Posts

सीईटी 2025

जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, जिला पंचकूला  में वर्ष 2023-24 में कक्षा 6वीं के लिए प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित

-आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 निर्धारित

For Detailed

पंचकूला, 3 जनवरी-  जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, जिला पंचकूला में वर्ष 2023-24 में कक्षा 6वीं के लिए प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय मौली की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री महावीर कौशिक ने बताया कि अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in अथवा https://cbseitms.nic.in/NVS  पर सीधे ऑनलाइन  फार्म भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा की तिथि 29 अप्रैल, 2023 (शनिवार) निर्धारित की गई है।

प्रवेश हेतु पात्रता के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाला अभ्यर्थी जिला पंचकूला के सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षणिक सत्र  2022-23 में  कक्षा 5वीं में अध्ययनरत् होना अनिवार्य है। केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है जो पंचकूला जिले के निवासी है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2011 से 30 मई 2013 (दोनों दिवस शामिल) के मध्य होना चाहिए। आवेदन हेतु आधार कार्ड आवश्यक है तथा ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी का आधार नंबार प्रमाणिकरण आवश्यक है। इसलिए अभ्यर्थी के आधार कार्ड में पता जिला पंचकूला का अनिवार्य है। यदि यह शर्त पूरी नहीं होती तो अभ्यर्थी के अभिभावक का जिला पंचकूला का वास्तविक स्थाई निवासी प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी को संबंधित स्कूल से सर्टिफिकेट/प्रमाण-पत्र भरकर हैडमास्टर से सत्यापित करवाकर एवं अभ्यर्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर कर अपलोड करना है। उन्होंने बताया कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी अभ्यर्थी दूसरी बार इस परीक्षा में सम्मिलित होने के योग्य नही होगा।

उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाइट https://www.navodaya.gov.in/nvs/।nvs-school/PANCHKULA/en/home/ देख सकते हैं। इसके अलावा श्री दलीप कुमार से मोबाइल नंबर 9816159535 और श्री शिवराज से मोबाइल नंबर 9671883996 पर सम्पर्क कर के जानकारी प्राप्त की जा सकती है।  उन्होंने बताया कि अभिभावकों की सहायता के लिए जनवि मौली, पंचकूला में हेल्पडेस्क बनाया गया है। अभ्यर्थी विद्यालय में आकर फार्म संबंधी समस्या का निदान करवा सकते हैं।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला के सेक्टर 28 सामुदायिक केन्द्र का नामकरण सावित्री बाई फुले के नाम पर किया*

*-सावित्री बाई फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि*

*- सावित्री बाई फुले का जन्म भारत के लिए एक उजाले की किरण थी-ज्ञानचंद गुप्ता*

For Detailed

पंचकूला, 3 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सावित्री बाई फुले के जन्म दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 28 के 17वें सामुदायिक केन्द्र का नामकरण उनके नाम पर किया। इसके उपरांत उन्होंने सावित्री बाई फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।  

श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कुछ तारीखें ऐसी होती हैं जो सदैव इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहती हैं। 3 जनवरी का यह दिन भी ऐसा ही है। आज के दिन 1831 में भारत की पहली महिला शिक्षिका, कवियित्री और समाज सुधारक सावित्री बाई फुले ने जन्म लिया। गुलामी के समय में उनका जन्म लेना भारत के लिए एक उजाले की किरण थी। सावित्री बाई फुले ने महिलाओं के अधिकार और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। उन्हें आधुनिक मराठी काव्य का अग्रदूत भी कहा जाता है। 

उन्होंने बताया कि देश के इतिहास में जो स्थान महात्मा गांधी व कस्तूरबा गांधी का है वही स्थान सावित्री बाई फुले व उनके पति ज्योति फूले दंपत्ति को भी प्राप्त है। उन्होंने बताया कि सावित्री बाई फुले भारत के पहले बालिका विद्यालय की पहली महिला प्रिंसीपल और पहले किसान विद्यालय की संस्थापक थी। उन्होंने अपने पति के साथ मिल कर विभिन्न जातियों की 9 छात्राओं के साथ एक महिला स्कूल की स्थापना की। गुलामी के उस समय में स्कूल की स्थापना करना बहुत ही कठिन कार्य था। इसकी कल्पना शायद आज भी नहीं की जा सकती। 

