Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जिलाधीश ने जिला पंचकूला में हरित पटाखों को छोड़ कर सभी प्रकार के पटाखों के, उत्पादन, बिक्री व प्रयोग पर 31 जनवरी, 2023 तक लगाई रोक

– हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी को प्रतिदिन वायु गुणवत्ता पर निगरानी रखने के दिये निर्देश

– पटाखों से निकलने वाले नुकसानदायक रसायन स्वास्थ्य के साथ-साथ वायु की गुणवत्ता को भी करते हैं प्रभावित

For Detailed

पंचकूला 19 अक्तूबर- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने विस्फोटक अधिनियम 1884 तथा विस्फोटक नियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 31 जनवरी 2023 तक जिला पंचकूला में हरित पटाखों को छोड़ कर सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, बिक्री एवं प्रयोग पर रोक लगा दी है।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशो के अनुसार हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी को प्रतिदिन वायु गुणवत्ता पर निगरानी रखने तथा इसकी रिपोर्ट संबंधित वेबसाईट पर अपलोड करने के निर्देश दिये गए हैं।


पुलिस उपायुक्त, नगर निगम आयुक्त, उपमण्डल अधिकारी (ना0) पंचकूला एवं कालका, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, नगर निगम पचंकूला व नगर परिषद कालका के कार्यकारी अधिकारी, सभी पुलिस स्टेशनों के एसएचओ, फायर आॅफिसर तथा अन्य फायर कर्मी इन आदेशों की दृढता से पालना सुनिश्चित करेंगे।


आदेशों में बताया गया है कि वायु प्रदूषण से लोगों के स्वास्थ्य पर दुषप्रभाव तो पड़ता है। विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और पहले से सांस की बीमारी/हृदय रोग आदि से ग्रस्त लोगों के लिए यह अत्यंत हानिकारण है। इसके अलावा पटाखों से निकलने वाले नुकसानदायक रसायन वायु गुणवत्ता पर भी कुप्रभाव डालते हैं।


आदेशों की उल्लंघना करने पर संबंधित के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम 1884 और विस्फोटक नियम 2008 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

मोरनी के खंड स्तर पर किया गया सर्वोतम माता पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 18ः   महिला एव बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ सविता नेहरा  की अध्यक्षता मे खंड स्तरीय सर्वोतम माता पुरस्कार का आयोजन किया गया जिसमे सर्कल स्तर (मोरनी एव बालदवाला ) पर प्रथम, द्वितीय एव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली माताओ द्वारा भाग लिया गया।


इस प्रतियोगिता के अंतर्गत माताओ से बच्चो के पोषण, टिकाकरण, सवास्थ्य, विभागिय योजनाओ एव सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओ के बारे मे पूछा गया। प्रतियोगिता मे सर्कल स्तर पर आने वाली प्रथम, द्वितीय, तृतीय  आने वाली महिलाओ को क्रमश 2000, 1200, 800, की नकद राशि द्वारा पुरुस्कृत किया गया वही खंड स्तर पर आने वाले प्रथम, द्वितीय, तृतिए आने वाली महिलाओ को क्रमश 4000, 3000, 2000 रुपये की नगद राशि द्वारा पुरुस्कृत किया गया। खंड स्तर पर प्रथम स्थान –तृष्णा, दवितय –प्रेमलता और तृतीय स्थान उषा ने प्राप्त किया ।


कार्यकर्म मे डॉ नवजोत एव एऐनऐम पूनम सूद दवारा भी उपस्थित महिलाओ को स्वस्थ्य संबधि जानकारी दी गयी साथ ही आंगनवाड़ी सूपर्वाइज़र तनुश्री, सुनील कुमारी, तथा आगनवाड़ी वकर उपस्थित रही। सभी माताओ को सत्वना पुरस्कार भी दिये गए

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

रूरल इलेक्ट्रीफिकेषन कारपोरेशन लिमिटेड,सेक्टर-2,पंचकूला में ’’हर दिन हर घर आयुर्वेद’’ पर व्याख्यान का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 18 अक्तूबर- जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा0 दिलीप कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में ’’हर दिन हर घर आयुर्वेद’’ विषय से सम्बंधित कार्यक्रम हरियाणा के हर जिले में करवाये जा रहे है। इसी कड़ी में आज रूरल इलेक्ट्रीफिकेषन कारपोरेशन लिमिटेड,सेक्टर-2,पंचकूला में ’’हर दिन हर घर आयुर्वेद’’ पर व्याख्यान दिया गया।


