Posts

सीईटी 2025

निपुण हरियाणा के अंतर्गत जिला  स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

पंचकूला के एफ एल एन सुपर 16 मॉडल को मिली खूब सराहना
एफ एल एन स्कोर कार्ड में जिले को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दी शुभकामनायें

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 23: जिला स्टीयरिंग कमेटी की बैठक उपायुक्त पंचकूला महावीर कौशिक की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, प्रधानाचार्य डाइट महा सिंह सिंधु, डी सी डब्लू ओ भगत सिंह, सभी खंड शिक्षा अधिकारी जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिंन्द्र कुमार व जिले के सभी खंडों से सुपर 16 अध्यापकों ने भाग लिया ।


जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिंन्द्र कुमार ने पी पी टी के माध्यम से जिले में चल रहे एफ एल एन कार्यों को कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जिसमें जिला पंचकूला द्वारा के एफ एल एन सुपर 16 मॉडल की उपायुक्त द्वारा खूब सराहना की गयी ।खंड शिक्षा अधिकारी की अनुशंसा पर प्रत्येक खंड से एफ एल एन में बेहतरीन कार्य कर रहे 4-4 अध्यापकों को इस बैठक में अपनी बेस्ट प्रैक्टिस साँझा करने के लिए आमंत्रित किया गया।
उपायुक्त ने सभी अध्यापकों से एक एक करके उनकी बेस्ट प्रैक्टिस जानी।


अगली बैठक में बेहतरीन कार्य कर रहे अन्य सुपर 16 को आमंत्रित किया जाएगा ।


जिला स्कोर कार्ड में जिला पंचकूला को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सभी सदस्यों ने शुभकामनायें दी ।इसके अतिरिक्त जिले के अन्य पहल जैसे एफ एल एन में दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रदान की गयी निशुल्क टी एल एम्स, प्राथमिक अध्यापकों को टेब्स वितरण, अध्यापक प्रशिक्षण, रीमिडिअल शिक्षण पर भी विस्तार से चर्चा हुई ।


जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक जिला, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक व प्रधानाचार्य डाइट ने जिला पंचकूला में इसी लग्न से पंचकूला को शीर्ष पर रखने हेतु सभी उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी व सुपर 16 को अभिप्रेरित किया ।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

सुशासन सप्ताह के तहत पंचकूला लघु सचिवालय में ‘प्रशासन गांव की ओर’ विषय पर जिला के अधिकारियों की एक कार्यशाला का किया आयोजन

-पूर्व आईएएस श्री राजीव शर्मा ने कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

-पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता

-सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए लागू किए गए विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं का लाभ समय पर पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें अधिकारी-राजीव शर्मा

For Detailed

पंचकूला, 23 दिसंबर- 19 से 25 दिसंबर तक मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह के तहत आज पंचकूला सेक्टर 1 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में ‘प्रशासन गांव की ओर’ विषय पर जिला के अधिकारियों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।


पूर्व आईएएस श्री राजीव शर्मा ने कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यशाला का उद्देश्य पहले के हरियाणा और अब के हरियाणा में आए बदलाव और 2047 में भारत देश कैसा हो, इस पर विस्तृत चर्चा करना था।


इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री राजीव शर्मा ने कहा कि सुशासन एक निरंतर प्रक्रिया है जिसका मुख्य उद्देश्य किसी भी इकाई द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ एक सरल, समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से  लाभार्थी तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालो में  टैक्नोलाॅजी के प्रयोग से सरकारी सेवाएं प्रदान करने में पारदर्शिता आई है। उन्होंने अधिकारियों से आहवान किया कि वे  सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए लागू किए गए विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। यह अधिकारियों व कर्मचारियों का दायित्व है कि वे ईमानदारी और सेवाभाव से कार्य करें और सरकारी योजनाओं को उसी भाव से लागू करने का प्रयास करें जिस भाव से वह बनाई गई हैं।


