Posts

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंचकूला द्वारा यवनिका पार्क सेक्टर-5 में मनाया गया विश्व मधुमेह दिवस

For Detailed

पंचकूला, 17 नवंबर- स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंचकूला द्वारा सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार की अध्यक्षता में और डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ मोनिका कौड़ा की उपस्थिति में यवनिका पार्क सेक्टर-5 में विश्व मधुमेह दिवस मनाया गया।


डाॅ मोनिका कौडा ने कहा कि मधुमेह ह्दय रोग, अंधपन, गुर्दे की विफलता, निचले अंग विच्छेदन आदि का एक प्रमुख कारण है, जो काफी मृत्यु दर और रूगणता का कारण है। रक्त शर्करा, रक्तचाप और कोलेस्ट्राॅल के स्तर को यथासंभव सामान्य के करीब बनाये रखकर इन जटिलताओं को रोका जा सकता है। वर्तमान परिदृश्य में, मधुमेह कोविड-19 के अधिक गंभीर रूप से जुड़ा एक जोखिम कारक है और इस बात के उभरते प्रमाण है कि मधुमेह और कोविड के बीच यह संबंध दविदिश है।


उन्होंने बताया कि हर साल 14 नवंबर डब्लयूडीडी के रूप में मनाया जाता है। दुनियाभर में मधुमेह से पीड़ित लाखों लोगों की मधुमेह देखभाल तक पंहुच नहीं है और मधुमेह वाले लोगों को जटिलताओं से बचने के लिये, उनकी स्थिति का प्रबंधन करने के लिये निरंतर देखभाल और सहायता की आवश्यकता होती है। इस वर्ष डब्ल्यूडीडी का थीम था  ’’एक्सेस टू डायबिटीज केयर-अगर अभी नही तो कब’’
उन्होंने बताया कि मधुमेह और उच्च रक्तचाप सहित आम एनसीडी पर जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के लिये ई-रिक्शा माउंटेड माइकिंग सेवाओं का उपयोग किया गया। सामान्य रक्त शर्करा के स्तर को बनाये रखने, नियमित उपचार और रोग की दीर्घकालिक जटिलताओं के मूल्यांकन के महत्व पर जोर देने के लिये मधुमेह जोखिम कारकों, संकेत और लक्षण और निवारक उपायों पर बैनर प्रदर्शित किये गये । मधुमेह और उच्च रक्तचाप के लिये सौ से अधिक लाभर्थियों की जांच की गई। उप सिविल सर्जन, डाॅ मोनिका कौडा और डाॅ शिल्पा सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक ने उच्च रक्तचाप या बढ़े हुये ब्लड शुगर मार्कर वाले लोगों को मौके पर ही परामर्श दिया। डाॅ मोनिका ने सिविल अस्पताल सेक्टर-6 में आने वाले सभी मरीजों के लिये एनसीडी क्लीनिक संचालित होने की भी जानकारी दी। वरिष्ठ नागरिकों को सिविल अस्पताल में चल रहे ’वरिष्ठ नागरिक काॅर्नर’ के बारे में भी बताया गया कि कैसे एक जगह पर वरिष्ठ नागरिक, पंजीकरण से लेकर डाॅक्टरों से परामर्श और प्रयोगशाला जांच के लिये नमूने एकत्र करने तक सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते है।

ps://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल 19 व 20 नवंबर को ताऊ देवी लाल खेल परिसर में किये जायेंगे आयोजित

For Detailed

पंचकूला, 17 नवंबर- खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का आयोजन 31 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक किया जाना प्रस्तावित है । खेलो इडिया यूथ गेम्स से पूर्व 27 खेल विधाओं में तौर देवीलाल खेल परिसर, सेक्टर-3 में जिला स्तरीय चयन ट्रायल आयोजित किये जायेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सुधा भसीन ने बताया कि इन चयन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी का जन्म 1 जनवरी 2004 को या इसके बाद हुआ हो अर्थात आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिये। 26 खेलों में जिला स्तरीय चयन ट्रायल 19 नवंबर को प्रात 8 बजे तथा एथलेटिक खेल के चयन ट्रायल 20 नवंबर को प्रात 8 बजे ताउ देवी लाल खेल परिसर में आयोजित किये जायेंगे।


