Posts

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

12वीं योग्य व्यावसायिक शिक्षा के छात्रों के लिए जिला स्तरीय रोजगार मेले का किया आयोजन

-अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

-250 में से 70 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के अंतिम दौर के लिए किया शॉर्टलिस्ट

For Detailed

पंचकूला, 1 फरवरी-           जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा पंचकूला द्वारा हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में एनएसक्यूएफ कार्यक्रम के तहत गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़ में 12वीं योग्य व्यावसायिक शिक्षा के छात्रों के लिए जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।  
     इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने जॉब फेयर से उनकी अपेक्षाओं को जानने के लिए छात्रों और नियोक्ताओं के साथ बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि डीपीसी कार्यालय ने जॉब फेयर का आयोजन करके संभावित कर्मचारियों और नियोक्ताओं दोनों को सही मंच प्रदान किया है।


     जिला परियोजना समन्वयक कुलभूषण शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा की जा रही रोजगार पहलों को गति देने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने स्कूल स्तर पर एनएसक्यूएफ के तहत विभिन्न योजनाओं के बारे में अतिरिक्त उपायुक्त को अवगत कराया। सौंदर्य और संस्कृति, ऑटोमोबाइल, कृषि, बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा, स्वास्थ्य देखभाल, आईटी/आईटीईएस, शारीरिक शिक्षा और खेल पर्यटन और आतिथ्य में छात्रों के चयन के लिए 12वीं पास लगभग 300 बच्चों और उनके चयन के लिए रिलायंस डिजिटल और रिटेल, मारुति एजेंसी केयरटेकर, लक्मे ब्यूटी सैलून, रामगढ़ फोर्ट, ई-क्लकर्स, शास्त्रांग मार्शल आर्ट अकादमी, पारस और मैक्स अस्पताल, शाइन और स्टैंडर्ड आउटसोर्सिंग एजेंसी सहित 9 विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 15 नियोक्ताओं को आमंत्रित किया गया था।


इसके संबंध में पहले एनएसक्यूएफ कार्यक्रम के तहत छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के लिए टूल किट प्रदान किए गए थे और स्कूलों में पढ़ाए जा रहे कौशल से संबंधित कामकाजी मॉडल प्रदर्शित करने के लिए एक कौशल उत्सव भी आयोजित किया गया था।


मेले में आए बच्चों में से 250 से अधिक 12वीं पास उत्तीर्ण छात्र रोजगार मेला के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से 70 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के अंतिम दौर के लिए नियोक्ताओं द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया।
इस अवसर पर उप निदेशक समग्र शिक्षा श्रीमती इंदु दहिया, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती संजू शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक डॉ. कुलभूषण शर्मा, कोंपोनेंट इंचार्ज अनु शर्मा भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के चैथे दिन खेले गए चार मैच

For Detailed

पंचकूला, 1 फरवरी- ‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के चैथे दिन चार मैच खेले गए।  


सेक्टर 19 स्कूल और सोपिन्स स्कूल की टीमों के बीच प्री क्वाटर फाईनल मैच जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी में खेला गया जिसमें सोपिन्स स्कूल से 10 विकेट से जीत दर्ज की तथा टीम के निखिल कुमार मैन ऑफ द मैच रहे। इसी प्रकार क्वाटर फाईनल मैच पीडीसीए पंचकूला तथा आरजी क्रिकेट अकैडमी के बीच ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 में खेला गया जिसमें पीडीसीए पंचकूला की टीम ने 48 रन से जीत हासिल की और टीम के दीपेन्द्र को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।


तीसरा मैच जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी और चैंपीयन इलेवन के बीच जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी में खेला गया जिसमें चैंपीयन इलेवन ने 10 विकेट से जीत दर्ज की और चैंपीयन इलेवन के आर्यन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। चैथा मैच सनराईजर क्रिकेट अकैडमी और चमन लाल डीएवी क्रिकेट अकैडमी के बीच ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 में खेला गया जिसमें सनराईजर क्रिकेट अकैडमी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 23 रन से मैच जीत लिया और टीम के विमल सिंह को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।


उक्त सभी मैच जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी और ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में खेले गए। मैचों के सफल आयोजन में मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों डीपी सोनी, डीपी सिंघल, युवाराज कौशिक और सौरव विज का विशेष योगदान रहा। 

s://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य 27 फरवरी को सुनेंगे उपभोक्ताओं की समस्याएं