उन्होंने बताया कि सावित्री बाई फुले की देख-रेख में 17 बालिका विद्यालय शुरू किए गए।  सावित्री बाई फुले ने गुलामी के उस दौर में न केवल स्वयं शिक्षा ग्रहण बल्कि ये विद्यालय खोल कर बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करने का महत्वपूर्ण कार्य किया। सावित्री बाई फुले का जीवन हम सब के लिए प्रेरणादाई है। उन्होंने शताब्दियों से समाज में फैली बुराईयों के खिलाफ आवाज बुलंद की। उन्हें हम नूतन सामाजिक क्रांति की अग्रदूत भी कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। देश में प्लेग की बीमारी बुरी तरह फैल गई थी। सावित्री बाई फुले ने प्लेग के मरीजों की घर-घर जाकर सेवा की और इसी दौरान उन्हें भी प्लेग हो गया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। ऐसी महान् शख्सियत का नाम इतिहास में सदा अमर रहेगा। 

श्री गुप्ता ने पंचकूलावासियों से अपील की कि हम सबको अपने व्यक्तिगत और पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ समाज उत्थान में अपना योगदान करना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया कि पंचकूला के सभी सामुदायिक केन्द्र चाहे वह गांव में हों या शहर में उनके नाम शहीदों व महान् विभूतियों के नाम पर रखा जाए। उन्होंने बताया कि पंचकूला के 17 सामुदायिक केन्द्रों का नामकरण शहीदों के नाम पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि वे भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू, मदन लाल ढींगरा जैसे उन शहीदों को भी नमन करते हैं जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए भरी जवानी में फांसी का फंदा चूम लिया और उन्हीं की शहादत के बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा सभी सामुदायिक केन्द्रों में शहीदों की जीवनी को भी अंकित किया गया है ताकि आने वाली युवा पीढी को शहीदों के बलिदान के बारे में पता लग सके और उन्हें उनकी शहादत से प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए पंचकूला नगर निगम की पूरी टीम बधाई का पात्र है। 

इस अवसर पर नाडा मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मंडल महामंत्री सिद्धार्थ राणा, स्थानीय पार्षद संदीप सोही, हरेन्द्र मलिक, नरेन्द्र लुबाना, सुरेश वर्मा, रितु गोयल, अक्षयदीप चैधरी, सलीम खान, जय कौशिक, सुनीत सिंगला, सतबीर चैधरी, जसबीर गोयत, सेक्टर 28 रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान श्री बलारा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

अनुसूचित जातिया एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा अनुसूचित जातिया एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित  लोगों के कल्याण के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाएँ -उपायुक्त श्री महावीर कौशिक

For Detailed

पंचकूला, 2 जनवरी- अनुसूचित जातिया एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा अनुसूचित जातिया एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित  लोगों के कल्याण के लिये विभिन्न योजनाएँ  चलाई जा रही है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि अत्याचार पीड़ित अनुसूचित जाति के लोगों के अत्याचार केसों की पैरवी के लिये आर्थिक सहायता योजना के अंर्तगत गैर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्ति या महिला के साथ अत्याचार करने पर अनुसूचति जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम एक्ट 1989 के अंतर्गत संबंधित पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज होने पर 85000 रुपये से 8.25 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान है।


उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों को अनुसूचित जाति के लिये उत्कृष्ट कार्य करने हेतू प्रोत्साहन राशि योजना के अंतर्गत जो पंचायतें अनुसूचित जाति के कल्याणर्थ जैसे छुआछूत दूर करने, गलियों का निर्माण करवाने तथा छात्राओं को स्कूल में दाखिला करवाने जैसे उत्कृष्ट कार्य करती है, तो उस पंचायत को 50000 रुपये उत्कृष्ट पंचायत प्रोत्साहन राशि दी जाती है। यह स्कीम छुआछूत खत्म करने के लिये चलाई जा रही है। इस बारे सादे कागज पर पंचायत प्रस्ताव सहित आवेदन पत्र खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी की रिपोर्ट सहित जिला तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करवाने होंगे।