उन्होंने बताया कि खेलो इडिया यूथ गेम्स से पूर्व 27 खेलों में आरचरी, एथलैटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल, बाक्सिंग, साइकिलिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हाकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, शूटिंग, तैराकी, टेबल टैनिस, टेनिस, वालीबाल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, गटका, कलारीप्पयाटू, मलख्म्भ, थंग-ता, योगासन, फेंसिंग, क्याकिंग व कनोईंग और रोविंग का ट्रायल लिया जायेगा।


उन्होंने बताया कि  चयनित खिलाड़ी विभिन्न जिलों में विभिन्न खेलों में आयोजित होने वाली हरियाणा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। जिला स्तरीय चयन ट्रायल व हरियाणा राज्य खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये खिलाड़ी के पास पंचकूला का रिहायशी प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व मैट्रिकुलेट सर्टीफिकेट होना आवश्यक है।

ps://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रो में स्थित दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों का किया औचक निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला 15 नवंबर- आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला के द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों आदि का औचक निरीक्षण किया।


जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण के लिये भेजे गए। उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ/मिठाई ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  

इन दुकानों से लिए सैंपल


उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा हरियाणा डेयरी बेस नंबर 21-22, सेक्टर-2 से वीटा घी, क्वालिटी स्वीटस सेक्टर-4 से बुंदी लड्डू, सिरडी साई ढाबा, रामपुर सियोरी कालका हाईवे से रिफाईड आॅयल, सेम फूड ढाबा रामपुर कालका हाईवे से पनीर तथा शिवालिक ढाबा रामपुर कालका हाईवे से तैयार दाल व दाल तड़का के सैंपल लिए गए। 

ps://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

अखिल भारतीय सिविल सेवा लाॅन टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 17 दिसंबर 2022 तक ताउ देवीलाल खेल परिसर सेक्टर-3 में किया जायेगा

-हरियाणा टीम के ट्रायल 26 नवंबर को लिये जायेंगे

For Detailed

पंचकूला 15 नवंबर- अखिल भारतीय सिविल सेवा लाॅन टेनिस (पुरूष व महिला) प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 17 दिसंबर 2022 तक ताउ देवीलाल खेल परिसर सेक्टर-3 में किया जायेगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुधा भसीन ने बताया कि हरियाणा टीम में कुल 14 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमें सात पुरूष, तीन महिला, दो वेटरन महिला, एक प्रशिक्षक व एक मैनेजर  शामिल है।


 उन्होंनें बताया कि हरियाणा टीम का ट्रायल 26 नवंबर 2022 को प्रात 9 बजे जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी की देखरेख में ताउ देवीलाल खेल परिसर सेक्टर-3 में आयोजित करवायें जायेंगे। लाॅन टेनिस खेल में इच्छुक सभी विभागाध्यक्ष अपने अधीन कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को निश्चित तिथि/समय पर ट्रायल में भाग लेने के लिये भेजेे और उनको यह प्रामण पत्र भी दें कि यह कर्मचारी इस विभाग में कार्यरत है। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये जाने व वापिस आने का किराया संबंधित विभाग/खिलाड़ी द्वारा वहन किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि इस चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले सिविल सेवा कर्मचारी टीए/डीए अपने विभाग से वहन करेंगे। अखिल भातीय सिविल सेवा प्रतियोगिता से संबंधित हिदायतें व इवेंट्स का विवरण सिविल सर्विस वेबसाईट  http://dopt.gov.in    पर उपलब्ध है।

ps://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

रोजगार विभाग हरियाणा द्वारा शिक्षित बेरोज़गार प्रार्थियों से मास नवंबर में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए आवेदन किए गए आमंत्रित

-इच्छुक प्रार्थी 30 नवंबर 2022 तक करवा सकते हैं अपना पंजीकरण

For Detailed

पंचकूला, 15 नवंबर- रोजगार विभाग हरियाणा द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति शिक्षित बेरोज़गार प्रार्थियों से मास नवंबर में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी चेतना धनखड ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के इच्छुक प्रार्थी saralharyana.gov.in  पर 30 नवंबर 2022 तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
बेरोज़गारी भत्ता प्राप्त करने संबंधी नियम व शर्तों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आवेदक के पास संबंधित जिल का रिहायशी प्रमाण पत्र हों और आवेदक का 1 नवंबर 2022 को तीन वर्ष पुराना पंजीकरण हो। आवेदक किसी भी प्रकार के रोजगार या स्वरोजगार में नहीं होना चाहिए। आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच हो। आवेदक के परिवार की सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय 3 लाख से अधिक न हो। रिहायशी व कमर्शियल सम्पति की कीमत 10 लाख से अधिक न हो अथवा कृषि भूमि-2 हैक्टेयर से अधिक न हो।