उन्होंने कहा कि सुशासन की दृष्टि से अधिकारियों व कर्मचारियों का एक अहम योगदान है। जहां सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए नई-नई योजनाएं बनाई जाती हैं वहीं अधिकारियों का दायित्व उन्हें पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से धरातल पर लागू करना है ताकि लोगों के जीवन में एक गुणात्मक सुधार लाया जा सके। उन्होंने कहा कि योजनाओं को बनाने और उन्हें लागू करने में हितधारकों को शामिल करना एक अच्छे प्रशासन की निशानी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि पहले लोगों को विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालयों में आना पड़ता था परंतु अब आॅनलाईन माध्यम से घर बैठे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा गया है जिससे लाभार्थी विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ घर बैठे ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के लिए अब लोगों को कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। परिवार पहचान पत्र में महिला या पुरूष की उम्र 60 वर्ष होते ही संबंधित जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से कर्मचारी द्वारा लाभार्थी के घर जाकर कंसेंट फार्म भरवाया जाता है, जिसके बाद लाभार्थी की पेंशन उसके बैंक खाते में आनी शुरू हो जाती है।  
उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा लागू की गई विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ एक तय समय सीमा में उपलब्ध करवाने के लिए सेवा का अधिकार अधिनियम लागू किया गया है। इसके अलावा तय समय सीमा में सेवाओं का लाभ न मिलने पर आॅटो अपील का प्रावधान भी किया गया है।
अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक ने बताया कि पहले योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को अलग-अलग दस्तावेज़ जमा करवाने पड़ते थे परंतु परिवार पहचान पत्र के माध्यम से प्रदेश में सभी परिवारों का डाटा बैंक तैयार किया जा रहा है। इसके उपरांत लाभार्थियों को बार-बार दस्तावेज जमा नहीं करवाने होंगे और विभिन्न विभागों द्वारा डाटा बैंक में उपलब्ध जानकारी के अनुसार लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्ता, डीडीपीओ राजन सिंगला, डीआईओ सतपाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

अतिरिक्त उपायुक्त ने जिले के ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण युवाओं को जागरूकता कैंप लगाकर स्वरोजगार के लिये तैयार करने के दिये निर्देश

-अतिरिक्त उपायुक्त ने विभिन्न बैंकों के माध्यम से ग्रामीणों को लोन दिलवाकर स्वरोजगार के लिये तैयार करने के दिये निर्देश

-*ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान 18 से 45 वर्ष तक के 5336 लड़के-लड़कियों को 58 विभिन्न कौशल विकासों का दें चुका प्रशिक्षण *

For Detailed

पंचकूला, 22 दिसंबर-        अतिरिक्त उपायुक्त श्री मनिता मलिक की अध्यक्षता में आज एडीसी कार्यालय में जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक हुई। अतिरक्त उपायुक्त ने आरसेटी सलाहकार समिति के अधिकारियों को हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन (एचआरएलएम) के साथ जुड़कर जिले के ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देकर और विभिन्न बैंकों के माध्यम से लोन दिलवाकर स्वरोजगार के लिये तैयार करने के निर्देश दिये।


बैठक में नाबार्ड, जिला रोजगार विभाग, जिला ओद्योगिक विभाग, डीपीएम और पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों के साथ जिले के लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिये बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाने पर चर्चा की गई।


ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक अशोक कुमार ने बताया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा हैं और जिला पंचकूला में वर्ष 2013 से 2022 तक 5336 ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण दिया है। उन्होंने बताया कि यह संस्थान 18 से 45 वर्ष तक के लड़के-लड़कियों को होम मेड अगरबत्ती, काॅस्ट्यूम ज्वैलरी, बांस से बने कैन की कुर्सीया व झूले, जूट के बैग, खिलौने व अन्य 58 विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण ग्रामीणों को दिया जा रहा है।


अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला के ग्रामीण आंचल में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जाये ताकि ग्रामण आंचल व अन्य लोगों को इन कौशल प्रशिक्षणों के बारे में जानकारी मिले और ज्यादा से ज्यादा लोग इनसे जुड़ सके। युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ साथ उनको बैंको से ऋण दिलवाकर स्वरोजगार स्थापित करने में सहायता की जाये।
इस अवसर पर एलडीएम बृजेश सिंह, एजीएम नाबार्ड दीपक जाखड, ओद्योगिक एक्सटेंशन अधिकारी रोहित टिंडल, एनआरएलएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राहुल यादव, चीफ मेनेजर पीएनबी निरंजन बामल, प्रोजैक्ट काॅर्डिनेटर सोनिया कुमारी व पीएनबी के सीनियर मैनेजर गौतम मेहता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रो में स्थित रेस्टोरेंट, ढाबा व   दुकानों का किया औचक निरीक्षण

-आईटीआई अपने विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिये करें जागरूक-अतिरिक्त उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 22 दिसंबर- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मलिक ने आज अपने कार्यालय में जिला के विभिन्न ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों व औद्योगिक प्रतिनिधियों के साथ अप्रेंटिक्स एक्ट के तहत आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।


 अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सभी आईटीआई अपने विद्यार्थियों को विभिन्न प्राईवेट कंपनियों में दौरा करवायें, जिससे उनको कंपनियों द्वारा आधुनिक मशीनों से किये जा रहे कार्य एवं मशीनों की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त हो।  
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में सरकारी क्षेत्र के साथ साथ  निजी क्षेत्र में भी रोजगार की आपार संभावनायें है। आज बड़ी बड़ी मल्टी नेशनल कंपनियों में कार्य करके युवा लाखों रुपये सैलरी लें रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर बडे उद्योगपति ने छोटी इकाई से शुरूआत की है और उसके लिये भी पहले किसी फैक्टरी में काम करके अनुभव प्राप्त किया है और धीरे धीरे मेहनत और लग्न से बड़े बने है।
श्रीमती मलिक ने बताया कि विद्यार्थियों को स्वरोजगार करने व उनको बैंकों के माध्यम से ऋण दिलवाकर काम करने के लिये भी जागरूक करें ताकि विद्यार्थी सरकारी नौकरी पर निर्भर ना होकर अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद स्वरोजगार शुरू कर अपने पैरो ंपर खड़े हो सके।
इस अवसर पर हरियाणा चेंबर आॅफ काॅमर्स के प्रधान रजनीश गर्ग, एसएमएमई के एक्शटेंशन आॅफिसर रोहित कुमार, आईटीआई सेक्टर-14 के सुमन कुमारी, जूनियर अप्रेंटिस इन्सटैक्टर राजबाला, रायपुररानी आईटीआई से अजित सिंह, अप्रेंटिस इन्सटैक्टर सुमन एवं मुकेश सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रो में स्थित रेस्टोरेंट, ढाबा व   दुकानों का किया औचक निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला 22 दिसंबर- आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला के द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों आदि का औचक निरीक्षण किया।


जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण के लिये भेजे गए। उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ/मिठाई ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  

इन दुकानों से लिए सैंपल


उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा टाटा स्टार बुक्स प्राईवेट लिमिटेड सेक्टर-5 से टोन्नड मिल्क, अपैक्स रेटरो बार स्वागत, सेक्टर-5 से एमडीएम देसी मिर्च, एनएलजी फूड हाउस सेक्टर-5 से मस्टर्ड आॅयल, नीलगिरी हाॅस्पिटिलिटी सेक्टर-5 से स्वीटस चिल्ली साॅस व एमडीएच चना मसाला और वेदा सेक्टर-5 से मिल्क व मयोनिज के सैंपल लिए गए।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्राईवेट प्ले स्कूलों के लिये जारी की गई हिदायतें

सभी प्राईवेट प्ले स्कूलों को एनसीपीसीआर की हिदायतों की अनुपालना में करवाना होगा पंजीकरण