मुख्य महाप्रबंधक/वरिष्ठ मुख्य प्रोग्राम प्रबंधक श्री अरूण कुमार त्यागी की अध्यक्षता में डा0 सान्त्वना शर्मा, ए0एम0ओ0 द्वारा आयोजित इस व्याख्यान में आयुर्वेद के अनुसार आहार के बारे में जानकारी दी गई।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा0 दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि आयुष मंत्रालय व आयुष विभाग हरियाणा द्वारा 7 वां आयुर्वेद दिवस 23 अक्तूबर 2022 को मनाया जा रहा है। आयुष मंत्रालय द्वारा इस बार का विषय ’’हर दिन हर घर आयुर्वेद’’ रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत ई-रिक्शा के माध्यम से जनसाधारण को शहर के मुख्य स्थानों पर जा कर ’’हर दिन हर घर आयुर्वेद’’ के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

आहार पर निर्भर स्वास्थ्य

पंचकूला अक्टूबर 18: आहार जीवन के निर्वाह के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारक है । आयुर्वेद में इसे जीवन के त्रयोपस्तंभ अर्थात आहार, निद्राऔर ब्रह्मचर्य में सबसे प्रमुख स्तंभ के रूप में वर्णित किया गया है। रंग, ओजस, वृद्धि और विकास, इंद्रियां, खुशी, आवाज की स्पष्टता, चमक, आनंद, धातु, बुद्धि, स्वास्थ्य आदि की वृद्धिय शक्ति का आधार, जीवन की सभी गतिविधियाँ व्यक्ति के भोजन पर निर्भर है। का’यपाचार्य द्वारा आहार को महाभेषज कहा गया है, लेकिन यह आहार व्यक्ति की अपनी प्रकृति के अनुसार होना चाहिए। एक प्रकार की प्रकृति के व्यक्ति के लिए हितकर आहार दूसरी प्रकृति के व्यक्ति के लिए अहितकर हो सकता है । भोजन के बारे में स्वदेशी अवधारणा, समकालीन आधुनिक स्वास्थ्य विज्ञान के बुनियादी सिद्धांतों में बहुत समानता है। समकालीन आधुनिक खाद्य विज्ञान प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा से प्राप्त पोषण मूल्य विटामिन, खनिज के आधार पर भोजन का वर्णन करता है, जबकि पारंपरिक प्रणाली जैसे आयुर्वेद डायटेटिक्स भोजन के अंतर्निहित गुणों पर अधिक जोर देंता है। भारत के पारंपरिक खाद्य पदार्थ की तैयारी में आयुष डायटेटिक्स का पालन किया जाता है। भारत में देश के विभिन्न हिस्सों में विविध खाद्य प्रथाओं की एक बहुत समृद्ध परंपरा है। हमारे स्वास्थ्य और पोषण के लिए खाने की पारंपरिक प्रणाली फायदेमंद है। पौष्टिक भोजन का सेवन और उसका उचित पाचन, व्यक्ति के वृद्धि, विकास और पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भोजन के लाभ तभी प्राप्त किए जा सकते हैं जब इसे विवेकपूर्ण तरीके से, किसी व्यक्ति के पाचन,व्यक्ति के लिए अनुकूलित जलवायु, आवास की स्थिति और स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार लिया जाए। भोजन से इष्टतम लाभ प्राप्त करने के लिए आम तौर पर निम्नलिखित नियम का पालन किया जा सकता है। अपने स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यानपूर्वक निरीक्षण करें और भोजन को सोच समझ कर खाएं। भोजन लेते समय मनोवैज्ञानिक स्थिति बहुत महत्वपूर्ण है, प्रसन्नचित्त मन से खाएं। बिना इच्छा के नहीं खाना , बिना इच्छा के लिया हुआ भोजन, यहाँ तक कि पौष्टिक भोजन सही मात्रा में लेने से व्यक्ति पचा नहीं पाता है । इसके परिणाम से  अपच, एनोरेक्सिया, उल्टी और पेट का दर्द हो सकता है। भोजन के स्वाद का आनंद लें, स्वादिष्ट भोजन मन की प्रसन्नता शक्ति, पोषण, उत्साह, संतुष्टि प्रदान करता है। ताजा और गर्म भोजन करें, गर्म और ताजा खाना स्वादिष्ट होता है और तेजी से पाचन, उचित अवशोषण में मददगार हो सकता है। भोजन को दोबारा गर्म करने और  बार-बार गर्म करने से बचना चाहिए ताकि पोषण और भोजन के अन्य गुण को संरक्षित किया जा सके। बार-बार नहीं खाना चाहिए । इसी प्रकार भोजन भूख लगने पर और निश्चित समय पर ही करें। दिनभर थोड़ा-थोड़ा खाएं। बार-बार खाने से बदहजमी, बदन दर्द, मेटाबोलिक रोग आदि से कष्ट होता है। भोजन का सही समय-  प्रातः काल में भरपूर भोजन करना चाहिए। रात से लेकर सुबह तक 10-12 घंटे का उपवास हो जाता है, इसलिए अग्नि काफी प्रबल हो जाती है। जिससे भारी भोज्यपदार्थों को भी पचाया जा सकता है। इसलिए प्रातःकाल पर्याप्त पौष्टिक भोजन लेना चाहिए। दोपहर का भोजन सुबह के नाश्ते की तुलना में हल्का होना चाहिए। उचित रात्रिभोज- रात का खाना दोपहर के भोजन से हल्का होना चाहिए और कम से कम सोने से तीन घंटे पहले लेना चाहिए । सूर्य के ढलने के साथ हमारे शरीर की चय-अपचय की प्रक्रिया भी शांत होने लगती है।  हमारी पाचक अग्नि कमजोर होने लगती है। खाद्य सामग्रीरू दैनिक पोषण की भरपाई करने के लिए नियमित रूप से अनाज (साबुत अनाज, लाल और पुराने चावल) दालें, डेयरी उत्पाद, फल, सब्जियां  लेना चाहिए। मौसमी और स्थानीय उपलब्धता और रख-रखाव के अनुसार भोजन का चयन करें। पारंपरिक प्रथाओं को ध्यान में रखते हुए और भोजन के किसी भी अनावश्यक संयोजन से बचें। भोजन में 6 रस शामिल होने चाहिए। ये 6 रस हैं- मधुर (मीठा), लवण (नमकीन), अम्ल (खट्टा), कटु (कड़वा), तिक्त (तीखा) और कषाय (कसैला)। शरीर की प्रकृति के अनुसार ही भोजन करना चाहिए। इससे शरीर में पोषक तत्त्वों का असंतुलन नहीं होता।

