Posts

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने अवैध अतिक्रमण को रोकने और अनाधिकृत कालोनियों के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक करी अध्यक्षता

– अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान आपस में तालमेल बना कर रखें  अधिकारी- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 30 जनवरी-     उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में अवैध अतिक्रमण को रोकने और अनाधिकृत कालोनियों के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की तथा संबंधित  अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिये।
     इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी तथा एसीपी राज कुमार भी उपस्थित थे।
     उपायुकत ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान आपस में तालमेल बना कर रखें तथा पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र के अधीन अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध तोड़फोड़ की कार्यवाही की पूर्व सूचना डियूटी मैजिस्ट्रेट को दें। उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ की कार्यवाही के दौरान प्रयाप्त मात्रा में पुलिस बल तथा अन्य टीम को साथ लेकर जाएं ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटा जा सके।
     इस अवसर पर जिला नगर योजनाकार जयदीप ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि अभी तक कुल 20 कालोनियों को नियमित करने के आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 6 काॅलोनियां ड्रोन सर्वे के तहत नहीं आती। शेष 14 काॅलोनियों में से केवल एक काॅलोनी विभाग के सभी मानदंड पूरे करती है तथा तीन काॅलोनियों में कुछ कमियां हैं।  
     इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, नायब तहसीलदार हरदेव, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता विकास राणा तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी जन समस्यायें और अधिकतम समस्याओं का मौके पर ही किया निवारण

-ओल्ड पंचकूला मार्केंट एसोसिएशन को दुकानदारों की समस्या का समाधान करने का दिया आश्वासन
-काॅमन सर्विस सेंटरों में विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिये निर्धारित फीस से अधिक वसूली करने की शिकायत पर तीन सदस्यीय कमेटी बनाने के दिये निर्देश
– गांव कोट में बिजली की खुली तारों को कल तक हटाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश
-एक फरवरी बुधवार को सेक्टर-19 में नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का विधिवत उद्घाटन कर जनता को करेंगे समर्पित