       उन्होंने बताया कि आवेदक की योग्यता 12वीं पास या दसवीं के बाद दो वर्षीय कोर्स, स्नातक तथा स्नातकोत्तर हो तथा वर्तमान में प्रार्थी विद्यार्थी/प्रशिक्षणर्थी/अपरेंटिस न हो। उन्होंने बताया कि शादीशुदा महिला के केस में परिवार में  उसके ससुराल का परिवार शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि Hrex पोर्टल पर प्रार्थी की अंतिम योग्यता तीन साल परानी दर्ज होनी चाहिए।

ps://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

उपायुक्त ने एस0पी0सी0ए0 (सोसायटी फाॅर प्रिवेंशन आॅफ क्रूएलिटी टू एलिमल्स) की पहली बैठक की करी अध्यक्षता

-बेसहारा बीमार पशुओं के लिये 7 लाख रुपए की दवाईयां एस0पी0सी0ए0 के माध्यम से उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला 15 नवंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय के सभागार में पशुपालन विभाग द्वारा एस0पी0सी0ए0 (सोसायटी फाॅर प्रिवेंशन आॅफ क्रूएलिटी टू एलिमल्स) की पहली बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में एस0पी0सी0ए0 को कार्यान्वित करने हेतु जिले में एस0पी0सी0ए0 की एक सुचारु युनिट हेतू चिकित्सक, पैरावेट व अन्य स्टाफ की नियुक्ति हेतू निर्देश दिए गए।
बैठक में दो गौशालाएं माधव गौशाला चेरिटेबल ट्रस्ट सुखदर्शनपुर व कामधेनू गौशाला पिंजौर के सचिव को कार्यकारी सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बेसहारा पशुओं के लिए अशक्तालय को दवाईयों हेतु दिए जा रहे फंड की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त ने जिले के बेसहारा बीमार पशुओं हेतु 7 लाख रुपए की दवाईयां एस0पी0सी0ए0 के माध्यम से उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान सचिव व अध्यक्ष की मासिक खर्चे हेतु लिमिट क्रमशः 1.00 लाख व 1.50 लाख करने का र्निणय लिया गया।
बैठक में नगराधीश गौरव चैहान, जिला पंचायत एंव विकास अधिकारी राजन सिंगला, एसीपी सुरेन्द्र पाल सिंह, नगर निगम के सैनिटरी इंस्पेक्टर अविनाश सिंगला, पशुचिकित्सक हरियाणा गौ-सेवा आयोग डाॅ. भारत भूषण, डाॅ सुभाष सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

भारतीय वायु सेना ने अग्निवीरवायू  चयन परीक्षा के लिए आमंत्रित किए आॅनलाईन आवेदन 

-23 नवंबर तक कर सकते हैं आॅनलाइन पंजीकरण

For Detailed

पंचकूला, 14 नवंबर- भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत होने वाली अग्निवीरवायू चयन परीक्षा के लिए अविवाहित लड़के-लड़कियों के आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किए हैं।


     इस संबंध में जानकारी देते हुए विंग कमांडर कमान अधिकारी नंबर 1 ए एस सी  अंबाला कैंट आशीष दूबे ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार 23 नवंबर तक आॅनलाइन पंजीकरण https://agnipathvayu.cdac.in पर करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त आवेदन करने हेतु आवेदनकर्ता का जन्म 27 जून 2002 से 27 दिसंबर 2005 से के मध्य हुआ होना अनिवार्य है। आॅनलाईन परीक्षा 18 जनवरी 2023 से ली जाएगी।


     आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता बारे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि साइंस विषय के आवेदनकर्ता का गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद सदस्य के रूप में कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त पोलिटैक्निक संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ और डिपलोमी कोर्स में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक के साथ पास होना अनिवार्य है या राज्य शिक्षा बोर्ड/काउंसिल से नाॅन वोकेशन सबजेक्ट के साथ दो साल का वोकेशन कोर्स पास होना 50 प्रतिशत अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।


