Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने न्यू इंडिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

-श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि स्कूल को देने की करी घोषणा

– श्री गुप्ता ने शिक्षा, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 17 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में न्यू इंडिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि स्कूल को देने की घोषणा की।
इस अवसर पर पचंकूला के महापौर कुलभूषण गोयल व जिला की फस्ट लेडी एवं महापौर की पत्नी श्रीमती अंजू गोयल ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।


अपने संबोधत में श्री गुप्ता ने कहा कि न्यू इंडिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिछले 20 वर्षों से जिला के बच्चों को उत्तम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उनकी प्रतिभा निखारने का कार्य कर रहा है। श्री गुप्ता ने बताया कि स्कूल के चेयरमैन श्री कुसुम गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी एवं स्कूल की निदेशक श्रीमती शारदा गुप्ता स्कूल चलाने के साथ-साथ गरीब बच्चों की पढाई मुफ्त में करवाकर पुन्य का कार्य कर रहे हैं। यही नहीं ये  गरीब व जरूरतमंदों की मदद व सेवा करने में भी पीछे नहीं रहते। उन्होंने बताया कि न्यू इंडिया स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेलों में भी राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल, जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि इस स्कूल के विद्यार्थी ने यूपीएससी परीक्षा पास करके आईपीएस में अपना स्थान प्राप्त किया है। यह स्कूल की बड़ी उपलब्धि का एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निरंतर प्रयासों से हरियाणा खेलों का कुंभ बन गया है। प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिये नई खेल नीति लागू की है। हरियाणा देश का पहला प्रदेश है जहां ओलंपिक पदक विजेताओं को सबसे अधिक नकद राशि दी जाती है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये और कास्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया जायेगा।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने शिक्षा, खेल, क्विज कंपीटीशन, साइंस प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, बैस्ट आर्टिस्ट, बैस्ट सिंगर, बैस्ट डांसर, स्टूडेंट आॅफ द ईयर, बैस्ट आर्टिस्ट, स्पोर्टस पर्सन आॅफ द ईयर, जिला स्तरीय कबड्डी और वाॅलीबाल में गोल्ड मेडल विजेता, टाॅपर आॅफ द सेशन विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।


श्री गुप्ता ने ओरंगजेब अंसारी, प्रचिता, वंदना, बी. विगनेश, प्रभनूर सिंह, मेहक, कृतिका, रभा पंवार, दमनप्रीत कौर, पल्लवी प्रधान, पंकज चैधरी, ओजल, देवन, तनिष्का, आदित्य, कशिष, अनन्या, अदिति, रिया और आभ्या को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उन्हें आगे भी इसी तरह अपने क्षेत्र में टाॅप करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने स्कूल की अध्यापिकाओं को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर न्यू इंडिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं व नन्ही बालिकाओं ने अपने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति द्वारा दर्शकों की वाहवाही व तालियां बटोरी।
इस अवसर पर बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र शर्मा, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, न्यू इंडिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के फाईन आर्ट की अध्यापक मीनाक्षी चैधरी, रेनु, रितु व अन्य अध्यापकगण व बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

राजकीय महाविद्यालय कालका में वाणिज्य विभाग की ओर से एक व्याख्यान का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 17 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में वाणिज्य विभाग की ओर से एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।


मुख्य वक्ता जसपाल सिंह मलिक, एसोसिएट प्रोफेसर ,पीजी कॉलेज कैथल ने ‘दृष्टिकोण और व्यवहार जो सफलता की ओर ले जाता है’ विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित किया।


उन्होंने सभी विद्यार्थियों को जीवन के पहलुओं से अवगत करवा कर उन्हें सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छी किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
दूसरे वक्ता डॉ प्रोफेसर शैलेंद्र मान रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को बी.एड की प्रासंगिकता वाणिज्य के विद्यार्थियों के लिए विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य के प्रति जागरूक किया।
सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ दोनों वक्ताओं को सुना और अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए उत्साहजनक प्रश्न भी पूछे।


प्रस्तुत व्याख्यान का आयोजन वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र अटवाल, प्रोफेसर जसपाल सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर शीतल मंगला के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में हुआ।

ps://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

राजकीय महाविद्यालय कालका के एम कॉम द्वितीय वर्ष के छात्र रामचंद्र ने जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 17: राजकीय महाविद्यालय कालका के एम कॉम द्वितीय वर्ष के छात्र रामचंद्र ने राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को बधाई दी ।


