगढ़ स्वीट्स से चमचम व खोया बर्फी, रौनक हॉस्पिटैलिटी से खोया, मिल्क केक, चमचम, रेड चटनी, अंगूरी रसमलाई, चाइना टोस्ट व पनीर तथा कालका स्थित विष्णु स्वीट्स से गुलाब जामुन व पनीर के सैंपल लिए गए।

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं

-वृद्ध महिला की शिकायत का मौके पर ही किया निपटान

For Detailed

पंचकूला, 17 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला के सेक्टर 17 स्थित अपने निवास स्थान पर जनता दरबार आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित संबंधित  अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से अधिकतर समस्याओं का निपटान करवाया।


सेक्टर 10 निवासी महिला शीशम बाला ने श्री गुप्ता को बताया कि उनके साथ लगते मकान के मलिक द्वारा चार मंजिला मकान और पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू करने से उनके घर में काफी दरारें आ गई हैं और पानी का रिसाव भी हो रहा है। जब उन्होंने मरम्मत करने के लिए एस्टीमेट बनवाया तो एस्टीमेट लगभग 40-45 लाख रूपए का बना। उन्होंने वे इस बारे में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को मिल कर अगवत करवाया परंतु उनकी समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने श्री गुप्ता से आग्रह किया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा उनके पड़ोसी को उनके मकान की मरम्मत करवाने के आदेश दिये जाएं और जब तक मकान की मरम्मत पूरी होने तक पड़ोसी मकान मालिक को एनओसी न जारी की जाए। शिकायत का संज्ञान लेते हुए श्री गुप्ता ने एचएसवीपी के संपदा अधिकारी से दूरभाष के माध्यम से बातचीत की तथा उनहें वृद्ध महिला की समस्या का जल्द समाधान करने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर श्री गुप्ता के समक्ष वृद्धावस्था पेंशन लगवाने, बिजली के अधिक आए बिल, पार्किंग की समस्या, डंपिंग ग्राउंड, आयूषमान कार्ड बनवाने इत्यादि से संबधित समस्याएं प्रस्तुत की गई जिनमें से अधिकतम समस्याओं का विधानसभा अध्यक्ष ने दूरभाष के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर समाधान करवाया।


इस अवसर पर बरवाला मण्डल अध्यक्ष गौतम राणा तथा डीपी सोनी तथा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जिला में विभिन्न कार्यालयों में कार्य कर रहे दिव्यांग कर्मचारियों व अन्य दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए की जाएगी विशेष व्यवस्था

– उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय कमेटी की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

– उपायुक्त ने कार्यालय में लिफ्ट व रेलिंग की व्यवस्था करने के दिये निर्देश

– जिला के 4419 दिव्यांगजनों के बनाये जा चुके हैं यूनीक डिसेब्लिटी आइडी

For Detailed



पंचकूला, 17 अक्तूबर- जिला में विभिन्न कार्यालयों में कार्य कर रहे दिव्यांग कर्मचारियों अन्य दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि सरकारी व निजी भवनों में दिव्यांगजनों के लिए रेलिंग व लिफट की व्यवस्था की जाए तथा जहां तक संभव हो दिव्यांग कर्मचारियों के बैठने का प्रबंध भू-तल पर ही किया जाए।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक आज लघु सचिवालय के सभागार में दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन प्रतिदिन सरकारी व निजी कार्यालयों में विभिन्न कार्यों हेतु आते हैं और उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए विशेष प्रबंध करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिन विभागों ने अपने-अपने कार्यालयों में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए रेलिंग व लिफ्ट की व्यवस्था की है वे इसकी रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें और जिन विभागों ने अभी तक रेलिंग और लिफ्ट की व्यवस्था नहीं की है वह एक तय समयावधि में इन सुविधाओं की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में दिव्यांगजनों के लिए अलग शौचालयों की व्यवस्था भी की जाए।