     उन्होंने बताया कि साइंस के अतिरिक्त विषयों वाले आवेदनकर्ता का केंद्रीय/ राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा अनुमोदित किसी भी स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद सदस्य के रूप में सूचीबद्ध किसी भी स्ट्रीम/विषय में इंटरमीडिएट/12वीं/समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अथवा  स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद सदस्य के रूप में 50 प्रतिशत अंकों के साथ तथा वोेकेशनल कोर्स में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत के साथ दो साल का वोकेशनल कोर्स अथवा इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।  


     उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए पंजीकरण और परीक्षा शुल्क 250 रूपए निर्धारित किया गया है। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए https://agnipathvayu.cdac.in पर लाॅग इन किया जा सकता है।

ps://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

Various competitions are being organized by the State Government to ensure the overall development of children – Vidhan Sabha Speaker

Gupta honored 562 winning students of various competitions

Speaker called upon the children to contribute in making Panchkula more clean, beautiful and green

For Detailed

Panchkula, November 14: Haryana Vidhan Sabha Speaker, Sh Gian Chand Gupta said that with a view to ensure the overall development of children, various competitions are being organized by the State Government. This not only helps in inculcating the spirit of competition among the students but also increases their morale.
          Sh Gupta said this while speaking as Chief Guest in the Prize Distribution Function -2022 organized by the District Child Welfare Council, Panchkula at Government Girls College, Sector-14, on the occasion of Children’s Day today. Honorary General Secretary, Haryana State Child Welfare Council, Chandigarh, Smt. Ranjeeta Mehta presided over the function.
On this occasion, Sh Gian Chand Gupta honored 562 students of 54 government and private schools of the district for achieving first, second and their positions in various competitions organized on the occasion of Childrens’ Day. Twenty competitions including painting, dance, clay modeling and Rangoli were organized by District Child Welfare Council in which 1550 students of upto class 12th from 80 schools participated.
Sh Gupta said that every year on the occasion of Children’s Day, various competitions are organized by the District Child Welfare Council to encourage the children towards studies and other curricular activities to enhance their morale so that they could become a responsible citizen and contribute in building a new Nation. Sh Gupta congratulated the winning students and inspired the others to work hard for the next competition. Hard work is the key to success; he said adding that by continuous hard work and dedication, one can achieve any heights in life.
 Sh Gupta also called upon the children to contribute in making Panchkula more clean, beautiful and green. He said that children give the message of cleanliness and environmental protection through drawings and paintings. They should not only adopt the message in their life but also inspire others to follow the same. “I have given seven concerns to make Panchakula a smart city and children can contribute significantly in successful implementation of these concerns. These concerns include making Panchkula pollution, plastic, drugs, stray cattle, street dogs, slums and encroachment free.
Earlier, school children presented a colourful cultural programme which was highly appreciated by Sh Gian Chand Gupta.
Honorary General Secretary, Haryana State Child Welfare Council, Chandigarh, Smt. Ranjeeta Mehta said that 20 different competitions are organized every year on the occasion of Children’s Day by the Child Welfare Council. He said that from next year, efforts will be made to organize competitions in the theater category also.
Among those present on this occasion included SDM Kalka Ruchi Singh Bedi, District Child Welfare Officer Bhagat Singh, DEO Satpal Kaushik, DEEO Sandhya Malik, Principal, Government Girls College Sector-14 Richa Setia, Councilor Harendra Malik, District Vice President Sushil Singla, Rakesh Agarwal, DP Soni, DP Singhal, Students, teachers from different schools and other dignitaries.

ps://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

एक सुखी एवं शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए हमारे मन का स्वछ रहना आवश्यक: राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय

श्री दत्तात्रेय ने विश्व जागृति मिशन द्वारा आयोजित गीता ज्ञान सतसंग के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

*विश्व जागृति मिशन अध्यात्म के साथ -साथ शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों के अलावा गरीब लोगों की सहायता करने का भी सराहनीय कार्य कर रहा है *