इसी प्रकार कानूनी सहायता के अंतगर्त अनुसूचित जाति/टपरीवास के व्यक्तियों को एक्ट 1955 के तहत दर्ज केसों जैसे भूमिपतियों द्वारा अत्याचार व भूमि बेदखली के मुक्कदमों की पैरवी करने हेतू कानूनी सहायता के रूप में 22000 रुपये की राशि जिला कल्याण अधिकारी द्वारा व इसे अधिक की राशि उपायुक्त द्वारा स्वीकृत की जाती है।


उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति से संबंधित संस्थाओं व समितियों हेतू वित्तीय सहायता देने का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि  अनुसचित जाति तथा पिछड़े वर्ग से संबंधित संस्थान/सोसायटी जो पिछले तीन वर्ष से रजिस्टर्ड हो, को स्कीम के अंतर्गत सामुदायिक भवनों में जो सामाजिक व शैक्षणिक उद्देश्य के लिये प्रयोग किये जाने है, उनके नये भवन निर्माण, भवन को पूर्ण करने, मरम्मत करवाने, टीवी व अन्य उपकरण खरीदने तथा पुस्तकालय में पढ़ने की पुस्तकें और शिक्षा संबंधी सामान खरीदने हेतू 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। भवन के निर्माण को पूर्ण करने/मरम्मत/नवनिर्माण को प्राथमिकता दी जाती है।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित एचएसवीपी फील्ड होस्टल में सुनी लोगों की समस्याएं

– 2 लाख रूपए तक के विकास कार्य अपने स्तर पर करवा सकते हैं सरपंच-ज्ञानचंद गुप्ता

-सभी सीएससी केन्द्रों पर नागरिक सेवाओं की रेट लिस्ट लगाने के दिये निर्देश

-श्री गुप्ता ने बेंगलुरु में हुई 60वीं रोलर हॉकी नैशनल चैंपियनशिप में हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले पंचकूला के 32 मैडल विजेता खिलाड़ियों से की मुलाकात

For Detailed

पंचकूला, 2 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित एचएसवीपी फील्ड होस्टल में जनता दरबार आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी और  अधिकतम का संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत कर मौके पर ही निपटान किया।
जनता दरबार में बरवाला खण्ड के सरपंचों ने गांवों में विकास कार्यों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की। श्री गुप्ता ने बताया कि सरपंच 2 लाख रूपए तक के विकास कार्य अपने स्तर पर करवा सकते हैं। इससे अधिक राशि के विकास कार्य ई-टैंडर प्रणाली के माध्यम से सरपंचों की देख-रेख में करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ई-प्रणाली लागू करने का मुख्य उद्देश्य विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। उन्होंने सरपंचों से आहवान किया कि वे गांवों में होने वाले विकास कार्यों की स्वयं निगरानी करें ताकि विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। श्री गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में गांव के विकास कार्यो के लिए 10 लाख रूपए की राशि दी जाती थी, परंतु मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली वर्तमान प्रदेश सरकार ने इस राशि को बढा कर 25 लाख रुपए किया है।
जनता दरबार में सीएससी केन्द्रों पर रेट लिस्ट प्रदर्शित न होने की शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुए श्री गुप्ता ने सीएससी इंचार्ज रेनु गुप्ता को दूरभाष पर निर्देश दिए कि वे स्वयं कॉमन सर्विस सेंटरों का निरीक्षण करें तथा यह सुनिश्चित करें कि सभी सीएससी केंद्रों पर दी जाने वाली नागरिक सेवाओं की रेट लिस्ट प्रदर्शित की गई हो ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वे भी सीएससी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।
श्री गुप्ता से गांव बेहड़ निवासियों ने मुलाकात की और गांव में डी-प्लान के अंतर्गत चार दिवारी तथा नाले का निर्माण कार्य करवाने के लिए उनका धन्यवाद किया। गांव बेहड़ में ही एक परिवार पर कुछ लोगों द्वारा हमला करने की शिकायत पर श्री गुप्ता ने पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी को दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। गांव डंडारडू निवासी सोमनाथ ने श्री गुप्ता को बताया कि उनके साथ 2.50 लाख रुपए की साइबर ठगी हुई है। इस पर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा श्री गुप्ता के समक्ष वेतन ना मिलने, स्थान्तरण, कौशल रोजगार से संबंधित, अवैध माईनिंग, सड़क निर्माण, गांव नग्गल में शीतला माता मंदिर से शमशान घाट तक सड़क निर्माण तथा डी-प्लान के तहत सामुदायिक केंद्र की मरम्मत करवाने इत्यादि से संबंधित मामलों को रखा गया, जिस पर श्री गुप्ता ने दूरभाष के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इसके पश्चात श्री गुप्ता ने बेंगलुरु में हुई 60वीं रोलर हॉकी नैशनल चैंपियनशिप में विभिन्न वर्ग की प्रतियोगिताओं में हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले पंचकूला के 32 मैडल विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी और कड़ी मेहनत करें ताकि वे आगे आने वाली अन्य प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इस मौके पर खिलाड़ियों के माता-पिता तथा कोच सत्यवान सोनी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमेन अशोक शर्मा सहित काफी संख्या में लोग भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