मौसमी ध्यान-
सर्दी और बरसात के मौसम में ठंडे और जमे हुए भोजन से परहेज सबसे अच्छा है,  लेकिन मसाले फायदेमंद होते हैं और इन्हें आहार में शामिल करना चाहिए।गर्मी के दिनों में शीतल गुणों वाला भोजन और तरल पदार्थ बेहतर होते हैं। बरसात के मौसम में भोजन का दूषित होना आम बात है और इसलिए उचित देखभाल और स्वच्छ भोजन को सुरक्षित रखकर लिया जाना चाहिए। दही का वर्षा ऋतु में सेवन न करें- वर्षा ऋतु को पित्त का संचय काल माना गया है। अम्ल गुण वाला होने के कारण से दही पित्त को बढ़ाता है। इसलिए वर्षा ऋतु में दही का सेवन करने से पित्तज रोग यानी चर्मरोग, एसिडिटी, शरीर में उष्णता बढ़ना आदि होने की संभावना बढ़ जाएगी। रात में कभी भी दही का सेवन नहीं किया जाना चाहिए। दही स्रोतों में रूकावट पैदा करने वाला है। स्रोतों के बाधित होने से आम का संचय होता है जिससे भूख घटना, जुकाम, खांसी, मोटापा, मधुमेह आदि होने की संभावना बढ़ जाती है।

ps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

आईटीआई कालका स्थित बिटना में 30 अक्टूबर तक होगी सत्र 2022-23 की 7वीं दाखिला काउंसलिंग