For Detailed

पंचकूला नवंबर 13: हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि एक सुखी एवं शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए हमारे मन का स्वछ रहना आवश्यक हैं। जिस व्यक्ति का मन स्वछ होगा वह व्यक्ति सदैव स्वस्थ, सुखी और संतुष्ट रहेगा।


श्री दत्तात्रेय आज शालीमार ग्राउंड सेक्टर 5 पंचकूला में विश्व जागृति मिशन द्वारा आयोजित गीता ज्ञान सतसंग के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर श्री सुधांशु जी महाराज भी उपस्थित थे।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि वह हरियाणा की पावन भूमि पर श्री सुधांशु जी महाराज का अभिनन्दन एवं स्वागत करते है । उन्होंने कहा की सुधांशु जी महाराज जब हैदराबाद आते थे तब भी वह उनके प्रवचन सुनते थे और आज जब सुधांशु जी महाराज पंचकूला आये है तब भी वह हरियाणा के राज्यपाल होते हुए यहां उनका संदेश सुनने के लिए आये है। उन्होंने कहा कि आज आध्यात्म, भारतीय संस्कृति व नैतिक मूल्यों का प्रचार-प्रसार विश्व की सबसे बड़ी जरूरत है और श्री सुधांशु जी महाराज अपने आध्यात्मिक प्रवचनों के माध्यम से भारतीय संस्कृति का प्रचार- प्रसार कर रहे हैं।


उन्होंने कहा की श्री सुधांशु जी महाराज के सत्संग में श्रद्धालुओं के बीच आकर वह स्वयं को सौभाग्यशाली मानते है। उन्होंने कहा कि वह इस पावन अवसर पर जन-जन को शुभकानाएं देते है और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि यह सत्संग आप सभी के जीवन को ज्ञान के आलोक से जगमगाए। उन्होंने इस पावन आयोजन के लिए विश्व जागृति मिशन को बधाई दी। विश्व जागृति मिशन की सराहना करते हुए श्रो दत्तात्रेय के कहा कि सुधांशु जी महाराज के मार्गदर्शन में मिशन अध्यात्म के साथ -साथ शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों के अलावा गरीब लोगों की सहायता करने का भी सराहनीय कार्य कर रहा है। इतना ही नही विश्व जागृति मिशन ने कोविड-19 के दौरान भी बढ़ -चढ़ कर जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता की ।
गीता ज्ञान सतसंग का समापन महा-आरती से किया गया।


इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंदर पाल सिंह, एस डी एम डॉ ऋचा राठी,
कार्यक्रम के संयोजक श्री मनोज शास्त्री, विश्व जागृति मिशन (चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली मंडल) के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता और भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।

ps://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन- डॉ जयदीप आर्य

For Detailed

पंचकूला, 12 नवंबर- हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया,  जिसकी अध्यक्षता डॉ जयदीप आर्य जी ने की।


हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव श्री सुनील शर्मा ने बताया कि योगासन जिला स्तरीय प्रतियोगिता बहुत ही अच्छे ढंग से सम्पन्न की जा चुकी हैं और अब योगासन की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 18 नवंबर से  20 नवंबर तक भिवानी जिले में आयोजित की जानी निर्धारित हुई है, जिसके चलते तैयारी प्रगति पर हैं और भिवानी जिला इस बार की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करवाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।


हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि यह गौरव का विषय है कि इस वर्ष पहली बार मास्टर्स योगासन खेल प्रतियोगिता करवाई जाएगी, जिसके अंतर्गत सीनियर ए ( 28-35 वर्ष), सीनियर बी (35-45 वर्ष) – सीनियर सी (46-55 वर्ष) आयु वर्ग सम्मिलित किए गए हैं, जिसमें ट्रेडिशनल योगासन की प्रतियोगिता राज्य स्तर पर करवाई जाएगी ।


उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के चयन के लिये प्रत्येक जिले में सलैक्शन ट्राॅयल 16 नवंबर तक करवाए जाने निर्धारित किए गए हैं। जिला भिवानी में संयोजन का दायित्व जिला अध्यक्ष बाबा राजनाथ को सौंपा गया । उनके द्वारा सभी जिलों के ऑफिशियल्स और खिलाड़ियों को भिवानी में आने के लिए आमंत्रित किया गया । श्री उमेश नारंग को प्रतियोगिता प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया।

ps://propertyliquid.com/