 यह प्रतियोगिता हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंग लिमिटेड पंचकूला द्वारा आयोजित की गई थी। भाषण का विषय सतत विकास के लिए सहकारी मॉडल रहा। प्रस्तुत जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय कालका के एमकॉम के छात्र रामचंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । एमकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा भावना को सांत्वना पुरस्कार मिला । एमकॉम द्वितीय वर्ष के  छात्र रामचंद्र को सर्टिफिकेट के साथ ट्रॉफी और 1500 रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। भावना को सर्टिफिकेट के साथ 500 रुपये नकद पुरस्कार मिला। साक्षी, आरजू, हर्षित शर्मा को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। विद्यार्थियों को पुरस्कार सुमन बल्हारा एडिशनल रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी मैनेजिंग डायरेक्टर हारको फेडरेशन द्वारा दिया गया। वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र अटवाल और असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल मंगला के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया था।

ps://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक ने 31 दिसंबर तथा 1 जनवरी को माता मनसा देवी मंदिर तथा काली माता मंदिर में सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

-इन दो दिनों में भक्तजनों के भारी सख्या में पहुंचने की है संभावना-महावीर कौशिक

– श्री महावीर कौशिक ने माता मनसा देवी मंदिर के बैठक कक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और बोर्ड के गैर सरकारी सदस्यों के साथ आयोजित बैठक की करी  अध्यक्षता

-दो दिन गउशाला के समीप निर्माणाधीन मल्टीस्टोरी पार्किंग के समीप अस्थाई बस स्टैंड किया जाएगा स्थापित-महावीर कौशिक

For Detailed

पंचकूला, 17 दिसंबर- उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने 31 दिसंबर को नव वर्ष की पूर्व संध्या तथा 1 जनवरी को माता मनसा देवी मंदिर तथा काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं के भारी संख्या में पहुंचने की संभावना के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
श्री महावीर कौशिक ने माता मनसा देवी मंदिर के बैठक कक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और बोर्ड के गैर सरकारी सदस्यों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और उक्त दो दिन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को माता मनसा देवी और काली माता मंदिर कालका में भक्तजनों के दूर-दूर से आने की संभावना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि माता के दर्शन में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए जाएं।  
उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि यातायात प्रबंधन के लिए प्रयाप्त संख्या में नाके स्थापित किए जाएं। उन्होंने बताया कि इन दो दिनों में गउशाला के समीप निर्माणाधीन मल्टीस्टोरी पार्किंग के समीप अस्थाई बस स्टैंड स्थापित किया जाएगा। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को एक व्यवस्थित तरीके से कतार में दर्शन करवाने के लिए मोजूदा होम गार्ड और भूतपूर्व सैनिक गार्ड के अलावा श्री माता मनसा देवी सेवक दल और दुर्गा शक्ति दल के स्वयं सेवकों का सहयोग भी लिया जाएगा।
उन्होंने स्वस्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की डिस्पेंसरी में प्रयाप्त संख्या में डाॅक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाॅफ के साथ-साथ एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अग्निशमन अधिकारी पंचकूला को किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए पर्याप्त अग्नि शमन वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिये कि मंदिर परिसरों में निर्बाध बिजली व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता को स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने को कहा गया।
बैठक में श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल ने बताया कि मंदिर में माता के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बोर्ड द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु 500 रूपए की दान राशि से मंडप से माता के दर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी श्रद्धालु लिफ्ट के माध्यम से माता के मंदिर तक पहुंच पाएंगे। इसके अलावा श्रद्धालु 100 रूपए की दान राशि से सत्संग भवन के समीप स्थित गेट नंबर 2 से माता के दर्शन कर सकेंगे। यह कूपन सुविधा आॅनलाइन व आॅफलाइन दोनो माध्यमों से उपलब्ध है। आॅनलाइन माध्यम से कूपन प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की वेबसाईट उंदेंकमअपण्वतहण्पद पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा मंदिर परिसर में स्थित सुविधा केन्द्र और दान केन्द्रों पर भी यह सुविधा आॅफलाइन उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु किसी भी तरह की जानकारी के लिए  कंट्रोल रूम नंबर 0172-2920988 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर एसीपी सुरेन्द्र कुमार, डिप्टी सीएमओ डाॅ. विकास गुप्ता, जिला दमकल अधिकारी तरसेम सिंह, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीई धमेन्द्र सिंह, श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के एसडीओ राकेश पाहुजा, यूएचबीवीएन के अरूण कुमार, श्री माता मनसा देवी  पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वीराज, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य बलकेश वत्स, कमलस्वरूप अवस्थी, हरबंस सिंगला और नरेन्द्र जैन भी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