For Detailed

पंचकूला, 18 अक्टूबर- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई०टी०आई०) कालका स्थित बिटना में दाखिला प्रक्रिया चल रही है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए  प्रधानाचार्य श्री मंदीप ने बताया की सत्र 2022-23 के 7th दाखिला काउंसलिंग जो संस्थान स्तर पर होनी है वह 30 अक्टूबर तक होगी I उन्होंने बताया कि इसमें छात्र नए फार्म भी भर सकते है और जिन छात्रों ने पहले से फार्म भर रखा है वो भी दाखिला ले सकते है I इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी आरक्षण लागू नही होगा I


उन्होंने बताया कि दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी को संस्थान में प्रस्तुत होकर 12:00 बजे तक अपना मैरिट कार्ड जमा करवाना होगा, जिसके बाद 01:00 बजे दाखिला शुरू हो जाएगा I इसके दौरान प्रार्थियों को रिक्त सीट की सूची से अवगत करवाया जायेगा व मेरिट में आने वाले प्रार्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जाँच व् दाखिला फीस आदि प्रक्रिया संस्थान में की जाएगी I

ps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट पंचकूला द्वारा आयोजित दीपावली उत्सव कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

– श्री गुप्ता ने गरीब व जरूरतमंद बच्चों को स्वैटर, मिठाईया व दीये बाटें
– अपने स्वैच्छिक कोष से  5 लाख रुपये की राशि ट्रस्ट को देने की करी घोषणा-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 18 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज महेशपुर सेक्टर-21 में महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट पंचकूला द्वारा आयोजित दीपावली उत्सव कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे स्कूलों के  गरीब व जरूरतमंद बच्चों को स्वैटर, मिठाईया व दीये बाटें और अपने स्वैच्छिक कोष से  5 लाख रुपये की राशि ट्रस्ट को देने की घोषणा की। इस अवसर पर सतनारायण सिंगल ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की।


श्री गुप्ता ने बताया कि ट्रस्ट वर्ष 2009 से स्लम एरिया व पंचकूला के विभिन्न क्षेत्रों के गरीब व जरूरतमंद बच्चों के लिये अलग अलग क्षेत्रों में 5 स्कूल चला रहा है। इन स्कूलों में लगभग 300 बच्चों के लिये निशुल्क किताबे, स्कूल ड्रेस, जूते और परिवारों को आर्थिक मदद भी कर रहा हैं। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा एक एलोपैथिक  और होमापैथिक डिस्पेंसरी भी चलाई जा रही है, जहां गरीब व जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवाईया दी जाती है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व गरीब बच्चों को शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी सुविधायें देना पुण्य का कार्य है। वे भगवान से प्रार्थना करते हैं कि महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट पंचकूला का सामर्थय बढ़ता रहे और अधिक से अधिक सामाजिक कार्य भविष्य में भी इस ट्रस्ट द्वारा होते रहें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों को शिक्षा, नैतिक शिक्षा व खेल के साथ-साथ देश की आजादी के लिये बलिदान देने वाले शहीदों के बारे में भी जानकारी देनी चाहिए जिसके लिए एक अलग पीरियड होना चाहिए, जिससे बच्चों का सर्वागीण विकास हो सके।

उन्होंने कहा कि इस ट्रस्ट द्वारा बेटियों को भी सिलाई व कंप्यूटर सिखाकर उनको भी अपने पांव पर खडा करने के लिये प्रेरित किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश डिजिटिलाईजेशन व कंप्यूटर की दिशा में तेजी से बढ रहा हैं। इससे हर चीज में पारदर्शीता आयेगी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी का संदेश था कि कोई भूखा व अशिक्षित ना रहे। यह ट्रस्ट उनके संदेश का भलीभांति अनुसरण कर रहा हैं । उन्होंने कहा कि वे इस ट्रस्ट के सभी सदस्यों को बधाई व शुभकामनायें देते है।
इस अवसर पर एमडीसी सेक्टर-7 स्कूल के बच्चों ने मुख्यातिथि के लिये स्वागत गान व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।


इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट पंचकूला के प्रधान जगमोहन गर्ग, महासचिव अमित जिंदल, कोषाध्यक्ष ब्रिज लाल गर्ग, स्थानीय पार्षद सुमित सिंगला, पूर्व प्रधान अशोक जिंदल, राकेश गर्ग, सज्जन जिंदल, महाराजा अग्रसेन स्कूल महेशपुर के अध्यापक बलविंद्र कौर, रिना शर्मा, ममता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 19 अक्तूबर को गांव बैहलों में ग्रामीण महिला खेल-कूद प्रतियोगिता का करवाया जाएगा आयोजन