For Detailed

पंचकूला, 1 फरवरी – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य, 27 फरवरी को ऑपरेशन सर्कल, पंचकूला में सी.जी.आर.एफ. टीम के सदस्य शिकायतों की सुनवाई सुबह 11 बजे से 4 बजे तक करेंगे और नई शिकायतें भी दर्ज करेंगे। इससे उपभोक्ताओं को अपने केस की सुनवाई की सुविधा निकटतम स्थान पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा क्षेत्रीय दौरे को छोड़कर कार्यालय आने वाले उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण सीजीआरएफ मुख्यालय पर सुबह 9 बजे से शाम 05 बजे तक होगा।  
इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली विभाग द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य फरवरी माह में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।  
           उन्होंने बताया कि मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।  मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

s://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूलावासियों को नई सौगात देते हुये सेक्टर-19 में चंडीगढ-अंबाला रेलवे लाईन पर नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का किया उद्घाटन

लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से किया गया आरओबी का निर्माण

विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर-19 में सामुदायिक केंद्र को भव्य रूप से विकसित करने की करी घोषणा

आरओबी रामसेतू की तरह सेक्टर-19 को पंचकूला के बाकी सेक्टरों से जोड़ेगा-गुप्ता

पिछले आठ सालों में पंचकूला में लगभग 5 हजार करोड़ रुपये के करवाये गये विकास कार्य-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 1 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूलावासियों को नई सौगात देते हुये सेक्टर-19 पंचकूला में चंडीगढ-अंबाला रेलवे लाईन पर लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस पुल के शुरू होने से जिलावासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल और नगर निगम आयुक्त श्री वीरेंद्र लाठर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में पंहुचने पर पार्षद हरेंद्र मलिक ने श्री ज्ञानचंद गुप्ता का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर श्री गुप्ता ने घोषणा की कि सेक्टर-19 में सामुदायिक केंद्र को भव्य रूप से विकसित किया जायेगा। इसके अलावा सेक्टर-19 में सीवरेज की समस्या के समाधान के लिये नगर निगम द्वारा नई सीवरेज लाईन बिछाई जायेगी।

कार्यक्रम में उपस्थित विशाल जन समूह को संबोधित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि आज पंचकूलावासियों के लिये एक ऐतिहासिक दिन है।  उन्होंने कहा कि सेक्टर-19 में रेलवे फाटक को किस्मत का फाटक कहा जाता था और आवागमन की सुविधा ना होने के कारण सेक्टर-19 पंचकूला के दूसरे सेक्टरों से कटा हुआ था लेकिन यह आरओबी रामसेतू की तरह सेक्टर-19 को पंचकूला के बाकी सेक्टरों से जोड़ने का कार्य करेगा।

श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने इस आरओबी को बनाने की रूपरेखा 2013 में उस समय तैयार की थी जब वे यहां से विधायक भी नहीं थे। उन्होनंे कहा कि उस समय की सरकार ने यहां आरओबी बनाने से यह कहते हुये इन्कार कर दिया था कि केवल 600 मीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आरओबी बना हुआ है और सेक्टर-19 में नया आरओबी बनाना संभव नहीं है। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने उसी दिन संकल्प लिया था कि यदि जनता के आशीर्वाद से वे पंचकूला से विधायक चुने जाते है तो वे इस आरओबी का निर्माण करवायेंगे और उन्होनंे यह वायदा आज पूरा कर किया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम और रेलवे के अधिकारियों को इस आरओबी के निर्माण के लिये बधाई दी। श्री गुप्ता ने कहा कि इसी प्रकार गांव खटौली में डांगरी नदी पर पुल बनाने के लिये गांववासी लंबे समय से मांग करते आ रहे थे परंतु पूर्ववर्ती सरकारों में उन्हें विकास के नाम पर केवल आश्वासन ही मिला। वर्तमान राज्य सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुये लगभग 18 करोड़ रुपये की लागत से इस पुल का निर्माण करवाया गया, जिसका हाल ही में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आॅनलाईन माध्यम से उद्घाटन किया था।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला के लोगों ने उन्हें 2014 व 2019 में लगातार दो बार यहां से विधायक चुनकर विधानसभा भेजा है और उन्होंने भी लोगों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क  और शिक्षा जैसी सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है। उन्होनंे कहा कि अब तक पिछले आठ सालों में पंचकूला में लगभग 5 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाये गये है। आज पंचकूला के साथ साथ जिला के सभी गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। पंचकूला में पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिये लगभग 62 करोड़ रुपये की लागत से पंजाब में भाखडा कैनाल से कंजौली वाॅटर वक्र्स तक 25 किलोमीटर लंबी लाईन बिछाई गई है। इसके अलावा गांवों में लोगों को स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिये 50 नये ट्यूब्वैल लगवाये गये है। पंचकूला में सडकों का जाल बिछाया गया है और पंचकूला से यमुनानगर तक 1 हजार करोड़ रुपये की लागत से फोर लैन राष्ट्रीय राजमार्ग-73 का निर्माण किया गया है जोकि पंचकूला की लाईफ लाईन है।