10 जनवरी 2023 तक करवा सकते है पंजीकरण-जिला कार्यक्रम अधिकारी

For Detailed

पंचकूला, 22 दिसंबर-   हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में प्राईवेट प्ले स्कूलों को नेशनल कमीशन फाॅर प्रोटेक्शन आॅफ चाइल्ड राईटस (एनसीपीसीआर) की हिदायतों की अनुपालना में पंजीकरण करवाने के निर्देश दिये गये हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर ने बताया कि ऐसे प्ले स्कूल जिन्होंने अब तक (एनसीपीसीआर) की हिदायतों के अनुसार पंजीकरण नहीं करवाया है उन्हें 10 जनवरी 2023 तक पंजीकरण  करवाने के लिये कहा गया है।  उन्होंने कहा की जिला पंचकूला में जितने भी प्राईवेट प्ले स्कूल चलाये जा रहे है, वो एनसीपीसीआर की हिदायतों के अनुसार ही होने चाहिये।


उन्होंने बताया कि पंजीकरण के  लिये प्ले स्कूल अपना प्रस्ताव संबंधित ब्लाॅक के महिला वं बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते है। प्रस्ताव महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पिंजौर नजदीक वाइट हाउस पिंजौर,  महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मोरनी नजदीक पीएनबी बैंक मोरनी हिल्स, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी रायपुररानी पुराना किला रायपुररानी व महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बरवाला अंबाला रोड बरवाला में जमा करवाये जा सकते है।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

एपीएस/सीएम डाॅ अमित कुमार अग्रवाल ने 25 दिसंबर को सुशासन दिवस समारोह के आयोजन को लेकर सभी जिला उपायुक्तों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

पंचकूला में आयोजित किया जायेगा राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह

* मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल होंगे समारोह के मुख्यातिथि*

For Detailed

पंचकूला, 22 दिसंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डाॅ अमित कुमार अग्रवाल ने आज चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 25 दिसंबर को सुशासन दिवस और चिरायु हरियाणा योजना के तहत लाभार्थियों के कार्ड वितरण समारोह के आयोजन को लेकर प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।


डाॅ अग्रवाल ने बताया  कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में  मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर श्री मनोहर लाल बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी करेंगे। इस कार्यक्रम को सभी जिलों में लाईव दिखाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस दिन जिला स्तर पर भी सुशासन दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा।


 उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सुशासन दिवस के अवसर पर सभी जिलों में चिरायु हरियाणा योजना के तहत लाभार्थियों को चिरायु कार्ड वितरित करने का निर्णय भी लिया गया है। इसके लिये गांव और वार्ड स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। गांव स्तर पर संबंधित सरपंचों द्वारा और वार्ड स्तर पर पार्षदों द्वारा लाभार्थियों को चिरायु कार्ड वितरित किये जायेंगे। इसके अलावा योजना के तहत नये लाभार्थियों का पंजीकरण भी किया जायेगा।


डाॅ अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुये प्रदेश में चिरायु हरियाणा योजना लागू की, जिसके तहत 1.80 हजार रुपये सालाना या इससे कम आय वाले परिवार सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक के निशुल्क इलाज के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि परिवार के प्रत्येक सदस्य का चिरायु कार्ड बनाया जायेगा, जिसे दिखाकर वह योजना का लाभ उठा सकते है।


 उन्होंने कहा कि योजना के तहत 31 दिसंबर 2022 तक प्रदेश के सभी पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। उन्होंने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिये कि वे इस कार्य में लीड लेते हुये तय समयावधि से पूर्व इस कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि गरीब व जरूरतमंद लोग इस सुविधा का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर पर आधारकार्ड और परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पंजीकरण आसानी से करवाया जा सकता है। पंजीकरण के बाद ही लाभार्थियों को एक ब्लैक एंड व्हाईट स्लीप दी जाती है, जिसे दिखाकर वे सूचीबद्ध अस्पतालों में निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकते है।

-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिये अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