इतिहास लोगों के दुख-दर्द और खुशियों का दस्तावेज – महावीर कौशिक

हमारे युवा इतिहास पढकर भविष्य का निर्माण करेंगे
पढेगा पंचकूला तभी तो बढेगा पंचकूला- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 16 दिसम्बर- एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को साकार करने के लिए यवनिका पार्क सेक्टर 5 में आयोजित किए जा रहे पुस्तक मेले में इतिहास एवं संस्कृति अकादमी के सहयोग से “इतिहास के पन्ने पर हरियाणा के सेनानी” विषय पर विमर्श का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
 उपयुक्त ने कहा कि पंचकूला में किताबों के मेले का आयोजन निश्चित रूप से एक महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि इतिहास जनता के लोगों के दुख-दर्द और खुशियों का दस्तावेज़ है और हमारे युवा इतिहास पढकर भविष्य निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि पढेगा पंचकूला तभी तो बढेगा पंचकूला। एक ही स्थान पर हजारों लेखकों की किताबों का मेला सुखद है।
उन्होने कहा कि  बच्चे पुस्तक मेले से अपने महापुरषों की किताबों को पढ कर  अपने जीवन को रोशन करेगे। उन्होने इतिहास एवं सस्कृति विभाग का आभार करते हुए कहा कि “इतिहास के पन्ने पर हरियाणा के सेनानी” विषय पर विमर्श का आयोजन कर हरियाणा के सेनानीयों का नई पीढी से साक्षात्कार कराना एक महत्वपूर्ण कार्य है।
इस विमर्श में निदेशक ए के रहेजा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होने कहा कि  पुस्तकें बेहतर मनुष्य की निर्माता है। पुस्तक में संतों की वाणी है, धर्म का व्याख्यान है,  पुस्तक किसी भी समय और समाज के  इतिहास से साक्षात्कार कराती है।
इतिहास एवं संस्कृति विभाग के सहायक निदेशक डा. जगदीश यादव ने कहा कि देश को आजाद कराने में हरियाणा के सपूतों का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होने कहा कि भविष्य में उनका प्रयास  है कि  नाट्य लेखन कार्यशाला के माध्यम से उन सपूतों को इतिहास में दर्ज किया जाये, जिनका योगदान देश को आजाद करने में था पर आज तक वे लोग इतिहास के पन्नों से गुम है। परन्तु अभी भी लोगों की जुबां पर जिन्दा है।

आज पुस्तक मेले में बाल मंडप की गतिविधियां
पंचकूला एवं चण्डीगढ के विद्यार्थियों के समूह द्वारा आज देश प्रेम थीम पर संगीतात्मक प्रस्तुति का अयोजन किया गया। इसमें विशेष रूप से बलु बर्ड स्कूल पंचकूला, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल  मोहाली, भवन विद्यालय पंचकूला, अंकूर स्कूल पी यु सैक्टर-14 चंण्डीगढ़ स्कूलों की विशेष भागीदारी रही। यह प्रतियोगिता स्टेट लाईब्रेरी चण्डीगढ़ की लाईब्रेरियन नीजा सिंह के संयोजन में समपन्न हुई।
इस अवसर पर हरेडा से डा. प्रदीप नौटियाल, डा. सुखचैन, डा. अमित सिंह भी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

*उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता *

-*स्वास्थ्य व संबंधित विभागों को खसरा व जर्मन खसरा (मिजल रूबेला) बीमारी को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिये मिलकर कार्य करने के दिये निर्देश *

F

पंचकूला, 16 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उपायुक्त ने स्वास्थ्य व संबंधित विभागों को खसरा व जर्मन खसरा (मिजल रूबेला) बीमारी को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिये मिलकर कार्य करने के निर्देश दिये।


उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला में खसरा व जर्मन खसरा (मिजल रूबेला) बीमारी के इलाज की पहली व दूसरी डोज की 95 प्रतिशत से अधिक कवरेज होनी चाहिये। एमआर-1 की पहली खुराक 9 माह के बच्चें को व दूसरी खुराक डेढ साल पर दी जाती है।  
बैठक में बताया गया कि भारत सरकार द्वारा खसरा व जर्मन खसरा (मिजल रूबेला) बीमारी को 2023 तक पूर्ण रूप से समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। 1 जनवरी 2023 से जिले में एफआईपीवी    (इन्जैक्टेबल पोलियो की खुराक) की तीसरी डोज शिशु को 9 माह पूरे होने पर एमआर की पहली खुराक के साथ दी जायेगी, जिसके लिये एएनएम व आशा वर्कर को अपने क्षेत्र के 9 माह के बच्चों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं।
बैठक में सभी सरकारी व निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया कि शिशुओं को जन्म के 24 घंटे के भीतर बीसीजी, पोलियो व हेपेटाइटिस बी की डोज देने से शिशु को कई जानलेवा बीमारियों जैसे कि टी.बी., पोलियो, हेपेटाइटिस बी वायरस से बचाया जा सकता है। इसके लिए सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को निर्देश दिये गए कि यदि किसी शिशु को जन्म के 24 घंटे के भीतर उपरोक्त डोज से वंचित रखा गया तो हर वंचित शिशु के लिए 500 रुपये का जुर्माना देना होगा।
इस अवसर पर एसएमओ डॉ. शिवानी गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनू सासन, सभी प्रवर चिकित्सा अधिकारी, निजी अस्पताल के प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