For Detailed

पंचकूला, 30 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-6 स्थित हुड्डा फील्ड हाॅस्टल में जनता दरबार के माध्यम से जन समस्यायें सुनी और अधिकतम समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया। उन्होंने सभी समस्याओं को बड़े धैर्यपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को फोन के माध्यम से समस्याओं के त्वरीत निराकरण के निर्देश दिये।
ओल्ड पंचकूला मार्केंट एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने श्री गुप्ता से मुलाकात की और बताया कि वे पिछले 50 सालों से ओल्ड पंचकूला में दुकानदारी कर रोजी रोटी कमा रहे है परंतु अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा एनएच-22 पर सड़कों को चैड़ा करने व चैक बनाने के लिये दुकानों को उठाने के लिये निशानदेही कर दी गई है। उन्होनंे श्री गुप्ता से अनुरोध किया कि जब तक उन्हें कोई वैकल्पिक स्थान उपलब्ध ना करवा दिया जाये तब तक उनकी दुकानों को ना उठाया जाये। दुकानदारों की समस्या पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुये श्री गुप्ता ने ओल्ड पंचकूला मार्केंट एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में हर संभव प्रयास करेंगे।
काॅमन सर्विस सेंटरों में विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिये निर्धारित फीस से अधिक वसूली करने की शिकायत पर श्री गुप्ता ने उपायुक्त श्री महावीर कौशिक से फोन के माध्यम से बातचीत की और उन्हें तीन सदस्यीय कमेटी बनाने के लिये कहा। यह कमेटी जिला में स्थित काॅमन सर्विस सेंटरों का औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेंगी कि वहां लोगों से सरकार द्वारा तय शुल्क ही लिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी काॅमन सर्विस सेंटर निर्धारित फीस से अधिक राशि वसूलता है तो तुरंत उसका लाईसेंस रद्द किया जाये।
गांव रामगढ़ में दो भाईयों के आपसी विवाद में पुलिस द्वारा मारपीट करने की शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुये श्री गुप्ता ने पुलिस आयुक्त श्री संदीप खिरवार को फोन पर मामले की जांच करने और दोषी के विरूद्ध कार्रवाही करने के निर्देश दिये।
गांव रामगढ़ के ही एक अन्य मामलें में नंबरदार गुरमीत सिंह ने श्री गुप्ता को शिकायत दी कि कई जगह पेड़ों पर बिजली की खुली तारे लटक रही है, जिससे किसी भी समय हादसा हो सकता हैं। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भी अभी तक तारे नहीं हटाई गई। इस पर श्री गुप्ता ने बिजली विभाग के संबंधित एसडीओ को फोन पर कल सायं तक बिजली की तारों को हटवा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्थानीय पार्षदों द्वारा क्षेत्र से संबंधित लोगों की जो भी समस्यायें उन्हें बताई जाये, अधिकारी उस पर अमल करें और उनका समाधान करें।
गांव कोट निवासी मोहन लाल धीमान ने विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत दी कि उनके प्लाॅट में बिजली विभाग द्वारा ट्रांस्फार्मर लगाया हुआ है, जिस कारण वे वहां कोई भी निर्माण कार्य शुरू नहीं कर पा रहे है और उन्हें बिजली विभाग द्वारा इस ट्रांसफोर्मर को हटाने के लिये पैसे जमा करवाने के लिये कहा जा रहा हैं। श्री गुप्ता ने इस पर बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह से फोन पर बातचीत की और उन्हें बताया कि यह केवल पंचकूला की नहीं बल्कि पूरे राज्य की समस्या है और इसका स्थाई समाधान किया जाना चाहिये ताकि आम नागरिक परेशान ना हो। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा कई स्थानों पर लोगों की निजी भूमि में बिजली के खंभे व ट्रांसफोर्मर लगाये हुये हैं, जिसकी वजह से लोगों को अपनी ही जमीन पर निर्माण कार्य करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जनता दरबार के दौरान बवानी खेड़ा के विधायक विशंभर वाल्मीकी के नेतृत्व में ’’डाॅ बीआर अंबेडकर एक मिशन’’ के पदाधिकारियों ने श्री गुप्ता से पंचकूला में राज्य स्तरीय डाॅ बीआर अंबेडकर शोध व शिक्षण संस्थान स्थापित करने के लिये भूमि उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया। मिशन के पदाधिकारियों ने बताया कि यह शोध संस्थान हरियाणा में अपनी तरह का पहला ऐसा संस्थान होगा जहां विद्यार्थी अपने कौशल विकास के साथ साथ बाबा भीम राव अंबेडकर सहित अन्य महापुरूषों पर शोध कर सकेंगे। इस पर श्री गुप्ता ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को स्वीकृति के लिये भेजा जायेंगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि वे एक फरवरी बुधवार को सेक्टर-19 में नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का विधिवत उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे। उन्होनंे कहा कि यह रेलवे ओवर ब्रिज पंचकूलावासियों विशेषकर सेक्टर-19 के लोगों की एक चिरलंबित मांग थी। इस ओवर ब्रिज के बनने से सेक्टर-19 के निवासियों के लिये आवागमन और सुगम होगा।
इस अवसर पर पार्षद सुरेश वर्मा, नरेंद्र लुबाना, जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य बीबी सिंगल, माता मनसा देवी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 को सोंदर्य कर्ण प्रतियोगिता में मिला जिले में प्रथम स्थान

For Detailed

पंचकूला जनवरी 28: राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 को सोंदर्य कर्ण प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त आने पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया I


पुरस्कार विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव अग्रवाल व उप प्रधानाचार्य श्री मति नीलम शर्मा ने प्राप्त किया l


श्री संजीव अग्रवाल ने बताया कि सोंदर्य कर्ण प्रतियोगिता में सर्व प्रथम खंड स्तर पर सभी विद्यालयों में विभाग द्वारा गठित टीम के सदस्यों द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें विद्यालयों में न केवल प्रांगण में सफाई व्यवस्था देखी गई अपितु गमलो की स्थिति, शौचालय में सफाई, मध्यान्ह भोजन व्यवस्था, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय आदि का विस्तार से अध्ययन किया गया l तत्पश्चात खंड स्तर पर विद्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ l उसके बाद जिला पंचकुला के चारों खण्डों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों का पुनः निरीक्षण किया गया l तत्पश्चात इस प्रतियोगिता में विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने अपने स्टाफ सदस्यों को बधाई दी और सहयोग के लिए धन्यवाद भी किया l उन्होंने कहा कि यह स्थान स्टाफ के सभी सदस्यों के सहयोग के कारण ही प्राप्त हुआ है l

s://propertyliquid.com

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव करेंगे जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता -उपायुक्त

30 जनवरी के स्थान पर अब 8 फरवरी को होगी बैठक

-अधिकतम शिकायतों का मौके पर ही किया जाएगा निपटारा -उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 28 जनवरी- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव की अध्यक्षता में 30 जनवरी 2023 को होने वाली जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक अब 8 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित की जाएगी।
इस संबंध में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि समिति के गैर सरकारी सदस्यों के साथ साथ जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करने के साथ साथ उनके समयबद्ध निपटान के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये जाएँगे। उन्होंने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति का अपना एक महत्व होता है क्योंकि कई बार महत्वपूर्ण सुझाव इस बैठक के माध्यम से प्राप्त होते है, जिनके माध्यम से लोकहित कार्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करने में सहायता मिलती है।

s://propertyliquid.com

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा किए गए कार्यों  की समीक्षा और आगामी कार्यों की सार्थक रणनीति को लेकर आयोजित की गई बैठक

