Posts

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

पंचायत आम चुनाव-2022 के आयोजन की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय के सभागार आयोजित हुई बैठक

– पंचकूला के जनरल आॅब्र्जवर श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस आॅब्र्जवर श्री हरदीप सिंह दून और उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में हुई बैठक
-जिला में स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न करवाने के लिये दिये दिशा निर्देश
-जिला में चारों खंडो में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के लिये 127702 मतदाता अपने मतो का करेंगे प्रयोग
– कुल 183 पोलिंग स्टेशन किये गये है स्थापित

For Detailed

पंचकूला, 26 अक्तूबर- पंचायत आम चुनाव-2022 के आयोजन की तैयारियों को लेकर आज लघु सचिवालय के सभागार में पंचकूला के जनरल आॅब्र्जवर श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस आॅब्र्जवर श्री हरदीप सिंह दून और उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, सेक्टर सुपरवाईजर तथा पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के लिए 30 अक्टूबर तथा पंच-सरपंच पद के लिए 2 नवंबर को मतदान होगा।
उन्होंने बताया कि मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। सरपंच व पंच पद के नतीजे उसी दिन चुनाव के बाद घोषित कर दिए जाएंगे जबकि जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के नतीजे सभी चरणों का चुनाव पूरा होने के बाद घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला में चारों खंडो में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के लिये 127702 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे, जिसमें 67793 पुरूष और 59897 महिलायें और 12 टान्जेंटर शामिल है। उन्होंने बताया कि कुल 183 पोलिंग स्टेशन स्थापित किये गये है, जिसमें से 13 संवेदनशील और 13 अतिसंवेदनशील घोषित किये गये है।


श्री महावीर कौशिन ने बताया कि जिला में स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न करवाने के लिये रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर सुपरवाईजर व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। उन्होंने बताया कि सेक्टर सुपरवाईजरों को मोरनी, पिंजौर, बरवाला व रायपुररानी में 28 अक्तूबर तक संबंधित पोलिंग स्टेशनों का दौरा कर पीने के पानी, बिजली आपूर्ति, शौचालय, रेम्प और फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।  इसके अलावा उन्हें अपने अपने संबंधित क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री और वितरण पर नजर रखने और  उस पर अंकुश लगाने के निर्देश भी दिये गये है।
उपायुक्त ने सेक्टर सुपरवाईजरों और ड्यूटी मैजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि वे चुनाव प्रक्रिया पूरी होने और पोलिंग पार्टियों के सकुशल वापिस लौटने तक बूथ पर ही उपस्थित रहेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि क्योंकि मतदान सायं 6 बजे तक जारी रहेगा इसलिये प्रत्येक मतदान केंद्र पर एमरजेंसी लाईट की उचित व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष ढंग से करवाने के साथ साथ उनमें निष्पक्षता व पारदर्शीता साफ दिखाई देनी चाहिये ताकि लोगों का विश्वास चुनावी प्रक्रिया में और बढ़े।
पंचकूला के जनरल आॅब्र्जवर श्री अशोक कुमार मीणा ने कहा कि जिला में पंचायती राज संस्थाओं को निष्पक्ष ढंग से आयोजित करने के लिये सभी अधिकारी एक टीम के रूप में कार्य करें। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में इलैक्शन एजेंट का भी उतना ही अधिकार है, जितना पीठासीन अधिकारियों का। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेक्टर आॅफिसर के साथ कम से कम एक मास्टर ट्रेनर अवश्य होना चाहिये ताकि मतदान के समय ईवीएम में आने वाली किसी भी समस्या को तुरंत दूर कर चुनावी प्रक्रिया को निर्बाध रूप से चलाया जा सके। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी सुनिश्चित करें कि मौक पाॅल के समय कम से कम एक पोलिंग एजेंट अवश्य उपस्थित हो और मौक पाॅल के बाद क्लीयर का बटन अवश्य दबाये। इसके अलावा मतदान के बाद ईवीएम मशीन और वोटर रजिस्टर का मिलान अवश्य कर लें ताकि मतों के डाटा में कोई मीसमैच ना हो।
पुलिस आॅब्र्जवर श्री हरदीप सिंह दून ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने संबंधित क्षेत्रों में कैश, शराब और अन्य सामान की अवैध लेन देन पर पैनी नजर रखें और ऐसी घटनाओं में संलिप्त पाये जाने वाले लोगों के विरूद्ध तुरंत कार्रवाही करें ताकि ऐसे लोगों को एक कड़ा संदेश जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाये ताकि चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से करवाये जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि मतदान से संबंधित शिकायतों का उपायुक्त एवं पुलिस उपायुक्त द्वारा तुरंत समाधान करना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, एसीपी ममता सौदा, डीडीपीओ राजन सिंगला सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  