श्री गुप्ता ने कहा कि सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये आधारभूत संरचना सुदृढ़ की गई है। अस्पताल में सीटी स्कैन, एमआरआई, डायलिसिस और कैथ लैब जैसी सुविधायें उपलब्ध करवाई गई है और गरीबों को निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर परिसर में लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से आयुष एम्स स्थापित किया जा रहा है, जिसमें 250 बैड का अस्पताल भी शामिल है। उन्होंने शहर में पार्कों के रखरखाव के लिये नगर निगम की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि पंचकूला में लगभग 275 पार्क है, जिसका रखरखाव नगर निगम द्वारा पार्क डवैलमैंट सोसायटी के माध्यम से किया जा रहा है ताकि पंचकूला को हरा-भरा और सुंदर रखा जा सके।

इससे पूर्व नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूलावासियों को आरओबी के रूप में एक तोहफा दिया है। इस आरओबी के निर्माण से लोगों को सेक्टर-19 में जाम की समस्या से निजात मिलेगी और आवागमन और सुगम होगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा पंचकूला में 100 से अधिक पार्कों का सौंदर्यकरण किया जा चुका है। इसके अलावा आवश्यकतानुसार नई सड़को का निर्माण और मौजूदा सड़को की मरम्मत करवाई गई है।

स्थानीय पार्षद श्री हरेंद्र मलिक ने आरओबी को जनता को समर्पित करने के लिये श्री ज्ञानचंद गुप्ता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण ऐसे समय में हुआ है जब रेलवे लाईन के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लगने से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि श्री ज्ञानचंद गुप्ता के आशीर्वाद से सेक्टर-19 में अनेक विकास कार्य हुये है। बरसाती पानी को इक्ट्ठा होने से रोकने के लिये रेन हारवेस्टिंग सिस्टम स्थापित किये गये है और नालों की साफ सफाई की गई है। इसके अलावा बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिये नये ट्रांफार्मर लगाये गये है।

इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर, बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश सूद, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, युवराज कौशिक, गौतम राणा और राकेश अग्रवाल, मनसा देवी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, प्रदेश युवा मोर्चा महामंत्री योगेंद्र शर्मा, पार्षद नरेंद्र लुबाना, सोनिया सूद, जय कौशिक, रितु गोयल, सतबीर चैधरी, सुमित सिंगला, सुरेश वर्मा, राजकुमार जैन, सोनू बिडला के अलावा विशाला सेठ, राकेश अग्रवाल, सोमदत शास्त्री, रोहित सैन, डीपी पूनिया, सुरेंद्र सिंगला व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता व भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरा दिन रोमांच से भरा  रहा

– पंचकूला डिस्ट्रिटक्ट क्रिकेट अकैडमी के अनुभव कौशिक ने नाबाद 112 रन की पारी खेलते हुए टीम को दिलाई शानदार जीत

For Detailed

पंचकूला, 31 जनवरी- ‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा दिन रोमांच से भरा रहा। पंचकूला डिस्ट्रिटक्ट क्रिकेट अकैडमी के अनुभव कौशिक ने नाबाद 112 रन की पारी खेलते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई।


निपुण क्रिकेट अकैडमी ढकौली में पंचकूला डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट अकैडमी और लांचिंग पैड क्रिकेट अकैडमी के बीच मैच खेला गया, जिसमें पंचकूला डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट अकैडमी की टीम ने 63 रन से जीत हासिल की। टीम की ओर से अनुभव कौशिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 112 रन की पारी खेली। अनुभव को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया।


दूसरा मुकाबला आरजी क्रिकेट अकैडमी और राजकीय संस्कृति स्कूल सेक्टर 20 पंचकूला की टीम के मध्य जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी में खेला गया जिसमें आरजी क्रिकेट अकैडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 146 रन से जीत दर्ज की। आरजी क्रिकेट अकैडमी के प्रवीन कुमार ठाकुर को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। इसी प्रकार महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट और ताउ देवी लाल क्रिकेट टीम के बीच मैच ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 में खेला गया जिसमें महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट की टीम 55 रन से विजयी रही। महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट के अनमोल शर्मा मैन आॅफ द मैच रहे।