जिला स्तरीया कार्यकारी समिति द्वारा कृषि यंत्रों का किया गया भौतिक सत्यापन

For Detailed

पंचकूला, 16 दिसंबर- सहायक कृषि अभियंता ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि जिला पंचकलूा के जिन किसानों ने वर्ष 2022-23 फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत आवेदन किये थे व परमिट प्राप्त करने उपरांत कृषि यंत्र खरीद लिये थे। उन सभी का भौतिक सत्यापन जिला स्तरीया कार्यकारी समिति द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।


उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन करवाने आये किसानों में श्री रघबीर सिंह गांव-भरैली (रौटरी सलैश्र), श्रीमती अमरजीत कौर, गांव-शाहजाहापुर (रौटरी सलैश्र), श्री हरभजन सिंह, गांव-नयागांव (शर्ब मास्टर) शामिल थे।


इस अवसर पर खंड कृषि अधिकारी श्री रोहतास, वैज्ञानिक कृषि विकास केंद्र पंचकूला श्री गजेंद्र एवं जिला उद्यान समन्वयक श्री धर्मेंद्र सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने खेलो हरियाणा यूथ गेम्स (अंडर 18) का किया शुभारंभ

-प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 2200 खिलाड़ी लें रहे है भाग

-वालीबाॅल, बास्केटबाॅल, बाॅक्सिंग और हाॅकी (महिला) के होंगे मुकाबले

-मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा बना खेलो का हब-गुप्ता

-हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपने  प्रदर्शन से हरियाणावासियों और देशवासियों का सिर किया फक्र से उंचा-श्री ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 16 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-3 स्थित ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में खेलो हरियाणा यूथ गेम्स (अंडर 18) का शुभारंभ किया। 18 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इन खेलों में प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 2200 खिलाड़ियों चार खेल प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लें रहे है।
इस अवसर पर खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री विवेक पद्म सिंह और नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। खेलो हरियाणा यूथ गेम्स में खिलाड़ियों के कुल 23 दल भाग लें रहे है, इसमें प्रत्येक जिले से एक-एक और मोतीलाल नेहरू स्कूल आॅफ स्पोर्टस सोनीपत के खिलाड़ियों का दल शामिल है। खेलों में वालीबाॅल, बास्केटबाॅल, बाॅक्सिंग और हाॅकी (महिला) के मुकाबले खेले जायेंगे। खेलों में लगभग 103 आॅफिसियल की ड्यूटी लगाई गई है।
इस मौके पर प्रदेशभर से आये खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जब से प्रदेश की बागडोर संभाली है तब से हरियाणा में खेलो को प्रोत्साहित करने के साथ साथ खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधायें, आधारभूत संरचना, खेल मैदान, अच्छी डाईट और प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है और यह इसी का परिणाम है कि आज हरियाणा खेलों में देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में एक अग्रणीय राज्य बनकर उभरा है। हरियाणा के खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से सभी हरियाणावासियों और देशवासियों का सिर फक्र से उंचा हो गया है। चाहे ओलंपिक हो, काॅमन वेल्थ या एशियन गेम्स हो हरियाणा के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा मैडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिये अनेक योजनायें लागू की है। हरियाणा देश का पहला प्रदेश है जहां ओलंपिक पदक विजेताओं को सबसे अधिक नकद राशि दी जाती है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये और कास्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने पिछले वर्ष पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स आयोजित करने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुये कहा कि इन खेलों के आयोजन से ना केवल पंचकूला का नाम अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर उभरा है बल्कि यहां पर विश्वस्तरीय स्पोर्टस इंफ्रास्ट्रक्चर भी विकसित हुआ है। इन खेलों में देशभर से लगभग 7500 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। उन्होंने कहा कि इसी के परिणामस्वरूप आज बड़ी-बड़ी खेल प्रतियोगिताओ ंका आयोजन पंचकूला के ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में किया जा रहा है।
श्री गुप्ता ने कहा कि वे पंचकूला के प्रतिनिधि होने के नाते प्रदेशभर से आये सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते है और आशा व्यक्त करते है कि वे यहां से अच्छी व सुखद यादें लेकर जायेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे खेल भावना से खेले और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी यहां से जीतकर जायेंगे वे जीत से खुश होकर बैठने की बजाय भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिये तैयारी में जुट जाये। उन्होंने कहा कि खेलों से अनुशासन और टीम की भावना पैदा होती है। खेलों से जहां बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है वहीं वे एकाग्रता से पढाई में अधिक रूचि लेते है। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने खिलाडियों से अपील की कि वे नशे से दूर रहे और दूसरों को भी नशा ना करने के लिये प्रेरित करें। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने सभी जिलों से आये खिलाड़ियों के दल द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट का निरीक्षण किया।
अपने स्वागतीय भाषण में खेल एवं युवा मामले विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री विवेक पद्म सिंह ने कहा कि खेल हरियाणा यूथ गेम्स में भाग लें रहे प्रदेशभर के खिलाड़ियों के लिये रहने और डाईट की बेहतर व्यवस्था की गई है। उन्होंने श्री गुप्ता को आश्वासन दिया कि हरियाणा यूथ गेम्स  खेलों की भावना के अनुरूप आयोजित किये जायेंगे।
इस अवसर पर खेल एवं युवा मामले विभाग के उप निदेशक परस राम, जिला खेल अधिकारी सुधा बसीन, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, मंडलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल और संदीप यादव, पार्षद हरेंद्र मलिक और सोनिया सूद, माता मनसा देवी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, डीपी सोनी, डीपी सिंगल सहित प्रदेशभर से आये खिलाड़ी, कोच और खेल एवं युवा मामले विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित  थे।