वीडियों कांफ्रेंसिंग के पश्चात उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों को 25 दिसंबर को सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि जिला परिषद पंचकूला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह इस समारोह के नोडल अधिकारी होंगे और नगराधीश पंचकूला श्री गौरव चैहान इस कार्य में उनका सहयोग करेंगे।
उपायुक्त ने जिला में चिरायु हरियाणा योजना के तहत बनाये जा रहे कार्डों की प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि कार्य में तेजी लाते हुये सभी लाभार्थियों का पंजीकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरपंचों, पार्षदों, आशा और आंगनवाॅडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लाभार्थियों को योजना के तहत मिलने वाले लाभ के प्रति जागरूक किया जाये ताकि अधिक से अधिक लोग अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर पर पंहुचकर अपना पंजीकरण करवायें। उन्होंने कहा कि चिरायु हरियाणा राज्य सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना है।
इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, जिला में चिरायु हरियाणा योजना के नोडल अधिकारी डाॅ विकास गुप्ता व अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

जिला स्तरीय पहाड़ा व गिनती प्रतियोगिता का उपायुक्त पंचकूला की अध्यक्षता में हुआ आयोजन*

*उपायुक्त ने स्वयं  अध्यापकों और विद्यार्थियों को मंच पर बुला कर सुने पहाड़े व वर्ग*

*विजेता बच्चों को अपने हाथ से मिठाई भी खिलाई*

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 22: निपुण हरियाणा के अंतर्गत जिला स्तरीय पहाड़ा गिनती प्रतियोगिता का डी सी मॉडल स्कूल सेक्टर 7 में आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त एवं जिला एफ एल एन स्टीयरिंग कमेटी पंचकूला के मिशन डायरेक्टर श्री महावीर कौशिक ने की । 

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पंचकूला संध्या मलिक के मार्गदर्शन में आयोजित की गयी इस प्रतियोगिता में उपायुक्त पंचकूला ने स्वयं भी प्रतिभागी अध्यापकों व विद्यार्थियों से पहाड़े व वर्ग सुने व उनके प्रदर्शन हेतु प्रशंसा की ।

जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिन्द्र कुमार ने बताया कि निदेशालय मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा के दिशानिर्देश अनुसार कक्षा पहली से पाँचवी के विद्यार्थियों व प्राथमिक अध्यापकों हेतु आयोजित यह प्रतियोगिताएं पहले विद्यालय स्तर, क्लस्टर स्तर व खंड स्तर पर आयोजित की गयी । जिला स्तर पर इस प्रतियोगिता में चारों खंडों से कुल 180 विद्यार्थियों व 12 अध्यापकों ने भाग लिया ।

कक्षा पहली में पिंजौर खंड ने प्रथम, दूसरी में रायपुर रानी ने प्रथम, तीसरी में बरवाला ने प्रथम, चौथी में रायपुर रानी ने प्रथम, पाँचवी में विवेक शर्मा खंड मोरनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।अध्यापक वर्ग में मोरनी खंड से रविन्द्र ने प्रथम, रविदत्त ने द्वितीय, सुदेश खंड पिंजौर ने तृतीय पंकज वालिया खंड बरवाला ने चौथा एवं नरेंद्र खंड मोरनी ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर पर होनी वाली प्रतियोगिता में जिला पंचकूला का नेतृत्व करेंगे ।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने विजताओं को पुरुस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये व विजेताओं को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनायें दी ।

जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक और  डाइट प्रधानाचार्य महासिंह सिंधु ने विजेताओं को बधाई दी एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिंन्द्र कुमार व उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएँ दी।

इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया एवं सभी अध्यापकों को अभिप्रेरित किया कि वे विद्यार्थियों को बोलने के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करें ताकि उनकी झिझक समाप्त हो ।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश चौहान, पवन जैन, रितु खोसला, पूनम,प्रधानाचार्य सेक्टर 15 बलजीन्द्र कौर, प्रधानाचार्य सेक्टर 19 निर्मल ढुल, मुख्य अध्यापिका जलौली सुदर्शना, पी आर टी नरेश, अशोक, सुमन मलिक, हिमानी,  बी आर पी दिव्या व अंजली एवं प्रतियोगिता के सभी 20  जजों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई ।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की राज्य स्तरीय परियोजना बाल सलाह परामर्श कल्याण केन्द्रों की स्थापना के अंतर्गत सेमीनार का किया अयोजन