नव वर्ष के दिन लगभग ढाई लाख श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

नव वर्ष पर माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में दिखा भारी उत्साह- श्री महावीर कौशिक

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए थे सभी आवश्यक प्रबंध

For Detailed

पंचकूला, 1 जनवरी- उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने बताया कि नव वर्ष के दिन 1 जनवरी 2023 को लगभग ढाई लाख श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।

उन्होंने बताया की नव वर्ष पर माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला और सुबह 4:00 बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगनी शरू हो गयी थी।

श्री महावीर कौशिक ने बताया की 1 जनवरी को माता मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के भारी संख्या में पहुंचने की संभावना के दृष्टिगत पहले से ही श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किए गए थे। उन्होंने बताया कि माता के दर्शन में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए । मोजूदा होम गार्ड और भूतपूर्व सैनिक गार्ड के अलावा श्री माता मनसा देवी सेवक दल और दुर्गा शक्ति दल के स्वयं सेवकों के सहयोग से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को एक व्यवस्थित तरीके से कतार में दर्शन करवाये गए।

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं ने बोर्ड द्वारा 500 रूपए और 100 रूपए की दान राशि से माता के दर्शन की सुविधा का भरपूर लाभ उठाया। ऐसे श्रद्धालु जो समय के अभाव में कतार में न लगकर माता के दर्शन के इछुक थे उन्हीने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से दान राशि से माता के दर्शन किये। उन्होंने बताया कि इस सुविधा के तहत श्रद्धालु 500 रूपए की दान राशि से मंडप से माता के दर्शन कर सकते हैं। ऐसे सभी श्रद्धालु लिफ्ट के माध्यम से माता के मंदिर तक पहुंचते हैं। इसके अलावा श्रद्धालु 100 रूपए की दान राशि से सत्संग भवन के समीप स्थित गेट नंबर 2 से माता के दर्शन करते हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम नंबर 0172-2920988 भी स्थापित किया गया था।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट में एच०एस०आई०आई०डी०सी० की टीम बनी विजेता

For Detailed

पंचकूला जनवरी 1 : उच्चतर शिक्षा विभाग की और से करवाए जा रहे तीसरे इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में एच०एस०आई०आई०डी०सी० की टीम ने सिंचाई विभाग को हराकर खिताब हासिल किया। मैच में मुख्यातिथि श्री अंशज सिंह आईएएस, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा हरियाणा ने शिरकत की और खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।