श्री महावीर कौशिक ने जिला के सभी बैंकों को अपनी-अपनी ब्रांचों में दिव्यांगजनों के लिए रेंप के साथ-साथ कम से कम एक-एक व्हीलचेयर की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। लीड बैंक प्रबंधक श्री बृजेश सिंह ने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि इस संबंध में शीघ्र ही सभी बैंकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।


उपायुक्त ने हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बसों में दिव्यांगजनों और महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों पर केवल दिव्यांगजन और महिलाएं ही बैठें और इसके लिए सभी चालक व परिचालकों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। बैठक में दिव्यांगजनों के लिए यूनीक डिसेब्लिटी आइडी बनाने को लेकर भी चर्चा की गई। जिला में 7853 दिव्यांगों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बने हैं, जिसमें से 4419 दिव्यांगों का यूनीक डिसेब्लिटी आइडी बनाया जा चुका है। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाकी बचे दिव्यांगों का डाटा अपडेट कर उनके यूआईडी बनाने जाएं।


बैठक में बताया गया कि 22 जिलों और 54 सरकारी विभागों की वेबसाईट को दिव्यांगों के अनुकूल बनाया गया है और इसके लिए हरियाणा को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार से भी नवाजा गया है।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, लीड बैंक मैनेजर बृजेश सिंह, हरियाणा रोडवेज के ट्रैफिक मैनेजर व्योम शर्मा, डीईईओ सतपाल कौशिक, नगर निगम के एपीओ अक्षिण धरनी, ईओ आकाश कपूर, सिविल सर्जन कार्यालय से अरूण देव सिंह, हरियाणा बिजली नियामक आयोग से अंजु बनवाला, डिप्टी डीए सुरेन्द्र सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/


*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 48520 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

-44278 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 16 अक्तूबर- जिला में खरीफ सीजन 2022-23 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 48520 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 44278 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2022-23 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है।

उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 33680 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 14840 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 30500 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 13778 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि 15 अक्तूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 500 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई जबकि बरवाला अनाज मंडी से 233 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया। इसी प्रकार 15 अक्तूबर को हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 280 मिट्रिक टन तथा तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 410 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई जबकि पंचकूला अनाज मंडी से 200 मिट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 650 मिट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 900 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए विभिन्न विषयों पर व्यवसायिक प्रशिक्षण का किया जाएगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 16 अक्तूबर- हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के अंतर्गत आने वाले कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला की इंचार्ज डॉ श्रीदेवीतल्लापरगड़े ने बताया कि केंद्र द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनुसूचित जाति व जनजाति के पढ़े-लिखे ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए विभिन्न विषयों पर व्यवसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नवंबर- दिसंबर माह में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह के व्यवसाय प्रशिक्षण ग्रहण करके बेरोजगार युवा-युवतियां छोटे स्तर पर अपना व्यवसाय शुरू करके ना केवल अपनी आजीविका सुधार सकते हैं बल्कि दूसरे लोगों को भी रोजगार प्रदान कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में अपना व्यवसाय छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण ग्रहण करने के बाद केंद्र द्वारा सहायता सामग्री भी दी जाएगी। अनुसूचित जाति व जनजाति के पढ़े-लिखे युवक-युवतियों, जिन्होंने पहले इस तरह के प्रशिक्षण ग्रहण नहीं किए हैं उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी तथा ऐसे प्रतिभागियों के लिए अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र राशन कार्ड अनिवार्य होगा। जिन्होंने पहले से प्रशिक्षण ग्रहण कर लिया है उनको प्रशिक्षण में जगह नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में स्प्रे तकनीक, फल-सब्जी परिक्षण व संस्करण, नर्सरी उत्पादन तकनीक, कटिंग-टेलरिंग आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में नए पढ़े-लिखे युवक-युवतियों को प्राथमिकता के आधार पर जगह दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी युवा-युवतियां इस प्रशिक्षण में भाग लेना चाहते हैं, वो 0172-2583992 पर संपर्क करके अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