For Detailed

पंचकूला, 20 दिसंबर- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की राज्य स्तरीय परियोजना बाल सलाह परामर्श कल्याण केन्द्रों की स्थापना के अंतर्गत पिंजौर के एच.एम.टी. टाउनशिप स्थित सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल में अध्यनरत किशोरावस्था के विद्यार्थियों के लिए‘ बाल दुरव्यवहार और संरक्षरणः मनोवैज्ञानिक प्रेरक तकनीकों के माध्यम से केस स्टडीज पर चर्चा’ विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया।
इस सेमीनार का आयोजन पंचकूला जिला के 5वें तथा राज्य के 146वें मनोवैज्ञानिक परामर्श केंद्र के स्थापना अवसर पर किया गया था।


इस अवसर पर मण्डलीय बाल कल्याण अधिकारी, रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने मुख्या वक्ता के तौर पर संबोधित करते हुये कहा कि मनोवैज्ञाानिक प्ररेणादायक वातावरण स्थापित करके बाल किशोर मन को समझाते हुये उनकी समस्याओं का समय रहते मनोवैज्ञानिक तरीके से निदान किया जा सकता है।


उन्होंने कहा कि दूसरों को धैर्यपूर्वक सुनना और कही गई बात को सही से समझने से समस्या का समाधान सही ढंग से हो सकता है।  यूं तो बाल सुरक्षा संरक्षण प्ररेणा प्रोत्साहन की नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी हर व्यक्ति विशेष की है फिर भी किशोर युवाओं को खुद को शारीरिक-उचयमानसिक-उचयभावनात्मक स्वास्थ्य प्रदान करके मनोवैज्ञानिक रुप से सशक्त बनाते हुये भविष्य निर्माण कार्य योजनायंे बेहतर तौर-तरीकों से तैयार करनी होगी। उन्होंने कहा कि बच्चों का यौन शोषण छिपी हुई समस्या है। मामला दर्ज करवाने के लिए, उन्हे प्रोत्साहित करना चाहिये।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये स्कूल के प्रिंसीपल पीयूष पूंज ने कहा कि सकारात्मक चर्चा निरंतर संवाद के अवसर बच्चों की विभिन्न समस्याओं की जानकारी एकत्रित करने में सहायक हो सकती है।
कार्यक्रम के दौरान विशेष उपस्थिति जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, कार्यक्रम अधिकारी मंजू चैधरी व कार्डिनेटर शोभा की रही।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के निर्देशानुसार अवैध खनन के विरूद्ध जिला प्रशासन की मुहिम लगातार जारी

-एसडीएम पंचकूला और एसडीएम कालका ने अवैध खनन में संलिप्त दो-दो डंपरों को किया इंपाउंड

-अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की मुहिम रहेगी जारी-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 21 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के निर्देशानुसार जिला में अवैध खनन की गतिविधियों पर अंकुश लगाने लिए जिला प्रशासन की मुहिम लगातार जारी है। उपायुक्त ने जहां एसडीएम कालका और पंचकूला  को अपने अपने संबंधित क्षेत्रों में समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये है वहीं वे स्वयं भी लगातार माईनिंगस स्थलों का दौरा कर रहे हैं।


उपायुक्त ने कहा कि उन्होंने एसडीएम पंचकूला, कालका के साथ साथ जिला माईनिंग अधिकारी को भी स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि जिला में कहीं भी अवैध खनन नहीं होना चाहिये। इसके अलावा जिला में जिन किसानों की जमीन पर अवैध खनन गतिविधियां की जा रही हैं, उनकी पैमाइश करने के निर्देश भी दिये गए हैं ताकि ऐसे मामलो में संलिप्त पाए जाने वालों का जुर्माना लगाया जा सके। उन्होंने जमीदारों और किसानों से आहवान किया है कि वे अपनी जमीन पर इस प्रकार की गतिविधियां न होने दें अन्यथा खनन विभाग द्वारा उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।