टॉस जीतकर एच०एस०आई०आई०डी०सी० की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया। अमन ने 32 गेंदो पर 51 रनों की पारी खेल कर शुरुआत में ही सिंचाई विभाग की टीम के गेंदबाजों में खलबली मचा दी। सिंचाई विभाग की टीम के कप्तान रविश प्रताप ने अमन को 51 रनों पर प्रशांत के हाथों कैच आउट करवा कर रन गति पर ब्रेक लगाई। उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए। एक बार लगा कि एच०एस०आई०आई०डी०सी० की टीम 130 रनो का भी आंकड़ा नहीं छू पाएगी लेकिन छठे नम्बर पर आए संजीत चाहर ने पहले संभल कर खेलते हुए और आखिरी ओवर में 20 रन जड़कर टीम को 163 रनों के स्कोर पर लाकर खड़ा कर दिया। सिंचाई विभाग की टीम की ओर से रविश प्रताप ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
विजेता बनने के इरादे से उतरे सिंचाई विभाग की टीम के खिलाड़ियों ने जल्दी-जल्दी अपने विकेट गंवा दिए। केवल शक्ति 19 (19) और अजय खोखर 41(34) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक अपनी विकेट नहीं संभाल सका। नेगी के 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट और कप्तान योगेश कौशिक के 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट ने एच०एस०आई०आई०डी०सी० की टीम की जीत की मोहर लगा दी और सिंचाई विभाग की टीम 9 विकेट पर केवल 140 रन ही बना पाई। इसके साथ ही एच०एस०आई०आई०डी०सी० की टीम ने तीसरे इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बनने का अपना सपना पूरा किया। अपने जन्मदिन और नववर्ष के इस खुशी के मौके पर विजेता टीम की ट्रॉफी उठाकर कप्तान योगेश कौशिक ने अपने डिपार्टमेंट के नाम को टूर्नामेंट के सुनहरे अक्षरों में लिखवा दिया। इस मैच में संजीत चाहर को उनकी शानदार पारी के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इसके पश्चात डा० कुलदीप बेनीवाल, नोडल अधिकारी ने पूरे टूर्नामेंट की रूप रेखा के बारे में विस्तार से बताया और मुख्यातिथि का स्वागत और आभार प्रकट किया।
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 21 विकेट और 142 रन बनाने के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार के रूप में 5000 रुपए तथा ट्रॉफी सिंचाई विभाग के कप्तान रविश प्रताप को दिया गया।
टूर्नामेंट में तीसरे स्थान के लिए दो टीमों को रखा गया जिनमे हरियाणा सिविल सचिवालय और अर्बन लोकल बॉडी विभाग की टीम रहीं। दोनों टीमों को 7,000-7,000 रुपए, तीसरे स्थान की ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान करके सम्मानित किया गया।
टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर सिंचाई विभाग की टीम रही, टीम को 15,000 रुपए, दूसरे स्थान की ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान करके सम्मानित किया गया।
टूर्नामेंट में प्रथम स्थान पर एच०एस०आई०आई०डी०सी० की टीम रही, टीम को 25,000 रुपए, प्रथम स्थान की ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान करके सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती कामना ने मुख्यातिथि श्री अंशज सिंह आईएएस को स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया।
मुख्यातिथि श्री अंशज सिंह ने पूरे टूर्नामेंट के सफल होने पर बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे टूर्नामेंट, जो कर्मचारियों के स्वस्थ जीवन, मानसिक तनाव को दूर करने, आपसी सहयोग और प्रेम भाव को बढ़ाने के इरादे से करवाते रहने बारे भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने दी पंचकूला जिलावासियों को नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

For Detailed

पंचकूला 31 दिसंबरः उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिलावासियों को नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं दी है और नागरिकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।


नववर्ष की पूर्व संध्या पर अपने शुभकामना सन्देश में उन्होंने कहा कि वे आशा करते है की आने वाला वर्ष प्रत्येक नागरिक के लिए मंगलमय हो और सबके परिवार में और अधिक सुख-समृद्धि लाए। नववर्ष नई ऊर्जा, नया उत्साह और नई उमंग लेकर आता है। नववर्ष नवसंकल्प लेने का अवसर होता है।


उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए ‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ को चरितार्थ करना है। उन्होंने कहा की नव वर्ष में पूरी तत्परता और पारदर्शिता के साथ जनकल्याण से जुड़ी सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने की मुहिम में और अधिक तीव्रता लाएंगे।


सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने में सरकार और प्रशासन पूरी तरह से सजग है । इसलिए ऑनलाइन सेवाओं का विस्तार भी किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन ‘ सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास के सिद्धांत पर चलते हुए प्रत्येक जिलावासी के कल्याण के प्रति संकल्पित होकर कार्य कर रही है। नागरिकों के सहयोग और परिश्रम के बल पर आज जिला में निरन्तर विकास से जुड़ी गतिविधियां चल रही हैं।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