राजकीय महाविद्यालय कालका में फ्यूचर बिजनेस शार्क कार्यक्रम का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 16: श्रीमती अरूणा आसिफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका की प्रिंसिपल श्रीमती कामना के नेतृत्व में प्लेसमेंट सेल तथा कॉमर्स डिपार्टमेंट के संयुक्त प्रयास से फ्यूचर बिजनेस शार्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बुल्स आई चंडीगढ़ की टीम द्वारा कॉमर्स के विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी गई कि वह भविष्य में कैसे एक सफल बिजनेसमैन बन सकते हैं।

इस कार्यक्रम में कॉमर्स डिपार्टमेंट के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र अटवाल ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि कैसे एक स्टार्टअप शुरू करने के लिए जोश और जुनून का होना अत्यंत आवश्यक है। बुल्स आई की टीम द्वारा विद्यार्थियों से अनेक सवाल पूछे गए जिनके लिए उन्हें गिफ्ट भी दिए गए। विद्यार्थियों का रिटन टेस्ट भी लिया गया । जो विद्यार्थी इस टेस्ट में सफल होंगे उन्हें चंडीगढ़ में होने वाले सेकंड राउंड में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा ।प्लेसमेंट सेल की कन्वीनर सुनीता चौहान ने टीम का धन्यवाद किया।

tps://propertyliq

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

अर्बन लोकल बॉडी की टीम ने सिंचाई विभाग को 12 रनों से हराया-

For Detailed

दूसरा मैच ताऊ देवीलाल स्टेडियम, पंचकूला में सिंचाई विभाग और अर्बन लोकल बॉडी डिपार्टमेंट की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में अर्बन लोकल बॉडी डिपार्टमेंट की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला किया। टीम की और से मनीश शर्मा ने 31 गेंदों पर 42 रन और राहुल पुनिया ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए। जिसकी मदद से टीम का स्कोर 7 विकेट पर 145 रनों का स्कोर खड़ा हो गया। सिंचाई विभाग की टीम की और से अनिल पुनिया ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट और इरशाद अली ने 2 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट लिया। सिंचाई विभाग की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी तरह दबाव में दिखी और 30 रनों पर जल्दी ही 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद अजय खोखर और शक्ति सिंह ने पारी को संभाला लेकिन टीम को 12 रनों की हार से नहीं बचा पाए। शक्ति सिंह का रन आउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। मनीष शर्मा को उनके शानदार ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

एचएसआईआईडीसी की टीम ने दर्ज की टूर्नामेंट की दूसरी जीत

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 15: इंटर डिपार्टमेंट स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच ताऊ देवीलाल स्टेडियम, पंचकूला में एचएसआईआईडीसी और हरेरा की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में हरेरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैंसला किया। टीम को दोनों ओपनर बल्लेबाजों रोहित 20 (20) और विकास 36(35) ने शानदार शुरुआत दी। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए और एचएसआईआईडीसी की टीम 19 ओवर में 120 रनों पर सभी विकेट गंवा बैठी। हरेरा की और से संदीप रापरिया ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए। हरेरा की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 97 रनों पर सभी विकेट गंवा बैठी। तजिंदर दुल्लत 25 गेंदों पर 22 और संदीप रापरिया के 16 गेंदों पर 15 रन बनाए। एचएसआईआईडीसी के रविश ज्यानी ने 4 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट और मनोज दत्त ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। एचएसआईआईडीसी की टीम ने घातक गेंदबाजी की बदौलत 24 रनों से मैच जीत लिया। रविश ज्यानी को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में 9वीं कक्षा में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर तक बढ़ायी गयी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 15: जवाहर नवोदय विद्यालय मौली जिला पंचकूला में 9वीं कक्षा में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 15 अक्टूबर 2022 से बढ़ाकर 25 अक्तूबर 2022 कर दी गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री महावीर कौशिक ने बताया की कक्षा 9 वीं में उपलब्ध रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए योग्य अभ्यर्थी 25 अक्तूबर 2022 तक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www. navodaya.gov.in या www.nvsadmissionclassnine.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए आवेदन पोर्टल पर उपलब्ध विवरणिका का अवलोकन करें ।