*- प्रथम, द्वितीय व तृत्य स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 2100, 1100 व 750 रूपए की राशि से किया जाएगा सम्मानित *

For Detailed

पंचकूला, 17 अक्तूबर- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 19 अक्तूबर को गांव बैहलों के मंदिर परिसर में ग्रामीण महिला खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डाॅ. सविता नेहरा ने बताया कि 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग की महिलाएं 400 मीटर दौड़, 300 मीटर दौड़, साईकिल दौड़ में भाग ले सकती है। इसके अलावा 30 से 45 वर्ष आयु वर्ग की महिलाएं चाटी रेस, आलू चम्मच रेस, 100 मीटर दौड़ में हिस्सा ले सकती हैं।


उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 2100 का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा जबकि  द्वितीय व तृत्य स्थान प्राप्त करने पर क्रमशः 1100 व 750 रूपए की राशि ईनाम स्वरूप प्रदान की जाएगी। उन्होंने महिलाओं से आहवान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लें।

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

माध्यमिक एवं मौलिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक  ने अधिकारियों को  कैरियर प्रगति (एसीपी) के लम्बित मामलों के  तुरन्त समाधान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 17 अक्तूबर- माध्यमिक एवं मौलिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक श्री अंशज सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सुनिश्चित कैरियर प्रगति (एसीपी) के लम्बित मामलों का तुरन्त समाधान करें।
श्री सिंह आज सेक्टर- 5 स्थित शिक्षा सदन में विभाग के अधिकारियों की बैठक में कार्य की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त निदेशक, संयुक्त निदेशक, उप निदेशक तथा सहायक निदेशक प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि विभाग के जिन कर्मचारियों व अधिकारियों की एसीपी के मामले लम्बे समय से लम्बित पडे हैं उनका निपटान शीघ्र किए जाए ताकि कर्मचारियों को समय पर इसका लाभ मिल सके ।
महानिदेशक ने सभी शाखाओं के अधिकारियों से उनके गत 3 माह से पैंडिंग मामलों पर कडा संज्ञान लेते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी इस संबंध में पोर्टल की नियमित तौर पर जांच करते रहें। इसके साथ ही उन्होंने आर टी आई, कोर्ट केस, लम्बित पीयूसी, बजट, एमई-1, तबादले संबंधी मामले, पैंशन तथा प्राइमरी गैस्ट टीचर से जुडे केसों पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा। इसके साथ ही किसी भी अधिकारी के पास लम्बे समय से मामलों के पैंडिंग पाए जाने पर उन्हें सैक्शन-7 और सैक्शन-8 के तहत चार्जशीट करने की चेतावनी भी दी।

tps://propertyliquid.com/


*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि  योजना के अंतर्गत दो हजार रुपये की 12वीं किश्त मिलने पर किसानो को दी बधाई

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 17 : पूर्व केंद्रीय जल शक्ति व  सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री रतनलाल कटारिया ने किसान भाइयों-बहनों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज  “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना” के अंतर्गत दो हजार रुपये की 12वीं किस्त डीबीटी द्वारा प्रदान किये जाने पर  तथा देशभर में 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों एवं “एक राष्ट्र- एक उर्वरक” योजना का शुभारंभ करने पर  बधाई दी l
रतन लाल कटारिया ने कहा की ये 12वीं  किश्त  प्रधानमंत्री का हमारे किसनो भाइयो को दीपाली का तोहफा है l


रतन लाल कटारिया ने कहा की इस योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को दो-दो हजार रुपये की तीन समान किस्‍तों में 6000 रुपये प्रतिवर्ष का लाभ उपलब्‍ध कराया जाता है। अभी तक पात्र किसान परिवारों को पीएम-किसान के योजना के तहत 2 लाख करोड़ रूपये से अधिक का लाभ प्राप्‍त हो चुका है।


रतन लाल कटारिया ने कहा की किसानों की विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए उर्वरक की खुदरा दुकानों को चरणबद्ध तरीके से प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों में परिवर्तित किया जाएगा l किसानों के कल्याण के प्रति अपनी निरंतर वचनबद्धता को दर्शाते हुए आज प्रधानमंत्री ने 16,000 करोड़ रुपये की पीएम-किसान निधि जारी करी है l