एसडीएम पंचकूला और एसडीएम कालका ने दो-दो डंपरों को इंपाउंड किया
अवैध खनन के खिलाफ मुहिम को आगे बढाते हुए एसडीएम कालका और पंचकूला ने पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम के साथ जिला में अलग अलग स्थानों का निरीक्षण किया और मौके से अवैध माईनिंग में संलिप्त कुल 4 डंपरों को इम्पाउंड किया। एसडीएम कालका श्रीमती रूचि सिंह बेदी ने उपमंडल कालका में अवैध खनन की रोकथाम के लिये खनन अधिकारी श्री ओमदत्त शर्मा व फिल्ड स्टाफ के साथ गांव करनपुर और बाढ़गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर गांव करनपुर से डंपर को अवैध खनन में संलिप्त पाये जाने पर पकडा गया। डंपर चालक द्वारा बताया गया कि वह यहां से अवैध खनन करके खनिज मैसर्ज महादेव स्टोन क्रैशर पर ले जाया जा रहा था। इसके उपरांत गांव बाढ़गोदाम में भी मैसेर्ज महाकाली स्टोन क्रेशर का भी निरीक्षण किया गया, जहां स्टोन क्रैशर चलता पाया गया लेकिन मौके पर खनिज की खरीद व बिक्री तथा लाईसेंस से संबंधित दस्तावेज पेश करने वाला कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। मौके पर डंपर खनिज से भरा पाया गया, जिसका चालक कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। दोनों वाहनों को थाना कालका में लेजाकर इंपाउंड किया गया है।
इसी प्रकार एसडीएम पंचकूला श्रीमती ममता शर्मा ने जिला खनन अधिकारी श्री ओमदत्त शर्मा तथा फिल्ड स्टाफ के साथ गांव रामगढ़ में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर गांव रामगढ़ चैक पर दो डंपरों में ई रवाना में लिखी गई मात्रा से अधिक गटका भरा पाया गया।  इसके उपरांत दोनों वाहनों को थाना चंडीमंदिर में इंपाउंड किया गया है।

इससे पहले यहां-यहां की गई थी कार्रवाही
इससे पूर्व उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त रूख अपनाते हुए 11 दिसंबर को पुलिस व खनन विभाग की टीम के साथ रायपुरानी में पड़ने वाले विभिन्न खनन स्थलों पर छापेमारी की थी। उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान रायपुररानी स्थित खनन स्थल पर मिट्टी से भरे ट्रक की जाँच की थी और ट्रक चालक द्वारा आवयश्क कागजात न दिखा पाने पर ट्रैक को जब्त कर मौली स्थित पुलिस चैंकी में खड़ा करने के निर्देश दिये थे। उपायुक्त ने रायपुर रानी में अन्य आबंटित खनन स्थलों का भी दौरा कर जांच की थी कि सभी स्थलों पर निर्धारित गहराई तक  ही माइनिंग की जा रही है या नहीं।
एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, एसीपी कालका व जिला खनन अधिकारी ने 10 दिसंबर गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुये देर रात गांव पपलोहा नदी में अवैध खनन में संलिप्त एक डंपर और 5 निजी वाहनों को जब्त करने में सफलता हासिल की थी।
एक अन्य मामले में श्यामटू खनन ब्लाॅक-1 में खनन की शर्तों की अवहेलना करने पर मैसर्ज सटारैक्स मिनरल्ज़ पर 8 लाख 41 हजार 600 रूपए का जुर्माना लगाया गया था। गांव श्यामटू के लोगों द्वारा उपमण्डल स्तरीय सतर्कता समिति को शिकायत दी गई थी कि श्यामटू खनन ब्लाॅक-1 में शर्तों के विरूद्ध खनन गतिविधियां की जा रहीं है। शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुए हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला, उपण्डल अधिकारी, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके का निरीक्षण करने के निर्देश दिये गए थे। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कंपनी द्वारा खनन शर्तों के विरूद्ध  तय सीमा से अधिक गहराई तक खुदाई व खनिज का उठान किया गया।

s://propertyliquid.com