For Detailed

पंचकूला, 25 जनवरी- हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा किए गए कार्यों  की समीक्षा और आगामी कार्यों की सार्थक रणनीति को लेकर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के प्रत्येक जिले में गौवन योजना के तहत प्राकृतिक गौवनों की स्थापना करवाना है ताकि कोई भी गौवंश सड़कों पर न रहे और गौ सेवा आयोग के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओ को और अधिक गति दी जा सके।
वर्तमान में हरियाणा में 632 गौशालाएं आयोग से पंजीकृत है जिनमे लगभग 5 लाख गौवंश का लालन पालन हो रहा है और इस बार आयोग द्वारा सरल पोर्टल के माध्यम से गौशालाओं को मिलने वाली अनुदान राशि का वितरण किया जायेगा।
इस अवसर पर हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर सिंह मिर्जापुर तथा हरियाणा गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष तथा सभी सदस्य उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

For Detailed

पंचकूला जनवरी 25: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर में बुधवार को गतिविधियां जारी रहीं। विद्यालय की प्रिंसिपल सुमन चौधरी ने विद्यार्थियों द्वारा किए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जीवन में बेहतर से बेहतर करने का संकल्प लें और शिक्षकों के मार्गदर्शन में उन्होंने जो सीखा है, उस पर संकल्प लेकर चलें। शिविर में शामिल मेधावी बच्चों और सहयोग करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।शिविर में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश कर शिक्षकों का मन मोह लिया। उन्होंने पंजाबी, हिमाचली गीतों पर नृत्य किया और देशभक्ति के विषय पर विचार भी रखे। शिविर के दौरान विद्यार्थियों ने जहां नेताजी सुभाष चंद्र जयंती पर उन्हें याद करते हुए देशभक्ति गीत, कविता सुनाई और उनके बताए हुए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया। शिविर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के साथ-साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस और लोकतंत्र का महत्व बताया। इसके अलावा वोट के महत्व पर रोशनी डालते हुए 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को मतदान का संकल्प दिलाया। बच्चों ने इस दौरान जनजागरण रैली भी कालका में निकाली।वरिष्ठ प्रवक्ता इतिहास और एनसीसी प्रभारी प्रवेश राणा ने भी बच्चों के साथ में अपने जीवन में किए रक्तदान व सामाजिक कार्यों का उल्लेख करते हुए इन रास्तों पर चलने के लिए प्रेरित किया। शिविर में छात्र-छात्राओं अनमोल, तमन्ना, आस्था, हर्ष, गीतांशु, अंजलि बच्चों के उल्लेखनीय काम के लिए प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षकों, सुनील कुमार,  विकास, श्रीमती बबीता, श्रीमती अनिता, राजीव, श्रीमती क्रांति ने भी विचार रखे। एनएसएस की प्रोग्राम अधिकारी माधुरी शर्मा और शिक्षकों ने छात्र छात्राओं द्वारा शिविर के दौरान किए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे जीवन में रचनात्मक रहे और इस गति को बनाए रखें।   जीएसएसएस विद्यार्थियों द्वारा आयोजित इस विशेष शिविर को लेकर प्रोग्राम अधिकारी श्रीमती माधुरी शर्मा ने बच्चों को आने वाले वक्त की चुनौती को लेकर तैयार रहने व भविष्य में लगने वाले शिविर में हिस्सा  लेने की शिक्षा दी।

s://propertyliquid.com

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

For Detailed

पंचकूला जनवरी 25: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में  राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया ।


प्रस्तुत कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र माना जाता है। भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है ।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसीपी ममता सौदा रही। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है। मतदान करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। मतदान करना हमारी जिम्मेदारी होती है। एसीपी ममता सौदा ने कहा कि मतदान करना  आपका धर्म है, लोकतंत्र का यह सबसे बड़ा पर्व है। एसीपी ममता सौदा ने सभी को सड़क सुरक्षा के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की।  एसएचओ विजेंद्र ने भी सभी को ट्रैफिक सिग्नल तथा नियमों का पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चालकों  को हमेशा हेलमेट पहन कर ही घर से निकलना चाहिए। कार चालकों को हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क पर अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना एक तरह से अपने जीवन की रक्षा करना है। हमें इसमें बिल्कुल भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए।