आज का चैथा मैच जेपी क्रिकेट अकैडमी और सोपिन्स स्कूल की टीमों के बीच जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी में खेला गया। इस रोमांचकारी मैच में सोपिन्स स्कूल की टीम ने 24 रनों से शानदार जीत दर्ज की। विजेता टीम के आर्यन भाटिया मैन आॅफ द मैच रहे। टूर्नामेंट का अन्य मुकाबला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्टर 6 पंचकूला और देव समाज स्पोर्टस अकैडमी के बीच ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 में खेला गया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्टर 6 की टीम ने 4 रनों से जीत दर्ज की। बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 4 विकेट चटकाने वाले कुश गर्ग को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया।
आज का अंतिम मुकाबला एसडी क्रिकेट अकैडमी और एससीए विल टू विन अकैडमी की टीमों के बीच निपुण क्रिकेट अकैडमी ढकौली में खेला गया। एसडी क्रिकेट अकैडमी की टीम 28 रनों से विजयी रही। विजेता टीम के जशन ज्योत सूदन मैन आॅफ द मैच रहे।


उक्त सभी मैच निपुण क्रिकेट अकैडमी ढकौली, जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी और ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में खेले गए। मैचों के सफल आयोजन में मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों डीपी सोनी, डीपी सिंघल, युवाराज कौशिक और सौरव विज का विशेष योगदान रहा।

s://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

आजादी के अमृत के महोत्सव के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला, दन्दलावड में योग शिविर का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 31 जनवरी- आजादी के अमृत के महोत्सव के तहत और  ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ के अंतर्गत  आयुष विभाग, पंचकूला द्वारा आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला, दन्दलावड, खण्ड रायपुररानी में योग शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयुष विभाग के योग सहायक साहिल द्वारा लगभग 20 प्रतिभागियों को 13 चक्र सूर्यनमस्कार करवाया गया और योग संबधित जानकारियां भी दी। प्रतिभागियों ने योग से संबधित जानकारी को ध्यान से सुना व उनके द्वारा सरहाना की गई।
आजादी के अमृत के महोत्सव के तहत ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’  11 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक मनाया जा रहा है जिसमें जिला स्कूलों, खण्ड व व्यायामशालों में सूर्यनमस्कार का आयोजन किया जा रहा है। जिला आयुष विभाग, शिक्षा विभाग , खेल विभाग सहित विभिन्न विभाग इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।  आयुष विभाग जिला, पंचकूला द्वारा ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ का आयोजन डा0 दिलीप कुमार मिश्रा जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों का ई-लिंक द्वारा रजिस्ट्रशन भी किया जा रहा है।

s://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतू चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 8 फरवरी 2023 तक बढ़ी

For Detailed

पंचकूला, 31 जनवरी- जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, जिला पंचकूला में वर्ष 2023 -24 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा  के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी  से बढ़ाकर 8 फरवरी 2023 कर दी गई है ।
इस संबध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री महावीर कौशिक ने बताया कि वर्तमान सत्र में कक्षा पांचवी में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी की जनम तिथि 1 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के मध्य होनी चाहिए। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह शीघ्र ही नवोदय विद्यालय की समिति की वेवसाइड www.navodaya.gov.in  अथवा www.cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर  निशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

s://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

डाॅ. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23  के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी तक बढाई- उपायुक्त

योजना के तहत विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्सिज में 8000 रूपए से 12000 रूपए तक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है

For Detailed

पंचकूला, 31 जनवरी-     डाॅ. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 के लिए अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डी.एन.टी. टपरीवास तथा पिछड़ा वर्ग (ब्लाॅक ए व बी) एवं अन्य समुदाय के छात्रों के लिए आॅलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2023 तक बढा दी गई है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि आवेदन करने वाले प्रार्थी की वार्षिक पारिवारिक आय 4 लाख रूपए  से अधिक नहीं होनी चाहिए।


उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं पिछड़ वर्ग व सामान्य वर्ग के छात्र व छात्राओं का शैक्षणिक स्तर उंचा उठाने तथा उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न करने के लिए विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्सिज में 8000 रूपए से 12000 रूपए तक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए तथा उसने अगली कक्षा में प्रवेश लिया हो और उनके परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रूपए से कम हो। ऐसे पात्र विद्यार्थी 10 फरवरी, 2023 तक https://saralharyana.gov.in  पर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