ps://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

*पंजाब नैशनल बैंक ने सीएसआर दायित्व के तहत की कुर्सियां वितरित *

पंचकूला, 15 दिसंबर-

For Detailed

देश के दूसरे सबसे बड़े एवं शहर के अग्रणी बैंक पंजाब नैशनल बैंक द्वारा आज हरियाणा सरकार के अधीनस्थ विभाग जिला बाल कल्याण परिषद, पंचकूला द्वारा संचालित कम्प्यूटर केंद्र के लिए सीएसआर दायित्व के तहत कुर्सियां भेंट की गई।


कुर्सियों को भेंट करने की रस्म अदायगी बैंक के चंडीगढ़ मंडल प्रमुख श्री सुधीर कुमार द्वारा की गई। श्री सुधीर कुमार ने यह कुर्सियां, परिषद के प्रभारी श्री भगत सिंह को सौंपी।


इस दौरान श्री सुधीर कुमार ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि समाजोत्थान में पंजाब नैशनल बैंक अग्रणी भूमिका निभाता रहा है एवं बैंक द्वारा चलाई जा रही सीएसआर योजना का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को मिले, ऐसा प्रयास हमारे कार्यालय स्तर पर किया जाता है। सुधीर कुमार ने बाल कल्याण परिषद में प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों के साथ चर्चा भी की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री भगत सिंह ने बैंक द्वारा प्रदत्त इस भेंट के लिए धन्यवाद प्रकट किया।

ps://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

गांव रामगढ़ में पंजाब नेशनल बैंक के नए बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सेंटर का शुभारंभ  

पंचकूला, 15 दिसंबर-

For Detailed

आम जनता को बैंकिंग सुविधा घर तक पहुँचाने के क्रम में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आज रामगढ़ में एक नए बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सेंटर शुरू कि शुभारंभ  किया गया।  

इस अवसर पर उपस्थित अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बृजेश सिंह ने बताया कि इस सेंटर पर 10 हजार रुपये तक निकासी तथा 25 हजार रुपये तक जमा करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही साथ बचत खाते खोलना , पीएमइसबीवाई, पिऐजेजेविवाई, एपीवाइ खाते में आधार नंबर जोड़ना इत्यादि कार्य करवाया जा सकेगा। इस सेंटर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में  बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच बढ़ाने तथा ग्रामीण जनमानस  को  बैंक से जोड़ना, बैंक की विभिन्न सुविधाएं एवं भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं  का लाभ पहुंचाना है।

इस अवसर पर उपस्थित पीएनबी के मैनेजर ने जनमानस को बेहतरीन ग्राहक सेवा देने हेतु आश्वस्त किया।

ps://propertyliquid.com