tps://propertyliquid.com/

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

विधान सभा अध्यक्ष ने संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 36 वें मूर्ति स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप की शिरकत

गुरु रविदास मंदिर में माथा टेक लिया आशीर्वाद

रविदास भवन में छात्रावास के भवन निर्माण के लिए सभा को अपने स्वैच्छिक कोष से 22 लाख रुपये देने की घोषणा की

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 25: हरियाणा के विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता ने संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी को नमन करते हुए कहा की कोई भी व्यक्ति जाती या धर्म से महान नही होता बल्कि अपने कर्मों से महान होता है । उन्होंने कहा कि संत श्री गुरु रविदास जी किसी एक जाती से संबंधित नही थे बल्कि उन्होंने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया।

श्री गुप्ता आज गुरु रविदास मंदिर सेक्टर -15 में श्री गुरु रविदास सभा सेक्टर- 15 पंचकूला की ओर से संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 36 वें मूर्ति स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे ।

इससे पूर्व उन्होंने श्री गुरु रविदास मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया और गुरु रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए ।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने रविदास मंदिर में छात्रावास के भवन निर्माण के लिए सभा को अपने स्वैच्छिक कोष से 22 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।

श्री गुप्ता ने कहा कि संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज कर्म योगी थे और उन्होंने समाज में समरसता का संदेश दिया । श्री गुप्ता ने कहा कि वाराणसी में संत रविदास का भव्य मंदिर और मठ है जहां सभी जाति के लोग दर्शन करने के लिए आते हैं । वाराणसी में श्री गुरु रविदास पार्क है जो नगवा में उनके यादगार के रूप में बनाया गया है। उन्होंने संदेश दिया था कि हम अपने बच्चों को शिक्षित करके ही समाज को आगे ले जा सकते हैं । इस अवसर पर श्री गुप्ता ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अवश्य शिक्षित करें ताकि वे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर देश के नव निर्माण में अपना योगदान दे सकें।

श्री गुप्ता ने कहा कि युवा हमारे देश की पहचान है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया की वे अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें और उन्हें नशे से दूर रखें। उन्होंने कहा कि आज का युवा तेजी से नशे की गिरफ्त में आता जा रहा है और हम सब को मिलकर उन्हें गलत दिशा में भटकने से रोकना होगा। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पंचकूला के लिए सात सरोकार दिए हैं जिसमें पंचकूला को नशा मुक्त बनाना भी शामिल है । उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यक्रम जनभागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकता इसलिए सभी पंचकूलावासी इन 7 सरोकारों को साकार करने के लिए मिलजुल कर कार्य करे और पंचकूला को एक आदर्श शहर बनाएं।

इस अवसर पर शिरोमणि संत गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 द्वारा श्री गुप्ता को को श्री संत गुरु रविदास का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर करनाल के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक , जय कौशिक, राकेश बाल्मिकी, ओमवती पुनिया, जिला के एस सी मोर्चा के अध्यक्ष श्री अमरीक सिंह, नेहरू युवा केन्द्र पंचकूला के उपनिदेशक श्री प्रदीप , गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 के अध्यक्ष केएल बराड़, प्रशासक कैप्टेन हरीराम, सेवानिवृत सेशन जज श्री वी पी चौधरी, के. एस कटारिया, अर्जुन सिंह सिरोही व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर-15 स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ मनाई दिपावली

-बुजुर्गों को मिठाई, फल व शाॅल देकर दिपावली की दी शुभकामनायें


-वृद्धाश्रम भवन के विस्तार के लिये 6.50 करोड़ रुपये की राशि की गई स्वीकृत-विधानसभा अध्यक्ष