रतन लाल कटारिया ने बताया की प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी दिल्ली मे  कृषि स्‍टार्टअप्‍स सम्‍मेलन और प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। लगभग 300 स्‍टार्टअप्‍स सटीक खेती, फसल कटाई और मूल्‍य संवर्धन समाधानों, संबद्ध खेती, अपशिष्‍ट से धन, छोटे किसानों के लिए मशीनीकरण, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और कृषि लॉजिस्टिक से संबंधित अपने नवाचारों का प्रदर्शन करेंगे। यह मंच स्टार्टअप्स को किसानों, एफपीओ, कृषि-विशेषज्ञों, कॉरपोरेट्स आदि के साथ बातचीत करने की सुविधा प्रदान करेगा। स्‍टार्टअप्‍स भी अपने अनुभव साझा करेंगे और तकनीकी सत्रों में अन्य हितधारकों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे व बातचीत करेंगे।


रतन लाल कटारिया ने कहा की इस आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री ने  एक ई-पत्रिका ‘इंडियन एज’  का विमोचन किया है । यह पत्रिका किसानों की सफलता की कहानियों सहित अभी हाल के विकास, मूल्‍य रूझान विश्लेषण, उपलब्धता तथा खपत सहित घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय उर्वरक के परिदृश्‍यों के बारे में जानकारी उपलब्‍ध कराएगी। रतन लाल कटारिया ने कहा की वो दिन दूर नही जब हिंदुस्तान का छोटे से छोटा किसान अपने पैरो पर खड़ा होकर आगे आएगा।

tps://propertyliquid.com/


*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

18 अक्तूबर को की जाएगी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के सर्कल मंच, पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही

For Detailed

पंचकूला, 17 अक्टूबर- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के सर्कल मंच, पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही  18 अक्तूबर को सुबह 11:00 बजे अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय,पहली मंजिल,  एससीओ नंबर-96, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की  सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं  की जाएगी।

उन्होंने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

tps://propertyliquid.com/


*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

राजकिय स्नातकोत्तर महाविधालय सेक्टर-14, पंचकूला में ’’हर दिन हर घर आयुर्वेद’’ पर चर्चा का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 17 अक्टूबर- जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा0 दिलीप मिश्रा के मार्गदर्शन में ई-रिक्शा के माध्यम से जनसाधारण को शहर के मुख्य स्थानों पर जा कर ’’हर दिन हर  घर आयुर्वेद’’ के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज राजकिय स्नातकोत्तर महाविधालय सेक्टर-14, पंचकूला में प्रधानाचार्या डा. संगीता की अध्यक्षता में डा. अंजु गुप्ता, एच0एम0ओ0 व डा. श्रुति, ए0एम0ओ0 सेक्टर-6, पंचकूला द्वारा ’’हर दिन हर घर आयुर्वेद’’ पर चर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डा. श्रुति ने आयुर्वेद के अनुसार ’’ऋतुचर्या’’ ’’घर की रसोई में आयुर्वेद’’ व ’’महिला स्वास्थ्य’’ पर आयुर्वेदिक दृष्टिकोण व डा. अन्जु गुप्ता, एच0एम0ओ0 ने होम्योपैथी के बारे व्याख्यान दिया जिसमें कालेज के शिक्षक, गैर शिक्षक व छात्राएं उपस्थित थे। इस व्याख्यान का लाभ लगभग 200 लोगों ने उठाया।

 जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ0 दिलीप मिश्रा ने बताया कि
आयुष मंत्रालय व आयुष विभाग हरियाणा द्वारा 23 अक्तूबर 2022 को 7वां आयुर्वेद दिवस  मनाया जाएगा। आयुष मंत्रालय द्वारा इस बार का विषय ’’हर दिन हद घर आयुर्वेद’’ रखा गया है। 23 अक्तुबर  तक इस विषय से सम्बंधित कार्यक्रम हरियाणा के हर जिले में करवाये जा रहे है।

 इस व्याख्यान में आयुष विभाग से डा. अजय, जी0ए0डी0 टोडा, श्री विजय राणा व कालेज का स्टाफ उपस्थित रहा।

tps://propertyliquid.com/