उपायुक्त ने बताया कि अभ्यर्थी शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 8वीं कक्षा में जिला पंचकूला में स्थित किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए । इसके अलावा उसकी जन्म तिथि 01 मई 2008 से 30 अप्रैल 2010 के बीच होनी चाहिए। ऐसे अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र होंगे । उन्होंने बताया कि आयु सीमा सभी वर्गों के अभ्यर्थियों पर समान रूप से लागू होगी ।दाखिले में आरक्षण भारत सरकार /नवोदय विद्यालय समिति के नियमानुसार दिया जाएगा। इस मौके पर जेएनवी के प्राचार्य श्री रुप चंद ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है उनकी परीक्षा 11 फरवरी 2023 को होगी ।

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने मनसा देवी काम्पलैक्स सेक्टर-4 के रेल विहार सोसायटी में बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर किया विधिवत उद्घाटन

-पंचकूला को साफ सुथरा व हरा भरा बनाने के लिये दिये सात सरोकार
-सात सरोकारो को पूरा करने के लिये जन भागीदारी जरूरी-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 15 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज मनसा देवी काम्पलैक्स सेक्टर-4 के रेल विहार सोसायटी में लगभग 28 लाख की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर विधिवत उद्घाटन किया। इसके उपरांत उन्होंने पंचकूला के सेक्टर-15 में लगभग 1 करोड़ 14 लाख रुपये से बनने वाली  सड़क के निर्माण कार्य का भी विधिवत उद्घाटन किया।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल एवं नगर निगम की संयुक्त आयुक्त श्रीमती ममता शर्मा भी उपस्थित थी।


श्री गुप्ता ने बताया कि वे अपने डिस्क्रीशनरी फंड का प्रयोग करते हुये रेल विहार सोसायटी में सडक निर्माण कार्य को नगर निगम के माध्यम से करवा रहे है। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने उन्हें वोट देकर विधायक और स्पीकर के पद पर बिठाया है। इसलिये जनता की सेवा उनकी जिम्मेवारी हैं। उन्होंने बताया कि उनका सपना है पंचकूला को साफ, स्वच्छ व हरा भरा बनाना है परंतु ये अकेले सरकार के द्वारा पूरा नहीं हो सकता, इस सपने को पूरा करने के लिये जनभागीदारी का होना बहुत जरूरी है। इसलिये आप सभी से अपील है कि पंचकूला के लिये सात सरोकारो-ड्रग फ्री, प्लाॅस्टिक, पाॅलिथीन, अतिक्रमण, स्लम, डोग व कैटल फ्री को पूरा करने के लिये आप भी भागीदार बने। उन्होंने कहा कि रेल विहार में बनने वाली सडक का यहां के रेजिडेंट स्वयं उसकी गुणवत्ता को चैक करें। उन्होंने कहा कि इस निर्माण सामग्री में किसी प्रकार की कोई कमी मिले तो उन्हें या संबंधित पार्षद को अवगत कराये।


श्री गुप्ता ने सभी से अपील की कि आपकी सोसायटी या पंचकूला में कहीं भी कोई नशा बेच रहा हो तो उसकी सूचना पुलिस उपायुक्त व स्वयं उन्हें दें ताकि समय रहते नशा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाही हो सके।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की उपस्थिति में रेल विहार सोसायटी की रेजिडेंट वेलफेयर समिति ने सर्वसम्मति से पार्षद सुरेश वर्मा को सोसायटी का एडवाईजर नियुक्त किया।


इस अवसर पर एमडीसी मंडल के महामंत्री युवराज कौशिक, प्रमोद वत्स, पार्षद सोनिया सूद, नरेंद्र लुबाना, राकेश वाल्मिकी, रेल विहार रेजिडेंट सोसायटी के प्रधान नील कमल हांडा, रेल विहार-2 के प्रधान कपिल कुमार, खजाची पवन तनेजा, संयुक्त निदेशक अर्चना वर्मा, खजांची डीएस आहलुवालिया, अनिता, नेहा व जसविंद्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/