   प्रस्तुत कार्यक्रम में जागरूकता अभियान के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियंका बी.ए. तृतीय वर्ष  रही। द्वितीय स्थान चांदनी बी.ए. तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर नेहा बी.ए. तृतीय वर्ष  रही। सांत्वना पुरस्कार मानसी बी.ए. तृतीय वर्ष को दिया गया।
 उपायुक्त कार्यालय के निर्देश अनुसार महाविद्यालय में वोटर दिवस की थीम पर भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता जिला स्तर पर करवायी गई जिसने बी.ए. तृतीय वर्ष की सेजल ने निबंध लेखन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया बी.ए. द्वितीय वर्ष की दीक्षा और निकिता ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इन तीनों छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक द्वारा नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
 राष्ट्रीय मतदाता दिवस सेलिब्रेशन ऑफ डेज़ कमेटी की प्रभारी प्रोफेसर नीना शर्मा , प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु , डॉ कविता ,डॉक्टर पूनम दहिया और राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर सुनीता चौहान के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में मनाया गया । प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ प्रोफेसर सुशील कुमार , प्रोफेसर वीरेंद्र अटवाल का भी योगदान रहा। बीएलओ विक्रम और आदित्य ने भी कार्यक्रम को सफल बनाया। मंच संचालन प्रोफ़ेसर नीतू ने किया ।
कार्यक्रम के अंत में मतदाता शपथ ली गई कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर तथा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों  में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, डॉ गीतांजलि और प्रोफेसर इना अहूजा रही।

s://propertyliquid.com

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

-राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की दी शुभकामनाएं

-हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं पर किया जा रहा है काम-डाॅ. अरविंद यादव

For Detailed

पंचकुला, 25 जनवरी- हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डॉ अरविंद यादव ने राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर आज पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित रेड बिशप में हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात की तथा उन्हें पर्यटन दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
डॉ अरविंद यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे भी इन ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरों के रखरखाव में अपना योगदान दें।
उन्होंने कहा कि पर्यटन वह क्षेत्र है, जो देश के नागरिकों को एक सूत्र में बांधने का काम करता है। विभिन्न संस्कृति और सभ्यताओं से जुड़े इस भारतवर्ष में ऐसी अनेक ऐतिहासिक राष्ट्रीय धरोहर है, जो न केवल देशवासियों, बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी अपनी और आकर्षित करती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन्हें पर्यटन निगम के चेयरमैन के रूप में एक बड़ा दायित्व उस समय मिला है जब अगले माह 3 फरवरी से 19 फरवरी तक सूरजकुंड में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मेले में विश्व के 40 देश भागीदारी करने जा रहें हैं। इस मेले के जरिये अपने देश व प्रदेश की संस्कृति, उनके खान पान व कला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से भी आग्रह किया कि वे भी इस मेले में पहुँचकर मेले की भव्यता का आनंद लें।
इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रदेश की सभी ऐतिहासिक धरोहरों के उचित रखरखाव तथा सौंदर्यीकरण संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस मौके पर श्रीमती दीपा बी गुहा सीजीएम नाबार्ड, श्रीमती किरण लेखावालिया मुख्य वित्त सलाहकार, श्रीमती माया देवी  जनरल मैनेजर नाबार्ड सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

s://propertyliquid.com

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रो में स्थित रेस्टोरेंट, ढाबा व दुकानों का किया औचक निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला 25 जनवरी- आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला के द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों आदि का औचक निरीक्षण किया।


जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण के लिये भेजे गए। उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ/मिठाई ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  

इन दुकानों से लिए सैंपल
उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा रेस्टोरेंट ब्रांडस आशा लिमिटिड बर्गर किंग सेक्टर-20 से तैयार फ़्रैंच फ्राइज़ और मियोनाॅज, जेएमडी होस्पिटिलिटी  सेक्टर-20 से एमडीएच चाट मसाला, केएफसी रेस्टोरेंट सेक्टर-20 से  फ़्रैंच फ्राइज़ व चिकन पाॅपकोर्न और जेएस इंटरप्राईज सेक्टर-14 से ब्लैक तिल के सैंपल लिए गए।

s://propertyliquid.com

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई मतदाता शपथ

For Detailed

पंचकूला, 25 जनवरी- हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2023 के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 17 स्थित राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई।
उन्होंने शपथ दिलवाई कि -‘‘हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांतरिक पारंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण  निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी  भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’।
  श्री धनपत सिंह ने प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव सुनियोजित तरीके से हुए जिसके लिए सभी स्थानीय प्रशासन बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के सचिव डाॅ. इंन्द्रजीत सिंह तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com