-श्री गुप्ता ने देशवासियों, प्रदेशवासियों विशेषकर जिलावासियों को दी दिपावली की हार्दिक बधाई, उनके उज्जवल भविष्य की करी कामना

For Detailed


पंचकूला, 23 अक्तूबर-                हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-15 स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ दीवाली मनाई। इस अवसर पर उन्होंने वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को मिठाई, फल व शाॅल देकर दिपावली की शुभकामनायें दी।


श्री गुप्ता ने वृद्धजनों को दिपावली की शुभकामनायें देते हुये कहा कि वे भगवान से प्रार्थना करते है दिपावली का त्योहार उनके जीवन में नई खुशीयां लेकर आये। वृद्धजनों ने भी श्री गुप्ता को दिपावली की बधाई एवं शुभकामनायें दी।


श्री गुप्ता ने कहा कि पारिवारिक परिस्थितियों के कारण कई बुजुर्ग अपने परिवार से अलग इस वृद्धाश्रम में रह रहे है। राज्य सरकार द्वारा ऐसे वृद्धजनों को यहां सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि वे बेहतर ढंग से जीवन व्यतीत कर सके। ऐसे बुजुर्गों की देखभाल करना सरकार का दायित्व है और उन्हें प्रसन्नता है कि हरियाणा सरकार  अपने दायित्व का भलीभांति निर्वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 60 वर्ष की आयु के लोगों को वृद्धसम्मान भत्ता दिया जा रहा है।


श्री गुप्ता ने कहा कि सेक्टर-15 स्थित वृद्धाश्रम भवन के विस्तार के लिये 6.50 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि इस वृद्धाश्रम में 15 नये कमरे बनाने का प्रावधान किया गया है ताकि अन्य बुजुर्ग जो यहां रहने के इच्छुक है, उनके रहने की समुचित व्यवस्था की जा सके। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही भवन के निर्माण कार्य को शुरू करने के लिये संबंधित अधिकारियों से बातचीत करेंगे।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुये श्री गुप्ता ने देशवासियों, प्रदेशवासियों व विशेषकर जिलावासियों को दिपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि दिपावली का यह त्योहार सबके जीवन में खुशीयां लाये और हमारा देश व प्रदेश इसी प्रकार से तरक्की के मार्ग पर प्रशस्त रहे। उन्होंने अपील की कि बच्चें अपने माता पिता का सम्मान करें और उनकी देखभाल करें ताकि उन्हें वृद्धावस्था में परिवार से अलग ना रहना पडे।


इस अवसर पर रेडक्राॅस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, पार्षद जय कौशिक और हरेंद्र मलिक, वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गं और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

tps://propertyliquid.com/

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 61360 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

-54356 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 22 अक्तूबर- जिला में खरीफ सीजन 2022-23 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 61360 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 54356 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका ळें


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2022-23 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 42900 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 18460 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 37560 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 16796 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।


उन्होंने बताया कि 21 अक्तूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 630 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई जबकि 120 पंचकूला अनाज मंडी में 56 मिट्रिक टन तथा बरवाला अनाज मंडी में 565 धान का उठान किया गया। इसी प्रकार 21 अक्तूबर को हैफेड द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 1200 मिट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 750 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई और पंचकूला अनाज मंडी से 70 मिट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 210 मिट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 750 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।

tps://propertyliquid.com/

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सेंट सोल्जर स्कूल में 11वीं विंग कमांडर ज्ञानी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं के लिए आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

-श्री गुप्ता ने स्कूल में बच्चों के क्रिकेट के समान के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि देने की करी घोषणा

– शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी अहम स्थान-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 22 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 16 के सेंट सोल्जर स्कूल में 11वीं विंग कमांडर ज्ञानी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं के लिए आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल में बच्चों के क्रिकेट के समान के लिए श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।