उन्होंने बताया कि पात्रता मानदंड और योजना के अन्य विवरण विभाग की वेबसाईट www.haryanascbc.gov.in पर देखे जा सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए हैल्पलाइन नंबर 0172-2583378 एवं जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय पंचकूला के कमरा नंबर 66, तृतीय तल, नया लघु सचिवालय, सेक्टर 1 में संपर्क किया जा सकता है।

s://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए अनेक रोमांचक मुकाबले

For Detailed

पंचकूला, 30 जनवरी- ‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन अनेक रोमांचक मुकाबले खेले गए।
जेके अकैडमी और जेपी स्पोर्टस अकैडमी के बीच प्री क्वाटरफाईनल मैच, सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 में खेला गया जिसमें जेपी स्पोर्टस अकैडमी की टीम 72 रन से विजयी रही। जेपी स्पोर्टस अकैडमी के विवेक मैन आॅफ द मैच रहे। दूसरा मैच सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 में ही लांचिंग पैड अकैडमी और वाईएमसीए प्रणामी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। लांचिंग पैड क्रिकेट अकैडमी 3 विकेट से मैच जीतने में कामयाब रही। लांचिंग पैड क्रिकेट अकैडमी के अनिकेत सिंह को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया।


इसी प्रकार क्रिकेट बैश अकैडमी और चैंपीयन क्रिकेट इलेवन मौहाली के बीच मैच रवि वर्मा अकैडमी लांडरा खेला गया। चैंपीयन क्रिकेट इलेवन  की टीम 8 विकेट से विजयी रही। चैंपीयन क्रिकेट इलेवन के आर्यन को मैन आॅफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। अगला मैच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल क्रिकेट टीम सेक्टर 19 पंचकूला और सेंचरी क्रिकेट अकैडमी की टीम के बीच निपुण क्रिकेट अकैडमी ढकौली जीरकपुर में खेला गया जिसमें सेक्टर 19 की टीम को विजेता घोषित किया गया। सनराईज क्रिकेट अकैडमी और सीसीएल लांडरा की मध्यम जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी में मैच खेला जाना था जिसमें सनराईज क्रिकेट अकैडमी को वाॅकओवर मिला। नागेश अकैडमी और चमन लाल डीएवी क्रिकेट अकैडमी के बीच मैच जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी में खेला गया जिसमें चमन लाल डीएवी क्रिकेट अकैडमी की टीम ने 22 रन से जीत दर्ज की। टीम के शाश्वतम को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया।


उक्त सभी मैच सतलुज पब्लिक स्कूल, निपुण क्रिकेट अकैडमी ढकौली, जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी और रवि वर्मा क्रिकेट अकैडमी लांडरा में खेले गए। मैचों के सफल आयोजन में मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों डीपी सोनी, डीपी सिंघल, युवाराज कौशिक और सौरव विज का विशेष योगदान रहा।

s://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने अवैध अतिक्रमण को रोकने और अनाधिकृत कालोनियों के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक करी अध्यक्षता

– अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान आपस में तालमेल बना कर रखें  अधिकारी- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 30 जनवरी-     उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में अवैध अतिक्रमण को रोकने और अनाधिकृत कालोनियों के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की तथा संबंधित  अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिये।
     इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी तथा एसीपी राज कुमार भी उपस्थित थे।
     उपायुकत ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान आपस में तालमेल बना कर रखें तथा पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र के अधीन अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध तोड़फोड़ की कार्यवाही की पूर्व सूचना डियूटी मैजिस्ट्रेट को दें। उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ की कार्यवाही के दौरान प्रयाप्त मात्रा में पुलिस बल तथा अन्य टीम को साथ लेकर जाएं ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटा जा सके।
     इस अवसर पर जिला नगर योजनाकार जयदीप ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि अभी तक कुल 20 कालोनियों को नियमित करने के आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 6 काॅलोनियां ड्रोन सर्वे के तहत नहीं आती। शेष 14 काॅलोनियों में से केवल एक काॅलोनी विभाग के सभी मानदंड पूरे करती है तथा तीन काॅलोनियों में कुछ कमियां हैं।  
     इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, नायब तहसीलदार हरदेव, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता विकास राणा तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com