पूर्व गेल निदेशक श्रीमती बंन्तो कटारिया ने महिलाओं को दी नववर्ष 2023 की बधाई

For Detailed

पंचकूला, 31 दिसंबर- प्रदेश बीजेपी कार्यकारिणी की सदस्य पूर्व गेल निदेशक श्रीमती बंन्तो कटारिया ने महिलाओं को वर्ष 2023 की बधाई देते हुए कहा कि हमें राष्ट्र निर्माण के कार्य में एक मजबूत इरादे के साथ और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए फौलाद की तरह कार्य करना है l


नववर्ष की बेला पर नारी सशक्तिकरण का आह्वान करते हुए बंन्तो कटारिया ने कहा कि हमें अपने सपनों को और अपने संकल्पों को नई उड़ान देने के लिए जोखिम लेना होगा l क्योंकि इतिहास गवाह है कि जोखिम लिए बिना संकल्प पूरे नहीं होते और सपनों को उड़ान नहीं मिलती l उन्होंने कहा कि आज समाज के हर क्षेत्र में महिला शक्ति आत्मनिर्भर का परचम लहराते हुए नजर आ रही है l नव संकल्प और स्वालंबन से समाज में नारी का स्वाभिमान बढ़ेगा l
बंन्तो कटारिया ने कहा कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर भी एक महिला थी जिन्होंने सारे संसार को अपनी आवाज के जादू से मोह लिया था l ऐसे ही सुषमा स्वराज, निर्मला सीतारमण विश्व की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में गिनी जाती हैं जिन्होंने भारत को आगे बढ़ाने में पूरी निष्ठा से कार्य किए हैं l

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

पंचकूला की अतिरिक्त उपायुक्त ने सीएससी केंद्रो का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 31: पंचकूला की अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमति वर्षा खनगवाल ने आज जिला पंचकूला के सीएससी केंद्रो का निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएससी संचालकों से सीएससी केंद्रो पर राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र सहित दी जा रही विभिन्न अन्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों से भी बातचीत की और उनका फीडबैक लिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि इन केंद्रों पर कोई तकनीकी समस्या आती है तो उसे जल्द से जल्द दूर किया जाएगा ताकि लोगों को विभिन्न सेवाओं का लाभ समय पर और बिना किसी असुविधा के मिल सके ।
इस अवसर पर सीएससी की ओर से स्टेट मैनेजर रोहित सैन और संजीव कुमार जिला प्रबंधक भी मौजूद रहे।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल पंचकूला में मनाया गया 10वां वार्षिक समारोह ’झलक’

For Detailed

पंचकूला, 30 दिसंबर- स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल पंचकूला में 10वां वार्षिक समारोह ’झलक’ मनाया गया। सभी छात्रों, उनके माता-पिता, शिक्षकों और अन्य सम्मानित आमंत्रितों ने समारोह में भाग लिया।  
कार्यक्रम में हरियाणा के सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. कुलदीप सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।


समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व भगवान गणेश को नमन कर किया गया। सभी आयु वर्ग के छात्रों ने    सांस्कृतिक, शैक्षिक और सामाजिक पहलुओं पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह थी कि प्रत्येक प्रदर्शन एक प्रचलित विषय के आसपास केंद्रित था।
 इस कार्यक्रम को देखकर दर्शक रोमांचित थे, जिसे स्कूल के कर्मचारियों द्वारा बहुत ही पेशेवर और सावधानीपूर्वक तरीके से  आयोजित किया गया था। समारोह के समापन पर मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्रों और सभी योग्य प्रदर्शनों को पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर डॉ. कुलदीप सैनी ने अपने विभिन्न अनुभवों को सांझा किया और छात्रों को सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल की प्रिंसिपल मीनू गोयल ने सभी विशिष्ट अतिथियों और अभिभावकों को धन्यवाद दिया और स्कूल के सभी शिक्षकों, छात्रों और अन्य सहायक कर्मचारियों द्वारा की गई कड़ी मेहनत की सराहना की।

s://propertyliquid.com