इस अवसर पर अपने बचपन के अनुभव सांझा करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि वे भी बचपन में क्रिकेट के काफी शौकीन थे और उन्हें भी 1968 में क्रिकेट टीम में बाॅलर के तौर पर खेलने का मौका मिला। बचपन में वे सारा दिन क्रिकेट खेलते रहते थे। इसी कारण से उनके घर वाले उन्हें बहुत डांटते थे। आज क्रिकेट सारी दुनिया में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला लोगों का पसंदीदा खेल बन चुका है। आज शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी अहम स्थान है। देश के खिलाड़ियों ने पूरे विश्व में भारत का डंका बजाया है वहीं हरियाणा के खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर ढेरों मेडल लाकर देश के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया है।


आज हरियाणा की बेटियां भी मेडल लाने में पीछे नहीं हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ और बेटी को खेल खिलाओ का नारा बड़ी तेजी से आगे बढ रहा है। हरियाणा की कई बेटियों जिनमें साक्षी, गीता फौगाट, बबीता फौगाट ने विश्व स्तर पर मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने युवा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए नई खेल नीति बनाई है, जिसके अनुसार ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले को 6 करोड़, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ की राशि के साथ-साथ नौकरियां भी दी जाती हैं।


उन्होंने बताया कि पिछले 20 सालों से अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से जिला में बेडमिंटन की अंडर-17 और अंडर-19 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और ट्रस्ट द्वारा जिला में कबड्डी, कुश्ती, साईक्लोथाॅन, मैराथन व अन्य खेलों का भी ग्रामीण इलाकों में समय-समय पर आयोजन करवाया जाता रहा है।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने 11वीं विंग कमांडर ज्ञानी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के ट्राफी विनर द गुरूकुल सेक्टर 20 और रतर अप सतलुज स्कूल की टीमों के साथ-साथ मैन आॅफ द मैच, बैस्ट बैटसमैन, बैस्ट बाॅलर, बैस्ट विकेट कीपर, मैन आॅफ द सीरीज़, बैस्ट फील्डर, विजेता टीम व रनर अप टीमों को ट्राॅफी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर पार्षद नरेन्द्र लुबाणा, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, स्कूल के चेयरमैन सीएस राणा व उनकी धमपत्नी हरजीत राणा, स्कूल के प्रिंसीपल रंजन झा, स्कूल की खजांची श्रीमती जगपाल, वाईस प्रिंसीपल प्रतिभा, प्रबंधक मीरा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

राजकीय महाविद्यालय कालका में मनाया संयुक्त राष्ट्र दिवस

For Detailed

पंचकूला, 21 अक्तूबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन राजनीति विज्ञान विभाग और डे सैलिबरेशन कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर श्रीमती सुनीता चोहान द्वारा किया गया। डे सैलिबरेशन कमेटी की प्रभारी प्रोफेसर नीना शर्मा और सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, डॉक्टर कविता ने छात्रों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बी.ए तृतीय वर्ष की मानसी और प्रभजोत कोर ने प्राप्त किया। इसी प्रकार द्वितीय पुरस्कार बी.ए.तृतीय वर्ष के सचिन  व कुणाल तथा तीसरा पुरस्कार बीकॉम द्वितीय के पवन और बी.ए तृतीय वर्ष के कमल ने प्राप्त किया।
वरिष्ठ प्रोफेसर सुशील कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और उन्हें बधाई दी।

tps://propertyliquid.com/

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

नवंबर 2022 तक कर सकती है आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 21 अक्तूबर- हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहानीय कार्य करने वाली बालिकाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिन्हें राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।  
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि ऐसी बालिकाएं जिन्होंने खेल, शिक्षा, सामाजिक कार्य, पौधारोपण, बहादुरी और मीडिया के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है, वे अपना आवेदन 3 नवंबर 2022 तक विभाग की ई-मेल [email protected]  पर भेज सकते है ।  
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में खेल, शिक्षा, सामाजिक कार्य, बहादुरी और मीडिया क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली बालिकाओं को 5 लाख 17 हजार रूपए के कुल 47 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि खेल के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए 20 अवार्ड प्रदान किए जाएंगे। इसी प्रकार सामाजिक कार्य के क्षेत्र में 10, मीडिया और लिटरेचर के क्षेत्र में 2, बहादुरी के लिए 3, दिव्यांग बालिकाओं और बाल देखरेख संस्थानों के बच्चों के लिए 5-5 पुरस्कार शामिल हैं।
इसके अलावा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं की विजेता बालिकाओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर क्रमशः 5100, 2100 व 1100 रूपए की राशि से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिये दूरभाष नंबर 0172- 2560349 पर संपर्क किया जा सकता है।

tps://propertyliquid.com/

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रो में स्थित दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों का किया औचक निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 20 अक्तूबर- त्यौहारों के मद्देनजर आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला के द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों आदि का औचक निरीक्षण किया।


जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण के लिये भेजे गए। उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थध्मिठाई ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  

इन दुकानों से लिए सैंपल
उन्होंने बताया कि बरवाला स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार से पनीर व चमचम, मारू राम स्वीट्स से रसगुल्ला, प्रभुजी स्वीट्स से खोया व बेसन के लड्डू, शर्मा स्वीट्स से खोया बर्फी और सैनी स्वीट्स से रोस्टड खोया बर्फी के सैंपल लिए गए।

tps://propertyliquid.com/

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

राजकीय महाविद्यालय कालका में मेगा स्वच्छता अभियान का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 20 अक्तूबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में मेगा स्वच्छता अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।


इस संबंध में जानकारी देते हुए परोफेसर डॉक्टर बिंदु ने बताया कि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान 2.0 चलाया जा रहा है, जिसमें एनएसएस की लड़कियों और लड़कों की दोनों यूनिट के सभी स्वयं सेवकों द्वारा अपने घर, आस-पड़ोस, गांव, बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल आदि से कूड़ा तथा एकल उपयोग प्लास्टिक  एकत्रित किया गया। स्वच्छता ड्राइव में 160 स्वयं सेवकों ने भाग लिया।


 उन्होंने बताया कि सभी ने मिलकर कॉलेज के सभी ब्लॉक की सफाई की। इस तरह स्वच्छता अभियान 2.0 के अंतर्गत महाविद्यालय, कम्युनिटी, गांव, बस स्टैंड, बाजार इत्यादि की सफाई की गई। परिणामस्वरूप लगभग 100 किलो कूड़ा एकत्रित हुआ, जिसे नगर पालिका परिषद कालका के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक मदन लाल को डिस्पोजल के लिए सौंप दिया गया।


उन्होंने बताया कि प्रस्तुत स्वच्छता अभियान एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर सरिता रानी और प्रोफेसर सोनू कुमार के नेतृत्व में कराया गया। प्रस्तुत कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित डॉक्टर प्रदीप कुमार वैदिक रिसर्चर रहे। इस प्रकार राजकीय महाविद्यालय कालका की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट ने स्वच्छता अभियान को एक जन आंदोलन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

tps://propertyliquid.com/

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

खंड सत्रीय ग्रामीण महिला खेल कूद प्रतियोगिता का बेहलों में करवाया गया आयोजन

-18-30 वर्ष आयु वर्ग व 30 -45 वर्ष के आयु वर्ग की महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा

For Detailed

पंचकूला, 19 अक्तूबर- महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉक्टर सविता नेहरा द्वारा खंड सत्रीय ग्रामीण महिला खेल कूद प्रतियोगिता का बेहलों में आयोजन करवाया गया जिसमें खण्ड मोरनी की ग्रामीण महिलाओं ने 18-30 वर्ष के आयु वर्ग में 400 व 300 मीटर की दौड़ व साइकिल रेस तथा 30 -45 वर्ष के आयु वर्ग में मटका, आलू चमच व 100 मीटर की दौड़ में भाग लिया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीया स्थान प्राप्त करने पर नकद पुरस्कार के तौर पर 2100, 1100 व  750 की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे विजेताओं के खातों में डाली जाएगी। कार्यक्रम में 112 डायल का स्टाफ, चैकी इंचार्ज श्री मुकेश कुमार ने खेल कूद में सुरक्षा प्रधान करवाने में सहयोग किया।
विभाग से  सुपरवाइजर सुनील कुमारी, तनुश्री, क्लर्क परमजीत, आंगनवाड़ी वर्कर व  आंगनवाड़ी हेल्पर उपस्थित रहे।  कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी गयी। इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों को स्वास्थ्य व पोषण सम्बंधित जानकारी दी गयी।

tps://propertyliquid.com/